CG Vyapam Gramin Krishi Vistar Adhikari Question Paper 2017 With Answer key
CG Gramin Krishi Vistar Adhikari Previous Years Question Paper
CG ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी Old Question Paper | cg vyapam raeo question paper 2017 pdf
CG Vyapam RAEO Recruitment 2023
जाब न्यूज़ ग्रुप – Join Telegram Channel Click Here
CG ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी Question Paper 2017 के माध्यम से प्रैक्टिस जरुरी क्यों है ?
- परीक्षा के परीक्षा पैटर्न के बारे में जानने में मदद करता है |
- परीक्षा के प्रश्नों का स्तर समझने में काफी मदद मिलती है |
- पूरे सिलेबस के रिवीजन में मदद करता है |
- कुछ ऐसे Question है जो बार बार रिपीट होता है |
- इससे आपके Exam Clear होने की सम्भावना बहुत अधिक बढ़ जाती है |
छत्तीसगढ़ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी Question Paper PDF download link
RAEO 2017 | Click Here |
CG Agriculture Rural Extension Officer Question Paper 2017
एग्रीकल्चर Question 1-15
1. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(a) 1926 (b) 1929
(c) 1936 (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – B
2. हरित क्रान्ति के भारतीय पिता के नाम से कौन जाने जाते हैं?
(a) डॉ० जी० एस० खुश (b) डॉ० नॉर्मन ई० बोरलॉग
(c) डॉ० एम० एस० स्वामीनाथन (d) डॉ० बी० पी० पाल
उत्तर – C
3. अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) रोम, इटली (b) लॉस बैनस, फिलिपीन्स
(c) मेक्सिको (d) हैदराबाद, भारत
उत्तर – B
4. वर्तमान में निम्न में से किस रासायनिक उर्वरक भारत में उत्पादन नहीं किया जाता एवं आयात किया जाता है?
(a) ट्रिपल सुपरफॉस्फेट (b) अमोनियम सल्फेट
(c) पोटैशियम सल्फेट (d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – C
5. राष्ट्रीय जैविक स्ट्रेस प्रबंधन संस्थान की स्थापना किस स्थान पर एवं किस वर्ष हुई थी?
(a) लभांडी, रायपुर एवं 1987 (b) बारामती एवं 2009
(c) बरोन्दा, रायपुर एवं 2012 (d) बैरकपुर एवं 2010
उत्तर – C
6. हरित क्रान्ति शब्द को किसने गढ़ा था?
(a) विलियम गॉड (b) एम० एस० स्वामीनाथन
(c) डॉ० नॉर्मन ई० बोरलॉग (d) सी० सुब्रमण्यन
उत्तर – A
7. हरित क्रान्ति का प्रभाव मुख्य रूप से देखा गया
(a) केवल धान में (b) केवल गेहूँ में
(c) धान एवं गेहूँ में (d) धान, गेहूँ एवं दालों में
उत्तर – C
8. निम्न में से कौन-सी अनाज की फसल है?
(a) अलसी (b) गेहूँ
(c) एरंड (d) लोबिया
उत्तर – B
9. फैलारिस माइनर मुख्य खरपतवार है
(a) धान की (b) गेहूँ की
(c) मक्का की (d) मूँगफली की
उत्तर – B
10. आइ० जी० के० वी० आर-1 (राजेश्वरी) किस्म है
(a) धान की (b) गेहूँ की
(c) चना की (d) कुसुम की
उत्तर – A
11. मृदा स्वास्थ्य का केन्द्र कौन-सा है?
(a) मृदा सूक्ष्मजीव (b) मृदा नमी
(c) मृदा जैविक कार्बन (d) मृदा संरचना
उत्तर – C
12. भारतवर्ष में वर्ष 2016-2017 में कृषि विश्वविद्यालय हेतु विषय है
(a) ज्यादा से ज्यादा (b) कम से ज्यादा
(c) ज्यादा से कम (d) ज्यादा ड्रॉप कम फसल
उत्तर – B
13. भारतवर्ष में वर्ष 2014-2015 में कुल खाद्यान्न का अनुमानित उत्पादन था
(a) 260 मिलियन टन (b) 255 मिलियन टन
(c) 280 मिलियन टन (d) 301 मिलियन टन
उत्तर – B
14. नीली क्रान्ति के पिता
(a) डॉ० आर० एस० परोदा (b) डॉ० एम० एस० स्वामीनाथन
(c) डॉ० नॉर्मन ई० बोरलॉग (d) डॉ० हीरालाल चौधरी
उत्तर – B
15. निम्न में से किस उर्वरक को ‘किसान खाद’ के नाम से जाना जाता है?
(a) यूरिया (b) कैल्सियम अमोनियम नाइट्रेट
(c) अमोनियम सल्फेट (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – B
एग्रोनॉमी Question 16-30
16. सिंचाई हेतु बाढ़ विधि का उपयोग किया जाता है जब
(a) प्रक्षेत्र समतल हो (b) प्रचुर मात्रा में जल आसानी से उपलब्ध
(c) (a) एवं (b) दोनों (d) जल सीमित हो
उत्तर – C
17. निम्न में से कौन-सा लंबे समय तक यूरिया के उपयोग का प्रभाव है?
