Bihar Psc Prelims Exam 2004 Question Paper
बिहार लोक सेवा आयोग (प्रा.) परीक्षा 2004
1.अमेरिकी अन्तरिक्ष यात्री विमान कोलम्बिया दुर्घटनाग्रhस्त हुआ:
(a)सन् 2000 में
(b)सन् 2001 में
(c)सन् 2002 में
(d)सन् 2003 में
उत्तर (d)
2.‘शक्तिस्थल’ का सम्बन्ध किससे है?
(a)श्रीमती इन्दिरा गाँधी से
(b)राजीव गाँधी से
(c)महात्मा गाँधी से
(d)पण्डित जवाहरलाल नेहरू से
उत्तर (a)
3.डॉ. मनमोहन सिंह के लिए कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a)भारत में पूर्व वित्त मन्त्री
(b)भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर
(c)विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पूर्व अध्यक्ष
(d)अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पूर्व महानिदेशक
उत्तर (c)
4.‘झण्डा गीत’ किसने लिखा है?
(a)रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b)बंकिमचन्द्र चटर्जी
(c)मैथिलीशरण गुप्त
(d)श्यामलाल गुप्त
उत्तर (d)
5.UNO के चार्टर पर हस्ताक्षर हुए थे
(a)जेनेवा सम्मेलन में
(b)सेन फ्रांसिस्को सम्मेलन में
(c)डम्बर्टन ओक्स सम्मेलन में
(d)याल्टा सम्मेलन में
उत्तर (b)
6.सोवियम संघ का विघटन कब हुआ था?
(a)दिसम्बर, 1989
(b)अगस्त, 1990
(c)दिसम्बर, 1991
(d)जनवरी, 1994
उत्तर (c)
7.संयुक्त राज्य अमेरिका के इतिहास में एकमात्र अनिर्वाचित राष्ट्रपति थे:
(a)मुनरो
(b)निक्सन
(c)फोर्ड
(d)कार्टर
उत्तर (c)
8.अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का स्थायी मुख्यालय कहाँ है?
(a)हेग
(b)जेनेवा
(c)मॉस्को
(d)वाशिंगटन
उत्तर (a)
9.भारत ने अपना पहला परमाणु परीक्षण कब किया थ?
(a)15 मई, 1964 ई. को
(b)18 मई, 1974 ई. को
(c)11 मई, 1989 ई. को
(d)13 मई, 1998 ई. को
उत्तर (b)
10.हिन्द महासागर तटीय क्षेत्रीय सहयोग संगठन (हिमतक्षेस) के चार्टर पर हस्ताक्षर हुए थे:
(a)अप्रैल, 1993 ई. को
(b)मार्च, 1997 ई. को
(c)अप्रैल, 1999 ई. को
(d)मार्च, 2002 ई. को
उत्तर (b)
11.सन् 1930 ई. में कांग्रेस का सविनय अवज्ञा आन्दोलन इतना सफल हुआ कि निम्नलिखित शहरों में से एक में अंग्रेजी राज के चिह्न कई महीनों तक गायब से हो गए थे।
(a)पटना
(b)साहिबगंज
(c)बढ़ही
(d)मुजफ्फरपुर
उत्तर (c)
12.वर्तमान में भारत में मुख्य चुनाव आयुक्त कौन है?
(a)एन. गोपालस्वामी
(b)बी.बी. टण्डन
(c)टी.एस. कृष्णमूर्ति
(d)टी.एन. शेषन
उत्तर (c)
13.योजना आयोग का उपाध्यक्ष कौन है?
(a)श्री के.सी. पन्त
(b)डॉ. मोन्टेक सिंह
(c)डॉ. रंगराजन
(d)डॉ. विमल जालान
उत्तर (b)
14.चौदहवीं लोकसभा में कितनी महिला सांसद है?
(a)48
(b)62
(c)44
(d)56
उत्तर (c)
15.वर्तमान मे भारत में कितनी महिला मुख्यमन्त्री है?
(a)5
(b)3
(c)7
(d)4
उत्तर (d)
16.भारतीय संसद पर आतंकवादी हमला कब हुआ था?
(a)24 दिसम्बर, 1999
(b)13 दिसम्बर, 2001
(c)14 मई, 2002
(d)12 जनवरी, 2002
उत्तर (b)
17.11 सितम्बर, 2001 को संयुक्त राज्य अमेरिका के किस भवन पर आतंकवादी हमला हुआ?
(a)ह्नाइट हाउस
(b)केपिटल हिल
(c)पेन्टागन
(d)स्टेट डिपार्टमेन्ट
उत्तर (c)
18.वर्तमान में NATO (उत्तरी अटलाण्टिक सन्धि संगठन) के कितने सदस्य हैं?
(a)26
(b)15
(c)18
(d)12
उत्तर (a)
19.साम्यवादी चीन का वर्तमान में सर्वाधिक शक्तिशाली नेता कौन है?
(a)हू जिनताओं
(b)जियांग जेमिन
(c)डेंग जिओपिंग
(d)झाओ जियांग
उत्तर (a)
20.वर्तमान में UNO के कितने सदस्य है?
(a)189
(b)191
(c)185
(d)193
उत्तर (b)
21.बिहार में निम्नलिखित में से कौन-से समूह की नदियाँ गंगा अथवा उसकी सहायक नदियों में उत्तर की ओर से आकर मिलती है?
(a)घाघरा, कोसी, पुनपुन
(b)कोसी, महानन्दा, कर्मनाशा
(c)गण्डक, कमला, बाघमती
(d)सोन, कोसी, उत्तरी कोयल
उत्तर ©
22.बिहार में बांगर मिट्टी मिलती है:
(a)गया-बोधगया-पूर्वी चम्पारण-भागलपुर क्षेत्र में
(b)पूर्णिया-सहरसा-दरभंगा-मुजफ्रफरपुर क्षेत्र में
(c)गया-नालन्दा-बोधगया-सासाराम क्षेत्र में
(d)पूर्वी-चम्पारण-नालन्दा-गया सासाराम क्षेत्र में
उत्तर (b)
23.बिहार के विविध भौगोलिक पक्षों के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर मनन कीजिए:
1.बिहार में कुल सिंचित भूमि लगभग 37% नहरों द्वारा सिंचित होती है।
2.बिहार के उत्तरी गंगा मैदान 33,620 वर्ग किमी. क्षेत्र में विस्तृत है।
3.किशनगंज और पश्चिमी चम्पारण बिहार में सर्वोच्च वार्षिक वर्षा प्राप्त करते हैं।
4.बिहार में राष्ट्रीय राजमागों की कुल लम्बाई 2,461 किमी. है।
इन कथनों में से कौन-से सही है?
