IAS General Studies (Pre) 24 Years Solved Papers (1995-2019)
(ias prelims question paper 1995)
- नागर, द्रविड़ और वेसर हैं।
(a) भारतीय उपमहाद्वीप के तीन मुख्य जातीय समूह
(b) तीन मुख्य भाषा वर्ग जिसमें भारत की भाषाओं को विभक्त किया जा सकता है।
(C) भारतीय मंदिर वास्तु की तीन मुख्य शैलियाँ
(d) भारत में प्रचलित तीन मुख्य संगीत घराने
उत्तर– (c)
- चित्रकला की मुगल कला भारतीय लघुचित्र कला की रीढ़ है। निम्नलिखित में से किस कला पर मुगल चित्रकला का प्रभाव नहीं पड़ा?
(b) राजस्थानी
(c) कांगड़ा
(d) कालीघाट
उत्तर(d)
(ias prelims question paper 1996)
- निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित है?
(a) नक्काल-बिहार
(b) तमाशा-उड़ीसा
(c) अंकिया नाट-असम
(d) वाघ-पंजाब
उत्तर (c)
- निम्नलिखित में से किस मूर्तिकला में सदैव हरित स्तरित चट्टान का प्रयोग माध्यम के रूप में होता था?
(a) मौर्य मूर्तिकला
(b) मथुरा मूर्तिकला
(c) मरइत मूर्तिकला
(d) गांधार मूर्तिकला
उत्तर (d)
(ias prelims question paper 1997)
- निम्नलिखित नृत्यों में से किस एक में एकल नृत्य होता है?
(a) भरतनाट्यम
(b) कुचिपुड़ी
(c) मोहिनीअट्टम
(d) ओडिसी
उत्तर (d)
(ias prelims question paper 1999)
- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
जैन-उल-आबिदीन द्वारा पूरी की गई कश्मीर की जामा मस्जिद की प्रभावकारी विशेषता में शामिल हैं।
1. बुर्ज
2. बौद्ध पगोडाओं से समानता
3. फारसी शैली
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही हैं?
(a) केवल 1
(b) 1, 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1 और 2
उत्तर (b)
- सूची I को सूची II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची I – सूची II
A. पण्डित विष्णु दिगम्बर 1. भारतीय संगीत के राग वर्गीकरण की पलुस्कर रूपरेखा को प्रारम्भ किया
B. वेंकटामही 2. कर्नाटक संगीत के प्रतिपादक
C. श्याम शास्त्री 3. हिन्दुस्तानी संगीत के प्रतिपादक
D. अमीर खुसरो 4. वन्दे मातरम्’ गीत का संगीत लिपिबद्ध किया
कूट A B C D
(a) 4 1 3 2
(b) 4 1 2 3
(c) 1 4 3 2
(d) 1 4 2 3
उत्तर (d)
- लोक नृत्य रूपों और राज्यों के निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) कोरकू : महाराष्ट्र
(b) झूमर हरियाणा
(c) थाली हिमाचल प्रदेश
(d) मुकना – मणिपुर
उत्तर (a)
(ias prelims question paper 2000)
- प्रातः काल में गाया जाने वाला राग है।
(a) टोडी
(b) दरबारी
(c) भोपाली
(d) भीमपलासी
उत्तर (b)
- चक्कारकूथू नृत्य (Chakiarkoothu Dance) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. यह चाक्यार (Chakiar) जाति द्वारा किया जाता है।
2. परम्परागत रूप से यह हिन्दुओं की उच्च जातियों में नहीं देखा जा सकता।
3. मियावु (Mizhavu) संगीत वाद्य है।
4. इसका नाट्य रूप कुथाम्बलम (Koothambalam) है।
उपरोक्त कथनों में से कौन-से कथन सही है?
(a) 1, 3 और 4
(b) 1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 2 और 4
उत्तर (a)
(ias prelims question paper 2001)
- निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित है?
