छत्तीसगढ़ व्यापम महिला पर्यवेक्षक भर्ती मॉडल क्वेश्चन पेपर 2023

CG Mahila Supervisor GK Question Answer 2023

छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर) माडल पेपर

आंगनबाड़ी सुपरवाइजर की परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न CLICK HERE

छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर 2023 : छत्तीसगढ़  व्यावसायिक परीक्षा मंडल विभाग इस साल छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक 440 पदों पर बम्फर भर्ती कर रहा है | हजारो विद्यार्थी आवेदन कर रहे है तथा परीक्षा की तैयारी करते है , इसके बावजूद सफलता नहीं मिल पाती है | इसलिए इस पोस्ट में आपको CG महिला पर्यवेक्षक मॉडल क्वेश्चन पेपर लाये है | CG Mahila Paryavekshak मॉडल क्वेश्चन पेपर set 2023 से आप यह जान सकते है कि छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक EXAM में विभागीय प्रश्न किस प्रकार से आता है कैसे आता है तथा विषय के कितने प्रश्न आते है | इस पोस्ट में आपको CG Mahila Supervisor important Question 2023 की जानकारी दी गयी है |

Vitamin से संबंधित महिला पर्यवेक्षक EXAM में बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न CLICK HERE

CG महिला सुपरवाइजर Free GK Notes PDF Click Here

निर्देश :- मैने खास महिला पर्यवेक्षक EXAM की तैयारी कर रहे है उन लोगो के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर बनाया हु

CG महिला पर्यवेक्षक भर्ती 2023Click Here

CG Paryavekshak Syllabus Pdf Download click here

CG Mahila Supervisor Practice Set Model Question Paper 2023

आज की हमारी यह आर्टिकल महिला पर्यवेक्षक भर्ती मॉडल क्वेश्चन पेपर 2023 विषय से सन्बन्धित है, इस पोस्ट में हम आपको छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक विभागीय विषय से संबंधित सभी प्रकार की GK को करने की उपलब्ध कराऐंगे ! जो कि आपको आने छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्ष Exams में उपयोगी साबित होगी !

निर्देश – आपको बता दे की यह महिला पर्यवेक्षक भर्ती मॉडल क्वेश्चन पेपर पार्ट 2 है फ्री महिला पर्यवेक्षक टेस्ट सिरीस Question Answer पाने के लिए ज्वाइन करे और पाए डेली प्रैक्टिस सेट

हमसे जुड़े और पाए फ्री महिला पर्यवेक्षक नोट्स – ज्वाइन CLICK HERE

Telegram ग्रुपCLICK HERE
व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइन

महिला पर्यवेक्षक प्रैक्टिस सेट ये सभी प्रश्न important है पार्ट Question Answer के लिए ग्रुप ज्वाइन करे

छग महिला पर्यवेक्षक मॉडल भर्ती मॉडल क्वेश्चन पेपर 2

  1. दहेज प्रतिषेध अधिनियम कब बनाया गया? वर्ष 1961 में
  2. जननी सुरक्षा योजना लागू किया गया है ? 2005
  3. बाल शक्ति पुरस्कार प्राप्तकर्ता कितने आयु वर्ग के बच्चे हैं – 5 से 18 वर्ष तक के
  4. बाल विवाह अवरोध अधिनियम कब लागू हुआ था? वर्ष 1930 में

प्रश्न- आंगनबाड़ी केन्द्रों (आई. सी. डी. एस.) के लक्षित हितग्राही किस आयुवर्ग के बच्चे होते है ?

(A) 0 से 3 वर्ष

(C) 0 से 5 वर्ष

(B) 0 से 4 वर्ष

(D) 0 से 6 वर्ष

प्रश्न – छत्तीसगढ़  बाल सरक्षण आयोग के अध्यक्ष वर्तमान में कौन है

  • (A) श्री यशंवत जैन
  • (B) श्री प्रमोद जैन
  • (C) श्रीमती तेजकुंवर नेताम
  • (D) श्रीमती आर. विभा राव

प्रश्न.1- आँगनबाड़ी केन्दो में किस दिन टीकाकरण कियां जाता है।

(a) प्रत्येक रविवार

(b) प्रत्येक मंगलवार

(c) प्रत्येक बुधवार

(d) प्रत्येक शुक्रवार

प्रश्न – कुपोषण समस्या किससे संबंधित है।

(a) एनीमिया

(d). टीबी

(C) कैंसर

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न. राज्य महिला आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है ?

