CG Rajya Sahakari Bank Model Paper 2024 | CG Apex Bank Current Affairs Practice Set 2024
छत्तीसगढ़ – Current Affairs 2023 Questions: अधिकतर सरकारी एग्जाम में करेंट अफेयर्स से सवाल पूछे जाते हैं, इसलिए एक बार करेंट अफेयर्स पर नजर डाल लेनी चाहिए।
छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित रायपुर विभाग से संबंधित प्रश्न
इस मॉडल पेपर में आपको देखने को मिलेगा राज्य सहकारी बैंक के करेंट अफेयर प्रश्न | बाकी मोस्ट IMP प्रश्न आपको हमारे Telegram चैनल में मिलेगा
इस बार हम अति महत्वपूर्ण प्रश्न बनाये है जो आज से डेली ALLGK.IN में अपलोड होगा साथ ही टेलीग्राम चैनल में पढने के लिए तैयार रहो | जय छतीसगढ़ |
फ्री नोट्स –Join Telegram Channel – Click Here
छतीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक vibhag gk practice set in hindi
CG Apex Bank प्रश्न उत्तर 2023 Practice Set || छतीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक GK MCQ 2023 Practice Set || CG Vyapam GK Quiz 2023 Practice Set || छतीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक Quiz 2023 Hindi Practice Set | cg sahakari bank GK previous year solved papers | छत्तीसगढ़ प्रश्न पत्र CG GK 2023 | cg sahakari bank model paper 2023 Practice Set | cg sahakari bank सामान्य ज्ञान इन हिंदी
cg sahakari bank GK Current Affairs Mock Test | Online Test Series, Practice Sets in Hindi
छतीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक 2023 Current Affairs प्रैक्टिस सेट : इस साल सरकार CG Apex Bank में बम्फर भर्ती कर रहा है | हजारो विद्यार्थी आवेदन कर रहे है तथा परीक्षा की तैयारी करते है , इसके बावजूद सफलता नहीं मिल पाती है | क्योकि वो लोग ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट देंते नहीं देते है तो अच्छे अच्छे प्रश्न नहीं मिल पाते व आपका पैसा व समय बर्बाद होता है | ALLGK.IN में मिलता है पैसा वाला नोट्स फ्री में इसलिए इस पोस्ट में आपको छतीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक प्रैक्टिस सेट Model Papers और GK नोट्स की जानकारी दी गयी है | छतीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक Practice Set Paper 2023 से आप यह जान सकते है कि राज्य सहकारी बैंक का पेपर कैसे आता है तथा विषय के कितने प्रश्न आते है | आपको बता दे की यह 150 नंबर का आता है | इस पोस्ट में आपको छतीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक Exam Model Paper Current Affairs 2023 GK Practice Set दिया गया है |
निर्देश – आपको बता दे की यह छतीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मॉडल पेपर + Current Affairs है फ्री Apex Bank टेस्ट सिरीस Question Answer पाने के लिए ज्वाइन करे और पाए डेली प्रैक्टिस सेट
Apex Bank ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट 1 से 20 तक सेट पाने के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे और पाए फ्री नोट्स
हमसे जुड़े और पाए फ्री Apex Bank माडल पेपर – ज्वाइन CLICK HERE
टॉपिक वाइस नोट्स फ्री में पाय BY ALLGK.IN
Telegram ग्रुप | CLICK HERE |
व्हाट्सएप ग्रुप | ज्वइन |
CG IMP करंट अफेयर्स पीडीएफ
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल देश के सर्वाधिक लोकप्रिय मुख्यमंत्री में से किस स्थान पर है
- 1
- 2
- 3
- 4
- B
छत्तीसगढ़ में भजन त्योहार 2023 का आयोजन कब से कब तक किया गया
- 1 से 10 सितंबर 2023
- 1 से 13 सितंबर 2023
- 1 से 15 सितंबर 2023
- 1 से 21 सितंबर 2023
ऑनलाइन करो का भुगतान करने की सुविधा मुहैया कराने वाला छत्तीसगढ़ का पहला जिला कौन सा है
- रायगढ़
- रायपुर
- राजनांदगांव
- सरगुजा
