bihar minerals gk in hindi
1. वर्तमान में निम्न में से कौन खनिज बिहार में उपलब्ध है?
(a) पायराइट
(b) मैंगनीज
(c) अभ्रक
(d) a, b और c तीनों
उत्तर – d
2. निम्न में से कौन-सा खनिज बिहार में नहीं पाया जाता है
(a) थोरियम
(b) चीनी मिट्टी
(c) एस्वेस्ट्स
(d) अग्निसह मिट्टी
उत्तर – a
3. बिहार के किस क्षेत्र में आर्कियन युग की शैलें पाई जाती है?
(a) उत्तर पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) a, b और c तीनों
उत्तर – d
4. निम्न में से किस जिले में आर्कियन युग की चट्टाने मिलती हैं?
(a) गया
(b) नवादा
(c) जमई
(d) a, b और c तीनों
उत्तर – d
5. राज्य के दक्षिण-पश्चिमी भागों में शैल समूह मिलते हैं।
(a) विंध्यन
(b) कुडप्पा
(c) दक्कन
(d) a, b और c तीनों
उत्तर – a
6. आर्कियन युग की चट्टानों में मूल रूप से खनिज पाया जाता है।
(a) ऊर्जा
(b) धात्विक
(c) अधात्विक
(d) भवन निर्माण
उत्तर – b
7. राज्य के सकल घरेलू उत्पादक में खनिज क्षेत्र का मात्र प्रतिशत योगदान रहता है।
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
उत्तर – b
8. ………. समूह के चट्टानों में अधात्विक खनिज का निक्षेप हुआ है
(a) कडप्पा
(b) विंध्यन
(c) धारवाड़
(d) आर्कियन
उत्तर – b
9. मैंगनीज निम्न में से किस चट्टानों की अवसादी शैलों में पाये जाते हैं
(a) कुडप्पा
(b) धारवाड़
(c) विंध्यन
(d) a, b और c तीनों
उत्तर – b
10. निम्न में से कौन मैंगनीज के अयस्क हैं
(a) ट्रायेनाइट
(b) ब्रोनाइट
(c) साइलोमौलोन
(d) a और c
उत्तर – d
11. निम्न में से किस उद्योग में मैंगनीज का उपयोग होता है?
(a) सीमेंट
(b) नाभिकीय ऊर्जा
(c) इस्पात
(d) चमड़ा
उत्तर – c
12. बिहार के किस जिले में मैंगनीज मिलते हैं?
(a) गया
(b) पटना
(c) मुंगेर
(d) a, b और c तीनों
उत्तर – d
13. निम्न में से किस खनिज का विस्तार नवादा जिले के पूर्वी भाग से होकर झारखंड तक है?
(a) पेट्रोलियम
(b) कोयला
(c) अभ्रक
(d) चूना पत्थर
उत्तर – c
14. निम्न में से कौन खनिज आर्थों क्लॉथ व टूरसलीन के साथ बिहार के कई जिलों में बड़े दानों के रूप में पाया जाता है
(a) अभ्रक
(b) पायराइट
(c) यूरेनियम
(d) गंधक
उत्तर – a
15. निम्न में से किस जिले में अभ्रक पाया जाता है?
(a) गया
(b) मुगेर
(c) भागलपुर
(d) a, b और c तीनों
उत्तर – d
16. निम्न में से किस खनिज का उपयोग विद्युत एवं ताप कुचालक उपकरणों के रूप में होता है?
(a) ब्रोनाइट
(b) अभ्रक
(c) बेरियल
(d) डोलोमाइट
उत्तर – b
17. निम्न में से किस उद्योग में अभ्रक का उपयोग होता है?
(a) रबड़
(b) पेंट
(c) इलेक्ट्रॉनिक
(d) a, b और c तीनों
उत्तर – d
18. भारतीय खनिज ब्यूरो के अनुसार निम्न में से किस खनिज का सर्वाधिक संचित भण्डार एवं उत्पादन बिहार में होता है
(a) पायराइट
(b) निकेल
(c) ब्रोनाइट
(d) डोलोमाइट
उत्तर – a
19. देश का कुल कितना प्रतिशत पायराइट का संचित भंडार बिहार में है?
(a) 65
(b) 75
(c) 85
(d) 95
उत्तर – d
20. पायराइट किस शैल समूह में पाये जाने वाला खनिज है?
(a) कडप्पा
(b) विंध्यन
(c) आर्कियन
(d) धारवाड़
उत्तर – b
21. बिहार के किस जिले में पायराइट खनिज मिलता है?
(a) रोहतास
(b) गया
(c) नवादा
(d) मुंगेर
उत्तर – a
22. निम्न में से किस क्षेत्र में लगभग 40 करोड़ टन पायराइट का निक्षेप है?
(a) मंदा
(b) कुरीयारी
(c) कररिया
(d) a, b और c तीनों
उत्तर – d
23. निम्न में से कौन खनिज गंधक का स्रोत है?
