CG Kshetra Rakshak Question Paper 2021 With Answer Key

CG Vyapam Kshetra Rakshak Model Answer Released 15-1-2022 | छत्तीसगढ़ क्षेत्ररक्षक क्वेश्चन पेपर exam date 19 December 2021

CG Kshetra Rakshak Model Answer Released 15-1-2022

pdf download click here

CG Kshetra Rakshak Question Paper 2021 PDF Download : छत्तीसगढ़ क्षेत्ररक्षक एग्जाम 19 दिसम्बर 2021 को हुआ जिसका Question Paper पीडीऍफ़ इस वेबसाइट में आपको देखने को मिलेगा

CG Kshetra Rakshak Answer Key 2021

cg chetra rakshak questions paper 2021 pdf download

सीजी व्यापम क्षेत्ररक्षक क्वेश्चन पेपर 2021 With Answer Key cgvyapam.choice.gov.in

CG Kshetra Rakshak Question Paper With Answer KEY 2021

CG Kshetra Rakshak Question Paper 2021 Pdf Download

CG Kshetra Rakshak Answer Key 2021 | CG VFM Model Answer 2021 Released PDF Download | CG chetra rakshak Question Paper 2021 PDF | CG AGDO / CG Data Entry Operator Model Answer Key 2021 cgvyapam.choice.gov.in

छत्तीसगढ़ व्यापम क्षेत्ररक्षक परीक्षा (VFM) Question Paper 2021

CG Vyapam Kshetra Rakshak Question Paper 2021

EXAM DATE Date 19-12-2021

CG Kshetra Rakshak Model Answer 2021

CG Kshetra Rakshak Questions Paper 2021

CG Kshetra Rakshak Answer key

छत्तीसगढ़ क्षेत्ररक्षक परीक्षा 19 12-2021 का हल प्रश्न पत्र

Chhattisgarh Kshetra Rakshak Answer Key 19 December 2021

CG क्षेत्ररक्षक Question Paper 2021 With Answers Hindi

EXAM-CG VFM-21
प्रथम प्रश्न-पत्र /Question Paper

अंक : 150
Exam date : 19 दिसंबर 2021

SET – A

  1. इस प्रश्न-पत्र में 100 प्रश्न हैं । प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है ।
  2. प्रश्नों के उत्तर देने की विधि सम्बन्धी निर्देश जो आखिरी पृष्ठ पर दिये गये हैं, ध्यान से पढ़िये । प्रश्नों के उत्तर, दी गई उत्तर-शीट (आन्सर शीट) पर अंकित कीजिये ।
  3. किसी भी तरह के कैलकुलेटर या लॉग टेबल एवं मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित है।
  4. कोरोना वायरस से से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करें

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण व्याकरण अर्थ सहित Click Here

CG क्षेत्ररक्षक Question Paper 2021

CG Kshetra Rakshak 2021 Question Paper Pdf Download CLICK HERE

cg राज्य का सामान्य ज्ञान

1. छत्तीसगढ़ में जनगणना वर्ष 2001-11 में जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर प्रतिशत रही।

(A) 22.59

(B) 22.77

(C) 25.73

(D) 24.15

2. ‘बस्तर दशहरा’ में मावली माई के विदाई सम्मान में अंतिम कार्यक्रम को क्या कहा जाता है ?

(A) रैनी जात्रा

(B) धनु कांडेया

(C) गंगा मुंडा जात्रा

(D) मावली परघाव

3. वर्ष 2018-19 में छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था की आर्थिक वृद्धिदर क्या होगी यदि राज्य की सकल घरेलू उत्पाद निम्नानुसार दी गयी हों ?

वर्ष  –  राज्य सकल घरेलू उत्पाद (लाख रु. में)

2015-16 20

2016-17  21.5

2017-18 22.0

2018-19 25.0 

(A) 10.64 प्रतिशत

(B) 13.64 प्रतिशत

(C) 7.5 प्रतिशत

(D) 2.33 प्रतिशत

4. वनक्षेत्र की दृष्टि से भारत में छत्तीसगढ़ का क्रम क्या है?

(A) पाँचवाँ

(B) चतुर्थ

(C) तृतीय 

(D) द्वितीय 

5. वर्ष 2018-19 में छत्तीसगढ़ के कुल सिंचित क्षेत्र में नहरों का हिस्सा क्या है?

(A) 36 प्रतिशत

(C) 52 प्रतिशत

(B) 29 प्रतिशत

(D) इनमें से कोई नहीं

6. इस राज्य की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में कितनी राशि दी जाती है?

(A) रु. 15,000/

(B) रु. 20,000/

(C) रु. 25,000/

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

7. इस राज्य की विधानसभा का अध्यक्ष कौन है ?

