CGPSC 2013 Question Paper with Answer Key in Hindi

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग CGPSC प्रीलिम्स 2013 हल प्रश्न पत्र

Download Pdf Click Here

Chhattisgarh PSC Question Paper 2013

EXAM-CGP-13
प्रथम प्रश्न-पत्र /Question Paper-I
सामान्य अध्ययन /General Studies

अधिकतम अंक : 200
Maximum Marks : 200

  1. इस प्रश्न-पत्र में 100 प्रश्न हैं । प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है ।
  2. प्रश्नों के उत्तर देने की विधि सम्बन्धी निर्देश जो आखिरी पृष्ठ पर दिये गये हैं, ध्यान से पढ़िये । प्रश्नों के उत्तर, दी गई उत्तर-शीट (आन्सर शीट) पर अंकित कीजिये ।
  3. किसी भी तरह के कैलकुलेटर या लॉग टेबल एवं मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित है।

सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान Chhattisgarh GkQuestion Answer click here 

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण व्याकरण अर्थ सहित Click Now 

छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2000-2020 तक READ NOW

Chhattisgarh CGPSC Previous Year Question Paper 2003-2021 click here

cgpsc 2013 question paper with answers

  1. माधवी मुद्गल किस नृत्य विधा से जुड़ी है ?
    (A) कथकली
    (B) कथक
    (C) ओडिसी
    (D) भरतनाट्यम
    (E) घूमर
    उत्तर-1.(C)
  1. किसने अद्वैतवाद का प्रतिपादन किया ?
    (A) शंकराचार्य
    (B) रामानंद
    (C) कबीर
    (D) चैतन्य
    (E) इनमें कोई नहीं
    उत्तर-2.(A)
  1. दण्डकारण्य परियोजना में सम्मिलित राज्य हैं ?
    (A) उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र
    (B) तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश एवं कर्नाटक
    (C) आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा
    (D) आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु
    (E) उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र
    उत्तर-3.(C)
  1. निम्न में कौनसी श्रृंखला कश्मीर घाटी को सिंधु घाटी से अलग करती है ?
    (A) धौलाधार (B) ग्रेट हिमालय
    (C) पीर पंजाल
    (D) शिवालिक
    (E) इनमें कोई नहीं
    उत्तर-4.(B)
  1. भारत में स्थित प्राचीनतम समूह की चट्टान है
    (A) दकन ट्रेप्स
    (B) कडप्पा तंत्र
    (C) विन्ध्य तंत्र
    (D) आर्कियन तंत्र
    (E) द्राविडियन तंत्र
    उत्तर-5.(D)
  1. मार्च 2013 में ब्रिक्स (BRICS) का पांचवां सम्मेलन कहां आयोजित हुआ ?
    (A) ब्राजीलिया
    (B) नई दिल्ली
    (C) सान्या
    (D) डरबन
    (E) येकेटेरिनबर्ग
    उत्तर-6. (D)
  1. 60वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार किन दो अभिनेताओं को दिया गया ?
    (A) अन्नू कपूर एवं इरफान खान
    (B) अन्नू कपूर एवं विक्रम गोखले
    (C) इरफान खान एवं विक्रम गोखले
    (D) शिवाजी पाटिल व इरफान खान
    (E) शिवाजी पाटिल एवं अन्नू कपूर
    उत्तर-7.C)
  1. वर्तमान में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कप्तान किसे बनाया गया है ?
    (A) हरमनप्रीत कौर
    (B) मिताली राज
    (C) पूनम राउत
    (D) अर्चना दास
    (E) इनमें कोई नहीं
    उत्तर-8. (A)
  1. पी.ए.आर.ए.एम. एक उदाहरण है
    (A) सुपर कम्प्यूटर
    (B) लेपटाप
    (C) पी.डी.ए.
    (D) पी.सी.
    (E) उक्त सभी
    उत्तर-10.विलोपित
  1. निम्न में से संविधान के किस भाग को सामान्य बहुमत से संशोधित नहीं कर सकते ?
    (A) नया राज्य बनाना
    (B) राष्ट्रपति के निर्वाचन की प्रक्रिया
    (C) संघ या राज्य की सरकारी भाषा
