cg police platoon commander recruitment 2024 apply online पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ द्वारा सहायक प्लाटून कमाण्डर, आरक्षक और नर्स के 133 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी
110 और 12वीं युवाओं को नौकरी का मौका छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग CAF में निकली 133 पदों पर भर्ती देखे पूरा जानकारी
जाब न्यूज़ ग्रुप – Join Telegram Channel Click Here
CG CAF Platoon Commander Bharti 2024: Notification Details
संस्था का नाम | छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग |
पद का नाम | सहायक प्लाटून कमाण्डर (नर्सिंग), प्रधान आरक्षक (नर्सिंग) “, ” मेल नर्स, फिमेल नर्स, लैब टेक्निशियन, फार्मासिष्ट, नर्सिंग असिस्टेंट, कम्पाउण्डर ड्रेसर |
पदों की संख्या | 133 |
कैटेगरी | सरकारी नौकरी |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
नौकरी स्थान | छत्तीसगढ़ |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 15 फ़रवरी 2024 |
वेबसाईट | https://cgpolice.gov.in/ |
cg platoon commander bharti 2024
पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ द्वारा “छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के आरक्षक ( बैण्ड ) “, * आरक्षक ( श्वान दल ) ” ” सहायक प्लाटून कमाण्डर (नर्सिंग), प्रधान आरक्षक (नर्सिंग) “, ” मेल नर्स, फिमेल नर्स, लैब टेक्निशियन, फार्मासिष्ट, नर्सिंग असिस्टेंट, कम्पाउण्डर ड्रेसर “, सीधी भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2023 अन्तर्गत 133 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु दिनांक 06.10.2023 को विज्ञापन जारी किया गया है। उक्त विज्ञापन में छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों के इच्छुक उम्मीदवारों से दिनांक 20.10 2023 से ऑनलाईन आवेदन-पत्र प्राप्त किया जाना निर्धारित किया गया था। अपरिहार्य कारणों से ऑनलाईन आवेदन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया आगामी आदेश पर्यन्त स्थगित की गई थी।
पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ द्वारा “ छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के उपरोक्त सीधी भर्ती प्रक्रिया वर्ष-2023 अन्तर्गत 133 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु दिनांक 06.10.2023 को जारी विज्ञापन के तारतम्य में छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट https://cgpolice.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की नवीन तिथि निम्नानुसार रहेगी :-
शैक्षणिक योग्यता
10वी पास और नर्स जैसे पदों के लिए कक्षा 12वी में जीवविज्ञान/भौतिक/रसायन विषय साथ उतीर्ण होना चाहिए
नोटः- अभ्यर्थी के पास उपर्युक्त आवश्यक शैक्षणिक अर्हताओं, व्यावसायिक योग्यताओं एवं अन्य अर्हताओं, योग्यताओं तथा अनुभव का ” प्रमाण पत्र ” ऑनलाइन आवेदन करने हेतु निर्धारित अंतिम तिथि तक धारित करना आवश्यक है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद की तिथि को जारी की गई प्रमाण-पत्र मान्य नहीं किया जाएगा।
कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट फाइल आपके पास होना चाहिए |
- रोजगार पंजीयन होना चाहिए
- छत्तीसगढ़ का मूलनिवासी होना चाहिए
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- अंकसूची
- कोई भी जिला वाले आवेदन कर सकते है
आयु सीमा
आयु सीमा | 18 – 28 वर्ष |
अभियार्थी की आयु 1 जनवरी 2023 की स्थिति में 18 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए | आयु सीमा में कार्यालयीन नियमानुसार छुट प्रदान की जाएगी
आवेदन की तिथियां
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 01 जनवरी 2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 15 फ़रवरी 2024 |
परीक्षा केंद्र | सभी जिलो में |
रिक्त पदों का विस्तृत विवरण
नाम का नाम | पद |
प्रधान आरक्षक – नर्सिंग | 62 |
सहायक प्लाटून कमांडर | 13 |
फीमेल नर्स | 04 |
लैब तकनीशियन | 01 |
फार्मासिस्ट | 13 |
नर्सिंग असिस्टेंट | 07 |
कंपाउंडर | 12 |
ड्रेसर | 03 |
आरक्षक (श्वान-दल) | 05 |
आरक्षक-बैण्ड | 03 |
कुल योग | 133 |
आवेदन शुल्क कितना है / Application Fees
सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग | रू. 200 |