(A) धरमलाल कौशिक

(B) चरणदास महंत

(C) रविन्द्र चौबे

(D) ताम्रध्वज साहू

8. छत्तीसगढ़ में अधिकांश वर्षा से होती है।

(A) दक्षिण पूर्वी मानसून से

(B) दक्षिणी पश्चिमी मानसून से

(C) लौटते मानसून से

(D) अरब सागर की शाखा से

9. उचित युग्म बनाइयें। 

नदी – जलप्रपात

a. हसदो 1. चित्रकोट

b. बनास 2. रामदा

c. इन्द्रावती 3. तीरथगढ़

d. कांगेर  4. अमृतधारा

A B C  D

(A) 4 1 3  2

(B) 4 2 1  3

(C) 1 3  4 2 

(D) 4 1 2 3

10. ‘राजीव लोचन मंदिर’ राजिम के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?

i. इसका निर्माण 12 वीं शताब्दी में बना था।

ii. इसे नलवंशी शासक ने बनाया था।

iii. इसमें भगवान रामचन्द्र की मूर्ति है।

iv. यह “पंचायतन’ शैली का मंदिर है।

सही विकल्प का चयन कीजिए।

(A) ii और iv

(B) i, ii, iii और iv

(C) i, ill और iv

(D) i, i और ॥

11. इस राज्य में अंग्रेजों का नियंत्रण स्थापित होने के समय किस भोंसले शासक के अधीन था ?

(A) अप्पाजी

(B) रघुजी द्वितीय

(C) पारसोंजी

(D) बिम्बाजी

12. विद्रोह के पश्चात् वीर नारायण सिंह की गिरफ्तारी कब हुई थी?

(A) 28 नवम्बर 1857

(B) 1 दिसम्बर 1857

(C) 2 दिसम्बर 1857

(D) 5 दिसम्बर1857

13. ‘सुरही गाय की कहानी ‘ नामक छत्तीसगढ़ी कहानी के लेखक कौन हैं ?

(A) पं. सुन्दरलाल शर्मा

(B) पं. सीताराम मिश्रा

(C) केयूर भूषण

(D) डॉ.खूब चन्द बघेल

14. इस राज्य के आयूष विश्वविद्यालय का नाम किनकी स्मृति में रखा गया है ?

(A) पं. जवाहरलाल नेहरू

(B) अटल बिहारी बाजपेयी

(C) पं. दीनदयाल उपाध्याय

(D) पं. रविशंकर शुक्ल

15. वर्ष 2017-18 में छत्तीसगढ़ के खनिज संपदा की राजस्व आय नीचे दी गयी हैं। मुख्य खनिज की प्रतिशत हिस्सा क्या है ? मुख्य खनिज रु. 401419.80 लाख गौण खनिज रु.21388.69 लाख नीलामी रु.66281.54 लाख अर्थदण्ड रु. 1124.23 लाख विविध प्राप्तियाँ रु.927.11 लाख

(A) 83.73 प्रतिशत

(B) 82.73 प्रतिशत

(C) 80.73 प्रतिशत

(D) 81.73 प्रतिशत

16. निम्न आंकड़ों से छत्तीसगढ़ के सकल घरेलू उत्पाद में विद्युत उत्पादन के प्रतिशत योगदान की प्रवृत्ति क्या है ?

 वर्ष   – प्रतिशत हिस्सा

2014-15 – 6.57

2015-16 – 8.01

2016-17 – 8.57

2017-18 – 8.41

2018-19 – 8.56

(A) बढ़ती हुई

(B) घटती हुई

(C) स्थिर

(D) उतार-चढ़ाव से युक्त

17. राम वन गमन पर्यटन परिपथ विकास के अंतर्गत कितने स्थल विकसित किए जा रहे हैं ?

(A) 7

(B) 8

(C) 9

(D) 3

18. निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ बतलाईये। ‘करलई मातब’

(A) हाथ में लाई लेना

(B) हाथ से मिट्टी मिलाना

(C) अत्यंत कष्ट में

(D) बर्तन में टीन की कलई कराना

19. इस राज्य में विवाह के अवसर पर ‘मायमौरी’ रस्म में क्या करते हैं?

(A) वर को मौर (पगड़ी) बांधना

(B) मातृ पुजन के लिये पकवान बनाना

(C) वधु की माँ के द्वारा वर के लिये उपहार भेजना

(D) वर पक्ष से वधु के लिये उपहार भेजना

20. बस्तर में ‘कोयतूर’ प्रजातियों की संख्या कितनी है ?

(A) 4

(B) 3

(C) 6

(D) 8

21. इस राज्य के बैगा जनजाति में ‘पुनर्विवाह’ का क्या नाम है?

(A) पैठू विवाह

(B) खड़ोनी

(C) लमसेना

(D) खर्ची विवाह

22. प्रदत्त विधायन के अन्तर्गत नियम बनाने की शक्ति किसे होती है ?

(A) विधायिका

(B) कार्यपालिका

(C) न्यायपालिका

(D) उपर्युक्त सभी

23. जनपद पंचायत में किस समिति के सदस्य निर्वाचित नहीं किए जाते?

(A) सामान्य प्रशासन समिति

(B) कृषि समिति

(C) शिक्षा समिति

(D) सहकारिता समिति

24. निर्वाचन के संदर्भ में कौन-सा सुमेलित नहीं है ?

i. जिला पंचायत का अध्यक्ष

ii. जनपद पंचायत का अध्यक्ष

iii. ग्राम पंचायत का सरपंच

iv. ग्राम सभा का सभापति

v. जिला पंचायत और जनपद पंचायत का उपाध्यक्ष

vi. ग्राम पंचायत का उपसरपंच

(A) i ii

(B) iii iv

(C) v vi

(D) ii vi

25. निम्न आंकड़ों से छत्तीसगढ़ के विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर किस वर्ष ऋणात्मक रही है ? 