    (D) संसद की न्यूनतम उपस्थिति (कोरम)
    (E) उपरोक्त सभी
    उत्तर-11. (B)
  2.  एक व्यक्ति अपनी नागरिकता खो देगा यदि
    (A) वह नागरिकता को स्वेच्छा से परित्याग कर
    (B) सरकार उसकी नागरिकता वापिस ले ले
    (C) वह स्वेच्छा से अन्य देश की नागरिकता ले ले
    (D) उपरोक्त सभी
    (E) इनमें कोई नहीं
    उत्तर-12.(D)
  1. भारत के राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसकों सौंपते हैं ?
    (A) उप राष्ट्रपति को
    (B) मुख्य न्यायाधीश को
    (C) लोकसभा के अध्यक्ष को
    (D) प्रधानमंत्री को
    (E) मुख्य निर्वाचन आयुक्त को
    उत्तर-13.(A)
  1. 2 अक्टूबर 1959 को भारत में पंचायती राज का शुभारम्भ निम्न में से कहां पर किया गया था ?
    (A) नागौर- राजस्थान
    (B) राजमुंदरी- आंध्र प्रदेश
    (C) सीतामढ़ी- बिहार
    (D) अलीगढ़- उत्तर प्रदेश
    (E) पुणे- महाराष्ट्र
    उत्तर-14.(A)
  1. भारत में उप-राष्ट्रपति के निर्वाचन से संबंधित विवाद को कौन तय करते है/करता है ?
    (A) राष्ट्रपति (B) निर्वाचन आयोग
    (C) सर्वोच्च न्यायालय
    (D) राज्य सभा अध्यक्ष
    (E) लोकसभा अध्यक्ष
    उत्तर-15.(C)
  1. निम्नलिखित कलचुरि शासकों ने रतनपुर से राज्यकिया
    1. जाजल्लदेव
    2. पृथ्वीदेव
    3. प्रतापमल्ल
    4. रत्नदेव
    इन शासकों का क्रम निर्धारित कीजिये।
    (A) 3, 2, 4, 1
    (B) 4, 1, 3, 2
    (C) 2, 3, 1, 4
    (D) 1, 4, 2, 3
    (E) 2, 4, 1, 3
    उत्तर-17.(D)
  1. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म- सुमेलित है ?
    (A) वीरनारायण सिंह- सिडवेल की हत्या
    (B) कण्डेल नहर सत्याग्रह- पं. सुंदरलाल शर्मा
    (C) बी.एन.सी. मिल मजदूर हड़ताल नारायणराव मेघा वाले
    (D) ‘छत्तीसगढ़ मित्र’ का प्रकाशन- वामनराव लाखे
    (E) सिहावा जंगल सत्याग्रह- हनुमानसिंह
    उत्तर-18.(A)
  1. गांधीजी का सर्वप्रथम रायपुर आगमन किस तिथि को हुआ ?
    (A) 18 दिसंबर 1920
    (B) 19 दिसंबर 1920
    (C) 20 दिसंबर 1920
    (D) 21 दिसंबर 1920
    (E) 22 दिसंबर 1920
    उत्तर-19.(C)
    .
  2. छत्तीसगढ़ सरकार ने अहिंसा और गौ-रक्षा के लिये कौनसा सम्मान स्थापित किया है ?
    (A) मिनीमाता सम्मान
    (B) यति यतनलाल सम्मान
    (C) गुरू घासीदास सम्मान
    (D) पं. सुदरलाल शर्मा सम्मान
    (E) महाराज अग्रसेन सम्मान
    उत्तर-21.(B)
  1. वर्ष 2012 का दानवीर भामाशाह सम्मान किसे प्राप्त हुआ ?
    (A) रमेश मोदी
    (B) आर.एस.बोरले
    (C) रविशंकर व्यास
    (D) अगहन सिंह
    (E) रेहाना नियाजी
    उत्तर-22.(A)
  1. छत्तीसगढ़ सरकार ने तकनीकी विद्यार्थियों को लैपटॉप और टेबलेट वितरण का शुभारंभ कहां से किया ?
    (A) भिलाई
    (B) बिलासपुर
    (C) राजनांदगांव
    (D) रायपुर
    (E) कांकेर
    उत्तर-23.(C)
  1. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में प्रथम मुख्य न्यायाधीश थे
    (A) अनंग कुमार पटनायक
    (B) डत्ल्यू. ए. शिशाक
    (C) एच. एल. दत्तू
    (D) जगदीश भल्ला
    (E) राजीव गुप्ता
    उत्तर-24.(B)
  1. छत्तीसगढ़ सरकार की ब्याज अनुदान योजना के संबंध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है ?
    (A) कृषकों के कर्ज के ब्याज पर अनुदान
    (B) लघु एवं मध्यम उद्योगों को बैंकों से लिये गये 
    सावधि ऋण पर ब्याज अनुदान
    (C) गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वालों को नगद सब्सिडी
    (D) कृषकों को कृषि विकास के लिए ब्याज मुफ्त ऋण
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-25.विलोपित