(A) राज्यपाल

(B) मुख्यमंत्री

(C) राष्ट्रपति

(D) राज्य एवं बाल विकास मंत्री

प्रश्न. AASR का तात्पर्य है

 1. Annual Aaganwadi Sample Registration

 2. Annual Anganwadi Survey and Research

3. Annual Assosiation of Southern Region

4. Annual Aaganwadi Survey Report

प्रश्न. दहेज लेने या दहेज देने के लिए दण्ड का प्रावधान किस धारा में किया गया है ?

(A) धारा-3

 (B) धारा-5

(C) धारा- 7

 (D) धारा-6

प्रश्न. निर्भया अधिनियम कब लागू किया गया

(A) 2012

 (C) 2015

(B) 2014

(D) 2018

प्रश्न. आँगनबाड़ी कार्यकर्ता बीमा योजना के लिए कार्यकर्ता की आयु सीमा निर्धारित है-

(A) 18 से 60 वर्ष

(B) 25 से 69 वर्ष

(C) A और B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न. वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन में महिला एवं बाल विकास मंत्री इवें से कौन है ?

 (A) श्रीमती अनिला भेड़िया

(B) अनिता योगेन्द्र शर्मा

(C) रंजना सिंह

 (D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न. गर्भपात के दौरान महिला की मृत्यु हो जाती है तो किस धारा के तहत कार्यवाही की जाती है ?

 (A) धारा-313

 (C) धारा-314

 (B) धारा-325

(D) धारा-317

प्रश्न. छत्तीसगढ़ में सुचिता योजना किससे संबंधित है ? 

 (A) सेनेटरी नैपकिन

(C) खेल

(B) वृक्षारोपण

(D) संगीत

प्रश्न. छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग का वर्तमान अध्यक्ष कौन है ? 

 (A) डॉ. किरणमयी नायक

(C) हेमलता साहू

(B) मृदुला राठौर

(D) शताब्दी पांडे

 प्रश्न. बच्चों का लिंग निर्धारण किसके गुणसूत्र से होता है

 (A) माता के 

(B) पिता के 

(C) दोनों के 

(D) इनमें से कोई नहीं 

प्रश्न. स्त्रियों की नसबंदी को कहते है 

(A) वेसेक्टोमी 

(B) टयूबेक्टोमी 

(C) न्यूरेटोमी 

(D) इनमें से कोई नहीं इंस्टीच्यूट

34. MUAG का पूरा नाम है-

प्रश्न. Mid Upper Arm Circle

 4. Middle Under Arm Center

 1. Middle Under Arm Center

 2. Mid Upper Arm Circumference

प्रश्न.3- खून की कमी से कौन-सा रोग होता है।

(a) टायफाइड

(d) मलेरिया

(c) एनीमिया

(d) इनमें से कोई नही

प्रश्न.4-आंगनबाड़ी केन्द्र में कितने वर्ष तक के बच्चे हितग्राही होते है।

(a) 0-6 वर्ष

(b) 0-5 वर्ष

(c) 0-4 वर्ष

(d)0-3 वर्ष

प्रश्न.5-कुल आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है।

(a)-25000

(b) 34937

(c) 29354

(d) 41484

प्रश्न.6-छ.ग. की महिला व बाल विकास मंत्री कौन

(a) नीता लोधी

(b) किरणमयी नायक

(c) अनिला भेड़िया

(d) छाया वर्मा

प्रश्न.7-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष है।

(a) किरणमयी नायक

(d) सरोज पान्डे

(c) अनिला भेड़िया

(d) छाया वर्मा

प्रश्न 8. AASR  का क्या  तात्पर्य है ??

आंसर : Annual Anganwadi Survey Report

प्रश्न 9 ECCE का क्या अर्थ है ??