वर्ष  विनिर्माण क्षेत्र का योगदान(करोड़ रु. में)

2013-14-  35889

2014-15 – 33134

2015-16 – 34025

2016-17 – 36602

2017-18  – 38411

(A) 2015-16

(C) 2017-18

(B) 2016-17

(D) 2014-15

26. जानने की इच्छा रखनेवाला को कहते हैं

(A) उत्साही

(B) तत्पर

(C) जिज्ञासु

(D) जिज्ञासा

27. कर्ता (कारक) की विभक्ति है

(A) को

(B) से

(C) में, पर

(D) ने

28. हिमालय शब्द संज्ञा का कौन-सा प्रकार है

(A) जातिवाचक

(B) भाववाचक

(C) व्यक्तिवाचक

(D) द्रव्यवाचक

29. गागर में सागर भरना का मतलब है

(A) थोड़े शब्दों में बहुत कुछ कह जाना

(B) गागर के जल से मटका भरना

(C) साधनों का सदुपयोग करना

(D) अधिक में थोड़ा कहना

PART – (2)

Language (Hindi, Chhattisgarhi, English)

भाषा (हिन्दी, छत्तीसगढ़ी एवं अंग्रेजी)

Language Hindi

भाषा हिन्दी

30. ‘एक’ शब्द का बहुवचन

(A) अनेक

(B) अनेकों

(C) कई एक

(D) कई

31. “मैं घड़ा भरता हूँ” इसमें किस प्रकार की क्रिया है ?

(A) सकर्मक

(B) अकर्मक

(C) प्रेरणार्थक

(D) इसमें से कोई नहीं

32. इनमें से कौन-सा शब्द ‘आँख’ का पर्यायवाची नहीं है?

(A) नेत्र

(B) चक्षु

(C) अश्रु

(D) लोचन

33. स्वाधीन का संधि विग्रह

(A) स + अधीन

(B) स्वा + धीन

(C) स्वा + अधीन

(D) स्व + अधीन

छत्तीसगढ़ी प्रश्न 

34. हिंदी नियुक्ति’ शब्द के लिए छत्तीसगढ़ी शब्द है

(A) पदवी

(B) जुराव

(C) भरती

(D) संघरा

35. छत्तीसगढ़ी · गोठ-बात’ के लिए हिंदी अनूदित शब्द है

(A) विचार-विमर्श

(B) परिसंवाद

(C) प्रस्तुतीकरण

(D) सुभाषित

36. छत्तीसगढ़ी भाषा की वाक्य-संरचना में किस व्याकरणिक कोटि का प्रभाव नहीं होता?

(A) कारक

(B) वचन

(D) पुरुष

(C) लिंग

37. छत्तीसगढ़ी भाषा में ‘बाघ ‘पुल्लिंग शब्द का स्त्रीलिंग रूप

(A) बघवा

(B) बघनिन

(C) बाघनी

(D) बाघी

38. छत्तीसगढ़ी भाषा किस भाषा परिवार की है ?

(A) काकेशस भाषा परिवार

(B) भारोपीय भाषा परिवार

(C) द्रविड़ भाषा परिवार

(D) आग्नेय भाषा परिवार

39. छत्तीसगढ़ी भाषा में किस भाषा और संस्कृति का प्रभाव है?

(A) उड़िया

(C) गुजराती

(B) बंगला

(D) तेलगु

40. ‘कहाँ बिलागे मोर धान के कटोरा’ छत्तीसगढ़ी उपन्यास के लेखक हैं

(A) दयाशंकर शुक्ल 

(B) केयूर भूषण

(C) हरि ठाकुर

 (D) लखन लाल गुप्त

41. ‘चदैनी गोंदा : छत्तीसगढ़ की एक सांस्कृतिक यात्रा नामक छत्तीसगढ़ी ग्रंथ के संपादक कौन हैं ?

(A) दुर्गा प्रसाद पारकर

(B) डॉ. डी. पी. देशमुख

(C) डॉ. परदेशी राम वर्मा

(D) डॉ. सुरेश देशमुख

42. रतनपुर राज-कवि गोपाल चंद्र मिश्र द्वारा लिखित ग्रंथ का क्या नाम है ?

(A) विक्रम विलास

(B) प्राचीन छत्तीसगढ़

(C) खूब तमाशा

(D) हितकारिणी

43. ‘छत्तीसगढ़ी भाषा का उद्विकास’ नामक पुस्तक लेखक हैं

(A) सत्यभामा आडिल

(B) राम कुमार वर्मा

(C) भाल चंद्र राव तैलंग

(D) नरेन्द्र देव वर्मा

Language English

भाषा अंग्रेजी

48. Fill in the blank with correct degree :

Srinath bowled Than Prasad. (fast)

(A) fast

(B) faster

(C) fastest

(D) None of the above

49. Find the correct Passive Voice of the given Active Voice : All trust an honest man.

(A) An honest man is trusted by all

(B) Trusted by all is the honest man

(C) All honest man is trusted

(D) None of the above

50.Fill in the blank with correct word: The bus was only minute late.

(A) a little

(B) a few

(C) few

(D) many

सामान्य ज्ञान, समसामयिक घटनाक्रम, खेलकूद, देश-विदेश

51. निम्नलिखित स्मारकों को उनके निर्माण की तिथि के क्रम से जमाइये।

i. ताजमहल

ii. बुलन्द दरवाजा

ifi. आगरे का दीवाने आम

iv. मोती मस्जिद

(A) ii, iii, i, iv

(B) i, ii, iii, iv

(C) ii, iv, i, iii

(D) ii, i, iv, ifi

52. निम्नलिखित में से किसने बंगाल में स्थायी बंदोबस्त प्रारम्भ की थी?

