दाई दीदी क्लीनिक
· शुरुआत : 19 नवंबर 2020, इंदिरा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर ।
· मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में इसे शुरु किया गया ।
· योजना की शुरुआत रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र के लिए तीन स्पेशल मोबाइल दाई दीदी स्किनिक को रवाना करके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किया गया।
· गौरतलब हैं कि यह देश की पहली महिला स्पेशल क्लीनिक हैं।
- योजना का संचालन : महिला एवं बाल विकास विभाग।
· रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग से योजना की शुरुवात।
· योजना का उद्देश्य : इस योजना का प्रमुख उद्देश्य महिलाओं को निःशुल्क मेडिकल सुविधा उपलब्ध करना।
· लाभार्थी (वर्तमान में) : रायपुर, बिलासपुर एवं भिलाई नगर निगम क्षेत्र की गरीब स्लम बस्तियों में रहने वाली एक लाख 27 हजार 558 महिलाएं।
दाई दीदी क्लीनिक योजना का उद्देश्य क्या है
छत्तीसगढ़ में दाई दीदी क्लीनिक योजना की शुरुआत कब हुई है