CGPSC खनिज साधन विभाग सिलेबस 2023 PDF डाउनलोड करें हिंदी में

CGPSC खनिज अधिकारी, सहायक भौमिकी विद एवं  खनिज निरीक्षक सिलेबस 2023 PDF

 CGPSC Mining Inspector Syllabus

दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की CGPSC ने खनिज साधन विभाग का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके तैयारी में बहुत सारे छात्र महीनों से लगे हुए थे और उन्ही में से कुछ छात्र मुझसे CGPSC खनिज साधन विभाग Syllabus 2022 & Question Paper की मांग कर रहे थे इसलिए ALLGK.IN के तरफ से सभी छात्रों के लिए बिलकुल Free में  CGPSC खनिज साधन विभाग Syllabus PDF 2022 को  Hindi & English में उपलब्ध कराया गया है जिसे आप यहाँ से Download कर सकते है। 

ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 150-2-2022 – 16-3-2022 तक

नोटिफिकेशन pdf डाउनलोड click here

CGPSC खनिज साधन विभाग भर्ती 2023

CGPSC खनिज निरीक्षक सिलेबस डाउनलोड करें (हिंदी में) 

CGPSC खनिज अधिकारी  सिलेबस डाउनलोड करें (हिंदी में) 

CGPSC सहायक भौमिकी सिलेबस डाउनलोड करें (हिंदी में)

FREE GK NOTES – Join Telegram Channel Click Here

CGPSC Khanij Sadhan Vibhag Syllabus PDF Download

CGPSC खनिज साधन विभाग Selection Process & Exam Pattern 

दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि CGPSCखनिज साधन विभाग का Selection Process मुख्यतः 2 चरण में पूर्ण होता है जिसके बारे में नीचे मैंने पूरे विस्तार से समझाया है। 

CG Sahayak Sanchalak Syllabus 2022

विषय का नामप्रश्नअंक)
सामान्य ज्ञान50 100 
भू-विज्ञान100200
CGPSC खनिज साधन विभाग सिलेबस
  • सहायक भूविज्ञानी के लिए
    • उम्मीदवार अगर सहायक भूविज्ञानी के लिए आवेदन कर रहा है तो उम्मीदवार जियोलॉजी में स्नातकोत्तर /एप्लाइड जियोलॉजी में एम.टेक होना चाहिए।
  • खनि निरीक्षक के लिए

उम्मीदवार अगर खनि निरीक्षक के लिए आवेदन कर रहा है तो उम्मीदवार के पास भू-विज्ञान के साथ विज्ञान में डिग्री या माइनिंग इंजीनियर की उपाधि होनी चाहिए।

“परीक्षा योजना  Part 1 

(1) चयन दो चरणों में होगी, प्रथम चरण परीक्षा एवं द्वितीय चरण साक्षात्कार।

परीक्षा 300 अंक

साक्षात्कार – 30 अंक

कुल – 330 अंक

(2) परीक्षा  

परीक्षा: परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के एक प्रश्न पत्र निम्नानुसार होगाः

  • प्रश्न पत्र प्रश्नों की संख्या – 150
  • 3:00 घंटे
  • अंक 300

भाग 1 – छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान – 50 प्रश्न (100 अंक)

भाग 2 – संबंधित विषय – 100 प्रश्न (200 अंक)

कुल – 150 प्रश्न (300 अंक)

CG खनिज साधन विभाग OLD Question Paper PDF Downlod click here

CGPSC Khanij Sadhan Vibhag Syllabus 2022 Pdf Download CLICK HERE

(3) परीक्षा के प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ (बहु विकल्प प्रश्न) प्रकार के होंगे, प्रत्येक प्रश्न के लिये चार संभाव्य उत्तर होंगे जिन्हें अ, ब, स, और द में समूहीकृत किया जाएगा जिनमें से केवल एक उत्तर सही/ निकटतम सही होगा, उम्मीदवार को उत्तर पुस्तिका में उसके द्वारा निर्णित सही/निकटतम सही माने गये अ, ब, स या द में से केवल एक विकल्प का चयन करना होगा।

(4) प्रश्न पत्र में ऋणात्मक मूल्यांकन का प्रावधान होगा। ऋणात्मक मूल्यांकन हेतु निम्न सूत्र का प्रयोग किया जाएगाः – 

MO = MxR- ⅓ Mxw

जहां MO = अभ्यर्थी के प्राप्तांक, M = एक सही उत्तर के लिए निर्धारित प्राप्तांक अथवा प्रश्न विलोपित किए जाने की स्थिति में पुनः निर्धारित प्राप्तांक, R= अभ्यर्थी द्वारा दिए गए सही उत्तरों की संख्या तथा W= अभ्यर्थी द्वारा दिए गए गलत उत्तरों की संख्या है। उक्त सूत्र का प्रयोग कर प्राप्तांकों की गणना दशमलव के चार अंकों तक की जाएगी।

