छत्तीसगढ़ के प्रमुख व्यक्तित्व | Chhattisgarh Ke Pramukh Vyakti General Knowledge | 2021 Update GK
संत गुरू घासीदास- 18 दिसम्बर 1756 को रायपुर जिले के गिरौदपुरी में जन्म हुआ. पिता मंहगूदास, माता अमरौतिन बाई, 1820 में इन्होंने सतनाम पंथ की स्थापना की. समाज में व्याप्त पशुबलि और दूसरी कुरीतियों का विरोध किया. पशु बलि प्रथा, मूर्ति पूजा और अन्य कुरीतियों का विरोध किया. इनके नाम पर बिलासपुर विश्वविद्यालय का नाम गुरू घासीदास विश्वविद्यालय रखा गया.
वीर नारायण सिंह- बिंझवार जनजाति के वीर नारायण सिंह का जन्म सोनाखान के जमींदार के यहाँ हुआ था. इन्होंने 1857 की क्रांति में अंग्रेजों के विरूद्ध विद्रोह किया. उन्हें गिरफ्तार कर मुकदमा चलाया गया. 10 दिसम्बर 1857 को जनता के सामने उन्हें मृत्युदण्ड दिया गया. वह छत्तीसगढ़ का प्रथम शहीद है. जिस चौक पर वीर नारायण सिंह का बलिदान हुआ वह स्थान जयस्तंभ (रायपुर) नाम से प्रसिद्ध है. उनका प्राणोत्सर्ग, त्याग एवं बलिदान छत्तीसगढ़ की इतिहास की एक प्रेरक घटना है.
वीर हनुमान सिंह– छत्तीसगढ़ के मंगल पाण्डे, सैन्य दल की तीसरी टुकड़ी में मैग्नीज लश्कर के पद पर नियुक्त, हनुमान सिंह ने 18 जून 1858 को ब्रिटिश प्रशासन के विरूद्ध विद्रोह किया.
गुण्डाधूर- इनके अभियान की तुलना तात्याटोपे के अभियान से की जाती है. बस्तर में ब्रिटिश विरोधी जनजागृति के प्रणेता, भूमकाल विद्रोह से संबंधित थे. इनके नाम पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खेल पुरस्कार दिया जाता है.
पंडित सुन्दरलाल शर्मा- छत्तीसगढ़ के गांधी, छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय जागरण के अग्रदूत थे. चंद्रपुर (राजिम) में जन्म. इन्होंने जंगल कानून का विरोध किया. कण्डेल नहर सत्याग्रह से संबंधित. पं. सुन्दरलाल शर्मा के प्रयासों से 20 दिसम्बर 1920 को गांधी जी का छत्तीसगढ़ आगमन हुआ. छत्तीसगढ के प्रथम संकल्पनाकार.
पं. रविशंकर शुक्ल– अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री थे. 2 अगस्त 1877 में सागर में जन्म हुआ. होमरूल आंदोलन का समर्थन किया. असहयोग आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया. रायपुर में कान्य कुब्ज महासभा की स्थापना की. 1930 में सविनय अवज्ञा आंदोलन का रायपुर में नेतृत्व किया. व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन 1940 में छत्तीसगढ़ के प्रथम सत्याग्रही बने. इन्होंने भारत छोड़ो आन्दोलन में भाग लिया. महाकौशल नामक साप्ताहिक पत्र का प्रकाशन 1936 में किया बाद में छत्तीसगढ़ का प्रथम दैनिक समाचार पत्र 1951 के रूप में. भिलाई इस्पात संयंत्र की स्थापना में इनका विशेष सहयोग रहा. प्रमुख पुस्तकें- आयरलैण्ड का इतिहास, महाकौशल पत्र (साप्ताहिक)
ठाकुर प्यारेलाल सिंह– छत्तीसगढ़ में सहकारिता आंदोलन के जनक. इनका जन्म दैहान राजनांदगांव में हुआ. छत्तीसगढ़ में स्वदेशी आन्दोलन आरंभ किया. मजदूरों के हित में हड़ताल किया. राजनांदगांव में सरस्वती पुस्तकालय की स्थापना की. 1930 में ‘पट्टा मत लो’ आंदोलन का नेतृत्व किया. छत्तीसगढ़ एजुकेशन सोसायटी की स्थापना 1937 में की. छत्तीसगढ़ का प्रथम महाविद्यालय ‘छत्तीसगढ़ महाविद्यालय’ की शुरूआत की. भूदान एवं सर्वोदय आंदोलन का छत्तीसगढ़ में सूत्रपात किया. इनके द्वारा राष्ट्र बन्धु नामक समाचार पत्र का संपादन किया गया.
डॉ. ई. राघवेन्द्र राव- आई.सी.एस. परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद बिलासपुर में बैरिस्टरी की शुरूआत की. 1936 गवर्नर तत्कालीन वायसराय को कार्यकारिणी में सदस्य.
पं. वामन बलीराव लाखे– जन्म- रायपुर, छत्तीसगढ़ कृषकों हेतु सहकारी आंदोलन की शुरूआत की, रायपुर को-आपरेटिव बैंक एवं बलौदाबाजार में किसान को आपरेटिव राइस मिल की स्थापना की. ब्रिटिश शासन द्वारा दी गई ‘राव साहब’ की उपाधि त्याग दी.
पं. माधव राव सप्रे- छत्तीसगढ़ मित्र (प्रथम समाचार पत्र) तथा कर्मवीर (साप्ताहिक पत्रिका) का प्रकाशन किया. दास बोध तथा गीता रहस्य का मराठी से हिन्दी अनुवाद किया. लड़कियों की शिक्षा के पक्षधर, रायपुर में जानकी देवी कन्या शाला की स्थापना किया.
डॉ. खूबचंद बघेल- इनके नाम पर कृषकों हेतु पुरस्कार दिया जाता है. राजनांदगांव में छत्तीसगढ़ी महासा का गठन किया. 1967 में इसे छत्तीसगढ़ भातृसंघ के रूप में पुनर्गठन के परिवर्तित. प्रमुख रचनाएं- छत्तीसगढ़ का सम्मान,
बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल- आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय लंदन से अध्ययन प्राप्त.बिलासपुर जिले के प्रथम बैरिस्टर बने. असहयोग आंदोलन तथा अन्य राष्ट्रीय आंदोलन में सम्मिलित हुए. 1946 में संविधान निर्मात्री समिति में छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि के रूप में शामिल. प्रमुख रचनाएं- हालैण्ड की स्वाधीनता का इतिहास, कर्मवीर (जबलपुर से प्रकाशन) का संपादन.
घनश्याम सिंह गुप्त- दुर्ग जिला हरिजन सेवक संघ की स्थापना की. 1937 में विधानसभा अध्यक्ष, प्रमुख रचनाएं- अफजल खाँ की तलवार, शिवाजी का बखनख.
राजा रामानुज प्रताप सिंह देव– जन्म कोरिया रियासत में, कुशल क्रिकेट खिलाड़ी, अपने राज्य में पंचायत राज की व्यवस्था की. छत्तीसगढ़ में पहली कोयला खदान प्रारंभ करवाई. लंदन में गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया.
लोचन प्रसाद पाण्डेय– आधुनिक छत्तीसगढ़ का प्रथम कवि. प्रमुख रचनाएं- कलिकाल शिलालेख (छत्तीसगढ़ में लिखा प्रथम नाटक),
माता राजमोहिनी देवी- सरगुजा में जन्म, छत्तीसगढ़ में भूदान आंदोलन चलाया, महिलाओं को शराब भट्टी तोड़ने हेतु आह्वान किया, आदिवासी समाज में मद्यनिषेध आन्दोलन, महात्मा गांधी को अपना ईष्ट गुरू मानती थी. समाज सेवा हेतु इंदिरा गांधी तथा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित.
महाराजा चक्रधर सिंह– रायगढ़ के महाराजा, कला प्रेमी. तबलावादक, गीतकार. संगीतकार. नृत्यकला में पारंगत, प्रमुख रचनाएं- तालतोयनिधि(32 किलो की रचना), राग रत्न मंजूषा, संगीत सम्राट की उपाधि सेविभूषित.
माखन लाल चतुर्वेदी- कर्मवीर पत्रिका. बिलासपुर जेल में पुष्प की| अभिलाषा की रचना की.
मुंशी अब्दुल रऊफ ‘मेहबी‘- शायर, स्वतंत्रता सेनानी.
पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी- जन्म खैरागढ़ (राजनांदगांव) में, साहित्यकार, सरस्वती पत्रिका का संपादन किया. महाकौशल (रायपुर) का संपादन किया.
पं. रामदयाल तिवारी– जन्म रायपुर में, इनकी तुलना रामचंद्र शुक्ल से की जाती है. छत्तीसगढ़ का विद्यासागर, प्रमुख रचनाएं’ गांधी मीमांसा, गांधीम्प एक्सरेड.
गजानंद माधव मुक्तिबोध– जन्म ग्वालियर में, राजनांदगांव में प्राध्यापक, साहित्यकार, प्रमुख कृति- ब्रम्हराक्षस (कविता) चांद का मुंह टेढ़ा (कविता संग्रह)
पं. श्याम शंकर मिश्र- जन्म राजिम में, देवभोग के जगन्नाथ मंदिरों में हरिजनों को प्रवेश दिलाया.
महंत लक्ष्मी नारायण दास- जैतूसाव मठ, रायपुर के महंत, विधायक,
पंथ श्री ग्रंथ मुनि नाम साहब- दामाखेड़ा में निर्वाण स्थल, कबीर के वचनों को लिपिबद्ध करने का श्रेय इनके शिष्य संत धर्मदास जी को.
यति यतन लाल- गांधीवादी विचार, इनके नाम से अहिंसा पुरस्कार दिया जाता है. विवेकवर्धन आश्रम की स्थापना की.
दाऊ रामचंद्र देशमुख- जन्म राजनांदगांव में, छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति का संदेश दूर-दूर तक पहुंचाया. चंदैनी गोंदा छत्तीसगढ़ की संस्कृति का प्रतीक बना. देवार डेरा एवं कारी का मंचन, छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति के सांस्कृतिक जागरण के अग्रदूत.
स्वामी आत्मानंद- रायपुर में जन्म, बचपन का नाम तुलेन्द्र, विरजानंद से दीक्षा प्राप्त, रायपुर में रामकृष्ण विवेकानंद आश्रम की स्थापना, नारायणपुर को कन्द्र मानकर जनजातियों के उत्थान हेतु प्रयास, विवेक ज्योति पत्रिका का प्रकाशन.
गेंद सिंह– छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद, परलकोट के जमींदार, अंग्रेजों के शोषण से मुक्ति हेतु प्रयास किया. धावड़ा वृक्ष की टहनी को प्रतीक के रूप में इस्तेमाल, कैप्टन पेबे के आदेश से फांसी दे दी गई.
सुरेन्द्र साय– भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अंतिम शहीद.
शंकर गुहा नियोगी- श्रमिक नेता, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा.
वर्ष 1945 में छत्तीसगढ़ बुनकर सहकारी संघ की स्थापना किसने की थी
रामायण, दीपिका, विक्रम विलास एवं ब्राह्मण स्त्रोत जैसे प्रसिद्ध कृतियो के लेखक कौन थे
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निम्न में से किसके सम्मान में 'खेल रत्न पुरस्कार' वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दिया जाता है
सच्चा सरदार नामक रचना के रचयिता है
महर्षि महेश योगी का जन्म स्थल है
छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता के पिता माह कह जाते हैं
किसने रायपुर जेल को डायनामाइट से उड़ाने का असफल प्रयास किया था
छत्तीसगढ़ के गांधी के रूप में निम्न में से कौन व्यक्ति चर्चित है
छत्तीसगढ़ की राजेंद्र प्रसाद शुक्ला ने किस आंदोलन के समय 1000 गांव की पैदल यात्रा की थी
मुक्तिबोध के नाम से कौन जाने जाते हैं ? CGPSC 2005
बिरजू महाराज का संबंध किस क्षेत्र से है
तिलक की कृति गीता रहस्य का हिंदी अनुवाद किसने किया था
छत्तीसगढ़ व्याकरण के प्रथम रचनाकार कौन हैं
पंचायत कोठी नामक कृति लिखी गई
त्रिभुवन पांडे का संबंध किससे है
मिनीमाता का वास्तविक नाम क्या था
छत्तीसगढ़ क्षेत्र के प्रथम महिला सांसद कौन थी
छत्तीसगढ़ के प्रथम राज्यपाल रहे हैं
छत्तीसगढ़ में मधुर कविता में सृजन किसने किया है
छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2000-2020 तक CLICK NOW
CGPSC OLD Question Paper 2003 – 2020-21 CLICK NOW
Chhattisgarh Ke Pramukh Vyaktitva Gk Questions and Answers
1. छत्तीसगढ़ अंचल के प्रथम इस्पात फैक्ट्री हिम्मत स्टील के संस्थापक कौन थे?
(A) दीपक छबीलाल ठाकुर
(B) ओमी बागड़ी
(C) कांजी भाई मोरार जी राठौर
(D) हनुमान सिंह राठौर
उत्तर :- C
3. छत्तीसगढ़ की महान्विभूति महारानी पद्मावती देवी जिन्हें प्रदेश की प्रथम महिला मंत्री बनने का गौरव प्राप्त है, वे किस स्थान से संबंधित थीं?
