यूरोपियों का आगमन GK Questions
यूरोपीय लोगों के आगमन MCQ | Bharat m european company ka aagman MCQ
1. ‘केप ऑफ गुड होप के रास्ते भारत तक के समुद्री रास्ते की खोज किसने की थी? [ssc 2011]
(a) वास्को-डि-गामा
(b) अमुंदसेन
(c) क्रिस्टोफर कोलम्बस
(d) जॉन काबोट
उत्तर – a
2. वास्को-डि-गामा प्रथम बार भारत (कालीकट बन्दरगाह पर) कब आया था? [CGPCS 2004]
(a) 1350 ई.
(b) 1498 ई.
(c) 1530 ई.
(d) 1612 ई.
उत्तर – b
3. वास्को-डि-गामा निम्नलिखित में से किसकी सहायता से कालीकट के प्रसिद्ध बन्दरगाह पर आया था?
(a) गुजराती पथ-प्रदर्शक अब्दुल मनीक की सहायता
(b) बंगाली व्यापारी मानिक चन्द की सहायता से
(c) अरब व्यापारी की सहायता से
(d) उपरोक्त में से किसी की सहायता से नहीं
उत्तर – a
4. पुर्तगाली यात्री वास्को-डि-गामा का कालीकट में स्वागत करने वाले भारतीय राजा का नाम बताइए। [SSC2014]
(a) गेस्पर कोरिया
(b) अल्बुकर्क
(c) जमोरिन
(d) डॉन अल्मीडा
उत्तर – c
5. पुर्तगाली उपनिवेश का प्रथम वायसराय भारत में कौन हुआ? BPSC 2001]
(a) डियाज
(b) वास्को-डि-गामा
(c) अल्मीडा
(d) अल्बुकर्क
उत्तर – c
6. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान भारत में पुर्तगालियों का मुख्यालय था? [ssc 2010]
(a) कोचीन
(b) गोवा
(c) कालीकट
(d) कन्नौर
उत्तर – b
7. निम्न में से कौन नीला जल योजना (ब्लू वॉटर पॉलिसी) से सम्बन्धित है? UKPCS 2016]
(a) द अल्मीडा
(b) अल्बुकर्क
(c) डुप्ले
(d) रॉबर्ट क्लाइव
उत्तर – a
8. पुर्तगालियों द्वारा कालीकट से ले जाए जाने वाले कालीकट के सूती कपड़े यूरोप में आमतौर पर क्या कहलाते थे? [SSC 2017]
(a) कैलको
(b) कैलिको
(c) कौटेक्स
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – b
9. गुजरात का शासक बहादुरशाह किसके साथ हुए संघर्ष में मारा गया? [SSC 2018]
(a) डच
(b) अंग्रेज
(c) पुर्तगाली
(d) फ्रेंच
उत्तर – c
10. भारत में पुर्तगाली शक्ति का वास्तविक संस्थापक कौन था? [UPPCS 2003]
(a) वास्को-डि-गामा
(b) अल्बुकर्क
(c) बार्थीलोम्यू डियाज
(d) जॉर्ज ऑक्सडन
उत्तर – b
11. भारत में पुर्तगाली सत्ता की वास्तविक नींव रखने वाले महानतम् पुर्तगाली गवर्नर थे [ssc 2012] (a) अल्मीडा
(b) अल्बुकर्क
(c) फ्रांसिस ड्रेक
(d) वास्को-डि-गामा
उत्तर – b
12. भारत में सबसे पहले आने वाले और सबसे बाद में जाने वाले थे [SSC 2008]
(a) पुर्तगाली
(b) फ्रांसीसी
(C) डच
(D) अंग्रेज
उत्तर – a
13. निम्नलिखित में से कौन अफ्रीका में सबसे पहले व्यापारियों के रूप में पहुँचे, जोकि अन्ततः अफ्रीका में यूरोपीय उपनिवेश की स्थापना का कारण बना?
