सीजी पुलिस कांस्टेबल 2016 क्वेश्चन पेपर पीडीएफ | CG Police Constable Question Paper 2016

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

CG Police Constable Question Paper 2016 PDF || सीजी पुलिस कांस्टेबल प्रश्न || CG Police GK Question Answer 2016

छत्तीसगढ़ में पुलिस Exam 2010 से लेकर 2024 तक Exam सिर्फ 4 बार हुआ है 2015-2016-2018 2019 में डाउनलोड करे CG Police Old Question Paper

CG Police Previous Year Question Paper In Hindi

छत्तीसगढ़ पुलिस लिखित पेपर 2016 – दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Chhattisgarh Police Exam 2016 के Previous Year Question Papers उपलब्ध कराएंगे ! जो आने वाली सभी Exams के लिये बहुत ही उपयोगी होंगी

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा 2016 क्वेश्चन पेपर

FREE GK NOTES Hostel Warden मॉडल पेपर WhatsApp और टेलीग्राम ग्रुप

वाट्सऐपज्वाइन
टेलीग्रामज्वाइन

छत्तीसगढ़ पुलिस क्वेश्चन पेपर 2016 के माध्यम से प्रैक्टिस जरुरी क्यों है ?

  • परीक्षा के परीक्षा पैटर्न के बारे में जानने में मदद करता है |
  • परीक्षा  के प्रश्नों का स्तर समझने में काफी मदद मिलती है |
  • पूरे सिलेबस के रिवीजन में मदद करता है |
  • कुछ ऐसे Question है जो बार बार रिपीट होता है |
  • इससे आपके Exam Clear होने की सम्भावना बहुत अधिक बढ़ जाती है |

CG Police Previous Year Question Paper General Study

सीजी पुलिस कांस्टेबल क्वेश्चन पेपर 2016

1. तीन नल A, B और C एक टंकी को क्रमशः 12, 15 और 20 घण्टों में भर सकते हैं। यदि नल A पूरे समय खुला रहे तथा B और C बारी-बारी से एक-एक घण्टे के लिए खोले जाते हैं, तो टंकी कितने समय में भर जाएगी ?

(a) 6 घण्टे 1+ 7 – 1+ 2 1+ 3 4 5 LO 

(b) 6 2 घण्टे 

(c) 7 घण्टे 3 

(d) 7 – घण्टे 

Q2.

A. 7/4

B. 5/2

C. 7/5

D. 3/7

3. दो संख्याओं का ल.स. 225 है तथा उनका म.स. 5 है। यदि एक संख्या 25 हो, तो दूसरी संख्या होगी 

(a) 5

(b) 25 

(c) 45 

(d) 225

4. 1:2:3:4 के अनुपात में चार संख्याएँ हैं । उन संख्याओं का योग 16 है। पहली व चौथी संख्या का योग बराबर है 

(a) 5 

(b) 8 

(c) 10 

(d) 83

5. किसी संख्या को दोगुना करके उसमें 9 जोड़ा जाता है। इस प्रकार प्राप्त संख्या का तीन गुना 75 के बराबर है। वह कौन – सी संख्या है? 

(a) 6 

(b) 3.5 

(c) 8 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Q6.

(a) 7.2 

 (b) 8.5

(c) 10

(d) 12

8. कौन – सी राशि पर साधारण ब्याज से 6 महीनों में 4% वार्षिक की दर से ₹150 ब्याज मिलेगा? 

(a) ₹5000 

(b) ₹7500 

(c) ₹10000 

(d) ₹15000 

9. दी गई अंक श्रृंखला के खाली स्थानों पर क्रम से रखने पर निम्नलिखित में से कौन-सा अंक समूह उसे पूरा करेगा ? 2002_020_20_0_ 

(a) 20002 

(b) 20220

(c) 02222 

(d) 22200 

निर्देश (प्र. सं. 10-12 ) दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/संख्या युग्म / आकृति ज्ञात कीजिए। 

14. यदि कूट भाषा में DELHI को 73541 लिखा जाए और CALCUTTA को 82589662, तो CALICUT को कैसे लिखा जाएगा? 

(a) 5978213 

(b) 5279431 

(c) 8251896 

(d) 8543691 

15. यदि EARN को GCTP लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में NEAR को कैसे लिखा जाएगा? 

