राष्ट्रीय आंदोलन gk | rashtriya andolan 200 Important question
- त्रिपुरी अधिवेशन संकट की समाप्ति के बाद कांग्रेस का अध्यक्ष किसे चुना गया – डॉ.राजेंद्र प्रसाद
- महात्मा गाँधी की मृत्यु पर किसने कहा था कि हमारे जीवन से प्रकाश चला गया- जवाहर लाल नेहरू ने
- किसने सुझाव दिया था कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाए- महात्मा गाँधी ने
- फीनीक्स फार्म’ की स्थापना किसने की- महात्मा गाँधी ने
- जयप्रकाश नारायण किस पार्टी से जुड़े थे- सोशलिस्ट पार्टी
- 4 अप्रैल, 1919 ई. को दिल्ली की जामा मस्जिद के प्रवचन में हिन्दू-मुस्लिम एकता के भाषण किसने दिए- स्वामी श्रानंद ने
- विश्व भारती विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की- रवींद्र नाथ टैगोर ने
- महात्मा गाँधी ने साबरमती आश्रम की स्थापना कब की- 1916 ई.
- .हरिजन सवेक संघ के अध्यक्ष कौन थे- घनश्याम दास बिडला
- पूना समझौता किस वर्ग से संबंधित था- दलित वर्ग से
- हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिक एसोसिएशन पार्टी की स्थापना कब हुई— 1928 में
- भारत एवं पाकिस्तान के बीच सीमांकन किसने किया– सर सीरिल रेडक्लिफ ने
- अर्द्धनग्न फकीर’ महात्मा गाँधी को किसने कहा था- चर्चिल ने
- खिलाफत आंदोलन किसने चलाया- शौकत अली व मुहम्मद अली ने
- गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट कब पारित हुआ-1935 में
- कैबिनेट मिशन योजना कब बनी-1946 में
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन प्रश्नोत्तरी
1. निम्नलिखित में से कौन भारत में राष्ट्रवाद के उदय का प्रमुख कारण रहा है?
(a) 1857 ई. की क्रान्ति
(b) प्रेस एवं समाचार-पत्र
(c) पाश्चात्य चिन्तन का प्रभाव
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – d
2. “भारतीय राष्ट्रवाद ब्रिटिश राज का शिशु था।” यह कथन किसका है? (UPPCS 2010)
(a) विपिनचन्द्र पाल
(b) आर कोपलैण्ड
(c) आर. सी. मजूमदार
(d) पी. ई. रॉबर्ट्स
उत्तर – b
3. राष्ट्रीय कांग्रेस से पूर्व सबसे प्रमुख संस्था थी [BPSC 2008]
(a) बंगाल ब्रिटिश इण्डिया सोसायटी
(b) ईस्ट इण्डिया एसोसिएशन
(c) यंग बंगाल एसोसिएशन
(d) इण्डियन एसोसिएशन ऑफ कलकत्ता
उत्तर – d
4. कलकत्ता में एशियाटिक सोसायटी ऑफ बंगाल की स्थापना 1784 ई. में किसने की थी? [UPPCS 2017] (a) जोनाथन डंकन
(b) विलियम जोंस
(c) वॉरेन हेस्टिंग्स
(d) चार्ल्स ग्राण्ट
उत्तर – b
5. सुरेन्द्रनाथ बनर्जी द्वारा स्थापित उस संगठन का नाम बताइए, जिसका 1886 ई. में इण्डियन नेशनल कांग्रेस में विलय हो गया था? [UPPCS 2007]
(a) ईस्ट इण्डिया एसोसिएशन
(b) लन्दन इण्डियन सोसायटी
(c) इण्डियन एसोसिएशन
(d) इण्डियन नेशनल कॉन्फ्रेंस
उत्तर – c
6. सुरेन्द्रनाथ बनर्जी को किस वर्ष भारतीय सिविल सर्विस से हटाया गया? [BPSC 2016]
(a) 1874 ई.
(b) 1877 ई.
(c) 1855 ई.
(d) 1892 ई.
उत्तर – a
7. भारतीय संघ (Indian Association) के संस्थापक कौन थे? [BPSC 2001
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) बालगंगाधर तिलक
(c) ए. ओ. ह्यूम
(d) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
उत्तर – d
8. निम्नलिखित में से कौन 1885 ई. में स्थापित बम्बई प्रेसीडेन्सी एसोसिएशन के संस्थापकों में से एक था? [UPPCS (Mains) 2016]
(a) फिरोजशाह मेहता
(b) पी. आनन्द चार्ले
(c) एम.वी. राव पेरियार
(d) एस.एन बनर्जी .
उत्तर – a
9. 1851 ई. में कोलकाता में स्थापित पहली प्रमुख स्वेच्छिक संस्था का नाम क्या है, जो मुख्यतः भारतीय जमींदारों के हितों का प्रतिनिधित्व करती थी?
(a) ब्रिटिश भारतीय एवं (ब्रिटिश इण्डियन एसोसिएशन)
(b) भूमिधारक समाज (लैण्डहोल्डर्स सोसायटी)
(c) मद्रास देशीय संघ (मद्रास नेटिव एसोसिएशन)
(d) बॉम्बे संघ (बॉम्बे एसोसिएशन)
उत्तर – a
10. निम्नलिखित की स्थापना को कालानुक्रमिक क्रम में व्यवस्थित कीजिए (आरम्भ से शुरू करते हुए) (Asst. Comm. 2019]
1.ईस्ट इण्डिया एसोसिएशन
2. पूना सार्वजनिक सभा
3. मद्रास महाजन सभा
4. बॉम्बे प्रेसीडेन्सी एसोसिएशन कूट
(a) 1,2,3,4
(b)1,3,2,4
(c)2,3,4,1
(d) 3,2,1,4
उत्तर – a
11. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई? [UPPCS 2010]
(a) वर्ष 1885 में
(b) वर्ष 1886 में
(c) वर्ष 1887 में
(d) वर्ष 1888 में
उत्तर – a
12. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन थे? BPSC 2019
(a) विलियम एडम
(b) ए.ओ. ह्यूम
(c) रासबिहारी बोस
(d) मोतीलाल नेहरू
उत्तर – b
13. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ था? [IAS (Pre) 2008]
(a) कलकत्ता
(b) लाहौर
(c) मुम्बई
(d) पुणे
उत्तर – c
14. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दूसरे अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की? [BPSC 2002]
(a) गणेश अगरकर
(b) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) फिरोजशाह मेहता
उत्तर –
15. निम्न गवर्नर-जनरलों में से किसने कांग्रेस को ‘अत्यधिक अल्पसंख्यक’ लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाली कहकर उपहास किया था? [UPPCS 2018]
(a) लॉर्ड डफरिन
(b) लॉर्ड कर्जन
(c) लॉर्ड मिण्टो
(d) लॉर्ड लेंसडाउन
उत्तर – c
16. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी? [BPSC 2019]
(a) कस्तूरबा गाँधी
(b) श्रीमती ऐनी बेसेण्ट
(c) सरोजिनी नायडू
(d) भक्ति लक्ष्मी देसाई
उत्तर – a
17. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सर्वप्रथम मुस्लिम अध्यक्ष थे [UKUDAILDA (Pre) 2007]
(a) अबुल कलाम आजाद
(b) रफी अहमद किदवई
(c) एन. ए. अंसारी
(d) बदरुद्दीन तैयबजी
उत्तर – d
18. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के समय भारत का वायसराय कौन था? [UPPCS 2012]
(a) लॉर्ड रिपन
(b) लॉर्ड लिटन
(c) लॉर्ड कैनिंग
(व) लॉर्ड डफरिन
उत्तर – d
19. निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना अधिवेशन में उपस्थित नहीं था?
