- भारतीय इतिहास के सन्दर्भ में ‚ ‘द्वैध शासन (डायआर्की)’ सिद्धान्त किसे निर्दिष्ट करता है?
(a) केन्द्रीय विधानमण्डल का दो सदनों में विभाजन।
(b) दो सरकारों ‚ अर्थात् केन्द्रीय और राज्य सरकारों का शुरू किया जाना।
(c) दो शासक−समुच्चय; एक लन्दन में और दूसरा दिल्ली में होना। (d) प्रान्तों को प्रत्यायोजित विषयों का दो प्रवर्गों में विभाजन।
Ans– (d) IAS (Pre) GS
- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1.1909 के अधिनियम के पारित होने के पूर्व ‚ मॉर्ले ने दो भारतीयों को लंदन की इंडिया कौंसिल में नियुक्त किया।
2.1909 के अधिनियम के पारित होने के बाद ‚ एक भारतीय को भारत में गवर्नर जनरल की कौंसिल में सदस्य नियुक्त किया गया। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/ से सही है/हैं
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Ans–(c) IAS (Pre) Opt. History
- मांटेग्यू के 20 अगस्त ‚ 1917 के घोषणापत्र में क्या अंतर्विष्ट था?
1.प्रशासन की प्रत्येक शाखा में भारतीय की बढ़ती भागीदारी।
2.स्व-शासी संस्थाओं का क्रमिक विकास।
3.ब्रिटिश साम्राज्य से स्वतंत्र उत्तरदायी सरकार का गठन।
4.इस नीति का उत्तरोत्तर चरणों में विकास प्राप्त करना।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 2 और 4
(c) केवल 1, 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Ans–(c) IAS (Pre) Opt. History
- 20 अगस्त ‚ 1917 के सुधारों की घोषणा को जाना जाता है
(a) मांटेग्यू घोषणा के नाम से
(b) मोर्ले घोषणा के नाम से
(c) मिन्टो घोषणा के नाम से
(d) चेम्सफोर्ड घोषणा के नाम से
Ans – (a) Chhattisgarh PSC (Pre) G.S. -11
- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 1773 के रेग्यूलेटिंग एक्ट में उपबंध था
1.कि कम्पनी के कोर्ट ऑफ डायरेक्टर जो अभी तक प्रतिवर्ष चुने जाते थे ‚ अब तीन वर्ष के लिए चुने जाएंगे।
2.कि कंपनी के डायरेक्टरों की संख्या 24 निर्धारित की जाएगी जिनमें से एक-चौथाई प्रति तीन वर्ष बाद सेवानिवृत हो जाएंगे।
3.कि न्यायपालिका सीधे सम्राट से निर्गमित होगी। उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/से सही है/ हैं?
(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 1 और 3
(d) केवल 3
Ans─(d) IAS (Pre) Opt. History
- रेग्यूलेटिंग एक्ट पारित किया गया─
(a) 1773 में
(b) 1774 में
(c) 1784 में
(d) 1793 में
Ans─(a) UPPCS (Pre) G.S. MPPSC (Pre.) G.S. Ist BPSC (Pre)
- पिट के इंडिया एक्ट के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1.पिट के इंडिया एक्ट 1784 ने प्रावधान किया कि भविष्य में केवल प्रसंविदाबद्ध सेवक ही गवर्नर-जनरल की कौंसिल के सदस्य नियुक्त होंगे।
2.पिट के इंडिया एक्ट ‚ 1784 ने समस्त आक्रमणशील युद्धों तथा भारतीय राजाओं के साथ समस्त आश्वासन की संधियों पर प्रतिबंध लगा दिया। उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/से सही है/ हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Ans─(c) IAS (Pre) Opt. History
- बोर्ड ऑफ कंट्रोल की स्थापना किस अधिनियम के अंतर्गत की गई?
(a) रेग्यूलेटिंग अधिनियम ‚ 1773
(b) सेटलमेन्ट अधिनियम ‚ 1781
(c) चार्टर अधिनियम ‚ 1813
(d) पिट्स इण्डिया अधिनियम ‚ 1784
Ans – (d) UPPCS (Mains) Ist GS,
- 1833 के चार्टर एक्ट के कुछ प्रावधान थे। नीचे दिए गए कूट के आधार पर सही उत्तर चुनिए:
(i) इसने कम्पनी के व्यापारिक एकाधिकार को समाप्त कर दिया।
(ii) इसने गवर्नर जनरल की परिषद् में एक विधि सदस्य सम्मिलित किया।
(iii) इसने प्रेसीडेन्सियों के कानून बनाने के अधिकार को वापस ले लिया।
(iv) इसने फोर्ट विलियम के गवर्नर जनरल का नाम बदलकर भारत का गवर्नर जनरल कर दिया।
कूट: (a) केवल (iii) सत्य है
(b) (i) एवं (iii) सत्य है
(c) (i) ‚ (iii) एवं (iv) सत्य हैं
(d) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
Ans – (d) UPPCS (Pre) Spl. Opt. History
- महारानी विक्टोरिया की उद्घोषणा (1858) का उद्देश्य क्या था?
- भारतीय राज्यों को ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाने के किसी भी विचार का परित्याग करना
- भारतीय प्रशासन को ब्रिटिश क्राउन के अन्तर्गत रखना
- भारत के साथ ईस्ट इण्डिया कम्पनी के व्यापार का नियमन करना नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans–(a) IAS (Pre) Ist G.S.
- निम्नलिखित में से किसके द्वारा ‚ भारत के लिए सेक्रेटरी ऑफ स्टेट का पद सृजित किया गया ?
(a) दि काउंसिल्स ऐक्ट 1861
(b) भारत सरकार अधिनियम (द गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट) 1858
(c) मॉर्ले मिंटो सुधार
(d) मोन्टेग्यू चेम्सफर्ड सुधार
Ans–(b) UPSC CAPF Exam. Ist
- 1919 के भारत शासन अधिनियम की निम्नलिखित में से कौन-सी प्रमुख विशेषता/विशेषताएँ है/हैं?