  1. तपेदिक रोग का कारण है
    (A) विषाणु
    (B) जीवाणु
    (C) कवक
    (D) प्रोटोजोआ
    (E) उक्त कोई नहीं
    उत्तर-26.(B)
  1. ग्लोबल वार्मिंग की स्थिति वातावरण में किस गैस की गहनता से पैदा होती है ?
    (A) आक्सीजन
    (B) कार्बन डाइआक्साइड
    (C) हाइड्रोजन
    (D) नाइट्रोजन
    (E) अमोनिया
    उत्तर-27.(B)
  1. आजकल वातावरण में CO की सघनता की मात्रा पी.पी.एम. में लगभग
    (A) 250
    (B) 300
    (C) 360
    (D) 400
    (E) 460
    उत्तर-28.(D)
  1. क्लाईमेट शब्द किस भाषा से लिया गया है ?
    (A) अंग्रेजी
    (B) लेटिन
    (C) ग्रीक
    (D) जर्मन
    (E) जापानी
    उत्तर-29.(C)
  1. अतिहानिकारक अल्ट्रावाइलेट (UV) किरणे कौनसी है
    (A) UVA
    (B) UVC
    (C) UV B
    (D) UV D
    (E) UVF
    उत्तर-30.(B)
  1. छत्तीसगढ़ राज्य के मंत्रियों के वेतन भत्तों के संबंध में निर्णय लेने के लिए कौन अधिकृत है ?
    (A) मुख्यमंत्री
    (B) मंत्रिमण्डल
    (C) राज्यपाल
    (D) विधानसभा
    (E) भारत का राष्ट्रपति
    उत्तर-31.(D)
  1. विभाग जो छत्तीसगढ़ राज्य में किसी भी मंत्री के अधीन नहीं है।
    (A) स्कूल शिक्षा
    (B) गृह
    (C) सिंचाई
    (D) लोक निर्माण
    (E) उच्च शिक्षा
    उत्तर-32.(C)
  1. निम्नलिखित में से छत्तीसगढ़ राज्य में कौन सा पद (आफिशियल पोजीशन) किसी भी व्यक्ति द्वारा वर्तमान में धारित नहीं है ?
    (A) संसदीय सचिव
    (B) विशेष सचिव
    (C) संयुक्त सचिव
    (D) उप-मंत्री
    (E) अतिरिक्त मुख्य सचिव
    उत्तर-33. (D)
  1. छत्तीसगढ़ राज्य के विधान सभा का प्रथम सत्र कब संपन्न हुआ था ?
    (A) 5 नवम्बर से 9 नवम्बर 2000
    (B) 1 दिसम्बर से 6 दिसम्बर 2000
    (C) 14 दिसम्बर से 19 दिसम्बर 2000(D) 17 दिसम्बर से 24 दिसम्बर 2000
    (E) 26 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2000
    उत्तर-34.(C) 
  1. छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित में से कौनसा जिला मुख्यालय नहीं है ?
    (A) बलौदाबाजार
    (B) जशपुर
    (C) कांकेर
    (D) बालोद
    (E) बस्तर
    उत्तर-35.(E)
  1. छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के संबंध में कौनसा कथन सही नहीं है
    (A) जनजातीय समाज पितृसत्तात्मक है
    (B) जनजातियों में गणचिन्ह (Totem) का विशेष 
    महत्व है
    (C) जनजातीय समाज में स्त्रियां गौरवान्वित होती है
    (D) जनजातीय समाज में अनेक देवताओं की पूजा होती है
    (E) जनजातीय समाज मातृसत्तात्मक है।
    उत्तर-36.(E)
  1. छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम द्वारा प्रायोजित औद्योगिक विकास केन्द्र रायपुर जिले में किस स्थान पर नहीं है ?
    (A) उरला
    (B) सिलतरा
    (C) तिफरा
    (D) भनपुरी-रावाभाटा
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-37.(D)
  2. छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम द्वारा प्रायोजित एकीकृत अधोसंरचना विकास केन्द्र निम्न में से किस स्थान में नहीं है ?
    (A) बिरकोनी
    (B) हरिनछपरा
    (C) नयनपुर
    (D) बोरई
    (E) इनमें कोई नहीं
    उत्तर-38.(D)
  1. निम्नलिखित में से कौनसा कथन छत्तीसगढ़ की कृषि अर्थव्यवस्था के संबंध में सत्य नहीं है ?
    (A) छत्तीसगढ़ की कृषि आजीविका प्रधान है
    (B) राज्य का अधिकतम जनभार कृषि पर है
    (C) कृषि में खाद्यान्नों की प्रधानता है
    (D) कृषि भूमि छोटे-छोटे खेतों में बंटी हुई है
    (E) प्रति हेक्टेयर धान का उत्पादन सर्वाधिक है
    उत्तर-39.(E)
  1. सिंचाई की कोडार परियोजना छत्तीसगढ़ के किस जिले में है ?