(a) दादाभाई नौरोजी [UPPCS (Pre) 1997]
(b) जी सुब्रह्मण्यम अय्यर
(c) जस्टिस रानाड़े
(d) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
उत्तर – d
20. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वर्ष 1905 के बनारस अधिवेशन का अध्यक्ष कौन था? [UPPCS 1999]
(a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(b) फिरोजशाह मेहता
(c) गोपालकृष्ण गोखले
(d) दिनशा वाचा
उत्तर – c
21. किसने कहा था, “कांग्रेस पतन के लिए लड़खड़ा रही है, मेरी सबसे बड़ी अभिलाषा, जब तक मैं भारत में हूँ, कांग्रेस की शान्तिपूर्ण समाप्ति में सहयोग करना है”? [UPPCS 2002]
(a) जॉर्ज हैमिल्टन
(b) लॉर्ड कर्जन
(c) लॉर्ड डफरिन
(d) लॉर्ड मिण्टो
उत्तर – b
22. भारत के विभाजन के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था? [BPSC 2019]
(a) जे. बी. कृपलानी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(d) सी. राजगोपालाचारी
उत्तर – a
23. “स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर ही रहूँगा।” किसने कहा था? [BPSC2019]
(a) विपिनचन्द्र पाल
(b) अरविन्द घोष
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) सुभाषचन्द्र बोस
उत्तर – c
24. निम्न में कौन भारतीय कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं? [RAS/RTS (Pre) 2012]
(a) सुचेता कृपलानी
(b) अरुणा आसफ अली
(c) ऐनी बेसेण्ट
(d) विजयालक्ष्मी पण्डित –
ans- c
25. निम्न में से किस अधिवेशन के लिए कांग्रेस ने पहली बार अध्यक्ष को चुना? [UPPCS 2015]
(a) कलकत्ता अधिवेशन, 1917
(b) गया अधिवेशन, 1922
(c) इलाहाबाद अधिवेशन, 1921
(d) लखनऊ अधिवेशन, 1916
उत्तर – a
26. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रारम्भिक कांग्रेस (1885-1905) की माँग नहीं थी? INDA 2010] (a) प्रशासनिक सेवाओं की उच्चतर श्रेणियों का भारतीयकरण
(b) पूर्ण स्वराज/सम्पूर्ण स्वतन्त्रता
(c) शस्त्र अधिनियम की समाप्ति
(d) साम्राज्य के अन्तर्गत स्वायत्तता
उत्तर – b
27. इनमें से कौन सबसे कम आयु में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष बनने वाला व्यक्ति था? [MPPCS 2017]
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) अबुल कलाम आजाद
(c) आनन्द मोहन बोस
(d) भूपेन्द्रनाथ बोस
उत्तर – b
28. नीचे उन व्यक्तियों की सूची दी गई है, जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष हुए। तथ्यानुसार उन्हें क्रमबद्ध कीजिए। नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर अपना उत्तर दीजिए [UPPCS 2004]
1. महात्मा गाँधी
2. जवाहरलाल नेहरू
3. वल्लभभाई पटेल
4. श्रीमती सरोजिनी नायडू कूट
(a) 1, 2, 3 और 4
(b) 1,3,4 और 2
(c) 1,4,2 और 3
(d) 4,3,1 और 2
उत्तर – c
29. भारतीय सुधार समिति की स्थापना किसने की थी? [MPPCS 2016]
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) फिरोजशाह मेहता
(c) दिनशा वाचा
(d) गोपालकृष्ण गोखले
उत्तर – a
30. कांग्रेस के लिए समर्थन प्राप्त करने के लिए 1889 ई. में एक समिति स्थापित की गई। निम्न में से उस समिति का सभापति था। [RPSC 1996]
(a) सर. डब्ल्यू. वेडरबर्न
(b) वि. डिग्वी।
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) डब्ल्यू. सी. बनर्जी
उत्तर – a
31. निम्नलिखित में से कौन उग्रपन्थी नेता नहीं था। [UPPCS 2016]
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) लाला लाजपत राय
(c) विपिनचन्द्र पाल
(d) गोपालकृष्ण गोखले
उत्तर – d
32. बाल गंगाधर तिलक को ‘लोकमान्य तिलक’ के नाम से जाना जाने लगे, जब [BPSC 2018]
(a) वे एक लोकप्रिय शिक्षक बने
(b) उन्होंने एक लोकप्रिय अखबार शुरू किया
(c) सरकार ने उन्हें टैंड मर्डर केस में अभियुक्त बनाया
(d) उन्होंने शिवाजी और गणपति उत्सव शुरू किया
उत्तर – c
33. बाल गंगाधर तिलक की सजा के पश्चात् निम्नलिखित में से किसने दया की वकालत की थी और कहा था “संस्कृत के एक विद्वान् के रूप में तिलक में मेरी दिलचस्पी है?” [UPPCS 2014]
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) मैक्स मूलर
(c) विपिनचन्द्र पाल
(d) विलियम जोन
उत्तर – c
34. बाल गंगाधर तिलक को किसने अशान्ति का जनक कहा? [UPPCS 2013]
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) विन्सेंट कर्जन
(c) वेलेंटाइन शिरोल
(d) हेनरी काटन
ans- c
35. वर्ष 1908 में 6 वर्ष के कारावास की सजा स्वतन्त्रता संग्राम के किस उग्रवादी नेता को दी गई थी? (UKPCS 2010]
(a) विपिनचन्द्र पाल
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) लाला लाजपत राय
(d) अरविन्द घोष
उत्तर – b
36. निम्नलिखित में से किसने वर्ष 1904 में, क्रान्तिकारियों की एक गुप्त सोसायटी (संस्था) ‘अभिनव भारत’ स्थापित की थी? INDA 2020]
(a) खुदीराम बोस
(b) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(c) हरदयाल
(d) वीडी सावरकर
उत्तर – d
37. निम्न में से किस एक को लाला लाजपत राय ने अपना राजनीतिक गुरु माना था? [UP RO/ARO (Mains) 2003]
(a) गैरीबाल्डी को
(b) विवेकानन्द को
(c) दादाभाई नौरोजी को
(d) मैजिनी
उत्तर – d
38. उन्होंने मैजिनी, गैरीबाल्डी, शिवाजी तथा श्रीकृष्ण जी की जीवनी लिखी, वे अमेरिका में कुछ समय के लिए रहे तथा वे केन्द्रीय सभा के सदस्य भी निर्वाचित हुए, IAS (Pre) 2018]
(a) अरविन्द घोष
(b) विपिनचन्द्र पाल
(c) लाला लाजपत राय
(d) मोतीलाल नेहरू
उत्तर – c
39. विपिनचन्द्र पाल के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है? [NDA 2018]
(a) वे कांग्रेस के नरम दल के सदस्य थे।
(b) वे कांग्रेस के गरम दल के सदस्य थे।
(c) वे स्वतन्त्र भारत की पहली सरकार में रक्षा मन्त्री थे।
(d) वे पश्चिम बंगाल के मुख्यमन्त्री थे।
उत्तर – b
41. किसके शासनकाल में बंगाल का विभाजन हुआ था? [UPPCS 2011]
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड मार्ले
(c) लॉर्ड मिण्टो
(d) लॉर्ड वेलिंगटन
उत्तर – a
42. लॉर्ड कर्जन द्वारा वर्ष 1905 में किया गया बंगाल विभाजन किस वर्ष रद्द हुआ? [BPSC 2008]
(a) वर्ष 1911
(b) वर्ष 1904
(c) वर्ष 1906
(d) वर्ष 1907
उत्तर – a
43. बंग विरोधी आन्दोलन का प्रारम्भ किस तिथि को हुआ? [UPPCS 1994]
(a) 20 जुलाई, 1905
(b) 7 अगस्त, 1905
(c) 16 अक्टूबर, 1905
(d) 7 नवम्बर, 1905
उत्तर – b
44. बंग भंग के बाद कौन-सा आन्दोलन शुरू हुआ था?
(a) सविनय अवज्ञा आन्दोलन [BPSC 2015]
(b) स्वदेशी आन्दोलन
(c) भारत छोड़ो आन्दोलन
(d) असहयोग आन्दोलन
उत्तर – b
45. बंगाल का विभाजन मुख्यतः किया गया था
(a) हिन्दुओं और मुसलमानों को विभाजित करने के लिए
(b) प्रशासनिक सुविधा के लिए
(c) बंगाल में राष्ट्रवाद की वृद्धि को दुर्बल करने के लिए
(d) बंगाल के विकास के लिए
उत्तर – c
46. बंगाल के विभाजन के समय बंगाल का लेफ्टिनेण्ट गवर्नर था [UPPCS 2014]
(a) सर एण्डूज फ्रेजर
(b) एच. एच. रिजले
(c) ब्रोड्रिक
(d) ए. टी. एरुण्डे ल
उत्तर – a
47. बंगाल विभाजन के विरुद्ध विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था? [UPPCS (Pre) 2011]
(a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने
(b) सी. आर. दास ने
(c) सुभाषचन्द्र बोस ने
(d) अरुणा आसफ अली ने
उत्तर – a
48. स्वदेशी आन्दोलन के दौरान किसकी अध्यक्षता में कोलकाता में एक नेशनल कॉलेज की शुरुआत की गई थी? (NDA 2019]
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) अरविन्द घोष
(c) रजनीकान्त सेन
(d) सैयद अबू मोहम्मद
उत्तर – b
49. ‘स्वदेशी’ और ‘बहिष्कार’ पहली बार किस घटना के दौरान संघर्ष की विधि के रूप में अपनाए गए
(a) बंगाल विभाजन के विरुद्ध आन्दोलन
(b) होमरूल आन्दोलन [IAS (Pre) 2016]
(c) असहयोग आन्दोलन
(d) साइमन कमीशन की भारत यात्रा
उत्तर – a
50. बंगाल में ब्रिटेन की वस्तुओं के बहिष्कार का सुझाव सर्वप्रथम किसने दिया था? [UPPCS (Mains) 2011]
(a) अरविन्द घोष ने
(b) कृष्ण कुमार मित्र ने
(c) मोतीलाल घोष ने
(d) सतीशचन्द्र मुखर्जी ने
उत्तर – b
51. निम्नांकित में से किस आन्दोलन के दौरान ‘वन्दे मातरम्’ भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन का शीर्षक गीत बना?
