CG Paramedical Course Admission 2024 सीजी पैरामेडिकल कोर्स की 280 सीटों के लिए Online आवेदन शुरू

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

CG Paramedical Course सीजी पैरामेडिकल कोर्स की 280 सीटों के लिए जारी हुई सूचना !

CG Paramedical Admission 2024 Online Apply

पैरामेडिकल टेक्निशियन ऑनलाईन प्रवेश आवेदन सूचना :― पैरामेडिकल टेक्निशियन एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स जो कि राज्य के चिकित्सा महाविद्यालय एवं जिला चिकित्सालय में संचालित है उक्त प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ राज्य में उपलब्ध कुल 280 सीटो में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन वेबसाईट www.cgdme.in में दिनांक 09 फरवरी 2024 दोपहर 01:00 बजे (13.00 Hrs) से दिनांक 26 फरवरी 2024 दोपहर 03:00 PM ( 15:00 Hrs) तक उपलब्ध रहेगा।

(यह विशुद्ध प्रशिक्षण कार्यक्रम है इसका निजी संस्थाओं / शास० संस्थाओं के पदों की संख्या अथवा उपलब्धता से कोई संबंध नही हैं। आप इस प्रशिक्षण की, स्वयं हेतु उपयोगिता निर्धारण कर ही आवेदन करे, तथा प्रषिक्षण उत्तीर्ण करने के पश्चात छ०ग० पैरामेडिकल कौंसिल में पंजीयन योग्य है ।)

अन्य जानकारी जैसे फीस इत्यादि के लिए ब्रोशर (Brochure ) का अवलोकन वेबसाईट www.cgdme.in

आफिशियल वेबसाइट – https://cgdme.in/

पैरामेडिकल कोर्स की 280 सीटों पर एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शनिवार से शुरू होगा। छात्र 26 फ़रवरी तक आवेदन कर सकते हैं। 12वीं में बायोलॉजी ग्रुप विषय लेने वाले इस कोर्स के लिए पात्र होंगे।

शैक्षणिक योग्यता

इस कोर्स के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी होना अनिवार्य है।

आवेदन शुल्क कितना है

अनारक्षित एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए :- 500 रुपये /-
अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के लिए :- 300 रुपये /-

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि :- 9 फ़रवरी 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 26 फ़रवरी 2024

भर्ती की अधिक जानकरी के लिए Official Notification देखे – click here 👈👇👇👇👇👇

Notificationpdf
Notificationदेखें
Notificationदेखें
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
टेलीग्राम ग्रुपCgnewVacancy👈

Leave a Comment