छत्तीसगढ़ नगर सैनिक भर्ती 2024 | CG Female Home Guard Bharti 2024 Notification

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

cg Nagar Sainik bharti 2024 new update : छत्तीसगढ़ Nagar Sainik भर्ती के लिए 8+10+12वीं पास कर सकते है आवेदन Notification जारी

Cg Nagar Sainik Vacancy Recruitment 2024 Apply Online

छत्तीसगढ़ नगर सैनिक भर्ती 2024 -छत्तीसगढ़ नगर सैनिक विभाग द्वारा नगर सैनिक के विभिन्न पदों के लिए अधिसूचना जारी हो गया है. इच्छुक उम्मीदवार भर्ती के लिए online apply कर सकते है 10.07.2024 से आवेदन कर सकते है | cg नगर सैनिक भर्ती से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा दक्षता व पात्रता मापदण्ड विभागीय विज्ञापन Notification से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं.

CG नगर सैनिक Bharti 2024 Pdf Download

जाब न्यूज़ ग्रुप छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra ListJoin Telegram Channel Click Here

छत्तीसगढ़ नगर सेना के स्वयंसेवी नगर सैनिकों के रिक्त पदों की पूर्ति छ0ग0 शासन, गृह विभाग के द्वारा “होमगार्ड के स्वयंसेवी सैनिकों की भर्ती के लिए छ0ग0 राज्य के संबंधित जिले के मूल निवासी उम्मीदवारों से छत्तीसगढ़ नगर सेना की वेबसाईट https://firenoc.cg.gov.in पर दिनांक 10.07.2024 से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।

घर बैठे छत्तीसगढ़ नगर सैनिक एग्जाम की तैयारी करना चाहते है तो ज्वाइन करे हमारा व्हाट्सएप ग्रुप छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra ListClick Here

CG नगर सैनिक Bharti 2024

आयु सीमा

आयु सीमा19 – 40 वर्ष
  • किसी भी वर्ग के उम्मीदवार की आयु भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के दिनांक अर्थात् 01 जुलाई 2024 को 19 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए ।
  • आत्मसमर्पित अथवा नक्सल पीड़ित व्यक्तियों या उनके परिवार के सदस्यों को नगर सैनिक के पद पर नियुक्ति हेतु समस्त वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता

8+10+12 वीं पास (सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता)
  • 01- सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति के लिये 10+2 प्रणाली के अंतर्गत 10वीं कक्षा अथवा हायर सेकेण्ड्री परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • 02-अनुसूचित जनजाति के लिए 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के आत्मसमर्पित अथवा नक्सल पीड़ित व्यक्तियों या उनके परिवार के सदस्यों को सामान्य, अ०पिoवर्ग एवं अनुसूचित जाति के
  • नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के अभ्यार्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यार्थियों के लिये 5वीं पास होना आवश्यक है।

आवेदन शुल्क कितना है / Application Fees

सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्गरू. 300
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजातिरू. 200

आवेदन की तिथियां क्या है ?

आवेदन की प्रारंभिक तिथि10 जुलाई 2024
आवेदन की अंतिम तिथि10 अगस्त 2024
परीक्षा केंद्रसभी जिलो में

सैलरी कितना है

पद का नामसैलरी
नगर सैनिक18,500 से 34,200 तक

जाब न्यूज़ ग्रुप छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra ListJoin Telegram Channel Click Here

Chhattisgarh Nagar Sainik Vacancy 2024 2024 Notification Details

संस्था का नामछत्तीसगढ़ नगर सैनिक
पद का नामनगर सैनिक
पदों की संख्या500+1715= 2215 पद
Payment :-19,500- रुपया प्रतिमाह
कैटेगरीसरकारी नौकरी
Apply Mode :-ऑनलाइन
स्थान छत्तीसगढ़
आवेदन करने की अंतिम तिथि10 अगस्त 2024
वेबसाईटhttps://firenoc.cg.gov.in/

CG Nagar Sainik Bharti 2024 पदों का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
नगर सैनिक500
स्वयं सेनी नगर महिला 1715
कुल 2215

जिलो में पदों की संख्या

महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा एवं संरक्षण संबंधी समेकित कार्ययोजना के तहत् छात्राओं के आवासीय संस्थाओं में नियुक्ति हेतु 1715 स्वयंसेवी महिला नगर सैनिकों के रिक्त पदों का वर्गवार विवरण