- प्रान्तों की कार्यकारिणी सरकार में द्वैध-शासन की व्यवस्था
- मुसलमानों के लिए पृथक् साम्प्रदायिक निर्वाचक-मण्डलों की व्यवस्था
- केन्द्र द्वारा प्रान्तों को विधायिनी शक्ति का हस्तान्तरण निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans – (c) (IAS (Pre) G.S.-I, )
- निम्न में से भारत सरकार अधिनियम 1919 के बारे में असत्य कथन को चिह्नित कीजिये:
(a) भारत सरकार अधिनियम ‚ 1919,1921 में लागू हुआ।
(b) यह अधिनियम मोर्ले-मिन्टो सुधार अधिनियम के नाम से भी जाना जाता है।
(c) मोन्टेग्यू भारत के राज्य सचिव एवं लॉर्ड चेम्सफोर्ड भारत के वायसराय थे।
(d) इस अधिनियम में केन्द्रीय एवं प्रान्तीय विषयों को अलग कर दिया गया था।
Ans (b) RAS/RTS (Pre) G.S.,
- 1919 के भारत सरकार अधिनियम के द्वारा
(a) साम्प्रदायिक निर्वाचक-मंडल का विस्तार किया गया
(b) देशी राजाओं के अधिकारों को सीमित किया गया
(c) सभी राज्यों में द्विसदनात्मक विधान सभा की स्थापना हुई
(d) बर्मा को भारत से पृथक किया गया
Ans – (a) MPPSC (Pre) Opt. History
- निम्नलिखित में किस दल ने 1919 के अधिनियम की उपयोगिता में संदेह व्यक्त किया?
(a) मुस्लिम लीग
(b) जस्टिस पार्टी
(c) स्वराज पार्टी
(d) द दक्कन सभा
Ans – (c) Uttarakhand P.C.S. (M) -11
- निम्न कथनों पर विचार कीजिये−
कथन
(A): द्विशासन का अर्थ प्रशासन के विषयों का दो वर्गों में विभाजन था
कारण
(R): प्रातों में उत्तरदायी शासन के बोध का प्रवर्तन कराने का प्रयत्न किया गया था। उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन सा एक सही उत्तर है−
कूट: (a) दोनों A और R सही हैं और R, A का सही स्पष्टीकरण है
(b) दोनों A और R सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) A सही है ‚ परन्तु R गलत है
(d) A गलत है ‚ परन्तु R सही है
Ans–(a) UP Lower (Pre)
- निम्न कथनों पर विचार कीजिये−
कथन
(A): भारत सरकार अधिनियम ‚ 1919 के प्रवर्तन के साथ शासन का ढाँचा और उसकी विशेषतायें एकात्मक और केन्द्रित ही रहीं
कारण
(R): सत्ता का एक बड़ा भाग प्रान्तों को प्रत्यायोजित किया गया था उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन सा एक सही उत्तर है–
कूट:
(a) दोनों A और R सही हैं ‚ और R, A का सही स्पष्टीकरण है
(b) दोनों A और R सही हैं ‚ परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) A सही है ‚ परन्तु R गलत है
(d) A गलत है ‚ परन्तु R सही
Ans–(b) UP Lower (Pre)
- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
- तृतीय गोलमेज सम्मेलन के विचार-विमर्श की परिणति भारत सरकार अधिनियम 1935 के पारित होने के रूप में हुई।
- भारत सरकार अधिनियम 1935 ने ब्रिटिश भारत के सूबों और भारतीय रियासतों के एक संघ पर आधारित आल इण्डिया फेडरेशन के गठन का उपबन्ध किया। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Ans – (c) IAS (Pre) G.S.
- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
- चार्टर एक्ट 1853 के द्वारा ईस्ट इंडिया कम्पनी के भारतीय व्यापार के एकाधिकार को उत्सादित कर दिया गया।
- गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1858 के अन्तर्गत ब्रिटिश संसद ने ईस्ट इंडिया कम्पनी को पूर्णत: सामाप्त कर भारत में सीधा शासन करने का उत्तरादायित्व ग्रहण किया। उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न ही 1 और न ही 2
Ans–(b) (IAS (Pre) G.S. )
- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएगवर्न मेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1935 में
- प्रान्तीय स्वशासन का उपबंध था।
- एक संघीय न्यायालय (फेडरल कोर्ट) की स्थापना का उपबंध था।
- केन्द्र में अखिल भारत संघ का उपबंध था। उपरोक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans: (d) (IAS (Pre) G.S. )
- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए— 1935 ई0 के भारत सरकार अधिनियम (Government of India Act, 1935) की कुछ विशेषताएँ थीं—
- गवर्नरी प्रान्तों में द्वैध-शासन की समाप्ति (Abolition of Diarchy in states)
- गवर्नरों को विधायी क्रियाओं में निषेधाधिकार (Veto) की शक्ति तथा स्वयं द्वारा विधि बनाना।
- साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व के नियम की समाप्ति (Abolition of the principle of communal representation)। उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans—(b) (IAS (Pre) G.S. )
- 1935 के भारत सरकार अधिनियम के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
- अधिनियम के अनुसार ‚ गवर्नर के प्रान्तों में द्वैधशासन का उन्मूलन कर दिया गया तथा प्रान्तीय स्वायत्तता आरंभ की गई।
- समस्त प्रान्तीय विधान-मंडल केवल एक सदन के थे ‚ जिसको विधान सभा कहते थे। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Ans–(a) IAS (Pre) Opt. History
- भारत सरकार अधिनियम 1935 के मुख्य तत्वों में सम्मिलित थे−
- एक संघ का प्रावधान
- प्रान्तों को स्वायत्तता देना
- प्रान्तों में द्विशासन की प्रस्तावना
- केन्द्रीय विधायिका को सम्प्रभुता प्रदान करना नीचे दी कूट संरचना में से सही उत्तर का चयन कीजिये–
कूट:
(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) 3 और 4
Ans–(a) UP Lower (Pre)
- 1935 के भारत सरकार अधिनियम के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
- इसका उद्देश्य वास्तव में भारतीय राज्य-व्यवस्था को ऐकिक संरचना प्रदान करना था।
- इसमें एक ऐसे प्रधानमंत्री का उल्लेख था जिसका स्थान मंत्रिपरिषद में प्रथम होगा। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Ans–(c) IAS (Pre) Opt. History
- निम्नलिखित में से किसने 1935 के अधिनियम के बारे में कहा था ‚ ‘एक कार जिसमें ब्रैक तो है पर इंजन नहीं?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) सी. राजगोपालाचारी
(c) महात्मा गांधी
(d) एस.सी. बोस
Ans─(a) UPPCS (Main) G.S. Ist Paper
- 1935 ई. के भारत शासन अधिनियम द्वारा प्रस्तावित फेडरल यूनियन में राजसी प्रान्तों को शामिल करने के पीछे अंग्रेजों की असली मंशा थी─
(a) राजसी प्रान्तों पर और अधिक और प्रत्यक्ष राजनैतिक और प्रशासनिक नियन्त्रण रखना
(b) उपनिवेश के प्रशासन में राजाओं को सक्रिय रूप से शामिल करना
(c) अंग्रेजों द्वारा समस्त राजसी प्रान्तों के सम्पूर्ण राजनैतिक और प्रशासनिक अधिग्रहण को अन्तत: प्रभावी बनाना
(d) राष्ट्रवादी नेताओं के साम्राज्यवाद विरोधी सिद्धान्तों को व्यर्थ करने के लिए राजाओं का इस्तेमाल करना
Ans─(d) (IAS (Pre) GS )
- भारत सरकार अधिनियम ‚ 1935 के बारे में क्या सही नहीं है?
