himachal pradesh ke prsidh vyaktiva 2021
हिमाचल प्रदेश के प्रमुख व्यक्तित्व ऐतिहासिक व्यक्तित्व स्वतन्त्रता सेनानी एवं समाजसेवी राजनीतिज्ञ रक्षा सेवा से सम्बन्धित व्यकितत्व साहित्य एवं कलाकार विविध व्यक्तित्व
1. संसारचन्द किस क्षेत्र का प्रसिद्ध शासक था?
(A) चम्बा
(B) काँगड़ा
(C) जसवान
(D) गुलेर
उत्तर :- (B)
2. हिमाचल प्रदेश के किस राजा ने चित्रकला की विख्यात शैली ‘काँगड़ा शैली’ को विशेष संरक्षण दिया था?
(A) पूर्वचन्द
(B) सर्वाचन्द
(C) संसारचन्द
(D) आनन्दपाल
उत्तर :- (C)
3. पहाड़ी गाँधी बाबा कांशीराम का जन्म स्थान कहाँ है?
(A) काँगड़ा
(B) मण्डी
(C) लाहौल-स्पीति
(D) शिमला
उत्तर :- (A)
4. देहरा गोपीपुर (काँगड़ा) के बाबा कांशीराम को पहाड़ी गाँधी की उपाधि किसने दी?
(A) मोतीलाल नेहरू
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सुभाषचन्द्र बोस
(D) रानी सत्यावती
उत्तर :- (B)
5. बाबा कांशीराम को किस नाम से जाना जाता है?
(A) हिमालय रत्न
(B) पहाड़ी गाँधी
(C) शिवालिक पुत्र
(D) पर्वतीय नेहरू
उत्तर :- (B)
6. बाबा कांशीराम को ‘पहाड़ा दा बुलबुल’ नाम किसने दिया?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) लता मंगेशकर
(C) सरोजिनी नायडू
(D) महात्मा गाँधी
उत्तर :- (C)
7. धामी प्रेम प्रचारिणी सभा का गठन किसने किया था?
(A) अमीरचन्द
(B) भागमल सौठा
(C) अमरनाथ शर्मा
(D) बाबा कांशीराम
उत्तर :- (B)
8. 13 जुलाई‚ 1939 को जुब्बल में हुए पहाड़ी रियासतों के प्रजामण्डलों की अध्यक्षता किसने की?
(A) बाबा कांशीराम
(B) चन्द्रधर शर्मा ‘गुलेरी’
(C) भागमल सौठा
(D) अमरनाथ
उत्तर :- (C)
9. महान् क्रान्तिकारी श्री यशपाल किस जिले से सम्बन्धित हैं?
(A) हमीरपुर
(B) मण्डी
(C) कुल्लू (D) बिलासपुर
उत्तर :- (A)
10. राजकुमारी अमृत कौर का निधन हुआ था
(A) 3 अक्टूबर‚ 1972
(B) 2 अक्टूबर‚ 1965
(C) 2 अक्टूबर‚ 1964
(D) 4 अक्टूबर‚ 1972
उत्तर :- (C)
11. यशवन्त सिंह परमार का जन्म किस गाँव में हुआ था?
(A) बागथान
(B) परमरा
(C) जोथन
(D) लिबाहू
उत्तर :- (A)
12. शिमला जिले के ‘बरथाता गाँव’ का सम्बन्ध किससे है?
(A) रामलाल ठाकुर
(B) शान्ता कुमार
(C) वीरभद्र सिंह
(D) ये सभी
उत्तर :- (A)
13. हिमाचल प्रदेश के वह मुख्यमन्त्री जो कुछ अरसा आन्ध्र प्रदेश के राज्यपाल भी रहे
(A) भण्डारी राम
(B) रामलाल ठाकुर
(C) निर्मल वर्मा
(D) लाल चन्द्र प्रार्थी उत्तर :- (B)
14. प्रेम कुमार धूमल का जन्म स्थान है
(A) धूमलपुर
(B) धूमलगंज
(C) समीरपुर
(D) समीरगंज
उत्तर :- (C)
15. निम्नलिखित में से किसे विक्टोरिया क्रॉस सम्मान दिया गया था?
(A) बख्शी प्रताप
(B) मेजर-जनरल भण्डारी राम
(C) मेजर सोमनाथ शर्मा
(D) विश्वनाथ शर्मा
उत्तर :- (B)
16. सोमनाथ शर्मा ने ब्रिटिश सेना में किस देश में कमीशन प्राप्त किया था?
(A) भारत
(B) म्यांमार
(C) इण्डोनेशिया
(D) ब्रिटेन
उत्तर :- (B)
17. सोमनाथ शर्मा परमवीर चक्र प्राप्त करने वाले हिमाचल प्रदेश के ……. व्यक्ति थे।
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
उत्तर :- (A)
18. हिमाचल प्रदेश के पहले परमवीर चक्र विजेता हैं
(A) विक्रम बत्रा
(B) भण्डारी राम
(C) सोमनाथ शर्मा (D) सौरभ कालिया
उत्तर :- (C)
19. हिमाचल प्रदेश के उस महान व्यक्तित्व का नाम बताइये‚ जिन्हें सेनाध्यक्ष बनने का अवसर मिला था?
(A) विश्वनाथ शर्मा
(B) बख्शी प्रताप सिंह
(C) भण्डारी राम
(D) सोमनाथ शर्मा
उत्तर :- (A)
20. विक्रम बत्रा का जन्म स्थान है
(A) लींगनपुर
(B) घुग्गर
(C) नेताहू
(D) बत्रागंज
उत्तर :- (B)
21. फिल्म एल. ओ. सी. (LOC) किसके व्यक्तित्व पर आधारित थी?
