छत्तीसगढ़ चपरासी भर्ती क्वेश्चन पेपर 2019 | CG PSC Peon Question Paper

CGPSC Peon previous Year Question Papers -PDF Download Here

छत्तीसगढ़ चपरासी भर्ती 2019 प्रश्न पत्र

दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Chhattisgarh chaprasi bharti 2019 के Previous YearSolved Papers उपलब्ध कराएंगे ! जो कि आपको आने वाली Exams के लिये बहुत उपयोगी सिद्ध होंगी

FREE GK NOTES – Join Telegram Channel Click Here

CG Chaprasi Question Paper PDF

CG Peon OLD क्वेश्चन पेपर के माध्यम से प्रैक्टिस जरुरी क्यों है ?

  • परीक्षा के परीक्षा पैटर्न के बारे में जानने में मदद करता है |
  • परीक्षा  के प्रश्नों का स्तर समझने में काफी मदद मिलती है |
  • पूरे सिलेबस के रिवीजन में मदद करता है |
  • कुछ ऐसे Question है जो बार बार रिपीट होता है |
  • इससे आपके Exam Clear होने की सम्भावना बहुत अधिक बढ़ जाती है |
  • Cg Peon paper || CG Bhritya pariksha 2019 || छत्तीसगढ़ भृत्य परीक्षा 2019

CG Peon NEW Syllabus 2022 click here

छत्तीसगढ़ में चपरासी एग्जाम 2010 से लेकर 20212 तक Exam सिर्फ 2 बार हुआ है 2012 -2019 में डाउनलोड करे – छत्तीसगढ़ PSC चपरासी परीक्षा के प्रश्न पत्र हिंदी में 

Subscribe My Youtube Channel CLICK HERE

CG Peon Model Question Paper 2022 JOIN GRUP

FREE GK NOTES –  Join Telegram Channel Click Here

यहां से PDF Download करें – CG Peon OLD Question Paper  नीचे दी गई Download बटन पर Click करके PDF को Download कर सकते हैं

यदि आपको फ्री में बेस्ट gk नोट्स चाहिए तो ज्वाइन करे टेलीग्राम ग्रुप Click Here

CG Peon Question Paper 2012 pdf CLICK HERE

छत्तीसगढ़ भृत्य Peon एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्न 2012 – 50 अंक का पूछा गया था प्रश्न

सामान्य ज्ञान10
छत्तीसगढ़ 30
गणित5
हिंदी5

छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग भृत्य Peon एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्न 2019 – 50 अंक का पूछा गया था प्रश्न 50 अंक का इमला टेस्ट करवाया गया था उस टाइम

छत्तीसगढ़40
सामान्य ज्ञान10
इमला50

छत्तीसगढ़ भृत्य भर्ती 2019 | Cg Psc Peon Old Question Papers

अभी आप youtube से विडियो देख लो | pdf कल इसी वेबसाइट में आपको देखने को मिलेगा

मेरे चैनल को सब्सक्राइब करो और pdf फ्री पाओ अपने मोबाइल में Subscribe Click Here

CG Peon NEW Syllabus 2022 click here

CG चपरासी भर्ती माडल पेपर 2022

CGPSC Peon Model Paper 2022 pdf

Peon Model Paperclick here
Peon CG Model Paperclick here
Peon Hindi Model Paper –click here
Peon English Model Paper –click here
Peon Maths Model Paper –click here
छत्तीसगढ़ी व्याकरण Model Paperclick here
Peon INIDA GK Model Paper –click here
Peon सिलेबस 2022click here
Peon 2012 old peparclick here
CGPSC peon EXAM 2022

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भृत्य परीक्षा 2019 प्रश्न पेपर

CGPSC Peon Exam 2019 Question Paper With Answer Key

  • समय : 1 घंटा
  • अंक – 50

निर्देश प्रश्नों का आंसर CGPSC द्वारा लिया गया है

1. गौठान का विकास छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के किस योजना से संबंधित है ?

(A)  नरूवा

(B)  घुरूवा

(C)  गरुवा

(D) बाड़ी

उत्तर- C

2. कृषि से सम्बद्ध क्षेत्र में निम्न में से कौन सा क्षेत्र शामिल नहीं है ?