(a)1 और 2
(b)2 और 3
(c)2 और 4
(d)1, 3 और 4
उत्तर (d)
24.सूची-I (खनिजों) को सूची-II (प्राप्ति स्थानों ) से सह.सम्बन्धित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची-II (खनिज) (प्राप्ति स्थान)
A. अभ्रक 1. मुंगेर
B. स्वर्ण 2. गया
C. डोलोमाइट 3. किशनगंज
D. पेट्रोलियम 4. रोहतास
कूट: ABCD
(a)3412
(b)1234
(c)2143
(d)4321
उत्तर (c)
25.सूची-I (उद्योगों) को सूची-II (नगरों) से सह.सम्बन्धित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः
सूची.I सूची.II (उद्योग ) (नगर)
A. कागज एवं लुग्दी 1. डालमियानगर
B. सिगरेट 2. दिलावरपुर
C. प्लाइवुड 3. हाजीपुर
D. जूट 4. पूर्णिया
कूट: ABCD
(a)3412
(b)1234
(c)2143
(d)4321
उत्तर (b)
26.वर्ष 2001 ई. की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से बिहार के जिलों का कौन-सा समूह जनसंख्या का सही अवरोही क्रम दर्शाता है?
(a)पटना, पूर्वी चम्पारण, मुजफ्फरपुर, मधुबनी
(b)पूर्वी चम्पारण, पटना, मधुबनी, मुजफ्फरपुर
(c)पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चम्पारण, मधुबनी (d)मुजफ्फरपुर, पटना, मधुबनी, पूर्वी चम्पारण
उत्तर (a)
27.भौगोलिक क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में बिहार का क्रम क्या है?
(a)तृतीय
(b)चतुर्थ
(c)पंचम
(d)ग्यारहवाँ
उत्तर: चारों विकल्प गलत हैं।
28.किस देश की सीमा बिहार राज्य से जुड़ती है?
(a)भूटान
(b)नेपाल
(c)चीन
(d)बांग्लादेश
उत्तर (b)
29.जनसंख्या की दृष्टि से भारत में बिहार का क्रम क्या है?
(a)दूसरा
(b)चतुर्थ
(c)बारहवाँ
(d)नवम्
उत्तर: चारों विकल्प गलत है
30.सन् 2001 ई. की जनगणना के अनुसार बिहार में महिला साक्षरता दर क्या है?
(a)60.32%
(b)53%
(c)33.1%
(d)47.53%
उत्तर (c)
31.2001 ई. की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या कितनी है?
(a)85 मिलियन
(b)86 मिलियन
(c)83 मिलियन
(d)82 मिलियन
उत्तर (c)
32.बिहार विधान सभा में वर्तमान में कितने सदस्य है?
(a)240
(b)243
(c)245
(d)250
उत्तर (b)
33.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का सन् 1937 ई. का अधिवेशन बिहार के इस शहर में हुआ:
(a)हरिपुरा
(b)पटना
(c)रांची
(d)भागलपुर
उत्तर: चारों विकल्प गलत है।
34.स्वतन्त्रतापूर्व बिहार में निम्नलिखित में से कौन एक वर्चस्वशाली जाति (Dominant csate) नहीं थी?
(a)भूमिहार
(b)राजपूत
(c)कायस्थ
(d)कुर्मी
उत्तर (d)
35.बिहार में महात्मा गाँधी के पूर्व सापेक्ष राष्ट्रीय सक्रियता की अनुपस्थिति इसके अभाव में देखी जा सकती है:
(a)एकीकृत समुदाय
(b)चरमपंथी समूह
(c)रचनात्मक क्षेत्रीय अभिजन
(d)वर्चस्वशाली मध्यवर्ग
उत्तर (c)
36.स्वतन्त्रतापूर्व बिहार में बडे़ जमींदारों की राजनीतिक शक्ति बचाने का माध्यम था:
(a)राजकीय संसाधन
(b)सामाजिक स्थिति
(c)आर्थिक स्थिति
(d)संस्कृति
उत्तर (c)
37.बिहार प्रान्तीय किसान सभा का गठन किस सन् में हुआ?
(a)फरवरी, 1931 ई. में
(b)जनवरी, 1933 ई. में
(c)मार्च, 1929 ई. में
(d)अप्रैल, 1932 ई. में
उत्तर (c)
38.स्वतन्त्रतापूर्व बिहार में समाजवादी विचाराधारा के प्रसार का श्रेय जाता है।
(a)जयप्रकाश नारायण एवं बी.पी. सिंह की पाश्चात्य शिक्षा को
(b)अन्तर्राष्ट्रीय समाजवादी आन्दोलन को
(c)कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की क्रान्तिकारिता को
(d)ब्रिटेन की लेबर पार्टी को
उत्तर (a)
39.ब्रिटिश राज में बिहार के कृषक वर्गों को निम्नलिखित श्रेणी में रखा जा सकता है।
(a)पंचमुखी (Five-fold) वर्गीकरण
(b)चतुर्मुखी (Four-fold) वर्गीकरण
(c)त्रिमुखी (Three-fold) वर्गीकरण
(d)कोई वर्गीकरण नहीं
उत्तर (a)
40.बिहार के भौतिक विभागा में आप निम्नलिखित में से कौन-सा सम्मिलित नहीं करेंगे?
