CTET Social Science 2023 Question Bank
Social Science Important Questions For CTET CGTET Exam 2023
cgtetसामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर में – छत्तीसगढ़ प्रश्नों का समावेश किया हु जो exam में आताहै छग tet में
नमस्कार दोस्तों अक्सर TETs परीक्षा में सामाजिक विज्ञान प्रैक्टिस सेट से सम्बंधित प्रश्न आते हे इसलिए मैं आप सभी के लिए सामाजिक विज्ञान( Social Science) प्रैक्टिस सेट लेकर आया हूं दोस्त उसके अंदर सभी प्रश्न बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है आने वाले Exams को देखते हुए ये सामाजिक विज्ञान( Social Science) प्रैक्टिस सेट से सम्बंधित 100+ प्रश्नो का Online Test बोहत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट हे आप सभी को इन सभी प्रश्नो का ऑनलाइन टेस्ट प्रोवाइड किया गया हे |
यदि आपको pdf चाहिए तो यहाँ click करे – Click Here
CGTET नोट्स आपको pdf चाहिए तो यहाँ click करे – Click Here
Social Studies Pedagogy Important Questions For CTET
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
CTET CGTET Social Science GK Question Answer
Most Important Questions of History | Social Science Content | CTET CGTET 2022
CG TET Social Science MCQs gk
मैं उन प्रश्नों का चयन किया हु जो Exam में आने लायक हो जो आपके लिए उपयोगी हो |
सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर हिंदी
1. कालीबंगा किस राज्य में है?
(a) गुजरात
(b) पंजाब
(c) राजस्थान
(d) हरियाणा
उत्तर – (c)
2. रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की?
(a) दयानन्द सरस्वती
(b) स्वामी विवेकानन्द
(c) राजा राममोहन राय
(d) दादाभाई नौरोजी
उत्तर – (b)
3. आजाद हिंद फौज के सैनिकों पर चली मुकदमे की पैरवी करने वाले दल की अध्यक्षता किसने की?
(a) भूलाभाई देसाई
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) मुहम्मद अली जिन्ना
(d) सी.आर. दास
Answer – (a)
4. वक्राकार ईंटें सिन्धु सभ्यता में कहाँ से मिली है?
(a) कालीबंगा
(b) लोथल
(c) चन्हूदड़ो
(d) हड़प्पा कुमारसम्भवम् मेघदूतम् रघुवंशम् लघुत्रयी के ग्रन्थ
उत्तर – (c)
5. 1959 में पंचायती राज को किन राज्यों ने सर्वप्रथम लागू किया?
(a) राजस्थान और आन्ध्र प्रदेश
(b) आन्ध्र प्रदेश और गुजरात
(c) राजस्थान और बिहार
(d) तमिलनाडु और केरल
Answer – (a)
6. कौन निर्णय करता है कि कोई विधेयक धन विधेयक है या नही?
(a) लोक सभा का अध्यक्ष (स्पीकर)
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) संसदीय समिति
उत्तर – (a)
7. ‘सभी भारतीयों को मतदान का अधिकार होना चाहिये चाहे उनका सामाजिक-आर्थिक स्तर कुछ भी हो।’ यह किसका विचार था?
(a) महात्मा गाँधी
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) बी. आर. अम्बेडकर
(d) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर – (c)
8. संवैधानिक सरकार का अर्थ है
(a) संविधान की शर्तों के अनुसार सरकार
(b) कानून के अनुसार सरकार
(c) लोकतांत्रिक सरकार
(d) इनमें से सभी
Answer – (a)
9. राज्य सभा के कितने सदस्यों को राष्ट्रपति मनोनीत करता है?
(a) 2
(b) 10
(c) 12
(d) 15
उत्तर – (c)
PDF लेने के लिए यहाँ click करे – CLICK Here
10. निम्नलिखित में से किसने शिक्षा के एक महान केन्द्र विक्रमशिला महाविहार का निर्माण करवाया था?
