CGPSC State Service Exam Model Paper 2023 | CGPSC Model Paper PDF Download
छत्तीसगढ़ सीजीपीएससी मॉडल क्वेश्चन पेपर्स इन हिंदी PDF
छत्तीसगढ़ इतिहास +भारत का इतिहास मॉडल पेपर महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह
CG Vyapam Police SI Model Paper 2023
CGPSC मॉडल पेपर 2023 – परीक्षा में अधिक स्कोर करने के लिए हमारी व्यावसायिक ALLGK टीम ने CG Model Paper तैयार किया है। जो सभी एग्जाम के लिए लाभदायक है जैसे- cg SI पुलिस, व्यापम, CGPSC
जिसमे भारत का इतिहास एवं छत्तीसगढ़ का इतिहास (छ.ग. व्याकरण) भी महत्वूर्ण प्रश्न सामिल है | जिसमे भूगोल, संविधान, जैसे सभी सब्जेक्ट सामिल रहेंगे |
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
CGPSC मॉडल पेपर 150 प्रश्न Model Paper (PART – 1)
(PART 2) कुछ दिनों में मिल जायगा |
CG SI Model Paper Click Here
cg vyapam model paper 2023 – Click Here
CGPSC Model Paper – मॉडल पेपर को बनाने में हमें बहुत महेनत करनी पडी है हमने ऐसे प्रश्नों का चयन किया है जो एग्जाम में आने की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है | cgpsc vyapam जैसे सभी exam के लिए लाभदायक है |
जॉइन व्हाट्सएप ग्रुप
Telegram | Click Here |
Click Here |
CGPSC Important Question Answer
मैं उन प्रश्नों का चयन किया हु जो Exam में आने लायक हो जो आपके लिए उपयोगी हो |
1. महाकांतार की पहचान किस क्षेत्र से की जाती
(A) महानदी घाटी का क्षेत्र
(B) बस्तर-सिहावा का जंगली प्रदेश
(C) रायगढ़ का क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नही
2. महारानी वासटा द्वारा स्थापित सिरपुर के विष्णु मंदिर, लक्ष्मण मंदिर की प्रशस्ति रचना किसने की थी ?
(A) कवि ईशान
(B) कवि नारायण
(C) कवि तेजबाधा
(D) कवि रेवाराम
3. बिलासपुर के तालागांव की काल पुरुष प्रतिमा का निर्माण किस वंश ने किया ?
(A) कलचुरी वंश
(B) सोमवंशी
(C) पल्लव वंश
(D) शरभपुरी वंश
4. किस काकतीय नरेश के समय बस्तर राज्य 1780 ई. में भोंसलों के अधिन करद राज्य बन गया था
(A) अजमेर सिंह
(B) दलपतदेव
(C) दरियादेव
(D) महिपालदेव
5. किस ग्रंथ में छत्तीसगढ़ क्षेत्र का उल्लेख नहीं है ?
(A) रामायण
(B) ऋग्वेद
(C) पुराण
(D) महाभारत
6. विश्व की प्राचीनतम नाट्यशाला का निर्माण इस राज्य के राजा द्वारा किया गया था ?
(A) विष्णुपुर
(B) बैकुण्ठपुर
(C) महेशपुर
(D) रतनपुर
7. रायगढ़ के कबरा पहाड़ से किस युग के औजार प्राप्त हुए है ?
(A) पाषाण युग
(B) मध्य युग
(C) कास्य युग
(D) लौह युग
8. निम्न में से किस शासक से आरंग ताम्रपत्र संबंधित है?
(A) भानु गुप्त
(B) शरभराज
(C) इंद्रबल
(D) इनमें से कोई नहीं
9. नल वंशीय शासक विलासतुंग किसका उपासक था ?
(A) भगवान शिव
(B) भगवान विष्णु
(C) मां शक्ति
(D) कुलदेवी
10. निम्न में से किस स्थान पर नवपाषाणकालीन साक्ष्य प्राप्त नहीं हुए हैं ?
(A) बोनटिला
(B) अर्जुनी
(C) टेरम
(D) धनपुर
11. निम्नलिखित में से छत्तीसगढ़ के किस स्थान से अशोक कालीन अभिलेख प्राप्त हुए हैं जिसकी भाषा पाली व लिपि ब्राह्मी है ?
(A) जोगीमारा की गुफा
(B) बोतल्दा की गुफा
(C) कबरा पहाड़
(D) सिंघनपुर की गुफा
12. छत्तीसगढ़ के किस नरेश प्राप्त हुए हैं ?
(A) जाजल्यदेव प्रथम
(B) महाशिवगुप्त बालार्जुन
(C) प्रवरराज प्रथम
(D) चंद्र गुप्त
13. राजीवलोचन मंदिर का निर्माता विलासतुंग निम्न में से किस प्राचीन राजवंश से संबंधित था ?
(A) नल
(B) पाण्डु
(C) शरभपुरीय
(D) सोम
14. नलवंशी शासकों का राज्य स्थित था ?