(a) CTGP 

(b) GPTC 

(c) PGCT 

(d) PCGT 

16. यदि ‘+’ को ‘ को ‘ ‘+’ को ‘x’ तथा ‘x’ को ‘+’ के रूप में लिखा जाए, तो  100+60-6+2×8 

(a) 20 

(b) 632 

(c) 140

(d) 88 

17. निम्नलिखित वैदिक संहिताओं में से भारतीय संगीत का उद्गम किसमें से खोजा जा सकता है? 

(a) यजुर्वेद 

(c) ऋग्वेद 

(b) अथर्ववेद 

(d) सामवेद 

18. कौटिल्य के ‘अर्थशास्त्र’ का सम्बन्ध मुख्यत: किससे है ? 

(a) आर्थिक सिद्धान्त 

(b) सामाजिक पहलू 

(c) राजनीतिक शासनकला 

d) सैन्य पहलू 

19. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रशासन पर विधायी नियन्त्रण के अन्तर्गत नहीं आता? 

(a) शून्य काल 

(b) स्थगन प्रस्ताव 

(c) बजट सत्र 

(d) किसी विधेयक निरूपण

 20. जीएनपी किसके कारण एनएनपी से भिन्न है? 

(a) निवल अप्रत्यक्ष कर 

(c) सार्वजनिक ऋण पर ब्याज 

(b) प्रत्यक्ष कर

(d) मूल्य ह्रास 

21. प्रकाश वर्ष निम्नलिखित में से किसका मात्रक होता है? 

(a) वेग 

(b) काल 

(c) खगोलीय दूरी 

(d) प्रकाश की तीव्रता 

22. किस शिला राजादेश में अशोक ने कलिंग युद्ध के हताहतों का उल्लेख किया है और युद्ध त्याग की घोषणा की है? 

(a) मस्की राजादेश 

(b) शिला राजादेश XIII 

(c) शिला राजादेश XI 

(d) शिला राजादेश X 

23. मोहम्मद-बिन-कासिम ने निम्नलिखित में से किस ई. में सिन्ध पर विजय प्राप्त की थी? 

(a) 712 ई. 

(b) 812 ई. 

(c) 912 ई. 

(d) 1012 ई. 

24. राज्य विधानसभा के सदस्यों की अधिकतम निर्धारित संख्या क्या है?

(a) 350

(b) 600

(c) 500

(d) 750 

25. अभिव्यक्ति ‘ग्राम सभा’ सही रूप में निरूपित करती है 

(a) किसी गाँव के बुजुर्ग नागरिकों को 

(b) किसी गाँव की सारी आबादी को 

(c) पंचायत के लिए निर्वाचक मण्डल को 

(d) पंचायत के निर्वाचित सदस्यों को 

26. भारतीय रिजर्व बैंक करेन्सी नोट जारी करता है 

(a) नियत प्रत्ययी प्रणाली के अन्तर्गत 

(b) अधिकतम प्रत्ययी प्रणाली के अन्तर्गत 

(c) न्यूनतम आरक्षण प्रणाली के अन्तर्गत 

(d) अनुपाती आरक्षण प्रणाली के अन्तर्गत

 27. IMF की पूँजी किसके योगदान से बनती है? 

(a) ऋण 

(b) घाटे की वित्त व्यवस्था 

(c) सदस्य राष्ट्र 

(d) उधार

 28. पराश्रव्य तरंग की आवृत्ति होती है, विशिष्ट रूप से 

(a) 20 kHz से ऊपर 

(b) 20000 kHz से ऊपर

(c) 20 kHz से नीचे J 

(d) 2kHz से ऊपर 

29. निम्नलिखित में से कौन सी धातु अन्य धातुओं के साथ अमलगम बनाती है? 

(a) सीसा 

(b) राँगा 

(c) जिंक – 

(d) पारद 

30. निम्नलिखित में से कौन-सी साहित्यिक कृति कृष्ण देवराय ने लिखी थी ? 

(a) अमुक्तमाल्यादा 

(b) कथा सरिसगाथ 

(c) कविराज मार्ग 

(d) ऊषापरिनायम 

31. भक्ति एवं सूफी आन्दोलन के सन्तों का योगदान था 

(a) धार्मिक सद्भाव में 

(b) राष्ट्रीय एकता में 

(c) हिन्दू और मुसलमानों की एकता में 

(d) सामाजिक सदभाव में 

32. पृथ्वी पर सबसे लम्बी पर्वतमाला कौन-सी है ? 