CG Nagar Sainik Vacancy 2024

सीधी भर्ती के लिये पात्रता एवं शर्ते-

  1. उम्मीदवार को संबंधित जिले का मूलनिवासी होना चाहिए। इसके लिए सक्षम अधिकारी का मूल निवासी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना उम्मीद्वार के लिए आवश्यक होगा।
  2. उम्मीदवार का छत्तीसगढ़ राज्य के किसी भी जिला रोजगार कार्यालय मे जीवित पंजीयन होना आवश्यक है ।
  3. उम्मीदवार का आचरण पूर्ववत् अच्छा होना चाहिए।

शारीरिक अर्हता

  1. ऊंचाई- 168 से.मी. या उससे अधिक (सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए) 153 से.मी. या उससे अधिक ( राजस्व जिले दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बीजापुर बस्तर, उत्तर बस्तर कांकेर, कोरिया, सरगुजा एवं जशपुर के अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों के लिए) 158 से.मी. या अधिक (शेष राजस्व जिलों के अनुसूचित जनजाति के पुरुष तथा सभी वर्ग की महिलाओं के लिए)
  2. सीना- बिना फुलाए 81 से.मी. (अ.ज.जा. अभ्यर्थियों के लिए 76 से.मी.) तथा फुलाने पर 86 से.मी. (अ.ज.जा. अभ्यर्थियों हेतु 81 से.मी.) अभ्यर्थी का सीना फुलाने एवं बिना फुलाने पर कम से कम 5 से.मी. का अंतर होना आवश्यक है। इस विषय पर किसी प्रकार का छूट नहीं दी जावेगी। (महिला अभ्यर्थी इस शारीरिक अर्हता से मुक्त रहेंगी)
  3. अभ्यर्थी में नाक नी, फ्लेट फुट ना हो एवं वह शारीरिक रूप से अपंग नही होना चाहिए। यह अर्हता सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगी। सभी अभ्यर्थियों को चिकित्सकीय दृष्टि से योग्य होना चाहिए।

शारीरिक दक्षता परीक्षा 100 अंको का होंगा |

  • लम्बी कूद – 25 अंक
  • उंची कूद – 25 अंक
  • 100 मीटर दौड़ – 25 अंक
  • 800 मीटर दौड़ – 25 अंक

अधिक जानकरी के लिए Official Notification देखे – click here 👇👇👇👇👇

सुचना pdf
NotificationClick here
शासकीय वेबसाइटhttps://firenoc.cg.gov.in
व्हाट्सएप ग्रुपछत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra ListClick Here
टेलीग्राम ग्रुपछत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra ListCgnewVacancy👈
.

आवेदन कैसे करें

 https://firenoc.cg.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, इस वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक दिया गया है | वह से भी आप आवेदन कर सकते है

लिखित परीक्षा

शारीरिक प्रवीणता टेस्ट में निर्धारित न्यूनतम अंक या उससे अधिक अंक पाने वाले सभी अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण की परीक्षा अर्थात् लिखित परीक्षा में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जावेगा। लिखित परीक्षा 100 अंको की होगी तथा इसकी समयावधि 2 घंटे की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता तथा अंक गणित के प्रश्न पूछे जावेंगे, जो वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। इस परीक्षा में भी अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत एवं अनु०जाति, अनु०जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा ।

बोनस अंक –

  1. जिसने विद्यालय / महाविद्यालय का कम से कम संभाग स्तरीय / विश्वविद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सदस्य के रुप में पिछले तीन वर्षों में कभी भी प्रतिनिधित्व करते हुए टीम अथवा व्यक्तिगत स्पर्धा में कोई पदक प्राप्त किया हो । – 05 अंक
  2. नाविक, तैराक एवं गोताखोर चयन समिति द्वारा कौशल परीक्षा उपरांत संतुष्ट होने पर बोनस अंक दिए जावेंगे। – 10 अंक
  3. एन.सी.सी. “सी” प्रमाण पत्र धारी – 05 अंक
  4. ड्रायविंग लाइसेंस हैवीवाहन 05 अंक
  5. नाई, धोबी, कुक, मोची, दर्जी, राज मिस्त्री, प्लम्बर और माली (इनमें से किसी एक ट्रेड के लिये) चयन समिति द्वारा कौशल परीक्षा उपरांत संतुष्ट होने पर बोनस अंक दिए जायेंगे। 05 अंक

