बंगाल विभाजन एवं स्वदेशी आन्दोलन सामान्य ज्ञान bengal vibhajan gk

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Bengal Vibhajan GK Question in Hindi

  1. बंगाल का विभाजन करने वाला गवर्नर जनरल कौन था?

(a) कर्जन

(b) कैनिंग

(c) मिंटो

(d) मेयो

Ans – (a) UPPCS (Main) G.S. Ist Paper

  1. 1905 में लॉर्ड क़र्जन द्वारा किया गया बंगाल का विभाजन कब तक बना रहा?

(a) प्रथम विश्वयुद्ध तक ‚ जिसमें अंग्रेजों को भारतीय सैनिकों की आवश्यकता पड़ी और विभाजन समाप्त किया गया

(b) सम्राट जॉर्ज पंचम द्वारा दिल्ली में 1911 के शाही दरबार में क़र्जन के अधिनियम को निरस्त किये जाने तक

(c) महात्मा गांधी द्वारा अपना सविनय अवज्ञा आन्दोलन आरम्भ करने तक

(d) भारत के 1947 में हुए विभाजन तक ‚ जब पूर्वी बंगाल ‚ पूर्वी पाकिस्तान बन गया

Ans–(b) (IAS (Pre) Ist Paper G.S. )

  1. बंगाल का विभाजन हुआ

(a) 15 अगस्त ‚ 1905

(b) 15 सितम्बर ‚ 1905

(c) 16 अक्टूबर ‚ 1905

(d) 15 नवम्बर ‚ 1905

Ans (c) UPPCS (Pre) G.S.  BPSC (Pre.) G.S.,

  1. बंग-भंग के बाद कौनसा आन्दोलन शुरू हुआ था?

(a) सविनय अवज्ञा आन्दोलन

(b) स्वदेशी आन्दोलन

(c) भारत छोड़ो आन्दोलन

(d) असहयोग आन्दोलन

Ans─(b) BPSC (Pre)

  1. बंगाल का विभाजन जब हुआ ‚ वह वर्ष था?

(a) 1904

(b) 1905

(c) 1906

(d) 1911

Ans─(b) Uttarakhand PCS (M) -05

  1. बंग-विभाजन की योजना किस वायसराय ने क्रियान्वित की थी?

(a) लार्ड क़र्जन

(b) लार्ड मिन्टो

(c) लार्ड चेम्सफोर्ड

(d) लार्ड डफरिन

Ans ─ (a)

  1. स्वदेशी आंदोलन के प्रारम्भ का तात्कालिक कारण क्या था?

(a) लार्ड कर्जन द्वारा किया गया बंगाल विभाजन

(b) लोकमान्य तिलक पर अधिरोपित 18 महीने के सख्त कारावास का दण्डादेश

(c) लाला लाजपत राय तथा अजीत सिंह की गिरफ्तारी व निर्वासन ‚ तथा पंजाब कोलोनाइजेशन बिल पास किया जाना

(d) चापेकर बंधुओं को मृत्यु दण्ड की सजा सुनाया जाना

Ans – (a) (IAS (Pre) G.S. )

  1. अंतिम शताब्दी के प्रथम दशक के दौरान स्वदेशी के प्रसार और विदेशी माल के बहिष्कार के लिये निम्नलिखित में से कौन सा सर्वाधिक तात्कालिक कारक था?

(a) स्थानीय स्वशासन के क्षेत्र को कम करने का कर्जन का अभिकल्प

(b) विश्वविद्यालयों को नियंत्रित करने का कर्जन का प्रयास

(c) कर्जन का बंगाल विभाजन

(d) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की बढ़ती हुई लोकप्रियता को नियंत्रित करने की कर्जन की योजना

Ans–(c) UPSC CDS 1st

  1. लॉर्ड कर्जन के समय उग्रवाद के पनपने का मुख्य कारण था

(a) तिब्बत का अभियान

(b) बंगाल का विभाजन

(c) प्राचीन स्मारकों के परिरक्षण का अधिनियम

(d) विक्टोरिया हाल का निर्माण

Ans – (b) Uttarakhand P.C.S. (M) -11

  1. बंगाल के विभाजन के समय ‚ बंगाल का लेफ्टिनेंट गवर्नर था

(a) सर एन्ड्रूज फ्रेजर

(b) एच. एच. रिजले

(c) ब्रोड्रिक

(d) ए. टी. एरुन्डेल

Ans – (a) UPPCS (Pre) G.S.

