Himachal Pradesh Ki Bhaugolik Sanrachna
हिमाचल प्रदेश का भौगोलिक विभाजन हिमाचल प्रदेश की घाटियाँ
1. हिमाचल प्रदेश में माध्य समुद्रतल से ऊपर ऊँचाई की परास क्या है?
(A) 350-1500 मी
(B) 350-6975 मी
(C) 1500-4500 मी
(D) 450-7000 मी
उत्तर :- (B)
2. हिमाचल प्रदेश देशान्तर पर स्थित है
(A) 79°49☐ से 75°47☐ पूर्व
(B) 75°45☐ से 79°04☐ पूर्व
(C) 80°90☐ से 87°47☐ पूर्व
(D) 33°12☐ से 30°22☐ पूर्व
उत्तर :- (B)
3. हिमाचल प्रदेश के उत्तर में कौन-सा राज्य स्थित है?
(A) जम्मू व कश्मीर
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) उत्तराखण्ड
उत्तर :- (A)
4. कौन-सा राज्य जम्मू-कश्मीर का दक्षिणी पड़ोसी है?
( (A) उत्तराखण्ड
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) पंजाब
(D) हरियाणा
उत्तर – (B)
5. हिमाचल प्रदेश के दक्षिण में यह राज्य स्थित है
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) उत्तराखण्ड
उत्तर :- (B)
6. हिमाचल प्रदेश का कौन-सा जिला सबसे ज्यादा जिलों से सीमा बनाता है
(A) मण्डी
(B) शिमला
(C) कुल्लू
(D) लाहौल-स्पीति
उत्तर :- (A)
7. हिमाचल प्रदेश का कुल्लू जिला किन पाँच जिलों से घिरा है?
(A) लाहौल-स्पीति‚ किन्नौर‚ शिमला‚ मण्डी‚ काँगड़ा
(B) चम्बा‚ काँगड़ा‚ मण्डी‚ किन्नौर‚ ऊना
(C) हमीरपुर‚ किन्नौर‚ शिमला‚ मण्डी‚ काँगड़ा
(D) शिमला‚ ऊना‚ सोलन‚ मण्डी‚ काँगड़ा
उत्तर :- (A)
8. हिमाचल प्रदेश के किस जिले की सीमा पंजाब के रोपड़ जिले से लगती है?
(A) बिलासपुर
(B) चम्बा
(C) काँगड़ा
(D) सिरमौर
उत्तर :- (A)
9. किस जिले की सीमा पंजाब के साथ जुड़ी हुई नहीं है?
(A) काँगड़ा
(B) सोलन
(C) ऊना
(D) सिरमौर
उत्तर :- (D)
10. हिमाचल के पूर्व में कौन-सा सीमावर्ती राष्ट्र है?
(A) नेपाल
(B) पाकिस्तान
(C) तिब्बत (चीन)
(D) अफगानिस्तान
उत्तर – (C)
11. किस जिले की सीमा जम्मू-कश्मीर राज्य को स्पर्श नहीं करती है?
(A) काँगड़ा
(B) चम्बा
(C) लाहौल-स्पीति
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (C)
12. हिमाचल की भू-आकृति के सन्दर्भ में शिवालिक शृंखला उप-हिमालय पर्वतमाला के अन्तर्गत है। शिवालिक से अभिप्राय है
(A) शिव का आवास
(B) शिव का केश-गुच्छ
(C) शिव का राज्य
(D) शिव द्वारा पवित्रीकृत पहाड़ियाँ
उत्तर – (B)
13. बाह्य हिमालय कहलाता है
(A) शिल्ला
(B) रोजना
(C) केहन
(D) चूड़धार
उत्तर – (B)
14. बाह्य हिमालय कहलाता है
(A) निचला हिमालय
(B) शिवालिक
(C) मैनाक
(D) ये सभी
उत्तर :- (D)
15. प्राचीन काल में शिवालिक हिल्स कहलाती थी
(A) हिमालय पर्वत
(B) मैनाक पर्वत
(C) जम्बू पर्वत
(D) विंध्याचल पर्वत
उत्तर :- (B)
16. हमीरपुर एवं ऊना जिले किस पर्वत श्रेणी क्षेत्र में स्थित हैं?
(A) बाह्य हिमालय
(B) आन्तरिक हिमालय
(C) वृहद हिमालय
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (A)
17. ऊना और हमीरपुर जिले की पहाड़ियों को किस नाम से जाना जाता है?