व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र प्रदाय करने में छत्तीसगढ़ राज्य देश में कौन से स्थान पर है
- पहला
- दूसरा
- तीसरा
- चौथा
प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की सकारात्मक परिवर्तन वर्ष 2023 का शुभारंभ किसने किया श्री
- विश्व भूषण हरिचंदन
- श्री द्रौपदी मर्म
- मोहम्मद अकबर
- श्री भूपेश बघेल
दत्तक ग्रहण के मामले में छत्तीसगढ़ का देश में कौन सा स्थान है
- 11
- 12
- 13
- 14
महिलाओं की सुरक्षा को दृष्टि का ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कौन सा सुरक्षा APPS एप्स विकसित किया गया है
- नारी सुरक्षा एप्स
- महिला सुरक्षा एप्स
- कन्या सुरक्षा एप्स
- अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप्स
छत्तीसगढ़ में किसे वन बाल प्रमुख नियुक्त किया गया है
- वी श्रीनिवास राव
- श्रीभूपेश बघेल
- अनिला भेड़िया
- मोहम्मद अकबर
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में सड़कों की राष्ट्रीय गुणवत्ता निरीक्षण में छत्तीसगढ़ कौन से स्थान पर हैं
- प्रथम
- दूसरा
- तीसरा
- चौथा
IACP अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला IPS कौन हैं
- भावना गुप्ता
- अंकिता शर्मा
- ललिता मेहर
- ऋचा शर्मा
राष्ट्रपति श्री द्रौपदी मुर्मू ने छत्तीसगढ़ से किस राष्ट्रीय शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया
- डॉक्टर बृजेश पांडे
- डॉक्टर सुरेश शर्मा
- डॉक्टर महेश यादव
- डॉक्टर गौतम मरकाम
छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में कितने शिक्षकों को सम्मानित किया गया
- 52
- 55
- 57
- 60
भूटान इंटरनेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 में छत्तीसगढ़ के अभय कुमार गणोरकर ने कौन सा पदक जीता
- कास्य पदक
- स्वर्ण पदक
- Gold मेडल
- सिल्वर कप
कौहेश्वर महादेव मंदिर छत्तीसगढ़ में कहां स्थित है
- रायपुर
- बिलासपुर
- राजनांदगांव
- दुर्ग
छत्तीसगढ़ के किस व्यक्ति ने वर्ल्ड पैरा आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप 2023 में कास्य पदक जीता है
- श्री मत झा
- आंचल साहू
- अनिशा साहू
- भूमिक्षा साहू
शक्तिपुस्तिका का विमोचन किसने किया
- श्री भूपेश बघेल
- श्रीमती रीना बाबा साहब कंगाले
- शर्मिला विश्वास
- मोनिका वर्मा
छत्तीसगढ़ में वायदे से ज्यादा कॉफी टेबल बुक का विमोचन किसने किया
- श्री राहुल गांधी
- श्री भूपेश बघेल
- टी एस सिह देव
- A और B दोनों
छत्तीसगढ़ पर्यटन नीति 2020 को कितने वर्षों के लिए लागू किया गया है
- 5 वर्ष
- 6 वर्ष
- 7 वर्ष
- 8 वर्ष
मिशन वात्सल्य योजना के तहत किस जिले में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 संचालित किया गया
- रायपुर
- दुर्ग
- कवर्धा
- गरियाबंद से
छत्तीसगढ़ राज्य के कितने पुलिस थानों चौकी में महिला सेल का गठन किया गया है
- 320
- 455
- 555
- 620
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने एनएमडीसी का मुख्यालय हैदराबाद से कहां स्थानांतरित करने का आग्रह किया
- जांजगीर-चांपा
- जगदलपुर
- बलरामपुर
- बलौदाबाजार
कृष्ण कुंज योजना छत्तीसगढ़ राज्य के कितने नगरीय निकायों में संचालित है
- 169
- 175
- 180
- 191
हाल ही में छत्तीसगढ़ में तीन दिवसीय संगीति कार्यक्रम कहां किया गया
- खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
- गरियाबंद
- सारंगढ़-बिलाईगढ़
- सिरपुर में
छत्तीसगढ़ में आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2023 24 में कितने क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी का निर्णय लिया गया है
- 15 क्विंटल
- 18 क्विंटल
- 20 क्विंटल
- 22 क्विंटल
केंद्र सरकार की स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023 में छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले को कौन सा स्थान मिला है
- 16 सोलवा
- 17
- 19
- बीस