(a) धर्मपाल
b) गोपाल
(c) हर्ष
(d) बालादित्य
Answer – (a)
11. कक्षा शिक्षण होना चाहिए
(a) सघन
(b) एकतरफा
(c) परस्पर-संवाद
(d) सरल
Answer – (c)
12. सामाजिक अध्ययन के शिक्षण में सबसे महत्त्वपूर्ण सहायक साधन कौन सा है?
(a) व्याख्यान
(b) श्रव्य-दृश्य
(c) कार्य-निर्धारण
(d) वाद-विवाद
Answer – (b)
13. शैक्षिक क्षेत्र में पाठ्यचर्या का तात्पर्य है
(a) पढ़ाने का तरीका
(b) मूल्यांकन प्रक्रिया
(c) विद्यालय का सम्पूर्ण कार्यक्रम
(d) कक्षा में प्रयुक्त हेतु विषयसामग्री
उत्तर – (c)
14. सामाजिक विषय में टी.एल.एम. प्रयुक्त नहीं होता है
(a) चुम्बकीय कम्पास
(b) ग्लोब
(c) मानचित्र
(d) नेपियर पट्टी
उत्तर – (d)
15. निम्न में से किस जलवायु प्रदेश में एस्किमों पाए जाते हैं?
(a) टुण्ड्रा प्रदेश
(b) भूमध्यरेखीय प्रदेश
(c) भूमध्यसागरीय प्रदेश
(d) पश्चिमी यूरोपीय प्रदेश
Answer – (a)
16. निम्नलिखित में से किसने विश्व के ‘प्राकृतिक प्रदेशों की योजना को सर्वप्रथम प्रतिपादित किया?
(a) हम्बोल्ट ने
(b) हेटनर ने
(c) हार्टशोर्न ने
(d) हरबर्टसन ने
उत्तर – (d)
17. ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाया जाता है
(a) 31 मई को
(b) 21 मार्च को
(c)5 जून को
(d) 11 जुलाई को
उत्तर – (c)
18. विश्व में सर्वाधिक अवसाद ढोने वाली नदी है
(a) अमेजन
(b) नील
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) गंगा
उत्तर – (c)
19. निम्न में से कौन शान्त ज्वालामुखी का उदाहरण है?
(a) किलीमन्जारो
(b) विसुवियस
(c) क्राकाटोआ
(d) स्ट्राम्बोली
Answer – (a)
20. मूल्यांकन सम्बन्धित है
(a) छात्रों के कौशलों के विकास से
(b) छात्रों की उपलब्धियों से
(c) छात्रों की रुचि से
(d) छात्रों के गुणों से
उत्तर – (a)
21. निम्न में से भारत की कौन-सी नदी एक विभ्रंश घाटी से होकर बहती है? (
a) गंगा
(b) नर्मदा
(c) कावेरी
(d) कृष्णा
उत्तर – (b)
22. ‘ऑपरेशन फ्लड’ सम्बन्धित है
(a) बाढ़ नियंत्रण से
(b) दुग्ध उत्पादन से
(c) सिंचाई विकास से
(d) मृदा-संरक्षण से
Answer – (b)
23. पृथ्वी की आन्तरिक संरचना में क्रोड (CORE) का निर्माण निम्न में से किन तत्त्वों द्वारा हुआ है? (a) सिलिका एवं ऐलुमिनियम
(b) सिलिका एवं मैग्नीशियम
(c) लोहा एवं निकिल
(d) सिलिका एवं लोहा
Answer – (c)
24. निम्नलिखित में से वायुमण्डल की सबसे निचली परत कौन सी है?
(a) आयनमण्डल
(b) क्षोभमण्डल
(c) ओजोनमण्डल
(d) समतापमण्डल
उत्तर – (b)
25. लॉर्ड मैकाले सम्बन्धित हैं
(a) सेना के सुधार से
(b) सती प्रथा की समाप्ति से
(c) अंग्रेजी शिक्षा से
(d) स्थायी बन्दोबस्त से
उत्तर – (c)
26. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष थीं
(a) सुचेता कृपलानी
(b) राजकुमारी अमृत कौर
(c) नेली सेनगुप्ता
(d) ऐनी बेसेण्ट
उत्तर – (d)
27. भारतीय इतिहास में ‘स्वर्ण-युग’ किस काल को कहते हैं?
