Cg Vyapam ADEO Book 2023 Pdf Download
Ajay Mala ADEO BOOK- Ajay Prakashan Raipur Chhattisgarh
CG सहायक विकास विस्तार अधिकारी ADEO तैयारी के लिए बेस्ट बुक कोन सा है – अजय माला
CG ADEO BEST BOOK BY अजय माला
CG Vyapam Book Pdf
cg competition books Pdf
CG ADEO भर्ती परीक्षा की तैयारी हेतु उत्तम पुस्तक अजय माला तीन महत्वपूर्ण विषय पंचायती राज व्यवस्था, ग्रामीण विकास तथा आजीविका पर आधारित है एवं विगत वर्षों के प्रश्न पत्र हल सहित दिया गया है l
CG Vyapam adeo Previous Year Question इस बुक में देखने को मिलेगा
वेबसाइट – ajayprakashan.in
CG ADEO BOOK – CG Vyapam ADEO की भर्ती निकालने वाली है पंचायती राज व्यवस्था, ग्रामीण विकास तथा आजीविका विषय से संबंधित प्रश्न जरुर पूछे जाते है. अगर कोई उम्मीदवार ADEO परीक्षा की तैयारी कर रहा है तो उसे ADEO विषय से रिलेटिड जानकारी जरुर होनी चाहिए
Ajay Mala CG ADEO बुक तैयारी के लिए बहुत ही अच्छा है इसेआप बाजार से खरीद सकते सकते है
CG ADEO Book PDF Download IN Hindi
इसलिए इस पोस्ट में आपको CG Vyapam adeo BOOK इस किताब में महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है ,जो कि पहले भी परीक्षाओं में पूछे जा चुके है. इसमें से प्रश्न फसने की सम्भावना अधिक है अतः अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए इन्हें ध्यान पूर्वक पढ़ें इन्हें आप अच्छे से याद करे ,यह आपकी परीक्षाओं के लिए फायदेमंद होंगे
बुक | |
cg adeo | click here |
निर्देश – Ajay Mala Publication के cg सहायक विकास विस्तार अधिकारी ADEO बुक तैयारी के लिए बेस्ट है | बहुत ही कम PRICE में उपलब्ध है मात्र 220 में | CG ADEO BOOK ONLY 220RS
Ajay Mala Publication – CG ADEO Chapterwise GK BOOK की विशेषता यह है की इसमें SHORT नोट्स देखने को मिलेगा | Exam में सफलता प्राप्त करने के लिए हार्ड कॉपी का अध्ययन जरुर करे कोई भी नजदीकी बुक डिपो में जा के इस बुक को ले सकते है |
CG VYAPAM ADEO NOTES Ajay Mala Publication मार्केट में उपलब्ध है बहुत ही कम प्राइस में
आजीविका मिशन GK
1. भारत देश है-
(a) शहरों का
(c) महानगरों का
उत्तर-(b) गाँवों का
3. भारतीय अर्थव्यवस्था का आधार है-
(a) चीनी उद्योग
(c) मत्स्य पालन
उत्तर-(b) कृषि
(b) कृषि
(d) लौह उद्योग ।
4. भारतीय अर्थव्यवस्था में प्रभुत्व है-
(a) गाँवों का
(b) शहरों का
(c) महानगरों का
(d) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर- (a) गाँवों का ।
5. भारतीयों की जीविका का मुख्य साधन है-
(a) दुग्ध उत्पादन
(b) कृषि उत्पादन
(c) मत्स्य पालन
उत्तर-(b) कृषि उत्पादन
ग्रामीण विकास gk
1. , मनरेगा का प्रमुख उद्देश्य है-
a) ग्रामीणों को 100 दिनों का रोजगार दिलाना
(b) ग्राम पंचायतों में तालाब खुदवाना
(c) ग्राम पंचायतों में भवन बनाना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं ।
उत्तर- (a) ग्रामीणों को 100 दिनों का रोजगार दिलाना ।
2. मनरेगा योजनान्तर्गत लाभ लेने वाले हितग्राही की पात्रता है-
(a) वह ग्रामीण क्षेत्र का हो
(b) वह परिवार का वयस्क सदस्य हो
(c) अकुशल शारीरिक कार्य हेतू स्वेच्छा से आगे आये।
(d) उपरोक्त सभी।
उत्तर – (d) उपरोक्त सभी
