जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर में सहायक ग्रेड-03 और स्टेनोग्राफर सीधी भर्ती 2023

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

DISTRICT COURT RAIPUR RECRUITMENT 2023 : जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर में 63 पदों पर निकली वेकेंसी

छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी 2023 :  छत्तीसगढ जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय में स्टेनोग्राफर भर्ती और सहायक ग्रेड-03 पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल new fresher job requirements

RAIPUR Court Sidhi Bharti 2023

CG Govt cg assistant grade 3 & Stenographer Job Vacancy RAIPUR 2023: छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर हैं। सीजी रायपुर कोर्ट (cg ने सहायक ग्रेड-03 और स्टेनोग्राफर के 66 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। pay matrix level 7 salary 28,700 है 

RAIPUR court jobs vacancy 2023

जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर में रिक्रूटमेंट 2023 : रायपुर सहायक ग्रेड-03 और स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से https://districts.ecourts.gov.in/raipur नौकरी 2023 के लिए official notification download कर सकते हैं. इस सहायक ग्रेड-03 + स्टेनोग्राफर जॉब से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे में निर्देशित है. आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि में कोई दिक्कत ना हो.

रिक्त पदों का विस्तृत विवरण cg RAIPUR high court JOBS 2023

पद      संख्या      
स्टेनोग्राफर (हिन्दी)
सहायक ग्रेड-03
total66

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

cg स्टेनोग्राफर vacancy 2023

  • रोजगार पंजीयन होना चाहिए
  • छत्तीसगढ़ का मूलनिवासी होना चाहिए
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • अंकसूची

आवेदन की तिथियां

  • आवेदन प्रारंभ : 24-06-2023
  • अंतिम तिथि : 31-07-2023 को है

आयु सीमा

  • 21 से 40 वर्ष

सैलरी

  • 19,500

स्थान

  • रायपुर

इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 31.07.2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है निचे link दिया गया है

Official Notification pdf 👈👇👇👇👇👇

Notificationpdf
विभागीय विज्ञापनClick here 👈
विभागीय वेबसाइटdistricts.ecourts.gov.in/raipur
टेलीग्राम ग्रुपCgnewVacancy👈

इस भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए Whatsapp ग्रुप ज्वाइन करे Whatsapp ग्रुप👈

योग्यता

-:- भर्ती की पात्रता एवं शर्तें -:-

वेतनमान एवं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता :-

(1) स्टेनोग्राफर (हिन्दी) पद के लिए-

(छ0ग0 वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के अनुसार मेट्रिक्स लेवल – 9 वेतनमान 28,700)

(अ) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिए 45 प्रतिशत अंको एवं आरक्षित वर्ग के लिए 40 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक ।

(ब) छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष बोर्ड से हिन्दी शीघ्रलेखन ( Shorthand ) परीक्षा उत्तीर्ण ।

(स) डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (डी.सी.ए.) के साथ एम. एस. वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान |

(द) अभ्यर्थी की कम्प्यूटर में हिन्दी टायपिंग की गति 5000 key depression प्रति घंटा होनी चाहिए। टीप:- हिन्दी शीघ्रलेखन ( Shorthand ) परीक्षा उत्तीर्ण न होने वाले अभ्यर्थी आवेदन पत्र प्रस्तुत न करें।

(2) सहायक ग्रेड-03

(छ0ग0 वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के अनुसार मेट्रिक्स लेवल – 5 वेतनमान 19,500)

किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (DCA) प्रमाण पत्र के साथ MS WORD तथा इंटरनेट and कम्प्यूटर ज्ञान।
हिन्दी कम्प्यूटर टायपिंग में 5,000 की (Key) डिप्रेशन प्रति घंटे की गति होनी चाहिए। (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जावेगी।)

आवेदन कैसे करे 

इसके लिए आप आफिसियल Notification देखे

आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रियाआफिसियल Notification पीडीएफ में दिया गया है

चयन प्रक्रिया –

  • कौशल परीक्षा होगी

https://districts.ecourts.gov.in/raipur इस वेबसाइट में नाम लिस्ट निकलेगी | जो लोग फॉर्म डाले रहेगे उन लोगो का लिस्ट

योग्यता के अनुसार चयन किया जायगा | यदि आपके पास अनुभव प्रमाण पत्र है तो उनका चयन पहले किया किया जायगा

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

Q. CG हाई कोर्ट रायपुर स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कब है?

Ans – फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31-07-2023 तक है

Q. CG हाई कोर्ट रायपुर स्टेनोग्राफर भर्ती का सैलरी कितना है?

Ans – 28.700 रुपये है

Q. छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट रायपुर स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?

Ans – उम्मीदवार भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Q. हाई कोर्ट रायपुर स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए कितना उम्र होना चाहिए

Ans – 21 से 30 वर्ष

Q. छत्तीसगढ़ का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है

ans – हा कर सकते है

CG Jila Avm Satra Nyayadhish RAIPUR Court me Sidhi Bharti 2023

छग Sarkari Naukri भर्ती 2023 -: आप सभी से निवेदन है कि छत्तीसगढ़ Sarkari Naukri भर्ती जॉब लिंक को अपने दोस्तों को Whatsapp ग्रुप, फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें l आप के एक Share से किसी का फायदा हो सकता है l तो अधिक से अधिक लोगो तक Share करें l हर रोज ALLGK.IN वेबसाइट पर आप सभी को, सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की जानकारी दिया जाता है। तो आप सभी प्रकार के chhattisgarh Sarkari Naukri की जानकारी पाना चाहते हैं l तो इस ALLGK.IN वेबसाइट Daily Visit करते रहे |

10 thoughts on “जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर में सहायक ग्रेड-03 और स्टेनोग्राफर सीधी भर्ती 2023”

  1. Sir/medam ji mai DCA ki hu ,pr mere pass shigrhllekhn,mudralekhn nhi h pr mujhe लेखन कार्य में रुचि हैं तो मैं स्टेनोग्राफर,v सहायक ग्रेड ३ में आवेदन क्या हू क्या मेरा आवेदन स्वीकार किया जवेगा कृपया हमे जानकारी देने की प्रयत्न कीजिए।

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment