bihar ka itihas in hindi pdf
1. आदिमानव के निवास के साक्ष्य बिहार के कुछ स्थानों से लगभग __ वर्ष पूर्व के मिले हैं।
(a) 20 हजार
(b) 50 हजार
(c) 75 हजार
(d) 1 लाख
उत्तर – d
2. बिहार के किस स्थान से पुरापाषाण युगीन अवशेष उत्खनन से प्राप्त हुए हैं?
(a) पटना
(b) मुंगेर
(c) नालंदा
(d) a, b और c तीनों
उत्तर – d
3. प्राक्-ऐतिहासिक काल का प्रारंभिक चरण __ युग कहलाता है।
(a) पाषाण
(b) ताम्र
(c) कांस्य
(d) पुरा पाषाण.
उत्तर – a
4. कब मानव ने पत्थर के उपकरणों के आधार पर अपनी संस्कृति का निर्माण किया?
(a) पुरा पाषाण
(b) पाषाण
(c) नवपाषाण
(d) मध्य पाषाण
उत्तर – b
5. बिहार के किस स्थान से पुरापाषाण युगीन उपकरण प्राप्त हुए हैं?
(a) जेठियन घाटी
(b) वाल्मीकि नगर
(c) राजपोखर
(d) a, b और c तीनो
उत्तर – d
6. निम्न में से कौन-सा जोड़ा गलत है?
(a) गया-पेमार घाटी
(b) मुंगेर – पैसरा
(c) भागलपुर – राजपोखर
(d) पटना – जेठियन घाटी
उत्तर – d
7. जेठियन घाटी पुरापाषाण कालीन स्थल वर्तमान के किस जिले में स्थित है?
(a) गया
(b) मुंगेर
(c) नालंदा
(d) भागलपुर
उत्तर – c
8. निम्न में से कौन-सा पुरापाषाण युगीन स्थल भागलपुर में स्थित है?
(a) भीमबांध
(b) भालीजोर
(c) पैसरा
(d) पेमार घाटी
उत्तर – b
9. निम्न में से कौन-से पुरापाषाणकालीन उपकरण बिहार के विभिन्न स्थानों से प्राप्त हुए हैं?
(a) अस्क
(b) स्क्रेपर
(c) फलक
(d) a, b और c तीनों
उत्तर – d
10. पुरापाषाण काल में मानव की जीविका का प्रमुख स्त्रोत क्या था?
(a) कंद-मूल एकत्रित करना
(b) शिकार
(c) मछली पकड़ना
(d) a, b और c तीनों
उत्तर – d
11. बिहार के किस स्थान से प्रागैतिहासिकमानव के दो चट्टानी आवास के अवशेष प्राप्त हुए हैं?
(a) वैशाली
(b) गया
(c) नालंदा
(d) मुंगेर
उत्तर – b
12. शेरघाटी प्रागैतिहासिक स्थान बिहार के किस जिले में स्थित है?
(a) सारण
(b) पटना
(c) मुंगेर
(d) गया
उत्तर – d
13. मनुष्य द्वारा कृषि कार्य कब प्रारंभकिया गया?
(a) पाषाण काल
(b) पुरापाषाण काल
(c) नवपाषाण काल
(d) मध्यपाषाण काल
उत्तर – c
14. निम्न में से कौन बिहार का नवपाषाणकालीन स्थल है?
(a) कुतुबपुर
(b) मनेर
(c) सेनुआर
(d) a, b और c तीनों
उत्तर – d
15. निम्न में कौन सत्य नहीं है?
(a) वैशाली – चेचर
(b) रोहतास – सेनुआर
(c) गया – ताराडीह
(d) मुंगेर – केअर
उत्तर – d
16. नवपाषाणकालीन स्थल चिरांद किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) गंडक
(b) बूढ़ी गंडक
(c) सोन
(d) गंगा
उत्तर – d
17. चिरांद का उत्खनन कब हुआ था?
(a) 1960
(b) 1961
(c) 1962
(d) 1963
उत्तर – c
18. ताराडीह नवपाषाणकालीन स्थल गया जिले में किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) गंगा
(b) गंडक
(c) कोसी
(d) फल्गू
उत्तर – d
19. निम्न में से कौन नवपाषाणकालीन स्थल कुर्दा नदी के तट पर स्थित है?
(a) सेनुआर
(b) कुतुबपुर
(c) केअर
(d) चेचर
उत्तर – a
20. मानव ने पहली बार धातु के रूप में____का प्रयोग प्रारंभ किया।
(a) पीतल
(b) ताँबा
(c) लोहा
(d) काँसा
उत्तर – b
21. बिहार में ताम्र-पाषाण संस्कृति के प्रमाण कहाँ से प्राप्त हुए हैं?
(a) अरियप
(b) सेनुआर
(c) मनेर
(d) a, b और c तीनों
उत्तर – d
22. 1050 ई.पू. के आसपास गंगा घाटी में अंतरजीखेड़ा (उत्तर प्रदेश) से किस धातु के मिलने का प्रमाण मिलता है?
(a) लोहा
(b) ताँबा
(c) पीतल
(d) कोई नहीं
उत्तर – a
23. लौह युग युग का काल है।
(a) वैदिक
(b) उत्तर-वैदिक
(d) गुप्त
(c) मौर्य
उत्तर – b
31. निम्न में से कौन सबसे प्राचीन एवं सबसे बड़ा ब्राह्मण ग्रंथ है?
(a) शतपथ ब्राह्मण
(b) ऐतरेय ब्राह्मण
(c) कौषीतकी ब्राह्मण
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – a
32. निम्न में से किसके रचयिता याज्ञवल्क्य हैं?
(a) सामवेद
(b) ऋग्वेद
(c) महाभारत
(d) शतपथ ब्राह्मण
उत्तर – d
33. निम्न में से किस साहित्यिक स्रोत के अनुसार आर्यों ने सर्वप्रथम उत्तर-पश्चिम भारत में प्रवेश किया?
(a) ऋग्वेद
(b) अथर्ववेद
(c) शतपथ ब्राह्मण
(d) ऐतरेय ब्राह्मण
उत्तर – c
34. आर्यो द्वारा किस नदी के तट पर बड़े-बड़े यज्ञों एवं कर्मकांडों का आयोजन किया जाता था?
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) सरस्वती
(d) साबरमती
उत्तर – c
35. निम्न में से किसकी कहानी शतपथ ब्राह्मण में मिलती है?
(a) केशव
(b) माधव विदेह
(c) गौतम राहुगण
(d) b और c दोनों
उत्तर – d
36. निम्न में से किसके द्वारा आर्य संस्कृति का विस्तार उत्तर बिहार तक किया गया?
(a) गौतम राहुगण
(b) माधव विदेह
(c) केशव
(d) दीपेन्द्रनाथ
उत्तर – b
37. निम्न में से किस नदी को सदानीरा कहा जाता है?
(a) गंगा
(b) गंडक
(c) सोन
(d) फल्गू
उत्तर – b
38. आर्यो के मिथिला विदेह क्षेत्र में विस्तार एवं बसने का प्रमाण से मिलता है।
(a) ऋग्वेद
(b) सामवेद
(c) ऐतरेय ब्राह्मण
(d) शतपथ ब्राह्मण
उत्तर – d