(a) भूमि उदासीन हो जाती है (b) भूमि अम्लीय हो जाती है
(c) भूमि खारी हो जाती है (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – B
18. सरसों तथा तोरिया में डबल शून्य किस्मों से तात्पर्य है
(a) ईरुसिक अम्ल की कम मात्रा
(b) ग्लाइकोसिनोलेट की कम मात्रा
(c) ईरुसिक अम्ल एवं ग्लाइकोसिनोलेट दोनं कम मात्रा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – C
19. छत्तीसगढ़ की धान की एयरोबिक किस्म कौन-सी है?
(a) छत्तीसगढ़ एयरोबिक- 1 (b) छत्तीसगढ़ एयरोबिक 2
(c) इंदिरा एयरोबिक 1 (d) इंदिरा एयरोबिक 2 –
उत्तर – C
20. निम्न में से कौन-सा 2,4-D का संक्षिप्त नाम है ?
(a) 2,4- डाइफीनॉलिक ऐसिड (b) 2,4-डाइक्लोरोफीनॉक्सी ऐसीटिक ऐसिड
(c) 2,4-डाइफीनॉक्सी ऐसीटिक ऐसिड (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – B
21. किस फसल में मिट्टी चढ़ाना आवश्यक नहीं होता है?
(a) गन्ना (b) सूरजमुखी
(c) आलू (d) धान
उत्तर – D
22. फसल को काटना चाहिए
(a) शारीरिक परिपक्कता पर (b) वास्तविक परिपक्कता पर
(c) अधिक परिपक्कता पर (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – A
23. छत्तीसगढ़ मधुराज 55 धान की किस की विशेषता है
(a) कम जिंक की मात्रा (b) अधिक जिंक की मात्रा
(c) कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स (d) अधिक ग्लाइसेमिक इंडेक्स
उत्तर – C
24. केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान, जोधापुर स्थापना हुई थी
(a) 1952 में (b) 1957 में
(c) 1959 में (d) 1961 में
उत्तर – A
25. मक्के की जड़ व्यवस्था में अस्थायी जड़
(a) सेमिनल जड़ (b) एरियल जड़
(c) क्राउन जड़ (d) कोरोनल जड़
उत्तर – A
26. समयबद्ध सिंचाई हेतु टेंसियोमीटर का उपयोग पहले किया था
(a) रिचर्डस ने (b) टेलर ने
(c) मिलर ने (d) इनमें से सभी
उत्तर – A
27. पत्तियों पर छिड़काव हेतु निम्न में से कौन-सा उपयुक्त है?
(a) सिंगल सुपरफॉस्फेट (b) कैल्सियम अमोनियम नाइट्रेट
(c) यूरिया (d) अमोनियम सल्फेट
उत्तर – C
28. आर्जीमोन मेक्सिकाना है
(a) ऑब्लीगेट खरपतवार (b) फैकल्टेटिव खरपतवार
(c) (a) एवं (b) दोनों (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – B
29. सुगंधित धान में खुशबू का कारण निम्न में से किसकी उपस्थिति होती है?
(a) 1 ऐसीटाइल- 1- पाइरेलिन (b) 2- ऐसीटाइल- 1- पाइरेलिन
(c) 1 – ऐसीटाइल – 2- पाइरेलिन (d) 2- ऐसीटाइल – 2- पाइरेलिन
उत्तर – B
30. कांग्रेस घास है
(a) साइनोडॉन डैक्टीलॉन (b) डीजिटालिस परप्यूरिया
(c) सिम्बोपोगॉन साइट्रेटस (d) पार्थेनियम हिस्टेरोफोरस
उत्तर – D
वाटर मैनेजमेंट Question 31-40
31. विशिष्ट उपज के रूप में भी जाना जाता है
(a) नालीदार छिद्रिलता (b) प्रभावी वर्षा
(c) मिट्टी की नमी (d) उपलब्ध पानी
उत्तर – *
32. वर्षा का क्षरण निम्न में से एक को छोड़कर स निर्भर करता है। उस एक कारण की पहचान व
(a) वर्षा की तीव्रता (b) मिट्टी के प्रकार
(c) वनस्पति आच्छादन (d) मिट्टी का तापमान
उत्तर – D
33. जल स्तर रिकॉर्डर का उपयोग किया जाता
(a) खुदाई कुओं में (b) नलकूपों में
(c) धाराओं में (d) जल निकासी के माप में
उत्तर – C
34. मूँगफली फसल में पानी की आवश्यकता होती है
(a) 400-600 mm (b) 1000-1100mm
(c) 200-300 mm (d) 800-900mm
उत्तर – A
35. भारत में चावल और गेहूँ के बाद सबसे अधिक सिंचित क्षेत्र है
(a) सोयाबीन का (b) गन्ना का
(c) मूँगफली का (d) दाल का
उत्तर – B
36. भारत में सबसे अधिक सिंचित क्षेत्र है
(a) तमिलनाडु में (b) हरियाणा में
(c) पंजाब में (d) गुजरात में
उत्तर – C
37. छत्तीसगढ़ में गाँव के टैंकों की संख्या अनुसार ……. रूप से है
(a) 1200 + (b) 20000 +
(c) 38000 + (d) 100000 +
उत्तर – C
38. भारत में सिंचाई आयोग ने सिफारिशें की थीं
(a) 1972 में (b) 1985 में
(c) 2000 में (d) 2010 में
उत्तर – A
39. निम्न में से किस इकाई से सिंचाई को मापा जाता है?