(A) खैरागढ़
(B) सरगुजा
(C) कवर्धा
(D) फिंगेश्वर
उत्तर :- (A)
4. राष्ट्रीय जागरण के प्रमुख ज्योति स्तम्भों में एक डॉ. राधाबाई का जन्म कब हुआ था?
(A) 1873
(B) 1874
(C) 1875
(D) 1876
उत्तर :- (C)
5. स्वाधीनता सेनानी ठा. प्यारेलाल ने कहाँ से वकालत प्रारंभ की थी?
(A) रायपुर
(B) दुर्ग
(C) राजनांदगाँव
(D) महासमुन्द
उत्तर :- (B)
स्वाधीनता सेनानी ठाकुर प्यारेलाल ने दुर्ग से वकालत प्रारम्भ की थी। इनका जन्म 21 दिसम्बर, 1891 में राजनांदगांव जिले के दैहान ग्राम में हुआ था।
6. राज्य का प्रथम संस्कृत भाषा सम्मान प्राप्त कर्त्ता हैं-
(A) डॉ. श्रीमती पुष्पा दीक्षित
(B) पं. सरयूकांत झा
(C) पं. विशम्भर मिश्र
(D) डॉ. अनिता तिवारी
उत्तर :- (A)
राज्य का प्रथम संस्कृत भाषा सम्मान प्राप्तकर्ता डॉ. श्रीमती पुष्पा दीक्षित हैं।
वर्ष 2016 का यह सम्मान दुर्गा महाविद्यालय, रायपुर के विभागाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत शर्मा को दिया गया।
7. छत्तीसगढ़ में जन्मे संत वल्लभाचार्य ने कौन- सा मार्ग चलाया था?
(A) शांति मार्ग
(B) पुष्टिमार्ग
(C) अष्टमार्ग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (B)
8. छत्तीसगढ़ का गाँधी किसे कहा जाता है?
(A) चन्दूलाल चन्द्राकर
(B) हरि ठाकुर
(C) सुन्दरलाल शर्मा
(D) खूबचन्द बघेल
उत्तर :- C
छत्तीसगढ़ का गाँधी सुन्दर लाल शर्मा को कहा जाता है। इनका जन्म ग्राम चन्द्रसूर, राजिम जिला गारियाबंद में 1881 में हुआ था।
9. कौन- सी फिल्म अभिनेत्री रायगढ़ जिले से संबंधित हैं?
(A) पदि्मनी कोल्हापुरी
(B) सुलक्षणा पण्डित
(C) अरुणा ईरानी
(D) उमा देवी
उत्तर :- (B)
10. प्रसिद्ध समाज सुधारक पं. सुन्दरलाल शर्मा ने एक मंदिर में अछूत समझे जाने वाले लोगों को प्रवेश कराके, अस्पृश्यता का निवारण किया था, उस चर्चित मंदिर का क्या नाम है?
(A) कपिलेश्वर मंदिर
(B) सिद्धेश्वर मंदिर
(C) राजीव लोचन मंदिर
(D) देवरानी- जेठानी मंदिर
उत्तर :- (C)
11. यतियतनलाल महासमुन्द के किस आश्रम से जुड़े थे?
(A) सेवाग्राम
(B) रामकृष्ण
(C) विवेक वर्धन
(D) जैतू साहू मठ
उत्तर :- C
12. छत्तीसगढ़ क्षेत्र से प्रथम महिला सांसद कौन थीं?
(A) गंगा पोटाई
(B) करQणा शुक्ला
(C) मिनीमाता
(D) रश्मि देवी
उत्तर :- (C)
छत्तीसगढ़ क्षेत्र से प्रथम महिला सांसद मितीमाता थी। इनका नाम मीनाक्षी (बचपन का नाम) था।
13. पं. सुन्दरलाल शर्मा का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) राजिम के चमसूर
(B) धमतरी के मुजगहन
(C) रायपुर के फिंगेश्वर
(D) राजनांदगाँव के दैहान
उत्तर :- (D)
14. छत्तीसगढ़ के सिंधी समाज की किस हिन्दी लेखिका ने राष्ट्रीय पहचान बनाईहै?
(A) शोभा भागवानी
(B) प्रीति मोटवानी
(C) बीना रामवानी
(D) जया जादवानी
उत्तर :- (D)
15. राज्य का प्रथम यतियतनलाल सम्मान प्राप्तकर्त्ता हैं–
(A) रमेश याज्ञिक एवं हरिप्रसाद जोशी
(B) श्रीकान्त गोवर्धन
(C) राकेश अग्निहोत्री
(D) धर्मदास सैनी
उत्तर :- (A)
16. छत्तीसगढ़ के प्रथम पुलिस महानिदेशक कौन थे?
(A) ओ. पी. राठौर
(B) आर. एल. एस. यादव
(C) श्रीमोहन शुक्ला
(D) आर. पी. मोदी
.उत्तर :- (C)
17. ‘मुक्ति बोध’के नाम से कौन जाने जाते हैं?
(A) माधव राव सप्रे
(B) लोचन प्रसाद पांडेय
(C) गजानन माधव
(D) श्रीकान्त वर्मा
उत्तर :- (C) ‘
18. गोवा मुक्ति सत्याग्रह से जुडे़ छत्तीसगढ़ के प्रमुख व्यक्ति थे–
(A) मोतीलाल त्रिपाठी
(B) श्यामाचरण शुक्ल
(C) पं. नरेंद्र दुबे
(D) हरि ठाकुर
उत्तर :- (D)
19. रायपुर में स्थापित विवेकानंद आश्रम किसके प्रयासों का प्रतिफल है?
(A) स्वामी नित्यानंद
(B) स्वामी आत्मानंद
(C) स्वामी परमात्मानंद
(D) स्वामी विरजानंद
उत्तर :- (B)
20. छत्तीसगढ़ के जनकवि के रूप में कौन मान्य हैं ? (A) रामेश्वर अंचल शुक्ल
(B) प्रभाकर चौबे
(C) कोदूराम दलित
(D) विनोद कुमार शुक्ल
उत्तर :- (C)
21. प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गायिका ममता चन्द्राकर किनकी पुत्री हैं?
(A) वासुदेव चन्द्राकर
(B) महा सिंह चन्द्राकर
(C) अग्नि चन्द्राकर
(D) डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा
उत्तर :- (B)
22. छत्तीसगढ़ में जनता ने किसे ‘लोकप्रिय’की उपाधि से विभूषित किया?
(A) वामन राव लाखे
(B) पं. सुंदरलाल शर्मा
(C) ठाकुर प्यारेलाल
(D) डॉं. खूबचंद बघेल
उत्तर :- (A) छत्तीसगढ़ की जनता ने ‘लोकप्रिय’की उपाधि से वामन राव लाखे को विभूषित किया। इनका जन्म रायपुर में हुआ था।
23. कल्याण प्रसाद शर्मा किस क्षेत्र में ख्यातिलब्ध थे? (A) चित्रकारी
(B) पत्रकारिता
(C) संगीत
(D) गायकी
उत्तर :- (A)
रायपुर के सर्वश्री कल्याण प्रसाद शर्मा चित्रकारी में ख्यातिलब्ध थे।
24. छत्तीसगढ़ के प्रथम महाविद्यालय छत्तीसगढ़ महाविद्यालय के प्रथम प्राचार्य थे/ थीं
(A) गीता तिवारी
(B) जे. योगानंदम
(C) डॉ. मंजुला गुहा
(D) प्रो. गौराहा
उत्तर :- (B)
छत्तीसगढ़ के प्रथम महाविद्यालय छत्तीसगढ़ महाविद्यालय के प्रथम प्राचार्य जे. योगानंदम थे (1985- 1988)
25. डॉ. (कु.) सरयू कालेकर किस क्षेत्र से संबंधित हैं?
(A) उद्योग
(B) संगीत
(C) राजनीति
(D) खेल
उत्तर :- (B)
डॉ. (कु.) सरयू कालेकर संगीत क्षेत्र से संबंधित हैं।
26. राजनेता बनने से पूर्व कॉलेज में पी. टी. आई. थे–
(A) डॉ. भंवरराम पोर्ते
(B) रेशमलाल जाँगडे़
(C) लखीराम अग्रवाल
(D) परसराम भारद्वाज
उत्तर :- (D)
27. अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा किस जिले के हैं?
(A) बिलासपुर
(B) दुर्ग
(C) रायपुर
(D) भिलाई
उत्तर :- (B) अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोती लाल बोरा दुर्ग जिले के थे। मोती लाल वोरा का जन्म 20 दिसम्बर, 1928 को राजस्थान के नागौर में हुआ था।
28. दिग्विजय महाविद्यालय राजनादंगाँव के संस्थापक थे–
(A) गोपाल सारड़ा
(B) सत्यदेव दुबे
(C) किशोरीलाल शुक्ल
(D) दीपक छबीलाल ठाकुर
उत्तर :- (C)
29. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायलय के प्रथम स्थायी मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
(A) दिनेश नंदन सहाय
(B) श्री मोहन शुक्ल
(C) श्री डब्ल्यू. ए. शशांक
(D) श्री आर. एस. गर्ग
उत्तर :- (C)
30. जनवरी 2002 में भारत शासन द्वारा छत्तीसगढ़ के किस प्रसिद्ध व्यक्ति को “पद्म भूषण”की उपाधि प्रदान की गई थी?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल
(B) विनोद कुमार शुक्ल
(C) हबीब तनवीर
(D) रमेश नैय्यर
उत्तर :- C
जनवरी, 2002 में भारत शासन द्वारा छत्तीसगढ़ के हबीब तनवीर को “पदम्भूषण”की उपाधि प्रदान की गई थी। इनका जन्म रायपुर में हुआ था।
31. दाऊ कल्याण सिंह रायपुर जिले के भाटापारा तहसील के किस ग्राम के निवासी थे?
(A) तरेंगा
(B) गोढी
(C) जोरा
(D) अर्जुन्दा
उत्तर :- दाऊ कल्याण सिंह रायपुर जिले के भाटापारा तहसील के तरेंगा ग्राम के निवासी थे। इनके माता का नाम पार्वती देवी तथा पिता का नाम बिसेसरनाथ था।
32. छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति का नायक किसे माना जाता है ?
(A) हरि ठाकुर
(B) हबीब तनवीर
(C) रामचन्द्र देशमुख
(D) लक्ष्मण मस्तुरिया
उत्तर :- (C) छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति का नायक रामचन्द्र देशमुख को माना जाता है। सन्1951 में इन्होंने “देहाती कला मंच”की स्थापना की।
33. श्याम बेनेगल की फिल्म ‘चरनदास चोर’में किरदार निभाने वाले छत्तीसगढ़ी कलाकार कौन थे?
(A) मदन निषाद
(B) केदार यादव
(C) रेखा जलक्षत्री
(D) प्रभा यादव
उत्तर :- (A) श्याम बेनेगल की फिल्म ‘चरन दास चोर’में किरदार निभाने वाले छत्तीसगढ़ी कलाकार मदन निषाद थे। यह फिल्म 1975 में रिलीज हुई थी।
34. ‘पदमश्री’सम्मान से सम्मानित छत्तीसगढ़ राज्य की प्रथम महिला हैं–
(A) रानी पद्मावती
(B) मिनीमाता
(C) श्रीमती तीजनबाई
(D) रानी राजमोहिनी देवी
उत्तर :- C
‘पद्मश्री’सम्मान से सम्मानित छत्तीसगढ़ राज्य की प्रथम महिला श्रीमती तीजनबाई हैं। इन्हें भारत सरकार द्वारा 1987 में पद्मश्री तथा 2003 में पद्मभूषण दिया गया।
35. निम्न में से कौन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं रहे?
(A) मोतीलाल वोरा
(B) विद्याचरण शुक्ल
(C) श्यामाचरण शुक्ल
(D) राजा नरेश चन्द्र
उत्तर :- (B
36. काव्योपाध्याय हीरालाल को धमतरी में कौन सा प्रशासनिक पद सौंपा गया था?
(A) तहसीलदार का
(B) नगरपालिका अध्यक्ष का
(C) थानेदार का
(D) अनुविभागीय अधिकारी का
उत्तर :- (B)
काव्योपाध्याय हीरालाल को धमतरी में नगरपालिका अध्यक्ष का प्रशासनिक पद सौंपा गया था।
37. राष्ट्रीय जागरण के प्रमुख ज्योति स्तम्भों में एक पंडित भगवती प्रसाद मिश्र का जन्म किस वर्ष में हुआ था?
(A) 1887
(B) 1888
(C) 1889
(D) 1890
उत्तर :- (A) राष्ट्रीय जागरण के प्रमुख ज्योति स्तम्भों में एक पंडित भगवती प्रसाद मिश्र का जन्म 1887 ई. में हुआ था।
38. राज्य का प्रथम दाऊ मंदराजी सम्मान प्राप्तकर्त्ता हैं–
(A) तीजन बाई
(B) गोविंदलाल निर्मलकर
(C) झाडू राम देवांगन
(D) हबीब तनवीर
उत्तर :- (C)
39. छत्तीसगढ़ में सहकारिता आंदोलन के जनक हैं–
(A) छेदीलाल बैरिस्टर
(B) ठाकुर प्यारेलाल
(C) ई. राघवेंद्र राव
(D) पं. सुन्दरलाल शर्मा
उत्तर :- (B)
40. रायपुर कृषि महाविद्यालय जो अब इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय है, को दाऊ कल्याण सिंह ने कितने एकड़ जमीन दान में दी थी?