(a) राज्यों में उत्तरदायी शासन स्थापित हुआ था।
(b) बंगाल में द्विसदनात्मक विधान मण्डल प्रारम्भ हुआ।
(c) साम्प्रदायिक निर्वाचन व्यवस्था समाप्त कर दी गयी।
(d) राज्यों के लिए संघ में शामिल होना अनिवार्य था।
Ans – (c) Uttarakhand P.C.S. (M) -11
- कांग्रेस द्वारा 1935 के गवर्नमेण्ट ऑफ इंडिया एक्ट को अस्वीकार किए जाने का कारण था
(a) इसके निर्माण में भारतीयों से परामर्श नहीं लिया गया था
(b) यह एक्ट भारत में जनप्रतिनिधि सरकार की स्थापना की संभावना समाप्त कर रहा था
(c) प्रान्तीय स्वायत्तता के नाम पर की गई व्यवस्थाओं से प्रजातांत्रिक अधिकारों का हनन होता था
(d) उपर्युक्त सभी
Ans─(d) MPPSC (Pre) Opt. History
- सन् 1935 के विधेयक के तहत् गठित संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष थे ‚ जिसके परिणामस्वरूप भारत सरकार कानून 1935 निर्मित हुआ
(a) लॉर्ड लिनलिथगो
(b) जेम्स मेक्डोनाल्ड
(c) विंस्टन चर्चिल
(d) क्लीमेंट एटली
Ans: (a) BPSC (Pre) -04
- 1935 के भारत सरकार अधिनियम ने
(a) संघीय सरकार की स्थापना की
(b) एक संघीय न्यायालय की रचना की
(c) राज्यपाल के अधिकारों को सीमित किया
(d) वयस्क मताधिकार प्रदान किया।
Ans – (b) MPPSC (Pre) Opt. History
- निम्नलिखित में से किसने द्वैध शासन का अन्त किया?
(a) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट ‚ 1919
(b) गाँधी-इरविन एक्ट ‚ 1931
(c) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट ‚ 1935
(d) कैबिनेट मिशन ‚ 1946
Ans -(c) RAS/RTS (Pre) Opt. History
- भारत सरकार अधिनियम ‚ 1935 ने समाप्त की
(a) प्रांतीय स्वायत्तता
(b) प्रांतीय द्वैधशासन व्यवस्था
(c) भारत की संघीय संरचना
(d) जिम्मेदार केंद्रीय सरकार
Ans–(b) BPSC (Pre) -98
- सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए
सूची I सूची II
- दि रेग्यूलेटिंग एक्ट ‚ 1773 1. प्रदेशों की स्वायत्तता के लिए प्रावधान
- भारत परिषद् अधिनियम ‚ 1909 2. द्वैध शासन का प्रारम्भ
- भारत सरकार अधिनियम ‚ 1919। 3. साम्प्रदायिक निर्वाचन मण्डल का प्रारम्भ
- भारत सरकार अधिनियम ‚ 1935। 4. सुप्रीम कोर्ट की स्थापना
कूट: A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 2 1 4 3
(d) 3 4 1 2
Ans (b) Uttarakhand UDA (Pre)
- सूची-I (भारत की उपनिवेशीय सरकार के अधिनियम) को सूची-II (प्रावधान) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये─
सूची-I (भारत की उपनिवेशीयसरकार के अधिनियम) सूची-II (प्रावधान)
- चार्टर एक्ट 1813 1. भारत में ईस्ट इण्डिया कम्पनी के कार्यों को पूरी तरह विनियमित करने के लिए ब्रिटेन में एक बोर्ड ऑफ कन्ट्रोल स्थापित करना
- रेग्यूलेटिंग एक्ट। 2. भारत में कम्पनी का व्यापार एकाधिकार समाप्त कर दिया गया
- एक्ट ऑफ 1858 3. शासन का अधिकार ईस्ट इण्डिया कम्पनी से ब्रिटिश क्राउन को हस्तान्तरित कर दिया गया
- पिट्स इण्डिया एक्ट 4. कम्पनी के निदेशकों को कम्पनी के प्रबन्धन से सम्बन्धित सभी पत्राचार और दस्तावेज ब्रिटिश सरकार को प्रस्तुत करने को कहा गया
कूट─ A B C D
(a) 2 4 3 1
(b) 1 3 4 2
(c) 2 3 4 1
(d) 1 4 3 2
Ans─(a) (IAS (Pre) GS )
- सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए हुए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-I सूची-II
- बंगाल में फोर्ट विलियम। 1. आर्किबाल्ड पर्सिवल वावेल ‚ प्रेसीडेंसी का गवर्नर वाइकाउण्ट और अर्ल वावेल जनरल (रेग्यूलेटिंग ऐक्ट ‚ 1773 के अधीन)
- भारत का गवर्नर-जनरल। 2. जेम्स ऐण्ड्रयू ब्राउन-रैम्जे ‚ (चार्टर ऐक्ट ‚ 1833 के डलहौजी का अर्ल और अधीन माक्र्विस
- भारत का गवर्नर जनरल 3.चार्ल्स कार्नवालिस ‚ कार्नवालिस और वायसराय का दूसरा अर्ल और पहला (इण्डियन काउंसिल माक्र्विस ऐक्ट ‚ 1858 के अधीन)
- गवर्नर जनरल और। 4. गिलबर्ट जॉन सम्राट का प्रतिनिधि इलियट-मरे-कीनिन्मांड ‚ मिंटो (गवर्नमेंट ऑफ इंडिया का अर्ल ऐक्ट ‚ 1935 के अधीन)
- लुई माउंटबेटन ‚ बर्मा का अर्ल माउंटबेटन
कूट:
(a) A-3, B-2, C-4, D-1
(b) A-3, B-4, C-1, D-5
(c) A-2, B-3, C-4, D-5
(d) A-4, B-2, C-3, D-1
Ans – (a) (IAS (Pre) G.S. )
- सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-I सूची-II
- भारतीय परिषद् अधिनियम ‚ 1909 1. द्विशासन पद्धति का आरम्भ
- भारत शासन अधिनियम ‚ 1935। 2. 1916
- लखनऊ समझौता 3. लार्ड मिन्टो
- भारत शासन अधिनियम‚1919 4. प्रान्तीय स्वायत्तता
कूट: A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 2 4 1 3
(d) 3 4 2 1
Ans – (d) UP UDA/LDA Spl. (M)
- सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I (अधिनियम) सूची-II (अधिनियम) (अधिकांशत: आधारित)
- इण्डियन काउन्सिल। 1. माउन्टबेटन प्लान पर एक्ट ‚ 1909
- भारत सरकार अधिनियम ‚1919 2. साइमन कमीशन रिपोर्ट तथा संयुक्त प्रवर समिति की सिफारिशों पर
- भारत सरकार अधिनियम ‚ 1935 3. मान्टेगू-चेम्सफोर्ड सुधार पर
- स्वाधीनता अधिनियम ‚ 1947 4. मॉर्ले-मिन्टो सुधार पर
कूट: A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 3 4 1 2
(d) 4 1 2 3
Ans – (b) UPPCS (Pre) G.S.