(A) बस्तर क्षेत्र में
(B) रायगढ़ क्षेत्र में
(C) रतनपुर क्षेत्र में
(D) रायपुर क्षेत्र में
15. छत्तीसगढ़ कितने राज्यों को छूता है ?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
16. छत्तीसगढ़ राज्य गठन मध्य प्रदेश से कितने जिले लेकर किया गया था ?
(A) 15
(B) 16
(C) 17
(D) 18
17. छत्तीसगढ़ का राजकीय वृक्ष है ?.
(A) सागौन
(B) सरई
(C) बरगद
(D) पीपल
18. छत्तीसगढ़ राज्य का गठन के विधेयक पर भारत के राष्ट्रपति ने किस तिथि को हस्ताक्षर किए ?
(A) 31 जुलाई 2000
(B) 9 अगस्त 2000
(C) 25 अगस्त 2000
(D) 28 अगस्त 2000
19. छत्तीसगढ़ शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था ?
(A) प. सुंदरलाल शर्मा
(B) दलराम राव
(C) गोपाल दास
(D) रविशंकर
20. छत्तीसगढ़ शब्द का उल्लेख सर्वप्रथम किस राज्य में हुआ?
(A) खैरागढ़
(C) बस्तर
(B) रतनपुर
(D) रायपुर
21. छत्तीसगढ़ के गठन हेतू लोकसभा में विधेयक प्रस्तुत किया गया ?
(A) 15 जुलाई, 2000
(B) 20 जुलाई 2000
(C) 25 जुलाई 2000
(D) 30 जुलाई 2000
22. छत्तीसगढ़ कितने वर्ष तक मध्य प्रदेश का अंग रहा ?
(A) 44
(B) 46
(C) 46
(D) 47
23. नवगठित छत्तीसगढ़ राज्य की मांग सर्वप्रथम 1939 में त्रिपुरी कांग्रेस अधिवेशन में किसने उठाई थी ?
(A) पं. वामन राव लाखे
(B) ई. राघवेंद्र राव
(C) पं. सुंदरलाल शर्मा
(D) पं. रविशंकर शुक्ल
24. छत्तीसगढ़ राज्य प्रतीक चिन्ह में शामिल नहीं है ?
(A) ऊर्जा के प्रतीक
(B) नदियों को रेखांकित करती लहरें
(C) गोलाकार आकृति
(D) सादगी के साथ जनसेवा
25. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय का भारत में क्रम है ?
(A) 19वां
(B) 20वां
(C) 21वां
(D) 16वां
26. छत्तीसगढ़ में सांसदों की संख्या है ?
(A) 5
(B) 11
(C) 90
(D) 16
27. छत्तीसगढ़ का राज्य चिह्न कब स्वीकृत किया गया ?
(A) 1 सितम्बर 2000
(B) 4 सितम्बर 2000
(C) 1 नवम्बर 2000
(D) 4 सितम्बर 2001
28. छत्तीसगढ़ राज्य का दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 1 दिसंबर को
(B) 14 फरवरी
(C) 9 नवंबर को
(D) 15 नवंबर को
29. छत्तीसगढ़ राज्यभाषा दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 1 नवंबर
(B) 1 नवंबर को
(C) 18 दिसंबर
(D) 28 नवंबर
30. प्रागैतिहासिक से लेकर ऐतिहासिक काल तक के चित्रित शैलाश्रय कहां है ?
(A) सिंघनपुर, रायगढ़
(B) रामगढ़ पहाड़ी, सरगुजा
(C) चंदखुरी, रायपुर
(D) कुटुमसर बस्तर
31. कामावती नगरी आज किस नाम से जानी जाती है ?
(A) राजनांदगांव
(B) कवर्धा
(C) बिलासपुर
(D) डोंगरगढ़
1: छत्तीसगढ़ में रायपुर के कलचुरि शाखा का प्रथम शासक कौन था?
(A) ब्रह्मदेव
(B) केशवदेव
(C) मोहन सिंह
(D) अजित सिंह
2: “गोपल्ला गीत” छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित में से किस वंश के इतिहास से संबंधित है?
(A) पाण्डु वंश
(B) नल वंश
(C) कलचुरि वंश
(D) सोम वंश
3: तुम्माण राजधानी से निम्नलिखित कलचुरि शासकों ने छत्तीसगढ़ पर शासन किया
1. कलिंगराज
2. कमलराज
3. रत्नदेव प्रथम
4. पृथ्वीदेव प्रथम
(A) केवल 1 1
(B) 1 एवं 2 दोनों 1 2
(C) 1,2 व 3 __ 1,2 3
(D) केवल 2 . 2
4: निम्नलिखित में से किस कलचुरि शासक ने सोमवंशी शासक से पाली क्षेत्र को जीता?
(A) शंकरगण प्रथम
(B) कृष्णराज
(C) कलिंगराज
(D) शंकरगण द्वितीय
5: त्रिकलिंगाधिपति की उपाधि धारण की:
(A) रत्नदेव-
(B) पृथ्वीदेव-1 –
(C) जाजल्यदेव-
(D) कलिंगराज
6. निम्न में से कौन सा छिंदक नागवंश का नहीं है?