Early Childhood Care And Education

प्रश्न फ्लिप चार्ट का प्रयोग किया जाता है ? 

  • जानकारी भेजने के लिए जानकारी परियोजना भेजने के लिए
  • बच्चे का स्वास्थ्य जाँच के लिए 
  • बच्चे का वजन नापने के लिए 
  • बच्चे का लम्बाई नापने के लिए 

प्रश्न 10. MUAG का पूरा नाम है

  • Mid upper arm circle
  • mughal-e-azam

प्रश्न 11. मां को अपने बच्चे को किस उम्र तक स्तनपान जारी रखना चाहिए – 

  • 6 माह तक
  • 12 माह तक
  • 18 माह तक
  • 24 माह तक

प्रश्न घेंघा रोग किस पोषक तत्व की कमी से होता है ?

  • विटामिन A
  • विटामिन B
  • विटामिन D
  • विटामिन K

प्रश्न 12. विटामिन के प्रमुख स्त्रोत हैं – 

  • मॉस
  • अंडा
  • दाल
  • सभी प्रकार के फल और सब्जियां

प्रश्न 13. एक बच्चे के जन्म में वृद्धि उम्र की किस अवधि में सबसे ज्यादा होती है ?- जन्म से 6 माह की अवधि में

प्रश्न 14.एक सामान्य बच्चा पूरा वाक्य बोलने में लगता है ?

  • समय 30 माह से अधिक
  • समय 12 माह से अधिक
  • समय 24 माह से अधिक
  • समय 40 माह से अधिक

प्रश्न 15. मातृ मृत्यु दर में लिया जाता है ?- 

  • गर्भावस्था प्रसव दौरान एवं प्रसव के 42 दिन के भीतर होने वाली मृत्यु को

प्रश्न 16. कोल्ड चेन का संबंध है ?

  • नवजात बच्चे को जन्म रखने से
  • टिकों के भंडारण से
  • आंगनबाड़ी से 

प्रश्न 17. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 5 (NFHS 5 2020-21) अनुसार छत्तीसगढ़ में लिंगानुपात है

  • 1015
  • 1024
  • 1920
  • 2021

प्रश्न 18.राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 5 (NFHS 5 2020-21) के अनुसार छत्तीसगढ़ में शिशु मृत्यु दर है ?

  • 64.3 प्रति हजार
  • 50.5 प्रति हजार
  • 80.1 प्रति हजार
  • 70.2 प्रति हजार

प्रश्न 19.गर्भवती महिला को कैल्शियम गोली दिए जाने का प्रमुख कारण है ?-  

  • प्री एक्लेमसिया उच्च रक्तचाप से बचाव के लिए
  • खून बढ़ने के लिए 
  • हड्डीमजबूत के लिए 

प्रश्न 20. जिला स्तर पर आईसीडीएस कार्यक्रम की क्रिया होने की प्रमुख जिम्मेदारी होती है ?

  • जिला कार्यक्रम अधिकारी
  • कलेक्टर 
  • जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी 
  • जिला संरक्षण अधिकारी 
  • राज्य महिला मंत्री

प्रश्न –  ‘मोर संग चलवरे किसकी रचना है।

a) लक्ष्मण मस्तुरिहा 

b) बलदेव प्रसाद मिश्र

c) श्यामलाल चतुर्वेदी

d) मुकुटधर पाण्डेय

प्रश्न –  ‘बस्तर भूषण’ रचना है:

a) बलदेव प्रसाद मिश्र

b) केदारनाथ ठाकुर

c) श्यामलाल चतुर्वेदी

d) मुकुटधर पाण्डेय

प्रश्न – नरेन्द्र देव वर्मा की रचना कौन सी नहीं है?

a) सुबह की तलाश 

b) अपूर्वा

c) मोला गुरु बनाई लेते

d) सूरज नइ मरेय

प्रश्न –  बाबू रेवाराम की रचना है:

a) रतनपुर का इतिहास 

b) विक्रम विलास

c) रत्न परीक्षा

d) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  प्रथम छायावादी कवि माने जाते हैं?

a) मुकुटधर पाण्डेय

b) प्रणयन

c) लोचनप्रसाद पाण्डेय

d) सुन्दरलाल शर्मा

प्रश्न.24-पोषण अभियान की शुरूआत कहां से की गयी।

(a) राजस्थान

(b) म.प्र.

