Sufi MCQ Quiz in Hindi | Bhakti MCQ Quiz in Hindi | Sufi & Bhakti Movement GK Quiz
भक्ति एवं सूफी आंदोलन के प्रश्न उत्तर | Sufi & Bhakti Movement GK Quiz
नमस्कार दोस्तों आज में आप सभी के लिए भक्ति एवं सूफी आंदोलन के महत्वपूर्ण प्रश्नो का टेस्ट ले के आया हु ये सभी आने वाले सभी एक्साम्स जैसे ( UPSC, PSC, SSC, BANK POLICE,CTET/TET/ KVS/UPTET/ 1st Grade/ 2nd Grade) टीचर भर्ती के लिए महत्वपूर्ण हे जैसा की सभी को पता है कीभक्ति एवं सूफी आंदोलन में बोहत प्रश्न है तो हम आप सभी को 50 प्रश्न बना के भक्ति एवं सूफी आंदोलन gk Quiz In Hindi आप सभी को प्रोवाइड कर रहे हे
दोस्तों ये सभी प्रश्न आपको आसानी से याद हो जाय इसलिए हम आप सभी को इसका ऑनलाइन टेस्ट भी प्रोवाइड कर रहे हे आप सभी ऑनलाइन टेस्ट जरूर दे |
सूफी आंदोलन GK Questions SET
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
भक्ति आंदोलन GK Questions SET
Bhakti and Sufi Movement GK in Hindi
1. निम्न में से किस सूफी संत के विचारों को सिखों के धर्मग्रन्थ ‘ आदि ग्रन्थ’ में संकलित किया गया है ?
(A) शेख मुइनुद्दीन चिश्ती
(B) फरीदुद्दीन – गंज-ए-शकर
(C) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(D) शेख निजामुद्दीन औलिया
(UPPSC PT-1994)
2. भारत में चिश्ती आंदोलन को किसने संस्थापित किया?
(A) निजामुद्दीन औलिया
(B) शेख मोइनुद्दीन चिश्ती
(C) सलीम चिश्ती
(D) हमिलुद्दीन नागौरी
(SSC संयुक्त मैट्रिक स्तरीय 21.05.2000) ( RRC ग्रपु (डी) 16.11.2014)
3. अजमेर में किस सूफी फकीर की दरगाह है ?
(A) बाबा फरीद
(B) मुइनुद्दीन चिश्ती
(C) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(D) ख्वाजा बहाउद्दीन
(SSC सी.पी.ओ. सब इंस्पेक्टर 12.01.2003) (आरआरसी ग्रुप ‘डी ‘ 17.10.2013)
4. भारत में सबसे प्रमुख सूफ़ी पूजागृह कहाँ पर है ?
(A) पंडुआ
(B) अजमेर
(C) बीदर
(D) शाहजहानाबाद
(SSC टैक्स असिस्टेन्ट ( Income Tax & Central Excise) 05.12.2004)
5. निम्नलिखित में से किसका संबंध सूफी संतों के साथ है ?
(A) त्रिपिटक
(B) खानकाह
(C) दखमा
(D) सिनागॉग (SSC टैक्स असिस्टेन्ट
(Income Tax & Central Excise) 05.12.2004 )
6. सूफी परंपरा में ‘पीर’ से क्या आशय है?
(A) सर्वोच्च ईश्वर
(C) सूफियों का गुरु
(B) सभी सूफी संतों में सर्वश्रेष्ठ
( 4 ) सूफियों की आस्थाओं के लिए लड़ने वाला परंपरावादी शिक्षक (SSC मल्टी टास्किंग ( नन टेक्निकल) स्टॉफ 20.02.2011 )
7. निम्नलिखित में से कौन-सा सूफी संप्रदाय सर्वाधिक रुढ़िवादी था?
(A) चिश्ती
(C) कादिरी
(B) सरवरी कादिरी
(D) नक्शबन्दी (SSC JE (Civil) 25.01.2018) OMH- भारतीय संस्कृतिः क्त एवं सूफी आंदोलन
8. ‘हनूज दिल्ली दूरस्थ (अभी दिल्ली दूर है ) किसने कहा है?
