head छ.ग जशपुर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के 65 पदों पर भर्ती 2024
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

छ.ग जशपुर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के 65 पदों पर भर्ती 2024

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पदों पर भर्ती 2024  : एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना मनोरा 2 जशपुर (छ.ग.) में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए नौकरी की अधिसूचना जारी की गयी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एवं सहायिका नियुक्त किये जाने हेतु पात्रताधारी महिला उम्मीदवारों से आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना जशपुर मनोरा 2 आस्ता के पते पर दिनांक 20 अगस्त 2024 से 04 सितंबर 2024 शाम 5:00 बजे तक आमंत्रित किये जाते है। 

इच्छुक महिला आवेदिका आवेदन पत्र स्वयं / प्रतिनिधि भेजकर / डाक द्वारा जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा ।

Notification

संस्था का नामएकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना मनोरा
पद का नाम एवं पद की संख्या1.आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-01 पद, 2.आंगनबाड़ी सहायिका-64 पद
स्थानजशपुर (छत्तीसगढ़)
आवेदन मोडस्वयं / प्रतिनिधि भेजकर / डाक द्वारा
आवेदन की तिथि20-08-2024 से 04-09-2024 शाम 5:00 बजे तक।
आवेदन जमा करने का पताकार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना मनोरा 2 आस्ता,जशपुर(छ.ग.)

शैक्षणिक योग्यता :-

  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु आवेदिका की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12 वीं बोर्ड उत्तीर्ण होना चाहिए। 
  • आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु आवेदिका की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8 वीं बोर्ड उत्तीर्ण होना चाहिए। 

केन्द्र का नाम जहाँ नियुक्ति किया जाना है उसकी जानकारी विभागीय पीडीएफ लिंक से देखी जा सकती है। तथा आवेदन का प्रारूप भी विभागीय पीडीएफ लिंक द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। 

आवेदन किये जाने हेतु आवश्यक अर्हताएँ :- 

आवेदन किये जाने हेतु आवश्यक अर्हताएँ निम्नानुसार है :-

1. आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। (एक वर्ष या अधिक सेवा का अनुभव रखने वाली सहायिका/सह-सहायिका को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जायेगी।

2. आवेदिका उसी राजस्व ग्राम की स्थायी निवासी होना चाहिए जिस ग्राम में आंगनबाड़ी केन्द्र/मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र स्थित है। (शहरी क्षेत्रों में आवेदिका उसी वार्ड की निवासी होनी चाहिए) ।

3. निवासी होने के प्रमाण :-

(I) उस ग्राम/नगरीय क्षेत्र की अद्यतन मतदाता सूची में नाम दर्ज हो तो आवेदन पत्र में उसके क्रमांक का उल्लेख कर प्रतिलिपि लगाई जावे। (टीपः- मतदाता परिचय पत्र मान्य नहीं होगा)

अथवा

(II) संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच तथा सचिव द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित अथवा पटवारी तथा नगरीय निकायों में की जाने वाली नियुक्ति में वार्ड पार्षद अथवा पटवारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिसमें वार्ड एवं ग्राम में निवासरत रहने का पता सहित स्पष्ट उल्लेख हो।

4. कक्षा आठवीं, दसवीं, बारहवीं, का अंकसूची में ग्रेडिंग होने पर आवेदिका की स्वयं की जिम्मेदारी होगी कि संबंधित स्कूल के प्रधान पाठक से हस्ताक्षरित अंक तालिका आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करेंगे यह अंक तालिका स्कुल के रिकार्ड में उपलब्ध होती है। अंक तालिका उपलब्ध न कराने पर ग्रेडिंग वाले अंकसूची पर अंक प्रदाय नहीं किये जायेंगे।

5. आवेदन पत्र के साथ ही सम्पूर्ण दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य है। दिये गये समय अवधि समाप्ति पश्चात् किसी भी प्रकार का प्रमाण-पत्र अलग से स्वीकार या विचार नहीं किया जायेगा।

6. गरीबी रेखा परिवार होने पर, सामाजिक आर्थीक एवं जाती जनगणना 2011 के आंकड़े का उपयोग करने बाबत् सुस्पष्ट दिशा-निर्देश दिये गये हैं, इन्ही निदेशों के प्रकाश में गरीबी रेखा का निर्धारण किया जाता है के संबंध में, मुख्य कार्यपालन अधिकारी / मुख्य नगरपालीका अधिकारी व सहायक विकास विस्तार अधिकारी जनपदपंचायत जशपुर के द्वारा ग्रेडिंग पद्यती वाले गरीबी रेखा का संयुक्त हस्ताक्षरित प्रमाण-पत्र मान्य किया जायेगा।

7. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति होने की स्थिति में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र ही स्वीकर किये जायेंगे।

8. परित्यक्ता/तलाकशुदा होने की स्थिति में 02 वर्ष की अवधि पूर्ण होने पर न्यायालय / संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच तथा सचिव द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित प्रमाण-पत्र स्वीकार किये जायेंगे।

9. विधवा आवेदिका द्वारा पति के मृत्यु प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किया जाये ।

10. दावा-आपत्ति में केवल दावा-आपत्ति आवेदन पर हीं विचार किया जायेगा। किसी प्रकार के प्रमाण-पत्र स्वीकार या विचार नहीं किये जाएंगे।

11. सहायिका / सह-सहायिका होने पर, गरीबी रेखा परिवार, अनुसूचित जाति, जनजाति परिवार की महिला होने पर, विधवा परित्यक्ता अथवा तलाकशुदा महिला होने पर अतिरिक्त अंक दिये जाने का प्रावधान है, अतः प्रमाण-पत्र संलग्न करना अनिवर्य होगा।

उपरोक्तानुसार अर्हता रखने वाले योग्य व इच्छुक आवेदिका अपने समस्त प्रमाणपत्र तथा आवश्यक दस्तावेजों के साथ दिनांक 20-08-2024 से 04-09-2024 शाम 5:00 बजे तक स्वयं / प्रतिनिधि भेजकर / डाक द्वारा रिक्त पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं।तथा 

सम्पूर्ण जानकरी विभागीय विज्ञापन में दिया गया है

namepdf
advertisementclick here
FORMCLICK HERE

Leave a Comment