चयन प्रक्रिया – चयन प्रक्रिया विभिन्न चरणों से संपादित की जावेगी ।

चयन सूची :- शारीरिक प्रवीणता टेस्ट 100 अंक एवं लिखित परीक्षा 100 अंक तथा बोनस 20 अंक (केवल पात्रतानुसार) कुल पूर्णांक 220 अंक के आधार पर चयन सूची तैयार की जावेगी। सर्वप्रथम सभी वर्गों के अभ्यर्थियों में से अनारक्षित पदो के लिए योग्य अभ्यर्थियों की वरीयता सूची बनाई जावेगी। इस सूची में आरक्षित वर्ग (अजा/अजजा / अपिव) के वे अभ्यर्थी भी शामिल होंगे जो मेरिट के आधार पर स्थान पाने के हकदार है एवं अनारक्षित वर्ग के लिए विज्ञापित आरक्षित पदो के लिए पृथक सूचियां बनाई जावेगी ।

जनरल ड्यूटी हेतु 500 स्वयं सेवी सैनिकों के पद हेतु 30% हॉरिजोन्टल आरक्षण अनुसार महिलाओं की पृथक सूचियां बनाई जावेगी, किन्तु चूंकि महिलाओं का आरक्षण खंडवार सीधा आरक्षण हैं तथा योग्य महिलाएं उपलब्ध न होने से पद आगामी वर्ष के लिए अग्रेषित नहीं किए जायेंगे। अतः जिस वर्ग की योग्य महिला अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होंगी उस पद को उसी वर्ग के पुरुष उम्मीद्वार से भरा जावेगा।

विज्ञप्त पदों की कुल संख्या का 25 प्रतिशत वर्गवार प्रतीक्षा सूची तैयार की जावेगी ।

कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट फाइल आपके पास होना चाहिए | यदि नहीं है तो बनवा लो दिन का समय है आपके पास

  • रोजगार पंजीयन होना चाहिए
  • छत्तीसगढ़ का मूलनिवासी होना चाहिए
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • अंकसूची
  • कोई भी जिला वाले आवेदन कर सकते है

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

Q. छत्तीसगढ़ Nagar Sainik भर्ती 2024 भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कब है?

Ans – फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2024 तक है

Q. छत्तीसगढ़ नगर सैनिक भर्ती 2024 के लिए योग्यता क्या है ?

ANS – 10+12 वी पास

Q. छत्तीसगढ़ नगर सैनिक भर्ती 2024 का सैलरी कितना है?

Ans – 18,500 रुपये है

Q. छत्तीसगढ़ नगर सैनिक भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?

Ans – उम्मीदवार भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Q. छत्तीसगढ़ नगर सैनिक भर्ती 2024 के लिए कितना उम्र होना चाहिए

Ans – 19 से 40 वर्ष

Q. छत्तीसगढ़ का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है

ans – हा कर सकते है 10+12 वी पास होना चाहिए

Q. छत्तीसगढ़ नगर सैनिक भर्ती 2024 के लिए आवेदन कब चालु है?

ANS -10 जुलाई 2024 से

CG नगर सैनिक Vacancy 2024

छग Sarkari Naukri भर्ती 2024-: आप सभी से निवेदन है कि छत्तीसगढ़ Sarkari Naukri भर्ती जॉब लिंक को अपने दोस्तों को Whatsapp ग्रुप, फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें l आप के एक Share से किसी का फायदा हो सकता है l तो अधिक से अधिक लोगो तक Share करें l हर रोज ALLGK.IN वेबसाइट पर आप सभी को, सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की जानकारी दिया जाता है। तो आप सभी प्रकार के chhattisgarh Sarkari Naukri की जानकारी पाना चाहते हैं l तो इस ALLGK.IN वेबसाइट Daily Visit करते रहे |

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट

6 thoughts on “छत्तीसगढ़ नगर सैनिक भर्ती 2024 | CG Female Home Guard Bharti 2024 Notification”

Leave a Comment