(A) अमीर खुसरो
(C) शेख सलीम चिश्ती
(C) कबीर
(D) निजामुद्दीन औलिया (BSSC प्रखण्ड सांख्यिकी पर्यवेक्षक / अन्वेषक / सहायक 16.05.2010)
9. सूफी जाने जाते हैं
(A) ईसाई सन्त के नाम से
(C) हिन्दू सन्त के नाम से
(C) मुस्लिम सन्त के नाम से
(D) बौद्ध सन्त के नाम से
(CSBC पुलिस ( उत्पाद ) 09.12.2012)
10. सूफी सन्तों ने किस प्रकार सांस्कृतिक समन्वय में योग दिया ?
(A) जबान – ए – हिन्दवी को बढ़ावा देकर
(C) खानकाह की स्थापना करके
(B) साहित्यिक समन्वय स्थापति करके
( 4 ) ईश्वर की एकता का प्रतिपादन करके (आरआरबी नन- टेक्निकल 1999 )
11. सूफी सम्प्रदाय कौन – सा धर्म में विकसित हुआ ?
(A) हिन्दू
(B) सिक्ख
(C) मुस्लिम
(D) जैन ( आरआरबी सहायक स्टेशन मास्टर 02.11.2003)
12. सूफी आन्दोलन का संबंध निम्न में से किस धर्म से है ?
(A) जैन
(B) इस्लाम
(C) यहूदी
(D) ईसाई (आरआरबी टिकट कलेक्टर
24.09.2006)
13. सूफियों की भाषा में ‘जियारत’ क्या था?
(A) सूफी सन्तों के मकबरों की, बरकत (आध्यात्मिक कृपा) प्राप्त करने के लिए तीर्थयात्रा
(C) ईश्वरीय नाम गायन
(B) फुतूह (वे – माँगा दान) पर चलाई जार ही नि: शुल्क रसोई अर्पित करना ।
(D) औकाफ (पूर्त न्यास ) स्थापित करना -37 (CDS Exam I 2013 )
14. सूफी मत के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/ हैं ?
1. सूफी मत वह रहस्यवादी प्रतिपादन था जो इस्लाम के अंदर-अंदर विकसित हुआ।
2. सूफी दर्शन ने, सर्वशक्तिमान की खोज में विश्व प्रेम की बात कर धार्मिक सहिष्णुता के माहौल पर विशेष बल दिया।
3. सूफियों ने बहुत जटिल दर्शन विकसित किया और बहुत पेचीदा प्रथाएँ शुरू कीं जो लोगों के लिए दुरूह थीं। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(A) 1 और 2
(C) केवल 2
(B) केवल 3
(D) 1 और 3
(UPSC CAPFs असिस्टेन्ट कमांडेंट 09.10.2011 )
15. निम्नलिखित में से कौन सी बात भक्ति आंदोलन और सूफ़ी आंदोलन में साँझी नहीं है ?
(A) ईश्वर के प्रति निजी प्रेम
(C) मूर्ति पूजा
(D) तीर्थ स्थानों की यात्रा
(B) रहस्यवाद
(SSC टैक्स असिस्टेन्ट (Income Tax & Central Excise) 05.12.2004 )
16. शेख निजामुद्दीन औलिया थे एक
(A) दरबारी
(B) धार्मिक प्रचारक
(C) सूफी सन्त
(D) कवि
( BPSC PT-2009)
17. शेख बाहाउद्दीन जकारिया किस सम्प्रदाय के थे?
(A) सुहरावर्दी सम्प्रदाय
(C) चिश्ति सम्प्रदाय
(C) ऋषि सम्प्रदाय
(D) फिरदौसी सम्प्रदाय
( 5 ) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
(BPSC PT-16.12.2018)
18. निम्नलिखित सूफियों में कृष्ण को कौन औलिया के रूप में मानता है:
(A) शाह मोहम्मद गौस
(C) शाह वली उल्लाह
(B) शाह अब्दुल अजीज
(D) ख्वाजा मीर दर्द
(UPPSC PT-2001 )
19. निम्नलिखित सूफीवाद के सिलसिलों में कौन संगीत के विरुद्ध थाः
(A) चिश्तिया
(B) कादिरिया
(C) सुहरावार्दिया
(D) नक्शबंदिया
(UPPSC PT-2001)
20. सूफी कृति कश्फ – अल- महजूब का लेखक कौन था ?
(A) अबुल हसन अल हुजविरी
(C) मोइनुद्दीन चिश्ती
(C) शेख निजामुद्दीन औलिया
(D) अमीर खुसरो
(UPSC CAPFs असिस्टेन्ट कमांडेंट 18.08.2019 )
21. शेख निजामुद्दीन औलिया शिष्य थे :
(A) शेख अलाउद्दीन साबिर के
( 2 ) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती के
(B) बाबा फरीद के
( 4 ) शेख अहमद सरहिन्दी के
(UPPSC PT-2006) OMH- तीन भारत का इतिहास
22. निम्नलिखित सूफी संतों में से कौन एक सर्वप्रथम अजमेर में बस गए थे?
(A) शेख मुईनुद्दीन चिश्ती
(C) शेख कुत्बुद्दीन बख्तियार काकी
(B) शेख निजामुद्दीन औलिया
(D) शेख सलीम चिश्ती
(UPPSC-2011)
23. कौन सूफी सन्त ‘ महबूब – ए – इलाही’ कहलाता था ?
(A) ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती ·
(B) कुतबुद्दीन बख्तियार काकी
24. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती किसके
(A) ख्वाजा अब्दाल चिश्ती
(B) मीर दर्द
(C) बाबा फरीद
( 4 ) शेख निजामुद्दीन औलिया शिष्य थे?
(UPPSC PT-2014)
(C) शाह वली उल्लाह
(D) ख्वाजा उस्मान हरुनी
(UPPSC PT-2014)
25. नीचे दो कथन दिए गए हैं। एक को कथन
(A) तथा दूसरे को कारण
(R) कहा गया है। कथन
(A) : मध्यकाल में संगीत पर संस्कृत में लिखी गई अनेक पुस्तकों का फारसी में अनुवाद किया गया। कारण
(R) : आरंभिक चिस्ती सूफी संत संगीत सभाओं, जिन्हें समा कहा जाता था, के शौकीन थे। नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए। कूट :
(A) कथन(A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं तथा कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या है।
(C) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं किन्तु कारण (R) कथन (A) की व्याख्या नहीं है।
(C) कथन (A) सही है, किंतु कारण (R) गलत है।
(D) कथन (A) गलत है, किंतु कारण (R) सही है ।
26. सन्त कबीर का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) दिल्ली
(UPPSC PT-2018)
(C) वाराणसी
(D) हैदराबाद
(B) मथुरा
(SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय 24.02.2002)
27. निम्नलिखित दार्शनिकों और उनके दर्शन – समूहों में से गलत जोड़ा ज्ञात कीजिए :
(A) शंकराचार्य
(B) चैतन्य – अद्वैत विशिष्ट अद्वैत
(C) वल्लभाचार्य
(D) चार्वाक – शुद्ध अद्वैत लोकायत
(SSC सेक्शन ऑफिसर ( ऑडिट) 14.12.2003)
28. महाराष्ट्र का महानतम भक्ति कवि कौन था ?
(A) रामदास
(B) नामदेव
(C) तुकाराम
(SSC टैक्स असिस्टेन्ट (Income Tax &
29. शृंगेरी, बद्रीनाथ, द्वारका और पुरी थे
(A) रामानुज द्वारा
(B) आदि शंकराचार्य द्वारा में चार ‘मठ’ स्थपित किए गए
(D) एकनाथ
(C) अशोक द्वारा
(D) माधव विद्यारण्य द्वारा Central Excise) 11.12.2005 )
(SSC ( 10+2) स्तर डाटा एन्ट्री ऑपरेटर एवं LDC 11.12.2011)
30. भक्ति-प्रचारक शंकरदेव ने, निम्नलिखित प्रादेशिक भाषाओं में किसका उपयोग करके, उसे लोकप्रिय बनाया था?