(A) लार्ड वेलेजली

(B) लार्ड कार्नवालिस

(C) लार्ड कर्जन

(D) लार्ड विलियम बैंटिक

53. महिला भक्त संत लाल्ला देद कहाँ की थी?

(A) उत्तराखण्ड

(B) कर्नाटक

(C) दिल्ली

(D) कश्मीर

54. 1857 की क्रांति के नेता नाना साहब किस राज्य सेसंबंधित थे?

(A) सतारा 

(B) नागपुर

(C) पुणे

(D) मैसूर

55. पीग्मी किस क्षेत्र में निवास करते हैं ?

(A) भूमध्यरेखीय प्रदेश

(B) सवाना प्रदेश

(C) भूमध्यसागरीय प्रदेश

(D) मरुस्थलीय प्रदेश

56. आप्लेशियन पर्वत किस देश में स्थित है ?

(A) संयुक्त राज्य अमरीका

(B) अर्जेनटाइना

(C) ब्राजील

(D) वेनेजुएला

57. रेगुर मिट्टी कहाँ पाया जाता है ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) पजाब

(C) पश्चिम बंगाल

(D) महाराष्ट्र

58. भारत में हरित क्रान्ति प्रारंभ हुआ

(A) 1960-65

(B) 1965-70

(C) 1970-75

(D) 1975-80

59. राष्ट्रपति चुने जाने के लिए योग्यता क्या है ?

i. वह भारत का नागरिक हो।

ii. वह 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो।

iii, वह लोक सभा की सदस्यता के लिए अर्ह हो।

iv. वह किसी लाभ के पद पर न हो।

(A) |

(C) i, ii iii

(D) I, li, ill, iv

60. धन विधेयक को कौन प्रमाणित करता है ?

(A) स्पीकर

(B) लोक सभा

(C) वित्त मन्त्री

(D) प्रधानमन्त्री

61. मान लीजिए, राज्य सभा उप सभापति की पदच्युति प्रस्ताव पर विचार कर रही है । सदन की सदस्य संख्या 244 है । 3 स्थान रिक्त हैं । इस समय सदन में 236 सदस्य उपस्थित हैं। 119 सदस्यों ने संकल्प के पक्ष में मतदान किया क्या होगा?

(A) संकल्प पारित हो जाएगा

(B) संकल्प पारित नहीं होगा

(C) सभापति एक मत देगा

(D) संकल्प लोकसभा को संदर्भित किया जाएगा

62. निम्न कथनों पर विचार कीजिए :

i. संविधान, राज्यपाल की स्वविवेकी शक्तियों को मान्यता देता है।

ii. किस शक्ति का प्रयोग स्वविवेक से कियाजाएगा, यह राज्यपाल तय करता सही उत्तर का चयन कीजिए :

(A) | सही है

(B) | सही है

(C) । और ।। दोनों सही हैं

(D) । और ii दोनों गलत

63. भारत में कहवा उत्पादन में किस राज्य का स्थान प्रथम है ?

(A) तमिलनाडू

(B) केरल

(C) असम

(D) कर्नाटक

64. मैंगनिज का सबसे अधिक उपयोग होता है

(A) लोहा और इस्पात उद्योग

(B) सीमेण्ट उद्योग

(C) जूट उद्योग

(D) मोटर गाड़ी उद्योग

65. एक उद्योग का अध्ययन विषयवस्तु है

(A) माइक्रो अर्थशास्त्र

(B) मैक्रो अर्थशास्त्र

(C) माइक्रो एवं मैक्रो अर्थशास्त्र

(D) इनमें से कोई नहीं

66. अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र में शामिल है

|. कृषि

11. पशुपालन

III. वानिकी एवं मत्स्य

IV. खनन एवं उत्खनन

(A) |

(B) I+ ||

(C) I + II + III

(D) I + II + III + IV

67.भारत में “स्थानीय उत्पाद को व्यावसायिक बनानेका नारा किसने दिया है?

(A) श्री भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री

(B) श्रीमती निर्मला सीतारमन, वित्त मंत्री

(C) श्री नरेन्द्रमोदी, प्रधानमंत्री

(D) श्री आदित्यनाथ योगी, मुख्यमंत्री (उ.प्र.)

68. भारत का केन्द्रीय बैंक’ किसे कहा जाता है ?

(A) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

(B) बैंक ऑफ इंडिया

(C) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

(D) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

69. मुद्रास्फीति की अवधि में क्या होता है ?

(A) वस्तुओं की कीमतें बढ़ती है

(B) वस्तुओं की कीमतें गिरती है

(C) मुद्रा का मूल्य बढ़ता है

(D) मुद्रा का मूल्य स्थिर रहता है

70. “मानव विकास सूचकांक” का संबंध है

(A) सामाजिक विकास

(B) आर्थिक विकास

(C) शैक्षिक एवं स्वास्थ्य विकास

(D) उपर्युक्त सभी

71. बिलासपुर के हवाई अड्डे का अधिकारिक नाम क्या है ?