() छ.ग.

(d) उत्तरप्रदेश

प्रश्न.25- नोनी सुरक्षा योजना का शुभारंभ हुआ।

(a) 1 अप्रैल 2014 से

(b) 1 मई 2015 से

(C) 12 अगस्त 2016 से

(d) 28 अप्रैल 2017 से

प्रश्न.26- मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को एक कन्या के विवाह हेतु अधिकतम देय राशि है।

(a) 25000

(b) 15000

(c) 10000

(d) 5000

प्रश्न.27- छ.ग. शक्ति स्वरुप योजना के अंतर्गत महिलाओ को कितनी सहायता दी जायेगी।

(a) 13000

(b) 15000

(C) 18000

(d) 30000

प्रश्न.28-राष्ट्रीय महिला कोष का गठन किया गया।

(a) 1993

(b) 1999

(c) 2003

(d) 2006

प्रश्न.29-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम की शुरूआत हुई।

(a) 2015 में

(b) 2014 में

(c) 2017 में

(d) 2019 में

प्रश्न.30- आई सी डी एस कैस में कैंस का शाब्दिक अर्थ है।

(a) कोमन एप्लीकेशन साफ्टवेयर

(b) कम्यूनिटी एप्लीकेशन सर्विसेस

(c) चाइल्ड एप्लीकेशन साफ्टवेयर 

(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न.31-प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का प्रारंभ कब किया गया था।

(a) 1 जनवरी 2017

(b) 26 जनवरी 2017

(c) 15 अगस्त 2019

(d) 1 सितंबर 2019

प्रश्न.32-प्रसव के बाद कितने दिनों में मां का दूध सफेद जाता है।

(a) 3 दिनों में

(d) 4 दिनों में

(c) 5 दिनों में

(d)7 दिनों में

छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

1. छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना कब प्रारम्भ हुआ –  21 जुलाई 2020

2. डाॅ. खुबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना कब प्रारम्भ हुआ   1 जनवरी 2019 इस योजना के अन्तर्गत स्वास्थ्य अंतर्गत स्वास्थ्य योजनाओं का एकीकरण करना।

3. सुराजी गांव योजना कब प्रारम्भ हुआ 8 फरवरी 2019

4. बिजली बिल हाॅफ योजना कब प्रारम्भ हुआ 1 मार्च 2019

5. मोर छत-मोर बिजली योजना कब प्रारम्भ हुआ – 14 मई 2019

6. प्रबल योजना कब प्रारम्भ हुआ-  13 जुलाई 2019 उद्देश्य छत्तीसगढ़ राज्य के बच्चों को कुपोषण की समस्या से निजात दिलाना एवं राज्य से कुपोषण दूर करना।

7. आजीविका अंगना योजना कब प्रारम्भ हुआ – 1 अगस्त 2019 इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के महिलाओं को स्वरोजगार दिलाने हेतु आजीविका अंगना प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण करना है। जिसमें महिलाओं प्रशिक्षण कर खुद का रोजगार स्थापित कर सकती है।

8. मिनीमाता अमृत धारा नल योजना  कब प्रारम्भ हुआ – 11 अगस्त 2019 इसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के बीपीएल परिवारों के घर निःशुल्क नल कनेक्शन प्रदान किये जाने हेतु

9. पौन पसारी योजना कब प्रारम्भ हुआ – 5 दिसम्बर 2020  इस योजना का उद्देश्य नगरीय निकाय के बाजारों में परम्परागत और स्थानीय व्यवसायों को एक जुट कर उन्हें बढ़ावा देना है। 

10. मुख्यमंत्री स्वादिष्ट चना वितरण योजना कब प्रारम्भ हुआ – 23 अगस्त 2019 दंतेवाड़ा में 