(A) 1000 एकड़
(B) 200 एकड़
(C) 1700 एकड़
(D) 2400 एकड़
उत्तर :- (C) रायपुर कृषि महाविद्यालय जो अब इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय है, को दाऊ कल्याण सिंह ने 1700 एकड़ जमीन दान में दी थी।
41. प्रसिद्ध व्यंग्यकार त्रिभुवन पांडेय किस जिले के हैं?
(A) रायपुर
(B) दुर्ग
(C) धमतरी
(D) बिलासपुर
उत्तर :- (C) प्रसिद्ध व्यंग्यकार त्रिभुवन पांडेय धमतरी जिले के हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन द्वारा स्थापित ‘माया राम सुरजन स्मृति लोकचेतना अलंकरण 2016’सुविख्यात लेखक, कवि, व्यंग्य लेखक त्रिभुवन पांडेय को प्रदान किया गया है।
42. पं. द्वारिका प्रसाद तिवारी ‘विप्र’किस शासकीय सेवा से जुडे़ थे?
(A) कॉपरेटिव बैंक
(B) बी. एस. पी
. (C) महाविद्यालय
(D) राजस्व
उत्तर :- (A) पं. द्वारिका प्रसाद तिवारी ‘विप्र’“कॉपरेटिव बैंक”शासकीय सेवा से जुड़े थे।
43. भारत के वायसराय ने किस वर्ष में राजा चक्रधर सिंह के तबला वादन से प्रभावित होकर ‘संगीत सम्राट’की उपधि से विभूषित किया था?
(A) 1935
(B) 1939
(C) 1940
(D) 1941
उत्तर :- (B)
44. कौन- सा पूर्व वृQषि अधिकारी छत्तीसगढ़ में सांसद बना था?
(A) भगतराम मनहर
(B) डॉ. रमन सिंह
(C) सोहन पोटाई
(D) बलीराम कश्यप
उत्तर :- (A)
45. विमलेन्दु मुखर्जी किस वाद्य यंत्र से संबंधित हैं?
(A) तबला
(B) सितार
(C) बांसुरी
(D) गिटार
उत्तर :- (B)
46. सर्वप्रथम फ्रांस में आयोजित भारत महोत्सव 1984 में किस पंडवानी गायिका को सम्मानित किया गया था?
(A) ममता चन्द्राकर
(B) तीजनबाई
(C) ऋतुवर्मा
(D) प्रभा यादव
उत्तर :- (B)
47. छत्तीसगढ़ का ‘पाणिनी’किसे मानते हैं?
(A) हीरालाल
(B) पं. लोचन प्रसाद पांडेय
(C) ग्रियर्सन
(D) पं. शुकलाल पांडेय
उत्तर :- (A) छत्तीसगढ़ का “पाणिनी”हीरालाल काव्योपाध्याय को मानते हैं। 1885 में हीरालाल काव्योपाध्याय ने छत्तीसगढ़ी व्याकरण लिखा।
48. छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस के मोनो की डिजाइन किसने की है?
(A) प्रवीण जैन
(B) अंजलि शर्मा
(C) रQचिर गर्ग
(D) प्रवीण एवं अंजलि
उत्तर :- (D)
छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस के मोनो की डिजाइन प्रवीण एवं अंजलि ने की है।
49. गुरु माँ मिनीमाता के बचपन का नाम था
(A) इंदिरा देवी
(B) अनुसुईया देवी
(C) मीरा देवी
(D) मीनाक्षी देवी उत्तर :-
(D) गुरु माँ मिनीमाता के बचपन का नाम मिनाक्षी देवी था। मिनाक्षी का जन्म असम के ग्राम जमुनामुख में हुआ था।
50. छत्तीसगढ़ के प्रख्यात् अर्थशास्त्री हैं-
(A) डॉ. हनुमन्त यादव
(B) डॉ. हर्षवर्धन तिवारी
(C) डॉ. रत्नकुमार ठाकुर
(D) डॉ. सुरेश प्रसाद सिंह
उत्तर :- (A)
छत्तीसगढ़ के प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. हनुमन्त यादव हैं। डॉ. हनुमंत यादव को 40 से अधिक वर्षों तक अध्यापन तथा रिसर्च का अनुभव प्राप्त है।
51. 1933 में सुन्दरलाल त्रिपाठी द्वारा प्रारंभ की गई पत्रिका है–
(A) उत्थान
(B) उत्कर्ष
(C) कान्य कुब्ज
(D) आलोक
उत्तर :- (A)
1933 में सुन्दर लाल त्रिपाठी द्वारा आरंभ की गयी मासिक पत्रिका “उत्थान”है। इसका प्रकाशन रायपुर जिला कांउसिल द्व रा किया जाता था।
52. पं. द्वारिका प्रसाद तिवारी ‘विप्र का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) बिलासपुर
(B) कोरबा
(C) दुर्ग
(D) रायपुर
उत्तर :- (A)
53. महाराजा कमल नारायण किस वाद्य यंत्र को बजाने में सिद्धहस्त थे?
(A) तबला
(B) पखावज
(C) संतूर
(D) वीणा
उत्तर :- (B)
महाराजा कमल नारायण पखवाज वाद्य यंत्र को बजाने में सिद्धहस्त थे।
54. छत्तीसगढ़ के किस कलाकार को ब्रिटेन के ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’में सितार वादन तथा सितार पर ‘टप्पा’बजाने वाले प्रथम भारतीय वादक कहलाने का गौरव प्राप्त है?
(A) बुधादित्य मुखर्जी को
(B) विमलेंदु मुखर्जी को
(C) डॉ. अरQण कुमार सेन को
(D) डॉ. चन्द्रमोहन वर्मा को
उत्तर :- (A)
55. बिलासपुर जिले के प्रथम बैरिस्टर माने जाते हैं–
(A) माधवराव सप्रे
(B) बैरिस्टर छेदीलाल
(C) वामनराव लाखे
(D) ठाकुर प्यारेलाल
उत्तर :- (B)
56. छत्तीसगढ़ राज्य के प्रसिद्ध खो- खो खिलाड़ी रहे हैं
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) बशीर अहमद खां
(C) दिलीप इंगले
(D) रेवा पद्य
उत्तर :- (C) छत्तीसगढ़ राज्य के प्रसिद्ध खो- खो खिलाड़ी दिलीप इंगले रहे हैं।
57. गुरु घासीदास की माता का क्या नाम था?
(A) मिनीमाता
(B) अमरौतिनबाई
(C) सुफरा माता
(D) रामप्यारी माता
उत्तर :- (B)
सतनाम पंथ के प्रवर्तक गुरु घासीदास का जन्म 18 दिसम्बर, 1756 में गिरौदपुरी जिला बलौदा बाजार में हुआ था। इनके पिता का नाम श्री महंगूदास तथा माता का नाम अमरौतिन बाई था।
58. वीर नारायण सिंह किस जनजाति समूह के थे?
(A) बिंझवार
(B) उरांव
(C) गोंड़
(D) बैगा
उत्तर :- (A) वीर नारायण सिंह बिंझवार जनजाति समूह के थे। इनका जन्म सोनाखान जिला बलौदाबाजार में हुआ था
60. निम्नलिखित में से किसका जन्म छत्तीसगढ़ में हुआ था?
(A) बिरजू महाराज
(B) ललित सुरजन
(C) मिनीमाता
(D) पं. रविशंकर शुक्ल
उत्तर :- बिरजू महाराज – उत्तर प्रदेश के लखनऊ ललित सुरजन – मध्य प्रदेश के जबलपुर मिनीमाता – असम के ग्राम जमुनामुख पं. रविशंकर शुक्ल – मध्य प्रदेश के सागर
61. निम्नलिखित महान्व्यक्तियों में से किसका छत्तीसगढ़ से कोई संबंध नहीं है?
(A) सुंदरलाल बहुगुणा
(B) माधव राव सपे्र
(C) पं. रविशंकर शुक्ल
(D) तनवीर हबीब
उत्तर :- (A) माधव राव सप्रे, पं. रविशंकर शुक्ल, तनवीर हवीव छत्तीसगढ़ से संबंधित हैं। जबकि चिपको आंदोलन के प्रणेता सुन्दरलाल बहुगुणा का जन्म 9 जनवरी, 1927 में उत्तराखंड के सिलयारा नामक स्थान पर हुआ था।
62. बैरिस्टर छेदीलाल की जन्म स्थली हैं-
(A) रायपुर
(B) बिलासपुर
(C) अकलतरा
(D) डबरा
उत्तर :- (C)
63. असत्य युग्म का चयन करें: खिलाड़ी खेल
(A) विनसेन्ट लकड़ा : हॉकी
(B) कृष्ण साहू : फुटबॉल
(C) आशीष अरोड़ा : बॉलीबॉल
(D) तन्द्राराय चौधरी : भारोत्तोलन
उत्तर :- (B)
खिलाड़ी खेल विनसेन्ट लकड़ा हॉकी कृष्ण साहू फुटबॉल नहीं बल्कि पावर लिफ्ंिटग आशीष अरोड़ा वॉलीबॉल तन्द्राराय चौधरी भारोत्तोलन
64. छत्तीसगढ़ आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा बोर्ड के प्रथम अध्यक्ष बनाये गये है–
(A) एन. एल. गबेल
(B) डॉ. एस. एन. उपाध्याय
(C) डॉ. जी. एस. बदेशा
(D) डॉ. जी. एस. बढ़ई
उत्तर :- (B)
छत्तीसगढ़ आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा बोर्ड के प्रथम अध्यक्ष डॉ. एस.एन. उपाध्याय बनाये गये हैं।
65. भूमकाल विद्रोह के सूत्रधार लाला कालेन्द्र सिंह कौन थे?
(A) बस्तर राज्य के दीवान
(B) सुकमा के जमींदार
(C) जनजातियों के बैगा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (A)
66. छत्तीसगढ़ के विधायक रहे एक आदिवासी नेता, जिन्होंने गोंड़ी में रामायण लिखी है ?
(A) महादेव अयातुराम
(B) मनकूराम सोढी
(C) बलीराम कश्यप
(D) गढ़रूराम सोढी
उत्तर :- (A) छत्तीसगढ़ के विधायक रहे एक आदिवासी नेता महादेव अयातुराम, जिन्होंने गोंडी में रामायण लिखी है।
67. छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
(A) श्री अरQण कुमार
(B) श्री श्यामाचरण शुक्ल
(C) श्री अजीत जोगी
(D) श्री विद्याचरण शुक्ल
उत्तर :- (C) छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी थे। इनका कार्यकाल 11 नवम्बर, 2000 से 5 दिसम्बर, 2003 तक रहा।
68. छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय जागरण के अग्रदूत माने जाते हैं-
(A) राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल
(B) पं. सुन्दरलाल शर्मा
(C) चंदूलाल चन्द्राकर
(D) पं. रविशंकर शुक्ल
उत्तर :- (B)
छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय जागरण के अग्रदूत पंडित सुन्दर लाल शर्मा माने जाते हैं। पं. सुन्दरलाल शर्मा का जन्म ग्राम चन्द्रसूर, राजिम जिला गरियाबंद में 1881 में हुआ था।
69. असत्य युग्म का चयन करें: गायक गायन का क्षेत्र
(A) श्रीधर : ख्याल गायन
(B) भैंरो प्रसाद श्रीवास्तव : ध्रुपद गायन
(C) वत्सला पामकर : ठुमरी गायन
(D) विष्णु जोशी : पाश्चात्य गायन
उत्तर :- (D)
गायक गायन का क्षेत्र श्रीधर – ख्याल गायन भैंरो प्रसाद श्रीवास्तव – ध्रुपद गायन वत्सला पामकर – ठुमरी गायन विष्णु जोशी – छत्तीसगढ़ के गायक
70. छत्तीसगढ़ में भू- दान आंदोलन के नेता कौन थे?
(A) ठा. रामप्रसाद पोटाई
(B) मथुरा प्रसाद दुबे
(C) शरद चन्द्र बेहार
(D) प्रदीप चौबे
उत्तर :- (A) छत्तीसगढ़ में भू- दान आंदोलन के नेता डॉ. रामप्रसाद पोटाई थे। इन्हें बस्तर का गाँधी कहा जाता है।
71. 12 नवम्बर, 1912 को जन्मे भारत के प्रसिद्ध सहित्यकार एवं क्रांतिपुरQष बंदे अली फातमी छत्तीसगढ़ के किस जिले के गौरव थे?
(A) रायगढ़
(B) कोरबा
(C) बिलासपुर
(D) रायपुर
उत्तर :- (A)
12 नवम्बर, 1912 को जन्में भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार एवं क्रांति पुरुष बंदे अली फातमी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के गौरव थे।
72. निम्न में से कौन छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गायक नही हैं? (
A) लक्ष्मण मस्तुरिया
(B) ममता चंद्राकर
(C) मनु नायक
(D) भैयालाल हेड़ऊ
उत्तर :- (C) लक्ष्मण मस्तुरिया, ममता चंद्राकर, भैयालाल हेड़ऊ छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गायक हैं। जबकि मनु नायक फिल्म निर्माता, निर्देशक हैं।
73. छत्तीसगढ़ी नाच का भीष्म- पितामह किसे माना जाता है?
