CG Bed Deled कॉउंसलिंग DATE जारी 2023 : CG बीएड, डीएलएड के लिए प्रवेश प्रक्रिया 17 अगस्त से

CG Bed Deled Counselling 2023 News : CG B.Ed D.El.ED 2023 कॉउंसलिंग DATE जारी | Latest Update | CG Bed Deled Admission 2023

छत्तीसगढ़ बीएड डीएलएड काउंसलिंग 2023 की सम्पूर्ण जानकारी देखें

छत्तीसगढ़ राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने प्रदेश में संचालित द्विवर्षीय बीएड एवं डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। दोनों पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया 17 अगस्त से प्रारंभ होगी। इसी दिन से पंजीयन के साथ ऑनलाइन विकल्प फॉर्म भरे जाएंगे।

व्यापमं द्वारा प्री बीएड एवं प्री डीएलएड के परीक्षा परिणाण घोषित किए जाने के बाद अब उक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया आरंभ होने जा रही है। एससीईआरटी ने सोमवार को बीएड एवं डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवंटन कार्यक्रम जारी कर दिया। जिसके अनुसार बीएड के लिए 18 से 27 अगस्त तक पंजीयन और ऑनलाइन विकल्प फॉर्म भरे जाएंगे।

दावा-आपत्ति के लिए 1 से 4 सितंबर की तिथि निश्चित की गई है। इसके पश्चात पहले चरण की सूची 6 सितंबर को जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को आवंटित महाविद्यालय में 6 से 13 सितंबर तक प्रवेश लेना है14 सितंबर को रिक्त सीटों की जानकारी दी जाएगी। इसके पश्चात प्रथम चरण की द्वितीय सूची दावा-आपत्ति के बाद 22 सितंबर को जारी की जाएगी और संबंधित महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु 22 से 27 सितंबर की तिथि निश्चित की गई है। इसके बाद सीटें रिक्त होने पर 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक दूसरे चरण के लिए विकल्प फॉर्म भरे जाएंगे।

छत्तीसगढ़ बीएड डीएलएड ऑनलाइन काउंसिलिंग कार्यक्रम 2023 ऑनलाइन

बी.एड./डी.एल.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आबंटन कार्यक्रम 2023 की सूचना

छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय एवं निजी शिक्षा महाविद्यालयों में संचालित द्विवर्षीय बी.एड. पाठ्यक्रम 2023-24 में प्रवेश के लिए इच्छुक प्री. बी.एड. परीक्षा 2023 में शामिल व छ.ग. बी.एड. प्रवेश नियम 2006 अनुसार तथा राज्य के शासकीय डाइट / बी. टी. आई. व निजी शिक्षा महाविद्यालयों में संचालित डी.एल.एड. पाठ्यक्रम 2023-24 में प्रवेश के लिए इच्छुक प्री. डी.एल.एड. परीक्षा 2023 में शामिल व छ.ग. डी. एड. प्रवेश नियम 2007 अनुसार पात्र अभ्यर्थी चिप्स के Website https://slcm.cgstate.gov.in/SCERTOnline/ में जाकर निर्धारित प्रक्रिया शुल्क का भुगतान कर विकल्प फार्म ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।

डीएलएड की पहली सूची 5 सितम्बर को इसी तरह डीएलएड के लिए पंजीयन और विकल्प फॉर्म 17 से 23 अगस्त तक भरे जाएंगे और पहली सूची 5 सितंबर को जारी होगी। 11 सितंबर तक आवंटित कॉलेजों में प्रवेश लेना होगा और फिर 12 सितंबर को रिक्त सीटों की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। जिसके आधार पर प्रथम चरण की दूसरी सूची 20 सितंबर को जारी की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को 20 से 26 सितंबर तक आवंटित कॉलेजों में प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया 29 सितंबर से शुरू होगी।

दो चरण का ही कार्यक्रम जारी बीएड एवं डीएलएड में प्रवेश व्यापमं द्वारा जारी प्री बीएड एवं प्री डीएलएड परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर दिया जाएगा। एससीईआरटी ने दो ही चरण की आवंटन प्रक्रिया के कार्यक्रम जारी किए हैं। यदि सीटें रिक्त रहती है तो तीसरे चरण का आवंटन कार्यक्रम एवं दिशा-निर्देश बाद में जारी किए जाएंगे।

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

विस्तृत सीट आबंटन कार्यक्रम, आवश्यक दिशा निर्देश, प्रवेश नियम व प्रक्रिया, महाविद्यालयों व संस्थानों की सूची व शुल्क की जानकारी SCERT रायपुर के वेबसाइट https://scert.cg.gov.in एवं CHIPS के वेबसाइट में उपलब्ध है। आबंटन प्रक्रिया व्यापम द्वारा जारी प्री. बी. एड. / प्री. डी.एल.एड. परीक्षा 2023 के प्राप्तांक के आधार पर किया जायेगा । आबंटन कार्यक्रम निम्नानुसार है :-

ऑनलाइन आबंटन कार्यक्रम (बी.एड. / डी.एल.एड.)

विभाग का नामछत्तीसगढ़ राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् रायपुर
परीक्षा का नामबी. एड. एवं डी.एल.एड.
Exam dateजून में
सुचना जारी7th August 2023 
चयन प्रक्रियामेरिट % के आधार पर
श्रेणीcounselling
Official Websitehttps://slcm.cgstate.gov.in/SCERTOnline/
Websitehttps://scert.cg.gov.in/

CG B.Ed./Deled Online Counselling 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

आप Official Notification देखे

छत्तीसगढ़ बी.एड. / डी.एल.एड. 2023 Official Notification Link

Counselling2023
CG BEd/Deled Download
छत्तीसगढ़ बी.एड./डी.एल.एड. प्रवेश सुचना कब जारी हुआ

Ans – 7 अगस्त 2023 को जारी हुआ है

4 thoughts on “CG Bed Deled कॉउंसलिंग DATE जारी 2023 : CG बीएड, डीएलएड के लिए प्रवेश प्रक्रिया 17 अगस्त से”

Leave a Comment