(A) मिनीमाता हवाई अड्डा

(B) बिलासा देवी केवट हवाई अड्डा

(C) वीर नारायण सिंह हवाई अड्डा

(D) माँ दंतेश्वरी हवाई अड्डा

72. भूलन कांदा’ उपन्यास के लेखक निम्न में से कौन है ?

(A) संजीव बक्शी

(B) मनोज वर्मा

(C) विनोद कुमार शुक्ला

(D) श्यामलाल चतुर्वेदी

73. निम्न में से किस तिथि को भारत संविधान दिवस मनाता है?

(A) 26 जनवरी

(B) 15 अगस्त

(C) 26 नवंबर

(D) 1 नवंबर

74. ग्रूप केप्टन अभिनंदन को निम्न में से कौन-से पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

(A) वीर चक्र

(B) शौर्य चक्र

(C) महावीर चक्र

(D) कीर्ति चक्र

75. जेवार, गौतम बुद्ध नगर, उत्तरप्रदेश में निम्न में से किसकी आधारशिला रखी गई है ?

(A) आई. टी. उद्योग

(B) हवाई अड्डा

(C) अनुसंधान केन्द्र

(D) मेट्रो रेल

76. भारत में ई अमृत पोर्टल निम्न में से कौन-सी जागरूकता के लिए प्रारंभ किया गया है ? 

(A) कोविड सुरक्षा

(B) डिजिटल शिक्षा

(C) इलेक्ट्रिक वाहन

(D) स्वच्छता

77. विधवा महिलाओं के लिये ‘शारदा सदन’ की स्थापना किसने किया था ?

(A) पंडिता रमा बाई

(B) ज्योतिबा फुले

(C) केशवचन्द्र सेन

(D) राजा राम मोहन राय

78. समुद्रगुप्त द्वारा जीते गये राज्यों में निम्नलिखित राज्य दक्षिणा पथ का नहीं है।

(A) कोतकुल

(B) कौशल

(C) पिस्टपुर

(D) अवमुक्त

79. निम्नलिखित में से किस मध्यकालीन कवि ने अपने को ‘तोताय-ए-हिन्द’ कहा था ?

(A) अमीर खुसरो

(B) रसखान

(C) अब्दुल रहीम खाने खान

(D) सूरदास

80. निम्नलिखित घटनाओं को उनकी विधि से सुमेलित कीजिये:

a. खेड़ सत्याग्रह i. 1920

b. चम्पारण सत्याग्रह ii. 1921

C. गांधीजी का सरकारी iii. 1917 उपाधी त्याग

d. प्रिन्स ऑफ वेल्स iv. 1918 का बहिष्कार

 a b C d

(A) iii iv ii i

(B) i iv ॥ ini

(C) iv iiii ii iii

(D)उपरोक्त में से कोई नही

81. टेड्रोस घेब्रेयसस निम्न में से किस संगठन के महानिदेशक है ?

(A) डब्ल्यू.एच.ओ.

(B) युनेस्को

(C) एफ.ए.ओ.

(D) यू.एन.ओ.

82. क्वाड के चार सदस्य देशों का समूह निम्न में से कौन-सा है ?

(A) भारत, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन

(B) भारत, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, फ्रान्स

(C) भारत, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, जर्मनी

(D) भारत, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, जापान

83. विवेक सागर प्रसाद का संबंध निम्न में से किस खेल से है ?

(A) फुटबाल

(B) क्रिकेट

(C) हॉकी

(D) बेडमिंटन

84. 2022 आई.सी.सी.टी-20 विश्व कप का मेजबान देश कौन-सा है ?

(A) आस्ट्रेलिया

(B) इंग्लेंड

(C) न्यूजीलैंड

(D) भारत

85. दामोदर घाटी परियोजना कब बना?

(A) 1948

(B) 1950

(C) 1952

(D) 1955

86. नागफनी किस प्रकार के वन है ?

(A) उष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन

(B) उष्ण कटिबंधीय पतझड़ वन

(C) उष्ण कटिबंधीय शुष्क वन

(D) मरुस्थलीय वन

87. महानदी बेसिन में लगभग कितने प्रतिशत क्षेत्र में कडप्पा शैल समूह का विस्तार है ?

(A) 40

(B) 50

(C) 55

(D) 60

88. बर्मिंघम लौह अयस्क किस देश में स्थित है ?

(A) ब्राजील

(B) संयुक्त राज्य अमरीका

(C) रूस

(D) फ्रास

89. स्वतंत्र भारत में 2011 की जनगणना का क्रम क्या है?

(A) पांचवी

(B) छठवी

(C) सातवी

(D) आठवी

90. राष्ट्रीय आय संबंधित है

(A) सकल घरेलू उत्पाद

(B) विशुद्ध घरेलू उत्पाद

(C) सकल राष्ट्रीय आय

(D) विशुद्ध राष्ट्रीय आय

91. भारत में कौन-सी पंचवर्षीय योजना चल रही है ?

(A) दसवीं पंचवर्षीय योजना

(B) ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना

(C) बराहवीं पंचवर्षीय योजना

(D) इनमें से कोई नहीं

भारत की 13वीं पंचवर्षीय योजना चल रही है

92. निम्नलिखित में से किस खिलाडी ने एक टेस्ट मैच में सभी 10 विकेट नहीं लिए है ?

