bilaspur cims bharti 2022 छत्तीसगढ़ बिलासपुर सिम्स हॉस्पिटल में बंपर भर्तिया
छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर के रिक्त शैक्षणिक पदों की पूर्ति स्वशासी के माध्यम से संविदा में किए जाने हेतु अधिष्ठाता कार्यालय सिम्स बिलासपुर में प्रत्येक माह के द्वितीय गुरुवार एवं चतुर्थ गुरुवार तथा आवश्यक होने की स्तिथि में अगले कार्य दिवस ( दिसम्बर माह में दिनांक 08.12.2022 एवं 22.12.22 ) को Walk –in Interview आयोजित किया जाएगा .
सैलरी
Professor – Rs .1,55,000 ( 90,000+65000)
Associate Professor – Rs .1,35,000 (80,000 +55,000)
Asst. Professor – 90,000 (50,000 +40000)
Senior Resident – 65,000 (40,000+ 25000)
Junior Resident – 50,000 (30,000+20,000)
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 8 दिसंबर से 22 दिसम्बर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की तिथियां
- आवेदन शुरू होने की तिथि: 8 दिसंबर 2022
- आवेदन की अंतिम तिथि – 22 दिसंबर 2022
योग्यता
- PDF का अध्यन करे
Application Fees फ्री है
सब्जेक्ट | लिंक |
सिम्स | Click Here |
सिम्स PDF | Click Here |
आवश्यक दिशा निर्देश :-
1 – उपरोक्त पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता , अनुभव , आयु एवं नेशनल मेडिकल कमिशन के प्रचलित मापदंड अनुसार एवं छत्तीसगढ़ शासन नियमानुसार मान्य होगा.
2 – उपरोक्त पदों पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्पात्रित अधिकारियो के लिए लागु आरक्षण नियमो का पालन किया जावेगा.
3 – पदों के समक्ष दर्शित समेकित संविदा वेतनमान प्रतिमाह जिसमे शासन के द्वारा निर्धारित संविदा वेतन व अतिरिक्त वेतन जो स्वशासी मद से अनुमोदन उपरांत देय होगा सम्मिलित है जिस पर शासकीय नियमानुसार tds तथा अन्य कटौती किये जायेंगे.
4 – पदों पर संविदा नियुक्त एक वर्ष की अवधि अथवा इन पदों पर नियमित नियुक्ति होने तक जो भी पहले हो केलिए होगा जो छत्तीसगढ़ शासन संविदा भर्ती नियम 2012 के अंतर्गत शासित होंगे तथा संविदा अवधि गोपनीय प्रतिवेदन एवं रिक्तता के आधार पर बढाई जा सकेगी.
5 – सेवानिवृत तथा भूतपूर्व शासकीय सेवक/ भूतपूर्व सैनिक चिकित्सक भी नियमानुसार पात्र होंगे.
6 – सक्षाकर के लिए अभ्यर्थी अम्पना पासपोर्ट साइज़ नवीनतम दो रंगीन फोटो एवं समस्त दस्तावेज की छायाप्रति
7 – साक्षात्कार के समय शासकीय / अर्धशासकीय संस्था में कार्यरत अभ्यर्थी अपने नियोक्ता से अनापत्ति पमाण पात्र प्राप्त कर प्रस्तुत करे अनापत्ति प्रमाण पात्र के आभाव में एसे अभ्यर्थी अपात्र मने जायेंगे.
8 – उप्रोक्क्त दर्शाए गये पदों की संख्या आवश्यकतानुसार बढाई या घटाई जा सकती है तथा साथ –साथ नियमित विभागी पदोन्नति से भरे जाने वाले पदोन्नति पद बिलोपित भी किया जा सकता है रिक्त पदों की शंख्या प्रतिदिन पदों की रिक्तता के अधर पर अधिष्ठाता कार्यालय द्वारा निर्धारित की जावेगी.
9 – उपरोक्क्त जानकारी सिम्स के वेबसईट www.cimsbilaspur.ac.in पर भी उपलब्ध है.