(a) फ्रेंच
(b) स्पेनिश [CDS 2020]
(c) पुर्तगाली (पुर्तगीज)
(d) डच
उत्तर – d
14. बंगाल की निम्न फैक्ट्रियों में से एक जो पुर्तगालियों द्वारा स्थापित की गई थी [UPPCS (Pre) 2004]
(a) बादेल
(b) चिनसुरा
(c) हुगली
(d) श्रीरामपुर
उत्तर – c
15. पुर्तगालियों ने भारत में निम्नलिखित में से किस स्थान पर प्रथम दुर्ग का निर्माण किया था? [UPPCS 2010]
(a) अंजीद्वीप
(b) कुन्नूर
(c) कोचीन में
(d) गोवा में
उत्तर – c
16. बंगाल की खाड़ी में समुद्री डकैती हेतु हुगली का उपयोग कौन करता था? [BPSC 2019]
(a) डच
(b) फ्रांसीसी
(c) पुर्तगाली
(d) अंग्रेज
उत्तर – c
17. निम्नलिखित में से कौन-सी एक फसल भारत में पुर्तगालियों द्वारा लाई गई थी? INDA 2018]
(a) अफीम
(b) कॉफी
(c) पान
(d) मिर्च
उत्तर – d
18. भारत में डच का सबसे प्रारम्भिक उपनिवेश कहाँ था? [SSC 2013]
(a) मसूलीपट्टनम
(b) पुलीकट
(c) सूरत
(d) अहमदाबाद
उत्तर – a
19. 1596 ई. में भारत में आने वाला प्रथम डच नागरिक था
(a) फ्रांसिस डे
(b) कार्नेलियस हाउटमैन
(c) गैब्रियल ब्रॉटन
(d) विलियम हेजेज
उत्तर – b
20. 1605 ई. में प्रथम डच कारखाने की स्थापना कहाँ हुई?
(a) बैटविया
(b) मसूलीपट्टनम
(c) अम्बायना
(d) मलक्का
उत्तर – b
21. बंगाल में निम्न में कौन-सा कारखाना डचों द्वारा स्थापित किया गया था? [MPPCS 2003]
(a) बंदेल
(b) चिनसुरा
(c) हुगली
(d) श्रीरामपुर
उत्तर – b
22. दक्षिण भारत के किस राजा ने 1741 ई. में कोलाचेल की लड़ाई में डच ईस्ट इण्डिया कम्पनी को परास्त किया था? [UPSSSC 2019]
(a) वीरापाण्ड्या कट्टाबोम्मन
(b) राजा राजा चोल
(c) मार्तण्ड वर्मा
(d) हैदर अली
उत्तर – c
23. निम्नलिखित में से किन स्थानों पर डचों ने अपने व्यापारिक अड्डे स्थापित किए? [UPPCS 2017]
(a) नागपट्टनम, चिनसुरा, मछलीपट्टनम
(b) सूरत, भड़ौच, सोपान
(c) कोचीन, अहमदाबाद, पटना
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – a
24. डच ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने किस वर्ष अपनी फैक्ट्री पटना में स्थापित की थी? [BPSC 2019]
(a) 1601 ई.
(b) 1632 ई.
(c) 1774 ई.
(d) 1651 ई.
उत्तर – b
25. डचों द्वारा भारत में स्थापित कारखानों के सम्बन्ध में कौन सुमेलित नहीं है स्थान
(a) पुलीकट 1610 ई.
(b) सूरत 1616 ई.
(c) कारिकाल – 1645 ई.
(d) कोचीन – 1670 ई.
उत्तर – d
26. ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1600 ई.
(b) 1601 ई.
(c) 1604 ई.
(d) 1607 ई.
उत्तर – a
27. लन्दन में ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी के गठन के समय भारत का बादशाह निम्नलिखित में से कौन था? [UPPCS (Pre) 2012]
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
उत्तर – a
28. किस मुगल सम्राट के काल में इंग्लिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने भारत में सर्वप्रथम कारखाना स्थापित किया? [IAS (Pre) 2009]
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
उत्तर – b
29. अंग्रेजों द्वारा कलकत्ता में निर्मित दुर्ग का क्या नाम है? [SSC 2010]
(a) फोर्ट सेंट डेविड
(b) फोर्ट सेंट एंड्रयू
(c) फोर्ट विलियम
(d) फोर्ट विक्टोरिया
उत्तर – c
30. निम्न में से कौन-सा भारत आने वाला पहला अंग्रेजी जहाज है? [ssc 2011]
(a) एलिजाबेथ
(b) बंगाल
(c) रेड ड्रैगन
(d) मेफ्लावर
उत्तर – c
31. अपने शासन के दौरान अंग्रेज किसानों को मद्रास में …” उगाने के लिए मजबूर करते रहे। [ssc 2017]
(a) जूट
(b) चाय
(c) गन्ना
(d) चावल
उत्तर – d
32. अपने शासन के दौरान अंग्रेज किसानों को असम में …”उगाने के लिए मजबूर करते थे। [ssc 2017] (a) जूट
(b) चाय
(c) गन्ना
(d) गेहूँ
उत्तर – b
33. 1608 ई. में जहाँगीर के काल में कौन-सा दूत (जेम्स प्रथम का) भारत आया था?