(a) लीटर (b) हेक्टेयर सेन्टीमीटर –
(c) मिलिमीटर (d) क्यूबिक मीटर प्रति सेकण्ड
उत्तर – A
40. मिट्टी की नमी को किससे नहीं मापा जाता है
(a) भारात्मक विधि (b) जिप्सम ब्लॉक
(c) साइक्रोमीटर (d) न्यूट्रॉन मीटर
उत्तर – C
41. शुष्कता सूचकांक इंगित करता है
(a) पानी की उपलब्धता (b) सूखाई की कोटि
(c) संतृप्ति स्तर (d) नमी का स्तर
उत्तर – B
42. बंगाल की खाड़ी में चक्रवात आमतौर पर किस अवधि के दौरान होती है?
(a) जनवरी-फरवरी (b) मार्च-अप्रैल
(c) जुलाई-अगस्त (d) नवम्बर दिसम्बर
उत्तर – C
43. निम्न में से कौन-सा एक मौसम का खतरा नहीं है?
(a) अनावृष्टि (b) बाढ़
(c) तुषार (d) भूकंप
उत्तर – D
44. बीज अंकुरण पर निर्भर होता है।
(a) तापमान (b) हवा
(c) वायुमंडलीय आर्द्रता (d) बीज के वज़न
उत्तर – A
45. श्वसन होता है |
(a) दिन के दौरान (b) रात के दौरान
(c) हमेशा (d) बादल भरे दिन में
उत्तर – C
46. फसल सूचकांक अनुपात होता है
(a) उपज से ऊँचाई का (b) उपज से पत्रों के वज़न का
(c) आर्थिक उपज से जैविक उपज का (d) उपज से वाष्पी – प्रस्वेदन का
उत्तर – C
47. ट्रोपोस्फीयर में ऊँचाई के साथ हवा की औसत गिरावट (लैप्स रेट) होती है
(a) 6.5 °C / km (b) 10.2 °C / km
(c) 8.5 °C / km (d) 4.5 °C / km
उत्तर – A
48. अन्तर्राष्ट्रीय प्रणाली (SI) द्वारा निर्दिष्ट दबाव की इकाई है
(a) इंच (b) मिलिबार
(c) सेन्टीमीटर (d) पास्कल
उत्तर – D
49. सूर्य और पृथ्वी के बीच की अनुमानित दूरी है
(a) 80million km (b) 1000 million km
(c) 1200 million km (d) 1500 million km
उत्तर – **
50. कौन-सी फसल आमतौर पर अधिक रंध्री प्रतिरोध दर्शाती है?
(a) चारा (b) सोयाबीन
(c) ज्वार (d) गेहूँ OLOGY / एंटोमोलॉजि ऐन्ड पैथोलॉजि
उत्तर – C
51. कीट के बाह्य-कंकाल का कौन-सा भाग कोशिकाओं से युक्त होता है ?
(a) प्रोक्यूटिकल (b) एपिडर्मिस
(c) क्यूटिकुलिन सतह (d) आधार झिल्ली
उत्तर – B
52. कीट का सिर विशेषतः किस प्रयोजन के होता है?
(a) प्रजनन एवं पाचन (b) भोजन ग्रहण एवं प्रत्यक्षण
(c) अभिमुखीकरण एवं संचलन (d) अनुकूलन एवं श्वसन
उत्तर – B
53. घातक मात्रा 50 की इकाई क्या है?
(a) कीट का मिलिग्राम / ग्राम शारीरिक भार
(b) कीट का किलोग्राम / ग्राम शारीरिक भार
(c) कीट का ग्राम / ग्राम शारीरिक भार
(d) कीट का मिलिग्राम / किलोग्राम शारीरिक
उत्तर – D
54. समन्वित कीट प्रबंधन का कौन-सा नियंत्रण प्राथमिकतः मान्य है?
(a) कृषिगत (b) रासायनिक
(c) यांत्रिक (d) वैधानिक
उत्तर – A
55. निम्नलिखित में से कौन-सी कीट नियंत्रण विधि नहीं है?
(a) कृषिगत (b) यांत्रिक
(c) जैविक (d) सभी नियंत्रण विधियाँ हैं
उत्तर – D
56. कौन-सी संरचनाएँ कीट के अंतःस्रावी अंग नहीं हैं?
(a) कॉर्पोरा कार्डिएका (b) अग्रवक्षीय ग्रंथियाँ
(c) लार ग्रंथियाँ (d) अधर गुच्छिकाएँ
उत्तर – C
57. मधु एवं मोम के उत्पादन के लिए, मधुमक्खी के वैज्ञानिक एवं व्यापारिक पालन की विधि को कहा जाता है
(a) मधुमक्खी पालन (b) रेशमकीट पालन
(c) वनवृक्ष – विज्ञान (d) मत्स्य पालन
उत्तर – A
58. निम्नलिखित हानिकारक कीटों में से किसे सुसरी भी कहा जाता है?
(a) ट्रोगोडर्मा ग्रैनैरियम (b) ट्राइबोलियम कैस्टेनियम
(c) कैलेन्ड्रा ओराइजी (d) राइज़ोपर्था डॉमिनिका
उत्तर – D
59. अविकल्प उपरति प्रायः किस कीट में होती है?
(a) एकलपीढ़ी प्रजाति (b) द्विपीढ़ी प्रजाति
(c) बहुपीढ़ी प्रजाति (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – A
60. कौन-से कीट डिप्टेरा गण में नहीं आते हैं?