    (A) गरियाबंद
    (B) बिलासपुर
    (C) महासमुंद
    (D) रायगढ़
    (E) रायपुर
    उत्तर-40. (E)
  1. सही उत्तर चुनिये:
  2. छत्तीसगढ़ी नाचा’ के प्रवर्तक थे ?
    (A) केदार यादव
    (B) रामचंद्र देशमुख
    (C) दुलारसिंह मंदराजी
    (D) भैयालाल हेडाऊ
    (E) झाडूराम देवांगन
    उत्तर-42.(C)
  1. निम्न में कौनसा नृत्य छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य नहीं है ?
    (A) सुआ नृत्य
    (B) पंथी नृत्य
    (C) चंदैनी नृत्य
    (D) राउत नाचा
    (E) राई नृत्य
    उत्तर-43.(E)
  1. तारे के लिये छत्तीसगढ़ी में जनउला (पहेली) क्या है ?
    (A) पांच भाई के, एके अंगना
    (B) रात मां गरू, दिन मा हरू
    (C) जादा मीठा मा कीरा परय
    (D) पर्रा भर लाई गगन भर छाई
    (E) पूंछी ले पानी पिये, मुड़ी ह ललियाय
    उत्तर-44.(D)
  1. ‘लज्जित होना’ के लिये छत्तीसगढ़ी मुहावरा क्या है ?
    (A) चित ले उतरना
    (B) छेरिया होना
    (C) खटिया उसलना
    (D) लोटा धरना
    (E) दांत निपोरना
    उत्तर-45.(E)
  1. छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक अरण्य क्षेत्र किस वन का है
    (A) साल वन
    (B) सागौन वन
    (C) मिश्रित वन
    (D) बांस वन
    (E) इनमें कोई नहीं
    उत्तर-46.C)
  1. निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय उद्यान छत्तीसगढ़ में नहीं है ?
    (A) इन्द्रावती
    (B) कांगेर घाटी
    (C) गुरू घासीदास
    (D) कुटरू
    (E) काजीरंगा
    उत्तर-47. (E)
  2.  देश के खनिज उत्पादक राज्यों में छत्तीसगढ़ किस स्थान पर है ?
    (A) प्रथम
    (B) द्वितीय
    (C) तृतीय
    (D) चतुर्थ
    (E) पंचम
    उत्तर-48. (A)
  1. छत्तीसगढ़ में कोयला उत्पादन में कौनसा जिला प्रथम है ?
    (A) कोरबा
    (B) कोरिया
    (C) बिलासपुर
    (D) सरगुजा
    (E) दंतेवाड़ा
    उत्तर-49.(A)
  1. राज्यपाल राज्य के विधान सभा को संबोधित करेंगे, संबंधी प्रावधान भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में है ?
    (A) 172
    (B) 176
    (C) 182
    (D) 183
    (E) 187
    उत्तर-50.(B)
  1. जनगणना 2011 के अनुसार निम्नलिखित में से किन जिलों में महिलाओं की संख्या पुरूषों की संख्या से अधिक है ?
    (A) नारायणपुर, दन्तेवाड़ा, कोरिया, जशपुर
    (B) कांकेर, महासमुन्द, रायगढ़, कबीरधाम
    (C) दन्तेवाड़ा, महासमुन्द, बस्तर, राजनांदगांव
    (D) धमतरी, जशपुर, नारायणपुर, बीजापुर
    (E) रायपुर, महासमुन्द, धमतरी, सरगुजा
    उत्तर-51.(C)
  1. कौनसी जोड़ी सुमेलित नहीं है?
    (छत्तीसगढ़ के संरक्षित स्मारक एवं जिले)
    (A) कर्णेश्वर महादेव मंदिर समूह- धमतरी
    (B) सिद्धेश्वर मंदिर- बलौदाबाजार
    (C) फणिकेश्वर नाथ महादेव मंदिर- गरियाबंद
    (D) कपिलेश्वर मंदिर समूह- बालोद
    (E) लक्ष्मणेश्वर मंदिर- मुंगेली
    उत्तर-53.(E)
  1. छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित स्थान उत्खनन के फलस्वरूप पर्यटन केन्द्रों के रूप में जाने जाते है।
    1. पचराही
    2. महेशपुर
    3. नगपुरा
    4. सिरपुर
    सही उत्तर चुनियेः
    (A) 1, 2 एवं 3
    (B) 2, 3 एवं 4
    (C) 1, 3 एवं 4
    (D) 1, 2 एवं 4
    (E) 1, 2, 3, 4
    उत्तर-54.(D)
  1. निम्न में से कौनसी जोड़ी (साहित्यकार एवं उनकी रचना) सुमेलित है ?
    (A) पं. सुंदरलाल शर्मा- दानलीला
    (B) मुकुटधर पाण्डेय- हीरू के कहिनी
    (C) कुंज बिहारी चौबे- कछेरी
    (D) पृथ्वी पाल तिवारी- नागलीला
    (E) नरेन्द्रदेव वर्मा- छत्तीसगढ़ महतारी
    उत्तर-55.(A)

56 निम्न सूचियों को सुमेलित करें

  1. निम्न कथन पढिये
    1. बस्तर की जनजाति में ‘भतरा नाट’ प्रचलित है
    2. भतरा नाट की कथावस्तु पौराणिक घटनाएं है
    3. भतरा नाट में सभी कलाकार पुरूष होते है
    सही उत्तर चुनिये
    (A) 1, 2 एवं 3 सही है।
    (B) 1 एवं 2 सही है।
    (C) 1 एवं 3 सही है।
    (D) केवल 1 सही है।
    (E) केवल 3 सही है।
    उत्तर-57.(A)
  1. निम्न में से कौन सी जोडी (जनजाति एवं युवागृह) सुमेलित है ?
    (A) गोंड़- घोटुल
    (B) मुरिया- बेलोआ
    (C) उरांव- धुमकुरिया
    (D) कमार- लहुरा
    (E) कंवर- हरछट
    उत्तर-58.विलोपित
  1. बस्तर की परम्परागत शिल्पकला के प्रसिद्ध शिल्पकार कौन है ?
    (A) नर्मदा सोनसाय
    (B) बेलगूर मंडावी
    (C) आनंद सिंह श्याम
    (D) जयदेव बघेल
    (E) गोविंदराम झारा
    उत्तर-59.(D)
  1. अबूझमाड़िया आदिवासियों का प्रमुख पर्व है
    (A) गोंचा
    (B) घेरसा
    (C) कक्सार
    (D) करमा
    (E) दियारी
    उत्तर-60.(C)
  1. बिलासपुर में भारत छोड़ो आंदोलन के नेता थे।
    1, ठाकुर छेदीलाल
    2. जयनारायण पाण्डे
    3. यदुनंदन प्रसाद श्रीवास्तव
    4. राजकिशोर वर्मा
    सही उत्तर चुनियेः
    (A) 1, 2 एवं 3
    (B) 2, 3 एवं 4
    (C) 1, 3 एवं 4
    (D) 1, 2 एवं 4
    (E) 1, 2, 3 एवं 4
    उत्तर-61.C)
  1. छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित किन जिलों की सीमा दूसरे राज्यों को स्पर्श नहीं करती ?
    (A) सरगुजा, बेमेतरा, जांजगीर-चाम्पा, धमतरी
    (B) बालोद, बेमेतरा, कोरबा, जांजगीर-चाम्पा
    (C) जशपुर, रायपुर, दन्तेवाड़ा, दुर्ग
    (D) सूरजपुर, राजनांदगांव, बीजापुर, महासमुन्द
    (E) राजनांदगांव, रायपुर, बस्तर, बीजापुर
    उत्तर-62.(B)
  1. निम्नलिखित में कौनसा भौतिक भाग छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक क्षेत्र घेरता है ?
    (A) शिवनाथ मैदान
    (B) हसदेव मैदान
    (C) महानदी मैदान
    (D) इंद्रावती मैदान
    (E) शंखिनी-डंकिनी मैदान
    उत्तर-63.(C)
  1. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से किस जिले में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सबसे कम है ?
    (A) कबीरधाम
    (B) बिलासपुर
    (C) जशपुर
    (D) कांकेर
    (E) सरगुजा
    उत्तर-64.(C)
  1. गुप्त वंश के शासकों को क्रम से लगाएं
    1. चन्द्रगुप्त
    2. समुद्रगुप्त
    3. चन्द्रगुप्त
    4. कुमारगुप्त
    5. स्कन्दगुप्त
    (A) 1, 4, 3, 5, 2
    (B) 2, 1, 3, 5, 4
    (C) 1, 3, 4, 2, 5
    (D) 5, 4, 3, 2, 1
    (E) 1, 2, 3, 4, 5
    उत्तर-66.(E)
  1. नील क्रान्ति का नेतृत्व निम्नलिखित में से किसने किया था ?
    (A) बुधु भगत एवं झिंदारी मानकी
    (B) दीनबंधु मित्रा एवं मधुसूदन दत्त
    (C) बिरसा मुंडा एवं गया मुण्डा
    (D) दिगम्बर बिस्वास एवं बिष्णु चरण बिस्वास
    (E) सिधु एवं कानू संथाल
    उत्तर-67.(D)

68.