(a) मौर्य काल
(b) वैदिक काल
(c) गुप्त काल
(d) वर्धन काल
उत्तर – (c)
28. दिल्ली के लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण किया था।
(a) अकबर ने
(b) जहाँगीर ने ।
(c) शाहजहाँ ने
(d) औरंगजेब ने
उत्तर – (d)
29. सिकन्दर लोदी ने किस नगर की स्थापना की?
(a) इलाहाबाद
(b) सिकन्दराबाद
(c) कानपुर
(d) आगरा
Answer – (d)
30. पृथ्वी और चन्द्रमा के मध्य की दूरी लगभग है
(a) 484000 किमी.
(b) 384400 किमी.
(c) 340400 किमी.
(d) 364400 किमी
. Answer – (b)
31. किसका उपनाम गलत है?
(a) वाजिद अली – ‘अख्तर पिया
(b) सामता प्रसाद मिश्र- ‘गुदई महाराज’
(c) महबूब खाँ – ‘दरस पिया’
(d) इनायत हुसैन- ‘प्राण पिया’
उत्तर – (d)
32. भोजन में सबसे अधिक कैलोरी किसमें होती है?
(a) वसा
(b) कार्बोहाइड्रेट्स
(c) प्रोटीन
(d) खनिज लवण
Answer – (a
33. मांसपेशियाँ किस कार्य में सहायक होती हैं?
a) शरीर को सुडौल और आकर्षक बनाने में
(b) शरीर की गतिशीलता में
(c) रक्त परिसंचरण में
(d) उपर्युक्त सभी
Answer – (b)
34. मनुष्य को व्यायाम कब करना चाहिए?
(a) भोजन के पश्चात
(b) रात्रि में
(c) प्रात:काल खाली पेट
(d) जब भी समय मिले
Answer – (c)
35. मनुष्य का मस्तिष्क कहाँ स्थित होता है?
(a) उदर गुहा में
(b) वक्षीय गुहा में
(c) कपाल में
(d) मुख गुहा में
Answer – (c)
36. फुटबॉल का पहला अन्तर्राष्ट्रीय मैच कब हुआ था?
(a) 1872
(b) 1873
(c) 1876
(d) 1871
उत्तर – (a)
37. सैय्यद मोदी को किस खेल के लिए भारतीय राष्ट्रीय पदक मिला था?
(a) बैडमिन्टन
(b) वालीबॉल
(c) फुटबॉल
(d) बास्केटबॉल 25
उत्तर – (a)
38. ओलम्पिक ध्वज में कितने चक्र हैं?
(a) तीन
(b) दो
(c) चार
(d) पाँच
उत्तर – (d)
39. कबड्डी में कितने खिलाड़ी होते है?
(a) आठ
(b) सात
(c) नौ
(d) बारह
उत्तर – (b)
40. राग़ पीलू किस वर्ग से आता है?
(a) शुद्ध
(b) संकीर्ण
(c) दोनों में (उपरोक्त 1 एवं 2 में)
(d) किसी में नहीं
Answer – (b)
41. कौन सा विषय राज्य सूची में उल्लिखित नहीं है?
(a) कृषि
(b) कानून व्यवस्था
(c) नागरिकता
(d) भूमि एवं राजस्व
Answer – (c)
42. किन आधारों पर राष्ट्रपति राज्यपाल को पदच्युत कर सकेगा?
(a) कदाचार
(b) असमर्थता
(c) संविधान का उल्लंघन
(d) राज्यपाल की पद्च्युति के आधार का संविधान में कोई उल्लेख नहीं किया गया है। 26
Answer – (d)
43. राज्य विधान सभा की अधिकतम सदस्य संख्या है
(a) 400
(b)500
(c) 450
(d) 550
Answer – (b)
44. डॉ. बी.आर. अम्बेडकर ने निम्न में से कौन से अधिकारों को “संविधान का हृदय और आत्मा” कहा
(a) समानता का अधिकार
(b) स्वतंत्रता का अधिकार
(c) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
उत्तर – (c)
45. सोनालिका किस फसल की प्रजाति है?
