Bal Manovigyan Intelligence GK Question Answer | हॉस्टल वार्डन बुद्धि से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी 2024

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Hostel Warden Intelligence GK Question in Hindi PDF Download : छत्तीसगढ़ द्वारा Hostel Warden विभिन पदों पर सरकारी नौकरी निकाला गया था जिसमें बाल मनोविज्ञान बुद्धि के 10 प्रश्न पूछे जायंगे आप लोगो के लिए ले के आये है बुद्धि से सम्बंधित IMP प्रश्न जो exam में आने की सम्भावना है | जैसे हॉस्टल वार्डन में हजारो विद्यार्थी आवेदन करेंगे तथा परीक्षा की तैयारी कर रहे है , इसके बावजूद सफलता नहीं मिल पाती है | इस प्रश्न पेपर में कई महत्वपूर्ण प्रश्न आपको देखने को मिलेगा

हॉस्टल वार्डन बाल मनोविज्ञान बुद्धि से सम्बंधित प्रश्न उत्तर

जाब न्यूज़ ग्रुप Join Telegram Channel Click Here

FREE GK NOTES हॉस्टल वार्डन मॉडल पेपर WhatsApp और टेलीग्राम ग्रुप

वाट्सऐपज्वाइन
टेलीग्रामज्वाइन

बाल मनोविज्ञान बुद्धि प्रश्न उत्तर

बुद्धि (Intelligence) से सम्बंधित 50 अति महतवपूर्ण प्रश्न ||

1. भारत में प्रथम बुद्धि परीक्षण किसने किया

(a) भाटिया

(b) उषा मेहता

(c) लज्जा शंकर झा

(d) सी. एच. राइस


2. भारत में प्रथम बुद्धि परीक्षण कब हुआ

(a) 1922

(b) 1923

(c) 1924

(d) 1925


3. बुद्धि शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया

(a) बीने

(b) साइमन

(c) गाल्टन

(d) गैने


4. प्रथम बुद्धि परीक्षण किसने किया

(a) टर्मन

(b) अल्फ्रेड बिने व साइमन

(c) सी.एच. राइस

(d) गैने


5. मानसिक परीक्षण शब्द का प्रयोग किसने किया

(a) केटल

(b) गाल्टन

(c) गैने

(d) साइमन


6. मानसिक आयु शब्द का प्रयोग किसने किया

(a) स्टर्न

(b) गाल्टन

(c) साइमन

(d) बीने


7. सी. एच. राइस ने बिने साइमन बुद्धि-परीक्षण का भारतीय अनुकूलन किया तथा परीक्षण का क्या नाम रखा

(a) राइस स्केल

(b) बिने फॉर्मेट

(c) हिंदुस्तानी बिने परफॉर्मेंस प्वाइंट स्केल

(d) हिंदुस्तानी बीने स्केल


8. बुद्धि परीक्षण में मानसिक आयु शब्द बिने ने कब जुड़ा

(a) 1905

(b) 1906

(c) 1907

(d) 1908


9. थार्नडाइक ने बुद्धि के कितने प्रकार बताए

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार


10. बुद्धि सीखने की योग्यता है किसका कथन है

(a) स्पियरमन

(b) स्टर्न

(c) टरमन

(d) बकिंघम


11. बुद्धि का एक कारक सिद्धांत किसने दिया

(a) स्पियरमन

(b) गाल्टन

(c) साइमन

(d) बिने, टर्मन और स्टर्न


12. किसने एक कारक सिद्धांत को निरंकुशवादी सिद्धांत माना है

(a) जॉनसन

(b) पियाजे

(c) टरमन

(d) मन


13. बुद्धि पहचानने तथा सीखने की शक्ति है यह कथन किसका है

(a) स्पियरमन

(b) स्टर्न

(c) गाल्टन

(d) बकिंघम


14. बुद्धि का द्वी कारक सिद्धांत किसने दिया

(a) स्पियरमेन

(b) बिने

(c) साइमन

(d) गाल्टन


15. बुद्धि का त्रि कारक सिद्धांत किसने दिया

(a) स्पियरमेन

(b) बिने

(c) थार्नडाइक

(d) गाल्टन


16. बुद्धि का त्रिआयामी सिद्धांत किसने दिया

(a) गिलफोर्ड

(b) थार्नडाइक

(c) थर्स्टन

(d) पियाजे


17. बुद्धि कार्य करने की एक विधि है यह कथन किसका है

(a) स्पियरमन

(b) स्टर्न

(c) गाल्टन

(d) वुडवर्थ


18. बुद्धि का बहु कारक सिद्धांत किसने दिया

(a) गिलफोर्ड

(b) थार्नडाइक

(c) पियाजे

(d) थर्स्टन


19. बालू का सिद्धांत बुद्धि के किस सिद्धांत को कहा जाता है

(a) एक कारक सिद्धांत

(b) बहु कारक सिद्धांत

(c) त्रि कारक सिद्धांत

(d) त्रिआयामी सिद्धांत


20. सत्य तथ्य के दृष्टिकोण से उत्तम प्रतिक्रियाओं की शक्ति ही बुद्धि है यह कथन किसका है

(a) थार्नडाइक

(b) स्टर्न

(c) राफेल

(d) मन


21. गिलफोर्ड ने अपने प्रयोग में कितने आयाम बताएं

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार


22. निम्न में से कौन सा आयाम गिलफोर्ड के सिद्धांत का नहीं है

(a) संक्रिया

(b) प्रबलन

(c) विषय वस्तु

(d) उत्पाद


23. अनुभव के अनुसार लाभ उठाने की योग्यता ही बुद्धि है यह कथन किसका है

(a) बर्ट.