  1. नटराज की प्रसिद्ध कांस्य-कलाकृति किस कला का एक विशिष्ट उदाहरण है ?
    (A) चोल कला
    (B) गांधार कला
    (C) मथुरा कला
    (D) मौर्य कला
    (E) अमरावती कला
    उत्तर-69.(A)
  1. किस वायसराय के काल में “सफेद विद्रोह” हुआ था ?
    (A) लार्ड कर्जन
    (B) लार्ड मिंटो
    (C) लार्ड केनिंग
    (D) लार्ड हार्डिंग
    (E) लार्ड लिटन
    उत्तर-70.(C)
  1. सर्पदंश का प्रभाव शरीर के किस अंग पर सबसे पहले होता है ?
    (A) नाड़ी मण्डल पर
    (B) मस्तिष्क पर
    (C) रक्त संचार पर
    (D) फेफड़ों पर
    (E) हृदय पर
    उत्तर-71.विलोपित
  1. मानव त्वचा है
    (A) एक कोशिका
    (B) एक ऊतक
    (C) एक अंग
    (D) उक्त तीनों नहीं
    (E) उक्त सभी
    उत्तर-72.(C)
  1. इन्सुलिन प्रावित होता है
    (A) स्प्लीन द्वारा
    (B) गोनड द्वारा
    (C) यकृत द्वारा
    (D) पैंक्रियास् द्वारा
    (E) इनमें कोई नहीं
    उत्तर-73.(D)
  1. रंग-अन्ध व्यक्ति इनमें से किन रंगों का भेद नहीं कर सकता ?
    (A) पीला और हरा
    (B) काला और नीला
    (C) लाल और हरा
    (D) नीला और हरा
    (E) उक्त सभी
    उत्तर-74,(C)
  1. जीन्स इनसे बने होते हैं।
    (A) न्यूक्लिक एसिड्स
    (B) प्रोटीन्स
    (C) कार्बोहाइड्रेट्स
    (D) लिपिड्स
    (E) उक्त सभी
    उत्तर-75.(A)
  1. छत्तीसगढ़ के किस जिले में लौह अयस्क का सबसे अधिक उत्पादन होता है ?
    (A) दंतेवाड़ा
    (B) बस्तर
    (C) कांकेर
    (D) दुर्ग
    (E) राजनांदगांव
    उत्तर-76.(A)
  1. छत्तीसगढ़ के किस जिले में सबसे अधिक चूना पत्थर का उत्पादन होता है ?
    (A) महासमुंद
    (B) धमतरी
    (C) रायपुर
    (D) रायगढ़
    (E) सरगुजा
    उत्तर-77.(C)
  1. निम्न में से कौनसी जोड़ी सुमेलित नहीं है?
    (औद्योगिक क्षेत्र)
    (जिला)
    (A) सिलतरा- रायपुर
    (B) बोरई- दुर्ग
    (C) सिरगिट्टी- बिलासपुर
    (D) अंजनी- रायगढ़
    (E) उरला- रायपुर
    उत्तर-78.(B)
  1. किस कंपनी ने 2004 में ‘भारत एल्युमिनियम कम्पनी लिमिटेड’ का 51 प्रतिशत शेयर प्राप्त किया ?
    (A) एल. एण्ड टी.
    (B) अम्बुजा
    (C) जिंदल
    (D) डालमिया
    (E) स्टरलाईट
    उत्तर-79.(E)