- रेग्यूलेटिंग एक्ट ‚ 1773 के अंतर्गत कलकत्ता में संस्थापित सुप्रीम कोर्ट का प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन था?
(a) विलियम पिट
(b) हेनरी वैंसीटार्ट
(c) एलिजा इम्पे
(d) जॉब चार्नाक
Ans─(c) IAS (Pre) Opt. History UPPCS (Pre) Opt. History Uttarakhand PCS (Pre) Ist -15
- किस अधिनियम के द्वारा बंगाल में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना की गई थी?
(a) रेग्यूलेटिंग एक्ट
(b) पिट का इण्डिया एक्ट
(c) बंगाल न्यायिक अधिनियम
(d) भारतीय परिषद् अधिनियम ‚ 1892
Ans – (a) UPPCS (Pre) G.S. UPPCS (Pre) Spl. Opt. History UPPCS (Main) G.S. Ist 40. भारत में ‘सर्वोच्च न्यायालय’ की स्थापना सर्वप्रथम कब हुई?
(a) 1793 में
(b) 1830 में
(c) 1861 में
(d) 1773 में
Ans – (d) MPPSC (Pre) Opt. History
- निम्नलिखित में से कौन रेग्यूलेटिंग अधिनियम में दिये गये गवर्नर जनरल की कौंसिल का सदस्य नहीं था?
(a) सर जॉन क्लेवरिंग
(b) कर्नल मानसन
(c) लेमास्ट्रे
(d) रिचर्ड बारवेल
Ans─(c) UPPCS (Pre) Opt. History,,
- ईस्ट इण्डिया कम्पनी पर संसदीय नियन्त्रण कब स्थापित किया गया?
(a) 1773
(b) 1784
(c) 1793
(d) 1795
Ans: (a) UPPCS (Pre) Opt. History
- किस अधिनियम के द्वारा ईस्ट इण्डिया कंपनी के शासन में अंग्रेजी संसद का नियंत्रण प्रारंभ हुआ?
(a) रेगुलेटिंग एक्ट
(b) पिट्स इण्डिया एक्ट
(c) 1853 ई. का आदेश-पत्र
(d) 1858 ई. का कानून
Ans – (a) MPPSC (Pre) Opt. History
- 1773 में पारित किस ऐक्ट के द्वारा ईस्ट इंडिया कंपनी के कार्यकलापों को ब्रिटिश शासन के नियंत्रण में लाया गया
(a) रौलेट ऐक्ट
(b) स्थायी बन्दोबस्त ऐक्ट
(c) रेग्यूलेटिंग ऐक्ट
(d) पिट्स इंडिया ऐक्ट
Ans – (c) RAS/RTS (Pre) Opt. History 95-96
- निम्नलिखित अधिनियमों में से प्रथम बार किसमें गवर्नर जनरल ऑफ बंगाल के पद हेतु प्राविधान किया गया था?
(a) रेग्यूलेटिंग अधिनियम ‚ 1773
(b) पिट का भारत अधिनियम ‚ 1784
(c) 1813 का चार्टर अधिनियम
(d) 1833 का अधिनियम
Ans – (a) UPPCS (Main) G.S. Ist Paper
- भारत के प्रथम गर्वनर जनरल की नियुक्ति हुई थी─
(a) 1774 में
(b) 1883 में
(c) 1858 में
(d) 1911 में
Ans─(a) Uttarakhand PCS (M) -05
- ईस्ट इण्डिया कम्पनी के व्यापारिक अधिकारों की समाप्ति निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा की गयी थी?
इस (a) 1773 का रेलुलेटिंग एक्ट
(b) 1813 का चार्टर एक्ट
(c) 1833 का चार्टर एक्ट
(d) 1853 का चार्टर एक्ट
Ans ─ (b) UPPCS (Pre) Opt. History MPPSC (Pre) Opt. History, UPPCS (Mains) Ist GS, Uttarakhand PCS (Pre) G.S.
- 1813 ई. के चार्टर एक्ट से भारत में अंग्रेजी नीति में निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में मौलिक परिवर्तन आया?
(a) कृषि
(b) शिक्षा
(c) जन-स्वास्थ्य
(d) प्रौद्योगिकी
Ans-(b) (UPPCS (Pre) Opt. History )
- चीन के साथ व्यापार करने के ईस्ट इंडिया कंपनी के एकाधिकार का निम्नांकित के चार्टर एक्ट से उन्मूलन हुआ था
(a) 1793
(b) 1813
(c) 1833
(d) 1853
Ans -(c) IAS (Pre) Opt. History
- ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी ने चाय के व्यापारिक एकाधिकार को खो दिया
(a) 1793 के चार्टर ऐक्ट द्वारा
(b) 1813 के चार्टर ऐक्ट द्वारा
(c) 1833 के चार्टर ऐक्ट द्वारा
(d) 1853 के चार्टर ऐक्ट द्वारा
Ans – (c) UPPCS (Pre) G.S.
- किस अधिनियम के द्वारा ब्रिटिश सरकार ने ईस्ट इण्डिया कम्पनी का चाय व चीन के व्यापार का एकाधिकार समाप्त किया?
(a) रेग्यूलेटिंग एक्ट-1773
(b) पिट्स इण्डिया एक्ट-1784
(c) चार्टर एक्ट-1813
(d) चार्टर एक्ट-1833
Ans – (d) MPPSC (Pre) G.S. Ist Paper
- चार्टर एक्ट ‚ 1833 में निम्न प्रावधानों में से कौन-सा एक नहीं था?