(a) हड़प्पा सभ्यता चित्रित धूसर मृद्भाण्ड
(b) कुषाण गंधार कला शैली
(C) मुगल अजंता चित्रकारी
(d) मराठा पहाड़ी चित्र शैली
उत्तर (b)
(ias prelims question paper 2002)
- चपचार कुट त्यौहार मनाया जाता है।
(a) अरुणाचल प्रदेश में
(b) असोम में
(c) मिजोरम में
(d) सिक्किम में
उत्तर (c)
- निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) श्रवणबेलगोला स्थित गोमतेश्वर की प्रतिमा जैनियों के अन्तिम तीर्थंकर को दर्शाती है।
(b) भारत का सबसे बड़ा बौद्ध मठ अरुणाचल प्रदेश में है।
(c) खजुराहो के मन्दिर चन्देल राजाओं द्वारा बनवाए गए
(a) होयलेश्वर मन्दिर शिव को समर्पित है।
उत्तर= (a)
(ias prelims question paper 2004)
- निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही कालानुक्रम है?
(a) शंकराचार्य रामानुज–चैतन्य
(b) रामानुज–शंकराचार्य-चैतन्य
(c) रामानुज-चैतन्य—शंकराचार्य
(d) शंकराचार्य-चैतन्य-रामानुज
उत्तर (a)
- भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) निम्नलिखित विभागों/मन्त्रालयों में से किसका संलग्न कार्यालय है?
(a) संस्कृति
(b) पर्यटन
(c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी
(d) मानव संसाधन विकास
उत्तर (a)
- प्रसिद्ध विजय विट्ठल मन्दिर, जिसके 56 तक्षित स्तम्भ संगीतमय स्वर (Musical notes) निकालते हैं, कहाँ अवस्थित है?
(a) बेलूर
(b) भद्राचलम
(c) हम्पी
(d) श्रीरंगम
उत्तर c)
(ias prelims question paper 2008)
- भारतीय भाषाओं में हिन्दी के बाद विश्व में कौन-सी भाषा अधिकतम बोली जाती है?
(a) तेलुगू
(b) तमिल
(c) बंगला
(d) मलयालम
उत्तर (c)
- निम्नलिखित नगरों में से किस एक के निकट पालिताणा मन्दिर अवस्थित है?
(a) भावनगर
(b) माउण्ट आबू
(c) नासिक
(d) उज्जैन
उत्तर (a)
- बिम्बावती देवी किस प्रकार के नृत्य के लिए सुविख्यात हैं?
(a) मणिपुरी
(b) भरतनाट्यम
(c) कुचिपुड़
(d) ओडिसी
उत्तर (a)
- भारत के राष्ट्रीय ध्वज में धर्मचक्र में अरों (Spokes) की संख्या कितनी है?
(a) 16
(b)18
(c) 22
(d) 24
उत्तर (d)
(ias prelims question paper 2009)
- प्रसिद्ध विरुपाक्ष मन्दिर कहाँ अवस्थित है?
(a) भद्राचलम
(b) चिदम्बरम
(c) हम्पी
(d) श्रीकालहस्ति
उत्तर (c)
- सुमेलित कीजिए।
सूची I (प्रसिद्ध व्यक्ति)+ सूची II (किसके लिए जाने जाते हैं)
A. अमृता शेरगिल – 1. नर्तक/नर्तकी
B. भीमसेन जोशी – 2. चित्रकार
C. रुक्मिणी देवी अरुण्डेल – 3. कवि/कवयित्री
D. सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला – 4. गायक/गायिका
कूट A B C D
(a) 2 1 4 3
(b) 2 4 1 3
(c) 3 1 4 2
(d) 3 4 1 2
उत्तर (b)
- महान् धार्मिक घटना, महामस्तकाभिषेक निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है और किसके लिए की जाती है?