(a) मच्छर (b) काटने वाली मक्खियाँ
(c) मक्खियाँ (d) सफेद मक्खियाँ
उत्तर – D
61. जलोढ़ (कछारी) मृदाएँ बनती हैं
(a) नदियों, उनकी सहायक नदियों व अन्य जलधाराओं द्वारा लाए गए तलछट (सेडीमेंट) के जमा होने से
(b) उच्च भूमियों के मृदा-क्षरण (इरोशन) से
(c) पहाड़ी क्षेत्रों के भूस्खलनों से
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – A
62. लवण प्रभावित मृदाओं, जिनमें खारी (सेलाइन) एवं क्षारीय मृदाएँ सम्मिलित होती हैं, के बनने का कारण है
(a) समुद्री क्षेत्रों में ज्वार-भाटा से जल आप्लावन —
(b) मृदा सतह पर, अधिक सिंचाई के कारण केशिकाओं द्वारा, लवर्णों का जमाव
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – C
63. छत्तीसगढ़ की ज्यादातर उच्चभूमि मृदाएँ हैं
(a) जलोढ़ (कछारी) (b) खारी (सेलाइन)
(c) क्षारीय (d) अम्लीय
उत्तर – D
64. किस पोषक तत्त्व की कमी के कारण पौध धीमी एवं अवरुद्ध हो जाती है, तथा पुरानी पर, विशेषकर नीचे की ओर, बैंगनी रंग देता है?
(a) नाइट्रोजन (b) फॉस्फोरस
(c) पोटैशियम (d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – B
65. वह पद (टर्म) जो सम्बन्धित है
1. लवणीय तत्त्वों (जैसे- Mn, K, Zn, Mg, S एवं N) की कमी के कारण वाली कार्यिकी गड़बड़ (फिजियोलो डिसऑर्डर) से
2. पत्तियों या पौधे के भागों के असामान्य पीले हो जाने की दशा से वह कहलाता है
(a) क्लोरोसिस (b) मोटल्ड
(c) नेक्रोसिस (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – A
66. भूमि सक्षमता (केपेबिलिटी) वर्गों को 1 से लेकर 8 नम्बर (संख्या) तक चिह्नांकित किया जाता है। ये नम्बर क्या दर्शाते हैं?
(a) व्यावहारिक उपयोग में ये नम्बर बढ़ते क्रम में कम सीमाएँ तथा सँकरी पसंद (च्वाइसेस) दर्शाते हैं
(b) व्यावहारिक उपयोग में ये नम्बर बढ़ते क्रम में अधिक सीमाएँ एवं विस्तृत पसंद दर्शाते हैं
(c) व्यावहारिक उपयोग में ये नम्बर बढ़ते क्रम में अधिक सीमाएँ एवं सँकरी पसंद दर्शाते हैं
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – C
67. छत्तीसगढ़ की भाटा (एन्टिसोल) मृदा का टेक्सचरल समूह या टेक्सचर कौन-सा है?
(a) कंकड़ीली (ग्रैवेली), मोटी रेतीली से दोमट
(b) रेतीली दोमट
(c) रेतीली चिकनी दोमट
(d) चिकनी मृदा
उत्तर – A
68. अधिकतर प्रकरणों में, अधिकतम पौध वृद्धि के लिए मृदा pH की सीमा होती है
(a) >7.5 (b) 6-0 से 8-0 के बीच
(c) 5.5 से 7-0 के बीच (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – B
69. मृदा परीक्षण से प्राप्त होता है
(a) मृदा में पोषक तत्त्वों की मात्रा
(b) पौधों के लिए आवश्यक अतिरिक्त पोषक
(c) किसी स्थान का विशिष्ट व्यवस्थापन नि (प्लान)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – D
70. नाइट्रोजन उर्वरक के एवज में लेग्यूम (द पौधों) में पर्याप्त मात्रा में नाइट्रोजन सुनिश्चित की उत्तम विधि (प्रथा) है
(a) राइजोबियम (b) ऐज़ोटोबैक्टर
(c) ऐज़ोस्प्रिलियम (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – A
71. मेन्डेल के पृथक्करण का नियम इस तथ्य पर आधारित है कि जीन क्रोमोसोम पर रहते हैं और
(a) समजातीय क्रोमोसोम ( गुणसूत्र ) जोड़ी बनाते हैं एवं पृथक होते हैं
(b) होमोलोगस क्रोमोसोम (समजातीय गुणसूत्र) में क्रॉसिंग ओवर नहीं होती है
(c) एनालोगस क्रोमोसोम जोड़ी बनाते हैं एवं पृथक् होते हैं
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – A
72. वह स्थिति, जिसमें एक विशेष जीन पर तीन या ज्यादा एलील के प्रकार पाए जाते हैं, कहलाता है
(a) प्लियोट्रोपी (b) होमियोस्टैसिस
(c) मल्टीपल एलीलिज्म (d) लिंकेज
उत्तर – C
73. कोशिकाद्रव्यी वंशानुगत किस प्रकार के अंतर के प्रगट करते हैं?