(a) कैप्टन चार्ल्स
(b) कैप्टन हॉकिन्स
(c) सर टॉमस रो
(d) जॉब चारनॉक भारत में यूरोपीय कम्पनियों का आगमन
उत्तर – b
34. किस अंग्रेज डॉक्टर ने मुगल बादशाह शाहजहाँ की पुत्री का सफलतापूर्वक इलाज किया था?
(a) विलियम नौरिस
(b) फ्रांसिड डे
(c) गैब्रियल बॉटन
(d) विलियम जॉन्स
उत्तर – c
35. ईस्ट इण्डिया कम्पनी की प्रथम फैक्ट्री कहाँ स्थापित की गई थी? [UPPCS (GIC) 2010]
(a) पुणे में
(b) गोवा में
(c) पॉण्डिचेरी में
(d) सूरत में
उत्तर – d
36. निम्नलिखित में से किस अंग्रेज अधिकारी ने पुर्तगालियों को स्वाल्ली (Sowiley) के स्थान पर हराया था? (BPSC (Pre) 2000)
(a) विलियम हॉकिंग
(b) थॉमस बेस्ट
(c) टॉमस रो
(d) जोशिया चाइल्ड
उत्तर – b
37. 18वीं शताब्दी के मध्य इंग्लिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी के द्वारा बंगाल से निर्यातित प्रमुख उपयोगी पदार्थ (स्टेपल कमोडिटीज) क्या थे? [IAS (Pre) 2018]
(a) अपरिष्कृत कपास, तिलहन और अफीम
(b) चीनी, नमक, जस्ता और सीसा
(c) ताँबा, चाँदी, सोना, मसाले और चाय
(d) कपास, रेशम, शोरा और अफीम
उत्तर – d
38. ईस्ट इण्डिया कम्पनी के किस गवर्नर को औरंगजेब द्वारा भारत से निष्कासित किया गया? [MPPCS (Pre) 2008]
(a) आंगियर
(b) सर जॉनचाइल्ड
(c) सर जॉन गेयर
(d) सर निकोलस बेट
उत्तर – b
39. अंग्रेजी शासनकाल में भारत का कौन-सा क्षेत्र अफीम उत्पादन के लिए प्रसिद्ध था? [BPSC (Pre) 2005]
(a) बिहार
(b) दक्षिण भारत
(B) दादा
(c) गुजरात
(d) असम
उत्तर – a
40. अंग्रेजों ने निम्नलिखित स्थानों पर जिस क्रम में अपने व्यापार केन्द्र स्थापित किए उनका सही कालानुक्रम है
(a) कलकत्ता, बम्बई, मद्रास, सूरत [ssc 2007]
(b) बम्बई, मद्रास, सूरत, कलकत्ता
(c) सूरत, मद्रास, बम्बई, कलकत्ता
(d) सूरत, मद्रास, कलकत्ता, बम्बई
उत्तर – c
41. 1651 ई. में मुगलों द्वारा बंगाल में किस स्थान पर ईस्ट इण्डिया कम्पनी को व्यापार करने और फैक्ट्री बनाने की अनुमति दी गई थी? (SSC 2011]
(a) कलकत्ता
(b) कासिम बाजार
(c) सिंगर
(d) बर्दवान
उत्तर – b
42. फोर्ट विलियम जॉर्ज (कलकत्ता) का संस्थापक कौन था? [UPPCS 2004]
(a) चार्ल्स आयर
(b) जॉब चारनॉक
(c) गैरोल्ड अगियार
(d) विलियम नौरिस
उत्तर – b
43. निम्नलिखित में से कौन फोर्ट विलियम का प्रथम प्रेसीडेण्ट था?
(a) सर चार्ल्स आयर
(b) कैप्टन हॉकिन्स
(c) ग्रैब्रियल बॉटन
(d) विलियम नौरिस
उत्तर – a
44. डेन ईस्ट इण्डिया कम्पनी की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1615 ई
. (b) 1616 ई.
(c) 1620 ई.
(d) 1640 ई.
उत्तर – b
45. तंजौर के किस शासक ने स्वेच्छा से डेनिश व्यापारियों के साथ समझौता किया था?
(a) राजा रविवर्मन
(b) राजा रघुवर्मन
(c) राजा रघुनाथ नायक
(d) राजा नरसिंह वर्मन
उत्तर – c
46. डेन ईस्ट इण्डिया कम्पनी द्वारा 1620 ई. में प्रथम फैक्ट्री (कारखाना) कहाँ स्थापित की गई?