(A) बंगला
(B) अवधी
(C) बृजभाषा
(D) असमिया
(SSC (10+2) स्तर डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं LDC 04.11.2012)
31. कबीर किनके शिष्य (Disciple) थे?
(A) गुरु नानक
(B) शंकराचार्य
(C) रामानुज
(D) रामानन्द
(BSSC निम्नवर्गीय लिपिक 21.08.2005) (आरआरसी नॉर्दन रेलवे ग्रुप ‘डी’ 06.05.2012)
32. रामानुजाचार्य किससे संबंधित हैं?
(A) भक्ति
(B) विशिष्टाद्वैतवाद
(C) द्वैतवाद
(D) एकेश्वरवाद
(BSSC आशुलिपिक-सह-टंकक (स्टेनोग्राफर)
27.08.2006) (UPPSC PT-1991)
33. दक्षिण भारत से उत्तर भारत में भक्ति आन्दोलन किसने चलाया ?
(A) रामानन्द
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) शंकराचार्य
(D) कबीर
(BSSC नेत्र सहायक ( ऑप्थाल्मिक ) 19.08.2007) ( आरआरबी जूनियर क्लर्क 04.01.2009)
35. निर्गुणभक्ति धारा का संतकवि ?
(A) तुलसी
(B) सूर
(C) कबीर
(D) मीरा
(5) कोई नहीं
(आरआरबी गुड्स गार्ड 17.11.2002)
36. भक्ति आंदोलन की शुरुआत किसने की थी ?
( BPSC PT-2009)
(A) रामानन्द
(B) नानक
(C) रामानुजम
(D) कबीर
( आरआरबी ईसीआरसी एवं गुड्स गार्ड 09.12.2007) (आरआरबी टीसी / सीसी 23.11.2008)
37. रामानुज ने किसका उपदेश दिया ?
(A) अहिंसा
(B) भक्ति
(C) ज्ञान
(D) वेद ( आरआरबी सहायक स्टेशन मास्टर 30.08.2009)
38. निम्न का सही मिलान करें-
(a) कबीर
(A) बुनकर (b) रविदास
(C) हज्जाम (c) नामदेव
(B) दर्जी (d) सेना
(D) मोची OMH- एवं सूफी आंदोलन कूट:
(a) (b) (c) (d)
(A) 1 4 3 2
(B) 4 3 2 1
(C) 3 2 1 4
(D) 4 1 2 3
(आरआरबी (जू अकाउंट्स 05 असिस्टेंट ).12.2010)
39. भगवान विठ्ठल के प्रति भक्ति भाव दर्शान के लिए अभंग की रचना करनेवाले संत तुकाराम, निम्नलिखित में से किस स्थान के रहने वाले थे ?
(A) पुणे के निकट देह
(C) पंढरपुर
(B) आलन्दी
(D) पैठण (आरआरसी ग्रुप ‘डी’ 08.12.2013)
4. तुलसीदास उनके उन्नति का सही कालक्रमानुगत अनुक्रम क्या है?
(A) 2, 3, 4, 1
(B) 3, 2, 4, 1
(C) 3, 1, 2, 4
(D) 1, 2, 3, 4
(आरआरसी रेलवे ग्रुप ‘डी’ 16.11.2014)
41. शुद्धाद्वैत किसका दर्शनशास्त्र है?