(a) स्वदेशी आन्दोलन [UPPCS (GIC) 2010]
(b) चम्पारण सत्याग्रह
(c) रॉलेट कानून विरोधी आन्दोलन
(d) सहयोग आन्दोलन
उत्तर – a
52. रबीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा लिखी गई कविता ‘आमार सोनार बांग्ला’ के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? [UPSSSC 2019]
(a) यह टैगोर की पहली कविता थी।
(b) इस कविता को बाद में बांग्लादेश ने अपने राष्ट्रगान के रूप में अपनाया।
(c) इस कविता के लिए टैगोर को नोबेल पुरस्कार दिया गया।
(d) यह कविता शान्ति निकेतन में एक स्कूल की प्रार्थना थी।
उत्तर – b
53. स्वदेशी आन्दोलन के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए (IAS (Pre) 2019]
1. इसने देशी शिल्पकारों के कौशल तथा उद्योगों को पुनर्जीवित करने में योगदान किया। 2. स्वदेशी आन्दोलन के एक अवयव के रूप में राष्ट्रीय शिक्षा परिषद् की स्थापना हुई थी। उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर – c
54. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम विभाजन कब हुआ? [UPPSC (Pre) 1991]
(a) वर्ष 1907
(b) वर्ष 1906
(c) वर्ष 1969
(d) वर्ष 1911
उत्तर – a
55. निम्नलिखित में से किस आन्दोलन के कारण भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का विभाजन हुआ, जिसके परिणामस्वरूप ‘नरम दल’ और ‘गरम दल’ का उद्भव हुआ? [IAS (Pre) 2015]
(a) स्वदेशी आन्दोलन
(b) भारत छोड़ो आन्दोलन
(c) असहयोग आन्दोलन
(d) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
उत्तर – a
56. भारतीय कांग्रेस कहाँ पर उदारवादियों एवं उग्रवादियों दो भागों में विभाजित हो गई? [UPPCS (Mains) 2012]
(a) सूरत अधिवेशन, 1907
(b) लाहौर अधिवेशन, 1909
(c) कलकत्ता अधिवेशन, 1911
(d) कराची अधिवेशन, 1913
उत्तर – a
57. सूरत विभाजन का नेतृत्व किया था? (UKPCS (Mains) 2002]
(a) ह्यूम
(b) डफरिन
(c) तिलक
(d) गाँधीजी
उत्तर – c
58. वर्ष 1907 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सूरत के वार्षिक अधिवेशन के अध्यक्ष थे
(a) दादाभाई नौरोजी [UP UDA/LDA (Pre) 2010]
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) गोपाल कृष्ण गोखले
(d) आर. बी. घोष
उत्तर – d
59. वर्ष 1906 में मुस्लिम लीग की स्थापना हुई थी [UK UDA/LDA (Pre) 2007]
(a) लाहौर
(b) दिल्ली
(c) कलकत्ता
(d) ढाका
उत्तर – d
60. मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष कौन था? [CGPCS (Pre) 2015]
(a) आगा खाँ
(b) हमीद खाँ
(c) हसन खाँ
(d) एम. ए. जिन्ना
उत्तर – a
61. निम्नलिखित में किसने ऑल इण्डिया मुस्लिम लीग की स्थापना की थी? [UPPCS 2007
(a) सर सैयद अहमद खाँ
(b) सर मोहम्मद इकबाल
(c) आगा खान
(d) नवाब सलीमुल्ला खान
उत्तर – d
62. भारतीय मुसलमानों के पृथक राज्य के लिए पाकिस्तान शब्द का प्रयोग सबसे पहले निम्न में से किसने किया? [RAS/RTS 1996]
(a) सर मुहम्मद इकबाल
(b) सर आगा खाँ
(c) एम. ए. जिन्ना
(d) चौधरी रहमत अली व उनके मित्रों ने
उत्तर – d
63. वर्ष 1907 में मुस्लिम लीग का वार्षिक अधिवेशन कहाँ हुआ था? [UPPCS (Pre) 2008]
(a) ढाका में
(b) कराची में
(c) अलीगढ़ में
(d) लखनऊ में
उत्तर – b
64. “मुसलमान यदि खुश और सन्तुष्ट हैं, तो भारत में ब्रिटिश शक्ति का महत्तम बचाव होगा” यह किसने लिखा [BPSC 2016]
(a) हरबर्ट रिसले
(b) लॉर्ड लिटन
(c) डब्ल्यू. डब्ल्यू. हण्टर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – c
65. ……. में, ब्रिटिश सरकार ने भारत में सरकार की संरचना में कुछ सुधारों की घोषणा की, जिन्हें मार्ले-मिण्टो सुधार के रूप में जाना जाता था। [UPSSSC 2019)
(a) वर्ष 1903
(b) वर्ष 1909
(c) वर्ष 1912
(d) वर्ष 1939
उत्तर – b
66. वर्ष 1909 के इण्डियन काउन्सिल एक्ट में किस बात की व्यवस्था की गई थी? [UPPCS (Pre) 1996]
(a) द्वैधशासन प्रणाली
(b) साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व
(c) संघीय व्यवस्था
(d) प्रान्तीय स्वायत्तता
उत्तर – b
67. “ऊपर से शान्त दिखने वाली सतह के नीचे भारी राजनैतिक अशान्ति का गुबार छिपा था और उसमें बहुत कुछ नितान्त न्यायोचित था।” उपरोक्त कथन भारत की राजनीतिक अशान्ति के सन्दर्भ में वर्ष 1909 में किसके द्वारा कहा गया था?
(a) लॉर्ड मिण्टो
(b) लॉर्ड मार्ले
(c) लॉर्ड कर्जन
(d) इनमें से कोई नहीं
ans – a
68. ब्रिटिश काल में दिल्ली के पहले भारत की राजधानी कहाँ थी? (MPPCS (Pre) 1995]
(a) कलकत्ता
(b) बम्बई
(c) पटना
(d) लखनऊ
उत्तर – a
69. वर्ष 1912 में जब राजधानी कलकत्ता से दिल्ली लाई गई तब उस समय भारत का वायसराय कौन था? [UPPCS (Pre) 2008
(a) लॉर्ड मेयो
(b) लॉर्ड लॉरेन्स
(c) लॉर्ड मिण्टो
(d) लॉर्ड हार्डिंग
उत्तर – d
70. किस वर्ष भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली आई? (UPPCS (Mains) 2008]
(a) वर्ष 1905
(b) वर्ष 1909
(c) वर्ष 1910.
(d) वर्ष 1911
ans- d
71. किस वर्ष, भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानान्तरित की गई? (UKPCS (Mains) 2006]
(a) वर्ष 1901
(b) वर्ष 1905
(c) वर्ष 1911
(d) वर्ष 1912
उत्तर – c
72. दिल्ली में किनके राजकीय प्रवेश के अवसर पर बम फेंका गया था? [UPPCS 2008]
(a) लॉर्ड कर्जन पर
(b) लॉर्ड मेयो पर
(c) लॉर्ड मिण्टो
(d) लॉर्ड हार्डिंग पर
उत्तर – d
73. क्रान्तिकारी, जो हार्डिंग बम काण्ड में शामिल नहीं था [RAS/RTS (Pre) 2018]
(a) मास्टर अमीर चन्द
(b) भगवती चरण वोहरा
(c) भाई बालमुकुन्द
(d) अवध बिहारी
उत्तर – b
74. वर्ष 1916 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन की अध्यक्षता की थी [UPPCS (Mains) 2013]
(a) ऐनी बेसेण्ट
(b) लाला लाजपत राय
(c) मोतीलाल नेहरू
(d) ए.सी. मजूमदार
उत्तर – d
75. निम्नलिखित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में महात्मा गाँधी को चम्पारण के किसानों की समस्याओं से अवगत कराया गया था? [UP RO/ARO (Mains) 2013]
(a) बनारस अधिवेशन, 1905
(b) कलकत्ता अधिवेशन, 1906
(c) सूरत अधिवेशन, 1907
(d) लखनऊ अधिवेशन, 1916
उत्तर – d
76. दिसम्बर, 1916 में इण्डियन नेशनल कांग्रेस तथा इण्डियन मुस्लिम लीग ने एक ही समय अपने अधिवेशन आयोजित किए थे [UPPCS (Pre) 2004]
(a) अलीगढ़ में
(b) इलाहाबाद में
(c) लखनऊ में
(d) लाहौर में
उत्तर – c
77. कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच प्रसिद्ध लखनऊ समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे [UPPCS (Mains) 2010]
(a) वर्ष 1913 में
(b) वर्ष 1914 में
(c) वर्ष 1915 में
(d) वर्ष 1916 में
उत्तर – d
78. अतिवादियों एवं उदारवादियों के पुनर्मिलन की प्रक्रिया में प्रमुख शिल्पी निम्न में से कौन थी/था? (UPPCS (Pre) 2004]
(a) ऐनी बेसेण्ट
(b) एम. ए. जिन्ना
(c) मैडम कामा
(d) फिरोजशाह मेहता
उत्तर – a
79. इण्डियन नेशनल कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच मतैक्य का काल निम्न में से कौन प्रदर्शित करता है? [UPPCS (Pre) 1992]
(a) 1906-1911
(b) 1916-1922
(c) 1917-1921
(d) 1940-1946
उत्तर – d
80. निम्नलिखित नेताओं में से किसने कहा मैं तो एक भारतीय नगाड़ा हूँ जिसका कार्य सोते हुए को जगाना है ताकि वे अपनी मातृभूमि के लिए जागें और कार्यरत हो [UPPCS (BED) 2020]
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) महात्मा गाँधी
(c) सरोजिनी नायडू
(d) ऐनी बेसेण्ट
उत्तर – d
81. निम्न में से कौन फेबियन आन्दोलन का प्रस्तावक था? [IAS (Pre) 2005]
(a) ऐनी बेसेण्ट
(b) ए. ओ. ह्यूम
(c) माइकल मधुसूदन दत्त
(d) आर. पाम. दत्त
उत्तर – a
82. ऐनी बेसेण्ट मुख्यतः सम्बद्ध रही हैं (UPPCS (Mains) 2010)
(a) सविनय अवज्ञा आन्दोलन से
(b) गृहशासन आन्दोलन से
(c) खिलाफत आन्दोलन से
(d) असहयोग आन्दोलन से
उत्तर – b
83. वर्ष 1920 में निम्नलिखित में से किसने अपना नाम परिवर्तित कर ‘स्वराज्य सभा’ रख लिया?