(A) निहाईदास
(B) झुमुकदास
(C) दाऊ दुलार सिंह मंदराजी
(D) गोविंद निर्मलकर
उत्तर :- (C)
छत्तीसगढ़- नाचा का भीष्म पितामह दाऊ दुलार सिंह मंदराजी को माना जाता है। इनका जन्म 1910 में खेली गाँव के जमींदार परिवार में हुआ था।
74. छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग का गठन जुलाई 2004 में किया गया। इसके प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(A) सुयोग्य मिश्र
(B) ए. के. विजयवर्गीय
(C) अरQण कुमार
(D) राजीव रंजन
उत्तर :- (A) छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग का गठन जुलाई 2004 में किया गया। इसके प्रथम अध्यक्ष सुयोग्य मिश्र थे।
75. महाराजा कमल नारायण किस वाद्य यंत्र को बजाने में सिद्धहस्त थे?
(A) तबला
(B) पखावज
(C) सन्तूर
(D) वीणा
उत्तर :- (B)
महाराजा कमल नारायण पखावज वाद्य यंत्र को बजाने में सिद्धहस्त थे।
76. छत्तीसगढ़ में स्वयं सेवक संगठन की स्थापना किसने की थी?
(A) बैरिस्टर छेदीलाल
(B) डॉ. खूबचंद बघेल
(C) वामनराव लाखे
(D) माधव राव लाखे
उत्तर :- (B)
छत्तीसगढ़ में स्वयं सेवक संगठन की स्थापना डॉ. खूबचंद बघेल ने की थी। डॉ. खूबचंद बघेल छत्तीसगढ़ के किसानों और आदिवासी आंदोलन के पे्ररणा स्रोत थे।
77. छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम सामाजिक विधानसभा अध्यक्ष कौन थे?
(A) धर्मजीत सिंह
(B) सुरेन्द्र बहादुर सिंह
(C) महेन्द्र बहादुर सिंह
(D) धीरेन्द्र बहादुर सिंह
उत्तर :- (C)
78. छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन हैं?
(A) डॉ. इंदिरा मिश्रा
(B) ए. के. विजयवर्गीय
(C) प्रभुलाल काबरा
(D) पी. राघवन
उत्तर :- (B)
छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के प्रथम अध्यक्ष ए.के. विजयवर्गीय थे। इनका कार्यकाल 7 नवम्बर, 2005 से 6 नवम्बर, 2010 तक रहा।
79. ‘मया देदे मया लेले’और ‘परदेशी के मया’जैसी प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माता कौन हैं?
(A) नत्यू दादा रामटेके
(B) प्रेम साइमन
(C) अशोक मिश्र
(D) शंकर शेष
.
80. श्यामाचरण शुक्ल अविभाजित मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम किस विभाग के मंत्री बने थे?
(B) उद्योग
(C) गृह
(D) सिंचाई
उत्तर :- (D)
81. छत्तीसगढ़ में ‘बाजा मास्टर’के नाम से हारमोनियम वाद्य के प्रसिद्ध वादक थे-
(A) विष्णुकृष्ण जोशी
(B) पं. पचकौड़ प्रसाद पांडेय
(C) पं. कार्तिक राम
(D) भोंदूदास बैरागी
उत्तर :- (B) छत्तीसगढ़ में ‘बाजा मास्टर’के नाम से हारमोनियम वाद्य के प्रसिद्ध वादक पं. पचकौड़ प्रसाद पांडेय थे।
82. गहिरा गुरु का वास्तविक नाम क्या था?
(A) रामदेव
(B) रामेश्वर दयाल
(C) नन्द दयाल
(D) रागेश्वर जोगी
उत्तर :- (B) गहिरा गुरु का वास्तविक नाम रामेश्वर दयाल था। इनके पिता का नाम बुदकी कंवर तथा माता का नाम सुमित्रा था।
83. छत्तीसगढ़ में त्यागमूर्ति की उपाधि किस नेता को प्रदान की गई थी?
(A) रविशंकर शुक्ल
(B) ई. राघवेन्द्र राव
(C) बैरिस्टर छेदीलाल
(D) ठाकुर प्यारेलाल
उत्तर :- (D)
छत्तीसगढ़ में त्यागमू £ त की उपाधि ठाकुर प्यारे लाल को प्रदान की गई थी। ठाकुर प्यारे लाल सिंह का जन्म रानांदगाँव के दैहान ग्राम में हुआ था।
84. छत्तीसगढ़ में बसंत तिमोधी किस क्षेत्र में ख्यातिलब्ध हैं?
(A) संगीत
(B) अध्यापन
(C) पत्रकारिता
(D) समाज सेवा
उत्तर :- (A)
छत्तीसगढ़ में बसंत तिमोघी संगीत क्षेत्र में ख्यातिलब्ध हैं।
85. 1924 में पं. रविशंकर शुक्ल ने कौन- सी पत्रिका निकाली?
(A) उत्थान
(B) उत्कर्ष
(C) कान्यकुब्ज
(D) आलोक
उत्तर :- C
1924 में पं. रविशंकर शुक्ल ने ‘कान्य कुब्ज’नामक पत्रिका निकाली। अविभाजित मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल का जन्म 2 अगस्त, 1877 को सागर (मध्य प्रदेश) में हुआ था।
86. छत्तीसगढ़ की प्रथम विधानसभा में किस एकमात्र सदस्य ने संस्कृत भाषा में शपथ ली थी?
.(A) रामचन्द्र देव
(B) गीतादेवी सिंह
(C) सत्यनारायण शर्मा
(D) नन्दकुमार साय
उत्तर :- (D)
87. छत्तीसगढ़ के कलाकार हरिसेन किस जिले के निवासी हैं?
(A) रायपुर
(B) दुर्ग
(C) सरगुजा
(D) बस्तर
उत्तर :- (B)
छत्तीसगढ़ के कलाकार हरिसेन दुर्ग जिले के निवासी हैं।
88. सब्जी विक्रेता ‘नगर माता बिन्नी बाई ने रायपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मरीजों के लिए धर्मशाला निर्माण हेतु कितने रुपये दान में दिये थे?
(A) 5 लाख
(B) 10 लाख
(C) 4 लाख
(D) 3 लाख
उत्तर :- (B) सब्जी विके्रता ‘नगरमाता बिन्नीबाई ने रायपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मरीजों के लिए धर्मशाला निर्माण हेतु 10 लाख रुपये दान में दिये थे। ये जीवन पर्यन्त सब्जी बेचती रहीं और अपनी राशि सामाजिक कार्य के लिए दान करती रहीं।
.
89. छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष कौने थे? (A) एस. के. केहरि
(B) के. एस. अग्रवाल
(C) राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल
(D) बनवारीलाल अग्रवाल
उत्तर :- (C) छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल थे।
जबकि प्रोटेम स्पीकर के रूप में श्री महेन्द्र बहादुर सिंह को नियुक्त किया गया था।
.
90. मनीष कुंजाम किस क्षेत्र के वामपंथी नेता हैं?
(A) कोंटा विधानसभा
(B) कोन्डागाँव विधानसभा
(C) बीजापुर विधानसभा
(D) केशकाल विधानसभा
उत्तर :- (A) मनीष कुंजाम कोंटा विधानसभा के वामपंथी नेता हैं। मनीष कुंजाम (C.P.I.) (कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया) के नेता हैं।
91. छत्तीसगढ़ में चिकित्सा के क्षेत्र में ‘पद्मश्री सम्मान’पाने वाले बाल्य रोग विशेषज्ञ हैं-
(A) डॉं. अरQण त्र्यम्बक दाबके
(B) डॉं. प्रदीप कुमार चौबे
(C) डॉं. महादेव प्रसाद पांडेय
(D) डॉं. संदीप दवे
उत्तर :- (A) छत्तीसगढ़ में चिकित्सा के क्षेत्र में ‘पद्मश्री’सम्मान पाने वाले बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण त्रम्बक दाबके हैं। ‘
पद्मश्री’सम्मान इन्हें भारत सरकार द्वारा 2004 में प्रदान किया गया।
92. छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध साहित्यकार संगीत सम्राट राजा चक्रधर सिंह के राज्य में दीवान जैसे प्रतिष्ठित पद पर नियुक्त थे–
(A) पं. मुकुटधर पांडेय
(B) पं. लोचन प्रसाद पांडे
(C) डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र
(D) पं. वनमाली शुक्ल
उत्तर :- (C)
93. छत्तीसगढ़ के प्रथम मंत्रिमंडल के एक मंत्री जिन्होंने भूदान- आन्दोलन के समय एक हजार गाँवों की पद यात्रा की थी–
(A) चनेशराम राठिया
(B) के. के. गुप्ता
(C) राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल
(D) माधव सिंह ध्रुव
उत्तर :- (C) छत्तीसगढ़ के प्रथम मंत्रिमण्डल के एक मंत्री राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल थे जिन्होंने भूदान आंदोलन के समय एक हजार गांवों की पद यात्रा की थी।
94. पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति थे?
(A) डॉ. बाबूलाल सक्सेना
(B) बंशीलाल पांडे
(C) डॉ. राम लाल कश्यप
(D) प्रो. रणवीर सिंह शास्त्री
उत्तर :- (A)
95. रणवीर सिंह शास्त्री कुलपति के पूर्व किस पद पर नहीं रहे?
(A) प्राचार्य, दुर्गा महाविद्यालय
(B) मध्यप्रदेश शासन में राज्यमंत्री
(C) प्राचार्य, विवेकानंद महाविद्यालय
(D) बी. एस. पी. के प्रबंधक
उत्तर :- (D)
रणवीर सिंह शास्त्री कुलपति के पूर्व बी.एस.पी. के प्रबंधक नहीं रहे।
96. छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री किस महाविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर थे?
(A) दुर्गा महाविद्यालय
(B) छत्तीसगढ़ महाविद्यालय
(C) इंजीनियरिंग महाविद्यालय
उत्तर :- (C)
97. दुर्गा महाविद्यालय के अध्यक्ष के पद पर चुना जाने वाला छात्र नेता, छत्तीसगढ़ शासन के प्रथम मंत्रिमंडल का सदस्य बना, वह कौन हैं?
(A) मनोज मंडावी
(B) मो. अकबर
(C) विधान मिश्रा
(D) सत्यनारायण शर्मा
उत्तर :- (B)
दुर्गा महाविद्यालय के अध्यक्ष के पद पर चुना जाने वाला छात्र नेता मो. अकबर है, जो छत्तीसगढ़ शासन के प्रथम मंत्रिमंडल के सदस्य बने।
98. छत्तीसगढ़ की विभूति मिनीमाता का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) मध्य प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) त्रिपुरा
(D) आसाम
उत्तर :- (D) छत्तीसगढ़ की विभूति मिनीमाता का जन्म आसाम में हुआ था। इनका नाम मीनाक्षी था।
99. छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध इतिहासकार स्व. प्यारेलाल गुप्त का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) बिलासपुर
(B) कांकेर
(C) कवर्धा
(D) रतनपुर
उत्तर :- (C) प्यारे लाल गुप्त जी का जन्म 17 अगस्त, 1891 में कवर्धा जिले के ग्राम पिपरिया में हुआ था। इनके पिता श्री कुशलप्रसाद गुप्त एक शिक्षक थे।
100. प्रसिद्ध तबला वादक जो राजा चक्रधर सिंह के दरबार में थे-
(A) उस्ताद नत्थे खाँ साहेब
(B) अजगर प्रसाद
(C) उस्ताद अल्लारखा खाँ
(D) उस्ताद जाकिर हुसैन
उत्तर :- (B)
प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद नत्थे खाँ साहेब राजा चक्रधर सिंह के दरबार में थे।
101. छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकार झितरQराम किस कला शिल्प में दक्ष हैं?
(A) काष्ठ शिल्प
(B) मिट्टी शिल्प
(C) धातु शिल्प
(D) लौह शिल्प
उत्तर :- (A)
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकार झितरुराम काष्ठ शिल्प में दक्ष हैं।
102. घनश्याम सिंह गुप्त किस जिले के प्रसिद्ध नेता थे?
(A) दुर्ग
(B) धमतरी
(C) महासमुन्द
(D) बिलासपुर
उत्तर :- (A) घनश्याम सिंह गुप्त दुर्ग जिले के प्रसिद्ध नेता थे। असहयोग आंदोलन में दुर्ग के घनश्याम सिंह गुप्त तथा रत्नाकर झा वकीलों ने वकालत का परित्याग किया था।
103. अविभाजित मध्यप्रदेश के कौन से प्रसिद्ध नेता खैरागढ़ के विक्टोरिया हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक रहे?
(A) ठा. प्यारेलाल
(B) बैरिस्टर छेदीलाल
(C) पं. रविशंकर शुक्ल
(D) घनश्याम सिंह गुप्त
उत्तर :- (C)
104. कामरेड शंकरगुहा नियोगी की हत्या किस वर्ष में हुई ़़़ थी ?
(A) 1990
(B) 1991
(C) 1988
(D) 1995
उत्तर :- (B)
28 सितम्बर, 1991 को कामरेड शंकर गुहा नियोगी की हत्या हुई थी। उनका जन्म 14 फरवरी, 1943 में हुआ था।
105. प्रसिद्ध कलाकार जयदेव बघेल कहाँ के रहने वाले हैं ?