3. स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना का प्रमुख उद्देश्य है-
(a) ग्रामीण गरीबों को स्वरोजगार से जोड़ना
(b) ग्रामीणों को सरकारी नौकरी देना
(c) ग्रामीणों को 100 दिनों का रोजगार देना
(d) उपर्युक्त सभी।
उत्तर – (a) ग्रामीण गरीबों को स्वरोजगार से जोड़ना ।
4. मनरेगा के अन्तर्गत दैनिक मजदूरी है-
(a) ₹100 प्रतिदिन
(c) ₹204 प्रतिदिन
उत्तर- (c) ₹204 प्रतिदिन
(b) ₹112 प्रतिदिन
(d) कोई नहीं ।
5. स्वर्ण जयन्ती स्वरोजगार योजना के हितग्राहियों की पात्रताहै-
(a) वे गरीबी रेखा के नीचे हों
(b) गरीबी रेखा के नीचे की जरूरत नहीं
(c) वे किसी राजनैतिक संगठन से हों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं ।
उत्तर- (a) वे गरीबी रेखा के नीचे हों
पंचायती राज gk questions
1. छ.ग. में पंचायती राज व्यवस्था की निम्नलिखित में से कौन सी बुनियादी इकाई है – (CG PSC (ADVS) 2013)
(A) जनपद पंचायत
(C) ग्राम सभा
(E) इनमें से कोई नहीं ।
(B) ग्राम पंचायत
(D) जिला पंचायत
उत्तर – (C) ग्राम सभा ।
2. ग्राम सभा की बैठकों में कौन-सी सूचना प्रस्तुत नहीं की जाती ? (CGPSC (Horticulture) 2015)
(A) वार्षिक लेखा विवरण
(B) विगत वर्ष का अंकेक्षण प्रतिवेदन
(C) पंच / सरपंच के अचल संपत्ति का विवरण
(D) वार्षिक आय-व्यय
(E) पंचायत के कार्यों का विवरण ।
उत्तर- (C) पंच / सरपंच के अचल संपत्ति का विवरण ।
3. ग्राम सभा के संदर्भ में सही क्या है ? (CG Vyapam (ADEO) 2017)
1. ग्राम सभा की बैठकों की अध्यक्षता सरपंच करेगा ।
2. सरपंच की अनुपस्थिति में उप-सरपंच बैठक की अध्यक्षता करता है ।
3. सरपंच और उपसरपंच की अनुपस्थिति में ग्राम पंचायत का वरिष्ठ पंच बैठक की अध्यक्षता करेगा
4. सरपंच और उपसरपंच की अनुपस्थिति में ग्राम सभा का वरिष्ठ सदस्य बैठक की अध्यक्षता करेगा ।
5. सरपंच और उपसरपंच की अनुपस्थिति में बैठक में उपस्थित सदस्यों के बहुमत से चुना गया ग्राम सभा का सदस्य बैठक की अध्यक्षता करेगा।
6. सरपंच और उपसरपंच की अनुपस्थिति में महिला पंच बैठक की अध्यक्षता करेगी
(A) 1, 2 और 3
(C) 1, 2 और 5
उत्तर- (C) 1, 2 और 5 ।
(B) 1, 2 और 4
(D) 1, 2 और 6 1
व्याख्या – सम्मिलन की अध्यक्षता – यदि सरपंच अनुपस्थित हो तो उपसरपंच या दोनों के अनुपस्थिति की दशा में ग्रामसभा (आम जनता) के सदस्यों द्वारा अपने बीच में से अध्यक्ष का चुनाव किया जाता है ।
4. इनमें से कौन निर्वाचित स्थानीय स्वशासन की सबसे छोटी इकाई है- (CG PSC (Librarian) 2014)
(A) जिला पंचायत
(C) तहसील पंचायत
(E) तहसील न्यायालय ।
उतर- (B) ग्राम पंचायत ।
(B) ग्राम पंचायत
(D) जमीदार पंचायत ।
5. निम्नलिखित में से कौन-सी जानकारी ग्राम पंचायत द्वारा ग्रामसभा | की वार्षिक बैठक में प्रस्तुत नहीं की जाती है –
(A) लेखाओं का वार्षिक विवरण
(B) पूर्ववर्ती वित्तीय वर्ष के प्रशासन का रिपोर्ट
(C) पंचायत प्रतिनिधियों के अचल संपत्ति का विवरण
(D) वार्षिक बजट ।
उत्तर- (C) पंचायत प्रतिनिधियों के अचल संपत्ति का विवरण।
Adeo ka notes chahiye
bn rha hai ji abhi to notes
Sir ye book authentic hai kya ADEO ke liye.
ABHI NHI AYA HAI JI BHUT SARA BOOK ANE KO HIA VACNAY AAYGA TO BTAUNGA JI