80.विलोपित

  1. भारत में निम्न किस वस्तु श्रेणी पर खाने का व्यय सर्वाधिक तेजी से बढ़ रहा है ?
    (A) दूध एवं उत्पाद
    (B) दालें
    (C) अनाज
    (D) सब्जियां
    (E) फल
    उत्तर-81.(A)
  1. भारत में एच.वाई.वी. उन्नत बीज (HYV seeds) के किस्म किसके द्वारा प्रारम्भ की गयी ?
    (A) जे. एल. नेहरू
    (B) महालनोबीस
    (C) नॉरमन बोर्लोग
    (D) वी. कुरियन
    (E) मौलाना आजाद
    उत्तर-82.(C)
  2.  वैट (VAT) किस प्रकार का कर है
    (A) प्रत्यक्ष
    (B) अप्रत्यक्ष
    (C) वैकल्पिक
    (D) दोनों ब व अ
    (E) इनमें कोई नहीं
    उत्तर-83.(B)
  1. बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज का क्या सूचकांक है
    (A) डाउ जोन्स
    (B) निक्की
    (C) एस.एंड. पी.
    (D) नासडेक
    (E) इनमें कोई नहीं
    उत्तर-84.(E)
  1. 2013 में सम्पन्न हुई भारत- आस्ट्रेलिया टेस्ट सीरिज में ‘मैन ऑफ द सीरिज किसे घोषित किया गया ?
    (A) एम. एस.धोनी
    (B) आर. जडेजा
    (C) आर. अश्विन
    (D) सी. पुजारा
    (E) एम. क्लार्क
    उत्तर-85.(C)
  1. जास्कर श्रेणी स्थिति है।
    (A) जम्मू-कश्मीर
    (B) उत्तरांचल
    (C) असम
    (D) अरूणाचल प्रदेश
    (E) मेघालय
    उत्तर-86. (A)
  1. भारत में सड़कों का घनत्व किस राज्य में सर्वाधिक है ?
    (A) मध्य प्रदेश
    (B) केरल
    (C) उत्तर प्रदेश
    (D) महाराष्ट्र
    (E) छत्तीसगढ़
    उत्तर-87.(B)
  1. निम्नलिखित में से किस स्थान पर लौह-इस्पात का उद्योग नहीं है ?
    (A) झरिया
    (B) जमशेदपुर
    (C) दुर्गापुर
    (D) भिलाई
    (E) टाटानगर
    उत्तर-88.(A)
  1. भारतीय संविधान की दसवीं अनुसूची (Schedule) किससे संबंधित है ?
    (A) दल-बदल कानून
    (B) संघ की भाषाएं
    (C) जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा
    (D) विधायी कार्यों की सूची
    (E) इनमें कोई नहीं
    उत्तर-89.(A)
  1. लोकलेखा समिति अपनी रिपोर्ट सौंपती है?
    (A) राज्य सभा के सभापति को
    (B) लोकसभा अध्यक्ष को
    (C) भारत के राष्ट्रपति को
    (D) केन्द्रीय वित्त मंत्री को
    (E) इनमें कोई नहीं
    उत्तर-90.(B)
  1. भारतीय संविधान के अन्तर्गत मूल अधिकारों का संरक्षक कौन है ?
    (A) संसद
    (B) राष्ट्रपति
    (C) न्यायपालिका
    (D) मंत्रिमण्डल
    (E) कार्यपालिका