(a) बाहुबली
(b) बुद्ध
(C) महावीर
(d) नटराज
उत्तर (a)
- सुमेलित कीजिए।
सूची I (प्रसिद्ध मन्दिर) – सूची II (राज्य)
A. विद्याशंकर मन्दिर – 1. आन्ध्र प्रदेश
B. राजरानी मन्दिर – 2. कर्नाटक
C. कन्दरिया महादेव मन्दिर – 3. मध्य प्रदेश
D. भीमेश्वर मन्दिर – 4. उड़ीसा
कूट A B C D
उत्तर (a) 2 4 3 1
- उमाकान्त और रमाकान्त मुण्डेचा बन्धु क्या हैं?
(a) ध्रुपद गायक (Dhrupad Vocalists)
(b) कथक नर्तक (Kathak Dancers)
(c) सरोद संगीतज्ञ (Sarod Maestros)
(d) तबला वादक (Tabla Players)
उत्तर (a)
- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. संगीत नाटक अकादमी द्वारा वर्ष 1959 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा स्थापना की गई।
2. साहित्य अकादमी द्वारा किसी लेखक को जो सर्वोत्कृष्ट सम्मान प्रद किया जाता है, वह उसे अपना फेलो चुनने के रूप में होता है।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (C)
(ias prelims question paper 2010)
- प्राचीन भारत में गुप्त काल से सम्बन्धित गुफा चित्रांकन के केवल दो उदाहरण उपलब्ध हैं। इनमें से एक अजन्ता की गुफाओं में किया गया चित्रांकन है। गुप्त काल के चित्रांकन का दूसरा अवशिष्ट उदाहरण किस स्थान पर उपलब्ध है?
(a) बाघ गुफाएँ
(b) एलोरा गुफाएँ
(C) लोमस ऋषि गुफा
(d) नासिक गुफाएँ
उत्तर (a)
(ias prelims question paper 2011)
- भगवान बुद्ध की प्रतिमा कभी-कभी एक हस्त मुद्रा युक्त दिखाई गई है, जिसे ‘भूमिस्पर्श मुद्रा’ कहा जाता है। यह किसका प्रतीक है?
(a) मार पर दृष्टि रखने एवं अपने ध्यान में विघ्न डालने से मार को रोकने के लिए बुद्ध का धरती का आह्वान ।
(b) मार के प्रलोभनों के बावजूद अपनी शुचिता और शुद्धता का साक्षी होने | के लिए बुद्ध का धरती का आह्वान
(C) बुद्ध का अपने अनुयायियों को स्मरण कराना कि वे सभी धरती से उत्पन्न होते हैं और अन्ततः धरती में विलीन हो जाते हैं, अतः जीवन संक्रमणशील है ।
(d) इस सन्दर्भ में दोनों ही कथन ‘a’ एवं ‘b’ सही हैं।
उत्तर (b)
- जैन दर्शन के अनुसार सृष्टि की रचना एवं पालन-पोषण
(a) सार्वभौमिक विधान से हुआ है।
(b) सार्वभौमिक सत्य से हुआ है।
(c) सार्वभौमिक आस्था से हुआ है।
(d) सार्वभौमिक आत्मा से हुआ है।
उत्तर (b)
(ias prelims question paper 2012)
- सदियों से भारत में जीवित रही एक प्रमुख परम्परा ‘ध्रुपद के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?
1. ध्रुपद की उत्पत्ति तथा विकास मुगल काल में राजपूत राज्यों में हुआ।
2. ध्रुपद प्रमुखतः भक्ति और अध्यात्म का संगीत है।
3. ध्रुपद आलाप मन्त्रों से लिए गए संस्कृत अक्षरों पर आधारित है।
कूट।
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर (c)
- कुचिपुड़ी तथा भरतनाट्यम नृत्यों के बीच क्या भेद है?