  1. लार्ड कर्जन ने वर्ष 1905 में बंगाल विभाजन कर दिया विभाजन किस वर्ष समाप्त हुआ─

(a) सन्‌ 1910

(b) सन्‌ 1912

(c) सन्‌ 1913

(d) सन्‌ 1914

Ans─(b) UPPCS (Pre) G.S.

  1. बंगाल प्रान्त का विभाजन किया गया किस वायसराय के काल में

(a) लॉर्ड लैन्सडाउन के

(b) लॉर्ड एल्गिन के

(c) लॉर्ड कर्जन के

(d) लॉर्ड मार्ले के

Ans (c) Uttarakhand UDA (Pre)  BPSC (Pre) -98

  1. निम्नलिखित में से किसने ‘बंग भंग आन्देालन’ के लिए उकसाया?

(a) लॉर्ड मिन्टो

(b) लार्ड मार्ले

(c) लॉर्ड कर्जन

(d) लॉर्ड डलहौजी

Ans (c) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. ब्रिटिश वस्तुओं के बहिष्कार का सुझाव सबसे पहले दिया था

(a) अरविन्द घोष ने

(b) कृष्ण कुमार मित्र ने

(c) रवीन्द्र नाथ टैगोर ने

(d) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने

Ans – (b) UP Lower (Pre)  UPPCS (Main) G.S. Ist

  1. निम्नलिखित में से किसने बंगाल के विभाजन (1905) के विरोध में हुए आन्दोलन का नेतृत्व किया था?

(a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने

(b) सी.आर. दास ने

(c) आशुतोष मुखर्जी ने

(d) रवीन्द्रनाथ टैगोर ने

Ans─(a) UPPCS (Pre) G.S.

  1. निम्नलिखित में से किस आन्दोलन के लिए प्रथम बार वन्दे मातरम्‌ को नारे के रूप में अपनाया गया?

(a) सन्‌ 1857 ई. का विद्रोह

(b) सन्‌ 1905 ई. में बंगाल का विभाजन

(c) सन्‌ 1922 ई. में असहयोग आन्दोलन

(d) सन्‌ 1942 ई. में भारत छोड़ो आन्दोलन

Ans – (b) UPPCS (Pre) G.S.

  1. निम्नांकित में से किस आंदोलन के दौरान “वन्दे मातरम्‌” भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का शीर्षक गीत बना?

(a) स्वदेशी आंदोलन

(b) चम्पारन सत्याग्रह

(c) रौलट कानून विरोधी आंदोलन

(d) असहयोग आन्दोलन

Ans–(a) UPPCS (Main) G.S.  UPPCS (Pre) G.S.  Uttarakhand PCS (M)

  1. निम्नलिखित में से किसने स्वदेशी आन्दोलन का नेतृत्व दिल्ली में किया था?

(a) बालगंगाधर तिलक ने

(b) अजित सिंह ने

(c) लाजपत राय ने

(d) सैयद हैदर रजा ने

Ans─(d) UPPCS (Pre) G.S.

  1. ‘स्वदेशी’ और ‘बहिष्कार’ पहली बार किस घटना के दौरान संघर्ष की विधि के रूप में अपनाए गए थे?

(a) बंगाल विभाजन के विरुद्ध आंदोलन

(b) होमरूल आंदोलन

(c) असहयोग आंदोलन

(d) साइमन कमीशन की भारत यात्रा

Ans – (a) (IAS (Pre.) GS Ist Paper, )

  1. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के संदर्भ में ‚ 16 अक्टूबर ‚ 1905 निम्नलिखित कारणों में से किसके लिए प्रसिद्ध है?