(a) ऑल इण्डिया होमरूल लीग IAS (Pre) 2018]
(b) हिन्दू महासभा
(c) साउथ इण्डियन लिबरल फेडरेशन
(d) द सर्वेण्ट्स ऑफ इण्डिया सोसायटी
उत्तर – a
84. निम्नलिखित में से कौन होमरूल आन्दोलन से नहीं जुड़ा था? [UPPCS (Pre) 2010]
(a) सी. आर. दास
(b) एस. सुब्रह्मण्यम अय्यर
(c) ऐनी बेसेण्ट
(d) बी. जी. तिलक
उत्तर – a
85. क्रान्तिकारियों के एक गुप्त समाज ‘अभिनव भारत’ का गठन किया था [UPPCS 2002]
(a) खुदीराम बोस ने
(b) वी.डी. सावरकर ने
(c) प्रफुल्ल चाकी ने
(d) भगत सिंह ने
उत्तर – b
86. निम्नलिखित में से किसने ‘मित्र मेला’ संघ को शुरू किया था? [UPPCS (Pre) 2011]
(a) श्यामजी कृष्ण वर्मा ने
(b) विनायक दामोदर सावरकर ने
(c) लाला हरदयाल ने
(d) सोहन सिंह भाकना ने
उत्तर – b
87. युगान्तर पार्टी का नेतृत्व किया था
(a) जतीन्द्रनाथ मुखर्जी ने [UPPCS (Mains) 2009]
(b) सचीन्द्रनाथ सान्याल ने
(c) रासबिहारी बोस ने
(d) सुभाषचन्द्र बोस ने
उत्तर – a
88. बारीन्द्र कुमार घोष के क्रिया-कलापों ने एक गुप्त क्रान्तिकारी संगठन को बंगाल में जन्म दिया [UPPCS 2016]
(a) अनुशीलन समिति
(b) स्वदेशी बान्धव समिति
(c) ब्रती समिति
(d) साधना समाज
ans- a
89. स्वतन्त्रता आन्दोलन के क्रान्तिकारी आतंकवादियों का पहला महत्त्वपूर्ण साहसिक कार्य बर्रा डकैती का स्थान था [IAS (Pre) 1995]
(a) बम्बई-कर्नाटक में
(b) पंजाब में
(c) पूर्वी बंगाल में
(d) मद्रास प्रेसीडेन्सी में
उत्तर – c
90. मुजफ्फरपुर बम काण्ड (1908) का सम्बन्ध इनमें से किसके साथ है? [JKPCS (Pre) 2013]
(a) सावरकर
(b) अजीत सिंह
(c) प्रफुल्ल चाकी
(d) बिपिनचन्द्र पाल
उत्तर – c
91. निम्नलिखित में से किसने बड़ी बुद्धिमानी के साथ अलीपुर षड्यन्त्र मामले में अरविन्द घोष का बचाव किया? [UPPCS (Mains) 2012]
(a) चितरंजन दास
(b) डब्ल्यू. सी. बनर्जी
(c) मोतीलाल नेहरू
(d) तेज बहादुर सप्रू
उत्तर – a
92. वह कौन था जिसने ‘गदर पार्टी को स्थापित किया? (MPPCS (Mains) 2013]
(a) लाला हरदयाल
(b) लाला लाजपत राय
(c) भगत सिंह
(d) बरकतुल्ला
उत्तर – a
93. गदर पार्टी की स्थापना हुई, वर्ष [BPSC (Pre) 1996]
(a) 1907 में (b) 1913 में
(c) 1917 में
(d) 1920 में
94. गदर पार्टी से निम्नलिखित में से कौन सम्बन्धित नहीं थे? [UPPCS (BED) 2020]
(a) लाला हरदयाल
(b) पण्डित रामचन्द्र
(c) बरकत-उल्लाह
(d) खुदीराम बोस
उत्तर – d
95. गदर क्रान्ति छिड़ने का सबसे महत्त्वपूर्ण कारण क्या था? ___ [BPSC 1994]
(a) लाला हरदयाल की गिरफ्तारी
(b) कामागाटामात घटना
(c) प्रथम महायुद्ध का शुरू होना
(d) करतार सिंह सराभा को फांसी
उत्तर – b
96. गदर पार्टी का मुख्यालय था [UP RO/ARO (Pre) 2014]
(a) सैन फ्रांसिस्को में
(b) न्यूयॉर्क में
(c) मद्रास में
(d) कलकत्ता में –
उत्तर – a
97. निम्नलिखित में से कौन गदर पार्टी का पहला सभापति है? [UPPCS (Mains) 2015]
(a) लाल हरदयाल
(b) सोहन सिंह भाकना
(c) केसर सिंह
(d) पण्डित काशीराम
उत्तर – b
98. लन्दन में ‘इण्डिया हाउस’ के संस्थापक कौन थे? [BPSC 2019]
(a) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(b) रासबिहारी बोस
(c) रामचन्द्र
(d) तारकनाथ दास
उत्तर – a
99. ‘इण्डियन होमरूल सोसायटी’ स्थापित हुई थी [UP RO/ARO (Mains) 2014]
(a) वर्ष 1900 में
(b) वर्ष 1901 में
(c) वर्ष 1902 में
(d) वर्ष 1905 में
उत्तर – d
100. निम्नांकित में वह कौन व्यक्ति था, जिसने विदेश में गणतन्त्रात्मक सरकार की संस्थापना की थी? [UPPCS (Pre) 2008]
(a) महेन्द्र प्रताप
(b) सुभाषचन्द्र बोस
(c) रासबिहारी बोस
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – a
101. ‘कामागाटामारू’ क्या था? [UPPCS (Pre) 2015]
(a) औद्योगिक केन्द्र
(b) एक बन्दरगाह
(c) एक जहाज
(d) एक द्वीप
उत्तर – a
102. निम्नलिखित में से कौन ‘कामागाटामारू घटना’ से सम्बन्धित था? [UPPCS (Pre) 2014]
(a) सरदार अजित सिंह
(b) बाबा गुरदीप सिंह
(c) वी. डी. सावरकर
(d) सरदार भगत सिंह __
उत्तर – b
103. वह कौन थे जिन्होंने ‘इण्डिपेण्डेण्स लीग’ की स्थापना की थी? [UP UDA/LDA (Mains) 2010]
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) महात्मा गाँधी
(c) रासबिहारी बोस
(d) लाला लाजपत राय
उत्तर – c
104. प्रथम महायुद्ध के दौरान कहाँ पर भारत की एक अन्तिम सरकार बनी थी, जिसके प्रेसीडेण्ट राजा महेन्द्र प्रताप थे? [UPPCS (Pre) 2012]
(a) अफगानिस्तान में
(b) जर्मनी में
(c) सिंगापुर में
(d) तुर्की में
उत्तर – a
105. प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान सक्रिय होने वाले गदर क्रान्तिकारियों का आधार-स्थल था [IAS (Pre) 2005]
(a) मध्य अमेरिका
(b) उत्तरी अमेरिका
(c) पश्चिमी अमेरिका
(d) दक्षिणी अमेरिका ___
उत्तर – c
106. ‘भारतीय क्रान्ति की जननी’ किसे कहा गया है? [BPSC (Pre) 2016]
(a) श्रीमती ऐनी बेसेण्ट
(b) स्नेहलता वाडेकर
(c) सरोजिनी नायडू
(d) मैडम भीकाजी रुस्तम कामा
उत्तर – d
107. मैडम कामा ने वर्ष 1907 में प्रथम तिरंगा ध्वज कहाँ फहराया था? [BPSC 2015]
(a) लन्दन
(b) पेरिस
(c) मॉस्को
(d) स्टुटगार्टे
उत्तर – d
108. ‘स्वराज’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया? [UP RO/ARO (Mains) 2013]
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) लाला लाजपत राय
(c) एस. सी. बोस
(d) महात्मा गाँधी
उत्तर – a
109. निम्नलिखित में से किस नेता ने वर्ष 1906 में कलकत्ता कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी? [BPSC 2000]
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) गोपाल कृष्ण गोखले
(c) अरविन्द घोष
(d) दादाभाई नौरोजी
उत्तर – d
110. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वर्ष 1905 के बनारस अधिवेशन का अध्यक्ष कौन था? [UPPCS (Pre) 1999)
(a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(b) फिरोजशाह मेहता
(c) गोपाल कृष्ण गोखले
(d) दिनशा वाचा
उत्तर – c
111. कांग्रेस के मंच से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में प्रथम बार ‘स्वराज’ शब्द व्यक्त किया गया था? [UPPCS (Pre) 2014]
(a) बनारस अधिवेशन, 1905
(b) कलकत्ता अधिवेशन, 1906
(c) सूरत अधिवेशन, 1907
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – b
112. ब्रिटिश पार्लियामेण्ट में चुना जाने वाला प्रथम भारतीय कौन था? [UPPCS (Pre) 1992]
(a) रासबिहारी बोस
(b) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) विट्ठलभाई पटेल
उत्तर – c
113. इनमें से किसे ‘दि ग्रैंड ओल्ड मैन’ के नाम से जाना जाता है? [UP RO/ARO (Pre) 2014]
(a) खान अब्दुल गफ्फार खाँ
(b) डब्ल्यू. सी. बनर्जी
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) मोतीलाल नेहरू
ans- c
114. निम्न में से महात्मा गाँधी का भारत में पहला सत्याग्रह कौन-सा था? [BPSC 2018]]
(a) अहमदाबाद
(b) बारदोली
(c) चम्पारण
(d) वैयक्तिक
उत्तर – c
115. गाँधीजी ने सत्याग्रह की शैली (ढंग) आरम्भिक रूप से कहाँ गढ़ी (विकसित की) थी? INDA 2020]
(a) इंग्लैण्ड
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) उत्तर अफ्रीका
(d) भारत
उत्तर – b
116. चम्पारण में तिनकठिया प्रथा का तात्पर्य था [UPPCS (Pre) 2013]
(a) 3/20 भू-भाग पर नील की खेती करना
(b) 3/19 भू-भाग पर नील की खेती करना
(c) 3/18 भू-भाग पर नील की खेती करना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – a
117. चम्पारण आन्दोलन से कौन सम्बन्धित नहीं था?
(a) राजेन्द्र प्रसाद [BPSC 1997]
(b) अनुग्रह नारायण सिन्हा
(c) जे. बी. कृपलानी
(d) जय प्रकाश नारायण ___
उत्तर – b
118. महात्मा गाँधी के चम्पारण सत्याग्रह का किसने विरोध किया था? [UPPCS (Mains) 2007]
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) एन. जी. रंगा
(c) राजकुमार शुक्ल
(d) राजेन्द्र प्रसाद ___
उत्तर – c
119. ‘सत्याग्रह’ दर्शन पर आधारित गाँधीजी के निम्नलिखित संघर्षों में से किसमें औद्योगिक श्रमिक वर्ग शामिल था? [NDA 2019
(a) चम्पारण
(b) खेड़ा
(c) अहमदाबाद
(d) बारदोली ___
उत्तर – b
120. निम्नलिखित में से किसके लिए अहमदाबाद सत्याग्रह आरम्भ किया गया था? [UPPCS 2015] (a) किसानों के लिए
(b) सूती मिल कामगारों के लिए
(c) आभूषण कारीगरों के लिए
(d) प्रेस की स्वतन्त्रता के लिए
उत्तर – b
121. खेड़ा सत्याग्रह का सम्बन्ध किस राज्य से है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) केरल
d) तमिलनाडु __
उत्तर – b
_122. गाँधीजी ने जब खेड़ा का दौरा किया था, तो कौन उनके साथ मौजूद नहीं था?
