CG Sarva Shiksha Abhiyan Data Entry Operator Jobs Recruitment Bharti 2022 Job Salary 20,00-40,000/- Qualification : 12th, Graduation, DCA, PGDCA, BCA or are interested candidates of Applied form CG sarva shiksha abhiyan official website online – bastar.gov.in/notice
Sarva Shiksha Abhiyan Bastar Recruitment 2022
जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ के सहयोग से “ज्ञानदीप” (बुनियादी साक्षरता कार्यक्रम ) के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला समन्वयक – 01 पद एवं डाटा एनालिसिस कम डाटा एन्ट्री ऑपरेटर – 01 रिक्त पदों के लिए दिनांक 14/12/2022 को वाक इन इंटरव्यू (Walk In Interview) अयोजित किया गया था किन्तु योग्यता अनुरूप अभ्यर्थी प्राप्त न होने के कारण पुनः वाक इन इंटरव्यू दिनांक 04/01/2023 को प्रातः 10:30 बजे जिला पंचायत जिला बस्तर के सभा कक्ष में आयोजित है।
Bastar Data Entry Operator Bharti 2022
सीजी डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती सर्व शिक्षा अभियान बस्तर रिक्रूटमेंट 2022 के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी बस्तर की आधिकारिक वेबसाइट https://bastar.gov.in/notice से नौकरी 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस डाटा एंट्री ऑपरेटर जॉब से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे में निर्देशित है. आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि में कोई दिक्कत ना हो.
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
- रोजगार पंजीयन होना चाहिए
- छत्तीसगढ़ का मूलनिवासी होना चाहिए
आवेदन की तिथियां
अंतिम तिथि : 04-01-2023
आयु सीमा
- 21 से 40 वर्ष
सैलरी
- 20,000 से 40,000 तक
स्थान
- जिला बस्तर
रिक्क्त पदों का विस्तृत विवरण
पदों की संख्या
पद | संख्या |
जिला समन्वयक | |
डाटा एन्ट्री ऑपरेटर | |
total | 2 |
Official Notification pdf
Notification | |
Notification | Click here |
शासकीय वेबसाइट | Click here |
Whatsapp ग्रुप | Click here |
टेलीग्राम ग्रुप | Click here |
Mr.ND Sir दुर्ग भिलाई
telegram group | CLICK HERE |
whatsapp group | CLICK HERE |
योग्यता
सहायक ग्रेड-03 (अंग्रेजी माध्यम या हिंदी माध्यम)
- किसी मान्यता प्राप्त संस्था से कम्प्यूटर में न्यूनतम एकवर्षीय डिप्लोमा ।
आवेदन कैसे करे
स्पीड पोस्ट, रजिस्टर डॉक, साधारण पोस्ट मेल या अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जायेगा। रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है यह पद – अशासकीय एवं पूर्णतः अस्थायी होगा।
वाक इन इंटरव्यू दिनांक 04/01/2023 को प्रातः 10:30 बजे जिला पंचायत जिला बस्तर के सभा कक्ष में आयोजित है।
यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें
Aavedan kaise karein sir wo bhi batayein
स्पीड पोस्ट, रजिस्टर डॉक, साधारण पोस्ट मेल या अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जायेगा। रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है यह पद – अशासकीय एवं पूर्णतः अस्थायी होगा।
वाक इन इंटरव्यू दिनांक 04/01/2023 को प्रातः 10:30 बजे जिला पंचायत जिला बस्तर के सभा कक्ष में आयोजित है।