जशपुर जिला में निकली बंपर भर्ती, Data Entry Operator जैसे अनेक पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल 2023
जिला न्यायालय जशपुर के विभिन्न पदों पर भर्ती संबंधी
jashpur court recruitment 2023
RECRUITMENTS 2023 : जशपुर जिला में तृतीय श्रेणी और चतुर्थ श्रेणी पदों पर नियमित भर्ती
जिला एवं सत्र न्यायाधीश जशपुर में रिक्रूटमेंट 2023 : स्टेनोग्राफर (हिन्दी), स्टेनो टाइपिस्ट, साक्ष्य लेखक के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके जिला न्यायालय जशपुर की आधिकारिक वेबसाइट districts.ecourts.gov.in/india/chhattisgarh/ से notification देख सकते हैं. इस से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे में निर्देशित है. आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि में कोई दिक्कत ना हो.
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
आवेदन की तिथियां
- आवेदन प्रारंभ : 12-01-2023
- अंतिम तिथि : 20-02-2023
आयु सीमा
- 18 से 40 वर्ष
सैलरी
- 19,500 से 62,000 तक
स्थान
- जिला जशपुर छत्तीसगढ़
निर्देश : यह जॉब सरकारी नौकरी है संविदा नहीं है लाइफटाइम के लिए है
jashpur Court Recruitment 2023
रिक्त पदों का विस्तृत विवरण cg jashpur Court Recruitment 2023
पद | संख्या |
स्टेनोग्राफर (हिन्दी) | |
स्टेनो टाइपिस्ट | |
साक्ष्य लेखक | |
total | 15 |
अधिक जानकारी के लिए Official Notification एक बार जरुर देखे
Official Notification pdf 👈👇👇👇👇👇
Notification | |
Notification | Click here 👈 |
फॉर्म | Click here 👈 |
टेलीग्राम ग्रुप | CgnewVacancy👈 |
Whatsapp ग्रुप | Click here 👈 |
इस भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए Whatsapp ग्रुप ज्वाइन करे Whatsapp ग्रुप👈
योग्यता
किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (DCA) प्रमाण पत्र के साथ MS WORD तथा इंटरनेट and कम्प्यूटर ज्ञान।
हिन्दी कम्प्यूटर टायपिंग में 5,000 की (Key) प्रति घंटे की गति होनी चाहिए। (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जावेगी।)
चयन प्रक्रिया –
- कौशल परीक्षा 100 अंकों की होगी उम्मीदवार को 400 शब्दों के लिए दिए गए लिखित मैटर को 100 मिनट में शुद्धता से कंप्यूटर पर उबंटू ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए लिब्रे ऑफिस में टाइप करना होगा डिक्टेशन श्रुत लेख कि प्रत्येक त्रुटि हेतु 1.4 अंक कांटा जागेगा होल्डिंग बोर्ड पैराग्राफ सेटिंग तथा टाइप की प्रत्येक अशुद्धि के लिए भी होगा
निर्देश आवेदन कैसे करे
आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया :- आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 06.02-2023 की संध्या 05:00 बजे के बाद बंद लिफाफे में
जिस पर स्पष्ट रूप से की आवेदित पद का नाम लिखा हो, कार्यालय जिला सत्र न्यायाधीश, जशपुर छ0ग0 स्पीड पोस्ट, रजिर्ड पोस्ट के माध्यम से अथवा स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत किये जा सकते हैं।
आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र आदि से संबंधित प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रतियां एवं पांच-पांच रूपये का डाक टिकट लगा हुआ एवं स्वयं का पता लिखा हुआ दो लिफाफा संलग्न करना आवश्यक होगा जिसमें उसे प्रवेश-पत्र प्रेषित किया जायेगा। आवेदन के साथ जन्मतिथि की सत्यता के संबंध में जन्म प्रमाण पत्र अथवा पांचवी / आठवीं / दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण करने की अंकसूची की भी स्व-प्रमाणित प्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
योग्यता के अनुसार चयन किया जायगा | यदि आपके पास अनुभव प्रमाण पत्र है तो उनका चयन पहले किया किया जायगा
यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें
Ans – फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 6 फ़रवरी 2023 है
Ans – 15.000 + 49,000 रुपये है
Ans – उम्मीदवार भर्ती के लिए ऑफ़ लाइन आवेदन कर सकते हैं
Ans – 18 से 40 वर्ष
ans – हा कर सकते है
jashpur job recruitment 2023 | jashpur vacancy 2023 | jashpur bharti 2023 | jashpur recruitment 2023 | jashpur job recruitment 2022 | jashpur सहायक ग्रेड job recruitment 2023
यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें
I have completed diploma in computer science engineering am I eligible for this post?
YES ELIGIBLE HO AAP
Pgdca wale eligible hai kya sir?
computer diploma bola gya hai ab pgdca ka name nahi hai dca ka hai notification dekh lo ek baar
Chhatisgarh ke Koi bhi district ke dal skte hai kya?
Or jo pahle Dale the lekin kisi vajh se vaps a gya vo fir se dal skte hain kya?
EK BAAR OFFCIAL NOTIFICATIN DEKHO O PHLE DALE THE WO LOG MAT DALO JI
Sir 12th ka result or pgdca ka result se sahaayak grade 3 k liye aaply kr sakta hu kya mai…..
हा जी