(A) जिम लेकर

(B) अनिल कुम्बले

(C) एजाज युनुस पटेल

(D) शेन वार्न

93. जब एक विधेयक राज्य विधान मण्डल से पारित होकर राज्यपाल के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है, तो राज्यपाल क्या करेगा?

i. वह विधेयक पर अनुमति दे सकता है।

ii. वह विधेयक पर अनुमति रोक सकता है ।

iii. वह एक सन्देश के साथ विधेयक को राज्य विधान मण्डल में वापस भेज सकता है।

iv. वह विधेयक को राष्ट्रपति के विचारार्थ सुरक्षित कर सकता है।

(A) |

(B) iii

(C) i, ii, iii

(D) i, ii, iii, iv

94. सिंधु सभ्यता से संबंधित निम्नलिखित पुरास्थल हरियाणा राज्य में स्थित है।

(A) लोथल

(C) राखीगढ़ी के लिए स्थान

(B) रोपड़

(D) कालीबंगा

95. जैन धर्म के अनुसार निम्नलिखित सिद्धांत त्रिरत्न का नहीं है।

(A) सम्यक दर्शन

(B) सम्यक सूत्र

(C) सम्यक चरित्र

(D) सम्यक ज्ञान

96. राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग प्रस्ताव के विषय में सही क्या है ?

i. यह संसद के किसी भी सदन से प्रारम्भ किया जा सकता है।

ii. यह संसद के दोनों सदनों से 2/3 बहुमत से पारित होना चाहिए।

iii. यह संसद के दोनों सदनों की कुल सदस्य संख्या के 2/3 बहुमत से पारित होना चाहिए।

iv. यह संसद के दोनों सदनों से कुल सदस्यसंख्या के बहुमत और उपस्थित तथा मतदान करने वाले सदस्यों के 2/3 बहुमत से पारित होना चाहिए।

(A) iii

(C) i, iii

(B) ii, iv

(D) i, iv

97. निम्न में से किसे वेतन नहीं दिया जाता?

(A) राष्ट्रपति

(B) उप राष्ट्रपति

(C) स्पीकर

(D) राज्य सभा के नामित सदस्य

98. अनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के एकल संक्रमणीय मत पद्धति के विषय में सही क्या है ?

i. प्रत्येक मतदाता चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक

अभ्यर्थी को मत देता है।

ii. मतदाता वरीयता के क्रम में मत देता है।

iii. प्रत्येक अभ्यर्थी को मत देना अनिवार्य है।

iv. प्रत्येक अभ्यर्थी को मत देना अनिवार्य नहीं है।

(A) i,

(B) i, iii

(C) i, ii, iii

(D) i, ii, iv

99. निम्न कथनों पर विचार कीजिए : 

i. सम्पत्ति का अधिकार एक संविधानिक16 अधिकार है। 

ii. इसे साधारण कानून बनाने की प्रक्रिया सेसंशोधित किया जा सकता है। 

सही उत्तर का चयन कीजिए।

(A) | सही है

(B) | सही है

(C) । और ii दोनों सही हैं

(D) i और ii दोनों गलत हैं

100. संविधान के अनुसार निम्नांकित अधिकारों का क्रम क्या है ?

1. शान्तिपूर्ण सम्मेलन

ii. संघ निर्माण

ill, वाक् स्वातंत्र्य

iv. स्वतन्त्र विचरण

(A) i, lii, iv, ii (B) ii, iv, i, iii

(C) iii, i, ii, iv

(D) ii, ii, iv,i

PART-(4)

गणित एवं सामान्य विज्ञान 

103. जल का परम अपवर्तनांक 1.33 है, तो जल में प्रकाश का वेग होगा

(A) 3×100 मीटर सेकेण्ड ।

(B) 2.75 x 108 मीटर सेकेण्ड ।

(C) 1.25×108 मीटर सेकेण्ड-1

(D) 2.25×108 मीटर सेकेण्डलिए स्थान

80 वाट के दो पंखे प्रति दिन 10 घंटे चल रहे हैं। यदि विद्युत खपत की दर रु. 4.00 प्रति यूनिट हो, तो 30 दिन युक्त माह के लिये विद्युत देयक की राशि होगी

(A) रु. 150.00

(C) रु.192.00

(B) रु. 182.00

(D) रु. 196.00

105. कौन-सा एक पादप हार्मोन है ?

(A) इन्सुलिन

(B) थायरोक्सीन

(C) एस्ट्रोजेन

(D) साइटोकाईनिन

106. STP पर आक्सीजन गैस का प्रमाणिक मोलर आयतन 22.4Lmo- है। STP पर आक्सीजन का घनत्व है

(A) 0.429 gL-1

(B) 1.429 gL

(C) 16.00g

(D) 8.00 gL-1

108. दो संख्याओं का म.स. 6 है। इनमें से कौन-सा उनका ल.स. कभी नहीं हो सकता?

(A) 24

(B) 36

(C) 50

(D) 54.

109. 5 लगातार सम संख्याओं का औसत 14 है, तो उनमें से सबसे बड़ी एवं सबसे छोटी संख्याओं का अंतर क्या है ?