(A) मधुरान्तक देव
(B) कन्हरदेव
(C) जगद देव
(D) इनमें से कोई नहीं
7. निम्न में से किस शासक के समय कांकेर के सोमवंशीय राज्य दो शाखाओं में विभाजित हो गई?
(A) व्याघ्रराज
(B) कृष्ण
(C) वापदेव
(D) सोमराज
8. उत्तीमगह पा पढानों के आक्रमण में निम्न में से कौन कलवरी शामक संबंधित है।
(A) कल्याण माग
(B) बाहरा माय
(C) पनाथ सिंह
(D) लबत मिर
9. किस कलवरी शामनकाल में छत्तीसगढ़ क्षेत्र में भीषण दुर्भिक्ष (अकाल पड़ा?
(A) पृथ्वीदेव-॥
(B) जाजल्यदेव.
(C) जगदेव
(D) रत्नदेव-1
10. कलचुरी काल में निम्न में से कौन-सा वर्ण नहीं था?
(A) ब्राह्मण
(B) वैश्य
(C) कायस्थ
(D) शूद्र
11. खुडिया रानी किस जनजाति की प्रमुख देवी है:
(A) कमार
(B) बैगा
(C) कोरवा
(D) कंवर
12. सांस्कृतिक रूप से संपन्न जनजाति है:
(A) मुडिया
(B) हल्बा
(C) उराव
(D) भतरा
13. किसमें युवतियां सिर पर पीतल का मुकुट पहनती हैं?
(A) गौर नृत्य
(B) हुलकी पाटा
(C) पेडुल
(D) इनमें से कोई नहीं
14. विनिमय विवाह को किस जनजाति में गोलत विवाह कहते हैं?
(A) बिरहोर
(B) कंवर
(C) बैगा
(D) गोंड
15. दिल्ली सल्तनत के किस शासक ने पूजा की नीति अपनाई।
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) बलबन
(C) मोहम्मद तुगलक
(D) सिकंदर लोदी
16. तुगलकनामा के रचनाकार का नाम है?
(A) बरनी
(B) गुलबदन बेगम
(C) अमीर खुसरो
(D) इसामी
17 .किस सुलतान के काल में खालसा भूमि अधिक पैमाने पर विकसित हुई?
(A) गयासुद्दीन बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) महम्मद बिन तुगलक
(D) फिरोजशाह तुगलक
18. भारत में पोलो खेल का प्रचलन किया:
(A) यूनानियों ने
(B) अंग्रेजों ने
(C) तुर्कों ने
(D) मुगलों ने
19. 1175 ई. में मुहम्मद गोरी किस भारतीय राज्य पर प्रथम आक्रमण किया 1175
(A) मुल्तान
(B) थानेश्वर
(C) अजमेर
(D) कन्नौज
20. दिल्ली के ‘सिरी’ किले का निर्माण किसने कराया
(A) ऐवक
(B) इल्तुतमिश
(C) बलवन
D) अलाउद्दीन खिलजी
21. कष्णदेव राय ने निम्नलिखित में से किसके साथ मैत्रीपर्ण संबंध रखे थे?
(A) फ्रेंच
(B) ब्रिटिश
(C) पुर्तगाली
(D) डच (हालैंड)
22. विजयनगर किस नदी के तट पर स्थित है?
(A) कावेरी
(B) कृष्णा
(D) तुंगभद्रा
(C) वाणगंगा
23. बहमनी राजाओं की राजधानी थी:
(A) गुलबर्गा
(B) बीजापुर
(C) बेलगाम
(D) रायपुर
24. विजयनगर के महान साम्राज्य के अवशेष कहां पाए जाते हैं:
(A) बीजापुर में
(B) गोलकंडा में
(C) हम्पी में
(D) बड़ौदा में
25. विजयनगर का प्रथम शासक कौन था जिसने पुर्तगालियों के साथ संधि की?
(A) हरिहर
(B) बुक्का
(C) देवराय
(D) कृष्णदेव राय
26. दिल्ली के किस सुल्तान को इतिहासकारों ने विरोधों का मिश्रण’ बताया है?
(A) बलबन
(B) 3761731
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) इब्राहिम लोदी
27. लोदी वंश का अंतिम शासक कौन था?
(A) बहलोल लोदी
(B) इब्राहिम लोदी
(C) दौलत खां लोदी
(D) सिकंदर लोदी
28, ‘इनाम’ भूमि किसे दिया जाता था?