(A) सुकमा
(B) कोंडागाँव
(C) कांकेर
(D) दंतेवाड़ा
उत्तर :- (B)
106. राजनेता दिलीप सिंह जूदेव मूलत: कहां के राजा हैं?
(A) रायपुर
(B) बिलासपुर
(C) जशपुर
(D) सरगुजा
उत्तर :- (C)
107. भारत के किस उपराष्ट्रपति ने रायपुर में शिक्षा ग्रहण की?
(A) ज्ञानी जैल सिंह
(B) आर. वेंकटरमण
(C) शंकर दयाल शर्मा
(D) न्यायमूर्ति मुहम्मद हिदायतुल्ला
उत्तर :- (D)
108. शहीद बाबूराव मोनापल्ली कहाँ के निवासी थे?
(A) रायगढ़
(B) सरगुजा
(C) कोरिया
(D) बस्तर
उत्तर :- (D)
शहीद बाबूराव मोतापल्ली बस्तर के निवासी थे।
109. छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला इंजीनियरिंग स्नातक कौन हैं?
(A) कु. वासुमती वामन तापस्कर
(B) श्रीमती कुसुम सुधीश जाधव
(C) डॉ (कु.) सरयू कालेकर
(D) श्रीमती आशा नियोगी
उत्तर :- (B)
छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला इंजीनियरिंग स्नातक श्रीमती कुसुम सुधीश जाघव हैं।
110. ‘सेवा समिति पत्रिका का संपादन निम्नलिखित में से किसने किया था?
(A) घनश्याम सिंह गुप्ता
(B) माधराव सप्रे
(C) बैरिस्टर छेदीलाल
(D) ठाकुर प्यारेलाल
उत्तर :- (C)
‘सेवा समिति पत्रिका का संपादन बैरिस्टर छेदीलाल ने किया था। बैरिस्टर छेदीलाल का जन्म जांजगीर- चांपा जिले के अकलतरा में हुआ था।
111. ओलंपिक खेलों की हॉकी स्पद्र्धा में भारतीय टीम का चार बार (1948, 1952, 1956, 1960) प्रतिनिधित्व करने वाले छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी कौन थे?
(A) ह्यूवर्ट क्लाडियस
(B) लेजली क्लाडियस
(C) ए. रमन आर. बस्टियन
(D) एस. चक्रवर्ती
उत्तर :- (B)
112. छत्तीसगढ़ के प्रथम आई. सी. एस. उत्तीर्ण करने वाले हैं-
(A) रामानुज सिंह देव
(B) राजा चक्रधर सिंह
(C) रामचंद्र सिंहदेव
(D) रामशरण सिंहदेव
उत्तर :- (C) छत्तीसगढ़ में प्रथम आई.सी.एस. उत्तीर्ण करने वाले रामचंद्र सिंह देव हैं।
113. प्रसिद्ध कलाकार खुमान राव किस संस्था से जुड़े रहे हैं?
(A) सोनहा- बिहान
(B) नवा- बिहान
(C) लोरिक चंदा
(D) चंदैनी गोंदा
उत्तर :- (D) प्रसिद्ध कलाकार खुमान राव चंदैनी गोंदा संस्था से जुड़े रहे हैं। संस्था ‘चंदैनी गोंदा’की स्थापना रामचंद्र देशमुख ने 70 के दशक में की थी।
114. प्रसिद्ध कलाकार चिंता दास बंजारे का नाम किस कला क्षेत्र से जुडा है?
(A) प्रसिद्ध पंथी नर्तक
(B) प्रसिद्ध पंडवानी गायक
(C) प्रसिद्ध चंदैनी गायक
(D) प्रसिद्ध लोक गायक
उत्तर :- (C).
115. प्रसिद्ध साहित्यकार श्यामलाल चतुर्वेदी छत्तीसगढ़ के किस जिले के हैं?
.(A) बिलासपुर
(B) रायपुर
(C) दुर्ग
(D) राजनांदगाँव
उत्तर :- (A)
116. रायपुर में गठित राष्ट्रीय पंचायत के सचिव बने थे–
(A) जसकरण डागा
(B) गोपालदास डागा
(C) माधवराव सप्रे
(D) पं. रामदयाल तिवारी
उत्तर :- (A) रायपुर में गठित राष्ट्रीय पंचायत के सचिव जसकरण डागा बने थे।
117. पं. द्वारिका प्रसाद तिवारी का जन्म कब हुआ था?
(A) 1935
(B) 1920
(C) 1928
(D) 1908
उत्तर :- (D)
118. प्रसिद्ध कलाकार खुमान राव छत्तीसगढ़ के किस जिले के निवासी हैं?
(A) दुर्ग
(B) राजनांदगाँव
(C) रायपुर
(D) बिलासपुर
उत्तर :- (A) प्रसिद्ध कलाकार खुमान राव छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के निवासी हैं।
119. छत्तीसगढ़ के प्रथम गृह मंत्री नंद कुमार पटेल का जिला एवं ग्राम है?
(A) रायगढ़- नंदेली
(B) रायपुर- सारागाँव
(C) जशपुर- दबेना
(D) कांकेर- कोड़ार
उत्तर :- (A) .
120. फिल्म अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित का छत्तीसगढ़ के किस नगर से संबंध है?
(A) सारंगढ़
(B) सक्ति
(C) रायगढ़
(D) जशपुर
उत्तर :- (C)
121. छत्तीसगढ़ राज्य की प्रथम संकल्पना किसने की थी?
(A) पं. रविशंकर शुक्ल
(B) सुंदरलाल शर्मा
(C) ई. राघवेंद्र राव
(D) खूबचंद बघेल
उत्तर :- (B) 122. तीजनबाई के पंडवानी गुरुकौन हैं?
(A) झाडूराम देवांगन
(B) पुनाराम निषाद
(C) बृजलाल पारथी
(D) चेतनराम
उत्तर :- (C) तीजनबाई के पंडवानी गुरु बृजलाल पारथी हैं। इनका जन्म 24 अप्रैल, 1956 में गनियारी गाँव में हुआ था।
123. गुरु घासीदास के पुत्र का नाम क्या था?
(A) अमरदास
(B) शिवदास
(C) बालक दास
(D) मधुदास
उत्तर :- (C)
124. मोतीलाल वोरा राजनीति में आने से पूर्व किस व्यवसाय से जुड़े थे?
(A) वस्त्र उद्योग
(B) लोहा उद्योग
(C) खनन व्यावसाय
(D) परिवहन व्यावसाय
उत्तर :- (D) मोती लाल बोरा राजनीति में आने से पूर्व परिवहन व्यवसाय से जुड़े थे।
125. छत्तीसगढ़ के प्रथम विधानसभा उपाध्यक्ष बनाये गये-
(A) बृजमोहन अग्रवाल
(B) महेश तिवारी
(C) अजय चन्द्राकर
(D) बनवारीलाल अग्रवाल
उत्तर :- (D)
126. अविभाजित मध्य प्रदेश की विधानसभा में किस विधायक ने सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ी में भाषण दिया था? (A) बृजमोहन अग्रवाल
(B) अग्नि चंद्राकर
(C) श्यामाचरण शुक्ल
(D) गंगूराम बघेल
उत्तर :- (D)
अविभाजित मध्य प्रदेश की विधानसभा में गंगूराम बघेल ने सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ी में भाषण दिया था। इनका जन्म 20 फरवरी, 1946 में ग्राम गांजर, जिला महासमुंद में हुआ था।
127. मदन लाल निषाद किससे जुडे़ हैं?
(A) खेल
(B) कला
(C) शिल्प
(D) पत्रकारिता
उत्तर :- (B) मदन लाल निषाद कला से जुड़े हैं।
128. रामचंद्र सिंह देव किस राज- परिवार से संबंधित हैं? (A) कोरिया राजपरिवार
(B) जशपुर राजपरिवार
(C) सारंगढ़ राजपरिवार
(D) सक्ती राजपरिवार
उत्तर :- (A) रामचंद्र सिंह देव कोरिया राज परिवार से संबंधित हैं।
129. प्रसिद्ध रंगकर्मी हबीब तनवीर छत्तीसगढ़ के किस जिले के हैं?
(A) रायगढ़
(B) कवर्धा
(C) दुर्ग
(D) रायपुर
उत्तर :- (D) हबीब तनवीर का जन्म 1 सितम्बर, 1923 को रायपुर में हुआ था। ये भारत के मशहूर पटकथा लेखक, नाट्य निर्देशक, कवि और अभिनेता थे।
130. छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध संगीतकार ठाकुर लक्ष्मण सिंह किस जिले के निवासी हैं?
(A) रायपुर
(B) रायगढ़
(C) बिलासपुर
(D) दुर्ग
उत्तर :- (B) छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध संगीतकार ठाकुर लक्ष्मण सिंह रायगढ़ जिले के निवासी हैं।
131. निम्नलिखित में कौन छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध समाज सेविका हैं?
(A) सोनाबाई
(B) राजमोहिनी
(C) श्यामा ध्रुवा
(D) शान्तिबाई चेलक
उत्तर :- (B)
132. स्वाधीनता सेनानी रणवीर सिंह शास्त्री का जन्म स्थल है
–(A) बिहार
(B) उड़ीसा
(C) महाराष्ट्र
(D) छत्तीसगढ़़
उत्तर :- (D)
स्वाधीनता सेनानी रणवीर सिंह शास्त्री का जन्म स्थल छत्तीसगढ़ था। ये शिक्षाविद्तथा मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री रहे थे।
133. छत्तीसगढ़ कबीर पंथ के प्रकाश मुनि साहब कौन- से आचार्य हैं?
(A) 10 वें
(B) 11 वें
(C) 13 वें
(D) 15 वें
उत्तर :- (D) छत्तीसगढ़ कबीर पंथ के प्रकाश मुनि साहब 15वें आचार्य हैं।
134. सतीश जैन (छत्तीसगढ़़ी फिल्म- निर्देशक) कहाँ के निवासी हैं?
(A) रायपुर
(B) रायगढ़
(C) भानुप्रतापपुर
(D) दुर्ग
उत्तर :- (C)
। 135. छत्तीसगढ़़ के प्रसिद्ध व्यक्तित्व सोमेश अग्रवाल किस क्षेत्र से जुडे़ व्यक्ति हैं?
(A) अभिनय
(B) साहित्य
(C) व्यवसाय
(D) खेल
उत्तर :- (A)
136. पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति कौन थे?
(A) डॉ. व्ही . के. चौबे
(B) प्रो. आर. के. शास्त्री
(C) डॉ. एल . सिंह
(D) डॉ. बाबूलाल सक्सेना
उत्तर :- (D) पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति डॉ. बाबूलाल सक्सेना थे।
137. ‘छत्तीसगढ़़ का तात्या टोपे’किसे कहा जाता है? (A) गुण्डाधुर
(B) सुरेन्द्र साय
(C) हनुमान सिंह
(D) वीर नारायण सिंह
उत्तर :- (B) ‘छत्तीसगढ़ का तात्या टोपे’सुरेन्द्र साय को कहा जाता है जबकि छत्तीसगढ़ का पाणिनी – हीरा लाल, छत्तीसगढ़ का गांधी पं. सुन्दर लाल शर्मा, छत्तीसगढ़ का मंगल पांडे हनुमान सिंह को कहा जाता है।
138. छत्तीसगढ़ के प्रथम राज्यपाल कौन थे? (A) श्री के. एम. सेठ
(B) श्री राजेंद्रप्रसाद शुक्ल
(C) श्री अजीत जोगी
(D) श्री दिनेश नंदन सहाय
उत्तर :- (D) छत्तीसगढ़ के प्रथम राज्यपाल श्री दिनेश नंदन सहाय थे।
इसका कार्यकाल 30- 31 दिसंबर, 2000 की मध्यरात्रि से 2 जून, 2003 तक रहा।
139. बैरिस्टर छेदीलाल की जन्म स्थली है-
(A) रायपुर
(B) बिलासपुर
(C) अकलतरा
(D) डबरा
उत्तर :- (C) बैरिस्टर छेदीलाल का जन्म जांजगीर- चांपा जिले के अकलतरा में 1869 में हुआ था। ये बिलासपुर के प्रथम बैरिस्टर थे।
140. छत्तीसगढ़़ के प्रसिद्ध व्यक्तित्व राजानारायण मिश्रा किस क्षेत्र में दखल रखते हैं?
(A) चित्रकारी
(B) पत्रकारिता
(C) साहित्य
(D) समाज- सेवा
उत्तर :- (B)
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध व्यक्तित्व राजनारायण मिश्रा पत्रकारिता से संबंधित हैं।
141. निम्न में कौन छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध शिल्पकार नहीं हैं?