(a) पायराइट
(b) ब्रोनाइट
(c) थोरियम
(d) जिप्सम
उत्तर – a
24. निम्न में से किसमें पायराइट का उपयोग होता है?
(a) पेट्रोलियम शोधन
(b) ठोस रबड़ बनाने
(c) चीनी बनाने
(d) a, b और c तीनों
उत्तर – d
25. निम्न में से किस खनिज का उपयोग सुपरफास्फेट, सल्फर एसिड और रेयॉन बनाने में होता है?
(a) अभ्रक
(b) डोलोमाइट
(c) पायराइट
(d) कायनाइट
उत्तर – c
26. बिहार में कहाँ पायराइट फास्फेट एंड केमिकल लिमिटेड की स्थापना की गई है?
(a) बरही
(b) अमझोर
(c) बिहिया
(d) फतुहा
उत्तर – b
27. निम्न में से किस खनिज का निर्माण ग्रेनाइड के फेल्सपार खनिज के क्षय होने से होता
(a) डोलोमाइट
(b) ब्रोमाइट
(c) चीनी मिट्टी
(d) अभ्रक
उत्तर – c
28. चीनी मिट्टी निम्न में से किसके अभाव के कारण ये अग्नि प्रतिरोधक होती है
(a) गंधक
(b) पोटाश
(c) सोडा
(d) a और c
उत्तर – d
29. निम्न में से किस उद्योग में चीनी मिट्टी का उपयोग होता है?
(a) सेरेनिक आइटम
(b) तापसह भट्ठियाँ
(c) वस्त्र उद्योग
(d) तीनों
उत्तर – d
30. निम्न में से किस उद्योग में चीनी मिट्टी का उपयोग नहीं होता है?
(a) उर्वरक
(b) पेंट
(c) ईंट
(d) औषधि
उत्तर – c
31. बिहार के किस जिले में चीनी मिट्टी मिलता है?
(a) वैशाली
(b) मुंगेर
(c) भागलपुर
(d) a, b और c तीनों
उत्तर – d
32. अग्नि सह मिट्टी शैलों से निर्मित होती है।
(a) ग्रेनाइट
(b) अवसादी
(c) कायांतरित
(d) बलुआ
उत्तर – b
33. अग्नि सह मिट्टी का उपयोग निम्न में से किसमें होता है?
(a) उच्च ताप की भट्ठियों
(b) बॉयलर
(c) सीमेंट
(d) a, b
उत्तर – d
34. बिहार के किस जिले में अग्निसह मिट्टी पाई जाती है?
(a) पूर्णिया
(b) भागलपुर
(c) मुंगेर
(d) a, b और c तीनों
उत्तर – d
35. चूना पत्थर शैलों से प्राप्त होने वाला खनिज है।
(a) विघ्यन
(b) कडप्पा
(c) धारवाड़
(d) आर्कियन
उत्तर – a
36. निम्न में से किस खनिज का उपयोग सीमेंट और लौह इस्पात उद्योग में होता है
(a) डोलोमाइट
(b) अभ्रक
(c) चूना पत्थर
(d) ब्रोमाइट
उत्तर – c
37. ……….. उद्योग में चीनी मिट्टी की आवश्यकता शुद्धिकरण में होती है।
(a) चीनी
(b) कपास
(c) चमड़ा
(d) कीटनाशक
उत्तर – a
38. राज्य में उत्तम श्रेणी का चूना पत्थर कहाँ से प्राप्त होता है?
(a) मुंगेर
(b) कैमूर पठार
(c) रोहतास की पहाड़ियाँ
(d) a, b और c
उत्तर – d
39. रोहतास के रामडीहरा, बौलिया और बंजारी किस खनिज हेतु प्रसिद्ध है?
(a) कोयला
(b) अभ्रक
(c) चूना पत्थर
(d) पेट्रोलियम
उत्तर – c
40. निम्न में से किस खनिज का निर्माण मैग्नीशियम, सिलिया एवं जल के संयोग से होता है?
(a) चीनी मिट्टी
(b) चूना पत्थर
(c) अग्नि सह मिट्टी
(d) ऐस्बेस्टॉस
उत्तर –
41. निम्न में से कौन ऐस्बेस्टॉस की किस्में है?
(a) ब्रोनाइट
(b) एंफीबोल
(c) काइसोलाइट
(d) b और c
उत्तर – d
42. निम्न में से किसके निर्माण में एस्वेटस का उपयोग होता है
(a) रेल के डिब्बों
(b) जहाजों
(c) बॉयलरों
(d) a, b और c
उत्तर – d
43. अग्निशमन कार्यों में निम्न में से किसके बने कपड़े प्रयुक्त होते हैं?
(a) ऐस्बेस्टॉस
(b) पॉलीमर
(c) रेयान
(d) रबड़
उत्तर – a
44. राज्य में ऐस्बेस्टॉस की खाने कहाँ मिलती