CG नवाबिहान योजना 2023 | Mahila Supervisor GK

नवाबिहान योजना 2023 अपडेटेड

नवाबिहान योजना कितने जिलों में संचालित है ?

* घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 के क्रियान्वयन के लिए राज्य शासन द्वारा नवाबिहान योजना संचालित है ।

* प्रदेश के 27 जिलों में संचालित है नवगठित जिलों में 04 जिले क्रमशः 1. सक्ती 2. गौरेला – पेण्ड्रा – मरवाही, 3. मोहला – मानपुर – अम्बागढ़ चौकी एवं (4) सारंगढ़ – बिलाईगढ़ में योजना संचालन हेतु नवा बिहान सेल गठन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

* योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले में स्वतंत्र संरक्षण अधिकारियों की नियुक्ति तथा उनके सहयोग के लिए कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं एक भृत्य की सेवाएं संविदा पर ली गईं हैं।

अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार आवेदित पात्र 12 संस्थाओं को सेवा प्रदाताओं के रूप में अधिसूचित किया गया है ।

योजना के अंतर्गत पीड़ित महिला को आवश्यकतानुसार विधिक सलाह, परामर्श, चिकित्सा सुविधा, परिवहन तथा आश्रय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रावधान रखा गया है।

वित्तीय वर्ष 2022-23 में योजना अंतर्गत रूपये 356.60 लाख का बजट प्रावधान किया गया है।

Leave a Comment