(a) कलकत्ता के टाउन हॉल में स्वदेशी आन्दोलन की औपचारिक घोषणा की गई थी

(b) बंगाल का विभाजन हुआ

(c) दादाभाई नौरोजी ने घोषणा की कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का लक्ष्य स्वराज है

(d) लोकमान्य तिलक ने पूना में स्वदेशी आन्दोलन प्रारंभ किया

Ans – (b) (IAS (Pre) G.S. )

  1. स्वदेशी की भावना से ओत-प्रोत भारत के चरमपन्थी राष्ट्रवादी आन्दोलन के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) लियाकत हुसैन ने बारीसाल के मुस्लिम किसानों के आन्दोलनों में उनका नेतृत्व किया

(b) वर्ष 1878 में ‚ राष्ट्रीय शिक्षा की योजना सतीश चन्द्र मुखर्जी द्वारा तैयार की गई

(c) बंगाल नेशनल कॉलेज की स्थापना वर्ष 1906 में हुई जिसके प्रधानाचार्य अरविन्द थे

(d) टैगोर ने आत्मशक्ति की उपासना का उपदेश दिया ‚ जिसका मुख्य उद्देश्य गाँवों का सामाजिक और आर्थिक पुनरुद्वार करना था

Ans─(a) (IAS (Pre) GS )

  1. निम्नलिखित नेताओं में से कौन एक ‘स्वदेशी’ के समर्थक थे?

(a) अरबिन्दो घोष

(b) फिरोजशाह मेहता

(c) दादाभाई नौरोजी

(d) सुभाष चन्द्र बोस

Ans – (c) UPPCS (Pre) G.S.

  1. मद्रास में स्वदेशी आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था?

(a) श्रीनिवास शास्त्री

(b) राजगोपालाचारी

(c) चिदाम्बरम पिल्लै

(d) चिंतामनी

Ans─(c) UP Lower (Pre)

  1. स्वदेशी आन्दोलन के संबंध में निम्न में से कौन-कौन सही हैं?
  2. कुछ विशिष्ट मुसलमान आन्दोलन में शामिल हुए।
  3. ध्Eिायों ने आन्दोलन में सक्रिय भागीदारी की।
  4. आन्दोलन ने बंगाल के किसानों को न तो अधिक प्रभावित किया और न ही वो इसमें शामिल हुए।
  5. यह बंगाल तक ही सीमित रहा। नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर ढूँढें

(a) 1, 2 एवं 4

(b) 2 एवं 3

(c) 1, 2 एवं 3

(d) ये सभी

Ans- (c) UP Lower (Pre)

  1. स्वदेशी आन्दोलन के विषय में निम्नलिखित में से कौनसा सत्य नहीं है?

(a) इसके पूर्व हुए किसी भी अन्य राजनैतिक आन्दोलन की अपेक्षा इसमें अधिक व्यापक जन-आकर्षण था

(b) इसमें मुसलमान जनों का समर्थन प्राप्त हुआ

(c) यह आर्थिक चरित्र का था

(d) स्वदेशी आन्दोलन को इंग्लैड की आमूल परिवर्तनवादी प्रेस के एक अनुभाग का सहयोग मिला था

Ans: (b) UPSC CAPF G.S. Ist

  1. बंगाल 1905 ई. में विभाजित हुआ ‚ जिसके विरोध के फलस्वरूप यह दुबारा विभाजित हुआ

(a) 1906 ई. में

(b) 1916 ई. में

(c) 1911 ई. में

(d) 1909 ई. में

Ans: (c) BPSC (Pre) -04

  1. निम्नलिखित वर्गों में कौन सन्‌ 1905 के स्वदेशी आन्दोलन से मुख्यत: अप्रभावित रहा?
  2. महिलाएं
  3. कृषक
  4. मुसलमान
  5. बुद्धिजीवी कूट:

(a) 1 एवं 2

(b) 1, 2 एवं 3

(c) 2 एवं 3

(d) 1 एवं 2

Ans-(c) BPSC (Pre)