जल जीवन सर्वेक्षण 2023 में उत्कृष्ट कार्य के लिए छत्तीसगढ़ के किस आकांक्षी जिले को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
- नारायणपुर
- गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही
- नारायणपुर
- कोंडागाँव
प्रतिवर्ष राष्ट्रीय हिंदी दिवस कब मनाया जाता है
- 5 सितंबर
- 8 सितंबर
- 11 सितंबर
- 14 सितंबर
छत्तीसगढ़ के बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षण कश्यप ने विश्व रैंकिंग में कौन सा स्थान हासिल किया है
- 38 वा
- 39 वा
- 40 वा
- 41 वा
छत्तीसगढ़ राज्य में आयुष्मान भव योजना का शुभारंभ किसने किया
- श्री अमरजीत भगत
- श्री उमेश पटेल
- श्री टीएस सिंह देव
- श्री रविन्द्र चौबे
छत्तीसगढ़ में पोला त्यौहार कब मनाया जाता है
- भादो अमावस्या
- भादो पूर्णिमा
- भादो कृष्ण पक्ष
- भादो शुक्ल पक्ष
मनरेगा के अंतर्गत 100 दोनों का रोजगार देने में छत्तीसगढ़ पूरे विश्व में पूरे देश में कौन से स्थान पर हैं
- 1
- 2
- 3
- 4
निम्न में से किस जिले में सिहावा कर्णेश्वर रामायण महोत्सव का आयोजन किया गया
- धमतरी
- बालोद
- दंतेवाड़ा
- सारंगढ़-बिलाईगढ़
छत्तीसगढ़ में किसे विश्व कथा साहित्य संत सम्मान से सम्मानित किया गया
- डॉ सूरज
- डॉक्टर परदेसी राम वर्मा
- डॉ नंदिनी
- डॉ राजाराम
छत्तीसगढ़ के कामधेनु विश्वविद्यालय के नए कुलपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया है
- डॉक्टर राम रणविजय सिंह
छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत घरेलू नल कनेक्शन देने में कौन सा जिला प्रथम स्थान पर है
- राजनादगाव
- महासमुंद
- जगदलपुर
- बिलासपुर
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राम वन गमन परिपथ के तहत भगवान राम की छठवीं प्रतिमा का लोकार्पण कहां किया है
- खैरागढ़ छुईखदान गंडई
- धमतरी
- अंबिकापुर
- रायपुर
छत्तीसगढ़ में युथ कनेक्ट फेस्टिवल का आयोजन कहां किया गया
- सरगुजा
- दुर्ग
- खैरागढ़ छुईखदान गंडई
- जशपुर में
38 वे चक्रधर समारोह का आयोजन कब से कब तक किया जाएगा
- 1 सितंबर से 3 सितंबर तक
- 5 सितंबर से 10 सितंबर तक
- 11 सितंबर से 13 सितंबर तक
- 19 सितंबर से 21 सितंबर तक
जल की गुणवत्ता की जांच में छत्तीसगढ़ का देश में कौन सा स्थान है
- 17 वा
- 18 वा
- 19 वा
- 20 वा
हाल ही में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किस नदी पर उफरा-रवेली सेतु का लोकार्पण किया
- खारुन नदी
- इब नदी
- महानदी
- शिवनाथ
हाल ही में चर्चित नंबी झरना छत्तीसगढ़ के किस जिले में है
- बीजापुर
- रायगढ़
- बालोद
- धमतरी
छत्तीसगढ़ में प्रथम इथेनॉल प्लांट किस जिला में स्थित है
- कवर्धा
- मुंगेली
- छुईखदान
छत्तीसगढ़ की कवर्धा में स्थापित प्रदेश के पहले एथेनॉल प्लांट के उत्पादन क्षमता कितनी है
- 70 हजार लीटर प्रति दिन
- 80 हजार लीटर प्रति दिन
- 90 हजार लीटर प्रति दिन
- 100 हजार लीटर प्रति दिन
(छ.ग. एवं राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व की सामयिक घटनाएं)
01. मन की बात कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने किस जिले के देऊरगांव की महिलाओं का जिक्र किया है ?
(a) बेमेतरा (c) रायपुर
(b) राजनांदगांव (d) दुर्ग
02. हाल ही में चर्चित गौधारा दर्शनीय स्थल यह किस जिले में स्थित है ?
(a) गरियाबंद (c) बालोद
(b) धमतरी (d) महासमुंद
03. ई- श्रमिक पोर्टल के माध्यम से असंगठित श्रमिकों के पंजीयन संख्या के आधार पर छत्तीसगढ़ का देश में कौन सा स्थान है-
(a) 5 वाँ
(b) 6 वाँ
(c) 7 वाँ
(d) 8 वाँ
04. हाफ बिजली बिल योजना के तहत बिजली उपभोक्ताओं को अब तक कितने करोड़ रू. की राहत दी गई है।
(a) 2500 करोड़ (c) 2700 करोड़
(b) 3600 करोड़ (d) 3767 करोड़
05. छत्तीसगढ़ में महिला स्वसहायता समूहों को 4 लाख रूपये ऋण की जगह कितने लाख रूपये तक का ऋण दिया जायेगा ?
