रायपुर में 1133 पदों पर निकली नयी भर्ती 2024 Railway 12th Pass Job 2024-25 Job Vacancy, Raipur
रेलवे नई भर्ती || SECR Railway Recruitment 2024
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भर्ती विषय:- वर्ष 2023-24 के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल तथा वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर में अप्रेंटिस एक्ट-1961 एवं अप्रेंटिस नियम-1962 के अंतर्गत एक्ट अप्रेंटिसेस का नियोजन । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल तथा वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर में अप्रेंटिस एक्ट 1961 के अंतर्गत निम्नलिखित पद, नामित ट्रेडों पर अप्रेंटिसशिप हेतु नियोजन के लिए रायपुर मंडल तथा वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर हेतु पात्र उम्मीदवार आवेदन कर सकते है
https://apprenticeshipindia.org वेबसाइट पर दिनांक 02.04.2024 से 01.05.2024 ( रात 12 बजे तक) ऑन लाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं ।
डी.आर.एम. आफिस, रायपुर मंडल E05202200048
जिला रायपुर (छ.ग.) में रिक्रूटमेंट 2024: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल तथा वैगन रिपेयर शॉपसेवा में ट्रेड, वेल्डर, टर्नर, फिटर, इलेक्ट्रिशिन, स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी), स्टेनोग्राफर (हिन्दी), स्टेनोग्राफर, कोपा के 449 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से https://apprenticeshipindia.org नौकरी 2024 के लिए official notification download कर सकते हैं. जॉब से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे में निर्देशित है. आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि में कोई दिक्कत ना हो.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल तथा वैगन रिपेयर शॉप Bharti 2024 Notification
रेलवे रायपुर मंडल : रिक्त पदों का विवरण :- Raipur SECR Raipur Apprentice Bharti 2024
संस्था का नाम | रेलवे रायपुर मंडल |
पद का नाम | ट्रेड, वेल्डर, टर्नर, फिटर, इलेक्ट्रिशिन, स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी), स्टेनोग्राफर (हिन्दी), स्टेनोग्राफर, कोपा |
पदों की संख्या | 1133 |
कैटेगरी | सरकारी |
आवेदन मोड | ऑनलाइन फॉर्म |
नौकरी स्थान | रायपुर छत्तीसगढ़ |
एसईसीआर रायपुर रेलवे भर्ती 2024। 1113 ट्रेड अपरेंटिस रिक्त पदों का विस्तृत विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या |
ट्रेड, वेल्डर, टर्नर, फिटर, इलेक्ट्रिशिन, स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी), स्टेनोग्राफर (हिन्दी), स्टेनोग्राफर, कोपा | 1133 |
कुल | 1133 पद |
शैक्षणिक योग्यता
अ) अभ्यार्थी को 10+2 शिक्षा पद्धति के तहत 10 वीं ( मैट्रिक) या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण प्रतिशत अंक अहर्तो हेतु आवश्यक होगा ) । (न्यूनतम 50 बोअभ्यार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से संबंधित ट्रेड में आई.टी.आई. की परीक्षा उत्तीर्ण होन्या में शामिल होने वाले अभ्यर्थी और व अभ्यर्थी जिनके अर्हक परीक्षा का परिणाम प्रतीक्षित है, पात्र नहीं है।
शैक्षणिक योग्यता | 10 वी पास |
आयु सीमा | 15 से 24 वर्ष |
आयु सीमा
अभ्यार्थी की आयु दिनांक 02.04.2024 को 15 वर्ष से कम तथा 24 वर्ष से ज्यादा नही होना चाहिए । अधिकतम आयु सीमा में अजा/अजजा के उम्मदवारों को 05 वर्ष एवं अपिव के उम्मीदवारों को 03 वर्ष, दिव्यांग एवं भूतपूर्व सैनिक के उम्मीदवार को 10 वर्ष की छूट होगी । समुदायवार जन्मतिथि निम्नानुसार होनी चाहिएः-
सैलरी
वेतन | 30,000 रुपये |
आवेदनप्राप्ति की अंतिमतिथि Vacancy 2024 Last Date
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 2.04.2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 01.05.2024 |