(A)  कृषि फसल

(C)  पशुपालन

(B)  मछलीपालन

(D) खनन तथा उत्खनन

उत्तर- D

3. बागवानी में किसे शामिल नहीं किया गया है ?

(A)  फल

(B)  पुष्प

(C)  कपास

(D) सब्जी

उत्तर- C

4. जिला के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी को क्या कहते हैं ?

(A)  पुलिस अधीक्षक

(B)  कलेक्टर

(C)  महापौर

(D) अध्यक्ष, जिला विकास प्राधिकरण

उत्तर-  B

5. छत्तीसगढ़ में वर्ष 2018-19 में धान का खरीदी मूल्य क्या रहा है ?

(A)  1,750 प्रति क्विंटल

(B)  2,000 प्रति क्विंटल

(C)  2,500 प्रति क्विंटल

(D) 2,100 प्रति क्विंटल

उत्तर- C

6. छत्तीसगढ़ सरकार ने वर्ष 2018-19 के लिए तेन्दूपत्ता संग्रहण के लिए प्रति बोरा क्या मूल्य निर्धारित किया है ?

(A)  2,500 प्रति बोरा

(B)  2,800 प्रति बोरा

(C)  4,000 प्रति बोरा

(D) 3,500 प्रति बोरा

उत्तर- C

7. छत्तीसगढ़ में नागरिक असहयोग आन्दोलन केपांच पांडव में अर्जुन कौन थे ?

(A)  वामन राव लाखे

(B)  ठाकुर प्यारेलालसिंह

(C)  लक्ष्मीनारायण दास

(D) शिवदास डागा

उत्तर- C

8. छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय आन्दोलन के समय सत्याग्रह आश्रम की स्थापना किसने की थी ?

(A)  पं. सुन्दरलाल शर्मा

(B)  डॉ. शोभाराम देवांगन

(C)  विशम्भर पटेल

(D) हरख राम

उत्तर- A

9. राष्ट्रीय आन्दोलन के समय कोर्ट के बहिष्कार के अन्तर्गत अपने वकालत की प्रेक्टिस को त्यागने वाले रायपुर से कौन थे ?

(A)  ई. राघवेन्द्रराव

(B)  डी. के. मेहता

(C)  ठाकुर छेदीलाल

(D) ठाकुर प्यारेलालसिंह

उत्तर- B

10. कण्डेल गाँव सत्याग्रह का सम्बन्ध छत्तीसगढ़ के किस जिला से है ?

(C)  रायपुर

(B)धमतरी

(C)  गरियाबंद

(D) दुर्ग

उत्तर- B

11. छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना किस तिथि को की गयी है ?

(A)  1 जनवरी, 2000

(B)  26 जनवरी, 2000

(C)  1 नवम्बर, 2002

(D) 15 अगस्त 2007

उत्तर- C

12. स्थानीय शासन की छोटी इकाई कौन सी है ?

(A)  नगर पंचायत

(B)  नगरपालिका

(C)  नगर निगम

(D) ग्राम पंचायत

उत्तर- D

13. छत्तीसगढ़ में ऊर्जा का प्रमुख साधन क्या है?

(A)  तापीय विद्युत

(B)  सौर ऊर्जा

(C)  जलविद्युत

(D) पवन ऊर्जा

उत्तर- A

14. शहरीकरण का प्रतिशत छत्तीसगढ़ में किस जिले में सबसे अधिक है ?

(A)  दुर्ग

(B)  जांजगीर-चांपा

(C)  रायपुर

उत्तर- A

15 सीमांत किसान % का अभिप्राय क्या है ?

(A)  2.5 एकड़ तक भूमि वाले किसान 

(B)  2.5 एकड़ से अधिक

(C)  5 एकड़ तक जोत वाले किसान

(D) 7.5 एकड़ से अधिक किन्तु 10 एकड़ तक जोत वाले किसान

उत्तर- A

16. निम्न में से बड़ा प्रशासनिक अधिकारी कौन है ?

(A)  जिलाधीश

(B) संभाग आयुक्त

(C)  तहसीलदार

(D) ए. डी.ओ.

उत्तर- B

17. पंचायतीराज व्यवस्था में कौन शामिल नहीं है ?

