भारतीय राष्ट्रीय स्वतंत्रता आन्दोलन Bhartiya Rashtriya Andolan GK

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन प्रश्नोत्तरी

  •  बंगाल का विभाजन कब और किसके द्वारा किया गया था – 1905 ई. में गवर्नर लार्ड कर्जन द्वारा
  • भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली किस सन में स्थानान्तरित हुई थी- 1911 में
  •  कलकत्ता में हिन्दू कालेज, वेदांत कालेज की स्थापना तथा सती प्रथा का अंत किनके प्रयास से संभव हो सका- राजाराम मोहन राय
  •  1856 में विधवा पुर्नविवाह कानून किसके प्रयासों से बनाया गया – ईश्वर चन्द्र विधासागर
  • भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस की स्थापना का श्रेय किसको दिया जाता हैं – ए.ओ. हयूम को
  • फ्रंटियर गांधी किसे कहा जाता था- अब्दुल गफ्फार खां
  •  लोगों में राष्ट्र प्रेम की भावना जगाने के लिए शिवाजी तथा गणपति महोत्सव का आयोजन किसके द्वारा किया गया था – बाल गंगाधर तिलक
  •  काशी हिन्दू विश्वविधालय की स्थापना किसने की थी- मदन मोहन मालवीय
  •  समाज से अछूत प्रथा को समाप्त करने की मांग किसके द्वारा की गई थी- बी.आर.अम्बेडकर
  • खुदाई खिदमतगार के नाम से किसे जाना जाता है- खान अब्दुल गफ्फॉर खां
  •  देशी रियासतों के एकीकरण के लिए कोन उत्तरदायी थे- सरदार वल्लभभाई पटेल
  •  आजाद हिन्द फौज के सेनिकों पर मुकदमा कहां चलाया गया था – लाल किला (दिल्ली) में
  • गाँधी जी नमक कानून तोड़ने के लिए कब चले थे और कब डांडी पहुंचे थे-
  • 12 मार्च, 1930 ( साबरमती आश्रम से ) को चले, 5 अप्रैल 1930 ई. को पहुंचे
  •  गाँधी-इरविन समझौता कब हुआ था- 5मार्च 1931 को
  •  पूना समझौता कब और किसके बीच हुआ था – 26 सितम्बर, 1932 को गाँधी जी और भीमराव अम्बेडकर में
  • .किस योजना के फलस्वरूप भारत का विभाजन हुआ— माउटबेटन योजना के फलस्वरूप
  •  प्रियदर्शिनी किसका उपनाम हैं- इंदिरा गांधी
  •  भारत का बिस्मार्क किसे कहा जाता हैं – सरदार वल्लभभाई पटेल
  •  वह क्रांतिकारी कौन था? जो बाद में महान योगी बन गया – अरविन्द घोष
  • रानी लक्ष्मीबाई की समाधि किस नगर में हैं – ग्वालियर
  • . प्रथम स्वाधीनता संग्राम के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था – लार्ड कैनिंग
  •  भारत की यात्रा पर आने वाले पहले ब्रिट्रिश सम्राट कौन थे- जार्ज पंचम
  • . स्वामी विवेकानन्द ने विश्व धर्म सम्मेलन कब सम्बोधित किया – 1893 में
  •  कांग्रेस के किस अधिवेशन में हिन्दी को सर्वप्रथम राष्ट्रभाषा के रूप में प्रस्तुत किया गया – बेलगाँव में, 1924 में
  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ऐनी बेसेन्ट
  • बारदौली आन्दोलन किसके नेतृत्व में हुआ था- सरदार वल्लभभाई पटेल
  •  बल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि किसने दी थी- महात्मा गांधी अथवा मेरठ की औरतों ने

Leave a Comment