(b) स्टर्न

(c) राफेल

(d) मन


24. बुद्धि का समुह कारक सिद्धांत किसने दिया

(a) गिलफोर्ड

(b) थार्नडाइक

(c) पियाजे

(d) थर्स्टन


25. बुद्धि इन चार शब्दों में निहित है ज्ञान, आविष्कार, निर्देश और आलोचना यह कथन किसका है

(a) स्पियरमन

(b) बिने

(c) साइमन

(d) गाल्टन


26. तरल-ठोस बुद्धि का सिद्धांत किसने दिया

(a) केटल

(b) थार्नडाइक

(c) पियाजे

(d) थर्स्टन


27. बुद्धि का पदानुक्रम सिद्धांत किसने दिया

(a) बर्ट

(b) पियाजे

(c) मन

(d) थार्नडाइक


28. उचित प्रकार से समझने, विचार करने व तर्क करने की योग्यता बुद्धि है यह कथन किसका है

(a) केटल

(b) थार्नडाइक

(c) पियाजे

(d) थर्स्टन


29. बुद्धि का ‘क’ व ‘ख’ सिद्धांत किसने दिया

(a) हैब

(b) पियाजे

(c) बर्नन

(d) थार्नडाइक


30. बुद्धि का प्रतिदर्श सिद्धांत दिया

(a) थॉमसन

(b) स्पियर मेन

(c) साइमन

(d) बीने


32. निम्न में से कौन सा घटक स्टैंगबर्ग का नहीं है

(a) संक्रिया

(b) प्रंसगाश्रित घटक

(c) वातावरणिय घटक

(d) ज्ञान संग्रह घटक


33. बुद्धि आलोचनात्मक ढंग से सोचने की प्रक्रिया है यह कथन किसका है

(a) साइमन

(b) पियाजे

(c) स्टर्नबर्ग

(d) थार्नडाइक


34. बुद्धि का बहु बुद्धि सिद्धांत किसने दिया

(a) साइमन

(b) पियाजे

(c) हावर्ड गार्डनर

(d) थार्नडाइक


35. बुद्धि का लेवल 1 तथा 2 सिद्धांत किसने दिया

(a) साइमन

(c) वुडवर्थ

(b) पियाजे

(d) जॉनसन


36. नवीन परिस्थितियों को झेलने की मस्तिष्क की नमनीयता बुद्धि है यह कथन किसका है

(a) गिलफोर्ड

(b) मन

(c) पियाजे

(d) थर्स्टन


37. आर्मी अल्फा परीक्षण कैसा बुद्धि परीक्षण है

(a) व्यक्तिगत शाब्दिक

(b) व्यक्तिगत अशाब्दिक

(c) सामूहिक शाब्दिक

(d) सामूहिक अशाब्दिक


38. आर्मी बीटा परीक्षण के साथ बुद्धि परीक्षण है

(a) व्यक्तिगत शाब्दिक

(b) व्यक्तिगत अशाब्दिक

(c) सामूहिक शाब्दिक

(d) सामूहिक अशाब्दिक


39. 140 से अधिक I.Q वाले बालक किस श्रेणी के होगे

(a) प्रतिभाशाली बुद्धि

(b) मूर्ख बुद्धि

(c) सामान्य बुद्धि

(d) जड़ बुद्धि


40. 90-110 I.Q वाले बालक होते है

(a) प्रतिभाशाली बुद्धि

(b) मूर्ख बुद्धि

(c) सामान्य बुद्धि

(d) जड़ बुद्धि


41. 80 – 90 I.Q वाले बालक होते है

(a) मंदबुद्धि

(b) मूर्ख बुद्धि

(c) सामान्य बुद्धि

(d) जड़ बुद्धि


42. 25 से कम 1.Q वाले बालक होते है

(a) प्रतिभाशाली बुद्धि

(c) सामान्य बुद्धि

(b) मूर्ख बुद्धि

(d) जड़ बुद्धि


43. संवेगात्मक बुद्धि का जनक कौन है

(a) डैनियल गोलमैन

(b) बिने

(c) बैसलर

(d) वुडवर्थ


44. संवेगात्मक बुद्धि शब्द का प्रयोग किसने किया

(a) बैसलर

(c) बिने

(b) वुडवर्थ

(d) डॉ. जान मेयर तथा पीटर


45. बुद्धि का विकास कितने आयु तक होता है

(a) 17 वर्ष

(b) 18 वर्ष

(c) 19 वर्ष

(d) 20 वर्ष


46. व्यक्तिगत शाब्दिक परीक्षण किसने दिया

(a) हिली

(b) बिने

(c) बैसलर

(d) वुडवर्थ


47. साइमन बुद्धि परीक्षण है

(a) व्यक्तिगत शाब्दिक

(b) व्यक्तिगत अशाब्दिक

(c) सामूहिक शाब्दिक

(d) सामूहिक अशाब्दिक


48. साइमन बुद्धि परीक्षण कितने वर्ष तक के बालकों के लिए था

(a) 2-12 वर्ष

(b) 3-15 वर्ष

(c) 4 – 12 वर्ष

(d) 5 – 15 वर्ष


49. सामूहिक बुद्धि परीक्षण (शाब्दिक) के प्रतिपादक कौन है

(a) बिने

(b) पियाजे

(c) आर्थर एस. ओर्टिस

(d) स्टर्न


50. स्टैनफोर्ड बिने परीक्षण किसने दिया

(a) टर्मन

(b) बिने

(c) बैसलर

(d) वुडवर्थ

7 thoughts on “Bal Manovigyan Intelligence GK Question Answer | हॉस्टल वार्डन बुद्धि से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी 2024”

Leave a Comment