छग अपेक्स बैंक में 23 पदों पर भर्ती 2023 देखें पूरी डिटेल्स | CG Apex Bank New Vacancy 2023 Out By Vyapam

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) एवं 06 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों के अंतर्गत विभिन्‍न कनिष्ठ प्रबंधक के रिक्त पदों पर भर्ती (CBJM23) 2023

CG Apex Bank Vacancy 2023 : 23 Post Apply for Bank JOB @vyapam.gov.in online start this week – cg apex bank bharti 2023

CG Apex Bank vacancy 2023 : CG एपेक्स बैंक ने 23 पदों पर नइ भर्ती निकाली निकली है , ऐसे करें अप्लाई

CG Rajya Apex Bank sidhi Bharti 2023 new

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है दरसल, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के माध्यम भर्ती नोटिफिकेशन जारी करके बताया है कोई भी कंप्यूटर डिग्री व स्नातक पास युवाओं के लिए कनिष्ठ प्रबंधक, उप प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, जैसे पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए हैं। नोटिफिकेशन के तहत CG सहकारी बैंकों में 23 पदों पर सीधी भर्तियां होंगी।अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े का अवलोकन करे | cg sahkari bank vacancy 2023

छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra List फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

आवेदन आज से चालु हो गया है

CG Apex Bank Recruitment 2023 Notification

CG Rajya Sahakari Bank Bharti 2023 – छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स) सहित विभिन्न जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों में 23 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विभाग ने Notification जारी किया है । छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक में कुल 23 पदों पर भर्ती होगी है। विभिन्‍न कनिष्ठ प्रबंधक के रिक्त पदों पर भर्ती होगी |

CG Apex Bank सिलेबस 2023

  1. Syllabus(Group I) – CBJM23 click here
  2. Syllabus(Group II) – CBJM23 click here

छत्तीसगढ़ अपेक्स व सहकारी बैंकों में 23 पदों पर बंपर भर्ती | cg apex bank sahkari bank vacancy 2023

cg Apex Bank vacancy 2023

छत्तीसगढ़ sahkari bank vacancy 2023 के 23 पदों पर बैंकों द्वारा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के माध्यम से जल्द भर्ती करने के लिए निर्देश पंजीयक सहकारी संस्थाएं द्वारा बैंकों को दिए गए हैं। राज्य बनने के बाद यह पहला अवसर होगा, जब सहकारी बैंकों में इतनी अधिक संख्या में भर्ती की जा रही है ।

cg apex bank bharti 2023

जाब न्यूज़ ग्रुप छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra ListJoin Telegram Channel Click Here

CG Rajya Sahkari Bank Job Recruitment 2023 ध्यान देने वाली बाते – कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट फाइल आपके पास होना चाहिए |

  • रोजगार पंजीयन होना चाहिए
  • मूलनिवासी होना चाहिए
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र

छत्तीसगढ़ सहकारी बैंक Bharti 2023 Notification

cg Apex Bank Bharti 2023 रिक्त पदों की अधिक जाकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े |

संस्था का नामछत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक
पद का नामकनिष्ठ प्रबंधक, उप प्रबंधक, सहायक प्रबंधक
पदों की संख्या23
कैटेगरीसरकारी नौकरी
आवेदन मोडआँनलाइन फॉर्म
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़
Exam Date29-10-2023
वेबसाइटhttps://vyapam.cgstate.gov.in/

छत्तीसगढ़ सहकारी बैंक Bharti (CG Apex Bank bharti 2023 ) रिक्त पदों का विस्तृत विवरण

पद का नामपदों की संख्या
कनिष्ठ प्रबंधक – (2) (आई.टी / प्रोग्रामर ) 01
कनिष्ठ प्रबंधक – (2)  ( कन्सट्रक्शन / मेन्टेनेन्स)01
कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (कृषि विशेषज्ञ)01
कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (आई.टी. विशेषज्ञ) 01
उप प्रबंधक (प्रोग्रामर)02
उप प्रबंधक (उपयंत्री ) 12
सहायक प्रबंधक (सहायक प्रोग्रामर ) 05
कुल23 पद

