रोका छेका अभियान क्या है?
■ परिचय
रोका छेका अभियान का शुभारंभ
- प्रथम संस्करण – 19-30 जून 2020
- द्वितीय संस्करण – 1 जुलाई 2021 से प्रारंभ
- तृतीय संस्करण – 10-20 जुलाई 2022
रोका छेका अभियान का स्लोगन क्या है
- खेती-बारी के आगे बेरा चलो करवो ‘रोका-छेका’ ।
■ उद्देश्य
- फसलों की मवेशियों से सुरक्षा करना ।
- खुले में चराई की रोकथाम करना ।
लक्ष्य
- · फसल उत्पादन को बढ़ावा देना ।
- • दलहनी – तिलहनी फसलों की खेती को बढ़ावा देना ।
- • सब्जी, फल एवं रबी के फसलों की खेती को बढ़ावा देना ।
विशेष – अधिसूचना के बाद सड़कों पर घूमते पाये जाने वाले पशुओं के मालिकों पर नियमानुसार कार्रवाई करने का प्रावधान है