(a) 10 लाख (c) 6 लाख
(b) 9 लाख (d) 8 लाख
06. हर वर्ष किस तिथि को आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं को सम्मानित किया जायेगा ?
(a) 14 अक्टूबर (c) 12 नवंबर
(b) 12 दिसम्बर (d) 14 नवंबर
07. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कितने स्वामी आत्मानंद स्कूलों में संगीत की शिक्षा देने की पहल की जा रही है ?
(a) दो (c) पाँच
(b) चार (d) सात
08. मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना की शुरूआत कब से हुयी ?
(a) 1 मई 2020 (c) 1 मई 2021
(b) 1 मई 2023 (d) 1 मई 2019
09. हाल ही में चर्चित गायता पखना निम्नलिखित में से किस जनजाति की विशेष परंपरा है ? 2
(a) कंवर (c) गोंड़
(b) मुड़िया (d) अबूझमाड़िया
10. भारतीय गोधन पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है ?
(a) पंडित झाबरमल शर्मा (c) विनोद शंकर शुक्ल
(b) विमल पाठक (d) रामेश्वर वर्मा
11. छत्तीसगढ़ में किस धान की किस्म में कैंसर रोधी क्षमता पाई जाती है ?
(a) गहुवन (c) लाइचा
(b) महाराजी (d) ये सभी
12. निम्नलिखित में से किस विभाग को 2023 प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड दिया गया है ?
(a) विद्युत विभाग (c) उच्च शिक्षा विभाग
(b) खनिज विभाग (d) कृषि विभाग
13. निम्न में से जिले में मोंगरा बैराज परियोजना से लाभान्वित होंगे ?
(a) राजनांदगांव
(b) मोहला मानुपर – अंबागढ़ चौकी
(c) खैरागढ़ – छुईखदान – गंडई
(d) ये सभी
14. विश्व रेडक्रॉस दिवस पर किस जिले को श्रेष्ठ निक्षम मित्र के रूप में सम्मानित किया गया है ?
(a) कोरबा (c) कबीरधाम
(b) मुंगेली (d) रायपुर
15. कौन-सा रिपा सेंटर प्रदेश का पहला वाई-फाई लैस रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बन गया है ?
(a) कुलगांव (c) वेलटुकरी
(b) मनेन्द्रगढ़ (d) नगरनार
16. किस जिले में रंग दे जिंदगी अभियान शुरू किया गया है ?
(a) रायगढ़ (c) रायपुर
(b) राजिम (d) गौरेला – पेण्ड्रा – मरवाही
17. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू के द्वारा छत्तीसगढ़ को कौन सा सम्मान दिया गया है ?
(a) वीर सम्मान (c) पर्यावरण सम्मान
(b) भूमि सम्मान (d) शिक्षा सम्मान
18. छत्तीसगढ़ में रोका छेका अभियान की शुरूआत कब से की गई ?
(a) 17 जुलाई 2023 (c) 10 जुलाई 2023
(b) 19 जुलाई 2023 (d) 6 मई 2023
19. ऑपरेशन मुस्कान छत्तीसगढ़ में किस उद्देश्य से चलाया जा रहा है ?
(a) गरीबी हटाने के लिए
(b) शिक्षा समग्र के लिए
(c) गुमशुदा बच्चों की पतासाजी के लिए
(d) महिलाश्रम के लिए
20. आकांक्षी जिला कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के किस जिले को समग्र रैंकिंग में पाँचवा (5th) स्थान मिला है-
(a) कोडागाँव (c) दंतेवाड़ा
(b) नारायणपुर (d) बीजापुर
21. रीपा की सेवा गतिविधियों में छत्तीसगढ़ का कौन सा आकांक्षी जिला प्रथम स्थान प्राप्त किया है ?
(a) बीजापुर (c) सुकमा
(b) बस्तर (d) दंतेवाड़ा
22. छत्तीसगढ़ में कितने राजीव मितान क्लब गठित किए जाने का लक्ष्य है ।
(a) 13 हजार 261 (c) 15 हजार 354
(b) 12 हजार 501 (d) 17 हजार 803
23. छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर में आगामी कब G-20 देशों के कार्य समूह की बैठक आयोजन किया जायेगा?
(a) 18-19 अक्टूबर (c) 14-15 सितम्बर
(b) 28-30 नवंबर (d) 18-19 सितम्बर
24. एक दिन में आयुष्मान कार्ड पंजीयन के मामले में कौन सा जिला छत्तीसगढ़ के पहले स्थान पर आया है ?