(A) कैप्टन विक्रम बत्रा
(B) विश्वनाथ शर्मा
(C) भण्डारी राम
(D) चन्द्रघर शर्मा ‘गुलेरी’
उत्तर :- (A)
22. सौरभ कालिया को वीरगति मिली थी
(A) 7 जून‚ 1999
(B) 12 जून‚ 1999
(C) 13 जून‚ 1999
(D) 20 जून‚ 1999
उत्तर :- (A)
23. पण्डित चन्द्रधर शर्मा ‘गुलेरी’ के जनक (पिताश्री) जयपुर रियासत में एक प्रतिष्ठित पद पर आसीन थे। वह पद था
(A) राज ज्योतिषा
(B) पोथीखाना अध्यक्ष
(C) राजपुरोहित
(D) अध्यक्ष तोपखाना
उत्तर :- (C)
24. ‘उसने कहा था’ रचना किसकी है?
(A) निर्मल वर्मा
(B) भण्डारी राम
(C) बख्शी प्रताप सिंह
(D) चन्द्रधर शर्मा ‘गुलेरी’
उत्तर :- (D)
25. राज्य के निवासी फिल्म कलाकार मनोहर सिंह निम्नलिखित में से किस फिल्म से सम्बन्धित नहीं थे?
(A) डैडी
(B) पार्टी
(C) किस्सा कुर्सी का
(D) चलचित्र
उत्तर :- (D)
26. प्रीति जिण्टा को किस फिल्म के लिए फिल्म फेयर के ‘बेस्ट फीमेल डेब्यूट अवार्ड’ प्रदान किया गया था?
(A) सोल्जर
(B) हेवेन ऑन अर्थ
(C) दिल से
(D) वीर-जारा
उत्तर :- (A)
27. कारगिल युद्ध में हिमाचल प्रदेश से सेवा में रहते हुए किसको परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया?
(A) संजय कुमार
(B) हिरदाराम
(C) शान्ता कुमार
(D) दिलीप सिंह राणा उत्तर :- (A)
28. निम्नलिखित में से ‘भाम्बला’ का सम्बन्ध किस एक व्यक्तित्व से है?
(A) दिलीप सिंह राणा
(B) सत्यानन्द स्टोक्स
(C) मनोहर सिंह
(D) कंगना रनौत
उत्तर :- (D)
29. सत्यानन्द स्टोक्स कौन थे?
(A) हिमाचल प्रदेश में बसे एक अमेरिकी धर्म प्रचारक
(B) इतिहासकार‚ जिन्होंने हिमाचल प्रदेश के देशी राज्यों पर विस्तार से लिखा है
(C) हिमाचल प्रदेश सरकार में रहे एक मन्त्री
(D) हिमाचल प्रदेश के प्रथम उप-राज्यपाल
उत्तर :- (A)
30. हिमाचल प्रदेश में सेब की शुरुआत किसने की? (A) नोराह रिचड्र्स
(B) सत्यानन्द स्टोक्स (
C) ठाकुर सेन नेगी
(D) निकोरस रोरिक
उत्तर :- (B)
31. हिमाचल प्रदेश के मेहरचन्द महाजन का नाम ………… से सम्बद्ध है।
(A) विधायिका
(B) कार्यपालिका
(C) न्यायतन्त्र
(D) स्वतन्त्रता सेनानी
उत्तर :- (C)
32. ‘लुकिंग बैक’ किसकी आत्मकथा है?
(A) बाबा कांशीराम
(B) मेहरचन्द महाजन
(C) लालचन्द प्रार्थी
(D) सरदार शोभा सिंह
उत्तर :- (B)
33. दलाई लामा तिब्बती बौद्धों के किस क्रम के लामा हैं?
(A) 10 वें
(B) 12 वें
(C) 14 वें
(D) 15 वें
उत्तर :- (C)
34. दलाई लामा (वर्तमान) का असली नाम क्या है? (
A) तेनजिंग ग्याध्Eो
(B) तेनजिंग कास्त्रो
(C) दलाई लाम मिस्त्रा
(D) लामा
उत्तर :- (A)
35. निम्नलिखित कथनों में असत्य कथन को चिह्नित कीजिए
(A) सोमनाथ शर्मा का जन्म 31 जनवरी‚ 1923 को काँगड़ा में हुआ था
(B) परमवीर चक्र प्राप्त करने वाले वे पहले व्यक्ति थे
(C) वे वर्ष 1962 के युद्ध में शहीद हुए थे
(D) सोमनाथ शर्मा ने सेना में वर्ष 1942 में कमीशन प्राप्त किया था
उत्तर :- (C)
36. अंग्रेजी साहित्य के किस विख्यात लेखक का जन्म हिमाचल प्रदेश के कसौली नामक स्थान पर हुआ था?
(A) खुशवन्त सिंह
(B) रस्किन बाण्ड
(C) विक्रम सेठ
(D) अरुन्धती राय
उत्तर :- (B)
37. ‘हिमाचल प्रदेश’ नाम गढ़ने/रचने वाले व्यक्ति का नाम बताइए।
(A) आचार्य बेनी प्रसाद वर्मा
(B) आचार्य दिवाकर दत्त शर्मा
(C) आचार्य विद्याधर शर्मा
(D) वेद व्यास
उत्तर :- (B)