(A) जयदेव बघेल
(B) निठुरी
(C) रामलाल झारा
(D) देवनाथ
उत्तर :- (B) निठुरी छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध शिल्पकार नहीं हैं।
142. अन्तर्राष्टीय सितार वादक बुद्धादित्य मुखर्जी का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) कोलकाता
(B) आगरा
(C) सारंगढ़
(D) बनारस
उत्तर :- (A)
अंतर्राष्ट्रीय सितार वादक बुद्धादित्य मुखर्जी का जन्म 1955 में दुर्ग में हुआ था। इन्हें संगीत नाटक अकादमी अवार्ड सितार वाद के लिए प्राप्त है।
143. राष्ट्रीय जागरण के प्रमुख ज्योति स्तम्भों में एक शंकर राव गनौद वाले का जन्म किस वर्ष में हुआ था? (A) 1887
(B) 1888
(C) 1889
(D) 1890
उत्तर :- (A)
राष्ट्रीय जागरण के प्रमुख ज्योति स्तम्भों में एक शंकर राव गनौद वाले का जन्म 1887 में हुआ था।
144. प्रसिद्ध मज़दूर नेता शहीद शंकर गुहा नियोगी की हत्या कहाँ हुई थी?
(A) दुर्ग
(B) दल्लीराजहरा
(C) भिलाई
(D) कोरबा
उत्तर :- (C) प्रसिद्ध मजदूर नेता शहीद शंकर गुहा नियोगी की हत्या भिलाई में हुई थी।
145. राष्ट्रीय जागरण के प्रमुख ज्योति स्तंभ में एक बैरिस्टर ठा. छेदीलाल का जन्म किस वर्ष हुआ था?
(A) 1887
(B) 1888
(C) 1889
(D) 1890
उत्तर :- (A) राष्ट्रीय जागरण के प्रमुख ज्योति स्तम्भों में एक बैरिस्टर डॉ. छेदीलाल का जन्म 1887 में जांजगीर- चांपा जिले के अकलतरा में हुआ था। ये बिलासपुर जिले के प्रथम बैरिस्टर थे।
146. सुरQजबाई खांडे छत्तीसगढ़़ के किस जिले की निवासी हैं?
(A) रायपुर
(B) दुर्ग
(C) राजनांदगाँव
(D) बिलासपुर
उत्तर :- (D) ‘सुरुजबाई खांडे’छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के निवासी हैं। ये भरथरी की लोक गायिका थीं।
147. निम्न में से किस पत्रिका का संपादन पंडित रविशंकर शुक्ल ने नहीं किया?
(A) सरस्वती
(B) महाकौशल
(C) कान्यकुब्ज
(D) उत्थान
उत्तर :- (A) पं. रविशंकर शुक्ल ने महाकौशल, कान्यकुब्ज, तथा उत्थान पत्रिका का संपादन किया जबकि सरस्वती पत्रिका का संपादन महावीर प्रसाद द्विवेदी ने किया था।
148. किस महत्वपूर्ण पत्रिका का प्रकाशन 1920 में माधवराव सपे्र की प्रेरणा से हुआ?
(A) हिन्द केसरी
(B) कर्मयोद्धा
(C) कर्मयोगी
(D) कर्मवीर
उत्तर :- (C) कर्मयोगी पत्रिका का प्रकाशन 1920 में माधवराव सप्रे की प्रेरणा से हुआ। माधवराव सप्रे का जन्म 1871 में दमोह के पास पथरिया ग्राम में हुआ था।
149. पं. रविशंकर शुक्ल का जन्म कब हुआ था?
(A) 2 अगस्त, 1876
(B) 2 अगस्त, 1877
(C) 2 अगस्त, 1880
(D) 2 अगस्त, 1888
उत्तर :- (B)
150. सईद मिर्जा के एक अंग्रेजी टी. वी. सीरियल में किस छत्तीसगढ़़ी कलाकार ने कार्य किया था?
(A) फिदाबाई मरकाम
(C) प्रभा यादव
(D) तीजनबाई
उत्तर :- (A) सईद मिर्च के एक अंग्रेजी टी.वी. सीरियल में फिदावाई मरकाम, छत्तीसगढ़ी कलाकार ने कार्य किया था।
151. 1910 में ‘राष्ट्रबन्धु’नामक पत्रिका किसने प्रारंभ की? (A) पं. रविशंकर शुक्ल
(B) पं. सुंदरलाल शर्मा
(C) ठाकुर प्यारेलाल
(D) माधवराव सप्रे
उत्तर :- (C) 1910 में ‘राष्ट्रबन्धु’नामक पत्रिका ठाकुर प्यारे लाल सिंह ने प्रारम्भ की। ये छत्तीसगढ़ में सहकारिता आंदोलन के जनक थे।
152. आंग्ल शासन द्वारा लंदन में आयोजित गोलमेज सम्मेलन में किसने भाग लिया था?
(A) राजा रामानुज प्रताप सिंह देव
(B) राजा नरेशचन्द्र सिंह
(C) राजा चक्रधर सिंह
(D) मुंशी अब्दुल रऊफ
उत्तर :- (A) आंग्ल शासन द्वारा लंदन में आयोजित गोलमेज सम्मेलन में राजा रामानुज प्रताप सिंहदेव ने भाग लिया था।
1924 में उन्होंने ‘इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की।
153. स्वाधीनता सेनानी केयूर भूषण का जन्म कवर्धा जिले के किस गाँव में हुआ था?
(A) जाँता
(B) चमसूर
(C) दैहान
(D) गोढ़ी
उत्तर :- (A)
154. नारायणपुर के ग्राम ‘गढ़- बंगाल’के प्रसिद्ध काष्ठ शिल्पकार निम्नलिखित में कौन नहीं हैं?
(A) पंडी
(B) मोड़े
(C) बोड़कु
(D) भुलवाराम
उत्तर :- (D)
155. छत्तीसगढ़़ के किस भूतपूर्व विधायक की माँ नेपाली मूल की थी?
(A) राजेन्द्र सिंह
(B) शिव बहादुर सिंह
(C) भानुप्रताप सिंह
(D) सुरेन्द्र बहादुर सिंह
उत्तर :- (D) छत्तीसगढ़ के भूतपूर्व विधायक सुरेन्द्र बहादुर सिंह की माँ नेपाली मूल की थीं।
156. छत्तीसगढ़ में ‘त्यागमूर्ति’की उपाधि किस नेता को प्रदान की गई थी?
. (A) ठाकुर प्यारेलाल
(B) बैरिस्टर छेदीलाल
(C) रविशंकर शुक्ल
(D) ई. राघवेन्द्र राव
उत्तर :- (A) .
158. छत्तीसगढ़़ में जन्में एक प्रसिद्ध समाजसेवी जिन्होंने हरियाणा राज्य में शिक्षामंत्री के दायित्व को भी निभाया-
(A) रामसुन्दर दास
(B) डॉ. सुशोभन राय
(C) स्वामी अग्निवेश
(D) लज्जाशंकर हरदेनिया
उत्तर :- (C) स्वामी अग्निवेश, छत्तीसगढ़ में जन्में प्रसिद्ध समाजसेवी जिन्होंने हरियाणा राज्य में शिक्षामंत्री के दायित्व को भी निभाया।
21 सितम्बर, 1939 में इनका जन्म हुआ।
159. अविभाजित मध्यप्रदेश के सेवानिवृत्त मुख्य सचिव जो गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति भी रहे, कौन हैं?
(A) शरदचन्द्र बेहार
(B) डॉ. रामलाल कश्यप
(C) रणवीर सिंह शास्त्री
(D) ओ. पी. मेहरा
उत्तर :- (A)
160. धमतरी नगर पालिका के प्रथम अध्यक्ष का गौरव किसे प्राप्त है?
(A) पं. नारायण राव मेघावाले
( 2) श्यामलाल सोम
(C) छोटेलाल श्रीवास्तव
(D) नत्थू जी जगताप
उत्तर :- (A) धमतरी नगरपालिका के प्रथम अध्यक्ष का गौरव पं. नारायण राव मेघावाले को प्राप्त है।
161. छत्तीसगढ़़ के प्र्रसिद्ध कलाकार झितरQराम किस कला शिल्प में दक्ष हैं?
(A) काष्ठ शिल्प
(B) धातु शिल्प
(C) मिट्टी शिल्प
(D) लौह शिल्प
उत्तर :- (A)
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकार झितरुराम काष्ठ शिल्प में दक्ष हैं।
162. छत्तीसगढ़़ में कबीर पंथ को लोकप्रिय किसने बनाया?
(A) गुरु घासीदास
(B) गुरुरामदास
(C) गुरुधर्मदास
(D) चूड़ामणि साहब
उत्तर :- (C)
छत्तीसगढ़ में कबीर पंथ को लोकप्रिय गुरु धर्मदास ने बनाया। दामाखेड़ा कबीरपंथियों का तीर्थ स्थल है।
163. विश्वविख्यात कुटुमसर गुफा की खोज वर्ष 1951 में किसने की थी?
(A) डॉ. शंकर तिवारी
(B) डॉ. राधाबाई
(C) डॉ. चितरंजन क
(D) डॉ. ई. राघवेन्द्र राव
उत्तर :- (A)
164. रायपुर में को- ऑपरेटिव बैंक की स्थापना की, वकालत का पेशा रहा, राष्ट्रीय आंदोलन के दौरान राय साहब की उपाधि सरकार को लौटा दी, वह कौन थे?
(A) पंडित सुन्दरलाल शर्मा
(B) पंडित रविशंकर शुक्ल
(C) पंडित वामनराव लाखे
(D) माधवराव सप्रे
उत्तर :- (C)
165. लोक संस्कृति के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित करने में दाऊ रामचन्द्र देशमुख का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
(A) लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करना
(B) लोक कलाकारों को आर्थिक तंगी से मुक्ति दिलाना
(C) लोकनाट्य के मंच पर ख्याति प्राप्त करना
(D) छत्तीसगढ़ के लोगों में अपनी लोक संस्कृति के प्रति स्वाभिमान और गौरव की भावना जाग्रत करना
उत्तर :- (D)
166. श्याम कुमार निनोरिया किस क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यक्तित्व हैं?
(A) चित्रकला
(B) पत्रकारिता
(C) क्रीड़ा जगत
(D) धातु शिल्प
उत्तर :- (A) श्याम कुमार निनोरिया चित्रकला क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यक्तित्व हैं।
168. राजनांदगांव के दिग्विजय महाविद्यालय में हिंदी साहित्य के किस महान रचनाकार ने अध्यापन कार्य किया?
(A) गजानंद माधव मुक्तिबोध
( 2) जयशंकर प्रसाद
(C) श्रीकांत वर्मा
(D) महादेवी वर्मा
उत्तर :- (A)
169. महारानी विक्टोरिया द्वारा ‘कैसर ए हिंद उपाधि लेने की स्मृति में रायपुर में जयस्तंभ चौक के पास ‘कैसर- ए- हिंद दरवाजा किस वर्ष में बनाया गया था?
(A) 1840
(B) 1877
(C) 1881
(D) 1917
उत्तर :- (B)
170. प्रसिद्ध नाटक निर्देशक हैं-
(A) हबीब तनवीर
(B) अशोक मिश्र
(C) देवदास बंजारे
(D) गोविन्द राम निर्मलकर
उत्तर :- (A)
प्रसिद्ध नाट्य निर्देशक हबीब तनवीर हैं। इनका जन्म रायपुर में हुआ था
171. छत्तीसगढ़ के प्रथम पुलिस अधीक्षक (एस.पी.) कौन थे जो नक्सली मुठभेड़ में शहीद हो गये?
(A) व्ही.एस. चौबे
(B) हिमांशु गुप्ता
(C) मुकेश गुप्ता
(D) अमित गुप्ता
उत्तर :- (A) छत्तीसगढ़ के प्रथम पुलिस अधीक्षक (एस.पी.) व्ही.एस. चौबे थे जो नक्सली मुठभेड़ में शहीद हो गये थे।
172. छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध संगीतकार ठाकुर लक्ष्मण सिंह किस जिले के निवासी हैं?
(A) रायपुर
(B) रायगढ़
(C) बिलासपुर
(D) दुर्ग
उत्तर :- (B)
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध संगीतकार ठाकुर लक्ष्मण सिंह रायगढ़ जिले के निवासी हैं।
173. राजनांदगांव से प्रकाशित दैनिक समाचार- पत्र ‘सबेरा- संकेत के संपादक हैं
(A) शरद कोठारी
(B) विनोद शंकर शुक्ल
(C) हरि ठाकुर
(D) डॉ. अंजनी राय
उत्तर :- (A) राजनांदगांव से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र ‘सबेरा- संकेत’के सम्पादक शरद कोठारी हैं।
174. प्रसिद्ध लोक- कलाकार गोविंद राम झारा किस जिले के निवासी हैं?
(A) बस्तर
(B) कांकेर
(C) कवर्धा
(D) रायगढ़
उत्तर :- (D)
175. प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गीत गायिका हैं-
(A) श्रीमती तंद्रा बनर्जी
(B) कु. किरण अग्रवाल
(C) श्रीमती आशा नियोगी
(D) श्रीमती ममता चन्द्राकर
उत्तर :- (D)
176. छत्तीसगढ़ के महान्समाज सेवक गहिरा गुरु किस जनजाति समुदाय के थे?
(A) कंवर
(B) गोंड़
(C) कोरकू
(D) बिंझवार
उत्तर :- (A)
177. छत्तीसगढ़ में रेडियो रूपक के प्रमुख हस्ताक्षर माने जाते हैं-
(A) डॉ. नरेंन्द्र देव वर्मा
(B) हबीब तनवीर
(C) बृजलाल बंछोर
(D) भूषण परगनिहा
उत्तर :- (A)
छत्तीसगढ़ में रेड़ियो रूपक के प्रमुख हस्ताक्षर डॉ. नरेन्द्र देव शर्मा माने जाते हैं। इनकी प्रमुख कृतियाँ – अपूर्वा (गीत संग्रह), सुबह की तलाश (उपन्यास) है।
178. वर्ष 2009 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित सुरेन्द्र दुबे साहित्य के निम्नलिखित किस क्षेत्र से संबंधित हैं?