(a) नारायणपुर (c) रायपुर
(b) गरियाबंद (d) दुर्ग
25. छत्तीसगढ़ का पहला ऑटोमेटिक फिटनेस टेस्टिंग सेंटर बनाया गया है ?
(a) बिलासपुर (c) रायगढ़
(b) कबीरधाम (d) रायपुर
26. सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत माह जुलाई 2023 हेतु अग्रिम राशन भंडारण में कौन सा जिला पूरे छत्तीसगढ़ में अग्रणी रहा है ?
(a) राजनांदगांव (c) बालोद
(b) धमतरी (d) बलरामपुर
27. 2023-24 छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में दलिय एवं एकल श्रेणी में कितने तरह के पारंपरिक खेल शामिल होंगे?
(a) 14 (c) 17
(b) 16 (d) 18
28. गोमूत्र खरीदी में कौन सा जिला छत्तीसगढ़ में शीर्ष स्थान पर रहा है ?
(a) धमतरी (c) रायपुर
(b) कबीरधाम (d) रायगढ़
29. डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा 2023 कब से कब तक चलाया जा रहा है ?
(a) 20 जून – 4 जुलाई (c) 9 अप्रेल 20 जून
(b) 20 मई – 10 जून (d) 1 मई 20 अगस्त
30. लघु वनोपज संग्रहण में छत्तीसगढ़ को देश में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है ?
(a) तीसरा (c) चौथा
(b) प्रथम (d) दूसरा
31. जलजीवन सर्वेक्षण 2023 में कौन-सा जिला छत्तीसगढ़ में दूसरा स्थान प्राप्त किया है ?
(a) नारायणपुर (c) बस्तर
(b) सुकमा (d) रागयढ़
32. छत्तीसगढ़ में मिलेट्स की खेती को बढ़ावा देने के मामले में पोषक अनाज आवार्ड किस वर्ष दिया गया है ?
(a) 2020 (c) 2019
(b) 2023 (d) 2022
33. गौठानों में गोबर क्रय छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान जिला प्राप्त किया है ?
(a) कोरबा (c) बिलासपुर
(b) सरगुजा (d) दुर्गं
34. भूजल स्तर बढ़ाने के लिए गांव-गांव में हमर पानी अभियान कहाँ चलाया जा रहा है ?
(a) रायगढ़ (c) जशपुर
(b) जाँजगीर चाँपा (d) सरगुजा
35. ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित छत्तीसगढ़ के पहले मिलेट कैफे का शुभारंभ कहां किया गया है ?
(a) जगदलपुर (c) रायगढ़
(b) सुकमा (d) कोडागाँव
36. छत्तीसगढ़ के किस स्थान पर रॉक गार्डन का उद्घाटन किया जायेगा ?
(a) रायपुर (c) बस्तर
(b) दंतेवाड़ा (d) सुकमा
37. छत्तीसगढ़ का पहला बर्ड सफारी कहां बनाया जा रहा है ?
(a) गिघवा-परसदा (बेमेतरा) (c) मैत्री गार्डन (भिलाई)
(b) रहंगी (बिलासपुर ) (d) गोमर्डा (रायगढ़)
38. स्वास्थ्य क्षेत्र में तीन राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल करने वाला छत्तीसगढ़ का पहला विकास खंड कौन बना है ?
(a) सीतापुर (सरगुजा ) (c) उदयपुर (सरगुजा )
(b) लुण्ड्रा (सरगुजा ) (d) लखनपुर (सरगुजा )
39. अमृत भारत स्टेशन योजना में छत्तीसगढ़ के कितने स्टेशनों को शामिल किया गया है ?
(a) दो (c) पाँच
(b) चार (d) सात
40. छत्तीसगढ़ के पहले जज कौन होंगे जिन्हें सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया जाएगा ?
(a) आशीष शर्मा (c) प्रशांत मिश्रा
(b) अरूप गोस्वामी (d) प्रशांत ठाकुर
41. छत्तीसगढ़ में कहाँ पहली बार राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आयोजन किया गया ?
(a) सरगुजा (c) रायपुर
(b) बस्तर (d) रायगढ़
42. कैटरेक्ट ब्लाइंडनेस बैकलॉग फ्री स्टेटस प्राप्त करने वाला देश का पहला जिला कौन सा है ?
(a) धमतरी (c) गरियाबंद
(b) बिलासपुर (d) कबीरधाम
43. अर्बन रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (U.I.P.A) की शुभारंभ कब किया गया ?
