CG Teacher Bharti 2023 – CG सरकारी नौकरी 2023 छतीसगढ में शिक्षा के विस्तार के लिए हर साल स्कूलों और विद्यालयों में टीचर की बड़ी संख्या में आवश्यकता होती है। यहाँ हम छतीसगढ में शिक्षण नौकरियां और इससे संबंधित टीचर वैकेंसी 2023 के बारे में चर्चा करेंगे।
cg शिक्षक भर्ती 2023 | CG Teacher Recruitment 2023
छतीसगढ के इन स्कूलों में निकलने वाली है बम्पर भर्ती
टीचिंग जॉब्स छतीसगढ में वैसे तो 12,000 शिक्षक के पदों में भर्ती होने वाली है अगले माह से, फिर भी छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के नए सरकारी स्कूलों में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 356 पदों की वेकेंसी अलग से निकलेगी ।
टीचिंग जॉब्स छतीसगढ में वैसे तो 12000 शिक्षक के पदों में भर्ती होने वाली है फिर भी छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के नए सरकारी स्कूलों में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 356 पदों की वेकेंसी अलग से निकलेगी ।
जैसे – कंप्यूटर ऑपरेटर, सहायक ग्रेड-1, सहायक ग्रेड-2 / लेखापाल सहायक ग्रेड-3, जिला शिक्षा अधिकारी, लेखा अधिकारी (वित्त), सहायक सांख्यिकी अधिकारी, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी, वरिष्ठ लेखा परीक्षक, कनिष्ठ लेखा परीक्षक, वाहन चालक, भृत्य, फर्राश/चौकीदार, स्वच्छक (अंशकालीन), शिक्षक, सहायक शिक्षक, व्याख्याता, प्रधान पाठक, ग्रंथपाल, लेखापाल, सहायक शिक्षक, विज्ञान
इसका आफिसियल Notification निचे देख सकते है
Official Notification pdf 👈👇👇👇👇👇
Notification | |
Notification | Click here 👈 |
टेलीग्राम ग्रुप | CgnewVacancy👈 |