1. कुचिपुड़ी नृत्य में नर्तक प्रासंगिक रूप से कथोपकथन का प्रयोग करते हैं, जबकि भरतनाट्यम में कथोपकथन का प्रयोग नहीं किया जाता।
2. पीतल की तश्तरी की धार पर पाद रख नृत्य करने की परम्परा भरतनाट्यम की विशिष्टता है, जबकि कुचिपुड़ी नृत्य में इस प्रकार की क्रियाओं का कोई स्थान नहीं है।
कूट
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (a)
- नागर, द्राविड़ और वेसर हैं।
(a) भारतीय उपमहाद्वीप के तीन मुख्य जातीय समूह ।
(b) तीन मुख्य भाषा वर्ग, जिनमें भारत की भाषाओं को विभक्त किया जा सकता है
(c) भारतीय मन्दिर वस्तु की तीन मुख्य शैलियाँ
(d) भारत में प्रचलित तीन मुख्य संगीत घराने ।
उत्तर (c)
(ias prelims question paper 2013)
- भारतीय शिलावास्तु के इतिहास के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
1. बादामी की गुफाएँ भारत की प्राचीनतम अवशिष्ट शैलकृत गुफाएँ हैं।
2. बाराबर की शैलकृत गुफाएँ सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य द्वारा मूलतः आजीविकों के लिए बनवाई गईं थीं।
3. एलोरा में, गुफाएँ विभिन्न धर्मों के लिए बनाई गईं थीं।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) 2 और 3
(c) केवल 3
(d) ये सभी
उत्तर (c)
- निम्नलिखित ऐतिहासिक स्थलों पर विचार कीजिए
1. अजन्ता की गुफाएँ
2. लेपाक्षी मन्दिर
3. साँची स्तूप
उपरोक्त स्थलों में से कौन-सा/से भित्ति चित्रकला के लिए भी जाना जाता है जाने जाते हैं?
(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) 1, 2 और 3
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (c)
- भारत में दार्शनिक विचार के इतिहास के सम्बन्ध में, सांख्य सम्प्रदाय से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
1. सांख्य पुनर्जन्म या आत्मा के आवागमन के सिद्धान्त को स्वीकार नहीं करता है।
2. सांख्य की मान्यता है कि आत्म-ज्ञान ही मोक्ष की ओर ले जाता है न कि कोई बाह्य प्रभाव अथवा कारक।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (c)
(ias prelims question paper 2014)
- भारत के सांस्कृतिक इतिहास के सन्दर्भ में पंचायतन’ शब्द किसे निर्दिष्ट करता है?
(a) ग्राम के ज्येष्ठ-जनों की सभा
(b) धार्मिक सम्प्रदाय
(C) मन्दिर रचना-शैली
(d) प्रशासनिक अधिकारी
उत्तर (c)
- निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक भारतीय षड्दर्शन का भाग नहीं है?
(a) मीमांसा और वेदान्त
(b) न्याय और वैशेषिक
(c) लोकायत और कापालिक
(d) सांख्य और योग
उत्तर (c)
- निम्नलिखित भाषाओं में से किसको/किनको सरकार ने ‘श्रेण्य (क्लासिकी)’ भाषा/भाषाएँ घोषित किया है?
1. गुजराती
2. कन्नड़
3. तेलुगू
कूट
(a) 1 और 2
(b) केवल 3
(c) 2 और 3
(d) ये सभी
उत्तर c
- विख्यात सत्रीया नृत्य के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
1. सत्रीया, संगीत, नृत्य तथा अभिनय का सम्मिश्रण है।
2. यह असोम के वैष्णवों की शताब्दियों की पुरानी जीवन्त परम्परा है।
3. यह तुलसीदास, कबीर और मीराबाई द्वारा रचित भक्ति-गीतों के शास्त्री रागों तथा तालों पर आधारित है।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) ये सभी
उत्तर (b)
- भारत की संस्कृति एवं परम्परा के सन्दर्भ में ‘कलारीपयट्टू’ क्या हैं?
(a) यह शैवमत का प्राचीन भक्ति पन्थ है, जो अभी भी दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में प्रचलित है।
(b) यह काँसे और पीतल के काम की एक प्राचीन शैली है, जो अभी भी कोरोमण्डल क्षेत्र के दक्षिणी हिस्से में पाई जाती है।
(c) यह नृत्य-नाटिका का एक प्राचीन रूप है और मालाबार के उत्तरी हिस्से में एक जीवन्त परम्परा है।
(d) यह एक प्राचीन मार्शल कला है और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में जीवन्त परम्परा है।
उत्तर (d)
- निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?