(A)  जिला पंचायत

(C)  ग्राम पंचायत

(B)  जनपद पंचायत

(D) राज्य पंचायत

उत्तर- D

18. मटासी भूमि का छत्तीसगढ़ में स्थानीय नाम क्या

(A)  लाल पीली मिट्टी

(B)  काली एवं लाल पीली की मिश्रित मिट्टी

(C)  काली मिट्टी

दं. टिकरा मिट्टी

उत्तर- A

19. छत्तीसगढ़ में सिंचाई का मुख्य साधन क्या है ?

(A)  नहर

(B)  नलकूप

(C)  कूआँ

(D) तालाब

उत्तर- A

20. छत्तीसगढ़ में चित्राधारा का मुख्य स्रोत निम्न में से कौन सी नदी है 

(A)  तान्दुला

(B)  इन्द्रावती

(C)  शबरी

(D)  शिवनाथ

उत्तर- B

21. छत्तीसगढ़ में सबसे लम्बा बांध कौन सा है ?

(A)  हसदो बांगो बांध

(B)  गंगरेल बांध

(C)  कोहार बांध

(D) पैरी बांध

उत्तर- A

22. छत्तीसगढ़ के दन्तेवाड़ा जिले के बैलाडीला से कौन सा खनिज पदार्थ जापान को निर्यात किया जाता है ?

(A)  कोयला

(B)  लौह अयस्क

(C)  चूना पत्थर

(D) बॉक्साइट

उत्तर- B

23. छत्तीसगढ़ की किस जेल में पं. माखनलाल चतुर्वेदी ने पुष्प की अभिलाषा नामक देशभक्तिपूर्ण कविता लिखी थी ?

(A)  रायपुर

(B)  दुर्ग

(C)  बिलासपुर

(D) बस्तर

उत्तर- C

24. बस्तर की जीवनरेखा नदी कौन सी है ?

(A)  महानदी

(B)  शिवनाथ नदी

(C)  इन्द्रावती नदी

(D) केलो नदी

उत्तर- C

25. छत्तीसगढ़ में निम्न में से कौन अल्पसंख्यक वर्ग में नहीं आता है ?

(A)  मुस्लिम

(B)  इसाई

(C)  सिक्ख

 (D) हिन्दू

उत्तर- D

26. छत्तीसगढ़ राज्य की प्रमुख अनुसूचित जनजाति कौन सी है ?

(A)  गोंड

(B)  मारिया

(C)  मुरिया

(D) हल्बा

उत्तर- A

27. पं. सुन्दरलाल शर्मा ( मुक्त ) विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ में कहाँ स्थापित है ?

(A)  रायपुर

(B)  जगदलपुर

स बिलासपुर

(D) अम्बिकापुर

उत्तर- C

28 मध्याह्न भोजन योजना के अन्तर्गत किस कक्षा तक के विद्यार्थी छत्तीसगढ़ में शामिल किए जाते है ?

(A)  कक्षा 1 से कक्षा 5 तक

(B)  कक्षा 6 से कक्षा 8 तक

(C)  कक्षा 1 से कक्षा 8 तक

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- C

29. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार छत्तीसगढ़ में लिंगानुपात क्या है ?

(A)  प्रति एक हजार पुरुषों के पीछे 985 महिलाएँ प्रति एक

(B)  हजार पुरुषों के पीछे 989 महिलाएँ

(C)  प्रति एक हजार पुरुषों के पीछे 991 महिलाएँ

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- C

30. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार छत्तीसगढ़ के किस जिले में अनुसूचित जाति में सबसे कम लिंगानुपात है ?

(A) रायपुर

(B)  कोरिया

(C)  दुर्ग

(D) सुकमा.

उत्तर- A

31. सोहर गीत का सम्बन्ध है

(A)  बिहाव गीत से

(B) बपठौनी गीत से

(C)  भड़ौनी गीत से

(D) नवजात शिशु के जन्म से

उत्तर- D

32. निम्न में से कौन संगीत वाद्य नहीं है ?

(A)  ढोलक

(B)  मंजीरा

(C)  बांसुरी

(D) थाली

उत्तर- D

33. श्रीमती तीजनबाई किस गायन के लिए प्रसिद्ध है ?

(A)  पंडवानी

(B)  लोकनाट्य नाचा नृत्य

(C)  भरथरी

(D) कर्मा नृत्य

उत्तर- A

34 चक्रधर समारोह का आयोजन छत्तीसगढ़ के किस जिले में किया जाता है ?