(a)छोटा नागपुर पठार
(b)उत्तरी-गंगा मैदान
(c)दक्षिण-गंगा मैदान
(d)पूर्वी-गंगा मैदान
उत्तर (d)
41.श्रेणी है:
(a)अभिसारी
(b)अपसारी
(c)अभिसारी एवं अपसारी
(d)इनमें से कोई नहीं
उत्तर (a)
42.यदि तो f-1(x) का प्रान्त (domain) है:
(a)1
(b)R – {1}
(c)
(d)
उत्तर (b)
43.का मान हैः
(a)1
(b)0
(c)-∞
(d)∞
उत्तर (a)
44.यदि x = α cosθ + b sinθ तथा y = α sinθ – b cosθ हो, तो x2 + y2 बराबर है:
(a)a2 + y2
(b)b2 – a2
(c)a2 + b2
(d)a2 + 2ab
उत्तर (c)
45.बिहार महान् धार्मिक केन्द्र है:
(a)सिखों के लिए
(b)जैनों के लिए
(c)बौद्ध धर्मावलम्बियों के लिए
(d)इन सभी के लिए
उत्तर (d)
46.झारखण्ड बिहार से कब पृथक् हुआ था?
(a)15 नवम्बर, 2000 ई. को
(b)25 अगस्त, 1999 ई. को
(c)2 अगस्त, 1998 ई. को
(d)5 जुलाई, 1997 ई. को
उत्तर (a)
47.बिहार में कितने विश्वविद्यालय हैं?
(a)9
(b)11
(c)12
(d)13
उत्तर (c)
48.‘लोक नायक’ के नाम से किन्हे जाना जाता है?
(a)महात्मा गाँधी
(b)सुभाषचन्द्र बोस
(c)जयप्राकश नारायण
(d)बाल गंगाधर तिलक
उत्तर (c)
49.बिहार की पेन्टिग विधा (च्ंपदजपदह ैबीववस) कौन-सी है?
(a)मधुबनी (b)श्रीरंगम्
(c)पिछवाई
(d)मुगल
उत्तर (a)
50.वर्तमान में बिहार के राज्यपाल कौन है?
(a)श्री नवल किशोर शर्मा
(b)जस्टिस एम. रामाजोइस
(c)श्री मदनलाल खुराना
(d)जस्टिस अंशुमान सिंह
उत्तर (b)
51.विकास का कारण है:
(a)फॉसिल पदार्थ
(b)जीने के लिए संघर्ष
(c)पीढ़ी से पीढ़ी अनुकूलन
(d)वंशानुगति
उत्तर (c)
52.क्लोरोफिल में कौन-सा धातु आयन पाया जाता है?
(a)लोहा
(b)मैग्नीशियम
(c)जस्ता
(d)कोबाल्ट
उत्तर (b)
53.निम्नलिखित में कौन-सा मनुष्य में अवशेषी अंग नहीं है?
(a)निक्टीटेटिंग परदा (Nictitiating membrance)
(b)कर्णपालि की कर्णाभ मांसपेशियाँ (Auricular muscles fo pinna)
(c)सामने वाले चपटे दाँत (कृन्तक) (Incisors)
(d)वर्मीफॉर्म अपैंडिक्स (Vermiform appendix)
उत्तर (c)
54.शर्कराओं में सबसे मीठी है:
(a)फ्रक्टोज
(b)ग्लूकोज
(c)सुक्रोज
(d)लैक्टोज
उत्तर (a)
55.यदि समीरकण x2 +11x + 50 = 0 के मूल α तथा β बराबर है, तो
(a)0.21
(b)0.42
(c)0.84
(d)1.0
उत्तर (b)
56.रेखा x – y = 0 को स्पर्श करने वाला तथा वृत्त x2 + y2 – 6x – 2y – 3 = 0 के संकेन्द्रीय वृत्त की त्रिज्या है:
(a)
(b)
(c)1
(d)2
उत्तर (a)
57.माना आव्यूह (Matrices) यदि, (A + B) (A -B) = A2 – B2 हो, तो
(a) α = β = -1
(b) α = β = 0
(c) α = β = 1
(d) α = 1 β = -1
उत्तर (b)
58.यदि फलन f (x) = (x + 1) तथा g (x) = x2 -3 हो ,तो बराबर है।
(a)0
(b)1
(c)2
(d)3
उत्तर (d)
59.समीकरण |x2| – 3 |x| + 2 = 0 के हलों की संख्या है:
(a)2
(b)3
(c)4
(d)5
उत्तर (c)
60.यदि वृत्त की त्रिज्या को 1 इकाई बढ़ा दिया जाए तो उसका क्षेत्रफल दोगुना हो जाता है। वृत्त की त्रिज्या है:
(a)
(b)
(c)
(d)
उत्तर (d)
61.एल्कोहलिक खमीर (Fermentation) का आखिरी उत्पाद (Product) क्या है?
(a)पाइरुविक एसिड
(b)ऐसिटेल्डिहाइड
(c)इथाइल अल्कोहल
(d)फॉर्मिक एसिड
उत्तर (c)
62.हाइड्रोफ्रलोरिक एसिड काँच की बोतल में नहीं रखा जाता है, क्योंकि यह अभिक्रिया करता है: (a)दृश्य प्रकाश से
(b)काँच की सोडियम ऑक्साइड से
(c)काँच की एल्युमीनियम ऑक्साइड से
(d)काँच की सिलिकॉन डाइऑक्साइड से
उत्तर (d)
63.वायु में थोड़ी देर रखने पर किसी घातु के ऊपर हरे रंग के बेसिक कार्बोनेट की परत जम जाती है, वह धातु है:
(a)ताँबा
(b)चाँदी
(c)निकेल
(d)जस्ता
उत्तर (a)
64.कच्चे फलों की कृत्रिम रूप से पकाने के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली गैस का नाम है:
(a)अमोनिया
(b)ऐसीटिलीन
(c)कार्बन मोनोक्साइड
(d)एथिलीन
उत्तर (d)
65.विस्फोटक नाइट्रोग्लिसरीन है, एक:
(a)नमक (b)नाइट्रो हाइड्रोकार्बन
(c)सम्मिश्र हाइड्रोकार्बन
(d)एस्टर
उत्तर (d)
66.जस्ते से एक बर्तन पर विद्युत-लेपन की विधि में:
(a)बर्तन को ऋण ध्रुव बनाया जाता है
(b)शुद्ध जस्ते को धन ध्रुव बनाया जाता है
(c)बर्तन को ऋण ध्रुव और शुद्ध जस्ते को धन ध्रुव बनाया जाता है।
(d)बर्तन को धन ध्रुव और जस्ते को ऋण ध्रुव बनाया जाता है
उत्तर (c)
67.वायु में कौन-सी नोबल गैस नहीं होती?
