CG BEd Counselling 4th Merit List 2024 – बीएड व डीएलएड में प्रवेश के लिए चौथे चरण की काउंसिलिंग शुरू है। इस बार बीएड से ज्यादा डीएलएड की डिमांड है। डीएलएड की 5000 सीटों में प्रवेश के लिए 45 हजार से ज्यादा आवेदन मिले हैं। जबकि बीएड की 14400 सीटों के लिए 25 हजार से अधिक छात्रों के फार्म मिले हैं।
पिछले साल करीब 1,25000 छात्रों ने बीएड के लिए आवेदन किया था। इस साल यह संख्या 50000 बढ़ गई है. परीक्षा प्राधिकरण के मुताबिक, इस साल 2 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था. परीक्षा के लिए कुल सीट संख्या 14700 है। इनमें बीएड के लिए 14400 निजी और 275 सरकारी सीटें उपलब्ध हैं। इसलिए, भर्ती होने के इच्छुक उम्मीदवारों को सीट पाने के लिए इस सीमा के भीतर रैंक प्राप्त करनी होगी। यहां हम सरकार के लिए पिछले वर्ष की कटऑफ प्रस्तुत करने जा रहे हैं। कॉलेज। की जाँच करें:
मेरा नाम गौतम मरकाम है मै CG कवर्धा से हु मेरा ALLGK कोचिंग क्लास है और मैं एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन फ्री में करवाता हु, साथ सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी की जानकारी लोगो को देता हु अपने वेबसाइट और टेलीग्राम के माध्यम से