(A) आलोचना
(B) निबन्ध
(C) उपन्यास
(D) हास्य कविता
उत्तर :- (D)
179. योग और अध्यात्म के विश्व गुरु के रूप में प्रतिष्ठित स्व. महेश योगी का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) सरगुजा
(B) बिलासपुर
(C) रायपुर
(D) राजनांदगांव
उत्तर :- (C)
180. छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध शिल्पकार अजय मंडावी किस जिले के निवासी हैं?
(A) कांकेर
(B) दंतेवाड़ा
(C) रायगढ़
(D) जगदलपुर
उत्तर :- (A) छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध शिल्पकार अजय मंडावी कांकेर जिले के निवासी हैं।
181. चिकित्सा महाविद्यालय में पढ़ते हुए कौन विधायक बना। इस विधायक ने मंत्री रहते हुए एम.बी.बी.एस. की परीक्षा भी दी थी?
(A) डॉ. भँवर सिंह पोर्ते
(B) डॉ. रमेश
(C) डॉ. रमन सिंह
(D) डॉ. कन्हैयालाल शुक्ल उ
उत्तर :- (A)
चिकित्सा महाविद्यालय में पढ़ते हुए डॉ. भँवर सिंह पोर्ते विधायक बने। इन्होंने मंत्री रहते हुए एम.बी.बी.एस. की परीक्षा भी दी थी।
182. छत्तीसगढ़ राज्य गठन के पश्चात्भारतीय सिविल सेवा परीक्षा में गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त करने का श्रेय सर्वप्रथम किसके नाम है?
(A) पीयूष मढ़रिया
(B) सुरभि शर्मा
(C) नेहा अग्रवाल
(D) आंचल श्रीवास्तव
उत्तर :- (B) छत्तीसगढ़ राज्य गठन के पश्चात भारतीय सिविल सेवा परीक्षा में गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त करने का श्रेय सर्वप्रथम सुरभि शर्मा के नाम है
183. छत्तीसगढ़ पुलिस का आदर्श वाक्य कहां से लिया गया है?
(A) महाभारत
(B) रामायण
(C) भगवद्- गीता
(D) बाइबिल
उत्तर :- (A) छत्तीसगढ़ पुलिस का आदर्श वाक्य- परित्राणाय साधुनाम्महाभारत से लिया गया है।
.
184. निम्नलिखित में से कौन पं. सुन्दरलाल शर्मा के पुत्र हैं?
(A) नीलमणि शर्मा
(B) सहृदय शर्मा
(C) रविन्द्र शर्मा
(D) मोहन शर्मा
उत्तर :- (A)
185. राज्य गौरव चन्दूलाल चन्द्राकर का जन्म किस वर्ष हुआ था?
(A) 1947
(B) 1921
(C) 1915
(D) 1930
उत्तर :- (B)
186. रामचन्द्र देशमुख किस जिले से संबंधित थे?
(A) राजनांदगाँव
(B) रायगढ़
(C) बिलासपुर
(D) रायपुर
उत्तर :- (A)
रामचंद्र देशमुख राजनांदगाँव जिले से संबंधित थे। ये छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति के सांस्कृतिक जागरण के अग्रदूत माने जाते हैं।
.
187. जे.एस.व्ही. दानी कला के किस क्षेत्र में ख्यातिलब्ध हैं?
(A) मू £ तकला
(B) चित्रकला
(C) संगीत
(D) साहित्य
उत्तर :- (B) जे.एस.व्ही. दानी चित्रकला में ख्याति लब्ध हैं।
188. वर्ष 1941 में वायसराय की कार्यकारिणी परिषद्में शामिल होने वाले एकमात्र छत्तीसगढ़ के सदस्य कौन थे?
(A) वामनराव लाखे
(B) ई. राघवेन्द्र राव
(C) बैरिस्टर छेदीलाल
(D) खूबचंद बघेल
उत्तर :- (B) वर्ष 1991 में वायसराय की कार्यकारिणी परिषद में शामिल होने वाले एकमात्र छत्तीसगढ़ के सदस्य ई. राघवेन्द्र राव थे।
.
189. छत्तीसगढ़ का कौन- सा सांसद, एक प्रधानमंत्री का स्कूल सखा था?
(A) मोतीलाल वोरा
(B) शिवेन्द्र बहादुर सिंह
(C) सोहन पोटाई
(D) भानुप्रताप सिंह
उत्तर :- (B)
छत्तीसगढ़ के सांसद शिवेन्द्र बहादुर सिंह, प्रधानमंत्री के (राजीव गाँधी) स्कूल सखा थे।
190. छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के प्रथम उत्कृष्ट भाजपा विधायक कौन हैं?
(A) बृजमोहन अग्रवाल
(B) नंदकुमार साय
(C) महेश तिवारी
(D) गौरीशंकर अग्रवाल
उत्तर :- (C)
छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के प्रथम उत्कृष्ट भाजपा विधायक महेश तिवारी हैं।
191. छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक अधिकारी, रायपुर लोककला मंच के संस्थापक तथा इनके 110 छत्तीसगढ़ी गीतों का संग्रह ‘गुरतुर’नाम से प्रकाशित है, कौन हैं ?
(A) ममता चंद्राकर
(B) पी. आर. उरांव
(C) केदार यादव
(D) खुमान साव
उत्तर :- (B).
192. कलारत्न पं.पचकौड़ प्रसाद पांडेय का जन्म किस जिले में हुआ था?
(A) बस्तर
(B) कांकेर
(C) दंतेवाड़ा
(D) जांजगीर- चांपा
उत्तर :- (D)
कलारत्न पं. पचकौड़ प्रसाद पांडेय का जन्म जांजगीर- चांपा जिले में हुआ था।
193. छत्तीसगढ़ के डॉ. रतन कुमार ठाकुर हैं-
(A) पूर्व कुलपति
(B) प्रसिद्ध कवि
(C) प्रसिद्ध चिकित्सक
(D) प्रसिद्ध समाजशास्त्री
उत्तर :- (A)
छत्तीसगढ़ के डॉ. रतन कुमार ठाकुर पूर्व कुलपति हैं।
194. चीन के ओरडोस में 3 से 11 सितम्बर, 2011 तक आयोजित प्रथम एशियाई हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम का कप्तान सबा अंजुम को बनाया गया है। अंजुम छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित किस जिले से संबंधित हैं?
. (A) दुर्ग
(B) जशपुर
(C) नारायणपुर
(D) दंतेवाडा
उत्तर :- (A)
195. सेवा समिति का गठन किसने किया?
(A) बैरिस्टर छेदीलाल
(B) डॉ. खूबचंद बघेल
(C) माधव राव सप्रे
(D) वामनराव लाखे
उत्तर :- (A)
सेवा समिति का गठन बैरिस्टर छेदीलाल ने किया था। ये बिलासपुर के प्रथम बैरिस्टर थे।
196. छत्तीसगढ़ के सबसे प्रसिद्ध मज़दूर नेता माने गए हैं
(A) जनकलाल ठाकुर
(B) शंकरगुहा नियोगी
(C) अंजोर सिंह
(D) संजय पराते
उत्तर :- (B) छत्तीसगढ़ के सबसे प्रसिद्ध मजदूर नेता शंकरगुहा नियोगी माने गये हैं।
197. राज्य का प्रथम गुण्डाधुर सम्मान प्राप्त कर्त्ता हैं-
(A) टीकमदास अंदानी
(B) आशीष अरोड़ा
(C) राजेन्द्र राय
(D) संजय शर्मा
उत्तर :- (B)
198. छत्तीसगढ़़ के मजदूर आंदोलन का प्रमुख केन्द्र कौन- सा था?
(A) धमतरी
(B) दल्लीराजहरा
(C) रायपुर
(D) राजनांदगाँव
उत्तर :- (D) छत्तीसगढ़ के मजदूर आंदोलन का प्रमुख केंद्र राजनांदगांव था।
यहाँ इम्प्रेस मिल के नाम से प्रसिद्ध सूती कपड़े का एक कारखाना था।
199. डॉ. अरुण कुमार सेन का संबंध किस क्षेत्र से है?
(A) साहित्य
(B) चिकित्सा
(C) संगीत
(D) गायन
उत्तर :- (C)
डॉ. अरुण कुमार सेन का संबंध संगीत क्षेत्र से है।
200. महात्मा कबीर दास के सिद्धांतों का बीज मंत्र था–
(A) अहिंसा परमो धर्म
: (B) सत्यम शिवम सुन्दरम
(C) सत्य, पवित्रता और प्रेम
(D) ब्रह्मचर्य, अपरिग्रह और अहिंसा
उत्तर :- C
महात्मा कबीरदास के सिद्धांतों का बीज मंत्र था- सत्य, पवित्रता और प्रेम।
201. छत्तीसगढ़ में ‘बरसाती भईया’के नाम से जाने जाते हैं-
(A) विनय वाजपेयी
(B) केसरी वाजपेयी
(C) मनोज वाजपेयी
(D) नितीन वाजपेयी
उत्तर :- (B)
छत्तीसगढ़ में ‘बरसाती भईया’के नाम से केसरी प्रसाद वाजपेयी जाने जाते हैं।
202. शिखर साहित्य पुरस्कार के प्राप्तकर्ता छत्तीसगढ़़ के प्रमुख साहित्यकार कौन हैं?
(A) गजानन माधव मुक्तिबोध
( 2) विनोद कुमार शुक्ल
(C) शानी गुलशेर अहमद
(D) लाला जगदलपुरी
उत्तर :- (B)
203. छत्तीसगढ़ राज्य लोक आयोग के प्रथम लोकायुक्त कौन हैं?
(A) के.एम. अग्रवाल
(B) संजय विलधरे
(C) परवेज
(D) आनन्द बिहारी
उत्तर :- (A)
छत्तीसगढ़ राज्य लोक आयोग के प्रथम लोकायुक्त के.एम. अग्रवाल थे।
204. ध्रुपद गायन में देश के ख्यातिलब्ध कलाकार थे-
(A) भैंरोप्रसाद श्रीवास्तव
(B) पं. कार्तिकराम
(C) श्रीधर संगीत
(D) बसन्त रानाडे
उत्तर :- (A)
ध्रुपद गायन में देश के ख्याति लब्ध कलाकार भैरो प्रसाद श्रीवास्तव थे
। 205. रायपुर नगर पालिका का लगातार तीन बार अध्यक्ष चुने जाने का गौरव किसे प्राप्त है?
(A) शिवदास डागा
(B) वामनराव लाखे
(C) ठाकुर प्यारेलाल
(D) पं. लक्ष्मीनारायण
उत्तर :- (C) रायपुर नगर पालिका का लगातार तीन बार अध्यक्ष चुने जाने का गौरव ठाकुर प्यारे लाल को प्राप्त है।
206. छत्तीसगढ़ में भूदान आंदोलन के नेतृत्वकर्ता के रूप में विशिष्ट पहचान बनाई
(A) ठाकुर प्यारेलाल
(B) पुरुषोत्तम कौशिक
(C) चन्दूलाल चन्द्राकर
(D) वामनराव लाखे
उत्तर :- (A)
207. इनमें से 1936 में मध्य प्रदेश के गवर्नर पद पर रहे-
(A) पं. रविशंकर शुक्ल
(B) ठाकुर प्यारेलाल
(C) ई. राघवेन्द्र राव
(D) बैरिस्टर छेदीलाल
उत्तर :- (C) 1936 में मध्य प्रदेश के गवर्नर पद पर ई. राघवेन्द्र राव रहे।
208. सर्जरी में लिम्का बुक रिकॉर्डधारी पद्मश्री डॉ. प्रदीप चौबे दिल्ली स्थित किस अस्पताल के प्रसिद्ध सर्जन थे?
(A) अखिल भारतीय आयु £ वज्ञान संस्थान
(B) सफदरगंज अस्पताल
(C) गंगाराम अस्पताल
(D) पं. दीनदयाल अस्पताल
उत्तर :- (C) सर्जरी में लिम्का बुक रिकार्डधारी पद्मश्री डॉ. प्रदीप चौबे दिल्ली स्थित गंगाराम अस्पताल के प्रसिद्ध सर्जन थे।
209. प्रसिद्ध कलाकार चिन्तादास बंजारे कहाँ के निवासी हैं?
(A) खैरागढ़
(B) बसना
(C) दल्लीराजहरा
(D) डोंगरगढ़
उत्तर :- (A) प्रसिद्ध कलाकार चिन्तादास बंजोर खैरागढ़ के निवासी हैं।
210. निम्नलिखित में से कौन- से छत्तीसगढ़़ी साहित्यकार एक चर्चित पत्रकार भी रहे?