(a) पारस्परिक ( रेसीप्रोकल) (b) क्रिस-क्रॉस
(c) मात्रात्मक (कॉन्टीटेटिव) (d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – A
74. वाटसन एवं क्रिक का डबल हेलिकल मॉडल निम्न में से किस आधार पर प्रस्तावित किया गया था।
(a) डी० एन० ए० के चारगाफ का केमिकल एनालिसिस
(b) विलकिन्स एवं फ्रैंकलिन का एव डिफ्रैक्शन डेटा
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) स्वयं की खोज द्वारा
उत्तर – C
75. पिरिमिडीन बेस (क्षार), जो DNA के विपरीत RNA पर थाइमिन परिवर्तित करता है, है
(a) यूरेसिल (b) ग्वानिन
(c) सायटोसीन (d) एडीनीन
उत्तर – A
76. पौध प्रजनन का प्रथम चरण है
(a) विविधता की सृष्टि करना (b) चयन
(c) संकरण (d) प्रगुणन
उत्तर – A
77. निम्नलिखित में से कौन-सा अलैंगिक प्रजनन है
(a) कृत्रिम कायिक प्रजनन (b) एपोमिक्सिस
(c) प्राकृतिक कायिक प्रजनन (d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – D
78. हेटेरोजायगस जेनोटाइप पर श्रेष्ठता, जो कि उसके होमोजायगोट से एक या ज्यादा लक्षणों पर हो, कं कहा जाता है
(a) हेटेरोबेल्टियोसिस (b) इन्ब्रीडिंग
(c) रिलेटिव हेटेरोसिस (d) हेटेरोसिस
उत्तर – D
79. एक पूर्ण पुष्प हमेशा होता है
(a) एक्टिनोमॉर्फिक (b) बाइसेक्सुअल
(c) जायगोमॉर्फिक (d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – B
80. मूक उत्परिवर्तन का कारण है
(a) फ्रेमशिफ्ट (b) टॉटोमेरिक शिफ्ट
(c) मिसपेयरिंग (d) कोई प्रभाव नहीं
उत्तर – D
81. ‘प्रसार शिक्षा’ शब्द की उत्पत्ति किस देश में हुईं
(a) अमेरिका (b) फ्रांस
(c) इंग्लैण्ड (d) जर्मनी
उत्तर – C
82. ‘विश्वविद्यालय प्रसार का पिता किन्हें कहा जाता है?
(a) जे० पाल लीगन (b) जेम्स स्टुअर्ट
(c) स्मिथ लीवर (d) एल० डी० कैल्से
उत्तर – B
83. प्रसार शिक्षा का सिद्धांत आधारित होता है
(a) प्रजातंत्र पर (b) साम्यवाद पर
(c) ब्यूरोक्रेसी पर (d) समाजवाद पर
उत्तर – A
84. प्रसार शिक्षा का मौलिक उद्देश्य है
(a) कृषि का समग्र विकास (b) मनुष्य का संपूर्ण विकास
(c) पशुधन विकास (d) राष्ट्र का आर्थिक विकास
उत्तर – B
85. सामाजिक स्तरीकरण है
(a) समाज के संबंधों को विभाजित करने की विधि
(b) ग्रामीण संस्थाओं के स्तर का विश्लेषण
(c) राजनैतिक संस्थाओं का समाज पर प्रभाव
(d) ग्रामीण समाज की आर्थिक स्थिति क लेखा-जोखा
उत्तर – A
86. भारत का पहला कृषि विज्ञान केन्द्र (KVK ) किस स्थान पर प्रारंभ हुआ था ?
(a) पूसा, नई दिल्ली (b) पाण्डिचेरी
(c) बिलासपुर (छ०ग०) (d) तिरुवनंतपुरम
उत्तर – B
87. सामुदायिक विकास कार्यक्रम कब प्रारंभ हुआ था?
(a) 15 अगस्त, 1955 (b) 2 अक्टूबर, 1952
(c) 26 जनवरी, 1965 (d) 19 मई, 1975
उत्तर – B
88. आइ० ए० ए० पी० का पूरा (विस्तृत) नाम
(a) इंडियन ऐग्रीकल्चर एडोप्शन प्रोजेक्ट
(b) इंटिग्रेटेड ऐग्रीकल्चर एरिया प्रोग्राम
(c) इन्टेंसिव ऐग्रीकल्चर एरिया प्रोग्राम
(d) इंडियन ऐग्रीकल्चर एरिया प्रोजेक्ट
उत्तर – C
89. जिला सघन कृषि कार्यक्रम प्रारंभ हुआ
(a) सन् 1955-56 में (b) सन् 1974-75 में
(c) सन् 1982-83 में (d) सन् 1960-61 में
उत्तर – D
90. प्रयोगशाला से खेत तक (लैब टू लैण्ड) का किसके द्वारा प्रारंभ किया गया था?
(a) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्
(b) पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
(c) भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान
(d) कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय, सरकार
उत्तर – A
इकोनॉमिक्स
91. अर्थशास्त्र का विकास केन्द्रिक परिभाषा दी है
(a) अल्फ्रेड मार्शल ने (b) ए० सी० पीगू ने
(c) पॉल सेम्यूएल्सन ने (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – C
92. अर्थशास्त्र के कितने विभाग हैं?
(a) पाँच (b) चार
(c) तीन (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – A
93. माँग के नियम के सम्बन्ध में कौन-सा अभिकथन सही नहीं है?
(a) यह कीमत एवं माँगी गयी मात्रा के बीच फलनात्मक सम्बन्ध को दिखलाता है
(b) यह कीमत एवं माँग के बीच विपरीत सम्बन्ध को बतलाता है
(c) यह एक परिमाणात्मक अभिकथन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – C
94. माँग में वृद्धि परिणाम नहीं है
(a) वस्तु की कीमतों में परिवर्तन का
(b) उपभोक्ताओं की आय में परिवर्तन का
(c) स्थानापन्न वस्तुओं की कीमतों में परिवर्तन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – A
95. माँग वक्र दाल होता है
(a) धनात्मक (b) ऋणात्मक
(c) शून्य (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – B
96. पैमाने का प्रतिफल सम्बन्धित है
(a) अति अल्पकाल से (b) अल्पकाल से
(c) दीर्घकाल से (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – C
97. कौन-सा कृषि प्रबन्धन का भाग नहीं है?