1. गरबा गुजरात
2. मोहिनीअट्टम ओडिशा
3. यक्षगान कर्नाटक
कूट
(a) केवल 1
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) ये सभी
उत्तर (c)
- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
1. ‘बीजक’ सन्त दादू दयाल के उपदेशों का एक संकलन है।
2. पुष्टि मार्ग के दर्शन को मध्वाचार्य ने प्रतिपादित किया।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (d)
- 46. मंगानियार’ के नाम से जाना जाने वाला लोगों का समुदाय
(a) पूर्वोत्तर भारत में अपनी मार्शल कलाओं के लिए विख्यात है।
(b) पश्चिमोत्तर भारत में अपनी संगीत परम्परा के लिए विख्यात है।
(c) दक्षिण भारत में अपने शास्त्रीय गायन संगीत के लिए विख्यात है।
(d) मध्य भारत में पच्चीकारी परम्परा के लिए विख्यात है।
उत्तर (b)
- प्रत्येक वर्ष कतिपय विशिष्ट समुदाय/जनजाति, पारिस्थितिक रूप से महत्त्वपूर्ण, मास-भर चलने वाले अभियान/त्यौहार के दौरान फलदार वृक्षों की पौध का रोपण करते हैं। निम्नलिखित में से कौन-से ऐसे समुदाय/जनजाति हैं?
(a) भोटिया और लेप्चा
(b) गोण्ड और कोकू
(c) इरुला और तोडा
(d) सहरिया और अगरिया
उत्तर (b)
- भारत के चांग्पा समुदाय के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों परविचार कीजिए
1. वे मुख्यतः उत्तराखण्ड राज्य में रहते हैं।
2. वे अच्छे किस्म का ऊन देने वाले पश्मीना बकरे-बकरियों को पालते हैं।
3. उन्हें अनुसूचित जनजातियों की श्रेणी में रखा जाता है।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही हैं?
(a) केवल 1
(b) 2 और 3
(c) केवल 3
(d) ये सभी
उत्तर (b)
- भारत के निम्नलिखित नगरों पर विचार कीजिए।
1. भद्राचलम
2. चंदेरी
3. काँचीपुरम
4. करनाल
उपरोक्त में से कौन-से पारम्परिक साड़ी/वस्त्र उत्पादन के लिए विख्यात हैं?
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) 1, 3 और 4
उत्तर (b)
(ias prelims question paper 2015)
- कलमकारी चित्रकला निर्दिष्ट (रेफर) करती है।
(a) दक्षिण भारत में सूती वस्त्र पर हाथ से की गई चित्रकारी
(b) पूर्वोत्तर भारत में बॉस के हस्तशिल्प पर हाथ से किया गया चित्रांकन
(c) भारत के पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में ऊनी वस्त्र पर ठप्पे (ब्लॉक) से की गई चित्रकारी
(d) उत्तर-पश्चिमी भारत में सजावटी रेशमी वस्त्र पर हाथ से की गई चित्रकारी
उत्तर (a)
- निम्नलिखित में से किसको/किनको ‘भौगोलिक सूचना (जियोग्राफिकल इण्डिकेशन) की स्थिति प्रदान की गई है?
1. बनारसी जरी और साड़ियाँ
2. राजस्थानी दाल-बाटी-चूरमा
3. तिरुपति लड्डू
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) केवल 1
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर c
- निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए।
तीर्थ स्थान अवस्थिति
1. श्रीशैलम : नल्लामला पहाड़ियाँ
2. ओंकारेश्वर : सतमाला पहाड़ियाँ
3. पुष्कर महादेव पहाड़ियाँ
उपरोक्त में से कौन-सा/से युग्म सही सुमेलित हैं?
