CG SI Recruitment: CG पुलिस SI भर्ती पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: 370 पुरूष उम्मीदवारों की चयन सूची के संबंध में सूचना कोर्ट आदेश
सीजी एसआई भर्ती 2024 CG Police SI Recruitment 2024 update
पुलिस विभाग में सूबेदार / उनि – संवर्ग / प्लाटन कमाण्डर भर्ती-2021 के तहत् मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण (शारीरिक दक्षता परीक्षा) हेतु पात्र 370 अतिरिक्त पुरूष उम्मीदवारों की चयन सूची के संबंध में सूचना
पुलिस विभाग में सूबेदार / उनि – संवर्ग / प्लाटून कमाण्डर भर्ती – 2021 की भर्ती प्रक्रिया के तहत् दिनांक 26, 27 एवं 29 मई 2023 को आयोजित मुख्य लिखित परीक्षा के परिणाम दिनांक 21-06-23 को जारी किये गये थे ।
माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के याचिका क्रमांक – डब्ल्यूपीएस -4378 / 2023 में दिनांक 20-05-24 को पारित आदेश में मुख्य लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर भर्ती प्रक्रिया के अग्रिम चरण (शारीरिक दक्षता परीक्षा) हेतु 370 अतिरिक्त पुरुष उम्मीदवारों का चयन किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
माननीय उच्च न्यायालय, छत्तीसगढ़ के आदेश के क्रम में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल व्दारा प्रदाय की गयी सूबेदार / उपनिरीक्षक / उपनिरीक्षक (विशेष शाखा) / प्लाटून कमाण्डर के पदों हेतु मुख्य लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु पात्र 370 अतिरिक्त अभ्यर्थियों की सूची पुलिस मुख्यालय के वेबसाईट www.cgpolice.gov.in पर प्रदर्शित की जा रही है। अगले चरण हेतु पात्र अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 09.07.2024 से रायपुर में आयोजित की जायेगी ।
अगले चरण हेतु पात्र अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता परीक्षा के प्रवेश – पत्र दिनांक 28.06.2024 के उपरांत पुलिस मुख्यालय की वेबसाईट से डाउनलोड किये जा सकेंगे।
उपरोक्त विज्ञापित पदो के लिये की जाने वाले चयन उपरांत नियुक्ति माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली में दायर एस. एल. पी. (सी) क्रमांक – 19668 / 2022 के अंतिम आदेश / निर्णय के अध्यधीन होगी।
कृपया उक्त विज्ञप्ति अपने लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र के सामाचार वृत्त के रूप में प्रकाशित करने का कष्ट करें।
Official Notification pdf 👈👇👇👇👇👇
Notification | |
विभागीय विज्ञापन | Click here 👈 |
लिस्ट | Click here 👈 |
विभागीय वेबसाइट | https://cgpolicehelp.cgstate.gov.in/ |
टेलीग्राम ग्रुप | CgnewVacancy👈 |