(a) फसलों का उत्पादन (b) न्यूनतम समर्थन मूल्य
(c) निर्यात एवं आयात (d) कृषि-साख
उत्तर – C
98. कृषि अर्थशास्त्र के विषयवस्तु में किसे शामिल नहीं किया जाता है?
(a) उद्यानिकी (b) पशुपालन
(c) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – C
99. कितने कृषि उत्पादों के न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण कृषि लागत एवं मूल्य आयोग द्वारा किय जाता है?
(a) 13 (b) 21
(c) 24 (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – C
100. भारत में लघु एवं सीमांत किसानों के कृषि उत्पादकता में वृद्धि का संचालक कौन-सा है?
(a) कृषि अनुसंधान एवं निवेश
(b) आधुनिक इनपुट की सुविधाएँ
(c) उपयुक्त तकनीक, नव प्रवर्तनीय विपण सुविधा के साथ
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – D
Horticulture हॉर्टिकल्चर
101. बोल्टिंग की प्रक्रिया होती है
(a) द्विवर्षीय (b) बहुवर्षीय
(c) एकवर्षीय (d) शाकीय
उत्तर – A
102. फूल- स्लिप अवस्था निम्न में से किस फस परिपक्कता का संकेत है?
(a) खीरा (b) खरबूज
(c) करेला (d) ककड़ी
उत्तर – B
103. जेनो किस्म है
(a) एस्पेरेगस का (b) गाजर का
(c) मूली का (d) शलजम का
उत्तर – A
104. भीमा सूभ्रा किस्म है
(a) केला का (b) आम का
(c) प्याज का (d) आलू का
उत्तर – C
105. सी० एन० एस० एल० को किसके फलों से निकाला जाता है?
(a) बादाम (b) नारियल
(c) काजू (d) अलसी
उत्तर – C
106. पीको किस फसल से संबंधित है?
(a) चाय (b) कॉफी
(c) रबड़ (d) ऑयल पाम
उत्तर – A
107. बरेजा का उपयोग किसके उत्पादन में होता है?
(a) चाय (b) पान
(c) कॉफी (d) काली मिर्च
उत्तर – B
108. रोज सुप्रीम किस्म है
(a) ग्लैडियोलस का (b) गुलाब का
(c) सेबन्ति का (d) एन्थुरियम का
उत्तर – A
109 किसके लिए डेन्ड्रोबियम उपयोगी है?
(a) कट फ्लावर (b) हार
(c) खूले पुष्प (d) आईकेबना
उत्तर – A
110. छत्तरी फल की प्रसिद्ध किस्म है।
(a) बेर (b) बेल
(c) चीकू (d) लीची
उत्तर – C
111. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
1. सधाई पौधे को एक मजबूत ढाँचा करता है।
2. वानस्पतिक बढ़वार हेतु छँटाई की जाती
3. सधाई में चौड़ा दुशाखी कोण वांछनीय है
4. निरन्तर फलन हेतु छँटाई आवश्यक है।
5. कालिका के ऊपर खाँचा बनाना: कहलाता है।
(a) 1, 2, 3 एवं 4 (b) 1, 3, 4 एवं 5
(c) 1, 2, 3 एवं 5 (d) 2, 3, 4 एवं 5
उत्तर – B
112. पौधे वृद्धि नियामकों को तैयार करने में प्रति पी० पी० एम० में संबंध है
(a) 1% = 100 पी० पी० एम० (b) 1% = 1000 पी० पी० एम०
(c) 1% = 10000 पी० पी० एम० (d) 1% = 100000 पी० पी० एम०
उत्तर – C
113. नियमित शैली के उद्यान के सही उदाहरण हैं
(a) राष्ट्रपति भवन उद्यान (दिल्ली), शालीमार बा (लाहौर) एवं ताजमहल उद्यान (आगरा)
(b) लालबाग (बेंगलुरू), कमला नेहरू उद्या (मुम्बई) एवं वानस्पतिक उद्यान (कोलकाता)
(c) उटकमंडलम (चेन्नई), लालबाग ( बेंगलुरू एवं ताजमहल उद्यान (आगरा)
(d) वृन्दावन गार्डेन (मैसूर), राजेन्द्र गिरि उद्या (पंचमढ़ी) एवं मैत्रीबाग (भिलाई)
उत्तर – A
114. पुराने वृक्षों में शीर्ष कार्य किया जाता है
(a) वृक्ष को स्थानांतरित करने के लिए (b) वृक्ष की सधाई करने के लिए
(c) वृक्षों के पुनर्युवन करने के लिए (d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – C
115. बहुस्तरीय खेती किस राज्य में की जाती है?
(a) केरल (b) असम
(c) तेलंगाना (d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – A
फसल | फसल क्षेत्र हेक्टेयर |
खरीफ | 10 |
रबी | 8 |
जायद | 6 |
116. निम्नलिखित जानकारी के साथ एक 10 हे फार्म की फसल सघनता की गणना कीजिए :
(a) 100% (b) 120%
(c) 240% (d) 300%
उत्तर – C
117. प्रजनक बीज किसकी संतति है?