(a) महादेव देसाई
(b) इन्दुलाल याज्ञनिक
(c) आसफ अली
(d) इनमें से कोई नहीं ___
उत्तर – c
123. रॉलेट एक्ट का लक्ष्य था [IAS (Pre) 2012]
(a) युद्ध प्रयासों को अनिवार्य आर्थिक समर्थन
(b) बिना मुकदमा चलाए बन्दी बनाना और मुकदमों की सुनवाई संक्षिप्त प्रक्रिया द्वारा करना
(c) खिलाफत आन्दोलन का दमन
(d) प्रेस स्वातन्त्र्य पर प्रतिबन्ध लगाना
उत्तर – b
124. ‘रॉलेट एक्ट’ किस वायसराय के काल में पारित हुआ था? [UP RO/ARO (Pre) 2014]
(a) लॉर्ड हार्डिंग ॥
(b) लॉर्ड रीडिंग
(c) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(d) लॉर्ड मिण्टो ॥
उत्तर – c
125. जलियाँवाला बाग नरसंहार किस गाँधीवादी सत्याग्रह के सम्बन्ध में हुआ था? [BPSC 2018]
(a) स्वदेशी सत्याग्रह
(b) रॉलेट सत्याग्रह
(c) बारदौली सत्याग्रह
(d) वैयक्तिक सत्याग्रह ___
उत्तर – b
126. जलियाँवाला बाग हादसे से कौन-सा ब्रिगेडियर सम्बद्ध था? [SSC 2015]
(a) जनरल हैरिस
(b) जनरल डायर
(c) कर्नल वेल्सले
(d) आर्थर वेल्सले
उत्तर – b
127. जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड के विरोध में वायसराय की कार्यकारिणी परिषद् की सदस्यता से किसने इस्तीफा दे दिया? [UPPCS (Mains) 2007]
(a) महात्मा गाँधी
(b) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(c) शंकरन नायर
(d) जमनालाल बजाज
उत्तर – c
128. जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड के लिए जिम्मेदार ओ डायर को निम्न में किसने मार डाला?
(a) पृथ्वीसिंह आजाद [UPPCS (Pre) 1994]
(b) सरदार किशन सिंह
(c) ऊधम सिंह
(d) सोहन सिंह जोश
उत्तर – c
129. जलियाँवाला बाग नरसंहार पर कांग्रेस जाँच समिति की रिपोर्ट के प्रारूप लिखने का कार्य सौंपा गया था [UPPCS (Pre) 2014]
(a) जवाहरलाल नेहरू को
(b) महात्मा गाँधी को
(c) सी.आर. दास को
(d) फजलुल हक को
उत्तर – b
130. खिलाफत आन्दोलन किसको अपमानित करने के खिलाफ विरोध करने के लिए प्रारम्भ किया गया था? [SSC 2012]
(a) टर्किश खलीफा
(b) आगा खान
(c) मुहम्मद अली जिन्ना
(d) अबुल कलाम आजाद
उत्तर – a
131. वर्ष 1919 में अखिल भारतीय खिलाफत सम्मेलन का अध्यक्ष किसे चुना गया? [UPPCS (Pre) 1993]
(a) महात्मा गाँधी
(b) मोहम्मद अली जिन्ना
(c) मौलाना शौकत अला
(d) मोतीलाल नेहरू
उत्तर – a
132. निम्नलिखित में से किसने महात्मा गाँधी की खिलाफत आन्दोलन में भागीदारी की भर्त्सना की थी? [UPPCS (Mains) 2011]
(a) मोहम्मद अली
(b) शौकत अली
(c) अबुल कलाम आजाद
(d) एम.ए. जिन्ना उत्तर –
उत्तर – d
133. निम्नलिखित में से खिलाफत आन्दोलन का परिणाम क्या हुआ? [UPPSC (Pre) 1996]
(a) हिन्दू-मुस्लिम मतभेदों में कमी आई
(b) भाषा की समस्या तीव्र हुई
(c) हिन्दू-मुस्लिम दंगे बढ़े
(d) हिन्दुओं को दबाया गया
उत्तर – a
134. “इस मिसाल में हम मुसलमानों को हिन्दुओं से भिड़ा नहीं पाए।” [IAS (Pre) 2000] निम्नलिखित में से कौन-सी एक घटना से एचिंसन के इस कथन का सम्बन्ध है?
(a) 1857 का विप्लव
(b) चम्पारण सत्याग्रह (1917)
(c) खिलाफत और असहयोग आन्दोलन (1919-22)
(d) 1942 की अगस्त क्रान्ति
उत्तर – c
135. वर्ष 1920 की खिलाफत कमेटी की सभा, जिसने गाँधी को असहयोग आन्दोलन के नेतृत्व को सम्भालने का अनुरोध किया था, वह किस शहर में हुई थी? [BPSC 1994]
(a) लखनऊ
(b) लाहौर
(c) इलाहाबाद
(d) कराची में कमी समस्या
उत्तर – c
136. किस आन्दोलन को हिन्दुओं और मुसलमानों दोनों का समर्थन मिला था? [SSC 2012]
(a) चम्पारण सत्याग्रह
(b) विभाजन विरोधी आन्दोलन
(c) असहयोग आन्दोलन
(d) भारत छोड़ो आन्दोलन
उत्तर – c
137. निम्न में से कौन-सा एक असहयोग आन्दोलन को प्रारम्भ करने का कारण नहीं था? [UPPCS 2017]
(a) खिलाफत का प्रश्न
(b) नमक कानून
(c) पंजाब में अत्याचार
(d) रॉलेट एक्ट
उत्तर – b
138. किस क्षेत्र में राहुल सांकृत्यायन वर्ष 1920 के असहयोग आन्दोलन में सक्रिय थे? [BPSC 2015] (a) छपरा
(b) दिल्ली
(c) लखनऊ
(d) पटना
उत्तर – a
139. असहयोग आन्दोलन के दौरान बिहार में कृषकों का नेतृत्व किसने किया था? [BPSC 2019
(a) स्वामी विद्यानन्द
(b) राजकुमार शुक्ल
(c) श्रीकृष्ण सिंह
(d) जे. बी. सेन __
उत्तर – a
_140. असहयोग आन्दोलन के दौरान किसने पटना कॉलेज छोड़ा, जबकि उसकी परीक्षा के केवल 20 दिन ही बचे थे? [BPSC 2016]
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) ब्रज किशोर
(c) जय प्रकाश नारायण
(d) श्रीकृष्ण सिन्हा
उत्तर – c
141. निम्नलिखित में से किसने 1920 के नागपुर के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में असहयोग के प्रस्ताव को प्रस्तावित किया था? [UPPCS (Pre) 2011]
(a) सी.आर. दास ने
(b) ऐनी बेसेण्ट ने
(c) बी.सी. पाल ने
(d) मदन मोहन मालवीय ने
उत्तर – a
142. निम्नलिखित में से किस प्रमुख कारण से महात्मा गाँधी ने वर्ष 1922 में असहयोग आन्दोलन को वापस ले लिया था? [BEO 2020]
(a) अधिकांश नेता गिरफ्तार कर लिए गए थे और जेल में थे
(b) अंग्रेज पार्टी की माँगे मानने के लिए तैयार हो गए थे
(c) उन्हें आन्दोलन की सफलता में कोई सम्भावना नहीं दिखायी पड़ी
(d) चौरी-चौरा में हुई हिंसा
उत्तर – d
143. ‘एक वर्ष में स्वराज’ का नारा गाँधीजी ने कब दिया? (UPPCS (Mains) 2012]
(a) दाण्डी मार्च के समय
(b) असहयोग आन्दोलन के समय
(c) सविनय अवज्ञा आन्दोलन के समय
(d) गोलमेज सम्मेलन के समय
उत्तर – b
144. निम्नलिखित में से किसने असहयोग आन्दोलन को समर्थन दिया, परन्तु इसके परिणाम नहीं देख सके? [UPPCS (Pre) 2010]
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) लाला लाजपत राय
(c) मोतीलाल नेहरू
(d) चितरंजन दास
उत्तर – a
145. ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गाँधी को जो उपाधि दी थी और जिसे उन्होंने असहयोग आन्दोलन में वापस कर दिया, वह थी [UPPCS (Pre) 2004]
(a) हिन्द केसरी
(b) केसर-ए-हिन्द
(c) रायबहादुर
(d) राइटच ऑनरबल
उत्तर – b
146. ‘स्वराज दल या पार्टी की स्थापना किसकी असफलता के बाद हुई? [BPSC 2016]
(a) असहयोग आन्दोलन
(b) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(c) रॉलेट बिल सत्याग्रह
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – a
147. ‘स्वराज दल की स्थापना किसने की? [UPPCS 2016]
(a) तिलक एवं चितरंजन दास
(b) गाँधी एवं मोतीलाल नेहरू
(c) गाँधी एवं तिलक
(d) चितरंजन दास एवं मोतीलाल नेहरू
उत्तर – d
148. बिहार में स्वराज दल का गठन किसने किया? [BPSC 2019]
(a) श्रीकृष्ण सिंह
(b) रामलाल शाह
(c) बंकिम चन्द्र मित्र
(d) शचीन्द्रनाथ सान्याल
ans- a
149. स्वतन्त्रता पूर्व भारत में निम्नलिखित में से किसने केन्द्रीय विधानसभा में स्वराज दल का समर्थन किया था? [UPPCS 2018]
(a) एम.ए. जिन्ना
(b) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर – a
150. हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना किस स्थान पर हुई थी? [UPPCS 2003]
(a) नागपुर
(b) कानपुर
(c) सियालकोट
(d) लुधियाना
उत्तर – b
151. किनके नेतृत्व में हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना हुई थी? [MPPCS 2008]
(a) भगत सिंह
(b) चन्द्रशेखर आजाद
(C) मोहन सिंह
(d) रामप्रसाद बिस्मिल
ans- b
152. ‘काकोरी ट्रेन डकैती काण्ड’ में किन क्रान्तिकारियों को फाँसी की सजा दी गई थी? [BPSC 2019]
(a) रामप्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्ला खाँ
(b) वीर सावरकर और वासुदेव चापेकर
(c) प्रफुल्लचन्द चाकी और खुदीराम बोस
(d) सूर्य सेन और ऊधम सिंह
उत्तर – a
153. निम्नलिखित में से कौन, काकोरी षड्यन्त्र केस (मुकदमा) से सम्बन्धित नहीं था? Asst. Comm. 2019]
(a) रामप्रसाद बिस्मिल
(b) राजेन्द्र लाहिड़ी