(a) ईस्ट इण्डिया कम्पनी की व्यापारिक गतिविधियों पर नियन्त्रण
(b) कौंसिल में परम सत्ताधिकारी के पदनाम को भारत के गवर्नर-जनरल के पदनाम में बदलना
(c) कौंसिल के गवर्नर-जनरल को विधिकर्ता की सभी शक्तियाँ प्रदान करना
(d) गवर्नर-जनरल की कौंसिल में विधि सदस्य के रूप में एक भारतीय की नियुक्ति
Ans—(d) (IAS (Pre) G.S. )
- किस अधिनियम ने भारतवासियों को अपने देश के प्रशासन में कुछ हिस्सा लेना संभव बनाया?
(a) चार्टर ऐक्ट 1833
(b) चार्टर ऐक्ट 1853
(c) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट 1858
(d) इंडियन कौंसिल ऐक्ट 1861
Ans – (a) UPPCS (Pre) G.S.
- सिविल सेवा के लिए प्रतिस्पद्र्धी परीक्षा की व्यवस्था सिद्धान्त रूप में निम्नांकित वर्ष में स्वीकार की गई थी
(a) 1833
(b) 1853
(c) 1858
(d) 1882
Ans -(b) IAS (Pre) Opt. History
- नागरिक सेवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा प्रणाली को सिद्धान्तत: स्वीकार किया गया
(a) 1833 में
(b) 1853 में
(c) 1858 में
(d) 1882 में
Ans: (b) BPSC (Pre) -04
- भारत में पहली बार लोक सेवा आयोग की स्थापना जिस अधिनियम से हुई ‚ वह कौन सा था?
(a) इंडियन काउंसिल एक्ट 1892
(b) काउंसिल एक्ट 1909
(c) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1919
(d) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1935
Ans: (c) UPPCS (Pre) Spl. G.S.
- भारत में पहली बार एक लोक सेवा आयोग की स्थापना किस कानून के द्वारा की गई?
(a) द इंडियन काउंसिल एक्ट ‚ 1892
(b) द एक्ट ऑफ 1909
(c) द गवर्नमेण्ट ऑफ इंडिया एक्ट ‚ 1919
(d) द गवर्नमेण्ट ऑफ इंडिया एक्ट ‚ 1935
Ans─(c) MPPSC (Pre) Opt. History
- लोक सेवाओं की परीक्षा इंग्लैण्ड तथा भारत में एक साथ करने की संस्तुति निम्न में किसके द्वारा की गई थी?
(a) एचिसन आयोग द्वारा
(b) हॉबहाउस आयोग द्वारा
(c) माण्टेग्यू चेम्सफोर्ड रिपोर्ट द्वारा
(d) लार्ड कार्नवालिस द्वारा
Ans – (c) UP UDA/LDA Spl. (M)
- 1858 से भारत में वित्तीय प्रशासन का सर्वोपरि नियंत्रण निम्नांकित में निहित था
(a) भारत में सुप्रीम गवर्नमेंट
(b) ब्रिटिश पार्लियामेंट
(c) इंग्लैण्ड में बोर्ड ऑफ कंट्रोल
(d) काउंसिल ‚ सेक्रेटरी ऑफ स्टेट
Ans -(b) IAS (Pre) Opt. History
- महारानी विक्टोरिया ने भारतीय प्रशासन को ब्रिटिश ताज के नियन्त्रण में लेने की घोषणा कब की थी?
(a) 1 नवम्बर ‚ 1858
(b) 31 दिसम्बर ‚ 1857
(c) 6 जनवरी ‚ 1958
(d) 17 नवम्बर ‚ 1859
Ans─(a) BPSC (Pre) -08
- किस अधिनियम ने ईस्ट इन्डिया कम्पनी की कब्र पर मृत्युलेख लिखा था?
(a) 1858 का अधिनियम
(b) 1861 का अधिनियम
(c) 1862 का अधिनियम
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (a) UPPCS (Pre) Opt. History
- निम्नलिखित में से किस कानून ने भारत सरकार को ईस्ट इंडिया कम्पनी से ब्रिटिश ताज के प्रति स्थानान्तरित किया?
(a) गवर्नमेंट आफ इंडिया एक्ट ‚ 1858
(b) इंडियन काउन्सिल्स एक्ट ‚ 1861
(c) रॉयल टाईटल्स एक्ट ‚ 1876
(d) इंडियन काउन्सिल एक्ट ‚ 1892
Ans -(a) UPPCS (Main) G.S. Ist RAS/RTS (Pre) Opt. History 94, 95-96,
- महारानी विक्टोरिया को भारत की साम्राज्ञी नियुक्त किया गया─
(a) 1858 में
(b) 1876 में
(c) 1877 में
(d) 1885 में
Ans─(a) BPSC (Pre) -93
- 1 नवम्बर 1858 को महारानी विक्टोरिया का घोषणापत्र पढ़कर सुनाया था लॉर्ड कैनिंग ने
(a) इलाहाबाद में
(b) कलकत्ता में
(c) बम्बई में
(d) मद्रास में
Ans: (a) UPPCS (Main) G.S. Ist Paper
- राष्ट्रीय आन्दोलन की अवधि में जिस घटना ने मतभेद के बीज बोए व अंतत: देश का विभाजन कराया था
(a) वर्ष 1906 में मुस्लिम लीग की स्थापना
(b) वर्ष 1905 में बंगाल का विभाजन
(c) गाँधीजी द्वारा खिलाफत आन्दोलन को समर्थन
(d) विधान सभाओं में मुसलमानों के लिए पृथक् निर्वाचन क्षेत्रों और स्थानों का आरक्षण
Ans – (d) UPPCS (Pre) G.S. UPPCS (Pre) Spl. G.S.
66 निम्नलिखित में से किस अधिनियम में मुस्लिमों के लिए पृथक् निर्वाचन को आरम्भ किया गया?
(a) भारत सरकार अधिनियम ‚ 1935
(b) भारतीय स्वाधीनता अधिनियम ‚ 1947
(c) मार्ले-मिण्टो अधिनियम ‚ 1909
(d) मांटेग्यू चेम्सफोर्ड सुधार कानून ‚ 1919
Ans – (c) UPPCS (Pre) Opt. History
- निम्नलिखित में से भारतीय सरकार के किस एक्ट में मुसलमानों के लिये पृथक् मतदान व्यवस्था को स्वीकृति दी गई?