(a) ट्रांकोबार
(b) श्रीरामपुर
(c) हुगली
(d) सूरत
उत्तर – a
47. बंगाल में किस भाग में 1676 ई. में द्वितीय डेनिश कारखाना की स्थापना व्यापार को गति देने के उद्देश्य से कहाँ की गई थी?
(a) श्रीरामपुर
(b) हुगली
(c) चिनसुरा
(d) सूरत
उत्तर – a
48. डेनों ने 1845 ई. में अपना समस्त भारतीय कारखाना किस व्यापारिक कम्पनी के हाथों बेच दिया और स्वदेश लौट गए? [UPPCS 2004]
(a) अंग्रेजों को
(b) पुर्तगालियों को
(c) फ्रांसीसियों को
(d) डचों को
उत्तर – a
49. फ्रांसीसी ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने भारत में अपना कारखाना सबसे पहले कहाँ स्थापित किया था? __ [NDA 2018]
(a) कालीकट
(b) सूरत
(c) पॉण्डिचेरी
(d) मसूलीपट्टनम
उत्तर – d
50. निम्नलिखित में से किसे फ्रांसीसी कम्पनी का संस्थापक माना जाता है? [UPPCS (Mains) 2003] (a) रिशलू
(b) मजारे
(c) कॉल्बर्ट
(d) फ्रैंको मॉर्टिन
उत्तर – c
51. फ्रांसीसी ईस्ट इण्डिया कम्पनी स्थापित हुई थी (UPPCS (Mains) 2014]
(a) लुई चौदहवें के शासनकाल में
(b) लुई तेरहवें के शासनकाल में
(c) लुई पन्द्रहवें के शासनकाल में
(d) लुई सोलहवें के शासनकाल में
उत्तर – a
52. फ्रांसीसी ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने भारत में अपना कारखाना सबसे पहले कहाँ स्थापित किया था? __ [NDA (II) 2018]
(a) कालीकट
(b) सूरत
(c) पॉण्डिचेरी
(d) मसूलीपट्टनम
उत्तर – b
53. निम्नलिखित में से कौन एक यूरोपीय देश स्वतन्त्रतापूर्वक भारत में व्यापारिक कम्पनी के रूप में सबसे अन्त में आए? [IAS (Pre) 2007]
(a) डच
(b) इंग्लिश
(c) फ्रांसीसी
(d) पुर्तगाली
उत्तर – c
54. निम्नलिखित में से कौन-सा यूरोपीय व्यक्ति था, जिसने भू-क्षेत्र अर्जित करने के उद्देश्य से भारतीय राजाओं के झगड़ों में भाग लेने की नीति आरम्भ की? [IAS (Pre) 1996]
(a) क्लाइव
(b) डुप्ले
(c) अल्बुकर्क
(d) वॉरेन हेस्टिंग्स
उत्तर – b
55. कर्नाटक युद्ध किन-किन के मध्य लड़ा गया? [UPPCS (Pre) 1995]
(a) अंग्रेज एवं फ्रांसीसी
(b) अंग्रेज व डच
(c) अंग्रेज व मराठे
(d) हैदर अली व मराठे
उत्तर – a
56. निम्नलिखित में से कौन-सा कारण प्रथम कर्नाटक युद्ध के लिए उत्तरदायी था? IBPSC 2000]
(a) अंग्रेज और फ्रांसीसियों के बीच प्रतिद्वन्द्विता
(b) ऑस्ट्रिया की राजगद्दी की जंग
(c) कर्नाटक की राजगद्दी का मसला
(d) अंग्रेजों द्वारा फ्रांसीसी जहाजों का अधिग्रहण
उत्तर – d
57. अम्बूर के युद्ध (1749 ई.) में मुजफ्फरजंग, चन्दा साहब एवं डुप्ले की संयुक्त सेना ने कर्नाटक के किस सत्तासीन नवाब को पराजित किया था?
(a) अनवरुद्दीन
(b) मुहम्मद अली
(c) नासिरजंग
(d) मुजफ्फरजंग
उत्तर – a
58. गोडेहू की सन्धि या पॉण्डिचेरी की सन्धि (1754 ई.) में कौन-सा युद्ध समाप्त हुआ?
(a) प्रथम कर्नाटक युद्ध
(b) द्वितीय कर्नाटक युद्ध
(c) तृतीय कर्नाटक युद्ध
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – b
59. वॉण्डिवाश के युद्ध (1760 ई.) में अंग्रेजों द्वारा कौन पराजित हुआ? ___ [CGPCS 2004]
(a) पुर्तगाली
(b) फ्रांसीसी
(c) डेन (d) डच
उत्तर – b
60. फ्रांसीसी दक्कन में शक्ति आन्दोलन स्थापित करने में असफल रहे, क्योंकि [UPPCS (Pre) 1998]
(a) क्योंकि डुप्ले सक्षम सेनापति नहीं था।
(b) अंग्रेजों की फौज शक्तिशाली थी।
उत्तर – b
61. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है? [UP (GIC) 2017]
(a) कर्नाटक का प्रथम युद्ध – 1746-48 ई.