(A) 6

(C) 10

(B) 8

(D) 12

112.k का वह मान जिसके लिए समीकरण निकाय 2x+y = 4, kx+3y = 15 का कोई हल नहीं है, होगा

(A)3

(B) -3

(C) -6

(D) 6

113, एक भिन्न का हर उसके अंश से 2 अधिक है । यदि अंश में 3 जोड़ा जाता है तथा हर में 4 घटाया जाताहै, तो 2 प्राप्त होता है। तो भिन्न है
ans: 7/9

114. A, B तथा C की औसत आयु 20 वर्ष है । यदि A तथा B की औसत आयु 19 वर्ष हो, तो C की आयु कितनी होगी?

(A) 20 वर्ष

(B) 21 वर्ष

(C) 22 वर्ष

(D) 24 वर्ष

115. किसी कमीज तथा पैंट के अंकित मूल्य 1 : 2 के अनुपात । दुकानदार कमीज पर 40% की छूट देता है तथा कमीज और पैंट दोनों को मिलाकर 30% की छूट देता है, तो पैंट पर दी गई छूट कितने प्रतिशत है?

(A) 15%

(B) 20%

(C) 25%

(D) 30%

116. एक हलवाई अपने सामान को क्रयमूल्य पर ही बेचता है। परंतु वह 1 किग्रा के स्थान पर 900 ग्राम तोलता है, तो उसका लाभ प्रतिशत होगा

118. किसी त्रिभुज की भुजाओं की लम्बाई क्रमश: a, b, c है। यदि a + b* + c2 = ab + bc + ac तो वह त्रिभुज निम्न में से कौन-सा है ?

(A) समद्विबाहु त्रिभुज

(B) समबाहु त्रिभुज

(C) समकोण त्रिभुज

(D) अधिककोण त्रिभुज

119. एक वस्तु को दो समतल दर्पण के मध्य रखा गया है । यदि दोनों समतल दर्पण के मध्य कोण 45°हो, तो प्रतिबिम्बों की संख्या होगी

(A) 5

(B) 8

(C) 7

(D) 3

120. निम्न कथनों पर विचार कीजिये

a. उच्च घनत्व पॉलीथीन का गलनाँक उच्च होता है।

b. टेफ्लॉन एक होमोपालीमर है।

c. पॉलीविनाईल क्लोराईड उष्मा एवं विद्युत का अच्छा चालक है।

d. स्टार्च एवं सेलुलोज प्राकृतिक बहुलक हैं।

e. जैवक्षयी बहुलक पर्यावरण के अनुकूल हैं। गलत कथन हैं :

(A) a एवं b

(C) a & c

(B) bac

(D) d एवं

121. सूची-1 को सूची – || से सुमेलित कर निम्न कोडों की सहायता से सही उत्तर चयनित कीजिये

सूची-1 सूची-॥

a. बेकिंग पाउडर 1. कैल्शियम एवं मेग्नेशियम के सल्फेट एवं क्लोराईड 

B. स्थायी कठोरता 2. प्राप्य  क्लोरीन

c. ब्लीचिंग पाउडर 3. सोडियम बाइकार्बोनेट रोशेले लवण

d. क्लिंकर 3.. सिलिकेट एवं एल्यूमिनेट का मिश्रण

e. लाल काँच. कापर आक्साईड

122. कौन-से सुमेलित नहीं हैं ?

a. नाभिकीय ईंधन — यूरेनियम-238

b. सोलर सेल-0.5 से 1.0 वोल्ट

c. बायोगैस-75% मिथेन

d. विन्ड मिल (पवन चक्की)- वायु का वेग = 10 kmph 

e. नाभिकीय विखण्डन – परमाणु बम

(A) a एवं b 

(B) a एवं d

(C) c एवं 

(D) b एवं d

123. एक बस की चाल 84 कि.मी./घंटा है । बस द्वारा 6 सेकंड में तय की गई दूरी है

(A) 110 मी.

(B) 120 मी.

(C) 140 मी.

(D) इनमें से कोई नहीं

124. समान लम्बाई वाली दो रेलगाड़ियाँ समांतर लाईन पर एक ही दिशा में क्रमशः 42 कि.मी./घं. एवं 22 कि.मी./घं. की गति से चल रही हैं । तेज गति वाली रेलगाड़ी धीमी गति वाली रेलगाड़ी को 54 सेकंड में पार करती है। दोनों रेलगाड़ियों की लम्बाई होगी

(A) 75 मी.

(B) 150 मी.

(C) 80 मी.

(D) इनमें से कोई नहीं

125. (2.866 +2.134) (2.866-2.134) 0.732 का मान है

(A) 3

(B) 4

(C) 5

(D) 6

126. (0.8 x 0.8 x 0.8 + 0.1 x 0.1 x 0.1) का मान है

(A) 0.512

(C) 0.586

(B) 0.614

(D) 0.513

127. 40% एल्कोहल के 5 लीटर विलयन में 1 लीया पानी डालने पर नये विलयन में एल्कोहल की मात्रा कितनी प्रतिशत होगी?

(A) 30%

(B) 33%

(C) 33%

(D) 33-%

128. 250 केले बेचने पर एक फल विक्रेता को 50 केलों के विक्रय मूल्य के बराबर लाभ होता है, तो उसका लाभ प्रतिशत कितना है ?

(A) 5%

(B) 10%

(C) 20% 

(D) 25%

129. यदि एक शंकु की ऊँचाई तथा आधार त्रिज्या दोनों को 100% बढ़ा दिया जाये, तो शंकु का आयतन कितना गुना बढ़ जायेगा?