उद्देश्य – मुख्यमंत्री स्वादिष्ट चना वितरण योजना अंतर्गत चना वितरण कार्य एवं कुपोषण से मुक्त राज्य बनाना।

11.. मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना कब कब प्रारम्भ किया गया – 15 नवंबर 2019 रायपुर में 

उद्देश्य – मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में समस्त परिवारों बीपीएल, मध्यवर्गीय परिवारों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है।

12. मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान छत्तीसगढ़ में कब प्रारम्भ हुआ – 2 अक्टूबर  2019  (स्थान– बस्तर) इसके  अंतर्गत बच्चों एवं बालिकाओं-महिलाओं के लिए कुपोषण तथा एनीमिया से मुक्ति का लक्ष्य रखा गया है। 

13. छत्तीसगढ़ सार्वभौम पीडीएस में कब प्रारम्भ हुआ – 2 अक्टूबर  2019 (स्थान– बस्तर) इसके अंतर्गत प्रति राशन कार्ड 35 किलो चावल, बीपीएल को छठवें सदस्य से प्रति किलो अतिरिक्त चावल, एपीएल परिवारों को भी मिलेगा 10 रूपए किलो चावल वितरण एवं शहरी गरीबों को भी मिट्टी का तेल उपलब्ध करायी जायेगी

14. मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना कब प्रारम्भ हुआ – 2 अक्टूबर 2019 (स्थान– बस्तर) इसके अंतर्गत  दूरस्थ अंचलों, विशेषकर आदिवासी अंचलों में अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है 

15. मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना कब प्रारम्भ हुआ – 1 नवम्बर 2020  (स्थान– बस्तर)  इसके अंतर्गत जांच एवं उपचार की सुविधाएं उपलब्ध कराने व आवश्यक दवाईयों के स्थल पर वितरण का लक्ष्य रखा गया है। 

16. मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना कब प्रारम्भ हुआ –  2 अक्टूबर 2019 (स्थान– बस्तर)   इसके  अंतर्गत नगरीय निकायों के विभिन्न वार्डो में मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय के माध्यम से समय-सीमा में स्वच्छता, पर्यावरण, स्ट्रीट लाइट, जल प्रदाय, सामुदायिक भवन आरक्षण, लायसेंस व कर संबंधित सभी कार्य तथा विभिन्न जन समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। 

17. कृषक जीवन ज्योति योजना कब प्रारम्भ हुआ –   2 अक्टूबर 2009  इसके अंतर्गत प्रदेश के सभी किसानों के सभी पंपों को बिना किसी क्षमता एवं खपत की सीमा के फ्लैट रेट की सुविधा लागू करने का निर्णय लिया है।

18. छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मितान योजना कब प्रारम्भ हुआ – 15 अगस्त 2021 यह डोर स्टेप डिलीवरी योजना है। जिसमें बहुत से कार्य जनता अपने घरों में बैठ पूरे कर पायेंगे।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मितान योजना (Mukhyamantri Mitan Yojna) अंतर्गत 8 हजार से 10 हजार बेरोजगार युवकों को रेाजगार प्रदान किया जायेगा, जो 100 से अधिक सरकारी सर्विस जैसे – ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, कास्ट सर्टिफिकेट, पेंशन सुविधा, इलेक्ट्रिसिटी बिल एवं रेवेन्यू सुविधा आदि का लाभ घर के दरवाजे पर उपलब्ध करायी जायेगी।

19. छत्तीसगढ़ में राजीव युवा मितान क्लब कब प्रारम्भ हुआ 12 -14 जनवरी 2020

प्रश्न.33- दो वर्ष तक की आयु के बच्चे का औसतन कितना प्रतिशत बौद्धिक विकास हो जाता है।

