छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 के लिए विज्ञापन जारी | CG SET Exam 2024 Notification Apply Online, Exam date, Eligibility

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

CG SET 2024 | Apply Online, Exam date, Eligibility, Syllabus, and Exam Date

संचालनालय उच्च शिक्षा विभाग – छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (सीजीसेट)- 2024 के आयोजन के संबंध में विज्ञापन प्रकाशित करने बाबत्।

CG SET Exam 2024 Syllabus – CLICK HERE

CG Set Exam Question Papers – CLICK HERE

CG Rajya Patrata Pariksha 2024 Notification

CG Vyapam SET Exam 2024 छत्तीसगढ़ शासन, उच्च शिक्षा विभाग एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (नेट ब्यूरो) द्वारा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, नवा रायपुर, अटल नगर (छ. ग.) को छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा सेट हेतु “राज्य एजेंसी” के रूप में नियत किया गया है। सेट हेतु पात्र उम्मीद्वारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, नवा रायपुर, अटल नगर (छ.ग.) के वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर आमंत्रित किये जाते है।

विज्ञापित जानकरी

परीक्षा का नामCG SET राज्य पात्रता परीक्षा 2024
विभागछत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल
एलिजिबिलिटीस्नातकोत्तर
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
परीक्षा का तरीकाऑफलाइन
प्रारंभिक तिथि13/05/2024
अंतिम तिथि09/06/2024
एग्जाम तारिख07/07/2024
ऑफिशियल वेबसाइटvyapam.cgstate.gov.in

आवेदन फ़ीस

  • छत्तीसगढ़ के स्थाई निवासी के लिए आवेदन फ़ीस निशुल्क है तथा दुसरे राज्य वालो के लिए 700 रूपये फ़ीस है

CG SET Exam Centre 2024 : CG SET परीक्षा केंद्र का नाम

8 जिलो में exam होगा

अंबिकापुरबिलासपुर
दुर्गजगदलपुर
रायपुरदंतेवाडा
कांकेरजशपुर

CG set subject list

  • प्रश्न पत्र 1 सभी विद्यायार्थियो के लिए अनिवार्य है
  • प्रश्न पत्र 2 विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा अनुशंसित निम्न 19 विषय समूह में आयोजित की जायगी
विषय
Hindi
english
Geography
Sociology
Political Science
History
Physical Education
Psychology
Sanskrit
Commerce
Economics

Life Sciences
Physical Sciences
Law
Mathematical Sciences
Computer Science & Applications
Chemical Sciences
Library & Information Science
Home Science

exam प्रक्रिया

प्रश्न पत्रअंकप्रश्न संख्या
15050 प्रश्न सभी अनिवार्य
2100100 प्रश्न अनिवार्य

पात्रता की शर्तें (शैक्षणिक योग्यता )

सेट परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए स्नातकोत्तर उपाधि या समकक्ष परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55 प्रतिशत (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर कीमिलेयर)/निःशक्तजन के लिए 50 प्रतिशत) अंक के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा (न्यूनतम 50 प्रतिशत के अंको को राउण्ड आफ नहीं किया जावेगा ) । वे उम्मीदवार भी परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है जो स्नातकोत्तर या समकक्ष उपाधि की परीक्षा के अंतिम वर्षों में सम्मिलित हो रहे है, परन्तु उन्हे उक्त स्नातकोत्तर या समकक्ष परीक्षा के परिणाम की तिथि से 1 वर्ष के अन्दर न्यूनतम निर्धारित प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना होगा ।

नोट :- (i) अंको में छुट एवं आरक्षण संबंधि लाभ केवल छत्तीसगढ़ के लिए अनुसूचित राज्यो के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग ( गैर कीमिलेयर) तथा निःशक्तजन के अभ्यर्थियों को देय होगा ।

(iii) किसी भी विवाद उत्पन्न होने की स्थिति में यू.जी.सी. द्वारा नेट के संबंध में जारी मार्गदर्शिका में दिये गये प्रावधान मान्य होगा । वे अभ्यर्थी जिनके द्वारा भारतीय विश्वविद्यालय / संस्था से स्नातकोत्तर डिप्लोमा / सर्टिफिकेट प्राप्त किया गया है अथवा विदेशी विश्वविद्यालय / संस्था से डिग्री / डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्राप्त किया गया है, वे स्वयं के हित में ये सुनिश्चित करेंगे कि उनके द्वारा प्राप्त डिग्री / डिप्लोमा / सर्टिफिकेट भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर उपाधि के समतुल्य है।

अधिक जानकरी के लिए आफिशियल नोटिस देखे

Notificationpdf
NotificationClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
टेलीग्राम ग्रुपCgnewVacancy👈

5 thoughts on “छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 के लिए विज्ञापन जारी | CG SET Exam 2024 Notification Apply Online, Exam date, Eligibility”

Leave a Comment