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति | रू. 125 |
सैलरी कितना है
पद का नाम | सैलरी |
CAF | 19,500 से 28,700 तक |
Apply Online Form
https://phq.cgstate.gov.in/Online/Application/Registration.aspx
Constable | .Apply Now |
CAF | .Apply Now |
अधिक जानकरी के लिए Official Notification देखे – click here 👇👇👇👇👇
सुचना | |
Notification | Click here |
लिंक 1 | लिंक 2 | लिंक 3 | लिंक 4 | |
शासकीय वेबसाइट | https://cgpolice.gov.in |
व्हाट्सएप ग्रुप | Click Here |
टेलीग्राम ग्रुप | CgnewVacancy👈 |
महत्वपूर्ण निर्देश
- आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य के अन्तर्गत किसी भी जिले का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है।
- आवेदक का ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि तक छत्तीसगढ़ राज्य के किसी भी जिले के जिला रोजगार कार्यालय में निरंतर पंजीयन / वर्तमान में पंजीयन ( जीवित पंजीयन) होना आवश्यक है।
- अभ्यर्थी का आवरण एवं पिछला रिकार्ड अच्छा होना चाहिये ।
- अभ्यर्थी की ओर से अपनी अभ्यर्थिता के लिए किन्हीं भी साधनों से समर्थन अभिप्राप्त करने के किसी भी प्रयास को नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा परीक्षा / चयन में उपस्थित होने के लिए उसे निरर्हित माना जा सकेगा।
- कोई भी पुरुष उम्मीदवार जिसकी एक से अधिक पत्नियां जीवित हों और कोई भी महिला उम्मीदवार जिसने ऐसे व्यक्ति से विवाह किया हो जिसकी पहले ही एक पत्नी जीवित हो, किसी सेवा या पद पर नियुक्ति का पात्र नहीं होगा / नहीं होगी।
- किसी भी उम्मीदवार को सेवा या पद पर तब तक नियुक्त नहीं किया जाएगा जब तक उसे ऐसी स्वास्थ्य परीक्षा में जो विहित की जाये, मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ और सेवा या पद के कर्तव्य के पालन में बाधा डाल सकने वाले किसी मानसिक या शारीरिक दोष से मुक्त न पाया जाये।
- कोई भी उम्मीदवार किसी सेवा या पद पर नियुक्ति के लिये उस स्थिति में पात्र नहीं होगा, यदि ऐसी जांच के बाद, जैसी कि आवश्यक समझी जाये, नियुक्ति प्राधिकारी का इस बात से समाधान हो जाये कि वह सेवा या पद के लिये किसी दृष्टि से उपयुक्त नहीं है।
- कोई भी उम्मीदवार जिसने विवाह के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो, नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा।
- आवेदक को आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि तक निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, व्यावसायिक योग्यता उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही निर्धारित अन्य अर्हता एवं योग्यता होना अनिवार्य है।
CG Platoon Commander Vacancy 2024 यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें
Q. छत्तीसगढ़ पुलिस प्लाटून कमाण्डर, नर्स और प्रधान आरक्षक भर्ती 2024 भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कब है?
Ans – फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 तक है
Q. छत्तीसगढ़ पुलिस प्लाटून कमाण्डर, नर्स और प्रधान आरक्षक भर्ती 2024 के लिए योग्यता क्या है ?
ANS – 10 वी पास
Q. छत्तीसगढ़ पुलिस प्लाटून कमाण्डर, नर्स और प्रधान आरक्षक भर्ती 2024 का सैलरी कितना है?
Ans – 19,500 रुपये है
Q. छत्तीसगढ़ पुलिस प्लाटून कमाण्डर, नर्स और प्रधान आरक्षक भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?
Ans – उम्मीदवार भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
Q. छत्तीसगढ़ पुलिस प्लाटून कमाण्डर, नर्स और प्रधान आरक्षक भर्ती 2024 के लिए कितना उम्र होना चाहिए
Ans – 21 से 28 वर्ष
Q. छत्तीसगढ़ का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है
ans – हा कर सकते है 10वी पास होना चाहिए
Q. छत्तीसगढ़ पुलिस प्लाटून कमाण्डर, नर्स और प्रधान आरक्षक भर्ती 2024 के लिए आवेदन कब चालु है?
ANS -1 जनवरी 2024 से
Kon se link se apply kru nurse ke ly?
caf wale se
Cgpolice.gov.in
Pharmacist ka syllabus
एक् इंसान 2 vaccancy मे फॉर्म भर सकता है क्या
इसका exam एक साथ हि होगा या अलग अलग होगा
जैसे female nursing
और nursing assistant
अलग अलग पद है
दोनो मे apply कर सकते है ???
exam एक हि समय मे होगा क्या ???
h dal sakte hai
Mere ko kuchh n aata