(a) 50-55 प्रतिशत

(d) 60-65 प्रतिशत

(c) 65-70 प्रतिशत

(d) 75-80 प्रतिशत

प्रश्न.34-बालिका दिवस कब मनाया जाता है।

(a) 24 जनवरी

(b) 24 फरवरी

(c) 8 मार्च

(d) 10 अप्रैल

प्रश्न.35-एक स्वस्थ महिला का हीमोग्लोबिन स्तर कितना होना चाहिए।

(a) 10 ग्राम

(b) 8 ग्राम

(C) 12 ग्राम

(d) 16ग्राम

प्रश्न.36-आंगनबाड़ी केन्द्रो द्वारा निम्न में से किसका पंजीकरण किया जाता है।

(a) विवाह का

(b) विवाद का

(c) मृत्यु का

(d) तलाक का

प्रश्न.37-किस उम्र तक की महिलाओं को आंगनबाड़ी केन्दो की हितग्राही सेवा का लाभ मिलता है।

(a)40 वर्ष

(b) 42 वर्ष

(c) 45 वर्ष

(d) 48 वर्ष

प्रश्न.38- शहरी इलाकों में कितनी जनसंख्या पर एकमिनी आंगनबाड़ी केन्द खोलने का प्रावधान है।

(a) 150 से 300 तक

(B) 150 से 400 तक

(c) 200 से 500 तक

(d) 300 से 600 तक

प्रश्न.39-घेघा रोग किस की कमी से होता है।

(a) प्रोटीन

(d) आयोडीन

(c) केल्शियम

(d) विटामिन सी

प्रश्न.40- हाल ही में सरकार ने लाड़कियो की विवाह की न्यूनतम उम्र कितनी निर्धारित की है।

  • (a) 20 वर्ष
  • (b) 21 वर्ष
  • (c) 22 वर्ष
  • (d) 23 वर्ष

 प्रश्न 41. आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण और स्वास्थ्य शिक्षा मुख्यतः किसके द्वारा प्रदान की जाती है ?

  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा 
  • नर्स दीदी द्वारा 
  • पर्यवेक्षक द्वारा 
  • आंगनबाड़ी सहायिका द्वारा

प्रश्न 42. छत्तीसगढ़ में शिशु मृत्यु का प्रमुख कारण है ?

  • संक्रमण
  • देख रेख
  • अंधविश्वास
  • वतावरण

प्रश्न  – भारत का पहला वन स्टाप सटर जूलाई 2015 में किया गया 

  • (A) छत्तीसगढ़ रायपुर में
  • (B) गुजरात के सूरत में
  • (C) म्हाराष्ट्र के पूणे में
  • (D)MP – के भोपाल में

प्रश्न –   शरीर में रोगों से लड़ने की शक्ति को कहते हैं:

A. रोग प्रतिरोधक क्षमता 

B. निःसंक्रमण

C. उपरोक्त दोनों

D. इनमें से कोई नहीं

प्रश्न –  मीजल्स का टीका बालक को कब लगता है?

A.5 माह में

B. 3 माह में

C. 9 माह में

D.4 माह में

प्रश्न –  अंधेपन को दूर करने हेतु भारत सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम किस वर्ष प्रारंभ किया?

A. 1970

B. 1985

C. 1990

D. 1975

प्रश्न –  जन्म से लेकर एक वर्ष तक की आयु क्या कहलाती है?

A.बाल्यावस्था 

B. शैशवावस्था

C. किशोरावस्था 

D. इनमें से कोई नहीं

प्रश्न –   स्कूल मध्यांतर भोजन कार्यक्रम की शुरुआत भारत सरकार द्वारा सन् में की गई थी।

A. 1961

B. 1999

C. 1990

D. 1992

प्रश्न – . ICMR के अनुसार गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को कितनी अतिरिक्त ऊर्जा की आवश्यकता होती है?

A. 300 कैलोरी प्रतिदिन

B. 800 कैलोरी प्रतिदिन

C. 1000 कैलोरी प्रतिदिन 

D. 600 कैलोरी प्रतिदिन

प्रश्न – . माइक्रो न्यूट्रीएन्ट्स (सूक्ष्म पोषक तत्व) हैं:

A. पोटेशियम 

B, फॉस्फोरस

C, कैल्शियम 

D. आयरन (लोहा)

प्रश्न –   किस बीमारी का टीका अभी तक नहीं बना है?

A. एड्स

B. टिटेनस

C. डिपथीरिया 

D. काली खांसी

प्रश्न –  ‘ट्यूबरक्यूलिन’ किस रोग में प्रभावकारी है?