(A)  बिलासपुर

(B) रायगढ़

(C)  सरगुजा

(D) राजनांदगाँव

उत्तर- B

35. छत्तीसगढ़ में शीतकालीन मौसम कब होता है ?

(A)  जुलाई से अक्टूबर

(B)  मार्च से जून

(C)  नवम्बर से फरवरी

(D) सितम्बर से नवम्बर

उत्तर- C

36. प्रेरणा के पुष्प के लेखक कौन हैं ?

(A)  मुकुटधर पाण्डेय अवधेशान

(B)  लेखक मण्डल

(C)  भवानी प्रसाद मिश्र

(D) कोडूराम दलित

उत्तर- VILOPIT*

37. छत्तीसगढ़ का प्रथम दैनिक समाचार पत्र कौन सा है ?

(A)  महाकौशल

(B)  नवभारत

(C)  युगधर्म

(D) नई दुनिया

उत्तर- A

38. छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता विश्वविद्यालय कहाँ है ?

(A) रायपुर

(B)  बिलासपुर

(C)  रायगढ़

(D) जगदलपुर

उत्तर- A

39. पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म कौन सी है ?

(A)  घर द्वार

(B)  मोर छइयां भुइयां

(C)  मां बम्लेश्वरी

(D) कहि देबे सन्देश

उत्तर- D

40. छत्तीसगढ़ को संसद में कितना प्रतिनिधित्व दिया सगया है ?

(A)  11

(B) 5

(C)  16

(D) 32

उत्तर- C

41 अटल नगर रायपुर स्थित मन्त्रालय भवन का नाम क्या है ?

(A)  इन्द्रावती भवन

(C)  महानदी भवन

(B)  शिवनाथ भवन

(D) अरपा भवन

उत्तर- B

42. संजीवनी एम्बुलेंस का नम्बर क्या है ?

(A)  101

(B)  105

(C) 108

(D) 111

उत्तर- C

43. छत्तीसगढ़ राज्य में जननी शिशु सुरक्षा योजना के अन्तर्गत संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के लिए किसे प्रोत्साहन राशि दी जाती है ?

(A) गर्भवती महिला

(B)  मितानिन

(C)  दोनों

(D) इनमें से किसी को भी नहीं

उत्तर- A

44. छत्तीसगढ़ में पोला त्यौहार में किस पशु की पूजा की जाती है ?

(A)  बैल

(B)  सिंहनी

(C)  गाय

(D) बिल्ली

उत्तर- A

45. सिंचाई अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र में शामिल की जाती है ?

(A)  उद्योग

(B)  कृषि

(C)  ऊर्जा

(D) सेवा

उत्तर- B

46. छत्तीसगढ़ में लोग अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र में अधिक कार्य करते हैं ?

(A)  कृषि

(C)  उद्योग

(B)  बैंकिंग

(D) परिवहन

उत्तर- A

47. छत्तीसगढ़ की मुख्य फसल कौन सी है ?

(A)  धान

(B)  गेहूँ

(C)  दलहनें

(D) तिलहनें

उत्तर- A

48. छत्तीसगढ़ के किस जिले में गंगरेल बाँध बनाया गया  ?

(A)  धमतरी

(B)  गरियाबन्द

(C)  बिलासपुर

(D) जांजगीर चाम्पा

उत्तर- A

49. बस्तर दशहरा छत्तीसगढ़ के किस स्थान पर मनाया जाता है ?

(A)  दन्तेवाड़ा

(B)  कोण्डागाँव

(C)  जगदलपुर

(D) नारायणपुर

उत्तर-  C

50. हरेली त्यौहार छत्तीसगढ़ में किस माह में मनाया जाता है ?

(A)  श्रावण

(B)  भादो

(C)  चैत्र

(D) कार्तिक

उत्तर- A

ये भी पढ़े 

छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2003-2022 तक ClicK Here

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान CG MCQ Question Answer : Click Now

CG Vyapam Solved Paper 2011-2022 PDF CLICK HERE

ये भी पढ़े :

CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2022 CLICK HERE

CGPSC Previous Year Question Paper 2003-2022 click here

ये भी पढ़े 

यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. और नीचे कमेन्ट करे | Thank You

2 thoughts on “छत्तीसगढ़ चपरासी भर्ती क्वेश्चन पेपर 2019 | CG PSC Peon Question Paper”

Leave a Comment