  1. बंगाल विभाजन के विरुद्ध राष्ट्रवादियों ने निम्नलिखित कार्यक्रम प्रारम्भ किये

(1) बायकाट

(2) स्वदेशी

(3) असहयोग

(4) राष्ट्रीय शिक्षा सही उत्तर चुनिये

(a) 1, 2 एवं 3

(b) 2, 3 एवं 4

(c) 1, 3 एवं 4

(d) 1, 2 एवं 4

(e) इनमें से कोई नहीं

Ans – (d) Chhattisgarh PSC (Pre) Ist G.S.,

  1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने निम्नलिखित में से किस अधिवेशन में स्वदेशी के प्रस्ताव को अपनाया था?

(a) मद्रास अधिवेशन ‚ 1903 ई.

(b) बम्बई अधिवेशन ‚ 1904 ई.

(c) बनारस अधिवेशन ‚ 1905 ई.

(d) कलकत्ता अधिवेशन ‚ 1906 ई.

Ans-(c) UPPCS (Pre) Opt. History,

  1. बंगाल विभाजन के षड्‌यन्त्र का उद्देश्य था

(a) राष्ट्रीय स्वतंत्रता आन्दोलन को कमजोर करना

(b) हिन्दू-मुस्लिम एकता को खण्डित करना

(c) नये राज्य में हिन्दुओं को अल्पमत में लान

(d) उपरोक्त सभी

Ans─(d) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. बंगाल का विभाजन मुख्यत: किया गया था−

(a) हिन्दुओं और मुसलमानों को विभाजित करने के लिए

(b) प्रशासनिक सुविधा के लिये

(c) बंगाली राष्ट्रवाद की वृद्धि को दुर्बल करने के लिए

(d) बंगाल के विकास के लिये

Ans–(c) UP Lower (Pre)  UPPCS (Pre) Opt. History

  1. असहयोग एवं बहिष्कार का कार्यक्रम कांग्रेस ने कहाँ के अपने विशेष अधिवेशन में पारित किया था?

(a) बम्बई

(b) मद्रास

(c) नागपुर

(d) कलकत्ता

Ans─(d) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. किसने राष्ट्र को चतुर्मुखी कार्यक्रम-बहिष्कार ‚ स्वदेशी ‚ स्वराज और राष्ट्रीय शिक्षा दिया

(a) दादा भाई नौरोजी

(b) बाल गंगाधर तिलक

(c) महात्मा गाँधी

(d) अरविन्द घोष

Ans: (b) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. वह पहला व्यक्ति कौन था ‚ जिसने स्वदेशी आन्दोलन की विचारधारा की वकालत की थी?

(a) गोपाल हरी देशमुख

(b) भोलानाथ चन्द्र

(c) स्वामी दयानन्द

(d) जोगेन्द्र चन्द्र घो

Ans-(b) (UPPCS (Pre) Opt. History )

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन स्वदेशी आन्दोलन के विषय में सत्य नहीं है?

(a) महिलाओं ने आन्दोलन में विदेशी चूड़ियाँ पहनना अस्वीकार कर दिया

(b) धोबियों ने विदेशी वध्Eों को धोने का पक्ष लिया ‚ जिससे उनकी आय बढ़े।

(c) बंगाल में गणपति और शिवाजी त्यौहार स्वदेशी के प्रचार के माध्यम बने

(d) ‘अमार सोनार बांग्ला’ गीत रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा इस आन्देालन के दौरान लिखा गया था

Ans (b) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. निम्नलिखित में से कौन एक बंगाल के विभाजन का परिणाम था?

(a) उग्रवाद

(b) साम्प्रदायिकतावाद

(c) अलगाववाद

(d) ये सभी

Ans – (d) MPPSC (Pre) Opt. History

  1. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में स्वदेशी आन्दोलन के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?

(a) बंगाल में स्वदेशी आंदोलन का मुख्य गीत रवीन्द्रनाथ का “आमार सोनार बांग्ला” था

(b) सैयद हैदर रजा भारत में स्वदेशी आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे

(c) गणपति और शिवाजी महोत्सव आंदोलन का माध्यम बना

(d) 1907 में हुए सूरत विभाजन ने स्वदेशी आन्दोलन को कमजोर किया.