(a)हीलियम
(b)नियॉन
(c)ऑर्गन
(d)रेडॉन
उत्तर (d)
68.शुष्क बर्फ क्या होती है?
(a)ठोस बर्फ
(b)ठोस कार्बन डाइ-ऑक्साइड
(c)ठोस अमोनिया
(d)ठोस सल्फर डाइ-ऑक्साइड
उत्तर (b)
69.निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन खून के जमने में आवश्यक होता है?
(a)विटामिन ‘ए’
(b)विटामिन ‘सी’
(c)विटामिन ‘ई’
(d)विटामिन ‘के’
उत्तर (d)
70.निम्नलिखित में से कौन-सा हॉर्मोन है?
(a)आर.एन.ए.
(b)इन्वर्टेज
(c)इन्सुलिन
(d)एस्कॉर्बिक एसिड
उत्तर (c)
71.असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए किस उद्देश्य से सामाजिक सुरक्षा योजना शुरू की गई है?
(a)वृद्धावस्था पेन्शन
(b)स्वास्थ्य बीमा
(c)व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा
(d)उपरोक्त सभी
उत्तर (d)
72.12वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन है?
(a)प्रो. डी.टी. लकड़वाला
(b)डॉ.सी.रंगराजन
(c)श्री दिग्विजय सिंह
(d)श्री के.सी. पन्त
उत्तर (b)
73.मिलेनियम विकास लक्ष्य में किसे शामिल नहीं किया गया है?
(a)निर्धनता एवं भूख को समाप्त करना
(b)सर्वव्यापी प्राथमिक शिक्षा की प्राप्ति
(c)लैंगिक समानता एवं महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देना
(d)दो अंकों वाली आर्थिक वृद्धि दर की प्राप्ति
उत्तर (d)
74.संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) के अन्तर्गत ‘भारत में मानव विकास सूचकांक’ बनाने के लिए किसे एक घटक (अवयव) के रूप में नहीं लिया गया है?
(a)अमेरिकी डॉलर में प्रति व्यक्ति वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (UDP) को
(b)साक्षरता दर को
(c)जन्म पर जीवन प्रत्याशा आयु को
(d)शिशु मृत्यु दर को
उत्तर (d)
75.प्रधानमन्त्री ग्रामोदय योजना का कौन अवयव नहीं है?
(a)प्राथमिक शिक्षा
(b)प्राथमिक स्वास्थ्य
(c)पोषण (d)ग्रामीण सड़क
उत्तर (c)
76.जब एक पत्थर को चांद की सतह से पृथ्वी पर लाया जाता है तो
(a)इसका द्रव्यमान बदल जाएगा
(b)इसका भार बदल जाएगा, परन्तु द्रव्यमान नहीं
(c)भार और द्रव्यमान दोनों बदल जाएंगे
(d)न द्रव्यमान और न ही भार बदलेंगे
उत्तर (b)
77.आप एक लिफ्ट में खड़े हैं। लिफ्ट के फर्श पर आपके भार द्वारा लग रहा बल:
(a)लिफ्ट के 9.8m/s2 के त्वरण से ऊपर जाते समय शून्य होगा
(b)लिफ्ट के 9.8m/s2 के त्वरण से नीचे आते समय शून्य होगा (c)लिफ्ट के 9.8m/s2 के त्वरण से किसी भी दिशा में जाते समय शून्य होगा
(d)लिफ्ट के त्वरण की दर बदलने से प्रभावित नहीं होगा
उत्तर (b)
78.आमतौर पर सुरक्षा फ्यूज लगाने के लिए प्रयोग होने वाला तार किस पदार्थ का बना होता है?
(a)टिन
(b)सीसा
(c)निकेल
(d)टिन और सीसे की एक मिश्रधातु
उत्तर (d)
79.पीतल के बर्तनों को कलई करते समय गरम बर्तन की सफाई के लिए प्रयोग किया जाने वाले अमोनियम क्लोराइड चूर्ण से निकलने वाला धुआँ है।
(a)अमोनिया का
(b)कार्बन मोनोऑक्साइड का
(c)क्लोरिक एसिड का हाइड्रो
(d)अमोनिया और हाइड्रोक्लोरिक एसिड का
उत्तर (d)
80.जस्ते के एक आयत भाग (घनत्व 7100 किग्रा./मीटर3) को दो आयतन भाग ताँबा (घनत्व 8900 किग्रा./मीटर3) से मिलाने पर पीतल बनता है। पीतल का घनत्व (Density) है।
(a)8000 किग्रा./मीटर3
(b)8300 किग्रा./मीटर3
(c)9500 किग्रा./मीटर3
(d)9800 किग्रा./मीटर3
उत्तर (b)
81.कौन-सी लोकसभा के चुनाव चार चरणों में हुए?
(a)11वीं
(b)12वीं
(c)13वीं
(d)14वीं
उत्तर (d)
82.भारतीय संविधान में अनुच्छेद 370 का सम्बन्ध किससे है?
(a)जम्मू एवं कश्मीर राज्य से
(b)अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों के आरक्षण से
(c)पंजाब एवं हरियाणा राज्य से (d)कर्नाटक एवं तमिलनाडु राज्य से
उत्तर (a)
83.भारत के राष्ट्रपति को विशिष्ट केन्द्र.राज्य राजकोषीय सम्बन्धों के बारे में सुझाव किसके द्वारा दिया जाता है?