(a) 17 जुलाई 2023 (c) 13 जुलाई 2023
(b) 15 जून 2023 (d) 13 अप्रेल 2023
44. छत्तीसगढ़ में पहले एथेनॉल प्लांट का परीक्षण किस जिले में किया गया ?
(a) गरियाबंद (c) कोडागांव
(b) कबीरधाम (d) रायगढ़
45. छत्तीसगढ़ के नए प्रधान मुख्य वन संरक्षक किसे बनाया गया है ?
(a) विवेक दांड (c) दीपक कुमार
(b) संजय शुक्ला (d) वी. श्रीनिवास राव
46. छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के नये सचिव बनाया गया है ?
(a) श्री मोहम्मद फारूखी (c) श्री रामसिंह ठाकुर
(b) श्री मोहम्मद कैंसर अब्दुल (d) श्री आलोक श्रीवास्तव
47. छत्तीसगढ़ में मनरेगा में महिला श्रमिकों को रोजगार देने में कौन सा जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है ?
(a) कबीरधाम (c) दुर्ग
(b) रायपुर (d) कोरबा
48. छत्तीसगढ़ में मनरेगा के तहत रोजगार देने के मामले में शीर्ष स्थान पर कौन-सा जिला रहा है।
(a) कोण्डागांव (c) सरगुजा
(b) गरियाबंद (d) राजनांदगांव
49. दिव्यांगों को रोजगार देने के मामले में राज्य के प्रथम जिला एवं द्वितीय जिला इनमें से कौन से हैं।
(a) कांकेर – राजनांदगांव (c) रायपुर – कबीरधाम
(b) कबीरधाम – रायपुर (d) रायगढ़ – रायपुर
50. वर्ष 2023 का प्रतिष्ठित सरस्वती साहित्य सम्मान किसे दिया गया है ?
(a) डॉ. विनय कुमार पाठक (c) अनुपमा शर्मा
(b) डॉ. संजय अलंग (d) प्रकाश अमरोहित
51. किस स्पेस एजेंसी ने चन्द्रमा की मिट्टी से आक्सीजन निकालने का सफल प्रयोग किया है ?
(a) ISRO (c) CNSA
(b) NASA (d) ROSCOSMOS
52. विश्व पशु चिकित्सा दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) अप्रेल के पहले शनिवार (c) अप्रेल के तीसरे शनिवार
(b) अप्रेल के दूसरे शनिवार (d) अप्रेल के आखिरी शनिवार
53. अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस कब मनाया जाता है-
(a) 23 अप्रेल (c) 27 अप्रेल
(B) 29 अप्रेल (D) 25 अप्रेल
54. वोडाफोन के नये CEO कौन बने ?
(a) विजय पांडे (c) अनंत माहेश्वरी
(b) मार्गोरेटा डेला वैले (d) हरिहर मिश्रा
55. नमो मेडिकल ऐजुकेशन एंड इंस्टीट्यूट किस केन्द्र शासित प्रदेश से बना है ?
(a) दिल्ली (c) अंडमान निकोबार
(b) पुडुचेरी (d) दादर नागर हवेली/दमनदीव
56. छत्तीसगढ़ में वर्ष 2023 वर्षा ऋतु में वन विभाग अंतर्गत हरियाली प्रसार एवं वन संवर्धन के लिए वृक्षारोपण का कार्य जोरो पर है। इनमें विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत वृहद् पैमाने पर कितने पौधों के रोपण एवं वितरण का लक्ष्य रखा गया है ?
(a) 01 करोड़ 80 लाख 10 हजार
(B ) 04 करोड़ 95 लाख 15 हजार
(C) 02 करोड़ 91 लाख 20 हजार
(d) इनमें से कोई नहीं
57. प्रधानमंत्री द्वारा पराक्रम दिवस पर परमवीर चक्र पुरूस्कार विजेताओं के नाम पर अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कितने दीपों का नाम रखा है ?
(a) 21 (c) 26
(b) 28 (d) 24
58. अभ्यास AMPHEX 2023 का आयोजन किस रूप में हुआ ?
(a) मिजोरम (c) अरूणाचल प्रदेश
(b) त्रिपुरा (d) उत्तराखंड
59. बाजरा और जैविक उत्पादों का 4th अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला का आयोजन किया गया ?