Ans – (b) RAS/RTS (Pre) Opt. History

  1. स्वदेशी आंदोलन का उद्देश्य

(a) भारत की छवि को विदेश में बढ़ाना

(b) विदेशी वस्तुओं को तिरस्कृत करना

(c) हिन्दी भाषा को प्रचलित करना

(d) स्थानीय शासन की स्थापना

Ans – (b) RAS/RTS (Pre) Opt. History 95-96

  1. गाँधीजी ने भारतीय राष्ट्रवादी आन्दोलन का अग्रपंक्ति से नेतृत्व किया और उनका नेतृत्व उस अधिक व्यापक दर्शन से प्रेरित हुआ जिसे उन्होंने पूरे आंदोलन के दौरान पोषित किया। निम्नलिखित में से कौन सा एक ‚ इस दर्शन पर आधारित अनवरत आंदोलन था ‚ तथा एक विशिष्ट आंदोलन नहीं था?

(a) असहयोग आंदोलन

(b) स्वदेशी आंदोलन

(c) भारत छोड़ो आंदोलन

(d) सविनय अवज्ञा आंदोलन

Ans–(b) UPSC CDS 1st

  1. निम्नलिखित में से किसने कहा था ‚ “विदेशी वस्त्रों की बर्बादी ही उनके साथ सर्वोत्तम व्यवहार है।”

(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(b) महात्मा गांधी

(c) चितरंजन दास

(d) सुभाषचन्द्र बोस

Ans─(b) UPPCS (Pre) G.S.

  1. निम्नलिखित में से कौन ‘स्वदेशी’ आन्दोलन का आलोचक था एवं पूर्व तथा पाश्चात्य के मध्य एक बेहतर सम्बन्ध का समर्थक था?

(a) डब्ल्यू. सी. बनर्जी

(b) एस.एन. बनर्जी

(c) आर.एन. टैगोर

(d) बी.जी. तिलक

Ans – (c) UP Lower (Pre)

  1. भारत के स्वदेशी आंदोलन के दौरान लिखा गया गीत ‘आमार सोनार बाँगला’ ने बंगलादेश को उसके स्वतंत्रता संग्राम में प्रोत्साहित किया ‚ और उसे बंगला देश ने राष्ट्रीय गान के रूप में अपनाया। यह गीत किसने लिखा था?

(a) रजनी कांत सेन

(b) द्विजेन्द्रलाल रॉय

(c) मुकुन्द दास

(d) रवीन्द्रनाथ टैगोर

Ans─(d) (I.A.S. (Pre) G.S. )

  1. मैडम कामा ने 1907 में प्रथम तिरंगा ध्वज कहाँ फहराया था?

(a) लंदन

(b) पेरिस

(c) मास्को

(d) स्टुटगार्ट

Ans─(d) BPSC (Pre)

  1. ब्रिटिश पत्रकार एच. डब्ल्यू. नेविन्सन जुड़े थे

(a) असहयोग आन्दोलन से

(b) सविनय अवज्ञा आन्दोलन से

(c) स्वदेशी आन्दोलन से

(d) भारत छोड़ो आन्दोलन से

Ans – (c) UPPCS (Pre) G.S.

  1. निम्नलिखित में से किस आंदोलन से गाँधीजी सम्बन्धित नहीं है?

(a) खिलाफत आन्दोलन

(b) वैयक्तिक सत्याग्रह आन्दोलन

(c) भारत छोड़ो आन्दोलन

(d) स्वदेशी आन्दोलन

Ans – (d) UPPCS (Pre) G.S.

  1. निम्नलिखित में से किसने 1904 से लगातार भारत को ‘स्वशासन’ देने पर बल दिया?

(a) एस.एन. बनर्जी

(b) अरबिन्द घोष

(c) फिरोज शाह मेहता

(d) दादाभाई नौरोजी

Ans–(d) UPPCS (Main) G.S.

यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. और नीचे कमेन्ट करे | Thank You

Leave a Comment