(a) 1935
(b) 1909
(c) 1919
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans─(b) UPPCS (Pre) Opt. History RAS/RTS (Pre) Opt. History
- मार्ले-मिन्टो सुधार बिल किस वर्ष में पारित किया गया─
(a) 1905
(b) 1909
(c) 1911
(d) 1920
Ans─(b) UPPCS (Pre) G.S.
- इनमें से किस गवर्नर जनरल ने सबसे पहले पृथक् निर्वाचन मण्डल की व्यवस्था ‚ मुसलमानों को जीतने एवं उन्हें कांग्रेस के विरुद्ध करने के लिए ‚ इस्तेमाल की?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड इरविन
(c) लॉर्ड हार्डिंग
(d) लॉर्ड मिण्टो
Ans – (d) MPPSC (Pre) G.S.
- निम्नलिखित में से भारत सरकार के किस एक्ट में मुसलमानों के लिए पृथक् मतदान व्यवस्था को स्वीकृति दी गई?
(a) 1909
(b) 1919
(c) 1935
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans – (a) UPPCS (Pre) Opt. History
- निम्नलिखित में से किस अधिनियम ने भारत के वित्त पर गवर्नर जनरल द्वारा व्यापक नियंत्रण स्थापित करके भारत सरकार के एकात्मक स्वरूप को सशक्त किया?
(a) 1773 का रेग्यूलेटिंग एक्ट
(b) 1784 का पिट इंडिया एक्ट
(c) 1813 का चार्टर एक्ट
(d) 1833 का चार्टर एक्ट
Ans -(d) IAS (Pre) Opt. History
- द्वैध शासन निम्न में किस अधिनियम के द्वारा लागू किया गया था?
(a) 1909 का भारत अधिनियम
(b) 1900 का भारत अधिनियम
(c) 1919 का भारत अधिनियम
(d) 1935 का भारत अधिनियम
Ans─(c) R.A.S/R.T.S. (Pre) Opt. History
- प्रान्तों में द्वैध-शासन प्रणाली (Dyarchy) किस अधिनियम के अन्तर्गत लागू की गयी थी?
(a) 1892
(b) 1909
(c) 1919
(d) 1935
Ans (c) Uttarakhand UDA (Pre) Uttarakhand PCS (M) -03
- भारत में द्वैध शासन (Dyarchy) प्रारम्भ किया गया
(a) गवर्नमेंट ऑफ इण्डिया एक्ट ‚ 1935 से
(b) मार्ले-मिन्टो सुधारों से
(c) मॉन्टफोर्ड सुधारों से
(d) साइमन कमीशन योजना से
Ans – (c) UPPCS (Pre) G.S.
- वर्ष 1909 के इण्डियन काउन्सिल एक्ट में किस बात की व्यवस्था की गई थी?
(a) द्वैधशासन प्रणाली
(b) साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व
(c) संघीय व्यवस्था
(d) प्रान्तीय स्वयत्तता
Ans ─ (b) UPPCS (Pre) G.S.
- मोर्ले-मिन्टो सुधारों का भीतरी लक्ष्य था
(a) भारत में एक उत्तरदायी सरकार की स्थापना
(b) नरम दल वालों को सरकार के पक्ष में जुटाना
(c) भारत में एक समुदाय के विरुद्ध दूसरे को लड़ाना
(d) उग्रवादी आन्दोलन को विनष्ट करना
Ans-(c) (UPPCS (Pre) Opt. History )
- माले-मिण्टो सुधारों का अधिक गहरा प्रयोजन था
(a) भारत में एक उत्तरदायी सरकार की स्थापना
(b) उदारवादियों को सरकार के पक्ष में जुटाना
(c) भारत में एक वर्ग को दूसरे वर्ग के विरुद्ध लड़ाना
(d) उग्रवादी आन्दोलन को समाप्त करना
Ans (c) UPPCS (Pre) Opt. History,
- मिन्टो-मोर्ले सुधार का उद्देश्य
(a) अंग्रेजों से भारतीय को सत्ता हस्तांतरण
(b) मुसलमानों के लिये अलग निर्वाचक मंडल
(c) सरकार को सरकार विरोधी तत्वों से निपटने के लिये विशेष शक्ति देना
(d) शिक्षा का सम्पूर्ण विकास
Ans – (b) RAS/RTS (Pre) Opt. History 95-96
- मॉन्टेग्यू-चेम्सफोर्ड प्रस्ताव किससे सम्बन्धित थे?
(a) सामाजिक सुधार
(b) शैक्षिक सुधार
(c) पुलिस प्रशासन में सुधार
(d) सांविधानिक सुधार
Ans – (d) (IAS (Pre.) GS Ist Paper, )
- 1919 में जब मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड अधिनियम पास हुआ था ‚ तब इंग्लैण्ड का प्रधानमंत्री कौन था?
(a) लायड जॉर्ज
(b) जॉर्ज हैमिल्टन
(c) सर सैमुअल हौर
(d) लॉर्ड सैलिशबरी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक Ans (a) BPSC (Pre) G.S.
- निम्न में से किस ऐक्ट के द्वारा भारत के गवर्नर जनरल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गई?
(a) चार्टर ऐक्ट – सन् 1833
(b) इण्डियन काउंसिल ऐक्ट – सन् 1861
(c) इण्डियन काउंसिल ऐक्ट – सन् 1892
(d) इण्डियन काउंसिल ऐक्ट – सन् 1909
Ans – (b) UPPCS (Pre) G.S.,
- ब्रिटिश इण्डिया के निम्नलिखित में से किस एक अधिनियम में सामूहिक कार्यचालन के स्थान पर “विभाग” या विभागीय पद्धति द्वारा वायसराय की कार्यकारी परिषद् पर उनके प्राधिकार को और बल प्रदान किया।
(a) इण्डियन काउन्सिल्स एक्ट ‚ 1861
(b) गवर्नमेन्ट ऑफ इण्डिया एक्ट ‚ 1858
(c) इण्डियन काउन्सिल्स एक्ट ‚ 1892
(d) इण्डियन काउन्सिल्स एक्ट ‚ 1909
Ans─(a) (IAS (Pre) GS )
- निम्नलिखित में से किसने भारत सरकार अधिनियम ‚ 1935 को ‘‘गुलामी का अधिकार पत्र’’ कहा था?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) एम. ए. जिन्ना
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) मौलाना अबुल कलाम आजाद
Ans─(a) UP UDA/LDA Spl. (Pre)
- निम्न में से किस ऐक्ट को जवाहर लाल नेहरू द्वारा ‘दासता का चार्टर कहा गया था?
