CG Sport Teacher Vacancy 2024: छत्तीसगढ़ खेल प्रशिक्षक के पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

SPORTS TEACHER VACANCY IN CHHATTISGARH 2024 छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

छ.ग. शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, मंत्रालय के ज्ञापन क्रमांक एफ-1-6 / 2019 / नौ दिनांक 08.10.2021 के निर्देश एवं प्रावधान के परिपालन में संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधीनस्थ प्रशिक्षक (कोच) के रिक्त तृतीय श्रेणी के पदों पर संविदा भर्ती नियम 2012 के तहत 01 वर्ष के लिए, संविदा भर्ती की जानी है। जिसके लिए छ.ग. के स्थानीय निवासी पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन दिनांक 16.08.2024 तक सायं 5.00 बजे तक संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण रायपुर में स्वीकार किये जायेंगे। जिसमें नीचे दर्शित पदों की संविदा आधार पर नियुक्ति संचालनालय के अधीनस्थ जिलों एवं अकादमियों हेतु आमंत्रित किया जाता है। जिसमें दर्शित पदों की संविदा आधार पर नियुक्ति नियत चयन प्रक्रिया एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जाना है। रिक्त पद का वर्गवार विस्तृत विवरण निम्नानुसार है:-

पद का नाम – प्रशिक्षक एथलेटिक्स ( रनिंग, जपिंग), (कोच) संविदा टेनिस, फुटबॉल, बैडमिंटन, आर्चरी, हॉकी कबड्डी, (महिला 01, पुरूष 01 ) व्हॉलीबॉल वेटलिफ्टिंग, क्याकिंग- केनोइंग मलखंब, कुश्ती

कुल पदों की संख्या है – 26

आयु सीमा 01.01. 2024 न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष एवं आयु सीमा के संबंध में विभागीय नियम एवं इस संबंध में शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देश भी लागू होंगे।

योग्यता – राष्ट्रीय क्रीडा संस्था पटियाला से प्रशिक्षण का डिप्लोमा या किसी मान्यता प्राप्त संस्था से समकक्ष

आवेदन कैसे करे 

  • आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 16.08.2024 शाम 5.00 बजे तक पंजीकृत डाक के माध्यम से संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण में स्वीकार किये जायेंगे। आवेदक आवेदन को पूर्ण भरकर, हस्ताक्षर कर एवं संलग्न होने वाले
  • समस्त दस्तावेजों की छायाप्रति संलग्न कर आवेदन किया जाना है अपूर्ण अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के संबंध में कोई विचार नहीं किया जायेगा।

19. समस्त प्रमाण पत्र विज्ञापन जारी होने के अंतिम तिथि को जीवित होना अनिवार्य होगा ।

4. आवेदक को जाति के समर्थन में सक्षम अधिकारी द्वारा जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा ।

5. आयु सीमा के संबंध में शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देश भी लागू होंगे।

6. उम्मीदवार को अपनी आयु सत्यापन हेतु हाई स्कूल प्रमाण की (10वीं अंकसूची की स्वप्रमाणित ) छायाप्रति आवेदन के साथ संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा।

7. अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में निर्दिष्टि स्थान पर स्वंय का पासपोर्ट आकार के फोटो चिपकायें। आवेदन पत्र में निर्दिष्टि स्थान पर अभ्यर्थी के हस्ताक्षर अनिवार्य है।

8. उम्मीदवार के द्वारा आवेदित पद का नाम, वर्ग स्पष्ट एवं बड़े अक्षरों में दर्शाना अनिवार्य होगा।

9. अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों को निरस्त कर दिया जावेगा एवं उम्मीद्वार को कोई सूचना नहीं दी जावेगी। प्रत्येक आवेदक को चाहिये कि विज्ञापन में निर्देशों तथा आवेदन पत्र में सभी जानकारी देखकर एवं सावधानी पूर्वक सही एवं पूर्ण जानकारी भरें। यदि आवेदन पत्र में कोई भी जानकारी अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण दी जाती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी आवेदक की होगी। त्रुटि अथवा अपूर्णता के आधार पर आवेदक को बिना पूर्व सूचना दिये आवेदन पत्र चयन के किसी भी स्तर पर निरस्त किया जावेगा।

10. उम्मीदवार का राष्ट्रीय क्रीडा संस्था पटियाला से प्रशिक्षण का डिप्लोमा या किसी मान्यता प्राप्त संस्था से समकक्ष डिप्लोमा अनिवार्य अर्हता होगी।

11. उम्मीदवार का चयन राष्ट्रीय क्रीडा संस्था पटियाला से प्रशिक्षण का डिप्लोमा या किसी मान्यता प्राप्त संस्था से समकक्ष डिप्लोमा, मास्टर इन फिजिकल एजुकेशन – MPED, बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन BPED भारत सरकार / राज्य सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में प्राप्त पुरस्कार ( पदमश्री, पदमभूषण, पदमविभूषण, अर्जुन आवार्ड, खेल रत्न एवं राज्य सरकार द्वारा वीर हनुमान सिंह पुरस्कार (प्रशिक्षक), शहीद राजीव पाण्डेय पुरस्कार, गण्डाधुर सम्मान, महाराजा प्रवीरचन्द्र भंजदेव सम्मान। एक या एक से अधिक पुरस्कार / सम्मान प्राप्त उम्मीदवारों को एक की गणना की जावेगी) के आधार पर संयुक्त मेरिट सूची तैयार करते हुए साक्षात्कार के लिए चयन किया जायेगा ।

अधिक जानकारी के लिए एनआईसी sportsyw.cg.gov.in पोर्टल पर अवलोकन कर सकते है ।

विज्ञापनदेखे
आवेदन फॉर्मदेखे
टेलीग्राम ग्रुपदेखे

टीप:- उपरोक्त भर्ती के संबंधित विस्तृत जानकारी संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर छ.ग. के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाकर छ.ग. शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के विभागीय वेबसाईट sportsyw.cg.gov.in पर देखी व डाउनलोड की जा सकती है।

Leave a Comment