(A) मुड़वाँ पहाड़ियाँ
(B) शिवालिक पहाड़ियाँ
(C) अन्दरूनी हिमालय
(D) अरावली पहाड़ियाँ
उत्तर :- (B)
18. धौलाधर श्रेणी है
(A) काँगड़ा में
(B) चम्बा में
(C) मण्डी में
(D) ये सभी
उत्तर :- (D)
19. मण्डी जिले में धौलाधर पर्वत शृंखला की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है?
(A) देहाई
(B) नागरू
(C) चोहार
(D) सोनार
उत्तर :- (B)
20. अल्पाइन खण्ड हिमाचल प्रदेश की किस सीमा पर स्थि है?
(A) पश्चिमी
(B) पूर्वी
(C) उत्तरी
(D) दक्षिणी
उत्तर :- (B)
21. शिवालिक क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन-सी अन्तिम और पूर्वतम पर्वत शृंखला है?
(A) मैनाक पर्वत
(B) धौलाधर
(C) पीरपंजाल
(D) जास्कर
उत्तर – (D)
22. कौन-सी पर्वत शृंखला लाहौल-स्पीति और किन्नौर को तिब्बत से अलग करती है?
(A) जास्कर पर्वत शृंखला
(B) धौलाधर पर्वत शृंखला
(C) पीरपंजाल पर्वत शृंखला
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – (A)
23. रियो फरग्याल चोटी किस पर्वत शृंखला पर स्थित है?
(A) जास्कर
(B) धौलाधर
(C) चूड़धार
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (A)
24. हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है?
(A) शिल्ला
(B) सोलांग
(C) शिपकी
(D) दियो टिब्बा
उत्तर :- (A)
25. लाहौल की सबसे प्रसिद्ध चोटी है
(A) गेयफांग ला
(B) मूरांग ला
(C) रियो फरग्याल
(D) गन्धमादन
उत्तर – (A)
26. ‘हाथी धार’ किन जिलों की सीमा बनती है?
(A) मण्डी
(B) चम्बा
(C) काँगड़ा
(D) ‘a’ और ‘b
’ उत्तर :- (D)
27. जाख धार किस जिले में स्थित है?
(A) हमीरपुर
(B) ऊना
(C) मण्डी
(D) सोलन
उत्तर – (A)
28. कौन-सी पर्वत शृंखला सिरमौर को शिमला से अलग करती है?
(A) चूड़-चाँदनी
(B) चांसल
(C) हाटू
(D) शाली
उत्तर :- (A)
29. महासू चोटी किस जिले में स्थित है?
(A) सोलन
(B) शिमला
(C) सिरमौर
(D) हमीरपुर
उत्तर :- (B)
30. निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत शृंखला हिमाचल प्रदेश के बाहर स्थित है?
(A) जास्कर
(B) पीरपंजाल
(C) धौलाधर
(D) हिन्दुकुश
उत्तर :- (D)
31. ‘किन्नर कैलाश’ नामक पर्वतीय शिखर हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) काँगड़ा
(B) किन्नौर
(C) लाहौल
(D) चम्बा
उत्तर :- (B)
32. साच पास किस जिले में स्थित है?
(A) लाहौल-स्पीति
(B) चम्बा
(C) काँगड़ा
(D) किन्नौर
उत्तर :- (B)
33. ‘पिन पार्वती दर्रा’ जोड़ता है
(A) कुल्लू और स्पीति
(B) कुल्लू और लाहौल
(C) कुल्लू और किन्नौर
(D) शिमला और किन्नौर
उत्तर – (A)
34. कुगती दर्रा कहाँ पर स्थित है?
(A) चम्बा-पाँगी के बीच
(B) लाहौल-भरमौर के बीच
(C) भरमौर-काँगड़ा के बीच
(D) भरमौर-पाँगी के बीच
उत्तर :- (A)
35. कुंजम दर्रे की ऊँचाई कितनी है?
(A) 4,590 मी
(B) 6,923 मी
(C) 5,231 मी
(D) 7,249 मी
उत्तर – (A)
36. स्पीति को लाहौल से कौन-सा दर्रा अलग करता है?
(A) शिपकीला
(B) कुंजम
(C) रोहतांग
(D) कुगती
उत्तर :- (B)
37. शिपकीला दर्रा कहाँ-से-कहाँ तक जाता है?