Application Fees फ्री है
3. अप्रेंटिसप्रशिक्षण की अवधि एवं छात्रवृत्ति :- अभ्यर्थी प्रशिक्षु के रूप में नियोजित किये जायेंगे तथा उन्हे केवल 1 वर्ष की अवधि के लिए प्रशिक्षुता / अप्रेंटिस शिप ट्रेनिंग के लिए भेजा जायेगा । नियोजित प्रशिक्षुओं को रेलवे बोर्ड के नियमानुसार प्रशिक्षण के दौरान वजीफा / छात्रवृत्ति का भुगतान किया जायेगा । अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग पूरी कर लेने के बाद उनका प्रशिक्षण समाप्त हो जायेगा ।
4. चयनप्रकिया :- प्रवीणता सूची बनाने हेतु निम्नलिखित मापदंड अपनाया जायेगा, अभ्यार्थी द्वारा मैट्रिक (न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक अहर्तो हेतु आवश्यक होगा) तथा आई. टी. आई. में प्राप्त अंक प्रतिशत को समानभारता देते हुय प्रवीणता सूची जारी की जायेगी । ( स्थापना नियम क्रमांक 201 / 2017 )
5. चिकित्सापरीक्षण :- चयनित उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप अधिनियम 1961 और परिशिष्ट नियम 1992 के पैरा 4 (समय समय पर संशोधित) के अनुसार निर्धारित प्रमाणपत्र में दस्तावेज सत्यापन के समय चिकित्सा प्रमाणपत्र लाने की सलाह दी जा सकती है। मेडिकल सर्टिफिकेट पर सरकार द्वारा अधिकृत केंद्रीय / राज्य शासन के अस्पताल के सर्जन डॉक्टर (राजपत्रित) से हस्ताक्षर होने चाहिए तथा सहायक सर्जन से नीचे रैंक का नहीं होना चाहिए ।
6. संविदा :- चयनित उम्मीदवार को अनुबंध देना होगा या यदि वह नाबालिक है तो उसके अभिभावक को नियोक्ता के द्वारा जारी शिक्षुता के अनुबंध में पालक / अभिभावक का हस्ताक्षर किया जाना है।
7. रोजगार की स्वीकृति का प्रस्ताव :- प्रशिक्षण समाप्ति के पश्चात् किसी भी प्रशिक्षु को किसी भी रोजगार के प्रस्ताव के लिए नियोक्ता बाध्य नही होगा और ना ही प्रशिक्षु नियोक्ता द्वारा प्रस्तावित किसी भी रोजगार को स्वीकार करने के लिए बाध्य होगा। अभ्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत नियमो एवं अधिनियमों कि भली भाँति जानकारी प्राप्त कर ले।
8. भूतपूर्व सैनिक:- 10 प्रतिशत आरक्षण के तहत चयनित भूतपूर्व सैनिक उनके बच्चे एवं सशस्त्र बल जवानो के बचो को दिया गया है
आवेदनप्राप्ति की अंतिमतिथि :- पूर्ण रूप से भरे गए ऑन लाइन आवेदन को केवल ऑनलाइन प्रक्रिया से दिनांक 02.04.2024 से 01.05.2024 रात 12 बजे तक ही स्वीकार किया जाएगा।
10. अभ्यार्थी के लिए सामान्य निर्देश:-
क) यदि अभ्यार्थी केवल https://apprenticeshipindia.org वेबसाइट के माध्यम से ही ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करें ।
ख) यदि अभ्यार्थी अजा/अजजा / अपिव समुदाय से हो तो सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी हाल ही का जाति प्रमाण पत्र का वेबपोर्टल पर अपलोड करें तथा आधार वैरिफिकेशन भी अनिवार्य हैं।
ग) किसी भी प्रकार के पैरवी / दबाव डालने पर अभ्यार्थी को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा ।
घ) आवेदक को प्रशिक्षु के रूप में ज्वाइनिंग के पहले आने जाने पर किसी भी प्रकार का टीए / डीए नहीं दिया जायेगा ।
ङ) उम्मीदवारों को वेबसाइट पर शिक्षा / तकनीकी योग्यता से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों के साथ वर्तमान पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटो स्कैन किए गए हस्ताक्षर की सॉफ्ट / स्कैन कॉपी अपलो करनी होगी। च) यदि अभ्यार्थी सत्यापन के लिए अपेक्षित मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने में अक्षम हो एवं किसी प्रकार के विसंगति देखी जाती है तो उनकी उम्मीदवारी निरस्त की जायेगी ।
Official Notification Link
विभागीय विज्ञापन PDF | यहां क्लिक करें |
Telegram Channel | Join |
हेल्पलाइन नम्बर – 7024149242
10th ya 12th में 50%वाले ही अप्लाई कर सकते है या कम वाले भी अप्लाई कर सकते हैं
ItI jaruri h kya
ni