(a) पश्चिमी कॉर्डिलेरा 

(b) हिमालय पर्वतमाला 

(c) एण्डीज पर्वत

(d) मध्य – अटलाण्टिक कटक 

 33. उत्तरी अमेरिकी के प्रेअरी हैं 

(a) उष्णकटिबन्धीय वन 

(b) नदी के बेसिन 

(c) पशु फार्म 

(d) शीतोष्ण घासस्थल 

34. संविधान का कौन-सा संशोधन, राजनीतिक दल-बदल से सम्बन्धित है? 

(a) 44वाँ 

(b) 50वाँ 

(c) 52वाँ

(d) 60वाँ 

35. संसद के दोनों सदनों के बीच गतिरोध की स्थिति में संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है? 

(a) लोकसभा के वरिष्ठतम सदस्य 

(b) उपराष्ट्रपति 

(c) लोकसभा अध्यक्ष 

(d) राष्ट्रपति 

36. निम्न में से किस प्रकार की मृदा केरल में अधिक पाई जाती है? 

(a) जलोढ़ मृदा 

(b) लैटेराइट मृदा 

(c) बलुआ मृदा 

(d) चिकनी बलुई 

37. ‘वॉल स्ट्रीट’ किसका नाम है? 

(a) न्यूयॉर्क का स्टॉक एक्सचेंज 

(b) कोलकाता का स्टॉक एक्सचेंज 

(c) मुम्बई में सुपर मार्केट 

(d) वाशिंगटन में इण्डियन टाउनशिप 

38. बारूद एक मिश्रण होता है 

(a) बालू और टी एन टी का 

(b) टी एन टी और चारकोल का 

(c) नाइटर, सल्फर और चारकोल का 

(d) सल्फर, बालू और चारकोल का 

39. अकबर अपना धार्मिक विचार-विमर्श कहाँ करता था ? 

(a) जोधाबाई महल 

(b) पंच महल 

(c) इबादतखाना 

(d) बुलन्द दरवाजा

40. बंगाल की एशियाटिक सोसायटी (1784 ई. में स्थापित) के प्रवर्तक थे 

(a) वारेन हेस्टिंग्स 

(b) सर विलियम जॉन्स 

(c) सर जेम्स मैकिनटॉश 

(d) जेम्स प्रिन्सेप 

41. ट्रांस – ऑस्ट्रेलियन रेलवे के टर्मिनल हैं 

(a) पर्थे और मेलबोर्न 

(b) पर्थ और ऐलिस स्प्रिंग्स 

(c) पर्थ और सिडनी 

(d) पर्थ और काल्गुरलाइस 

42. ‘रेड इण्डियन’ निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के हैं? 

(a) न्यूजीलैण्ड 

(b) श्रीलंका

(c) उत्तरी अमेरिका 

(d) केन्या 

43. समुद्र में वृहत् ज्वार कब उठता है? 

(a) उस दिन जब चन्द्रमा की स्थिति प्रथम चतुर्थांश पर हो 

(b) केवल अमावस्या के दिन 

(c) पूर्णिमा तथा अमावस्या के दिन 

(d) केवल पूर्ण चन्द्रमा दिवस पर 

44. पंचायत समिति किसके प्रति अपने कार्यों के लिए जवाबदेह होती है ? 

(a) जनपद पंचायतें 

(b) आंचल पंचायतें 

(c) ग्राम पंचायतें और ग्राम सभाएँ 

(d) जिला परिषद्

 (b) निवल राष्ट्रीय उत्पाद 

45. सकल राष्ट्रीय उत्पाद-मूल्य ह्रास छूट = ? 

(a) वैयक्तिक आय 

b) निवल राष्ट्रीय उत्पाद

(c) प्रति व्यक्ति आय 

(d) सकल घरेलू उत्पाद 

46. आतिशबाजी में हरा रंग किसके क्लोराइड लवण के कारण दिखाई देता है?

(a) स्ट्रोण्टियम 

(b) बेरियम 

(c) सोडियम 

(d) कैल्शियम

47. पेरॉक्सीएसीटिल नाइट्रेट क्या है? 