(A) शिमला से किन्नौर
(B) चम्बा से भरमौर
(C) किन्नौर से तिब्बत
(D) स्पीति से लद्दाख
उत्तर – (C)
38. रोहतांग पास (दर्रा) की ऊँचाई कितनी है?
(A) 4,980 मी
(B) 3,978 मी
(C) 4,100 मी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर :- (B)
39. निम्नलिखित में से कौन-सा दर्रा हिमाचल प्रदेश के बाहर स्थित है?
(A) खैबर
(B) रोहतांग
(C) बारालाचा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (A)
40. हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा ग्लेशियर (हिमानी) कौन-सा है?
(A) दुद्दीन ग्लेशियर
(B) पार्वतीय ग्लेशियर
(C) बड़ा शिगड़ी ग्लेशियर
(D) मुलकिया ग्लेशियर
उत्तर :- (C)
41.‘लाहौल के मणिमहेश’ किसे कहा जाता है?
(A) तारागिरी ग्लेशियर
(B) गेयफांग ग्लेशियर
(C) चन्द्रनाहन ग्लेशियर
(D) मादल ग्लेशियर
उत्तर :- (B)
42. समुद्रतल से मुक्किला ग्लेशियर की ऊँचाई कितनी है?
(A) 6478 मीटर
(B) 6570 मीटर
(C) 6335 मीटर
(D) 6642 मीटर
उत्तर – (A)
43. बदर घाटी कहाँ पर है?
(A) कुल्लू
(B) काँगड़ा
(C) चम्बा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर :- (C)
44. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर हिमाचल की चम्बा घाटी के अन्तर्गत नहीं आता है?
(A) डलहौजी
(B) चबाड़ी
(C) गगल
(D) खज्जियार
उत्तर :- (C)
45. काँगड़ा और कुल्लू घाटियाँ किस बड़ी नदी द्वारा निर्मित हुई हैं?
(A) सतलुज
(B) व्यास
(C) रावी
(D) चेनाब
उत्तर :- (B)
46. हिमाचल प्रदेश में निम्न में से किसे देवताओं की घाटी कहा जाता है?
(A) काँगड़ा घाटी
(B) महासू घाटी
(C) चम्बा घाटी
(D) कुल्लू घाटी
उत्तर :- (D)
47. हिमाचल प्रदेश की निम्नलिखित में से किस घाटी में अल्पाइन प्रकार के वृक्ष पाए जाते हैं?
(A) बाल्ह घाटी में
(B) स्पीति घाटी में
(C) सांगला घाटी में
(D) चम्बा घाटी में
उत्तर – (B)
48. वृहद् शिगाई और नोहतांग पर्वत किस घाटी के प्रमुख आकर्षण हैं?
(A) लाहौल
(B) कुल्लू
(C) पाँगी
(D) किन्नौर
उत्तर – (A)
49. ‘कामरू’ गाँव किस घाटी में स्थित है?
(A) हांगरांग
(B) मुलगन
(C) सांगला
(D) सोरंग
उत्तर :- (C)
50. पौण्टा घाटी में सिंचाई के लिए ‘गिरि’ के अतिरिक्त अन्य किस नदी से पानी लिया जाता है?
(A) बाटा
(B) यमुना
(C) गोदावरी
(D) चेनाब
उत्तर :- (A)
51. दून और स्प्रून घाटी कौन-से जिले में स्थित हैं?
(A) काँगड़ा
(B) सिरमौर
(C) सोलन
(D) किन्नौर
उत्तर :- C
52. ग्यास पर्वत शिखर किस जगह अवस्थित है?
(A) पाँगी घाटी
(B) किन्नौर घाटी
(C) स्पीति घाटी
(D) कुल्लू घाटी
उत्तर – (A)
53. रूपीन घाटी किस जिले में स्थित है?
(A) कुल्लू
(B) किन्नौर
(C) मण्डी
(D) चम्बा
उत्तर – (B)
54. यूल घाटी किस जिले में स्थित है?
(A) किन्नौर
(B) लाहौल-स्पीति
(C) चम्बा
(D) मण्डी
उत्तर :- (A)
55. मुलगन घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?
(A) किन्नौर
(B) लाहौल-स्पीति
(C) कुल्लू
(D) चम्बा
उत्तर – (A)
56. हांगरांग घाटी किस जिले में स्थित है?
(A) किन्नौर
(B) लाहौल-स्पीति
(C) चम्बा
(D) कुल्लू
उत्तर :- (A)