(a) केन्द्रक बीज / केन्द्रीय बीज (b) आधार बीज
(c) पंजीकृत बीज (d) प्रमाणित बीज
उत्तर – A
118. स्टेनोस्पर्मोकार्पि से तात्पर्य है
(a) निषेचन के बगैर बीज का बनना (b) पतले बीज का बनना
(c) भ्रूण का गर्भपातन (d) भ्रूण की रक्षा
उत्तर – C
119. जमीकंद एक
(a) प्रकंद (b) घनकंद
(c) शल्ककंद (d) अन्तः भूस्तरी
उत्तर – B
120. धूमिका कक्ष का उपयोग किया जाता
(a) बीज उत्पादन हेतु (b) पुष्पन हेतु
(c) प्रवर्धन हेतु (d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – C
121 भू-दृश्य में जब किसी वस्तु का निरंतर मानव अंतराल पर पुनरावृत्ति हो, तो यह कहलाता है
(a) संतुलन (b) केन्द्रीकरण
(c) अनुपात (d) ताल एवं पंक्ति
उत्तर – D
122. भू-दृश्य में सभी कृतियों के आकारों में संबंध को संदर्भित करता है
(a) संतुलन का सिद्धान्त (b) अनुपातन का सिद्धान्त
(c) केन्द्रीय ध्यानाकर्षण का सिद्धान्त (d) ताल एवं पंक्ति का सिद्धान्त
उत्तर – B
123. वायु-अवरोधक को किस दिशा में लगाया जाता है?
(a) उत्तर एवं पश्चिम (b) दक्षिण एवं पश्चिम
(c) दक्षिण एवं पूर्व (d) उत्तर एवं पूर्व
उत्तर – A
124. किस रोपण पद्धति में अधिकतम पौधे रोपित जा सकते हैं?
(a) आयताकार पद्धति (b) त्रिभुजाकार पद्धति
(c) पंचवृक्षी पद्धति (d) षड्भुजाकार पद्धति
उत्तर – C
125. सिंचाई की किस विधि में अधिकतम जल- उपयोग दक्षता होती है?
(a) बौछारी पद्धति (b) टपक सिंचाई पद्धति
(c) बबलर (बुलबुला) पद्धति (d) वलयाकार थाला पद्धति
उत्तर – B
126. किस मिट्टी में बार-बार सिंचाई की आवश्यकता होती है ?
(a) काली कपासी मिट्टी (b) चिकनी मिट्टी
(c) चिकनी दुमट मिट्टी (d) रेतीली – दुमट मिट्टी
उत्तर – D
127. सिंचाई का निर्धारण निर्भर करता है
(a) मृदा नमीं पर (b) वाष्पीकरण पर
(c) पौध वृद्धि अवस्था पर (d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – D
128. निम्नलिखित विवरण का उपयोग करते हुए एक पौधे के जल की आवश्यकता की गणना कीजिए पैन वाष्पीकरण-6 मी० मी० कतार से कतार की दूरी – 10 मी० पौध से पौध की दूरी —10 मी० फसल गुणांक-0.6 पैन गुणांक 0.7 गीला क्षेत्र -0.2
(a) 50-4 लि० / दिन (b) 50-4 लि० / सप्ताह
(c) 50.4 लि० / माह (d) 50.4 लि० / घण्टा
उत्तर – A
129. मीडो बगीचा से तात्पर्य
(a) पौधों को सामान्य अंतरण पर लगाना
(b) पौधों को अत्यन्त कम अंतरण पर लगाना
(c) पौधों को कम अंतरण पर लगाना
(d) पौधों को अधिक अंतरण पर लगाना
उत्तर – B
130. उद्यानों में परागद पौधों की संख्या का प्रतिशत रखा जाता है।
(a) 1 (b) 5
(c) 10 (d) 20
उत्तर – C
बायोटेक्नोलॉजी
131. जब DNA का संश्लेषण शुरू होता है
(a) साथ लगे न्यूक्लियोटाइड के मध् फॉस्फोडाईइस्टर बॉन्ड टूटते हैं
(b) नाइट्रोजन बेस एवं डीऑक्सीराइबोज़ श् मध्य के बॉन्ड टूटते हैं
(c) अग्रणी स्ट्रैन्ड ओकाज़ाकी टुकड़े करता है
(d) दोनों स्ट्रैन्डों के न्यूक्लियोटाइडों के म हाइड्रोजन बॉन्ड टूटते हैं
उत्तर – D
132. किस पौधे में लिंग निर्धारण की बड़े पैमाने पर की गई है?
(a) Pisum sativum. (b) Phaseolus vulgaris
(c) Melondrium (d) Arabidopsis thaliana
उत्तर – C
133. उत्परिवर्तन (माइओसिस ) अर्धसूत्री विभाजन के दौरान उत्पन्न होता है एवं ….उत्परिवर्तन माइटोसिस के दौरान उत्पन्न होता है।
(a) अंकुरण, दैहिक (b) अंकुरण, सहज
(c) दैहिक, अंकुरण (d) सहज, बिन्दु
उत्तर – A
134. कितने ATP अणु ऐसीटिल CoA के प्रत्येक अणु से प्राप्त किये जा सकते हैं, जो कि क्रेब्स चक्र में प्रवेश करते हैं?
(a) 6 (b) 12
(c) 18 (d) 38
उत्तर – B
135. फेनिलकीटोन्यूरिया वाले व्यक्ति परिवर्तित नहीं कर पाते हैं
(a) फेनिलऐलानीन को टाइरोसीन में (b) फेनिलऐलानीन को आइसोल्यूसीन में
(c) फीनॉल को कीटोन में (d) फेनिलऐलानीन को लाइसीन में
उत्तर – A
136. निम्नलिखित सह-कारकों में से कौन-सा अपने व्युत्पत्तिकारक विटामिन से सही रूप में मेल खाता है?