(5) पाठ्यक्रम की जानकारी परिशिष्ट-दो में दी गई है।

लिखित/कौशल/अनुवीक्षण परीक्षा में अनारक्षित तथा अनारक्षित उपवर्ग के अभ्यर्थियों हेतु प्रत्येक प्रश्न-पत्र में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक अर्जित करना अनिवार्य होगा। आरक्षित वर्ग एवं आरक्षित उपवर्ग के अभ्यर्थियों हेतु प्रत्येक प्रश्न-पत्र में न्यूनतम 23 प्रतिशत अंक अर्जित करना अनिवार्य होगा अन्यथा उसे अनर्ह घोषित किया जाएगा। 

(7) साक्षात्कार:– साक्षात्कार के लिए कोई अर्हकारी न्यूनतम अंक नहीं

(8) साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किये जाने वाले उम्मीदवारों की संख्या, विज्ञापन में दिए गए रिक्त स्थानों की संख्या से लगभग तीन गुनी होगी। केवल वे उम्मीदवार, जिन्हें आयोग द्वारा परीक्षा में अर्ह घोषित किया जावेगा, वे साक्षात्कार के लिए पात्र होंगे।

(9) आयोग के प्रक्रिया नियम-2014 (यथा संशोधित) के अनुसार विज्ञापित पद हेतु प्राप्त आवेदनों की संख्या के आधार पर यदि आयोग द्वारा सीधे साक्षात्कार लिए जाने का निर्णय लिया जाता है तो, साक्षात्कार कुल 100 अंकों का होगा तथा साक्षात्कार में न्यूनतम 33 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के मामले में न्यूनतम 23 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

(10) चयन सूची:- उम्मीदवार का चयन परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर गुणानुक्रम एवं प्रवर्गवार किया जाएगा।

(11) चयन प्रक्रिया आयोग के प्रक्रिया नियम-2014 के अनुसार प्रावधानित होगी।

CGPSC खनिज साधन विभाग 2022 in Hindi

सिलेबस  भाग- 1

  1. छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान
  2. छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान।
  3. छत्तीसगढ़ का भूगोल, जल, खनिज संसाधन, जलवायु एवं भौतिक दशाये।
  4. छत्तीसगढ़ की साहित्य, संगीत, नृत्य, कला एवं संस्कृति।
  5. छत्तीसगढ़ की जनजातियां, बोली, तीज एवं त्यौहार।
  6. छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था, वन एवं कृषि ।
  7. छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढांचा, स्थानीय शासन एवं पंचायती राज ।
  8. छत्तीसगढ़ में मानव संसाधन एवं ऊर्जा संसाधन ।
  9. छत्तीसगढ़ में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समसामयिक घटनाएं।

PART – General Knowledge of Chhattisgarh

  1. History of Chhattisgarh and contributions of Chhattisgarh in free dom struggle.
  2. Geography, water, mineral resources, clirnate and physical conditions
  3. Literature, music, dance, art and culture of Chhattisgarh.
  4. Tribals, dialects, teej and festivals ofChhattisgarh.
  5. Economy, forest and agriculture of Chhattisgarh.
  6. Administrative structure of Chhattisgarh, local government and Panchayati Raj.
  7. Human Resources and energy resources in Chhattisgarh.
  8. Education, health and contemporary events in Chhattisgarh

भाग-2 (ब) :: भू-विज्ञान (खनि निरीक्षक के लिए) ::

1.सामान्य भू-विज्ञान:- पृथ्वी की उत्पत्ति तथा आंतरिक संरचना का प्रारंभिक ज्ञान, 

3. रेडियो एक्टिव पद्धति से चट्टानों का तिथि निर्धारण, पृथ्वी की आयु, ज्वालामुखी उनके कारण तथा उत्पत्ति, ज्वालामुखी क्षेत्र, भूकम्प उनके कारण, भू-गर्भीय प्रभाव तथा भूकम्पीय तथा ज्वालामुखी क्षेत्र का संबंध, भू-अभिनति तथा उनके वर्गीकरण, समस्थिति पहाड़ उनके आकार तथा उनकी उत्पत्ति, महाद्विपीय विस्थापना संबंधी संक्षिप्त विचार महाद्विपीय तथा महासागरों की उत्पत्ति। 

2. भू-आकृति विज्ञान:- भू-आकृति विशिष्टता, स्थलाकृति, स्थलाकृतिक संरचनाओं

. तथा भू-आकृति विज्ञान से उसका संबंध, प्रमुख भू-आकृतियां, जल विकास पद्धति, भारतीय उप महाद्वीप का भू-आकृतिक विशेषताएं। 

3. संरचनात्मक भू-विज्ञानः– वलन एवं भ्रंश उनका नामकरण, वर्गीकरण उन्हें पहचानना तथा दृश्यांशों पर उनका प्रभाव, संधि उनका वर्गीकरण तथा महत्व, विषयक विन्यास अतिव्याप्ति, अव्याप्ति, पुरान्त साथी तथा नवांत साथी, शल्कन तथा संरेखण की परिभाषा तथा वर्गीकरण, नवीन संस्तरों की अभिदिशा सुनिश्चित करने के लिए शीर्ष तथा अधस्थल कसौटी।