(b) कर्नाटक का द्वितीय – 1750-52 ई. युद्ध
(0) कर्नाटक का तृतीय युद्ध – 1758-63 ई.
(d) पानीपत का तृतीय युद्ध – 1761 ई.
उत्तर – c
62. निम्नलिखित में से कौन ब्रिटिश-पूर्व काल में अपने व्यापारी पोत सूरत बन्दरगाह में नहीं लाए थे? [NDA 2014]
(a) पुर्तगाली और अंग्रेज
(b) रूसी और जर्मन
(c) अंग्रेज और अरब
(d) फ्रांसीसी और अरब
उत्तर – b
63. उस क्षेत्र की पहचान कीजिए जहाँ से यूरोपवासियों को सर्वोत्तम शोरा और अफीम प्राप्त होता था [BPSC 2005]
(a) बिहार
(b) गुजरात
(c) बंगाल
(d) मद्रास
उत्तर – a
64. मद्रास में इंग्लिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी के अधिवास के स्थान को किस नाम से जाना जाता था? [NDA 2018]
(a) फोर्ट विलियम
(b) फोर्ट सेण्ट जॉर्ज
(c) एल्फिस्टन सर्किल
(d) मार्बल पैलेस
उत्तर – b
65. फ्रांसीसी यात्री टेवर्नियर के अनुसार 17वीं शताब्दी के दौरान वाराणसी के अधिकतर मकान किससे बनाए जाते थे? [NDA 2018]]
(a) ईंट और पंक (कर्दम)
(b) पत्थर और छाजन (फूस)
(c) काष्ठ और पत्थर
(d) ईंट और पत्थर
उत्तर – a
66. सुमेलित कीजिए मुगल बादशाह सम्बन्धित अंग्रेज
A. जहाँगीर 1. क्लाइव
B. शाहजहाँ 2. विलियम हैजेज
C. औरंगजेब 3. गैब्रियल बॉटन
D. शाह आलम द्वितीय 4. सर टॉमस रॉ कूट ” A BCD
(a) 1 3 4 2
(b) 4 3 2 1
(c) 1 2 3 4
(d) 3 2 1 4
उत्तर – b
ये भी पढ़े – 1. प्राचीन भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी History NCERT नोट्स
- प्राचीन भारतीय इतिहास के स्रोत click here
- प्रागैतिहासिक काल नोट्स click here
- सिन्धु घाटी सभ्यता का इतिहास click here
- वैदिक काल का इतिहास click here
- प्राचीन भारत में धार्मिक आंदोलन का इतिहास click here
- मगध राज्य का उत्कर्ष & मगध साम्राज्य का इतिहास click here
- प्राचीन भारत में विदेशी आक्रमण click here
2. मध्यकालीन भारत का इतिहास NCERT नोट्स
- मध्यकालीन भारत भारत पर अरबों का आक्रमण click here
- भक्ति आंदोलन के प्रमुख संत सामान्य ज्ञान click here
3.. आधुनिक भारत का इतिहास NCERT नोट्स
- भारत में यूरोपीय कंपनियों का आगमन click here
- भारत के गवर्नर जनरल एवं वायसराय के महत्त्वपूर्ण कार्य click here
- दक्षिण भारत के प्रमुख राजवंश click here
- पुष्यभूति वंश का इतिहास click here
- संगम काल का इतिहास click here
- प्राचीन भारत पर विदेशी आक्रमण click here
- ब्राह्मण राजाओं का इतिहास एवं राज्य का इतिहास click here
- मौर्य वंश का इतिहास click here
- प्राचीन भारत पर विदेशी आक्रमण click here
4. विश्व का इतिहास GK click here
ये भी पढ़े –
Agriculture UPSC IAS Question Paper with Answer (1995-2022) Click Now
UPSC IAS प्री परीक्षा हल प्रश्न-पत्र (1995-2019) तक Click Now
आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी UPSC Question Paper With Answer (1995-2012) Click Now
Samvidhan UPSC Question Paper with Answer (1995-2012) Click Now
प्राचीन भारत का इतिहास UPSC Question Paper with answer (1995-2022) Click Now
UPSC GS Question Paper (1995-2022) With Answer in Hindi Click Now
UPSC Prelims Previous 10 Years QUESTION ANSWER Click Now