(a) मक्का
(b) जौ
(c) गेहूँ
(d) धान
Answer – (c)
46. बाज़रा के लिए बीज दर है
(a) 8 किग्रा./हे.
(b) 4 किग्रा./हे.
(c) 12 किग्रा./हे.
(d) 16 किग्रा./हे
Answer – (b
47. सिंचाई की किस विधि में सर्वाधिक पानी की बचत होती है?
(a) टपक सिंचाई विधि
(b) फॅड़ विधि
(c) छल्ला विधि
(d) प्रवाह विधि
उत्तर – (a)
48. गेहूँ की प्रथम क्रान्तिक अवस्था है
(a) बालियाँ निकलना
(b) दुग्धावस्था
(c) कल्ले निकलना
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
49. मृदा विज्ञान की वह शाखा जिसमें मृदा का अध्ययन पादप वृद्धि के दृष्टिकोण से किया जाता है, उसे कहते हैं
(a) पारिस्थितिकी
(b) भूगर्भ विज्ञान
(c) पेडॉलोजी
(d) इडैफोलोजी
उत्तर – (d)
50. वाक् और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता असीमित नहीं है। इस पर कब प्रतिबन्ध लगाया जा सकता है?
(a) राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता के पक्ष में।
(b) संसद और न्यायालय की अवमानना या मानहानि।
(c) लोक व्यवस्था, शिष्टाचार एवं सदाचार।
(d) उपरोक्त सभी आधारों पर।
उत्तर – (d)
51. फर्टीगेशन का सम्बन्ध है
(a) परागण से
(b) निषेचन से ।
(c) संकरण से
(d) जल एवं उर्वरक देने से
Answer – (d)
52. मुरब्बा बनाने के लिए अनुपयुक्त फल है
(a) बेल
(b) आँवला
(c) सन्तरा
(d) सेब
उत्तर – (c)
53. जेली में कितना प्रतिशत कुल घुलनशील ठोस पाया जाता है?
(a) 65
(b) 75
(c)45
(d)55
Answer – (a)
54. चित्रकला के तत्त्व होते हैं
(a) वर्ण एवं तान
(b) पोत एवं अन्तराल
(c) रेखा एवं रूप
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (d)
55. विरोधी रंग कौन से हैं?
(a) लाल-हरा
(b) हरा-नीला
(c) पीला-लाल
(d) नीला-बैंगनी
उत्तर – (a)
(a) एम.एफ. हुसैन
(b) अवनीन्द्र नाथ
(c) अमृता शेरगिल
(d) नन्दलाल बोस
Answer – (b)
56. कालानुक्रम के अनुसार सही क्रम में चुनें
(a) पहाड़ी शैली, मुगल शैली, बंगाल शैली, कम्पनी शैली
(b) कम्पनी शैली, मुगल शैली, पहाड़ी शैली, बंगाल शैली
(c) बंगाल शैली, मुगल शैली, कम्पनी शैली, पहाड़ी शैली
(d) मुगल शैली, पहाड़ी शैली, कम्पनी शैली, बंगाल शैली
उत्तर – (d)
57. निम्नलिखित में से कौन सा ग्रन्थ शारंगदेव द्वारा रचित है?
(a) संगीत रत्नाकर
(b) राग मंजरी
(c) गीत गोविन्द
(d) संगीत मकरन्द
उत्तर – (a)
58. ‘आमद’ शब्द संबंधित है
(a) तबला से
(b) गायन से
(c) सितार से
(d) नृत्य से
Answer – (d)
59. बन्चीटॉप एक बीमारी है
(a) आम की
(b) लीची की
(c) केला की
(d) सेब की
उत्तर – (c)
60. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) “वंशानुक्रम माता-पिता से सन्तान में गुणों का संचरण है’
(b) “विकास प्राणी और उसके पर्यावरण की अन्तक्रिया का परिणाम है”
(c) “वंशानुक्रम व्यक्ति की जन्मजात विशेषताओं का शोधन है’ ।
(d) “माता-पिता की शारीरिक और मानसिक विशेषताओं का सन्तानों में संचरित होना वंशानुक्रम है”
Answer – (c)
61. साहचर्य के नियम हैं
(b) He teaches in a school
(c) She go to the market for vegetables
(d) They live in Allahabad
Answer – (c)
Social Science
62. ‘दीन-ए-इलाही’ की स्थापना किसने की?