A. कुष्ठ रोग

C. तपेदिक

D. पोलियो

B. डेंगू

प्रश्न –   जन्म से चार माह तक के बच्चे का क्या आहार होना चाहिए?

A. ठोस आहार 

B. अर्द्ध ठोस आहार

C. पूरक आहार

D. माँ का दूध

प्रश्न –  टी.बी. की प्राथमिक रोकथाम की जा सकती है:

A. बी.सी.जी. वेक्सीन

 B. एम.डी.टी.

C. डॉट्स

D. इनमें से कोई नहीं

प्रश्न –   बालवाड़ी पोषण कार्यक्रम की शुरूआत कल्याण विभाग द्वारा किस वर्ष की गई थी?

A. 1998

B. 1988

C. 1977

D. 1970

प्रश्न –   पोलियो को चिकित्सा विज्ञान की भाषा में क्या कहा जाता है?

A. पोलियो मायलिटिस 

B. पोलियो कवरेज

c. पोलियो स्कूलर

D. पोलियो स्पूरम

प्रश्न –  टायफायड में शरीर का कौन-सा अंग सर्वाधिक प्रभावित होता है?

A. फेफड़े

B. हृदय

C. यकृत

D. आंत

प्रश्न –  बी.सी.जी. का टीका किस रोग से बचाव के लिए लगाया जाता है?

A. कैंसर

B. हैजा

C. पोलियो

D. क्षयरोग (तपेदिक)

प्रश्न –  शरीर का तापक्रम (बुखार) बढ़ने पर चयापचय की दर

A. बढ़ती है

B. घटती है

C. कोई परिवर्तन नहीं

D. कभी घटती है, कभी बढ़ती है

प्रश्न –  ढाई माह की आयु में शिशु को कौन-सा टीका लगाया जाता है?

A. डी.पी.टी. का द्वितीय टीका

B. डी.पी.टी. का प्रथम टीका

C. खसरा का टीका

D. इनमें से कोई नहीं

प्रश्न –  खसरा रोग किस आयु वर्ग को सर्वाधिक प्रभावित करता है?

A.6 माह से 3 वर्ष

B.0 से 6 माह

C.0 से 6 वर्ष

D. 6 माह से 1 वर्ष

प्रश्न –  धात्री माता के भोजन में कौन से पोषक तत्व की अधिकता होनी चाहिए?

A. कैल्शियम

B. प्रोटीन

c. उपरोक्त दोनों

D. इनमें से कोई नहीं

प्रश्न –  बालकों को विटामिन ए की खुराक दी जाती है।

A. आँखों की सुरक्षा के लिये

B. वृद्धि विकास के लिये

C. हड्डियों की मजबूती के लिये

D. इनमें से कोई नहीं

प्रश्न –  प्रोटीन की उत्पत्ति प्रोटीओस (Proteos) शब्द से हुई है। प्रोटीओस भाषा का शब्द है।

A. फ्रेंच

B. ग्रीक

C. अंग्रेजी

D. जापानी

प्रश्न –  समेकित बाल विकास परियोजन ICDS) के हितग्राही हैं।

A. गर्भवती मातायें 

B. धात्री मातायें

C. स्कूली पूर्व छात्र 

D. उपरोक्त सभी

प्रश्न –  किसी व्यक्ति की क्रियाशीलता बढ़ने पर प्रोटीन की मात्राः

A. बढ़ती है।

B.घटता है

C. स्थिर रहती है 

D. इनमें से कोई नहीं

प्रश्न –  पल्स पोलियो अभियान का प्रथम चरण कब प्रारंभ हुआ था?

A. मई 1994

B. मई 1996

c. दिसंबर 1994 

D. दिसंबर 1995

प्रश्न –  व्यवहारिक पोषाहार कार्यक्रम (Applied) की शुरूआत सर्वप्रथम किस राज्य में हुई?

A. उड़ीसा

B. उत्तर प्रदेश

C. छत्तीसगढ़

D. मध्य प्रदेश

प्रश्न –  व्यक्ति के आहारीय अन्तर्ग्रहण का आंकलन करने के लिए इनमें से किस विधि का उपयोग किया जाता है?