(A) 8 गुना

(B) 10 गुना

(c) 4 गुना

(d) 6 गुना

130. रु.1,000/- की धनराशि पर 5% वार्षिक ब्याज की दर से 2 वर्ष के चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज का अंतर कितना होगा ?

(A) रु. 2.00

(C) रु. 3.00

(B) रु.2.50

(D) रु. 3.50

131. परागण निम्न में से किसकी विशेषता होती है ?

(A) एन्जियोस्पर्म

(B) टेरिडोफाईट्स

(C) ब्रायोफाईट्स

(D) उपरोक्त सभी

132. मिथाइलेटेड स्प्रिट में होता है

(A) 2% से 5% मिथेनॉल

(B) 5% से 7% मिथेनॉल

(C) 10% से 15% मिथेनॉल

(D) 40% से 50% मिथेनॉल

133. निम्न में से कौन-सा एक गैर-नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है?

(A) कोयला

(B) गोबर गैस

(C) सौर्य ऊर्जा

(D) ज्वारीय ऊर्जा

134. निम्न के मध्य किस में अणुओं की संख्या सर्वाधिक है?

(A) 44 ग्राम CO2

(B) 48 ग्राम

(C) 64 ग्राम SO.

(D) 8 ग्राम H2

135. मानव शरीर में गुणसूत्रों की संख्या है

(A) 44

(B) 46

(C) 48

(D) उरपोक्त में से कोई नहीं

136. कार्बन की सर्वाधिक प्रतिशत उपस्थित है

(A) CH में

(C) CH2 में

(B) CH, में

(D) CH में

137. एक धातु के नाइट्राईड का सूत्र MN है । इसके सल्फेट सूत्र होगा

(A) MSON 

(B) M.SON

(C) Ma(SO) 

(D) M(SO)2

138. 4 ओम प्रतिरोध के एक तार से यदि 100 जूल प्रति सेकेण्ड उष्मा मुक्त होती हो, तो तार के दोनों सिरों के मध्य विभवान्तर है

(A) 5 वोल्ट

(B) 25 वोल्ट

(C) 10 वोल्ट

(D) 20 वोल्ट

139. 6 के प्रथम 13 गुणजों का योग है।

(A) 1092

(B) 546

(C) 741

(D) 852

140. दो संख्याओं का योगफल 23 एवं गुणनफल 120 है। उन संख्याओं का निरपेक्ष अंतर है

(A)9

(B)8

(C) 7

(D) 5

141. यदि n, 3 से विभाजित होने पर शेषफल 1 है, तो n’ को 3 से विभाजित करने पर शेषफल होगा

(A) 1

(B) 2

(C)0

(D) इनमें से कोई नहीं

142. न्यूनतम धनात्मक पूर्णांक जो पूर्ण वर्ग है तथा 6,7, 8 प्रत्येक से विभाजित होता है, होगा

(A) 1764

(B) 2856

(C) 3192

(D) 7056

143. 30 कि मी. दूरी तय करने में A, B से 2 घंटे अधिक लेता है । यदि A अपनी चाल दुगनी कर दे तो इस दूरी को तय करने में B से 1 घंटा कम लेगा, तो A की चाल कितनी है?

(A) 5 कि.मी./घंटा

(B) 6 कि.मी./घंटा

(C) 6.25 कि.मी./घंटा

(D) 7.5 कि.मी./घंटा

144. एक मिसाइल 1386 कि.मी./घंटा की गति से चलती है, तो एक सेकेण्ड में वह कितनी दूरी तय करेगी?

(A) 305 मी.

(B) 385 मी.

(C) 372 मी.

(D) 325 मी.

145. 461+ 462 + 463 + 464 निम्न में से किससे विभाज्य है ?

(A) 3

(B) 10

(C) 11

(D) 13

146. रमेश के वेतन में 20% की वृद्धि कर दी गई । बढ़े हुए वेतन को 20% कम करने पर रमेश को कितने प्रतिशत की हानि होती है ?

(B) 10%

(A) 4%

(C) 15-%

(D) 20%

147. मशरूम के प्रचुर स्रोत है।

(A) प्रोटीन

(B) लवण

(C) कार्बोहाइड्रेट

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

148. यदि पेट (आमाशय) कोई हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का उत्पादन न करें, तो कौन-सा एन्जाइम कार्य नहीं करेगा?

(A) टयालिन

(B) ट्रिप्सीन

(C) पेप्सीन

(D) कोलेगेनेस

149. निम्न में से प्रकाश का कौन-सा तरंगदैर्घ्य का प्रकाश संश्लेषण के लिये सर्वाधिक अवशोषण होता है ?

(A) लाल प्रकाश

(B) नीला प्रकाश

(C) हरा प्रकाश

(D) पीला प्रकाश

150. एक स्वस्थ मनुष्य में रक्त के प्रति 100 ml में उपस्थित ग्रामों में सामान्य हीमोग्लोबिन की मात्रा होती है

(A) 9.8

(B) 12.5

(C) 14.5

(D) 11.5

ये भी पढ़े 

टुटेजा ट्यूटोरियल प्रतियोगिता सारांश छत्तीसगढ़ BOOK 2021 का पीडीएफ बहुत ही जल्द लाने वाले है यदि आपको चाहिए तो नीचे कमेन्ट करो    

1 thought on “CG Kshetra Rakshak Question Paper 2021 With Answer Key”

Leave a Comment