(a) मोहम्मद गजनवी
(b) हुमायूँ
(c) अकबर
(d) शेरशाह सूरी
Answer – (c)
63. निम्नलिखित में से किसे ‘भारतीय नेपोलियन’ कहा जाता है?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) हर्षवर्द्धन
(c) चन्द्रगुप्त विकमादित्य
(d) समुद्रगुप्त
Answer – (d)
64. “त्रिपिटक’ ग्रंथ किस धर्म से सम्बन्धित है?
(a) वैदिक धर्म
(b) बौद्ध धर्म
(c) जैन धर्म
(d) शैव धर्म
उत्तर – (b)
65. ‘महाराजाधिराज’ की उपाधि धारण करने वाला प्रथम गुप्त शासक था
(a) श्रीगुप्त
(b) घटोत्कच
(c) चन्दगुप्त पथम
(d) चन्द्रगुप्त द्वितीय
उत्तर – (c)
66. हुमायूँनामा किसने लिखा?
(a) अबुल फजल
(b) बदायूँनी
(c) गुलबदन बेगम
(d) हुमायूँ
उत्तर – (c)
67. भारत में परमाणु शक्ति का केन्द्र कौन-सा है?
(a) डिगबोई
(b) चन्द्रपुर
(c) रानीगंज
(d) कलपक्कम
Answer – (d)
68. पृथ्वी एवं सूर्य के मध्य अधिकतम दूरी की स्थिति को किस नाम से जानते है?
(a) उपसौर
(b) अपसौर
(c) विषुव
(d) संचालन
उत्तर – (b)
CGTET Social Science Model Paper 2022
69. निम्नलिखित तिथियों में से किस पर ग्रीष्म अयनान्त होता है?
(a) 22 दिसम्बर
(b) 21 मार्च
(c) 23 सितम्बर
(d) 21 जून
उत्तर – (d)
70. निम्नलिखित पर्वत प्रकारो मे से कौन भ्रंशन द्वारा उत्पन्न होता है?
(a) वलित पर्वत
(b) ज्वालामुखी पर्वत
(c) गुम्बदाकार पर्वत
(d) अवरोधी पर्वत
उत्तर – (d)
71. निम्नलिखित देशों में से किसमे मेयान ज्वालामुखी पर्वत स्थित है? (a) संयुक्त राज्य अमेरिका मे
(b) फिलीपीन्स मे
(c) चीली मे (d) जापान मे
उत्तर – (b)
72. निम्नलिखित युग्मो मे से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) एश्चुअरी – नदी
(b) लटकती घाटी – हिमानी
(c) नूनाटक – भूमिगत जल
(d) यारडंग – पवन अपसौर उपसौर
Answer – (c)
73. निम्नलिखित में से कौन-सी शीत महासागरीय धारा है?
(a) ब्राजील धारा
(b) क्यूरोशियो धारा
(c) बेंगुएला धारा
(d) गल्फ स्ट्रीम
Answer – (c)
74. ‘सूचना का अधिकार अधिनियम कब पारित किया गया?
(a) जुलाई, 2007
(b) जून, 2006
(c) मार्च, 2005
(d) जून, 2005
Answer – (d)
75. भारत मे दल विहिन लोकतन्त्र का प्रस्ताव सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया? (a) जयप्रकाश नारायण
(b) एम.एन.राय
(c) महत्मा गाँधी
(d) विनोबा भावे
Answer – (a)
76. संविधान मे मूल कर्त्तव्यों को किस समिति की अनुशंसा पर शामिल किया गया?