(a) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1919
(b) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1935
(c) रेगुलेटिंग एक्ट 1773
(d) पिट्स इण्डिया एक्ट 1784
Ans─(b) Uttarakhand PCS (M) -05
- मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ट की रिपोर्ट
(a) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम ‚ 1947 का आधार बनी
(b) भारतीय परिषद् अधिनियम ‚ 1909 का आधार बनी
(c) भारत सरकार अधिनियम ‚ 1919 का आधार बनी
(d) भारत सरकार अधिनियम ‚ 1935 का आधार बनी
Ans – (c) BPSC (Pre) IAS (Pre) G.S. Jharkhand PSC (Pre.) G.S.
- मार्च 1925 में ‚ निम्नलिखित में से किसको केन्द्रीय लेजिस्लेटिव असेम्बली का अध्यक्ष चुना गया?
(a) सी. आर. दास
(b) मोतीलाल नेहरू
(c) मदन मोहन मालवीय
(d) विठ्ठल भाई पटेल
Ans-(d) IAS (Pre) Opt. History
- वे राष्ट्रीय नेता कौन थे जो 1925 में सेंट्रल लेजिस्लेटिव एसेम्बली के अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे?
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) सी. आर. दास
(c) बल्लभ भाई पटेल
(d) विट्ठल भाई पटेल
Ans – (d) UPPCS (Pre) G.S.
- 1925-1930 के मध्य भारतीय विधान सभा का अध्यक्ष कौन था?
(a) मोतीलाल नेहरु
(b) वी. बी. पटेल
(c) सी. राजगोपालाचारी
(d) सरदार हुकुम सिंह
Ans: (b) UPPCS (Pre) Opt. History
- अगस्त 1925 में सेण्ट्रल लेजिस्लेटिव एसेम्बली का अध्यक्ष निम्नलिखित मे से कौन था?
(a) सी. आर. दास
(b) मोतीलाल नेहरू
(c) एम. आर. जयकर
(d) विट्ठलभाई पटेल
Ans (d) UP RO/ARO (Pre) Exam.,
- भारत में अप्रत्यक्ष निर्वाचन की प्रथा किस वर्ष में आरम्भ की गई थी?
(a) 1861 में
(b) 1892 में
(c) 1909 में
(d) 1919 में
Ans – (b) UP Lower (Pre)
- निम्नलिखित में से किस अधिनियम के द्वारा अंग्रेजों ने भारत में सर्वप्रथम परोक्ष निर्वाचन प्रणाली की शुरुआत की?
(a) 1909
(b) 1861
(c) 1867
(d) 1892 Ans–(d) UPPCS (Main) G.S.
- 1892 के कौंसिल ऐक्ट से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
- राष्ट्रीय आंदोलन ने ब्रिटिश उपनिवेशवादी सत्ताधारियों को इंडियन कौंसिल ऐक्ट 1892 की वैधानिक कार्यविधि में परिवर्तन करने हेतु बाध्य किया ‚ जिसके परिणामस्वरूप शाही और प्रान्तीय वैधानिक कौंसिलों में विस्तार हुआ।
- राष्ट्रवादी ‚ 1892 के ऐक्ट के फलस्वरूप होने वाले परिवर्तनों से संतुष्ट थे। उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Ans–(a) IAS (Pre) Opt. History
- पिट के भारत अधिनियम में निम्नलिखित में से कौन-सा प्रावधान नहीं था?
(a) लन्दन में एक नियन्त्रण मण्डल की स्थापना की गई जिसमें छह सदस्य थे
(b) गवर्नर जनरल की परिषद् के सदस्यों की संख्या चार से घटा कर तीन कर दी गई
(c) नियन्त्रण मण्डल की कंपनी के राजनीतिक प्रशासनिक और व्यापारिक कार्यों का प्रबन्ध करना था
(d) कंपनी के केवल व्यापारिक कार्यों का प्रबन्ध संचालक मण्डल को करना था
Ans-(d) UPPCS (Pre) Opt. History
- किस कानून के तहत वायसराय को अपनी कार्यकारिणी के सदस्यों की संख्या वृद्धि का अधिकार दिया गया?
(a) 1858
(b) 1861
(c) 1892
(d) 1902
Ans – (b) MPPSC (Pre) Opt. History
- निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही कथन है?
(a) रेग्यूलेटिंग एक्ट ने गवर्नर-जनरल के अधिकारों को नियंत्रित किया
(b) पिट्स इंडिया एक्ट ने क्षेत्रों के अधिकरण पर निषेध लगा दिया
(c) 1853 के चार्टर अधिनियम ने लोक सेवा परीक्षाओं की शुरूआत की
(d) सभी कथन सही हैं
Ans – (d) MPPSC (Pre) Opt. History
- किसके शासन काल में भारत में अंग्रेजी शिक्षा आरम्भ की गई?
(a) लॉर्ड विलियम केवेंडिश बेंटिंक
(b) लॉर्ड हार्डिग
(c) लॉर्ड मिंटो
(d) लॉर्ड डलहौजी
Ans – (a) UPPCS (Main) G.S. Ist Paper
- 1793 के बंगाल रेगुलेशन का विशिष्ट लक्षण क्या था?
(a) उसमें सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना का उपबंध था।
(b) उससे अंग्रेजी विधि का प्रयोग केवल अंग्रेजों के लिए सीमित हो गया था।
(c) उसमें हिन्दुओं और मुसलमानों की स्वीकृत विधियों को भी स्थान दिया गया था।
(d) उसमें भारतीय विधि आयोग की नियुक्ति का उपबंध था।
Ans – (c) (IAS (Pre) G.S. )
- चार्टर अधिनियम 1813 भारत के लिए महत्वपूर्ण समझे जाने का निम्नलिखित में से कौन सा एक कारण है?
(a) इसने ईसाई मिशनरियों द्वारा भारत में प्रचार पर रोक लगा दी।
(b) इसने भारत के औद्योगीकरण पर जोर दिया गया
(c) इसके द्वारा भारतीयों की शिक्षा के लिए वित्तीय प्रावधान किया गया।
(d) इसके द्वारा भारत में रेल तंत्र विकसित करने के लिए स्वीकृति दी गई।
Ans–(c) UPPCS (Main) G.S.
- निम्नलिखित में किस कानून ने पहली बार भारत में एक क्रियाशील विधान परिषद का सृजन किया?
