छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग भर्ती 2022-23 | CG WCD Bharti 2022

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलो के महिला बाल विकास विभाग में बंपर भर्तिया

छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग भर्ती

छत्तीसगढ़ जॉब न्यूज़ – Join Telegram Channel Click Here

WCD Chhattisgarh Bharti 2022

किशोर न्यालय ( बालको की देख रेख एवं संरक्षण ) अधिनियम 2015 यथा संशोधित 2021 तथा किशोर न्यालय ( बालको की देख रेख एवं संरक्षण ) आदर्श नियम 2016 यथा संशोधित 2022 के प्रावधानों के अनुसार किशोर न्यालय बोर्ड में समाजिक कार्यकर्ताओ तथा बालक बालक कल्याण समितियों के अध्यक्ष / अन्हार्ताओ के प्रकाश में पात्र आवेदकों से दिनांक 16/01/2023 तक आवेदन आमंत्रित है

किशोर न्याय बोर्ड तथा बालक कल्याण समितियों के गठन के लिए आवेदन आमंत्रित करने हेतु विज्ञापन | दिनांक 09/12/2022

1 – बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष तथा सदस्य की रिक्त पदों का विवरण

क्रमांकरिक्त संख्यामानदेय
जिले का नामअध्यक्षसदस्य
1सरगुजारिक्त-12000 /- प्रति बैठक/ शासन द्वारा निर्धारित मानदेय
2बीजापुररिक्त -2
3दंतेवाड़ारिक्त -2
4दुर्गरिक्त -1
5गरियाबंदरिक्त -1
6रायगढ़रिक्त -1
7सुकमारिक्त -3
कुल रिक्त पद01 पद10 पद

2 – किशोर न्याय बोर्ड के लिए सामाजिक सदस्य / कार्यकर्त्ता की रिक्तियों का विवरण –

क्रमांकरिक्त संख्या मानदेय
 जिले का नामसामाजिक सदस्य/ कार्यकर्त्ता2000 /- प्रति बैठक / शासन द्वारा निर्धारित मानदेय
1बेमेतरारिक्त-2 (1 महिला )
2सुकमारिक्त 1 ( महिला )
कुल रिक्त पद 03

ऑफिशल नोटिफिकेशन pdf

SUBJECTPDF
WCDCLICK HERE

निर्देश – विज्ञापन की विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग के सुचना पटल पर देखी जा सकती है https://cgstate.gov.in/ एवं www.cgwcd.gov.in पर देखि जा सकती है

आवेदन करने की तिथि

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 12-12-2022
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 16-01-2022

आवेदन हेतु निर्देश

आवेदन पत्र कार्यालय में सीधे स्वीकार नही किये जायेंगे आवेदन पत्र पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / कुरियर के माध्यम से ही स्वीकार होंगे

योग्यता

शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्था या विश्वविद्यालय से होने पर ही मान्य की जावेगी

आयु –  सामाजिक कार्यकर्ता सदस्यों की न्यूनतम आयु 35 वर्ष होगी और 65 वर्ष से अधिक नही होगी  

शिक्षा , स्वस्थय या कल्याण कार्यकलापो में बालको के साथ कार्य करने का कम से कम सात वर्ष का अनुभाग होगा

  बाल मनोविज्ञान या मनोचिकित्सक या समाज विज्ञानं या विधि छेत्र में डिग्री प्राप्त व्य्य्सय्रत वृत्तिक होना चाहिए

एड्रेस – आवेदन प्रेषित करने का पता संचालनालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, ब्लॉक 01. द्वितीय तल, इन्द्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर (छत्तीसगढ़) 492002

Leave a Comment