(c) अशफाक उल्लाह खाँ
(d) सूर्य सेन ___
उत्तर – d
154. निम्नलिखित में से काकोरी काण्ड से जुड़ा कौन क्रान्तिकारी मुकदमे से बच निकला था? । [UP UDA/LDA (Pre) 2006]
(a) शचींद्रनाथ बक्शी
(b) मुकुंदी लाल
(c) चन्द्रशेखर आजाद
(d) मन्मथ नाथ गुप्ता ___
उत्तर – c
155. निम्नलिखित में से किसको अंग्रेजी सरकार ने काकोरी षड्यन्त्र के मामले में फाँसी पर चढ़ा दिया? ___ [MPPCS (Pre) 1997]
(a) भगत सिंह
(b) राम प्रसाद बिस्मिल
(c) चन्द्रेशखर आजाद
(d) बटुकेश्वर दत्त _
उत्तर – b
_156. निम्नलिखित पंक्तियों को किसने लिखा? “सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है।” [BPSC 2015]
(a) बिस्मिल
(b) राजगुरु
(c) भगत सिंह
(d) आजाद
उत्तर – a
157. भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव को कब फाँसी दी गई? [BPSC 2001]
(a) 23 मार्च, 1931
(b) 23 मार्च, 1932
(c) 23 मार्च, 1933
(d) 23 मार्च, 1934
उत्तर – a
158. भगत सिंह ने सेण्ट्रल असेम्बली में बम फेंका था [UP UDA/LDA (Pre) 2013]
(a) चन्द्रशेखर आजाद के साथ
(b) सुखदेव के साथ
(c) बटुकेश्वर दत्त के साथ
(d) राजगुरु के साथ __
उत्तर – c
159. ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया? [UP UDA/LDA (Pre) 2010]
(a) इकबाल
(b) एम.के. गाँधी
(c) भगत सिंह
(d) एस.सी. बोस
उत्तर – c
160. भारतीय स्वतन्त्रता के लिए फाँसी पाने वाले प्रथम रिकार्डेड मुस्लिम का नाम बताइए। [UPPCS (Pre) 2004]
(a) मोहम्मद अली
(b) शौकत अली
(c) अशफाक उल्ला खाँ
(d) अजीजुद्दीन __
उत्तर – c
_161. चिटगाँव शस्त्र छापामारी की योजना बनाई गई थी ___ [BPSC (Pre) 2016]
(a) सूर्यसेन
(b) चन्दन दत्ता
(c) विधान घोष
(d) जतिन दास
उत्तर – a
162. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है? [UPPCS (Mains) 2017]
(a) दिल्ली षड्यन्त्र केस – अमीरचन्द्र
(b) काकोरी षड्यन्त्र केस – अशफाक उल्ला
(c) लाहौर षड्यन्त्र केस – जतिनदास
(d) नासिक षड्यन्त्र केस – रासबिहारी बोस
उत्तर – d
164. साइमन कमीशन भारत किस वर्ष आया? (UPPCS (Pre) 1966)
(a) 1927
(b) 1928
(c) 1929
(d) 1931
ans- c
165. वर्ष 1928 में साइमन कमीशन भारत में किस उद्देश्य से आया? [UPPCS (Pre) 1990]
(a) प्रशासनिक सुधार पर विचार के लिए
(b) शिक्षा में सुधार के लिए
(c) कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए
(d) सैनिक क्षमता में मूल्यांकन हेतु
उत्तर – a
166. ‘नेहरू रिपोर्ट तैयार की थी [UK UDA/LDA (Pre) 2007]
(a) एम.एल. नेहरू ने
(b) जे. एल. नेहरू ने
(c) आर.के. नेहरू ने
(d) बी.एल. नेहरू ने
ans- a
167. कांग्रेस दल की उग्र शाखा ने, जिसके एक प्रमुख नेता जवाहरलाल नेहरू थे, ‘इण्डिपेण्डेण्स फॉर इण्डिया लीग की स्थापना की। वह लीग किसके विरोध में स्थापित हुई थी? [IAS (Pre) 1995]
(a) गाँधी-इरविन समझौता
(b) होमरूल आन्दोलन
(c) नेहरू रिपोर्ट
(d) मॉण्टफोर्ड सुधार
उत्तर – c
168. भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के दौरान, निम्नलिखित में से किसने प्रस्तावित किया कि स्वराज को सभी प्रकार के विदेशी नियन्त्रण से मुक्त सम्पूर्ण स्वतन्त्रता के रूप में परिभाषित किया जाए? [IAS (Pre) 2004]
(a) मजहरुल हक
(b) मौलाना हसरत मोहानी
(c) हकीम अजमल खान
(d) अबुल कलाम आजाद
उत्तर – b
169. निम्नलिखित में से किस कांग्रेस अधिवेशन में 31 दिसम्बर, 1929 को पूर्ण स्वराज की घोषणा की गई थी [CDS 2020]
(a)अहमदाबाद
(b) कोलकाता
(c) लाहौर
(d) लखनऊ
उत्तर – c
170. निम्नलिखित में से किस एक ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी जिसमें ‘पूर्ण स्वराज’ का प्रस्ताव पारित हुआ था? [UPPCS (Pre) 2009]
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) लाला लाजपत राय
(d) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी __
उत्तर – b
171. निम्नांकित में से कौन-सा वर्ष 1929 में कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन में पारित संकल्प में शामिल नहीं था? [UP UDA/LDA (Mains) 2010]
(a) भारत की विदेश नीति की घोषणा
(b) पूर्ण स्वराज्य के लक्ष्य की घोषणा
(c) सविनय अवज्ञा आन्दोलन प्रारम्भ करने की तैयारी
(d) अस्पृश्यता उन्मूलन
उत्तर – d
172. निम्नलिखित में से कौन-सी एक अमेरिकी समाचार पत्रिका, गाँधीजी के दाण्डी मार्च के बारे में आरम्भ में बहुत संशयात्मक थी, किन्तु एक सप्ताह के भीतर ही उसने अपनी राय पूरी तरह से बदल ली और एक महात्मा और राजनेता के रूप में गाँधीजी का अभिवादन किया? (NDA 2020]
(a) सैटर्डे इवनिंग पोस्ट
(b) रीडर्स डाइजेस्ट
(c) टाइम
(d) लाइफ __
उत्तर – c
173. वर्ष 1930 में महात्मा गाँधी ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन कहाँ से प्रारम्भ किया था? [BPSC 2019]
(a) वर्धा
(b) दाण्डी
(c) सेवाग्राम
(d) साबरमती
उत्तर –
174. निम्नलिखित में से किसने गाँधीजी के नमक आन्दोलन में भाग लिया? [UPCS (Pre) 2016]
(a) सरोजिनी नायडू
(b) राजकुमारी अमृत कौर
(c) कमलादेवी चट्टोपाध्याय
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – b
175. इनमें से किसने अप्रैल, 1930 में नमक कानून तोड़ने के लिए तंजौर तट पर एक अभियान संगठित किया था? [IAS (Pre) 2015]
(a) वी ओ चिदम्बरम पिल्लै
(b) सी. राजगोपालाचारी
(c) के कामराज
(d) ऐनी बेसेण्ट
उत्तर – d
176. नमक सत्याग्रह के समय गाँधीजी के गिरफ्तार हो जाने के बाद आन्दोलन के नेता के रूप में उनका स्थान किसने लिया? [UPPSC (Mains) 2012]
(a) अब्बास तैयबजी
(b) अबुल कलाम आजाद
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) वल्लभभाई पटेल
उत्तर – b
177. गढ़वाल रेजीमेण्ट के सैनिकों ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने से इनकार कर दिया था
(a) खिलाफत आन्दोलन में [UPPCS (Pre) 2004]
(b) असहयोग आन्दोलन में
(c) सविनय अवज्ञा आन्दोलन में
(d) भारत छोड़ो आन्दोलन में
उत्तर – a
178. वर्ष 1929 में ‘खुदाई खिदमतगार’ को किसने संगठित किया? [BPSC (Pre) 2016]
(a) अब्दुल गफ्फार खाँ
(b) अली बन्धु
(c) अंसारी बन्धु
(d) मौलाना अबुल कलाम आजाद
उत्तर – c
179. निम्नलिखित में से किसने गाँधी-इरविन समझौते में महात्मा गाँधी के लाभ को ‘सांत्वना पुरस्कार’ कहा था? [UPPCS 2014]
(a) एस सी बोस
(b) एलन कैम्पबेल जॉनसन
(c) बीजी हार्निमान
(d) सरोजिनी नायडू
उत्तर – a
180. गाँधी-इरविन समझौता हुआ था [BPSC 2011]
(a) 1930 में
(b) 1931 में
(c) 1932 में
(d) 1933 में
उत्तर – a
181. निम्नलिखित व्यक्तियों में किसने इरविन तथा गाँधी को ‘दो महात्मा’ कहा था? [UPPCS (Pre) 2001]
(a) मीरा बहन
(b) सरोजिनी नायडू
(c) मदन मोहन मालवीय
(d) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर – b
182. निम्नलिखित में से किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कराची अधिवेशन का सभापतित्व किया था? [UPPCS (Pre) 2005]
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) जे.एम. सेनगुप्ता
(c) एस.सी. बोस
(d) वल्लभभाई पटेल
उत्तर – d
183. वर्ष 1931 में कांग्रेस के कराची संकल्प ने निम्नलिखित में से किस एक विषय का समर्थन किया था? [NDA 2019]
(a) राज्य मुख्य उद्योगों और सेवाओं का स्वामित्व या उन पर नियन्त्रण नहीं रखेगा
(b) राज्य प्रमुख उद्योगों और सेवाओं को भारतीय व्यवसाय वर्गों को सौंप देगा।
(c) भारतीय व्यवसाय वर्ग को पूँजी का पचास प्रतिशत निवेश करने की अनुमति राज्य द्वारा दी जानी चाहिए
(d) राज्य, प्रमुख उद्योगों और सेवाओं का स्वामित्व या उन पर नियन्त्रण रखेगा
उत्तर – d
184. निम्नलिखित में से किस भारतीय नेता ने लन्दन में प्रथम गोलमेज कॉन्फ्रेंस में भाग लिया था?