A.  24 घंटे की आहार स्मृति

B. कच्चे खाद्य पदार्थों का भार मापन

C. खाद्य बारम्बारता प्रश्नावली

D. उपर्युक्त सभी

प्रश्न –  एड्स एक रोग है।

A. स्थानिक

B. महामारी

C. सर्वव्यापी

D. छिट-पुट

प्रश्न  – नोनी सुरक्षा योजना अन्तर्गत पंजीकृत बालिका का 18 वर्श की आयु पूर्ण होने तक विवाह न होने तथा कक्षा 12वीं तक की शिक्षा पूर्ण करने पर वित्तीय संस्था द्वारा प्रदान किया जावेगा परिपक्वता राशि जो

आंसर – न्यूनतम 1 लाख या  परिपक्वता  राशि जो भी अधिक हो 

प्रश्न  – छत्तीसगढ़ राज्य के किन जिलो को “बेटी-बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना अन्तर्गत मल्टी सेक्ट्रल हस्तक्षेप जिले के रूप में चयन किया

(A) रायगढ़ वर्ष 2015

(B) बीजापुर वर्ष 2018

(C) बिलासपुर वर्ष 2021

(D) A और B

प्रश्न  – नोनी सुरक्षा योजना के लिए अनुबंध/समायोजन हुआ है –

(A) भारत सरकार एवं  भारतीय जीवन बीमा निगम 

(B) राज्य सरकार एवं निगम भारतीय जीवन बीमा निगम 

(C) भारत सरकार एवं

प्रश्न  -, महिला कोष की स्थापना छत्तीसगढ़ सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1973 के तहत 02-02 -2002 को किया गया इसका उद्देश्य क्या था

आंसर-  महिलाओं का आर्थिक  एवं सामाजिक विकास के 

प्रश्न  – छत्तीसगढ़ महिला कोष योजना प्रारम से मार्च 2020 तक कितने समूहों को कितनी राशि का ऋण सहायता प्रदान किया गया है

(A) लगभग 37691 समूह  को 89प्रश्न  -29 करोड़

प्रश्न   – सखी वन स्टाप सेंटर में सुविधायें दी जाती है

(A) चिकित्सीय सहायता 

(C) परामर्श सेवायें की सुविधा

(B) FIR/DIR/NCR दर्ज कराने 

(D) इनमे सभी

प्रश्न  – भारत सरकार द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना 100 जिलो में लागू किया गया

(A) 22  -01  -2015

(C) 26 -01  -2014

(B) 30  -01  -2016

(D) 15  -01 -2014

प्रश्न  – सुचिता योजना छत्तीसगढ़ राज्य में बालिका दिवस के अवसर पर 24 जनवरी 2017 को प्रारंभ किया गया इसका क्या उद्देश्य है

(A) बालिकाओं में मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता संबंधी आदतों का विकास

(B) निर्वाध शिक्षा सुनिश्चित करना

(C) A और B

(D) इनमें से कोई नही

प्रश्न  – छत्तीसगढ़ महिला कोष द्वारा स्व सहायता समूहों को 3 प्रतिशत साधारण ब्याज दर पर ऋण प्रदान किया जाता है ऋण की सीमा वर्तमान में कितनी है –

(A) प्रथम बार 1 से 2 लाख, द्वितीय बार 02 से 04 लाख बार लाख

प्रश्न  – छत्तीसगढ़महिला कोष द्वारा महिला स्व सहायता समूह के लिए ऋण योजना का प्रारंभ –2003 को किया गया-

प्रश्न  यौन उत्पीड़न एवं एचआईवी पीडित महिलाओं तथा तृतीय लिंग को जोड़ा गया

(A) वर्ष 2017-18 

(B) वर्ष 2019-20

(C) वर्ष 2018-19

(D) वर्ष 2020-21

1 thought on “छत्तीसगढ़ व्यापम महिला पर्यवेक्षक भर्ती मॉडल क्वेश्चन पेपर 2023”

Leave a Comment