(a) नई दिल्ली (c) अहमदाबाद
(b) भुवनेश्वर (d) बेंगलुरू
60. बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय पुरूष युगल जोड़ी कौन है-
(a) सात्विक साई राज और चिराग शेट्टी
(b) अमित कुमार और S. सुदर्शन
(c) राजेन्द्र पटेल और V. रत्नेश
(d) विश्वास मुखर्जी और मुकेश
61. 17 वें विश्व पुरूष शतरंज चैंपियन एण्ड कौन है-
(a) इयान शर्मा (c) वंतिका अग्रवाल
(b) मैग्नस कार्लसन (d) डिंग लिरेन
62. आयुष्मान भारत दिवस कब मनाया जाता है-
(a) 29 अप्रेल (c) 1 मई
(b) 30 अप्रेल (d) 2 मई
63. बैंक ऑफ इण्डिया के नये CEO कौन बने हैं-
(a) विजय शर्मा (c) राजनीश कर्नाटक
(b) राजेन्द्र पाठक (d) अरूण त्यागी
64. राष्ट्रीय खेलों का आयोजन अक्टूबर 2023 में किस राज्य में होगा।
(a) गुजरात (c) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र (d) गोवा
65. भारत की पहली सेमी-हाई स्पीड रीजनल रेल सर्विस का क्या नाम है-
(a) रंपिडो फास्ट (c) रैपिड एक्स
(b) NCR मेल (d) NCR एक्स
66. नासा और किसने संयुक्त रूप से निसार नामक एक पृथ्वी विज्ञान उपग्रह का निर्माण किया है ?
(a) ISRO (c) SPACE-X
(b) DRDO (d) इनमें से कोई नहीं
67. वाइब्रेंट विलजेज प्रोग्राम किस राज्य में लाँच किया गया है ?
(a) हिमाचल प्रदेश (c) सिक्किम
(b) उत्तराखंड (d) अरूणाचल प्रदेश
68. केन्द्र सरकार ने किस वर्ष के गणतंत्र दिवस परेड के मार्चिंग दस्ता, झांकी और संस्कृति कार्यक्रमों में सिर्फ महिलाओं को ही शामिल करने का फैसला किया है ?
(a) 2026 (c) 2024
(b) 2025 (d) 2023
69. दोहा डायमंड लीग 2023 का खिताब जीता है ?
(a) नीरज चोपड़ा (c) राकेश मिश्रा
(b) शिवपाल सिंह (d) अन्नूरानी
70. बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान का नाम मोचा किस देश ने रखा है-
(a) यमन (c) नेपाल
(b) म्यांमार (d) श्रीलंका
71. भारत के किस राज्य को उत्तरपूर्वी क्षेत्र में ई-प्रोक्योरमेंट के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पुरूस्कार दिया गया है।
(a) त्रिपुरा (c) मेघालय
(b) असम (d) मणिपुर
72. इंडियन एयरफोर्स का पहला हेरिटेज सेंटर कहाँ स्थापित हुआ है-
(a) दिल्ली (c) चेन्नई
(b) मुम्बई (d) चंडीगढ़
73. पैदल चलने का अधिकार को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना ।
(a) हरियाणा (c) जम्मू कश्मीर
(b) दिल्ली (d) पंजाब
74. ट्विट्र की नई CEO का नाम ?
(a) विजय नाथ (c) रश्मि खन्ना
(b) लिंडा याकारिनो (d) मार्क डिमासिमो
75. हाल ही में भारतीय महिला हॉकी टीम ने किस देश में आयोजित ‘टोर्नेडो डेल सेंटेनारियो 2023’ का खिताब जीता है ?
(a) इटली (c) जर्मनी
(b) फ्रांस (d) स्पेन
76. UN ग्लोबल रोड सेफ्टी वीक 2023 कब से कब तक मनाया गया ?
(a) 16 से 22 मई (c) 13 से 19 मई
(b) 14 से 20 मई (d) 15 से 21 मई
77. हाल ही में देश का पहला रेडियो फ्रीकवेन्सी सीकर ऑफ आकाश का निर्माण किसने किया है ?
(a) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
(b) भारत डायनामिक्स लिमिटेड
(c) रक्षा अनुसंधान विकास संगठन
(d) भारतीय इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड
78. विश्व प्रवासी पक्षी दिवस कब मनाया जाता है।
(a) मई के दूसरे शनिवार (c) जून के दूसरे शनिवार
(b) अक्टूबर के दूसरे शनिवार (d) a और b दोनों
79. IPL 2023 में शतक लगाने वाले पहले भारतीय कौन बने ?
(a) शिखर धवन (c) शुभमन गिल
(b) वेंकटेश अय्यर (d) रोहित शर्मा
80. निम्न में से दीनबंधु माडल का संबंध है-
(a) पवन ऊर्जा (c) सौर ऊर्जा से
(b) बायोगैस ऊर्जा से (d) उपर्युक्त सभी
81. हाल ही में 24 मई 2023 को क्वाड मिटिंग होनी थी जो अमेरिका में आर्थिक संकट को देखते हुए रदद् किया गया है- यह किस देश में आयोजित होना था-
(a) भारत (c) अमेरिका
(b) आस्ट्रेलिया (d) जापान
82. केन्द्र सरकार ने चोरी या गुम हुए मोबाईल को ब्लाक और हैक करने के लिए किस पोर्टल को लाँच किया ?