    उत्तर-91.विलोपित
  1. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन कौन सी संस्था करती है ?
    (A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
    (B) योजना आयोग
    (C) वित्त आयोग
    (D) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन
    (E) राष्ट्रीय आय समिति
    उत्तर-92.(D)
  1. भारत में बीमा क्षेत्र का नियमन कौन सी संस्था करती है ?
    (A) डी.एफ.एच.आई.
    (B) सी.आई.आई.
    (C) सेबी
    (D) आई.आर.डी.ए.
    (E) एल.आई.सी.
    उत्तर-93.(D)
  1. किस पंचवर्षीय योजना में भारत की कृषि वृद्धि दर सर्वाधिक रही है?
    (A) नवीं पंचवर्षीय योजना
    (B) दसवीं पंचवर्षीय योजना
    (C) आठवीं पंचवर्षीय योजना
    (D) चौथी पंचवर्षीय योजना
    (E) तृतीय पंचवर्षीय योजना
    उत्तर-94.C)
  1. वर्तमान में भारत के सकल पूंजी निर्माण का कितना अंश कृषि एवं संबंधित क्रियाओं से प्राप्त होता है ?
    (A) लगभग 20%
    (B) लगभग 7%
    (C) लगभग 12%
    (D) लगभग 14%
    (E) लगभग 32%
    उत्तर-95.(B)
  1. हड़प्पा के काल का तांबे का रथ किस स्थान से प्राप्त हुआ था ?
    (A) कुनाल
    (B) राखीगढ़ी
    (C) दैमाबाद
    (D) बनवाली
    (E) रोपड़
    उत्तर-96.(C)
  1. निम्न अंग्रेज शासकों में से समाचार पत्रों पर से प्रतिबंध समाप्त करने का श्रेय किसे मिलता है ?
    (A) लार्ड विलियम बैंटिक
    (B) चार्ल्स मेटकाफ
    (C) लार्ड मैकाले
    (D) वारेन हेस्टिंग्स
    (E) लार्ड क्लाईव
    उत्तर-97.(B)
  1. ‘अणुव्रत’ शब्द किस धर्म से जुड़ा है ?
    (A) महायान बौद्ध धर्म
    (B) हीनयान बौद्ध धर्म
    (C) जैन धर्म
    (D) लोकायत मत
    (E) हिन्दू धर्म
    उत्तर-98.(C)
  2.  मथुरा की शिल्प कला के लिये किस पत्थर का प्रयोग होता है ?
    (A) संगमरमर
    (B) काला पत्थर
    (C) लाल बलुआ पत्थर
    (D) ग्रेनाइट
    (E) सफेद बलुआ पत्थर
    उत्तर-99.(C)
  3.  निम्न को सुमेलित कीजिए:
    अ. नन्दी     1. दिव्य सफेद हाथी
    ब. कल्पवृक्ष  2. पवित्र गाय
    स. ऐरावत     3. शिव का सांड
    द. कामधेनु  4. स्वर्ग का वृक्ष
        अ  ब  स   द
    (A)  3 4 1   2
    (B)  1 2 3   4
    (C)  4 3 2   1
    (D) 3 । 4    2
    (E) 2  4 3  1
    उत्तर-100.(A)

1 thought on “CGPSC 2013 Question Paper with Answer Key in Hindi”

Leave a Comment