(A) भगवती सेन
(B) श्यामलाल चतुर्वेदी
(C) बद्रीविशाल परमानंद
(D) कोदूराम दलित
उत्तर :- (B)
211. प्रसिद्ध छत्तीसगढ़़ी गीत गायिका हैं:
(A) श्रीमती तंद्रा बनर्जी
(B) कु.किरण अग्रवाल
(C) श्रीमती आशा नियोगी
(D) श्रीमती ममता चन्द्राकर
उत्तर :- (D)
प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गीत गायिका श्रीमति ममता चन्द्राकर हैं।
भारत सरकार द्वारा इन्हें पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया है।
212. प्रसिद्ध साहित्यकार पं. मुकुटधर पांडेय का जन्म स्थली है
(A) पथरी (रायपुर)
(B) साजा (दुर्ग)
(C) बालापुर (बिलासपुर)
(D) चमसूर (राजिम)
उत्तर :- (C)
प्रसिद्ध सात्यिकार पं. मुकुटधर पांडेय की जन्मस्थली बालापुर (बिलासपुर)
है। इनके पिता का नाम चिंतामणि पांडे था।
213. ‘छत्तीसगढ़़ एजुकेशनल सोसायटी’के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(A) रणवीर सिंह शास्त्री
(B) ठाकुर प्यारे लाल
(C) शिवदास डागा
(D) जे. योगेन्द्रम
उत्तर :- (B)
214. प्रसिद्ध साहित्यकार पं. केदारनाथ ठाकुर बस्तर राज्य में किस पद पर थे?
(A) फॉरेस्टर
(B) फॉरेस्टर रेंज ऑफिसर
(C) राजवैद्य
(D) तहसीलदार
उत्तर :- (B)
प्रसिद्ध साहित्यकार पं. केदारनाथ ठाकुर बस्तर राज्य में फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पद पर थे।
215. किस रियासत के राजा श्री एल.आर.एस. सिंह मध्यप्रदेश (छत्तीसगढ़़ राज्य) के पहले आई.सी.एस. हुए?
(A) जगदलपुर
(B) कवर्धा
(C) कोरिया
(D) रायपुर
उत्तर :- (C)
कोरिया रियासत के राजा श्री एल.आर.एस. सिंह मध्य प्रदेश (छत्तीसगढ़ राज्य) के पहले आई.सी.एस. हुए।
216. कमार जनजातियों पर शोध कार्य ‘द कमार किसने लिखा?
(A) डी.एन. मजूमदार
(B) ग्रियर्सन
(C) श्यामाचरण दुबे
(D) रविन्द्रनाथ मुखर्जी
उत्तर :- (C) कमार जनजातियों पर शोध कार्य ‘द कमार’श्याम चरण दुबे ने लिखा।
.
217. छत्तीसगढ़़ के किस राजनेता को ‘बस्तर टाइगर’कहा जाता है?
(A) महेन्द्र कर्मा (
B) बलीराम कश्यप
(C) अरविन्द नेताम
(D) केदार कश्यप
उत्तर :- (A) छत्तीसगढ़ के राजनेता महेन्द्र कर्मा को ‘बस्तर का टाइगर’कहा जाता है।
ये दिसम्बर, 2003 से दिसम्बर 2008 तक विपक्ष के नेता, छत्तीसगढ़ विधानसभा में रहे। .
218. हीरालाल काव्योपाध्याय का जन्म कहाँ हुआ था? (A) रायपुर
(B) महासमुन्द
(C) धमतरी
(D) कवर्धा
उत्तर :- (C)
219. हसदो बांगो बाँध बनाने में इनकी प्रेरणा एवं अथक परिश्रम निहित है–(
A) मिनीमाता
(B) छेदीलाल बैरिस्टर
(C) ई.राघवेन्द्र राव
(D) श्यामाचरण शुक्ल
उत्तर :- (A)
हसदो बाँध बनाने में मिनीमाता की प्रेरणा एवं अथक परिश्रम निहित है। इनका नाम मीनाक्षी था।
220. निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध धातु शिल्पकार नहीं है?
(A) श्याम सिंह
(B) भालूराम
(C) जयदेव बघेल
(D) रामामुरिया
उत्तर :- (D) रामामुरिया प्रसिद्ध धातु शिल्पकार नहीं हैं।
221. छत्तीसगढ़़ी फिल्मों के प्रथम संगीतकार कौन थे?
(A) खुमान साव
(B) मलय चक्रवर्ती
(C) केदार यादव
(D) नरेन्द्र चौहान
उत्तर :- (B)
222. छत्तीसगढ़़ राज्य में प्रथम महिला कृषि वैज्ञानिक होने का गौरव किसे प्राप्त है?
(A) डॉ. अर्चिता चौधरी
(B) डॉ. जयालक्ष्मी गांगुली
(C) डॉ. किरण
(D) डॉ. विभाराव
उत्तर :- (B)
छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम महिला कृषि वैज्ञानिक होने का गौरव डॉ. जयालक्ष्मी गांगुली को प्राप्त है।
223. तुलसी सम्मान प्राप्त करने वाली छत्तीसगढ़़ी महिला कलाकार कौन हैं?
(A) तीजनबाई
(B) फिदाबाई
(C) ऋतु वर्मा
(D) ममता चन्द्राकर
उत्तर :- (B)
तुलसी सम्मान प्राप्त करने वाली छत्तीसगढ़ी महिला कलाकार फिदाबाई मारकम हैं। इन्हें यह सम्मान 1987- 88 में दिया गया था।
224. छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला वास्तुविद्रही हैं-
(A) श्रीमती कुसुम सुधीश जाधव
(B) श्रीमती आशा नियोगी
(C) डॉ. (कु.) सरयू कालेकर
(D) कु. वासुमती वामन तापस्कर
उत्तर :- (D) छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला वास्तुविद कुमारी वासुमति वामन तापस्कर रही हैं।
225. काव्योपाध्याय हीरालाल धमतरी कौन- से पद पर चुने गये थे?
(A) तहसीलदार
(B) दीवान
(C) ताल्लुकेदारी
(D) नगरपालिका अध्यक्ष
उत्तर :- (D)
काव्योपाध्याय हीरालाल धमतरी के नगरपालिका अध्यक्ष पद पर चुने गये थे।
226. प्रसिद्ध पत्रकार- संपादक एवं समाजसेवी ललित सुरजन का जन्म कहाँ हुआ है?
(A) बुलढाना
(B) नागपुर
(C) जामनगर
(D) रायपुर
उत्तर :- (A)
प्रसिद्ध पत्रकार- संपादक एवं समाज सेवी ललित सुरजन का जन्म बुलढ़ाना में हुआ है।
227. छत्तीसगढ़ अंचल के प्रथम इस्पात फैक्टरी के संस्थापक (हिम्मत स्टील) हैं-
(A) हनुमान सिंह राठौर
(B) कांजी भाई मोरारजी राठौर
(C) ओमी बागड़ी
(D) दीपक छबीलाल ठाकुर
उत्तर :- (B)
छत्तीसगढ़ अंचल के प्रथम इस्पात फैक्टरी के संस्थापक (हिम्मत स्टील) कांजी भाई मोराजी राठौर थे।
228. लोक कलाकार परसराम चक्रधारी किस जिले के निवासी हैं?
(A) रायपुर
(B) दुर्ग
(C) बस्तर
(D) रायगढ़
उत्तर :- (A)
लोक कलाकार परसराम चक्रधारी रायपुर जिले के निवासी हैं।
229. छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध हास्य कलाकार के रूप में निम्न में से किसका नाम चर्चित है?
(A) केदार यादव
(B) शिवकुमार दीपक
(C) गणेश यादव
(D) महा सिंह चंद्राकर
उत्तर :- (B)
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध हास्य कलाकार के रूप में शिवकुमार दीपक का नाम च £ चत है।
230. प्रसिद्ध लौह शिल्पकार चमरूराम कहाँ के निवासी हैं?
(A) बस्तर
(B) दंतेवाड़ा
(C) रायगढ़
(D) सरगुजा
उत्तर :- (A)
प्रसिद्ध लौह शिल्पकार चमरूराम बस्तर के निवासी है।
231. बस्तर के ‘बरकई ग्राम के प्रसिद्ध धातु शिल्पकार निम्नलिखित में कौन नहीं हैं?
(A) शंकर
(B) विश्राम
(C) भादू
(D) हलाल
उत्तर :- (C) बस्तर के ‘बरकई ग्राम’के प्रसिद्ध धातु शिल्पकार भादू नहीं हैं।
232. डॉ. ई. राघवेन्द्र राव किस जिले के हैं?
(A) बिलासपुर
(B) रायपुर
(C) महासमुन्द
(D) जशपुर
उत्तर :- (A) डॉ. ई. राघवेन्द्र राव का जन्म 1889 में कामठी नागरपुर में हुआ था।
परन्तु इनका स्थायी निवास बिलासपुर में था।
233. निम्नलिखित में से कौन धातु शिल्पकार नहीं है? (A) गणेशराम
(B) सुखरू
(C) माणिक
(D) झुमुकदास
उत्तर :- (D) झुमुकदास धातु शिल्पकार नहीं हैं
234.प्रसिद्ध विद्वान डॉ. हीरालाल शुक्ल रायपुर में किस विभाग के प्राध्यापक थे?
(A) हिन्दी साहित्य
(B) अंग्रेजी साहित्य
(C) भाषा विज्ञान
(D) संस्कृत साहित्य
उत्तर :- (C) प्रसिद्ध विद्वान डॉ. हीरालाल शुक्ल रायपुर में भाषा विज्ञान के प्राध्यापक थे।
235. प्रसिद्ध मिट्टी शिल्पकार सहदेव, जगदेव एवं सुखदेव कहाँ के रहने वाले हैं?
(A) कवर्धा
(B) रायगढ़
(C) बिलासपुर
(D) बस्तर
उत्तर :- (D) प्रसिद्ध मिट्टी शिल्पकार सहदेव, जगदेव एवं सुखदेव बस्तर के रहने वाले हैं।
236. सन्1953 में छत्तीसगढ़ में ‘सतनाम धरम संत समाज’की स्थापना किसने की थी? (A) राजमोहिनी देवी
(B) विजय गुरु
(C) गहिरा गुरु
(D) संत बालकदास
उत्तर :- C
237. ‘हस्ताक्षर’पत्रिका के सम्पादक थे–
(A) हरि ठाकुर
(B) मधुकर खेर
(C) ललित सुरजन
(D) विभु कुमार
उत्तर :- (D)
‘हस्ताक्षर’पत्रिका के सम्पादक विमु कुमार थे।
238. राष्ट्रीय जागरण के प्रमुख ज्योति स्तम्भों में एक दाऊ घनश्याम सिंह गुप्त का जन्म किस वर्ष में हुआ था?
(A) 1882
(B) 1883
(C) 1884
(D) 1885
उत्तर :- (D)
राष्ट्रीय जागरण के प्रमुख ज्योति स्तम्भों में से एक दाऊ घनश्याम सिंह गुप्त का जन्म
1885 में हुआ था। इन्होंने हरिजन सेवक संघ की स्थापना की।
239. राष्ट्रीय जागरण के प्रमुख ज्योति स्तम्भों में एक डॉ. खूबचन्द बघेल का जन्म कब हआ था?
(A) 1900
(B) 1901
(C) 1902
(D) 1903
उत्तर :- (A)
राष्ट्रीय जागरण के प्रमुख ज्योति स्तम्भों में एक डॉ. खूबचन्द बघेल का जन्म 19 जुलाई, 1900 को पथरी गांव में हुआ था। 1930 में जब महात्मा गांधी ने नमक सत्याग्रह शुरू किया तब इन्होंने शासकीय नौकरी छोड़कर उसमें शामिल होने का फैसला किया।
240. छत्तीसगढ़ के महान्दानवीर दाऊ कल्याण सिंह का जन्म किस वर्ष हुआ था?
(A) 1874
(B) 1875
(C) 1876
(D) 1877
उत्तर :- C
छत्तीसगढ़ के महान दानवीर दाऊ कल्याण सिंह का जन्म 4 अप्रैल, 1876 को ग्राम तरेंगा में हुआ था। इनके पिता का नाम बिसेसरनाथ व माता का नाम पार्वती देवी था।
241. छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला डॉ. निरुपमा (उपनाम- सोनाबाई) के कविता संग्रह का नाम है–
(A) सतरंगी
(B) पतरंगी
(C) फिरंगी
(D) पचांगी
उत्तर :- (B)
छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला डॉ. निरूपमा (उपनाम सोनाबाई) के कविता संग्रह का नाम पतरंगी है।
242. वनांचल की संरक्षिका पद्मश्री राजमोहिनी देवी का जन्म सरगुजा जिले के शारदापुर ग्राम में किस वर्ष में हुआ था?
(A) 1913
(B) 1914
(C) 1915
(D) 1916
ANSWER :- (B)
वनांचल की संरक्षिका पद्मश्री राजमोहिनी देवी का जन्म सरगुजा जिले के शारदापुर ग्राम में 1914 में हुआ था। इन्होंने बापू धर्म सभा आदिवासी मण्डल की स्थापना की।
243. छत्तीसगढ़ के कलारत्न के प्रमुख ज्योति स्तम्भों में एक राजा चक्रधर सिंह का जन्म किस वर्ष में हुआ था?
(A) 1901
(B) 1902
(C) 1903
(D) 1905
उत्तर :- (D)
छत्तीसगढ़ के कलारत्न के प्रमुख ज्योति स्तम्भों में एक राजा चक्रधर सिंह का जन्म 19 अगस्त, 1905 में हुआ था। ये रायगढ़ रियासत के राजा थे।
Thankyou sir, aage ke exam ke liye bhut useful hai.