(A) विद्वान और धार्मिक व्यक्ति
(B) मनसबदार
(C) पैतक राजस्व संग्राहक
(D) कुलीन
29. उत्तरी भारत की प्रथम मुस्लिम महिला शासक/दिल्ली पर राज करने वाली प्रथम महिला शॉसक थी:
(A) रजिया सुलतान
(B) मुमताज
(C) नूरजहां
(D) इनमें से कोई नहीं
30. दिल्ली के प्रथम सुलतान कौन थे जिन्होंने दक्षिण भारत को पराजित करने का प्रयास किया?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) नासिरुद्दीन खुसरो शाह
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) जलालुद्दीन फिरोज
31. यात्री इब्नबतूता कहां से आया था
(A) मोरक्को
(B) फारस
(C) तुर्की
(D) मध्य एशिया
32. भारत में मुस्लिम राज का संस्थापक माना जाता है: :
(A) मुहम्मद गोरी
(B) इल्तुतमिश
(C) अकबर
(D) बाबर
33. किसने इक्तादारी प्रथा चलाई
(A) फिरोज तुगलक
(B) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(C) इल्तुतमिश
(D) गयासुद्दीन बलबन
34. “लाखबख्श” के नाम से जाना जाने वाला भारतीय शासक कौन था?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) कुतुबुद्दीन ऐबक
(D) इल्तुतमिश
35. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने हक्क-ए-शर्ब/हल्ब-ए-शर्ब नामक कर लगाया
(A) इल्तुतमिश
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) गयासुद्दीन तुगलक
(D) फ़िरोज़ तुगलक
36. भारत में गुलाम वंश का संस्थापक कौन था?
A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) कैकूबाद
(D) आरामशाह
37. कुतुबमीनार के कार्य को किसने पूरा किया था?
(A) रजिया
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) इल्तुतमिश
(D) बलबन
38. निम्नांकित में से दिल्ली का पहला तुगलक सुल्तान कौन थी
(A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) मलिक तुगलक
(C) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(D) फिरोज तुगलक
39. पंजाब के हिन्दूशाही राजवंश को किसने स्थापित किया?
(A) वसुमित्र
(B) कल्लर
(C) जयपाल
(D) महिपाल
40.अलबरूनी किसके शासनकाल में इतिहासकार था?
(A) महमूद गजनवी
(B) बलबन
(C) अकबर
(D) मुहम्मद-बिन-तुगलक —
41. पंथी नृत्य किस समुदाय से संबंधित है
(A) गोंड
(B) उरांव
(C) राउत
(D) इनमें से कोई नहीं
42. “हुलकी पाटा” किस संभाग में गाते है।
(A) सरगुजा
(B) बस्तर
(C) बिलासपर
(D) रायपुर
43. भरथरी गायन की प्रसिद्ध गायिका कौन है?
A) श्रीमती तीजन बाई .
(B) श्रीमती सुरुज बाई खडि .
(C) श्रीमती ऋतु वर्मा .
(D) इनमें से कोई नहीं
45. छत्तीसगढ़ में “गौरा गीत कब गाते है
A) दीपावली
B) नवरात्रि
C) तीजा
D) होली
46. मुरिया जनजाति कौन सा नृत्य करते है
A) करमा
B) मांदरी
C) सरहुल
D) सैला
47. चंदैनी” गीत-नृत्य का कथानक क्या हैं
A) ढोला-मारू –
B) हीर-राँझा
B) लोरिक-चंदा –
D) नल-दमयंती
78. श्रीमती ममता चंद्राकर किसलिए प्रसिद्ध है. .
(A) शास्त्रीय गायन
(B) छत्तीसगढ़ी लोक गीत
(C) शास्त्रीय नृत्य
(D) लोक नृत्य
49. “रायगढ़ घराना” क्या है:
(A) शास्त्रीय संगीत शैली
(B) कत्थक नृत्य शैली
(C) ओडिसी नृत्य शैली
(D) कर्मा नृत्य शैली
50.“बांसगीत” कौन गाते है
(A) राउत
(B) बसदेवा
(C) बंसोड़
(D) बंजारा
51. अबूझमाड़ का क्या अर्थ होता है?
(A) अज्ञात
(B) मेताभुम
(C) पहाड़ी
(D) अनपढ़
52. बैगा जनजाति का मुख्य नृत्य प्रकार क्या है?
(A) सरहुल
(B) थापटी
(C) दमनच
(D) करमा
53. भरथरी गीत का मुख्य वाद्य क्या है?
(A) सारंगी
(B) तम्बूरा
(C) वीणा
(D) नारंगी
54.“पंथी नत्य” कौन करते है?
(A) उरांव
(B) बैगा
(C) सतनामी
(D) सौता
55. बैगाओं पर “ट्राइबल इकानामी’ नामक पुस्तक की रचना किसने की है?
(A) वेरियर एल्विन
(B) दयाशंकर नाग
(C) मधुकर नाग
(D) मणिशंकर लाल
56. “हुलकी” नृत्य कौन करते है?
(A) मुरिया
(B) बैंगा
(C) कमार
(D) उरांव
57.“बिलमा नृत्य” कौन करते है?
(A) बैगा
(B) उरांव
(C) कमार
(D) बिंझवार
58. सुआगीत किस त्यौहार से संबंधित है?
(A) दशहरा
(B) हरेली
(C) दीपावली
(D) होली
59. मुरिया जनजाति में “पूस कोलांग (पूस कलंगा) नृत्य कौन करते ।
(A) पुरुष .
(B) स्त्रियाँ
(C) पुरुष एवं स्त्रियाँ
(D) बच्चे
60. “मांदरी नृत्य” कौन करते है?
(A) मुरिया
(B) कमार
(C) भतरा
(D) उरांव .
61. मुरिया जनजाति कौन-सा नृत्य करती है?