(a) केवल 1
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (a)
- भारत के कला और पुरातात्विक इतिहास के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से किस एक का सबसे पहले निर्माण किया गया था?
(a) भुवनेश्वर स्थित लिंगराज मन्दिर
(b) धौली स्थित शैलकृत हाथी
(c) महाबलिपुरम स्थित शैलकृत स्मारक
(d) उदयगिरि स्थित वराह मूर्ति
उत्तर (b)
- भारत के एक विशेष क्षेत्र में, स्थानीय लोग जीवित वृक्षों की जड़ों का अनुवर्धन कर इन्हें जलधारा के आर-पार सुदृढ़ पुलों में रूपान्तरित कर देते हैं। जैसे-जैसे समय गुजरता है, ये पुल और अधिक मजबूत होते जाते हैं। ये अनोखे ‘जीवित जड़ पुल कहाँ पाए जाते हैं?
(a) मेघालय
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) झारखण्ड
(d) तमिलनाडु
उत्तर (a)
- हाल ही में निम्नलिखित में से किस एक भाषा को शास्त्रीय भाषा(Classical Language) का दर्जा (Status) दिया गया है?
(a) उड़िया
(b) कोंकणी
(c) भोजपुरी
(d) असमिया
उत्तर (a)
(ias prelims question paper 2016)
- भारत के धार्मिक इतिहास के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
1. बोधिसत्व, बौद्धमत के हीनयान सम्प्रदाय की केन्द्रीय संकल्पना है।
2. बोधिसत्व अपने प्रबोध के मार्ग पर बढ़ता हुआ करुणामय माना गया है।
3. बोधिसत्व समस्त सचेतन प्राणियों को उनके प्रबोध के मार्ग पर चलने में सहायता करने के लिए स्वयं की निर्वाण प्राप्ति विलम्बित करता है।
उत्तर- 2 और 3
- भारत के सांस्कृतिक इतिहास के सन्दर्भ में इतिवृत्तों, राजवंशीय इतिहास तथा वीरगाथाओं को कण्ठस्थ करना निम्नलिखित में से किसका व्यवसाय था?
(a) श्रमण
(b) परिव्राजक
(c) अग्रहारिक
(d) मागध
उत्तर (d)
- अजन्ता और महाबलीपुरम के रूप में ज्ञात दो ऐतिहासिक स्थानों में कौन-सी बात/बातें समान है/हैं?
1. दोनों एक ही समयकाल में निर्मित हुए थे।
2. दोनों का एक ही धार्मिक सम्प्रदाय से सम्बन्ध है।
3. दोनों में शिलाकृत स्मारक हैं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चनिए
(a) 1 और 2
(b) केवल 3
(c) 1 और 3
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (b)
- निम्नलिखित में से कौन-सा/से सूर्य मन्दिरों के लिए विख्यात है/हैं?
1. अरसवल्ली
2. अमरकण्टक
3. ओंकारेश्वर
कूट
(a) केवल 1
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) ये सभी
उत्तर (a)
(ias prelims question paper 2017)
- मणिपुरी संकीर्तन के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. यह गीत और नृत्य का प्रदर्शन है।
2. केवल करताल (सिम्बल) ही वह एकमात्र वाद्य यन्त्र है, जो इस प्रदर्शन | में प्रयुक्त होता है।
3. यह भगवान कृष्ण के जीवन और लीलाओं को वर्णित करने के लिए प्रदर्शित किया जाता है।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही हैं?
(a) केवल 1
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर (b)
- निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए।
परम्परा | समुदाय |
चलिहा साहिब उत्सव नन्दा राजजात यात्रा वारी-वारकरी | सिन्धियों का गोण्डों की सन्थालों का |
- उपरोक्त दिए गए युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 1
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) ये सभी
उत्तर (a)
सर सरल पेपर का
पीडीएफ चाहिए
sir mujhe aapka notes chahiye bahut achha h aapka notes
27 ka Ans A hoga
27 ka Ans A hoga