(a)वित्त मन्त्री
(b)भारतीय रिजर्व बैंक
(c)योजना आयोग
(d)वित्त आयोग
उत्तर (d)
84.भारतीय संविधान में निम्नलिखित पदों में कौन-सा क्रम सही है?
(a)भारत के मुख्य न्यायाधीश-मुख्य चुनाव आयुक्त-राज्यों के मुख्यमन्त्री-राज्यों के राज्यपाल
(b)राज्यों के राज्यपाल-भारत के मुख्य न्यायाधीश-राज्यों के मुख्यमन्त्री-मुख्य चुनाव आयुक्त
(c)राज्यों के राज्यपाल-राज्यों के मुख्यमन्त्री-भारत के मुख्य न्यायाधीश-मुख्य चुनाव आयुक्त
(d)भारत के मुख्य न्यायाधीश-राज्यों के राज्यपाल-मुख्य चुनाव आयुक्त-राज्यों के मुख्यमन्त्री
उत्तर (b)
85.वर्ष 2001-02 तथा वर्ष 2002-03 के दौरान भारत के कृषि व्यापार के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर मनन कीजिएः
1.भारत के कुल आयात में कृषि-आयात का योगदान लगभग 12% रहा।
2.भारत के कुल कृषि-आयात मूल्य में खाद्य तेलों का योगदान लगभग 62% रहा।
3.भारत के कुल निर्यात में कृषि निर्यात का योगदान लगभग 4% रहा।
4.भारत में कुल कृषि-निर्यात मूल्य में समुद्री-उत्पादों का योगदान लगभग 23% रहा।
इनमें से कौन-से कथन सही है?
(a)2 और 4
(b)1 और 2
(c)2 और 3
(d)1, 3 और 4
उत्तर (a)
86.कौन-सा आर्थिक अधिसंरचना में नहीं आता है?
(a)सड़कें
(b)रेलवे
(c)शिक्षा एवं स्वास्थ्य
(d)ऊर्जा
उत्तर (c)
87.सामाजिक अधिसंरचना में किसे शामिल नहीं किया गया है?
(a)शिक्षा
(b)स्वास्थ्य
(c)तार-संचार (दूर-संचार)
(d)आवास
उत्तर (c)
88.भारत में ‘कोर उद्योग’ क्या है?
(a)विद्युत
(b)कोयला
(c)पेट्रोलियम पदार्थ
(d)ये सभी
उत्तर (d)
89.दसवीं योजना की अवधि क्या है?
(a)वर्ष 2002 ई. से वर्ष 2007 ई.
(b)वर्ष 2000 ई. से वर्ष 2005 ई.
(c)वर्ष 1999 ई. से वर्ष 2003 ई.
(d)इनमें से कोई नहीं
उत्तर (a)
90.अन्तर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग में किसे तीसरे स्तम्भ के रूप में जाना जाता है?
(a)अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष
(b)विश्व बैंक
(c)विश्व व्यापार संगठन
(d)गैट
उत्तर (c)
91.विश्व के विशालतम स्वर्ण क्षेत्र दक्षिण अफ्रीका की निम्न में से कौन-सी पर्वत श्रेणियों में अवस्थित है?
(a)रोगे वेल्डबर्ग
(b)ग्रूट स्वार्टबर्ग
(c)विटवाटर्सरेण्ड
(d)ड्रैकेन्सबर्ग
उत्तर (c)
92.विश्व में अधिकतम सम्भाव्य जलशक्ति वाले कतिपय नदी बेसिन हैः
(a)कांगो, कोलम्बिया, यांग्ट्सी
(b)कांगो, अमेजन, नर्मदा
(c)कोलरेडो, नर्मदा, सेण्ट लारेन्स
(d)नील, अमेजन, ओव
उत्तर (a)
93.निम्नलिखित में से कौन-से प्रमुख समूह में हमें विश्व की दो.तिहाई जनसंख्या का मधुमक्खी छत्ते की भांति संकेन्द्रण देखने को मिलता है? (a)पूर्वोत्तर संयुक्त राज्य अमेरिका
(b)मध्य यूरोप
(c)दक्षिण एवं पूर्व एशिया
(d)पश्चिमोत्तर यूरोप
उत्तर (c)
94.निम्नलिखित में से कौन लगातार दो बार राष्ट्रपति रहे थे?
(a)डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b)डॉ. एस. राधाकृष्णन
(c)डॉ.जाकिर हुसैन
(d)(a) एवं (b) दोनों
उत्तर (a)
95.भारत के प्रधानमन्त्री के रूप में डॉ. मनमोहन सिंह का क्रम क्या है?
(a)7 वाँ
(b)11वाँ
(c)14वाँ
(d)16वाँ
उत्तर (c)
96.वित्त बिल के लिए किसकी पूर्व स्वीकृति आवश्यक है?
(a)प्रधानमन्त्री
(b)वित्तमन्त्री
(c)भारत में राष्ट्रपति
(d)किसी की भी नहीं
उत्तर (c)
97.वह कौन-सी सभा है जिसका अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता है?
(a)लोकसभा
(b)राज्यसभा
(c)विधानसभा
(d)विधान परिषद
उत्तर (b)
98.संविधान के 73वें संशोधन का सम्बन्ध किससे है?
(a)नगरपालिका नियम
(b)मकान किराया अधिनियम
(c)पंचायती राज अधिनियम
(d)सांसदों के वेतन एवं महँगाई भत्ते में वृद्धि
उत्तर (c)
99.लोकसभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए अधिकारी कौन नहीं होता है?
(a)भारत के नियन्त्रक एव महालेखा परीक्षक
(b)भारत का अटॉर्नी जनरल (महान्यायवादी)
(c)सॉलिसिटर जनरल (महान्यायाभिकर्त्ता)
(d)भारत के राष्ट्रपति का सचिव
उत्तर (d)
100.किस संशोधन से ‘सामाजिक धर्मनिरपेक्षता’ और ‘राष्ट्रीय एकता’ एवं ‘अखण्डता’ शब्द भारतीय संविधान में जोड़े गए थे?