(a) संचार मिश्रा (c) संचार साक्षी
(b) संचार सेवा (d) संचार साथी
83. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया।
(a) रवनीत कौर (c) सीमा शर्मा
(b) राजेन्द्र गुप्ता (d) गीतांजलि सिंह
84. उड़ने वाली छिपकली गेको मिजोरामेन्सिस की खोज किस राज्य में की गई है।
(a) मिजोरम (c) जम्मू कश्मीर
(b) केरल (d) असम
85. देश के नये कानून मंत्री कौन है-
(a) रविशंकर प्रसाद (c) मनसुख मांडपिया
(b) अर्जुन मुंडा (d) अर्जुन राम मेघवाल
86. सुशासन नियमन को मंजूरी देने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है ?
(a) गुजरात (c) राजस्थान
(b) महाराष्ट्र (d) बिहार
87. महिलाओं के लिये कार्यस्थल को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से साहस पहल किस राज्य ने प्रारंभ किया है।
(a) गोवा (c) तमिलनाडु
(b) केरल (d) तेलंगाना
88. हाल ही में ‘जल पर्यटन और साहसिक खेल नीति-2023 को किसने मंजूरी दी है?
(a) उत्तर प्रदेश (c) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश (d) हरियाणा
89. इंटरनेशनल पैयोजेन सर्विलांस नेटवर्क (IPSN) ने किसने लाँच किया है।
(a) WHO (c) IUCN
(b) WWF (d) WTO
90. वर्ष 2025 को किस देश ने पर्यटन वर्ष बनाने का लक्ष्य रखा है ।
(a) मालदीप (c) भूटान
(b) नेपाल (d) श्रीलंका
91. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत् बुजुर्गों को वायुयान से तीर्थयात्रा कराने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है ?
(a) उत्तर प्रदेश (c) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान (d) मध्यप्रदेश
92. अंतर्राष्ट्रीय मानक संगठन के 44वें कोपोल्को सम्मेलन 2023 का मेजबान देश कौन सा है ।
(a) जापान (c) स्विटजरलैण्ड
(b) ब्रिटेन (d) भारत
93. भारत-इजराइल जल प्रौद्योगिकी केन्द्र कहाँ स्थापित किया जाएगा ?
(a) IIT खड़गपुर (c) IIT facci
(b) IIT मद्रास (d) IIT मुम्बई
94. निरामया स्वास्थ्य बीमा योजना कहां प्रारंभ की गई है ?
(a) केरल (c) तमिलनाडु
(b) ओडिशा (d) आन्ध्रप्रदेश
95. ईको टूरिज्म को बनावा देने लव-कुश वाटिका किस राज्य द्वारा बनाया जाएगा।
(a) गुजरात (c) छत्तीसगढ़
(b) राजस्थान (d) मध्यप्रदेश
96. अंतर्राष्ट्रीय बुकर सम्मान 2023 से किसे सम्मानित किया गया ।
(a) गीतांजलि (c) डेविड डायोज
(b) इस्माइल पादरे (d) जार्जी गोस्पोडिनोप
97. भारत का सबसे बड़ा हाइकोर्ट भवन स्थित है।
(a) छत्तीसगढ़ (c) झारखंड
(b) बिहार (d) हरियाणा
98. अंतराष्ट्रीय बास्केटबॉल महासंघ एशिया के अध्यक्ष पद पर चुने जाने वाले पहले भारतीय कौन है ?
(a) डॉ के गोविन्दराज (c) प्रकाश नारायण
(b) ए. के. जैन (d) हिमांशु शर्मा
99. भारत के किस सुपर कम्प्यूटर को विश्व के 100 सबसे शक्तिशाली सुपर कम्प्यूटर की सूची में शामिल किया गया है ?
(a) परम सिद्धि (c) प्रत्यूष
(b) ऐरावत (d) मिहिर
100. यूक्लिड स्पेस टेलीस्कोप किस देश के एजेंसी लाँच किया है।
(a) नासा (c) यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी
(b) इसरो (d) जाक्सा
Tq sir ji or aise hi vidio laiye