(A) सरहल नृत्य
(B) कोलदहका नृत्य
C) साड़ नृत्य
(D) सलमा नृत्य
62. सबसदेवा गायन का कथानक निम्न में से कौन है?
(A) लोरिक चंदा
(B) पाण्डव
(C) श्रवण
(D) धर्मेश .
63. “लिंगोपाटा” कोन गाते है?
(A) देवार
(B) बसदेवा
(C) परधान
(D) भीमा
64.”सैला-रीना” नृत्य इनमें से कौन करते है?
१) गोंड़
(B) बैगा
(C) परधान
(D) उपर्युक्त सभी
65. “धनकुल गीत” कहाँ गाते है
(A) बस्तर जिला
(B) सरगुजा जिला
(C) बिलासपुर जिला
(D) रायगढ़ जिला
66. “पंडवानी” गायन किस ग्रन्थ पर आधारित है
(A) श्रीमदभागवत
(B) रामायण
(C) महाभारत
(D) शिवपुराण
67. किस नृत्य के विकास के लिए “राजा चक्रधर सिंह” प्रसिद्ध है?
(A) कत्थक नृत्य
(B) कत्थकली नृत्य
(C) ककसाड़ नृत्य
करमा नृत्य
68.पड़वा कला किस जगह निर्मित होता है?
(A) रायगढ़
(B) राजनांदगांव
(C) रायगढ़
(D) सरगुजा
69. “णोदना” शिल्पकार कौन है?
(A) मुरिया
(B) बैंगा
(C) ओझा
(D) गदबा
70. “झारा” शिल्पकारों द्वारा निर्मित शिल्प है?
(A) कांस्य शिल्प
(B) बांस बर्तन
(C) मृन्य मूर्ति
(D) काष्ठ शिल्प ,
71: “कोंडागांव” किसलिए प्रसिद्ध है?
(A) घड़वा शिल्प
(B) लौह शिल्प
(C) काष्ठ शिल्प
(D) बांस शिल्प
72. “गढ़वा” शिल्पकार कौन है?
(A) जयदेव बघेल
(B) गोविन्द राम निर्मलक
(C) झाडूराम देवांगन
(D) श्रीनिवास विश्वकर्मा
73. छत्तीसगढ़ की निम्नलिखित में से किस रूपांकन कला में भ्रष्ट मोम पद्धति का प्रयोग होता है
(A) काष्ठ कला
(B) धातु कला
(C) प्रस्तर कला
(D) घडवा कला
74.”घड़वा शिल्प” कौन-सी है?
(A) मृण्य मूर्ति
(B) काष्ठ मूर्ति
(C) कांस्य मूर्ति
(D) पाषाण मूर्ति
75. शिल्पगुरु राष्ट्रीय सम्मान किसे प्राप्त नहीं है?
(A) जयदेव बघेल
(B) सोनाबाई
(C) सुन्दरीबाई
(D) गोविन्दराम झारा
76. जयदेव बघेल किस कार्य से संबंधित थे?
(A) शिल्प
(B) संगीत
(C) साहित्य
(D) चिकित्सा
77. निम्नलिखित में से किसके शासनकाल में प्रथम अंग्रेज यात्री कैप्टन ब्लंट बस्तर यात्रा पर आए किन्तु बस्तर में प्रवेश नहीं कर पायें?
(A) अजमेर सिंह
(B) दरिया देव
(C) महिपाल देव
(D) दलपत देव
78. निम्नलिखित में से किन्हें “रानी चोरिस” के नाम से जाना जाता
A) जगराज कंवर
(B) प्रफुल्ल कुमारी देवी
C ) चमेली देवी
(D) फुलकुंवर देवी
79. रुद्रप्रतापदेव के समय प्रचलित “धैटीपोनी प्रथा” निम्नलिखित में से किससे संबंधित थी? “ ”
(A) पर्दा प्रथा से
(B) बहुविवाह प्रथा से
(C) बालविवाह प्रथा से
(D) स्त्री विक्रय से
80. निम्नलिखित में से किस काकतीय शासक के नाम से छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण पुरस्कार दिया जाता है?
(A) प्रफुल्लचंद भंजदेव
(B) रूद्रप्रतापदेव
(C) पुरुषोत्तम देव
(D) प्रवीरचंद भंजदेव
81. छिंदक नागवंशी शासक निम्नलिखित में से कौन-सी उपाधि धारण करते थे?
(A) परम भागवत
(B) भोगवती परेश्वर
(C) परम भट्टारक
(D) चालकी बंश
82. निम्नलिखित में से किस शासक की पत्नी गंगमहादेवी का शिलालेख बारसूर से प्राप्त हुआ है? ,
(A) धारावर्ष
(B) मधुरान्तक देव
(C) सोमेश्वर देव
(D) सोमेश्वर द्वितीय
83.छिंदक नागवंशी शासक जगदेव भूषण निम्नलिखित में से किस देवी के भक्त थे?
(A) स्तम्भेश्वरी देवी
(B) दंतेश्वरी देवी
(C) मणिकेश्वरी देवी
(D) गुण्डमहादेवी
84. छिंदक नागवंशियों के शासनकाल में बारसूर में निर्माण कार्य के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा
(A) मामा-भांजा मंदिर
(B) विशाल गणेश की प्रतिमा
(C) बत्तीसा मंदिर
(D) इनमें से कोई नहीं
85. निम्नलिखित में से किस शासक को “चालकी बंस राजा” कहा गया है?