(a) गौण प्रदूषक 

(b) एसिडिक डाई 

(c) पादप हॉर्मोन

(d) विटामिन 

48. निम्न में से किसने, अंग्रेजों के विरुद्ध 1857 ई. के संघर्ष में भाग नहीं लिया था ? 

(a) तात्या टोपे 

(b) टीपू सुल्तान 

(c) रानी लक्ष्मीबाई 

(d) नाना साहेब

49. पालघाट निम्नलिखित में से किन  राज्यों को जोड़ता है?

(a) सिक्किम और पश्चिम बंग 

(b) महाराष्ट्र और गुजरात 

(c) केरल और तमिलनाडु 

(d ) अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम 

50. भारत की निम्न नदियों में से कौन-सी डेल्टा नहीं बनाती ? 

(a) गंगा 

 (b) गोदावरी

c) महानदी

 (d) ताप्ती 

51. स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया पहले किस नाम से जाना जाता था ? 

(a) कोऑपरेटिव बैंक ऑफ इण्डिया 

(b) केनरा बैंक 

(c) इम्पीरियल बैंक ऑफ इण्डिया 

(d) सिण्डिकेट बैंक

 52. ‘चेचक’ के लिए टीके (वैक्सीनेशन) का आविष्कार किसने किया था? 

(a) सर फ्रेड्रिक ग्राण्ट बैंटिंग 

(b) सर अलेक्जेण्डर फ्लेमिंग 

(c) एडवर्ड जेनर 

(d) लुई पाश्चर 

53. अदरक जड़ नहीं तना है, क्योंकि 

(a) यह खाद्य सामग्री को भंडारित करता है 

(b) यह मृदा में क्षैतिज दिशा में बढ़ता है 

c) इसमें गाँठें और पोरियाँ होती हैं

 (d) इसमें क्लोरोफिल नहीं है 

54. कहाँ के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सत्र में ‘पूर्ण स्वराज्य’ की घोषणा की गई थी ? 

(a) कलकत्ता 

(b) लाहौर 

(c) नागपुर 

(d) कराची 

55. रिहन्द बाँध परियोजना से किन राज्यों की सिंचाई होती है ? 

(a) गुजरात और महाराष्ट्र 

(b) ओडिशा और पश्चिम बंग 

(c) उत्तर प्रदेश और बिहार 

(d) केरल और कर्नाटक 

56. ‘अंकलेश्वर’…..के लिए जाना जाता है। 

 (a) स्वर्ण

(b) कोयला

(c) गैस

(d) तेल

 57. जीवाणु को ….द्वारा मापा जाता है।

(a) हीमेसाइटोमीटर 

(b) स्पेक्ट्रोफोटोमीटर 

(c) कैलोरीमीटर 

(d) ऑक्सैनोमीटर 

58. न्यूक्लियस के बाहर DNA कहाँ मिलता है ? 

(a) गोल्जीकाय 

(c) अन्तर्द्रव्यी जालिका 

(b) राइबोसोम 

(d) माइट्रोकॉण्ड्रिया 

59. निम्नलिखित में से कौन-सा, भारत के पूर्वी तट का एक मुख्य बन्दरगाह (पत्तन) है? 

(a) काण्डला 

(b) विशाखापत्तनम 

(c) करीकल 

(d) पाण्डिचेरी (पुदुचेरी) 

60. भारतीय संसद के अपर हाउस को किस नाम से जाना जाता है ?

(a) हाउस ऑफ लॉर्ड 

(b) विधानसभा

(c) राज्यसभा 

(d) सैनेट

61. साधारण विधि का क्या अर्थ है ? 

(a) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बनाया गया कानून 

(b) उच्च न्यायालय द्वारा बनाया गया कानून 

(c) सामान्य लोगों द्वारा बनाया गया कानून

 (d) सरकार द्वारा बनाया गया और लागू किया जाने वाला कानून 

62. भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन कहाँ स्थित है? 

(a) अमृतसर 

(b) देहरादून 

(c) अहमदाबाद 

(d) चेन्नई 

******

63. कौन – सा ‘ग्रैण्ड स्लैम टूर्नामेण्ट’ घास के कोर्ट में खेला जाता है? 