(A) कबीर
(B) वल्लभ
(C) रामानुज
(D) चैतन्य
(आरआरसी साउथ ईस्टर्न रेलवे ग्रुप ‘डी’ 16.11.2014)
42. निम्नलिखित में से सही अनुक्रम चुनिए:
(A) निजामुद्दीन औलिया, कबीर, मीराबाई, तुलसीदास
(C) मीराबाई, कबीर, निजामुद्दीन औलिया, तुलसीदास
(B) कबीर, निजामुद्दीन औलिया, तुलसीदास, मीराबाई
(D) तुलसीदास, मीराबाई, कबीर, निजामुद्दीन औलिया
(SSC सेक्शन ऑफिसर ( ऑडिट ) 14.12.2003)
43. शंकराचार्य ने निम्नलिखित में से किस सिद्धांत का प्रचार किया ?
(A) द्वैत
(B) विशिष्टाद्वैत
(C) अद्वैत
(D) लिंगायतवाद
(DSSSB फायर ऑपरेटर 31.08.2014)
44. सभी भक्ति संतों के मध्य एक समान विशेषता थी, कि उन्होंने –
(A) अपनी वाणी को उसी भाषा में लिखे, जिसे उनके भक्त समझते थे
( 2 ) पुरोहित वर्ग की सत्ता को नकारा
(C) स्त्रियों को मंदिर जाने को प्रोत्साहन किया
(D) मूर्तिपूजा ( Idol wordhip) को प्रोत्साहन किया -39 (BPSC PT-2005)
45. भक्ति संस्कृति का भारत में पुनर्जन्म हुआ-
(A) वैदिक काल में
(B) बारहवीं शताब्दी ई. में
(C) दसवीं शताब्दी ई. में
(D) पंद्रहवीं और सोलहवीं शताब्दी ई में
(UPPSC PT-1993)
46. निम्नलिखित में से कौन मध्यकालीन भारत के यशस्वी विधिवेता थे-
(A) विज्ञानेश्वर
(B) राजशेखर
(C) हेमाद्रि
(D) जीमूतवाहन
(UPPSC PT-1995)
48. भक्ति – आन्दोलन का प्रारम्भ किया गया था:
(A) अलवार संतों द्वारा
(B) सूरदास द्वारा
(C) वैष्णव
(D) अवधूत
(C) सूफी संतों द्वारा
(UPPSC PT-1999)
(D) तुलसीदास द्वारा (UPPSC PT-2003)
49. जिसके शासन में गुरु नानक देव ने सिख धर्म की स्थापना की, वह कौन था ?
(A) फिरोजशाह तुगलक
(B) हुमायूँ
(C) सिकन्दर लोदी
(D) अकबर
(UPPSC PT-2008)
50. ” कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति से उसका धर्म सम्प्रदाय या जाति न पूछे।” यह कथन है #
(A) कबीर का
(B) रामानुज का
(C) रामानन्द का
(D) चैतन्य का
(UPPSC PT-2009)
51. सुप्रसिद्ध मध्यकालीन संत शंकरदेव सम्बन्धित थे
(1 ) शैव सम्प्रदाय से
(B) अद्वैत सम्प्रदाय से
(C) वैष्णव सम्प्रदाय से
(D) द्वैताद्वैत सम्प्रदाय से
52. अद्वैत दर्शन के संस्थापक हैं-
(UPPSC PT-2015)
(A) शंकराचार्य
(B) रामानुजाचार्य
(C) गुडाकेश
(4)) मध्वाचार्य
(5 ) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(CGPSC PT-2014)
53. गुजरात के वाघेला राजवंश का वह अंतिम शासक कौन था, जिसकी हार के बाद अलाउद्दीन खिलजी को राज्य दिया गया था ?
(A) अर्जुन देव
(B) करन देव
(C) सारंग देव
(D) राम
(SSC CGL Tier-I, 12.06.2019)
54. सूफी कृति कश्फ अल-महजूब का लेखक कौन था ?
(A) अबुल हसन अल हुजविरी
(B) मोइनुद्दीन चिश्ती
(3 ) शेख निजामुद्दीन औलिया
(D) अमीर खुसरो
(UPSC CAPFs असिस्टेट कमांडेंट 18.08.2019)