(a)42वाँ संशोधन
(b)44वाँ संशोधन
(c)52वाँ संशोधन
(d)इनमें से कोई नहीं
उत्तर (a)
101.भारत में ताम्र-स्वर्ण-लौह-कोयला निम्नलिखित में से किस वर्ग के स्थानों से क्रमबद्ध है:
(a)खेतड़ी, कोलार, कुद्रेमुख, झरिया
(b)कोलार, खेतड़ी, कुद्रेमुख, झरिया
(c)झरिया, कोलार, कुद्रेमुख, खेतड़ी
(d)खेतड़ी, कुद्रेमुख, कोलार, झरिया
उत्तर (a)
102.वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से भारतीय राज्यों का कौन-सा समूह जनसंख्या घनत्व का सही अवरोही क्रम दर्शाता है?
(a)पंजाब, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, हरियाणा
(b)तमिलनाडु, पंजाब, महाराष्ट्र, हरियाणा
(c)पंजाब, तमिलनाडु, हरियाणा, महाराष्ट्र
(d)हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, तमिलनाडु
उत्तर (c)
103.निम्न कथनों पर मनन कीजिए: कथन (A): भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की चौदह तेल शोधनशालाओं में से सात की तट-स्थिति हैं। कारण (R): तटीय एवं अपतटीय तेल क्षेत्रों से बड़ी मात्र में कच्चा तेल प्राप्त होता है।
कूट: (a)(A) और (R) दोनों सही हैं और (R)(A) का सही स्पष्टीकरण करता है
(b)(A) और (R) दोनों सही है किन्तु (R) (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं करता है
(c)(A) सही है किन्तु (R) गलत है
(d)(A) गलत है किन्तु (R) सही है
उत्तर (b)
104.किस राज्य की अन्य देशों से भौगोलिक सीमाएँ नहीं जुड़ी है?
(a)राजस्थान
(b)पंजाब
(c)बिहार
(d)हरियाणा
उत्तर (d)
105.भारत की जनसंख्या कब 100 करोड़ हो गई?
(a)मई, 2000
(b)मई, 2001
(c)मई, 2002
(d)मई, 2003
उत्तर (a)
106.जनगणना सन् 2001 ई. के अनुसार, भारत में लिंग अनुपात क्या है?
(a)प्रति 1000 पुरुषों पर 927 महिलाएँ
(b)प्रति 1000 पुरुषों पर 945 महिलाएँ
(c)प्रति 1000 पुरुषों पर 964 महिलाएँ
(d)प्रति 1000 पुरुषों पर 985 महिलाएँ
उत्तर कोई विकल्प सही नहीं है।
107.भारत के मत्स्य संसाधनों के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर मनन कीजिए:
1.मत्स्य उत्पादन में भारत का विश्व में छठा स्थान है तथा अन्तः स्थलीय मत्स्य उत्पादन में दूसरा स्थान है।
2.भारत के पास गहन सागरीय मत्स्य हेतु 20 लाख वर्ग किमी. का अनन्य आर्थिक क्षेत्र मौजूद है जो तट से 320 किमी. तक समुद्र में विस्तृत है।
3.भारत के सकल घरेलू उत्पादन में मत्स्य व्यवसाय का योगदान लगभग 1% है।
4.भारत का वर्तमान वार्षिक मत्स्य उत्पाद लगभग 30 मिलियन टन है जिसका 60% से अधिक निर्यात किया जाता है।
इन कथनों में से कौन-से सही है?
(a)1 और 2
(b)2 और 4
(c)3 और 4
(d)1, 2 और 3
उत्तर (d)
108.सूची-I (वन प्रकार) को सूची-II (प्रदेश) से सहसम्बन्धित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची -II (वन प्रकार) (प्रदेश)
A. उष्ण कटिबन्धीय सदाबहार 1. छोटा नागपुर पठार, शिवालिक
B. मानसून 2. शिलांग पठार, सह्याद्रि
C. शीतोष्ण 3. पश्चिम बंगाल, तराई
D. कच्छ (मैंग्रोव) 4. पूर्वी और पश्चिमी हिमालय, नीलगिरि
कूट: ABCD
(a)4231
(b)1324
(c)2143
(d)3412
उत्तर (c)
109.विश्व के विशाल वलित पर्वतों की रचना आज से लगभग कितने मिलियन वर्ष पूर्व हुई थी?
(a)400
(b)320
(c)220
(d)30
उत्तर (d)
110.विश्व के 80% सक्रिय ज्वालामुखी निम्नलिखित में से किन पेटियों में पाए जाते हैं?
1.अन्ध महासागरीय पेटी 2.मध्य-महाद्वीपीय पेटी 3.परि-प्रशान्त पेटी 4.हिन्द महासागरीय पेटी कूट:
(a)2 और 3
(b)1 और 3
(c)3 और 4
(d)1 और 2
उत्तर (a)
111.लन्दन में द्वितीय गोलमेज सम्मेलन की असफलता इनकी छत्रछाया में हुई।
(a)इमरसन-गाँधी समझौता
(b)हैल-गाँधी समझौता
(c)इर्विन-गाँधी समझौता
(d)गाँधी-साइमन समझौता
उत्तर (c)
112.सन् 1932 ई. में निम्नलिखित में से एक आदेश पारित करके अखिल भारतीय कांग्रेस समिति को गैर-कानूनी करार दे दिया गया था। वह आदेश है:
(a)गैर-कानूनी संघ अध्यादेश
(b)शान्ति कानून का उल्लंघन
(c)कार्यपालक अधिकार अध्यादेश
(d)वॉयसराय का विशेष आदेश
उत्तर (a)
113.बंगाल सन् 1905 ई. में विभाजित हुआ जिसके विरोध के फलस्वरूप यह दोबारा गठित हुआ:
(a)सन् 1906 ई. में
(b)सन् 1916 ई. में
(c)सन् 1911 ई. में
(d)सन् 1909 ई. में
उत्तर (c)
114.निम्नलिखित में से किस एक ने युद्ध के समय भ्ाारत की रक्षा के कानून के प्रावधानों को, जिसे सन् 1915 ई. में पंजाब में गदर के विरुद्ध इस्तेमाल किया गया था, शान्ति के समय भी जारी रखना चाहा था:
(a)लॉर्ड कारमाइकल
(b)सर रेजिनाल्ड क्रैडॉक
(c)लॉर्ड हार्डिंग
(d)विलियम बैंटिक
उत्तर (c)
115.किस घटना के कारण गाँधीजी ने असहयोग आन्दोलन (Non-cooperation Movement) वापस लिया था?