(a) फ्रेन्च ओपन 

(b) ऑस्ट्रेलियाई ओपन 

(c) विम्बलडन 

(d) यूएस ओपन

 64. सबसे कम आयु में माउण्ट एवरेस्ट पर चढ़ने का विश्व रिकॉर्ड रखने वाला व्यक्ति कौन है?

(a) सन्तोष यादव 

(b) फू दोरजी 

(c) बछेन्द्री पाल 

(d) डिकी डोल्मा 

65. पहले भारतीय कमाण्डर-इन-चीफ थे

 (a) जनरल केएस थिमय्या 

(b) जनरल केएम करिअप्पा 

(c) एसएचएफजे मानेक शॉ 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

 66. अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी का मुख्यालय कहाँ स्थित है? 

(a) विएना 

(b) सिडनी 

(c) जेनेव 

(d) वाशिंगटन

67. तंजानिया की राजधानी है 

(a) नैरोबी 

 (b) लुसाका 

(d) दारे-सलाम 

(c) कम्पाला 

68. ‘सबसे तेज’ नाम पंक्ति (Bye-line ) के साथ प्रसारण कौन करता है? 

(a) जी न्यूज 

(c) स्टार न्यूज 

(b) एनडीटीवी इण्डिया 

(d) आज तक 

69. निम्न में से किस शहर को ‘दक्षिण भारत का मैनचेस्टर’ नाम से भी जाना जाता है? 

(a) कोच्चि 

(b) विशाखापत्तटनम 

(c) कोयम्बटूर 

(d) बंगलुरु

70. ‘बेटन कप’ का सम्बन्ध निम्न में से किस खेल से है? 

(a) फुटबॉल 

(b) हॉकी 

(c) बैडमिण्टन 

(d) क्रिकेट 

71. सिनगॉग (Synagogue) किस धर्म का प्रार्थना स्थल है ? 

(a) पारसी 

(b) ताओ 

(c) यहूदी 

(d) शिन्तो 

72. यूरोपीय संघ का मुख्यालय कहाँ स्थित है? 

(a) ब्रुसेल्स (बेल्जियम) 

(b) मिलान (इटली) 

(c) म्युनिख (जर्मनी) 

(d) पेरिस (फ्रांस) 

73. निम्नलिखित में से किस देश में सबसे लम्बी स्थल सुरंग है ? 

(a) फ्रांस 

(b) स्विट्जरलैण्ड 

(c) जर्मनी

(d) स्पेन 

74. “जेस्ट फॉर लाइफ” पुस्तक के रचयिता कौन हैं? 

(a) एमिले जोला

(b) वर्जीनिया वुल्फ 

(c) एच जी वॉल्स 

(d) मार्क ट्वेन 

*****

75. निम्नलिखित में कौन संघ राज्य क्षेत्र नहीं है? 

(a) लक्षद्वीप 

(b) पुदुचेरी 

(c) नागालैण्ड 

(d) दादर एवं नगर हवेली 

76. दादा साहेब फाल्के ने किस वर्ष अपनी पहली फीचर फिल्म तैयार की थी ? 

(a) 1911 

(b) 1912 

(c) 1913

 (d) 1910 

77. छत्तीसगढ़ राज्य जिस प्राकृतिक सम्पदा से सम्पन्न माना जाता है, वह सम्पदा है

(a) जल सम्पदा 

(b) वन सम्पदा 

(c) गैस सम्पदा 

(d) खनिज सम्पदा

78. नवम्बर, 2000 में गठित भारत के राज्यों में छत्तीसगढ़ का क्रम है 

(a) 26वाँ 

(b) 27वाँ 

(c) 28वाँ 

(d) इनमें से कोई नहीं 

79. कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करता है? 

(a) इम्प्यूटिंग 

(b) प्रोसेसिंग 

(c) कन्ट्रोलिंग 

(d) अण्डरस्टेन्डिंग 

80. पृथक् छत्तीसगढ़ राज्य के लिए सुनियोजित संघर्ष किस वर्ष प्रारम्भ हुआ? 