छत्तीसगढ़ सहकारी बैंक Bharti आयु सीमा – ST/SC को 5 साल छुट डी जायगी

आयु सीमा21- 35 वर्ष

छत्तीसगढ़ Apex Bank Bharti 2023 शैक्षणिक योग्यता क्या है

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सभी पदों पर शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है । आवेदन से पहले योग्यता के विषय में डिटेल जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर भर्ती का नोटिफिकेशन Notification) चेक कर लें। 23 पदों के लिए योग्यता

  1. कनिष्ठ प्रबंधक – (2) (आई.टी / प्रोग्रामर ) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में एम.सी.ए./बी.ई. / बी.टेक. (कम्प्यूटर एप्लीकेशन / कम्प्यूटर साईंस / इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी / इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन)
  2. कनिष्ठ प्रबंधक – (2)  ( कन्सट्रक्शन / मेन्टेनेन्स) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी में स्नातक या द्वितीय
  3. कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (कृषि विशेषज्ञ) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर में प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर
  4. कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (आई.टी. विशेषज्ञ) –  किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में एम.सी.ए./बी.ई. / बी.टेक. (कम्प्यूटर साईंस / इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी / इलेक्ट्रॉनिक्स एवंकम्युनिकेशन)
  5. उप प्रबंधक (प्रोग्रामर) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में MCA/BE / B.Tech (कम्प्यूटर साईंस इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी /इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन)
  6. उप प्रबंधक (उपयंत्री ) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी में स्नातक या द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर)
  7. सहायक प्रबंधक (सहायक प्रोग्रामर ) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंकों सहित MCA/ BE / B.Tech (कम्प्यूटर साईंस / इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी / इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन)

सैलरी कितना है – 19,500 से 91,300

छत्तीसगढ़ Apex Bank Vacancy 2023 आवेदन की तिथि

आवेदन की प्रारंभिक तिथि20 सितम्बर से
आवेदन की अंतिम तिथि14 अक्टूबर तक
exam date15-10-2023

छत्तीसगढ़ सहकारी बैंक भर्ती Application Fees free है

चयन प्रक्रिया क्या है

हम आपको बता दे की इसके लिए लिखित परीक्षा होगी | मेरिट लिस्ट के हिसाब से चयन होगा |

विभागीय विज्ञापन 1छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra Listयहां क्लिक करें
विभागीय विज्ञापन 2छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra Listयहां क्लिक करें
Online Applicationछत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra ListOnline Apply
Telegram Channel job न्यूज़छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra ListJoin

परीक्षा योजना :- सीधी भर्ती के रिक्त पदों पर चयन हेतु व्यापम द्वारा संयुक्त भर्ती परीक्षा आयोजित की जायेगी।

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

Q. छत्तीसगढ़ अपेक्स बैंक में आवेदन करने की तिथि कब है?

Ans – फॉर्म भरने की तिथि 20 सितम्बर से है

Q. छत्तीसगढ़ अपेक्स बैंक भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?

Ans – उम्मीदवार भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Q. छत्तीसगढ़ अपेक्स बैंक भर्ती 2023 के लिए कितना उम्र होना चाहिए

Ans – 18 से 35 वर्ष

Q. भारत का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है

ans – हा कर सकते है

Q. छत्तीसगढ़ अपेक्स बैंक एवं सहकारी बैंक में Bharti में आवेदन करने की अंतिम तिथि कब है?

Ans – फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2023 है

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

छग Sarkari Naukri भर्ती 2023 -: आप सभी से निवेदन है कि छत्तीसगढ़ Sarkari Naukri भर्ती जॉब लिंक को अपने दोस्तों को Whatsapp ग्रुप, फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें l आप के एक Share से किसी का फायदा हो सकता है l तो अधिक से अधिक लोगो तक Share करें l हर रोज ALLGK.IN वेबसाइट पर आप सभी को, सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की जानकारी दिया जाता है। तो आप सभी प्रकार के chhattisgarh Sarkari Naukri की जानकारी पाना चाहते हैं l तो इस ALLGK.IN वेबसाइट Daily Visit करते रहे |

3 thoughts on “छग अपेक्स बैंक में 23 पदों पर भर्ती 2023 देखें पूरी डिटेल्स | CG Apex Bank New Vacancy 2023 Out By Vyapam”

Leave a Comment