(a)काकोरी काण्ड
(b)चौरी-चौरा काण्ड
(c)जलियाँवाला बाग काण्ड
(d)मुजफ्रफरपुर काण्ड
उत्तर (b)
116.विश्व में शान्ति और आपसी सहयोग स्थापित करने के लिये नेहरू जी ने कौन-सा सिद्धान्त प्रस्तुत किया?
(a)गुट निरपेक्षता
(b)पंचशील
(c)शान्तिपूर्ण सह-अस्तित्व
(d)इनमें से कोई नहीं
उत्तर (a)
117.किसने कहा था, ‘‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और में इसे लेकर रहूँगा’’?
(a)महात्मा गाँधी
(b)विपिनचन्द्र पाल
(c)गोपाल कृष्ण गोखले
(d)बाल गंगाधर तिलक
उत्तर (d)
118.‘सर्वोदय’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था?
(a)महात्मा गाँधी
(b)पण्डित जवाहरलाल नेहरू
(c)विनोबा भावे
(d)जय प्रकाश नारायण
उत्तर (a)
119.भारत अवस्थित है:
(a)अक्षांश 804′ द. से 3706′ उ. तथा देशान्तर 6807′ प. से 97025′ पू. के मध्य
(b)अक्षांश 804′ उ. से 3706′ द. तथा देशान्तर 6807′ पू. से 97025′ प. के मध्य
(c)अक्षांश 804′ उ. से 3706′ उ. तथा देशान्तर 6807′ पू. से 97025′ पू. के मध्य
(d)अक्षांश 804′ द. से 3706′ द. तथा देशान्तर 6807′ प. से 97025′ प. के मध्य
उत्तर (c)
120.हिमालय काटकर एवं बहकर आने वाली नदियाँ हैं:
(a)सतलज, सिन्धु, गंगा
(b)ब्रह्मपुत्र, सतलज, सिन्धु
(c)ब्रह्मपुत्र, सिन्धु, गंगा
(d)सतलज, ब्रह्मपुत्र, यमुना
उत्तर (b)
121.ट्रावनकोर में कांग्रेस ने ट्रावनकोर राज्य के जिस दीवान की स्वेच्छाचारी सरकार के विरुद्ध सविनय अवज्ञा आन्दोलन आरम्भ किया था, वे थे
(a)सी.पी रामास्वामी अय्यर
(b)जे. कृष्णास्वामी
(c)पी.के. वारियर
(d)भास्करन नायर
उत्तर (a)
122.पूना समझौते का उद्देश्य था:
(a)हिन्दू.मुस्लिम एकता
(b)दलित वर्ग को प्रतिनिधित्व देना
(c)राजाओं को विशेषाधिकार देना
(d)द्वैध शासन (Dynasty) पर पुनर्विचार करना
उत्तर (b)
123.सन् 1927 ई. की बटलर कमेटी का उद्देश्य था:
(a)भारतीय सेना का आधुनिकीकरण करना
(b)भारतीय कृषि का आधुनिकीकरण करना
(c)राष्ट्रीय समाचार-पत्रों पर सेन्सर लागू करना
(d)भारत सरकार तथा देशी राज्यों के मध्य सम्बन्धों को सुधारना
उत्तर (d)
124.18वीं सदी में बंगाल में वस्त्र उद्योग के पतन के लिए उत्तरदायी कारण था:
(a)उत्पादन की गुणवत्ता में कमी
(b)कच्चे माल की अनुपलब्धता
(c)ब्रिटेन को निर्यात करने वाले माल पर उच्च तट कर
(d)कारीगरों की अनुपलब्धता
उत्तर (c)
125.अंग्रेजों द्वारा भारतीयों को सन् 1947 ई. में सत्ता हस्तान्तरित किए जाने के समय कांग्रेस अध्यक्ष कौन था?
(a)जवाहरलाल नेहरू
(b)राजेन्द्र प्रसाद
(c)अबुल कलाम आजाद
(d)जे.बी. कृपलानी
उत्तर (d)
126.महात्मा गांधी का मानना था कि द्वितीय विश्वयुद्ध में भागीदारी का मतलब निम्नलिखित सिद्धान्त का उल्लंघन होगा।
(a)न्याय
(b)समानता
(c)समाजवाद
(d)अहिंसा
उत्तर (d)
127.प्रथम भारतीय जिन्होंने स्वाधीन भारत में गवर्नर जनरल का पदभार ग्रहण किया था:
(a)जमनालाल बजाज
(b)सी.राजगोपालाचारी
(c)डॉ.राजेन्द्र प्रसाद
(d)एम.ए.अंसारी
उत्तर (b)
128.इलाहाबाद में सम्पन्न कांग्रेस कार्यकारिणी समिति की बैठक (अप्रैल-मई, 1947 ई.) में, निम्नलिखित सदस्यों में से एक सदस्य भारत के नाजीवाद, फासीवाद तथा साम्राज्यवाद विरोधी निश्चित रुख के कारण जापान के विरुद्ध गुरिल्ला युद्ध की अपनी योजना के पक्ष में बहुमत जुटाने में सफल हुए, वे थे:
(a)सुभाषचन्द्र बोस
(b)सरोजिनी नायडू
(c)मौलाना आजाद
(d)जवाहरलाल नेहरू
उत्तर (d)
129.स्वाधीनता आन्दोलन के दौरान महात्मा गाँधी के करीबी अंग्रेज मित्र थे:
(a)रेवरण्ड थॉमस मूर
(b)ए.ओ. ह्यूम
(c)रेवरण्ड चार्ली एण्ड्रयूज
(d)विलियम वेवेल
उत्तर (c)
130.अमृतसर के जलियाँवाला बाग में भीड़ का दमन हुआ:
(a)1 जून, 1918 ई.
