सुकमा : स्वामी आत्मानंद स्कूलों में निकली बंपर भर्ती, 34 पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल new fresher job requirements
सुकमा Atmanand School RECRUITMENTS 2023 : सुकमा शिक्षक 34 पदों पर संविदा भर्ती Notification
cg Sukma swami atmanand school teacher vacancy 2023
स्वामी आत्मानंद स्कूल सुकमा रिक्रूटमेंट 2023 के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://Sukma.gov.in/notice से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय नौकरी 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय जॉब से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे में निर्देशित है. आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि में कोई दिक्कत ना हो.
—:: वॉक-इन-इन्टरव्यू की सूचना ::
अवर सचिव, छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर का पत्र क्रमांक एफ 23-08/2020/20-दो / 67, 68 एवं 69 अटल नगर, नवा रायपुर, दिनांक 24.06.2022 एवं समय – समय पर जारी निर्देशानुसार जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्मय दोरनापाल, कुकानार, तोंगपाल, कोण्टा, छिन्दगढ़ एवं पावारास से शेष रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु वॉक-इन-इन्टरव्यू का आयोजन दिनांक 16.08.2023 से दिनांक 20.08.2023 तक संलग्न समय सारिणी अनुसार पद एवं विषय अनुसार स्थल- स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पावारास सुकमा में किया जावेगा। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी संलग्न निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र पूर्ण कर मूल प्रमाण पत्र व अभिलेखों तथा उनकी स्वप्रमाणीत छायाप्रतियों के साथ निर्धारित पद / विषय एवं तिथिवार समय पर वॉक-इन-इन्टरव्यू स्थल में उपस्थित होवें । स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड डाक, साधारण पोस्ट या अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जायेगा। साथ ही निर्धारित तिथि एवं प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। रिक्त पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
Swami Atmanand School Sukma vacancy 2023
आत्मानंद स्कूल सुकमा भर्ती से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा दक्षता व पात्रता मापदण्ड विभागीय विज्ञापन Swami Atmanand School Sukma Job Notification से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं. योग्य नागरिक इस स्वामी आत्मानंद स्कूल सुकमा नौकरियां 2023 के तहत रिक्तियां अधिसूचित की गयी हैं जिनके लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है.
- रोजगार पंजीयन होना चाहिए
- छत्तीसगढ़ का मूलनिवासी होना चाहिए
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- टीईटी प्रमाण पत्र
- 10+12 अंकसूची
- स्नातक अंकसूची
- स्नातकोत्तर अंकसूची
- बीएड अंकसूची
आवेदन की तिथियां
- आवेदन प्रारंभ : 08-08-2023
- अंतिम तिथि : 16-08-2023 को है
आयु सीमा
- 21 से 40 वर्ष
सैलरी
- 19,000 से 38,100 तक
स्थान
- सुकमा
रिक्त पदों का विस्तृत विवरण Sukma Atmanand English Medium JOBS
पद | संख्या |
जीव vigyan | |
गणित | |
भौतिक | |
रशायन | |
सा. विज्ञान | |
ग्रंथपाल | |
प्रयोगशाला सहायक | |
अंग्रेजी | |
कला समूह | |
total अन्य | 34 |
Official Notification pdf 👈👇👇👇👇👇
NOTICE | |
Notification | Click here 👈 |
टेलीग्राम ग्रुप | CgnewVacancy👈 |
Whatsapp ग्रुप | Click here 👈 |
योग्यता
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से. स्नातक की उपाधि एवं बी.बी0एड0 / बी. लिब अथवा समकक्ष योग्यता
आवेदन कैसे करे
इसके लिए आप आफिसियल Notification देखे –
चयन प्रक्रिया –
जिला स्तरीय चयन समिति गठित कर चयन की प्रक्रिया पूरी की जावेगी | English Medium को मान्यता दी जायगी |
यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें
Ans – फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 और 20 अगस्त 2023 तक है
Ans – 38.000 रुपये है
Ans – उम्मीदवार भर्ती के लिए ofline आवेदन कर सकते हैं
Ans – 21 से 40 वर्ष
ans – हा कर सकते है
Sukma atmanand school teacher vacancy 2023 | Sukma atmanand school teacher bharti 2023
छग Sarkari Naukri भर्ती 2023 -: आप सभी से निवेदन है कि छत्तीसगढ़ Sarkari Naukri भर्ती जॉब लिंक को अपने दोस्तों को Whatsapp ग्रुप, फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें l आप के एक Share से किसी का फायदा हो सकता है l तो अधिक से अधिक लोगो तक Share करें l हर रोज ALLGK.IN वेबसाइट पर आप सभी को, सभी प्रकार की
MA aur b. Ed jaruri hai kya
ji
मैं हिंदी माध्यम से हूं लेकिन मैने इंग्लिश लिट्रेचर में एम. ए. किया है तो क्या मैं आवेदन कर सकती हूं।
ha dal sakti hai, aap bilaspur high cout me jo nikla hai usme kare apply
Sir…mera schooling and graduation Hindi medium me hai but Mera masters (MSc BIOTECHNOLOGY) English medium me hai.. CTET CLEAR HAI ..B.Ed complete hai…mai eligible hu?
Kb tk last date h sukma ka 16 ki 20