(A) अन्नमदेव
(B) पुरुषोत्तम देव
(C) भैरम देव
(D) रुद्रप्रताप देव
86. निम्नलिखित में से किस शासक के शासनकाल में भोंसला सेनापति नीलूपंत का बस्तर में प्रथम बार आक्रमण हुआ?
A) दरियादेव
(B) दलपत देव
(C) अजमेर सिंह
(D) राजपाल देव
87.निम्नलिखित में से कि शासक को “प्रौढप्रताप चक्रवर्ती की उपाधि प्राप्त थी?
(A) वीरसिंह देव
(B) राजपाल देव
(C) प्रतापराज देव
(D) नरसिंह देव
88. दंतेवाडा अभिलेख से जानकारी मिलती है:
(A) अन्नमदेव
(B) भैरव देव
(C) महिपाल देव
(D) भूपाल देव
89. रथपति की उपाधि किसे दी गई?
(A) पुरुषोत्तम देव
(B) प्रताप राज देव
(C) जगदीश राज देव
(D) इनमें से कोई नहीं
90. कोटपाड संधि कब हुई?
(A) 6 अप्रैल 17786 1778
(B) 6 जून 17785 6 1778
(C) 6 अप्रैल 1788 6 1788
(D) 6 जून 17886 1788
91. परलकोट विद्रोह किस वर्ष हआ?
(A) 1795
(B) 1825
(C) 1774
(D) 1876
92. चैतन्य महाप्रभु किस संप्रदाय से जुड़े थे?
(A) श्री संप्रदाय वारकरी संप्रदाय
(C) गौडीय संप्रदाय
(D) इनमें से कोई नहीं
93. पुष्टि मार्ग के दर्शन की स्थापना किसने की?
(A) चैतन्य ने
(B) नानक ने
(C) सूरदास ने
(D) वल्लभाचार्य ने
94.किस संत ने ईश्वर को अपने पास अनुभव करने के लिए नृत्य एवं गीतो (कीर्तन) को माध्यम बनाया?
(A) शंकरदेव
(B) चंडीदास
(C) ज्ञानदेव
(D) चैतन्य महाप्रभु
95. अद्वैतवाद के सिद्धांत के प्रतिपादक कौन थे?
(A) रामानुज
(B) शंकराचार्य
(C) मध्वाचार्य
(D) विवेकानंद,
96.’सूफिया कलाम’ जो एक प्रकार का भक्ति संगीत है, विशेषता ‘ ‘
(A) गुजरात की
(B) कश्मीर की ‘
(C) राजस्थान की
(D) इनमें से कोई नहीं
97. सूफी संत ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती किसके शासनकाल में राजस्थान आए थे?
(A) महाराणा प्रताप
(B) राणा सांगा
(C) राणा कुम्भा
(D) पृथ्वीराज चौहान
98.प्रसिद्ध सूफी सलीम चिश्ती रहते थे
(A) दिल्ली में
(B) अजमेर में
(C) फतेहपुर सिकरी में
(D) लाहौर में
99.काव्याभिव्यक्ति के रूप में उर्द का प्रयोग करने वाला पहला लेखक था
(A) अमीर खसरो
(B) मिर्जा ग़ालिब
(C) बहादर शाह जफ़र
(D) फैज
100. किस सूफी को ‘महबूब-ए-इलाही’ (अल्लाह के प्रिय) कहा जाता है?
(A) शेख निजामुद्दीन औलिया
(B) शेख नासिरुद्दीन
(C) बाबा फरीद
(D) सलीम चिश्ती
101. किस सूफी संत ने कहा था, ‘हनोज दिल्ली दूर अस्त’ (अभी दिल्ली दर हैं?
(A) शेख नासिरुद्दीन
(B) शेख निजामुद्दीन औलिया
(C) सलीम चिश्ती
(D) शेख फरीद
102. “यह घोड़ा अच्छा है”- इस वाक्य में यह क्या है?
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण
103. सम्बन्ध वाचक सर्वनाम बताएं
(A) कोई
(B) कौन
(C) जो
(D) वह
104. संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बतलाने वाले शब्दों को क्या कहते हैं?
(A) विशेषण
(B) विशेष्य
(C) क्रिया
(D) अव्यय
105.विशेषण के कितने प्रकार है।
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
106.निम्नलिखित शब्दों में कौन सा शब्द विशेषण है?
(A) सच्चा
(B) शीतलता
(C) नम्रता
(D) मिठास
107.आदर शब्द से विशेषण बनेगा
(A) आदरकारी
(B) आदरपूर्वक
(C) आदरणीय
(D) इनमे से कोई नहीं
108. संस्कृति का विशेषण है
(A) संस्कृत
(B) सांस्कृति
(C) संस्कृतिक
(D) सांस्कृतिक
109. पशु शब्द का विशेषण क्या है?