(a) कर्ण सिंह समिति
(b) कृपलानी समिति
(c) स्वर्ण सिंह समिति
(d) अशोक मेहता समिति
उत्तर – (c)
77. वित्त आयोग के गठन का प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में है?
(a) अनुच्छेद 280
(b) अनुच्छेद 270
(c) अनुच्छेद 380
(d) अनुच्छेद 180
उत्तर – (a)
78. संवैधानिक प्रश्नों की सुनवाई निम्न में से कितने न्यायाधीश करते हैं?
(a) 5
(b) 10
(c)7
(d)9
Answer – (a)
79. लोक अदालत द्वारा पहली बार मुकदमों की सुनवाई कब की गई?
(a) 6 अक्टूबर, 1985
(b) 4 अप्रैल, 1977
(c) 26 जनवरी, 1950
(d) 23 सितम्बर, 2013
Answer – (a)
80. संविधान सभा किसके अन्तर्गत स्थापित की गई थी?
(a) क्रिप्स मिशन
(b) कैबिनेट मिशन
(c) वैवेल प्लान
(d) नेहरू रिपोर्ट 44
उत्तर – (b)
81. दक्षेस के किस देश में संविधान निर्मात्री सभा का हाल में चुनाव हुआ?
(a) बांग्लादेश
(b) नेपाल
(c) मलदीव
(d) भूटान
उत्तर – (b
82. पं. शारंगदेव द्वारा रचित ग्रन्थ का नाम है
(a) संगीत सुधारकर
b) संगीत दिवाकर
(c) संगीतशाध
(d) संगीत रत्नाकर
Answer – (d)
83. भारत में सांगीतिक विकास के क्रम में किस काल को स्वर्णयुग कहा जाता है? (a) मध्य काल
(b) प्राचीन काल
(c) ब्रिटिश काल
(d) आधुनिक काल
उत्तर – (a)
84. क्रमिक पुस्तक मालिका किसने लिखी है?
(a) पं. वि ना भातखण्डे
(b) पं. ना ल गुणे
(c) पं. वि दि पलुष्कर
(d) पं. दि कैंकणी
उत्तर – (a)
85. इनमें एक सन्धि प्रकाश राग है
(a) जौनपुरी
(b) भैरवी
(c) बिहाग
(d) वृन्दावनी सारंग
Answer – (b)
86. इनमें एक संगीतमय माना जाता है
(a) ऋग्वेद
(b) सामवेद
(c) यजुर्वेद
(d) अथर्ववेद
Answer – (b)
87. ‘अल्फांसो’ एक प्रचलित किस्म है
(a) नाशपाती की
(b) केला की
(c) आम की
(d) सेब की
उत्तर – (c)
88. पहाड़ी क्षेत्रों में बाग लगाने की कौन-सी विधि अपनाई जाती है?
(a) षटभुजाकार विधि
(b) आयताकार विधि
(c) कण्टूर विधि
(d) पूरक विधि
उत्तर – (c)
89. जेली बनाने के लिए अति आवश्यक है
(a) साइट्रिक एसिड
(b) फल का गूदा
(c) नमक
(d) पेक्टिन
Answer – (d)
90. आम की कौन-सी किस्म बहुभ्रूणीय है?
(a) अल्फांसो
(b) नीलम
(c) चन्द्रकली
(d) दसहरी
उत्तर – (c)
91. ‘गार्डेन रेक’ का उपयोग किया जाता है
(a) कृन्तन हेतु
(b) पौध प्रसारण हेतु
(c) खरपतवार एकत्रीकरण हेतु
(d) काट-छाँट हेतु
उत्तर – (c)
92. अचल सन्धि पाई जाती है
(a) कोहनी में
(b) कपाल में
(c) कलाई में
(d) घुटने में
उत्तर – (b)
93. जल का रासायनिक सूत्र है
(a) H202
(b) H20
(c) HO2
(d) 2HO
उत्तर – (b)
94. रक्त की शुद्धि किस अंग में होती है?