(a) मौलाना मुहम्मद अली [BPSC 2000]
(b) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(c) महात्मा गाँधी
(d) पण्डित जवाहरलाल नेहरू
उत्तर – a
185. लन्दन में सम्पन्न हुए गोलमेज सम्मेलन में भारतीय ईसाइयों का प्रतिनिधित्व किसने किया था? [UPPCS (Pre) 2000)
(a) राव बहादुर श्रीनिवास
(b) सर अकबर हैदरी
(c) सर ए.पी. पैट्रो
(d) के.टी. पॉल
उत्तर – d
186. इनमें से किसने द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भाग नहीं लिया था? [MPPCS (Pre) 2017]
(a) महादेव देसाई
(b) प्यारेलाल नैय्यर
(0) मदन मोहन मालवीय
(d) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर – d
187. महात्मा गाँधी, जब द्वितीय गोलमेज सभा में भाग लेने लन्दन गए थे, ठहरे थे [UPPCS (Mains) 2003]
(a) सेंट जेम्स पैलेस में
(b) किंग्सले हॉल में
(0) इण्डिया हाउस में
(d) इनमें से कोई नहीं ___
उत्तर – b
188. निम्न में से कौन-सा गोलमेज सम्मेलन वर्ष 1932 में हुआ था? [BPSC 2015]
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
उत्तर – c
189. निम्नलिखित में से किसने ‘साम्प्रदायिक अधिनिर्णय घोषित किया? [UPPCS (Pre) 1999]
(a) रैम्जे मैक्डोनॉल्ड
(b) स्टेनले बॉल्डविन
(c) नेविल चैम्बरलेन
(d) विंस्टन चर्चिल __
उत्तर – a
190. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है? [UPPCS 2019]
(a) भारतीय जलसेना अधिनियम 1927
(b) सविनय अवज्ञा आन्दोलन 1930
(c) द्वितीय गोलमेज अधिवेशन 1931
(d) साम्प्रदायिक निर्णय 1933
उत्तर – a
191. वर्ष 1931 में बॉम्बे में हुए अखिल भारतीय दलित वर्ग नेतृत्व सम्मेलन (ऑल इण्डिया डिप्रेस्ड क्लासेस लीडर्स कॉन्फ्रेन्स द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सी माँग रखी गई थी? [CDS 2020]]
(a) सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार
(b) अछूतों के लिए अलग निर्वाचन क्षेत्र
(c) अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित सीट
(d) भारत में एक ऐकिक (एकात्मक) राज्य
उत्तर – d
192. निम्नलिखित में से किस अधिनियम के तहत विधानमण्डलों में महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित की गईं, जो विभिन्न समुदायों के लिए सीटों के आवण्टन के अनुरूप थीं? [CDS 2020]
(a) भारत सरकार अधिनियम 1858
(b) भारतीय परिषद् अधिनियम 1909
(c) भारत सरकार अधिनियम 1919
(d) भारत सरकार अधिनियम 1935
उत्तर – b
193. कौन यह समझता था कि 1836 ई. में भारतीय साम्राज्य की ‘सुरक्षा और प्रशान्ति के लिए सन्निकट खतरा रूसी अभिकल्पना (डिजाइन) थी? [CDS 2020]
(a) लॉर्ड ऑकलैण्ड
(b) लॉर्ड पामर्स्टन
(c) लॉर्ड कैनिंग
(d) अलेक्जेंडर बर्न्स
उत्तर – b
194. 1932 में पूना पैक्ट के बाद हरिजन सेवक संघ की स्थापना हुई। इसके अध्यक्ष थे
(a) जगजीवनराम
(b) घनश्याम दास बिड़ला
(c) बी.आर. अम्बेडकर
(d) अमृतलाल ठक्कर
उत्तर – b
195. भारत में ‘दल विहीन प्रजातन्त्र’ किसने प्रस्तावित किया? [MPPSC 2020]
(a) एसए डांगे
(b) राम मनोहर लोहिया
(c) महात्मा गाँधी
(d) जयप्रकाश नारायण
उत्तर – d
196. भारत द्वितीय विश्वयुद्ध में किस तारीख को शामिल हुआ था?
(a)5 सितम्बर, 1939
(b) 1 सितम्बर, 1939
(c)7 सितम्बर, 1939
(d)9 अगस्त, 1942
उत्तर – a
197. अगस्त प्रस्ताव कब पारित किया गया था?
(a) 2 अगस्त, 1940
(b)9 अगस्त, 1942
(c)8 अगस्त, 1940
(d) 10 अगस्त, 1940
उत्तर – c
198. व्यक्तिगत सत्याग्रह के प्रथम सत्याग्रही कौन थे?
(a) सरोजिनी नायडू
(b) सी. राजगोपालाचारी
(c) सुभाष चन्द्र बोस
(d) विनोबा भावे
उत्तर – d
199. किसकी दृष्टि में “क्रिप्स प्रस्ताव एक टूटते हुए बैंक के नाम एक उत्तर-दिनांकित चेक” (Post-dated Cheउत्तर – ue upon a Crashing Bank) PT?
(a) महात्मा गाँधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) जे.बी. कृपलानी
(d) जयप्रकाश नारायण
उत्तर – a
200. निम्नलिखित में से कौन, क्रिप्स मिशन के साथ कांग्रेस के आधिकारिक वार्ताकार थे? [IAS (Pre) 2010]
(a) महात्मा गाँधी एवं सरदार पटेल
(b) आचार्य जे.बी. कृपलानी एवं सी. राजगोपालाचारी
(c) पण्डित जवाहरलाल नेहरू एवं मौलाना आजाद
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद एवं रफी अहमद किदवई
उत्तर – c
201. निम्नलिखित प्रधानमन्त्रियों में से किसने भारत में क्रिप्स मिशन भेजा? [IAS (Pre) 2009]
(a) जेम्स रएम्से मैक्डोनॉल्ड
(b) स्टैनली बॉल्डविन
(c) नेविल चेम्बरलेन
(d) विंस्टन चर्चिल
उत्तर – d
202. 6 जुलाई, 1942 को वर्धा में महात्मा गाँधी ने कांग्रेस की कार्यकारी समिति में अपने ‘भारत छोड़ो आन्दोलन की चर्चा की, तब उस समिति के अध्यक्ष [BPSC 1999]
(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(c) पण्डित जवाहरलाल नेहरू
(d) ऐनी बेसेण्ट
उत्तर – b
203. 14 जुलाई, 1942 को कांग्रेस कार्यसमिति द्वारा ‘भारत छोड़ो आन्दोलन’ का प्रस्ताव कहाँ पारित किया गया? [RAS/RTS (Pre) 2010)
(a) बम्बई
b) वर्धा
(c) लखनऊ
(d) त्रिपुरा
उत्तर – b
204. ‘भारत छोड़ो आन्दोलन’ का प्रस्ताव बम्बई के किस मैदान में पारित किया गया? [CGPCS (Pre) 2015]
(a) मैरीन ड्राइव मैदान
(b) काला घोड़ा मैदान
(c) चैम्बूर मैदान
(d) ग्वालिया टैंक
उत्तर – d
205. भारत छोड़ो आन्दोलन कब प्रारम्भ हुआ? [BPSC 2008]
(a)9 अगस्त, 1942
(b) 10 अगस्त, 1942
(c) 15 अगस्त, 1942
(d) 16 अगस्त, 1942 2
उत्तर – a
06. यह कथन, “हम भारत को या तो आजाद करेंगे या आजादी के प्रयास में दिवंगत होंगे।” किससे जुड़ा है?
(a) असहयोग आन्दोलन [UPPCS (Mains) 2009]
(b) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(c) वैयक्तिक सत्याग्रह
(d) भारत छोड़ो आन्दोलन
उत्तर – d
207. ‘भारत छोड़ो’ का नारा किसने दिया था?
(a) महात्मा गाँधी [MPPCS (Pre) 2018]
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) यूसुफ मेहर अली
(d) अरुणा आसफ अली
उत्तर – c
208. निम्नलिखित में से किन पार्टियों ने ‘भारत छोड़ो आन्दोलन’ का समर्थन नहीं किया था?
(a) हिन्दू महासभा ने [UPPCS (Pre) 2004]
(b) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया ने
(c) यूनियनिस्ट पार्टी ऑफ पंजाब ने
(d) उपरोक्त सभी ने
उत्तर – d
209. भारत छोड़ो आन्दोलन के समय इंग्लैण्ड के प्रधानमन्त्री थे (BPSC 2005]
(a) चैम्बरलेन
(b) चर्चिल
(c) क्लीमेन्ट एटली
(d) मैक्डोनॉल्ड
उत्तर – b
210. भारत छोड़ो आन्दोलन के सन्दर्भ में महात्मा गाँधी को कहाँ बन्दी बनाया गया? [UPPCS (Mains) 2012]
(a) बम्बई में
(b) मद्रास में
(c) कलकत्ता में
(d) नई दिल्ली में
उत्तर – a
211. जयप्रकाश नारायण को राष्ट्रीय स्तर के नेता की पहचान किस सन्दर्भ में मिली? [BPSC 1996] (a) भारत छोड़ो आन्दोलन
(b) कांग्रेस समाजवादी दल की स्थापना
(c) भूदान आन्दोलन
(d) उनको कांग्रेस कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनाया जाना
उत्तर – b
212. भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों में से किसमें समानान्तर सरकार की स्थापना की गई थी? [UP UDAILDA (Pre) 2013]
(a) इलाहाबाद
(b) लखनऊ
(c) बलिया
(d) फैजाबाद
उत्तर – c
213. निम्नलिखित में से किस वर्ष बंगाल के मिदनापुर जिले में जातीय सरकार की स्थापना हुई थी? [UPPCS (Pre) 2017]
(a) वर्ष 1939
(b) वर्ष 1940
(c) वर्ष 1941
(d) वर्ष 1942
उत्तर – d
214. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म जिस नगर में हुआ था, वह है (UPPCS (Mains) 2006)
(a) कटक
(b) कलकत्ता
(c) मिदनापुर
(d) मुर्शिदाबाद
उत्तर – a
215. आई.एन.ए. किसके दिमाग की उपज थी और किसने इसकी स्थापना की? [BPSC 1994]
(a) सुभाषचन्द्र बोस
(b) मोहन सिंह
(c) चन्द्रशेखर
(d) भगत सिंह
उत्तर – b
216. निम्नलिखित में से किसने आजाद हिन्द फौज की स्थापना की? [ssc 2017, 14]
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) सुभाषचन्द्र बोस
(c) महात्मा गाँधी
(d) लाला लाजपत राय
उत्तर – b
217. आजाद हिन्द सरकार के निर्माण की घोषणा की गई
(a) 26 जनवरी, 1930 को [BPSC 1997]
(b) 8 अगस्त, 1942 को
(c) 21 अक्टूबर, 1943 को
(d) १८ फरवरी, 1946 को
उत्तर – c
218. किस भारतीय क्रान्तिकारी ने सुभाष चन्द्र बोस को इण्डियन नेशनल आर्मी के गठन में सक्रिय सहयोग दिया था? [UPPCS (Pre) 2002]
(a) बटुकेश्वर दत्त
(b) रास बिहारी बोस
(c) राम प्रसाद बिस्मिल
(d) सूर्यसेन
उत्तर – b
220. सुभाष चन्द्र बोस ने निम्नलिखित में से किस देश में आजाद हिन्द रेडियो शुरू किया था? [CDS 2018]
(a) जापान
(b) ऑस्ट्रिया
(c) जर्मनी
(d) मलेशिया
उत्तर – c
221. इनमें से किसने ‘रानी लक्ष्मीबाई रेजीमेण्ट’ की स्थापना (UPPCS (Pre) 2015]
(a) रास बिहारी बोस
(b) वल्लभभाई पटेल
(c) लक्ष्मी स्वामीनाथन
(d) सुभाष चन्द्र बोस
उत्तर – d
222. आजाद हिन्द फौज के किस सैनिक को 7 वर्ष के कारावास का दण्ड दिया गया? [UPPCS (Pre) 2008]
(a) अरुणा आसफ अली
(b) शाहनवाज
(c) राशिद अली
(d) रास बिहारी बोस की?