(a) चार्टर ऐक्ट ‚ 1793
(b) चार्टर ऐक्ट 1813
(c) चार्टर ऐक्ट ‚ 1853
(d) चार्टर ऐक्ट 1833
उत्तर–(c ) UPPCS (Main) G.S. 2016
- रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए─ …में बंगाल और बिहार में भूमि पर किराएदारों के अधिकारों को बंगाल किराएदारी अधिनियम द्वारा दिया गया था।
(a) 1885
(b) 1886
(c) 1889
(d) 1900
Ans─(a) BPSC (Pre)
- रेग्यूलेटिंग एक्ट के प्रावधानों के अन्तर्गत बिहार के लिए एक प्रान्तीय सभा की स्थापना हुई
(a) 1772 ई. में
(b) 1774 ई. में
(c) 1776 ई. में
(d) 1778 ई. में
Ans-(b) BPSC (Pre)
- निम्नलिखित में से किस अधिनियम के तहत लार्ड कार्नवालिस को अपनी कांउन्सिल के फैसलों को रद्द करने का अधिकार मिला था?
(a) रेग्यूलेटिंग एक्ट
(b) 1786 का एक्ट
(c) 1793 का चार्टर एक्ट
(d) 1813 का चार्टर एक्ट
Ans- (b) BPSC(Pre.) -01
- ब्रिटिश भारत को प्रान्तीय स्वायत्तता सर्वप्रथम कब मिली?
(a) 1937
(b) 1940
(c) 1947
(d) 1932
Ans─(a) R.A.S/R.T.S. (Pre) Opt. History
- ऑल इंडिया वूमेन्स कान्फ्रेंस की स्थापना कब की गई?
(a) 1922
(b) 1927
(c) 1929
(d) 1932
Ans─(b) RAS/RTS (Pre) Opt. History
- द्वैध शासन का जनक किसे माना जाता है?
(a) लॉर्ड क्लाइव
(b) हेक्टर मुनरो
(c) लॉर्ड मैकाले
(d) सर लियोनिल कर्टिस
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक Ans–(d) BPSC (Pre) G.S.
- निम्नलिखित में से किस संसदीय अधिनियम ने बंगाल के गवर्नर-जनरल को मद्रास एवं बम्बई के ऊपर पर्यवेक्षी प्राधिकार प्रदान किया?
(a) रेग्यूलेटिंग एक्ट ‚ 1773ई.
(b) पिट्स का इण्डिया एक्ट ‚ 1784ई.
(c) एमेडिग एक्ट ‚ 1786ई.
(d) चार्टर एक्ट ‚ 1793 ई.
Ans (a) UPPCS (Pre) Opt. History,
- भारत में ब्रिटेन के सभी संवैधानिक प्रयोगों में से सबसे कम समय तक चला
(a) 1861 का इण्डियन कौंसिल्स ऐक्ट
(b) 1892 का इण्डियन कौंसिल्स ऐक्ट
(c) 1909 का इण्डियन कौंसिल्स ऐक्ट
(d) 1919 का गवर्नमेन्ट ऑफ इण्डिया ऐक्ट
Ans–(c) (I.A.S. (Pre) G.S. )
- निम्नलिखित में से भारत में पहला नगर निगम कहाँ स्थापित हुआ था?
(a) कलकत्ता
(b) मद्रास
(c) बम्बई
(d) दिल्ली
Ans – (b) IAS (Pre) G.S.
- निम्न में से किसने ब्रिटिश युग की केंद्रीय लेजिस्लेटिव असेम्बली तथा स्वतंत्र भारत की संसद में अध्यक्ष का पद सँभाला?
(a) सर अब्दुर रहीम
(b) जी.वी. मावलंकर
(c) अनंत शयनम आयंगर
(d) विट्ठल भाई पटेल
Ans─(b) MPPSC (Pre) G.S.,
- 1909 के मोर्ले-मिन्टो सुधारों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
- इनका नामकरण ब्रिटिश सांसदों ‚ मिन्टो और मोर्ले ‚ के नाम पर किया गया था
- इनमें ‚ विधान परिषदों में निर्वाचित भारतीयों की संख्या में वृद्धि कर सीमित स्व-शासन का उपबंध किया गया था
- इनमें ऐसे उपबंध अंतर्विष्ट थे जिनसे यह सुनिश्चित हुआ कि ब्रिटिश अधिकारी इंपीरियल विधान परिषद में अपना बहुमत बनाए रखें उपर्युक्त कथनों में कौनसा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1 ‚ 2 और 3
Ans: (b) UPSC CAPF G.S. Ist
- निम्नलिखित में से कौन-सा एक ‚ 1773 के रेग्युलेटिंग एक्ट का उपबन्ध नहीं था?
(a) इसने ईस्ट इण्डिया कम्पनी के ऊपर संसदीय पर्यवेक्षण की शुरुआत की
(b) बंगाल की सरकार गवर्नर जनरल एवं चार सदस्यों की परिषद् में निहित थी
(c) इसने योग्यताओं पर सभी प्रतिबन्धों को हटाकर कोर्ट ऑफ प्रोप्राइटर्स में मत की शक्ति को बदल दिया
(d) गवर्नर जनरल में निर्णायक मत निहित किया गया था Ans: (c) UPSC CAPF G.S. Ist
- मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधारों के बारे में ‚ निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
- यह किंग जार्ज पंचम द्वारा अनुमोदित था
- इसने केन्द्रीय विधानमण्डल को द्विसदनीय बनाया।
- इस अधिनियम में परिषद में तीन भारतीय सदस्यों की नियुक्ति का स्पष्ट उल्लेख था। नीचे दिये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2
(d) केवल 1 और 3
Ans: (a) UPSC CAPF G.S. Ist
- भारत में ‘द्वैधशासन’ सर्वप्रथम निम्नलिखित में से किसके अधीन आरम्भ किया गया?
(a) मोर्ले-मिन्टो सुधार
(b) मोन्टफोर्ड सुधार
(c) साइमन आयोग योजना
(d) भारत सरकार अधिनियम ‚ 1935
Ans–(b) UPSC CDS Ist
- Agriculture UPSC IAS Question Paper with Answer (1995-2020) Click Now
- UPSC IAS प्री परीक्षा हल प्रश्न-पत्र (1995-2019) तक Click Now
- आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी UPSC Question Paper With Answer (1995-2019) Click Now
- Samvidhan UPSC Question Paper with Answer (1995-2019) Click Now
- प्राचीन भारत का इतिहास UPSC Question Paper with answer (1995-2018) Click Now
- UPSC GS Question Paper (1995-2018) With Answer in Hindi Click Now
- UPSC Prelims Previous 10 Years QUESTION ANSWER Click Now
- Indian And World History GK भारत एवं विश्व का इतिहास सामान्य ज्ञान Click Now
यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. और नीचे कमेन्ट करे | Thank You