स्वामी आत्मानंद विद्यालय बलरामपुर में 20 विभिन्न पदों में भर्ती | Swami Atmanand Vidyalaya Balrampur JOB Recruitment 2022-23
जिला बलरामपुर : स्वामी आत्मानंद स्कूलों में निकली बंपर भर्ती, शिक्षक, पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल
Balrampur District ATMANAND teachers Recruitment 2022
संविदा पदों की भर्ती के तहत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले अन्तर्गत संचालित कुल 10 उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) उच्च माध्य. विद्यालय बलरामपुर रामानुजगंज, वाड्रफनगर-कुसमी, शंकरगढ़, रघुनाथनगर, रामचन्द्रपुर, डौरा चलगली विद्यालय में रिक्त अंग्रेजी माध्यम के पदों पर “वॉक इन इन्टरव्यू” के माध्यम से नियुक्ति की जानी है।
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
Swami Atmanand School CG Balrampur District Jobs Bharti 2022 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी / हिन्दी माध्यम विद्यालय जिला बलरामपुर (Hindi English Medium School) के द्वारा व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक, पदों के लिए Swami Atmanand School Balrampur DistrictBharti अधिसूचना जारी किए गए है. इच्छुक उम्मीदवार स्वामी आत्मानंद स्कूल जिला बलरामपुर भर्ती से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा दक्षता व पात्रता मापदण्ड विभागीय विज्ञापन Swami Atmanand School Balrampur District Job Notification से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं. योग्य नागरिक इस स्वामी आत्मानंद स्कूल जिला बलरामपुर नौकरियां 2022-23 के तहत रिक्तियां अधिसूचित की गयी हैं जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
Atmanand Balrampur Vacancy 2022-23
स्वामी आत्मानंद स्कूल जिला बलरामपुर रिक्रूटमेंट 2022 के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट deobalrampur.in से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय नौकरी 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय जॉब से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे में निर्देशित है. आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि में कोई दिक्कत ना हो.
- रोजगार पंजीयन होना चाहिए
- छत्तीसगढ़ का मूलनिवासी होना चाहिए
आवेदन की तिथियां
- आवेदन प्रारंभ : 20-12-2022
- अंतिम तिथि : 04-01-2023
आयु सीमा
- 21 से 40 वर्ष
सैलरी
- 20,000 से 38,000 तक
स्थान
- जिला बलरामपुर
रिक्क्त पदों का विस्तृत विवरण
पदों की संख्या
पद | संख्या |
व्याख्याता | |
शिक्षक | |
सहायक शिक्षक | |
total | 20 |
Official Notification pdf
Notification | |
Notification | Click here |
शासकीय वेबसाइट | Click here |
Whatsapp ग्रुप | Click here |
टेलीग्राम ग्रुप | Click here |
Mr.ND Sir दुर्ग भिलाई
telegram group | CLICK HERE |
whatsapp group | CLICK HERE |
योग्यता
शिक्षक
- TET (बी.एड. / डी.एड. / डी.एल.एड. / बी.टी.आई.) होना अनिवार्य है।
आवेदन कैसे करे
- जिला बलरामपुर आत्मानंद भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन होगा।
- बलरामपुर : स्वामी आत्मानंद रिक्रूटमेंट विज्ञापन में दिए गए आवेदन प्रारूप को डाउनलोड करते हैं। DOWNLOAD
- इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 04.01.2023 दिन- बुधवार को स्थान- स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट उच्च माध्य. विद्यालय बलरामपुर जिला बलरामपुर रामानुजगंज में उपस्थित होकर सभी दस्तावेजों के साथ आवेदन-पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं
- आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारियां भर लेते है।
- साथ में हस्ताक्षर, नाम व डेट सहित स्वप्रमाणित रंगीन फ़ोटो अटैच कर लेते हैं।
- पूर्णता भरे आवेदन पत्र के साथ मांगी गई आवश्यक दस्तावेज की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करें।
- पूरी सटीक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।
यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें
Main try karna chahti hun… Mujhe yah job achchha laga
But main abhi 1st year me hun… 😞
padhai complete karo fir apply karna ji
Sir B.Ed final Wale try kar sakte hain kya ,🤔
bed mnga hai complite yrr
B.sc 2 year aply kar sakte h kya sir
NI KAR SAKTI JI