उत्तर – c
223. आई.एन.ए. के अधिकारियों पर मुकदमा चलाया गया था (UPPCS (Pre) 2019)
(a) लाल किला, दिल्ली में
(b) ग्वालियर फोर्ट में
(c) आमेर फोर्ट, जयपुर में
(d) आगरा फोर्ट में
उत्तर – a
224. सुभाष चन्द्र बोस का राजनीतिक गुरु कौन था? [UP RO/ARO (Pre) 2017]
(a) जी.के. गोखले
(b) सी.आर. दास
(c) बी.सी. पाल
(d) बी.जी. तिलक
उत्तर – b
225. कैबिनेट मिशन की अध्यक्षता किसके द्वारा की गई? [BPSC 2001]
(a) लॉर्ड एटली
(b) स्टैफोर्ड क्रिप्स
(c) क्लीमेण्ट एटली
(d) सर पी. लॉरेन्स
उत्तर – d
226. निम्न में से किस एक ने भारत के लिए त्रिस्तरीय शासन व्यवस्था का प्रस्ताव किया था? [UPPCS (GIC) 2010]
(a) नेहरू समिति ने
(b) साइमन कमीशन ने
(c) क्रिप्स मिशन ने
(d) कैबिनेट मिशन ने
उत्तर – d
227. किस राजनीतिक दल ने 6 जून, 1946 को कैबिनेट मिशन प्लान को औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया, जिसने सम्प्रभु पाकिस्तान की माँग को अस्वीकार कर दिया था? ICDS 2018]
(a) हिन्दू महासभा
(b) कांग्रेस
(c) मुस्लिम लीग
(d) यूनियनिस्ट पार्टी
उत्तर – c
228. कैबिनेट मिशन के भारत आगमन के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था?
(a) जवाहरलाल नेहरू [UPPCS (Mains) 2008]
(b) जे.बी. कृपलानी
(c) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(d) सरोजिनी नायडू
उत्तर – c
229. माउण्टबेटन योजना आधार बनी [UPPCS 2013]
(a) ब्रिटिश शासन की निरन्तरता की
(b) सत्ता के हस्तान्तरण की
(c) देश के विभाजन की
(d) साम्प्रदायिक समस्याओं के समाधान की
उत्तर – b
230. भारतीयों को वर्ष 1947 में सार्वभौम सत्ता सौंपने की योजना निम्न में से किस नाम से जानी गई? ___ [UPPCS 1994]
(a) डूरण्ड योजन
(b) माले-मिण्टो सुधार
(c) माउण्टबेटन योजना
(d) वेवेल योजना
उत्तर – c
231. भारत का अन्तिम वायसराय था [MPPCS 2010]
(a) लॉर्ड वेवेल
(b) लॉर्ड माउण्टबेटन
(c) लॉर्ड लिनलिथगो
(d) इनमें से कोई नहीं ___
उत्तर – b
232. लालकुर्ती दल संगठित किया गया था [UPPCS (Pre) 1993]
(a) स्वतन्त्र पख्तूनिस्तान बनाने के लिए
(b) पाकिस्तान का सृजन निश्चित करने के लिए
(c) अंग्रेजों को निकालने के लिए
d) स्वतन्त्रता के पश्चात् भारत को एक साम्यवादी देश बनाने के लिए
उत्तर – c
233. द इण्डियन स्ट्रगल 1920-1934 पुस्तक के लेखक निम्नलिखित में से कौन हैं? [NDA 2017]
(a) मौलाना अबुल कलाम
(b) जयप्रकाश नारायण
(c) सुभाषचन्द्र बोस
(d) मानवेन्द्र नाथ राय
उत्तर – c
234. किस भारतीय व्यवसायी ने गाँधीजी के सर्वनिष्ठ उद्देश्य की ओर कार्य करने में उनकी सहायता के लिए लाभप्रद पूँजीवाद का समर्थन किया? INDA 2019]
(a) घनश्याम दास बिड़ला
(b) अम्बालाल साराभाई
(c) सर वीरेन मुखर्जी
(d) टीटीके कृष्णामाचारी
उत्तर – a
235. अप्रैल, 2017 में महात्मा गाँधी से सम्बन्धित किस घटना के 100 वर्ष पूरे होने का समारोह मनाया?
(a) खेड़ा सत्याग्रह [IAS (Pre) 2017]
(b) दाण्डी मार्च
(c) चम्पारण सत्याग्रह
(d) दक्षिण अफ्रीका से वापसी
उत्तर – c
236. फीनिक्स बस्ती (व्यवस्थापना) का संस्थापक इनमें से कौन था? [UPPCS 2015]
(a) महात्मा गाँधी
(b) बी. आर. अम्बेडकर
(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(d) स्वामी विवेकानन्द
उत्तर – a
237. भारत के लिए डिस्ट्रिक्ट (जिला) मैजिस्ट्रेसी से स्वतन्त्र ‘फोर पिलर स्टेट’ की अवधारणा का सुझाव किसने दिया था? (CDS 2019)
(a) लाला लाजपत राय
(b) राम मनोहर लोहिया
(c) राजा राममोहन राय
(d) सुभाषचन्द्र बोस
उत्तर – b
238. ब्रिटिश भारत में किस राजनीतिज्ञ ने उस पाकिस्तान का विरोध किया था, जिसका अर्थ “मुस्लिम राज यहाँ और हिन्दू राज कहीं ओर” होता?
(a) खान अब्दुल गफ्फार खान [CDS 2019]
(b) सिकन्दर हयात खान
(c) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(d) रफी अहमद किदवई
उत्तर – a
239. स्वतन्त्र भारत के प्रथम मन्त्रिमण्डल में शिक्षा मन्त्री कौन थे? [NDA 2019]
(a) सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(d) आचार्य नरेन्द्र देव
उत्तर – c
240. निम्नलिखित में से किस एक इतिहासकार ने भारत छोड़ो आन्दोलन को एक स्वतः प्रवर्तित क्रान्ति के रूप में वर्णित किया है? INDA 2018]
(a) गोर्डन जॉनसन
(b) डेविड अर्नोल्ड
(c) एमजी हचिन्स
(d) पीटर टॉब
उत्तर – c
241. कांग्रेस में इनमें से किसने समाजवादी दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व किया था? [Asst. Comm.2018]
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) नरेन्द्र देव
(c) मौलाना आजाद
(d) सरदार पटेल
उत्तर – b
242. रवीन्द्रनाथ टैगोर ने अपनी ‘नाइटहुड’ उपाधि किस कारण त्याग दी? [BPSC2019]
(a) सविनय अवज्ञा आन्दोलन का क्रूर दमन
(b) भगत सिंह को फाँसी दिया जाना
(c) जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड
(d) चौरी-चौरा की घटना
उत्तर – c
243. हण्टर आयोग की नियुक्ति की गई थी [IAS (Pre) 2001
(a) काली कोठरी घटना के बाद
(b) जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड के बाद
(c) 1857 के विद्रोह के बाद
(d) बंगाल के विभाजन के बाद
उत्तर – b
244. निम्नलिखित ऐतिहासिक घटनाओं को उनके कालक्रमानुसार व्यवस्थित करें [SSC 2017]
1. चम्पारण सत्याग्रह
2. बंगाल विभाजन
3. जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड कूट
(a) 1, 2 और 3
(b) 2,3 और 1
(c) 2,1 और 3
(d) 1, 3 और 2
उत्तर – c
245. वर्ष 1945 की प्रमुख घटनाएँ निम्नलिखित थीं
1. वेवेल योजना [CGPSC (Pre) 2017]
2. शिमला सम्मेलन
3. नौसेना विद्रोह
4. आजाद हिन्द फौज मुकदमा सही उत्तर चुनिए
(a) 1,2,3
(b) 2, 3, 4
(c) 1,2,4
(d) 1,3,4
उत्तर – c
246. भारतीय स्वतन्त्रता संघर्ष के सम्बन्ध में निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए [IAS (Pre) 2017]
1. रॉयल इण्डियन नेवी में गदर
2. भारत छोड़ो आन्दोलन का प्रारम्भ
3. द्वितीय गोलमेज सम्मेलन उपरोक्त घटनाओं का सही कालानुक्रम क्या है?
(a)1,2,3
(b) 2,1,3
(c) 3, 2,1
(d)3,1,2
उत्तर – c