(A) पाशविक
(B) पशुत्व
(C) पशुपति
(D) पशुता
110.निम्नलिखित में से कौन सा शब्द विशेषण है?
(A) सौन्दर्य
(B) बेकारी
(C) वृक्ष
(D) फुफेरा
111.चिड़िया आकाश में उड़ रही है’- इस वाक्य में ‘उड़ रही’ क्रिया किस प्रकार की है?
(A) अकर्मक
(B) सकर्मक
(C) समापिका
(D) असमापिका
112. निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?
(A) गेहूं पिस रहा है
B) मै बालक को जगवाता हूँ
(C) मदन गोपाल को हँसा रहा है
(D) राम पत्र लिखता है टान
113.भाववाचक संज्ञा बनाइए
(A) लड़कापन
(B) लड़काई
(C) लड़कपन
(D) लडकाईपन
114.पहलाद चरित्र किसकी रचना है।
A) प्रणयन
(B) मुकुटधर पाण्डेय
(C) प. सुन्दरलाल शर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं
115. तपत कुरु भई तपत कुरु किसकी रचना है?
A) दानेश्वर शर्मा
(B) बलदेव प्रसाद मिश्र
(C) श्यामलाल चतुर्वेदी
(D) मुकुटधर पाण्डेय
116. डॉ खूबचंद बघेल की रचना निम्न में से कौन सा नहीं है?
(A) करम उडहा
(B) किसान करलई
(C) लेडगा सुजान
D) इनमें से कोई नहीं
117. विनोद कुमार शुक्ल की रचना है:
(A) नौकर को कर्माज
(B) सुनरे कान
(C) बस्तरनामा
(D) फोकलवा
118. कपिलनाथ कश्यप की रचना है:
(A) गजरा
(B) नवा बिहान
(C) अंधियारी रात
(D) उपरोक्त सभी
119.”मोर संग चलवरे किसकी रचना है?
(A) लक्ष्मण मस्तुरिहा
(B) बलदेव प्रसाद मिश्र
(C) श्यामलाल चतुर्वेदी
(D) मुकुटधर पाण्डेय
120.बस्तर भूषण’ रचना है:
(A) बलदेव प्रसाद मिश्र
(B) केदारनाथ ठाकुर
(C) श्यामलाल चतुर्वेदी
(D) मुकुटधर पाण्डेय
121. नरेन्द्र देव वर्मा की रचना कौन सी नहीं है?
(A) सुबह की तलाश
(B) अपूर्वा
(C) मोला गुरु बनाई लेते
(D) सूरज नइ मरेय
122. बाबू रेवाराम की रचना है:
(A) रतनपुर का इतिहास
(B) विक्रम विलास
(C) रत्न परीक्षा
(D) उपरोक्त सभी
123. प्रथम छायावादी कवि माने जाते हैं?
(A) मुकुटधर पाण्डेय
(B) प्रणयन
(C) लोचनप्रसाद पाण्डेय
D) सुन्दरलाल शर्मा
124. कलचूरी वंश के बाद किसने छत्तीसगढ़ की सत्ता संभाली? ,
(A) मराठो ने
(B) अंग्रेज़ो ने
(C) सोमवंशियों ने
(D) इनमे से कोई नहीं
125. छत्तीसगढ़ मे मराठा राज के पुर्नस्थापना का कालखण्ड कौन-सा
(A) 1835-55
(B) 1830-54
(C) 1825-35
(D) 1820-30
126. छत्तीसगढ़ मे मराठों की शासन प्रणाली थी ‘
(A) स्थानीय स्वशासन –
(B) सबा शासन प्रणाली
(C) सामन्त शासन प्रणाली
(D) जमींदारी शासन
127. छत्तीसगढ़ के किस प्रथम अंग्रेज़ अधिकारी राजधानी बनाया था?
(A) कैप्टन एडमंड
(B) कर्नल एग्न्यू
(C) कैप्टन नील
(D) कैप्टन स्मिथ
128. छत्तीसगढ़ में मराठों ने दो तालुका बनाये थे, निम्न मे वे कौन है?
(A) तरंगा व रतनपुर
(B) तरेंगा व लोरमी
(C) लोरमी व रतनपर
(D) लोरमी व खुज्जी
129. छत्तीसगढ़ मे प्रत्यक्ष भोंसला शासन का कार्यकाल है
(A) 1758-70 ई. तक
(B) 1758-87 ई. तक
(C) 1758-1818 ई. तक
(D) 1818-1839 ई. तक
130. मराठा शासन द्वारा विभिन्न जमींदारी क्षेत्रो से निर्धारित वार्षिक कर के रूप मे ली जाती थी: , :
(A) सायर
(B) टकोली
(C) कलाली
(D) पंडरी
131. मराठा शासन द्वारा गैर कृषक वर्ग से लिया जाने वाला कर था
(A) सायर
(B) टकोली
(C) कलाली
(D) पंडरी
132: छत्तीसगढ़ अंचल मे मराठाकाल मे पुनर्विवाह के बिना विधवा को अपने माता-पिता के घर मे रहने की अनुमति पर कौन-सा कर देना पड़ता था?