(a) NADH – Vitamin B2 (b) FADH 2 – Vitamin B 3
(c) Pyridoxal phosphate-Vitamin B1 (d) TPP – Vitamin B1
उत्तर – D
137. निम्नलिखित में से कौन-सा एन्ज़ाइम प्रकृति में प्रोटीनयुक्त नहीं है?
(a) यूरिएज (b) पेपटाइडेज़
(c) राइबोज़ाइम (d) फॉस्फेटेज़
उत्तर – C
138. आप एक नवीन पादप प्रजाति का अध्ययन शुरू करते हैं और पता चलता है कि इस diploid पौधे में 16 गुणसूत्र हैं। आप कितने लिंकेज का पाया जाना प्रत्याशित करते हैं?
(a) 16
(b) 8
(c) 4
(d) दिये गये तथ्य, जवाब देने के लिए पय हैं। अतः बताना संभव नहीं है
उत्तर – B
139, कौन-से एक आण्विक चिह्नक को PC बढ़ाया ( amplified) जाता है एवं लं बहुरूपता दिखती है?
(a) RFLP (b) VNTR
(c) AFLP (d) SNP
उत्तर – C
140. मानवों के अलावा अन्य जीवों के जीनो अनुक्रमण संभावित रूप से इस लिए महत्त्वपूर्ण है क्योंकि
(a) सेलुलर फंक्शनों के विकारों का अ सरल मॉडल प्रणाली में अध्ययन सकता है
(b) विभिन्न प्रजातियों के बीच जीन की तुलना रोग उत्पन्नकारी म्यूटेश भविष्यवाणी की अनुमति दे सकती है –
(c) जीनों का अन्य प्रजातियों में एकसम् हो सकता है, फलस्वरूप हमें समान कार्यात्मक विश्लेषण का मौका मिल
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – C
141 पवन चक्की में उपयोग किया जाने वाला पंप हो सकता है
(a) रेसिप्रोकेटिंग टाइप का (b) रोटर टाइप का
(c) डायाफ्राम टाइप का (d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – D
142. ट्रैक्टर में लगे मानक पी० टी० ओ० का चक्र प्रति मिनट (आर० पी० एम०) या तो
(a) 400 या 700 होता है (b) 540 या 1000 होता है
(c) 250 या 750 होता है (d) 500 या 1100 होता है
उत्तर – B
143. सीड ड्रिल के परिचालन से पहले वांछित बीज दर की एकसार उपयोग को सुनिश्चित करने हेतु परीक्षण प्रक्रिया कहलाती है
(a) सीड ड्रिल का परीक्षण (b) सीड ड्रिल का कैलिब्रेशन
(c) सीड ड्रिल का समायोजन (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – B
144 वाटरशेड क्षेत्र के सबसे दूर बिन्दु से आउटलेट बहाव ( रन ऑफ) जल को बहने में लगा कहलाता है
(a) जल निकास का समय (b) टाइम ऑफ कन्सन्ट्रेशन
(c) वर्षा (प्रिसिपिटेशन) का समय (d) जल संतृप्ति का समय
उत्तर – B
145 पौध वृद्धि के लिए मृदा जल का सबसे महत्वपूर्ण रूप है
(a) केशिका जल (b) मृदा में रुका जल (हेल्ड वाटर)
(c) आर्द्रताग्राही (हाइग्रोस्कोपिक) जल (d) भू-जल
उत्तर – A
146. गली के नियंत्रण हेतु बनाई गई मोड़क (डाइवर्सन डिचेस) की डिजाइन किस रिटर्न पर आधारित है?
(a) 5-10 वर्ष (b) 50 वर्ष
(c) 25 वर्ष (d) 100 वर्ष
उत्तर – A
147. ड्रॉप संरचना में कट-ऑफ दीवार बनाने का उद्देश्य है
(a) गली दिवारों को मजबूती (सपोर्ट) देना
(b) बहाव को सुरक्षित आगे बढ़ाना (स्पिल द फ्लो)
(c) बहाव की गतिज ऊर्जा को अवशोषित करना
(d) स्लाइडिंग के विरुद्ध मजबूती प्रदान करना
उत्तर – D
148 वायु-क्षरण में मृदा की हलचल ( मूवमेंट) किसके प्रभाव से होता है?
(a) सस्पेंशन (b) साल्टेशन एवं सर्फेश क्रीप
(c) बेड-लोड मूवमेंट (d) (a) एवं (b) दोनों
उत्तर – D
149 कार्बुरेटर इंजिन का संपीडन (कम्प्रेशन रेशिओ) अनुपात निम्न में से किसके बीच बदलता है?
(a) 14 1 से 20 : 1 (b) 4.5: 1 से 8 : 1
(c) 11 : 1 से 12 : 1 (d) 20: 1 से 22 : 1
उत्तर – B
150 डीजल इंजिन की तापीय दक्षता निम्न में से किसके बीच बदलती है ?
(a) 25% से 30% (b) 32% से 38%
(c) 60% से 70% (d) 70% से 75%
उत्तर – B
RAEO KE LIYE KOI Notes PDF HO TO DIJIYE
Ji kuch dino baad
Raeo ka question pepper hofa to dijiye
ji