छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2023 | Mahila Supervisor GK

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को कन्या के विवाह के संदर्भ में होने वाली आर्थिक कठिनाईयों का निवारण, विवाह के अवसर पर होने वाली फिजूलखर्ची को रोकना एवं सादगीपूर्ण विवाहों को बढ़ावा देना, सामूहिक विवाहों के आयोजन के माध्यम से गरीब परिवार के मनोबल / आत्मसम्मान में वृद्धि एवं उनकी सामाजिक स्थिति में सुधार, सामूहिक विवाहों को प्रोत्साहन तथा विवाहों में दहेज के लेन-देन की रोकथाम करना है ।

cg mukhyamantri kanya vivah yojana gk 2023

योजना अंतर्गत देय लाभ

योजनान्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार / मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना अंतर्गत कार्डधारी परिवार की 18 वर्ष से अधिक आयु की अधिकतम दो कन्याओं को 19,000 रूपये तक की आर्थिक सहायता सामग्री के रूप में (जिसमें 5000 /- रूपये तक की राशि से वर वधु की श्रृंगार सामग्री एवं 14,000 /- रूपये की राशि से अन्य उपहार सामग्री देय होगी) एवं 1000.00 रूपये बैंक ड्रॉफ्ट के रूप में दिए जाते हैं तथा सामूहिक विवाह आयोजन व्यवस्था पर प्रति कन्या अधिकतम 5000.00 रूपये तक की राशि व्यय की जा सकती है। इस प्रकार योजनान्तर्गत प्रत्येक कन्या के विवाह हेतु अधिकतम 25,000 रूपये की राशि व्यय किए जाने का प्रावधान है। राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत विधवा / अनाथ / निराश्रित कन्याओं को भी शामिल किये जाने का निर्णय लिया गया है ।

योजना अंतर्गत विगत वर्ष 2021-22 में 4689 कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया गया है । योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 7600 कन्याओं के विवाह का लक्ष्य रखते हुए कुल रू. 19.00 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है ।

Leave a Comment