ambikapur naukri 2024 छत्तीसगढ़ जिला अंबिकापुर में प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी पदों की वेकेंसी
राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध चिकित्सालय अम्बिकापुर, सरगुजा छ. ग. हेतु स्वीकृत, रिक्त प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के चिकित्सा शिक्षकों / रेसीडेंट चिकित्सकों/अधिकारियों के रिक्त पदों को संविदा आधार पर भरने हेतु शासन द्वारा प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए प्रत्येक कार्यदिवस में प्रातः 11:00 बजे से वॉक-इन-इन्टरव्यू आयोजित किया जाता है ।
जाब न्यूज़ ग्रुप – Join Telegram Channel Click Here
इस संस्था के विभिन्न विभागों में आरक्षित / अनारक्षित वर्ग के चिकित्सा शिक्षकों, चिकित्सकों, सीनियर रेसीडेंट, जूनियर रेसीडेंट, प्रदर्शक / ट्यूटर एवं अन्य चिकित्सक / गैर-चिकित्सक प्रथम, द्वितीय श्रेणी के रिक्त पदों पर आरक्षण रोस्टर अनुसार संविदा नियुक्ति हेतु मेडिकल इंडिया के मापदण्ड की अर्हत्ता (अधिकतम आयु 70 वर्ष तक नियुक्ति मान्य होगी) रखते हों।
योग्य उम्मीद्वार (MBBS, PG, Certificate, Registration, Pan Card, Experience Certificate, Domicile Certificate, Caste Certificate and Relieving letter from previous institution, applicable etc.) एवं उनकी स्व-प्रमाणित छायाप्रतियों के साथ इस महाविद्यालय में कार्यालयीन समय में स्वयं के व्यय पर साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं।
साक्षात्कार में उपस्थित होने से पूर्व पूर्व रिक्त पदों की अद्यतन जानकारी ई-मेल-deanmedicalcollegesurguja@gmail.com के माध्यम से अथवा दूरभाष 07774-299312 के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।
ambikapur naukri 2024 Notification Details
संस्था का नाम | राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव |
पद का नाम | चिकित्सा शिक्षकों, चिकित्सकों, सीनियर रेसीडेंट, जूनियर रेसीडेंट, प्रदर्शक / ट्यूटर एवं अन्य चिकित्सक / गैर-चिकित्सक प्रथम, द्वितीय श्रेणी के रिक्त पद |
पदों की संख्या | विभिन्न |
कैटेगरी | सरकारी नौकरी |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
नौकरी स्थान | सम्पूर्ण भारत में |
अंतिम तिथि | मार्च तक प्रात: 10 बजे |
जॉब अधिक जानकरी के लिए Official Notification देखे – click here 👈👇👇👇👇👇
Notification | |
Notification | देखें |
व्हाट्सएप ग्रुप | Click Here |
टेलीग्राम ग्रुप | CgnewVacancy👈 |
चयन प्रक्रिया – वॉक-इन-इन्टरव्यू के माध्यम से
आवेदन कैसे करें
- ऑनलाइन/ offline माध्यम से
आयु सीमा
आयु सीमा | 18 – 40 वर्ष |
आपका कोई सवाल है तो निचे कमेन्ट करे