राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अधोसंरचना मिशन(PM-ABHIM) के अंतर्गत राज्य स्तर पर रिक्त संविदा पद State Consultant (Procurement) की पूर्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की प्रारंभिक व अंतिम तिथि 9 अगस्त 2024 से 29 अगस्त 2024 शाम 5 बजे तक की है। इच्छुक आवेदक विभागीय वेबसाइट www.cghealth.nic.in में जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। तथा अन्य आवश्यक योग्यता और अन्य जानकारी विभागीय वेबसाइट www.cghealth.nic.in पर जाकर देखी जा सकती है।
पद पर भर्ती Notification
संस्था का नाम | राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ |
पद का नाम | State consultant (procurement ) |
पद की संख्या | 1 |
कैटेगरी | PM-ABHIM के रिक्त पद state consultant की पूर्ति हेतु आवेदन |
नौकरी का स्थान | छत्तीसगढ़ |
वेबसाइट | www.cghealth.nic.in |
शैक्षणिक योग्यता
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अधोसंरचना मिशन(PM-ABHIM) के अंतर्गत राज्य स्तर पर रिक्त संविदा पद State Consultant (Procurement) की भर्ती के आवेदन के लिए निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है।
MBA in Logistic and Supply Chain Management/Procurement and Supply Chain Management full time regular course recognised by UGC/AICTE with 03 years experience in Hospital procurement and supply chain.
Note- Preference will be given to the candidates having experience in Health Sector procurement and supply chain.
आवेदन कैसे करें
जो भी आवेदन करना चाहते हैं वह इच्छुक उम्मीदवार विभागीय वेबसाइट www.cghealth.nic.in पर जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य किसी भी मध्यम के जरिये आवेदन स्वीकार नही किया जायेगा। आवेदन करने के अंतिम तिथि 29 अगस्त 2024 शाम 5:00 बजे तक की है।
आयु सीमा
18 वर्ष से 65 वर्ष आयु समूह वाले अभ्यर्थी PM-ABHIM के अंतर्गत State Consultant पद पर निकली भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए योग्य होंगे। आयु की गणना 01 जनवरी 2024 को आधार मानकर किया जायेगा।
वेतन
पदनाम | पद संख्या | मासिक समेकित वेतन |
state consultant | 1 | 65000/ |
आवेदन शुल्क
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अधोसंरचना मिशन(PM-ABHIM) के अंतर्गत State Consultant पद पर भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में रहने वाले किसी भी आवेदक को आवेदन शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी। अन्य राज्यों के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क का विवरण कुछ इस प्रकार है।
संवर्ग | 25000/- प्रतिमाह से कम वेतनमान वाले पदों हेतु | 25000/- प्रतिमाह से अधिक वेतनमान वाले पदों हेतु |
महिला/विकलांग | 100 | 200 |
अनारक्षित वर्ग | 300 | 400 |
अन्य राज्य के आवेदकों के लिए और भी कई निर्देश व सूचनाएं जारी की गई है जिसे विभागीय वेबसाइट में जाकर देख सकते हैं।
अन्य और महत्वपूर्ण तथा विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट www.cghealth.nic.in पर जाकर देखी जा सकती है।
ऑफिसियल नोटिफिकेशन – click here