4. स्तरित शैल विज्ञान:– स्तरिकी के सिद्धान्त स्तरिक वर्गीकरण तथा नाम पद्धति, मानक स्तरित माप, भारतीय उपमहाद्वीप के शैल समूहों का विस्तृत अध्ययन, भू-वैज्ञानिक अतीत के दौरान भारतीय उप महाद्वीप में जलवायु तथा अग्रिय कार्यकलापों का संक्षिप्त अध्ययन, पुराभौगौलिक पुनर्निर्माण ।

5. खनिज विज्ञान:- क्रिस्टल रसायन के तत्व बंधन के प्रकार, आयनिक रेडों समन्वय संख्या के प्रकार, समाकृति कूटरुपिता, सिलिकेटों संरचनात्मक वर्गीकरण, निम्नलिखित शैल निर्माणकारी खनिजों का भौतिकीय रासायनिक एवं प्रकाशीय गुणों के आधार पर अध्ययन जैसे फेल्सपार, पाइरोक्सीन, एम्पीबोल्स, अभ्रक, गार्नेट, ऑलिवीन फेल्सपिथाइड, स्फटिक, केलसाइट, कायनाइड ऐन्डालूसाइट सिलेमेनाइट।

6. शैलीकीय विज्ञानः– मैग्मा, इसका उत्पादन, मैग्मा की प्रकृति तथा संगठन, द्विआंगी तथा त्रिआंगी पद्धतियों के सरल अवस्था आरेख (डायग्राम) तथा उनका महत्व, बावेन की प्रतिक्रिया सिद्धान्त, चुम्बकीय विभेदीकरण, स्वांगीकरण, मैग्मा का गठन और संरचना तथा उनका शैल संबंधी महत्व, आग्नेय, शैलों का वर्गीकरण, महत्वपूर्ण शैल प्रकारों का शैलीय तथा शैल जनन महत्व। अवसादी शैलों के निर्माण की प्रक्रिया पसघनन तथा अध्यमीभवन, अवसादी शैलों का गठन संरचना तथा उनका महत्व, खण्डजां तथा अखण्डजों अवसादी शैलों का वर्गीकरण। मूल अध्ययन में भारी खनिज तथा इनका महत्व, सामान्य शैल प्रकारों का शैलकीय अध्ययन। कायान्तरण के परिवर्तनशील तत्व, कायान्तरण के प्रकार, कार्यान्तरी श्रेणियां, क्षेत्र तथा संलक्ष्णी, कायान्तरी शैलों की गठन, संरचनाएं तथा नाम पद्धतियां, महत्वपूर्ण  शैल प्रकारों की शैलकीय तथा सैलोत्पत्ति।

7. आर्थिक भू-विज्ञान:– अयस्क की धारणा, अयस्क खनिज तथा गैग, अयस्कों का औसत प्रतिशत, खनिज निक्षेपों के निर्माण की प्रक्रिया, अयस्क निक्षेपों के सामान्य आकृति तथा संरचनाएं, अयस्क निक्षेपों का वर्गीकरण, अयस्क निक्षेपण का नियंत्रण, महत्वपूर्ण धात्विक तथा आधात्विक निक्षपों का अध्ययन, छत्तीसगढ़ एवं भारत की खनिज सम्पदा। पूर्वेक्षण एवं अन्वेषण:- पूर्वेक्षण तथा अन्वेषण की परिभाषाएं एवं पद्धति का वर्गीकरण, भू-वैज्ञानिक, भू–भौतिकी, भू-रासायनिक, अन्वेषण की प्राथमिक पद्धति। अयस्क के मार्गदर्शक।

9. थ्योडोलाइट सर्वेक्षण:– थ्योडोलाइट के प्रकार, वर्नियर थ्योडोलाइट के विभिन्न भागों का वर्णन, थ्योडोलाईट से पहुंच एवं पहुंचविहीन स्थल की ऊंचाई एवं दूरी मापन । थ्योडोलाइट से सतह एवं भूमिगत ट्रेवर्स, खुले एवं बंद ट्रेवर्स की पुष्टि, थ्योडोलाइट सर्वेक्षण में त्रुटि के स्त्रोत एवं उसके उपाय।

10. सुदूर संवेदनः- सुदूर संवेदन की शब्दावली, सुदूर संवेदन आंकड़ों के लाभ एवं हानि, सेटेलाइट आंकड़ों को प्राप्त करने की रीति, सुदूर संवेदन से संबंधित हार्ड तथा सॉफ्टवेयर।

PDF Download CLICK HERE

CGPSC खनिज साधन विभाग Syllabus 2022 Pdf Download CLICK HERE

छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2000-2021 तक ClicK Here

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान CG MCQ Question Answer : Click Now

CG Vyapam Solved Paper 2011-2021 PDF CLICK HERE

ये भी पढ़े :

CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2021 CLICK HERE

CGPSC Previous Year Question Paper 2003-2021 click here

ये भी पढ़े 

यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. और नीचे कमेन्ट करे | Thank You

1 thought on “CGPSC खनिज साधन विभाग सिलेबस 2023 PDF डाउनलोड करें हिंदी में”

Leave a Comment