(b)13 अप्रैल, 1919 ई.
(c)14 अप्रैल, 1920 ई.
(d)6 जुलाई, 1921 ई.
उत्तर (b)
131.किस शासक द्वारा सर्वप्रथम पाटलिपुत्र का राजधानी के रूप में चयन किया गया?
(a)अजातशुत्र
(b)कालाशोक
(c)उदयन
(d)कनिष्क
उत्तर (c)
132.मेगस्थनीज ने भारतीय समाज को कितनी श्रेणियों में विभाजित किया?
(a)चार
(b)पांच
(c)छः
(d)सात
उत्तर (d)
133.‘‘जब उसने राजत्व प्राप्त किया तो वह शरीयत के नियमों और आदेशों से पूर्णतया स्वतन्त्र था।’’ बरनी ने यह कथन किस सुल्तान के लिए कहा?
(a)इल्तुतमिश
(b)बलबन
(c)अलाउद्दीन खिलजी
(d)मोहम्मद तुगलक
उत्तर (c)
134.मुगल प्रशासन में ‘मदद.ए.माश’ इंगित करता है:
(a)चुंगी कर (Toll Tax)
(b)विद्वानों को दी जाने वाली राजस्व मुक्त अनुदान भूमि
(c)सैन्य अधिकारियों को दी जाने वाली पेन्शन
(d)बुवाई कर (Cultivation Tax)
उत्तर (b)
135.‘दास्तान-ए-अमीर हम्जा’ का चित्रंकन किसके द्वारा किया गया?
(a)अब्दुल समद
(b)मन्सूर
(c)मीर सैयद अली
(d)अबुल हसन
उत्तर (a)
136.सल्तनत काल में भू-राजस्व का सर्वोच्च ग्रामीण अधिकारी था:
(a)चौधरी
(b)रावत
(c)मलिक
(d)पटवारी
उत्तर (a)
137.नागरिक सेवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा प्रणाली को सिद्धान्ततः स्वीकार किया गया:
(a)सन् 1833 ई. में
(b)सन् 1853 ई. में
(c)सन् 1858 ई. में
(d)सन् 1882 ई. में
उत्तर (b)
138.सन् 1906 ई. में लॉर्ड मिण्टो से शिमला में मिले मुसलमानों के शिष्टमण्डल ने प्रार्थना की:
(a)मुसलमानों के लिए पृथक् निर्वाचन वर्ग
(b)संयुक्त निर्वाचन वर्ग
(c)हिन्दुओं को अधिक प्रतिनिधित्व देने के लिए
(d)मुसलमानों को मनोनयन द्वारा विशेष प्रतिनिधित्व देने के लिए
उत्तर (a)
139.सन् 1935 ई. के विधेयक के तहत गठित संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष थे, जिसके परिणामस्वरूप भारत सरकार कानून, 1935 निर्मित हुआ:
(a)लॉर्ड लिनलिथगो
(b)जेम्स मैकडोनाल्ड
(c)विंस्टन चर्चिल
(d)क्लीमेन्ट एटली
उत्तर (a)
140.सत्ता हस्तान्तरण के समय निम्नलिखित राज्यों में से एक में कांग्रेस दल का पूर्ण विकसित संगठन था:
(a)हैदराबाद
(b)अवध
(c)मैसूर
(d)जूनागढ़
उत्तर (c)
141.तृतीय बौद्ध संगीति (Council) आयोजित हुई:
(a)वत्स
(b)पाटलिपुत्र
(c)कौशाम्बी
(d)कश्मीर
उत्तर (b)
142.वह स्रोत जिसमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है, वह है:
(a)दिव्यावदान
(b)अर्थशास्त्र
(c)इण्डिका
(d)अशोक के शिलालेख
उत्तर (c)
143.जिसके ग्रन्थ में चन्द्रगुप्त मौर्य का विशिष्ट रूप से वर्णन हुआ है, वह है:
(a)भास
(b)शूद्रक
(c)विशाषादत्त
(d)अश्वघोष
उत्तर (c)
144.अशोक के शिलालेखों में प्रयुक्त भाषा है:
(a)संस्कृत
(b)प्राकृत
(c)पालि
(d)हिन्दी
उत्तर (b)
145.निम्नलिखित में से किस मौर्य राजा ने दक्कन पर विजय प्राप्त की थी?
(a)अशोक
(b)चन्द्रगुप्त
(c)बिन्दुसार
(d)कुणाल
उत्तर (b)
146.अर्थशास्त्र के अनुसार ‘सीता’ भूमि का अभिप्राय है:
(a)न जोती जाने वाली अनुपयोगी भूमि
(b)ब्राह्मणों के स्वामित्व वाली भूमि
(c)जनजातियों द्वारा जोती जाने वाली भूमि
(d)वनीय भूमि
उत्तर ©
147.ईसा पूर्व छठीं सदी में विश्व की प्रथम गणतन्त्रत्मक व्यवस्था कहाँ थी?
(a)वैशाली
(b)एथेन्स
(c)स्पार्टा
(d)पाटलिपुत्र
उत्तर (a)
148.हड़प्पा में एक उन्नत जल प्रबन्धन प्रणाली का पता चला हैः
(a)धौलावीरा में
(b)लोथल में
(c)कालीबंगा में
(d)आलमगीरपुर में
उत्तर (a)
149.चीनी यात्री ह्वेनसांग ने किस विश्वविद्यालय में अध्ययन किया था?
(a)तक्षशिला
(b)विक्रमशिला
(c)मगध
(d)नालन्दा
उत्तर (d)
150.सोलह महाजनपदों की सूची उपलब्ध है:
(a)महाभारत में
(b)अंगुत्तर निकाय में
(c)छान्दोग्य उपनिषद में
(d)संयुक्त निकाय में
उत्तर (b)