(a) वर्ष 1955 में 

(b) वर्ष 1956 में 

(c) वर्ष 1965 में 

(d) वर्ष 1975 में 

81. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार छत्तीसगढ़ में जनसंख्या घनत्व है

(a) 129

(b) 131

(c) 132 

(d) 189 

82. नवोदित राज्य ‘छत्तीसगढ़’ का मातृ-राज्य है 

(a) उत्तर प्रदेश 

(b) मध्य प्रदेश 

(c) बिहार 

(d) इनमें से कोई नहीं

 83. छत्तीसगढ़ संघर्ष का मूल कारण था 

(a) आदिवासियों की जमीन एवं पहचान 

(b) आदिवासियों की संस्कृति की पहचान 

(c) आदिवासियों की राजनीतिक इच्छा 

(d) आदिवासियों की आपसी फूट 

84. छत्तीसगढ़ राज्य में प्रतिवर्ष औसतन कितनी वर्षा होती है? 

(a) 68 इंच 

(b) 70 इंच 

(c) 67 इंच 

(d) 69 इंच 

85. छत्तीसगढ़ राज्य की विख्यात विशिष्ट पहचान है 

(a) आदिवासी संस्कृति 

(b) जनसंख्या 

(c) भ्रष्टाचार एवं अराजकता 

(d) धान की उत्पत्ति 

86. छत्तीसगढ़ राज्य में हीरे की खदानें प्राप्त हुई है

 (a) बेलाडिला 

(b) दल्लीराजहरा 

(c) कोरबा 

(d) देवभोग 

87. हमारे शरीर में कुल कितनी मांसपेशियाँ होती हैं? 

(a) 565

(b) 656 

 (c) 665 

(d) 556 

88. निम्न में से कौन सदिश राशि है ?

 (a) चाल 

(b) वेग 

(c) ऊर्जा 

(d) आवेश 

89. हरे रंग की काँच की प्लेट लाल रंग के प्रकाश में कैसी दिखाई देती है? 

(a) लाल

(b) हरा 

 (c) नीला 

(d) काला 

90. ओम निम्न में से किसका मात्रक है? 

(a) दाब 

(b) प्रतिरोध 

(c) शक्ति 

(d) विभव 

91. पृथ्वी के सबसे नजदीक कौन-सा तारा है ?

 (a) सूर्य 

(b) एल्फा सेन्चूरी 

(c) ध्रुव

(d) चित्रा

 92. सूर्य से पृथ्वी तक पहुँचने में प्रकाश को कितना समय लगता है? 

(a) 8 घण्टे बीस सेकण्ड 

(b) 8 मिनट बीस सेकण्ड 

(c) 8 सेकण्ड 

(d) 20 सेकण्ड 

93. ‘फूलों वालों की सैर’ नामक उत्सव कहाँ मनाया जाता है? 

(a) उत्तर प्रदेश में 

(b) दिल्ली में 

(c) कश्मीर में 

(d) मिजोरम में 

94. भारत के निम्नलिखित किस राज्य में महिला साक्षरता का प्रतिशत सर्वोच्च है? 

(a) केरल

(b) कर्नाटक 

 (c) तमिलनाडु

(d) गुजरात 

95. भारत में राजस्व एकत्र करने के ‘स्थायी बन्दोबस्त’ की प्रणाली शुरू की गई थी 

(a) लॉर्ड कर्जन द्वारा

(b) लॉर्ड डलहौजी द्वारा 

(c) लॉर्ड हेस्टिंग्स द्वारा 

(d) लॉर्ड कॉर्नवालिस द्वारा

 96. भारत का अन्तिम वायसराय कौन था ? 

(a) लॉर्ड लिनलिथगो 

(b) लॉर्ड माउण्टबेटन 

(c) लॉर्ड वेवेल 

(d) क्लीमेन्ट एटली 

97. छत्तीसगढ़ कितने राज्यों से घिरा हुआ है ? 

(a) 7 

(b) 6

(c) 5 

(d) 4 

98. ‘दादा साहेब फाल्के पुरस्कार’ प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थी/है? 

(a) नरगिस दत्त

(b) उमा देवी 

(c) देविका रानी 

(d) सुलोचना 

99. भारत का पहला उप-प्रधानमन्त्री कौन था ? 

(a) मोरारजी देसाई 

(b) वल्लभभाई पटेल

(c) गोविन्द वल्लभपन्त

(d) देवीलाल

100. ‘कलमकारी’ कहाँ की प्रचलित  लोककला है? 

(a) आन्ध्र प्रदेश की

(b) कर्नाटक की 

 (c) मध्य प्रदेश की 

(d) तमिलनाडु की

Leave a Comment