(a) गुर्दा
(b) हृदय
(c) अमाशय
(d) फेफड़े
Answer – (a)
95. लार ग्रन्थियों द्वारा कौन-सा पाचक रस दावित होता है?
(a) टायलिन
(b) रेनिन
(c) एमाइलेज
(d) पेप्सिन
उत्तर – (a)
96. किस प्रकार के वधीं में अरारोट का कलफ लगाया जाता है?
(a) ऊनी
(b) सूती
(c) रेशमी
(d) कृत्रिम तन्तु
उत्तर – (b)
97. निम्न में किस प्रकार का मृदा जल पौधों द्वारा ग्रहण किया जाता है।
(a) गुरुत्वीय जल
(b) केशिका जल
(c) आर्द्रताग्राही जल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (b)
98. दूध में सर्वाधिक वसा (प्रतिशत) उत्पादन वाली भैंस की नस्ल है।
(a) जाफराबादी
(b) मुर्रा
(c) मेहसाना
(d) भदावरी
Answer – (d)
99. गुल्ली-डण्डा (फैलेरिस माइनर) किस फसल का प्रमुख खरपतवार है?
(a) मटर
(b) बाजरा
(c) मक्का
(d) गेहूँ
उत्तर – (d)
100. भण्डारण के समय बीज में नमी प्रतिशत होना चाहिए
(a) 8-10
(b) 20-25
(c) 30-35
(d) 40-45
Answer – (a)
CTET Previous Year Question Papers and Solutions
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
- पर्यावरण MCQ GK – click here
- पर्यावरण प्रदूषण MCQ GK – click here
- पर्यावरण जलवायु परिवर्तन MCQ GK – click here
- पर्यावरण मृदा प्रदूषण MCQ GK – click here
- पर्यावरण प्लास्टिक प्रदूषण MCQ GK – click here
- बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र सामान्य ज्ञान 2022 क्लिक करे
- बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र प्रैक्टिस सेट 2022 क्लिक करे
- बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र मॉडल पेपर 2022 क्लिक करे
- यदि आपको फ्री में नोट्स चाहिए तो ज्वाइन करे telegrAM
Geography GK – भूगोल से संबंधित प्रश्न पिछले एग्जाम पूछे गए प्रश्न
- भारत का भूगोल महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
- खगोल विज्ञान जीके प्रश्न और Click Here
- विश्व का भूगोल – पृथ्वी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
- भारत का अपवाह तंत्र महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
- समुद्र और महासागर जीके प्रश्न – Click Here
- विश्व के सभी महाद्वीपों से प्रश्न – Click Here
- विश्व के सभी जलवायु प्रश्न उत्तर – Click Here
- विश्व के कृषि से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Click Here
- खनिज से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर- Click Here
- कला संस्कृति के प्रश्न – Click Here
- भारत की प्राकृतिक वनस्पति MCQ GK – Click Here
- भारत की जनजातियाँ वनस्पति MCQ GK – Click Here
- भारत की परिवहन व्यवस्था MCQ GK – Click Here
- भारत की मिट्टियाँ GK Quiz – Click Here
Computer GK 2022 MCQ GK click here
- internet से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
- एंटीवायरस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
- मल्टीमिडीया से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
- प्रिंटर से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
- Computer Memory से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
- कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
- कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
UPSC SOLVED PAPER 20 YEARS
Agriculture UPSC IAS Question Paper with Answer (1995-2020) Click Now
UPSC IAS प्री परीक्षा हल प्रश्न-पत्र (1995-2018) तक Click Now
आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी UPSC Question Paper With Answer (1995-2019) Click Now
Samvidhan UPSC Question Paper with Answer (1995-2019) Click Now
प्राचीन भारत का इतिहास UPSC Question Paper with answer (1995-2018) Click Now
UPSC GS Question Paper (1995-2018) With Answer in Hindi Click Now
UPSC Prelims Previous 10 Years QUESTION ANSWER Click Now
Indian And World History GK भारत एवं विश्व का इतिहास सामान्य ज्ञान Click Now
R