(A) पेठ
(B) घरोबा
(C) मिलावन
(D) सावन
133. ब्रिटिश कालीन छत्तीसगढ़ मे राजस्व मामलों से संबंधित समस्याओं के निदान के लिये एक नियमावली थी, जिसका नाम क्या दिया गया था?
(A) सियानवीस अमल
(B) दस्तर अकबरी
(C) दस्तर उल अमल
(D) वासील बाकी
134. दलपतसागर नामक झील कहाँ है?
(A) मंधोता
(B) जगदलपुर
(C) बारसुर
(D) सुकमा
135. मराठा शासन काल में राजधानी स्थित ग्वजाने में जमा होने एवं निकलने वाली राशि का हिसाब किताब निम्न में कौन अधिकारी रखता था?
१) फडनवीस
(B) पोतदार
(C) कमाविंसदार
(D) बडकर
136. मराठा शासन काल में आय और व्यय का हिसाब-किताब निम्न में कौन अधिकारी रखता था?
(A) फडनवीस
(B) पोतदार
(C) कमाविसदार
(D) बड़कर
137. सन् 1741 ई. में रतनपुर पर मराठा आक्रमण के समय कलचुरी शासक थे
(A) मोहन सिंह
(B) राजू सिंह
(C) तखत सिंह
138. छत्तीसगढ़ राज्य संरक्षित स्मारक “सिद्धेश्वर मंदिर” स्थित है
(A) घटियारी
(B) सिंघनपुर
(C) चंदखुरी
(D) पलारी
139. छत्तीसगढ़ में भादो अमावस्या को कौन सा त्योहार मनाया जाता
(A) हरेली
(B) पितृमोक्ष
(C) नुआखाई
(D) पोला
140. बस्तर के दशहरा उत्सव की समाप्ति होती है
(A) मुड़िया दरबार से
(B) रथयात्रा से
(C) रावण वध से
(D) रामचंद्र की पूजा से
141. छत्तीसगढ़ में विवाहित महिलाएं अपने पति के दीर्घाय के कौन सा व्रत करती है
(A) जन्माष्टमी
(B) तीजा
(C) कमरछठ
(D) रामनवमी
142. किस स्थान का मड़ई विख्यात है?
(A) नारायणपुर
(B) रायगढ़
(C) जगदलपुर
(D) कोडागांव
143.“माटी” त्यौहार किस संभाग की जनजातियां मनाती है?
(A) बस्तर संभाग
(B) सरगुजा संभाग
(C) बिलासपुर संभाग
(D) रायपुर संभाग
144. छत्तीसगढ़ में “हरेली’ त्यौहार में किसकी पूजा करते हैं
(A) गाय
(B) बैल
(C) भैंस
(D) कृषि उपकरण
145. रथ दज (रथयात्रा) कब मनाते हैं –
(A) भादो शुक्ल पक्ष द्वितीया
(B) क्वार शुक्ल पक्ष द्वितीया
(C) आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीया
(D) कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वितीया
146.“कमरछठ” (हलषष्ठी) व्रत का उद्देश्य क्या है
(A) संतान की दीर्घाय
(B) पति की दीर्घाय ‘
(C) भाई का दीर्घायु ‘
(D) संपत्ति के लिए
147. छेरछेरा त्यौहार किस माह में मनाया जाता है?
(A) चैत्र
(B) सावन
पौष
(D) फाल्गुन
148. “अक्ति” का त्यौहार कब मनाया जाता है?
(A) वैशाख
(B) श्रावण
(C) भाद
(D) अश्विन
149. रायगढ़ घराना से आप क्या समझते हैं।
(A) कथकली नृत्य शैली
(B) कत्थक नृत्य शैली
C) भरतनाट्यम नृत्य शैली
(D) ओडिसी नृत्य शैली
150. सरहुल त्यौहार कौन सी जनजाति मनाते हैं
(A) उरांव
(B) कमार
(C) बैगा
(D) गोंड
Geography GK – CGPSC में भूगोल से संबंधित प्रश्न पिछले एग्जाम पूछे गए प्रश्न
- भारत का भूगोल महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
- खगोल विज्ञान जीके प्रश्न और Click Here
- विश्व का भूगोल – पृथ्वी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
- भारत का अपवाह तंत्र महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
- समुद्र और महासागर जीके प्रश्न – Click Here
- विश्व के सभी महाद्वीपों से प्रश्न – Click Here
- विश्व के सभी जलवायु प्रश्न उत्तर – Click Here
- विश्व के कृषि से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Click Here
- खनिज से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर- Click Here
- कला संस्कृति के प्रश्न – Click Here
- भारत की प्राकृतिक वनस्पति MCQ GK – Click Here
- भारत की जनजातियाँ वनस्पति MCQ GK – Click Here
- भारत की परिवहन व्यवस्था MCQ GK – Click Here
- भारत की मिट्टियाँ GK Quiz – Click Here
Sir English or maths ka question bhi add kre 🙏🙏
JI KAL MIL JAYGA APKO
Sir or MCQ liye thank you
Sir ssc mts ka kuch pass hone ka bataye
syllebus dekh osubject wise padho fir ho jayga yrr